Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

17 नवंबर 2009

भारत-पाक सीमा पर घुसपैठिया हलाक

श्रीगंगानगर। जिले के अनूपगढ़ सैक्टर में कैलाश सीमा चौकी अधीन पिल्लर नं. 367 के समीप तारबंदी के गेट पर आज सुबह करीब पौने 7 बजे पाकिस्तान की ओर से आया एक व्यक्ति चढ़ते हुए दिखाई दिया। इस स्थान पर बीएसएफ की नाका पार्टी नं. 6 तैनात थी। इस पार्टी के जवान चंद्रकांत शर्मा ने घुसपैठिये को ललकारा तो वह गेट से उतरकर नजदीक झाडिय़ों में जा छिपा। बार-बार ललकारे जाने पर घुसपैठिये बाहर नहीं आया तो चंद्रकांत शर्मा ने सर्विस राइफल से चार राउंड गोलियां दाग दीं, जिससे घुसपैठिये मारा गया। इस घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिये जाने की जानकारी मिलने पर बीएसएफ के डीआईजी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल तथा मारे गए घुसपैठिये का निरीक्षण किया। मृतक लगभग 45 वर्ष का था और उसने पठानी सलवार-कुर्ता पहना हुआ था। उसकी जेबों में सिगरेट व माचिस की डिब्बी के अलावा कुछ नहीं मिला। बीएसएफ के अधिकारियों ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की और शव उन्हें स्वीकार करने के लिए कहा। पाक रेंजर्स ने मृतक के पाकिस्तानी होने का इंकार कर दिया। तत्पश्चात डॉक्टरों को वहां बुलाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इस संबंध में कैलाश सीमा चौकी के कंपनी कमांडर इब्राहिम की रिपोर्ट के आधार पर सीमा क्षेत्र में घुसपैठ का मामला अनूपगढ़ थाने में दर्ज किया गया है।

16 नवंबर 2009

राहुल ने फिर खड़ी की द्रविड़ दीवार

अहमदाबाद। पहले टेस्ट के शुरुआती सत्र में श्रीलंकाई गेंदबाजों के ताबड़तोड़ चार झटकों के बाद राहुल द्रविड़ [नाबाद 177] ने पहले युवराज सिंह के साथ शतकीय फिर उसके बाद कप्तान धौनी [110] संग दोहरी शतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया के लिए एक ऐसी दीवार खड़ी कर दी जिसे मेहमान टीम भेद पाने में नाकाम रही। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने छह विकेट खोकर 385 रन बना लिए हैं।
पहला दिन पूरी तरह से द्रविड़ के नाम रहा। भारत को संकट से उबारने के बाद द्रविड़ ने करियर का 27वां शतक जमाया। इस शतकीय पारी में उन्होंने 26 चौके व एक छक्का ठोके। अपनी इस महान पारी के दौरान द्रविड़ ने 11 हजार रन का आंकड़ा छुआ। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में द्रविड़ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले द्रविड़ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
द्रविड़ के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भी संयम के साथ खेलते हुए करियर का दूसरा शानदार शतक लगाया। धौनी ने द्रविड़ के साथ छठे विकेट के लिए 224 रन जोड़कर विशाल स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। हालांकि वह थोड़े अनलकी रहे और खेल खत्म होने से दो ओवर पूर्व कैच आउट हो गए। धौनी ने 159 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की बदौलत 110 रन बनाए। 32 रन पर चार विकेट गिरने के बाद युवराज ने द्रविड़ का बखूबी साथ देते हुए टीम के लिए उपयोगी 68 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए चनक वेलगेदरा ने तीन विकेट चटकाए।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसे श्रीलंकाई गेंदबाज वेलगेदरा ने गलत साबित करते हुए मेजबान को जल्द शुरुआती झटके दे दिए। टीम के खाते में अभी 14 रन ही जुड़े थे कि उसे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के रूप में पहला झटका लगा। वह महज एक रन बनाकर वेलगेदरा की गेंद पर बोल्ड हो गए। गंभीर के पवेलियन लौटने के बाद वीरेद्र सहवाग भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और वह 16 रन बनाकर वेलगेदरा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 वर्ष पूरा करने वाले सचिन तेंदुलकर [4] ने मैदान पर आते ही वेलगेदरा की पहली ही गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाकर दर्शकों को झूमने का मौका दिया लेकिन वह इसी ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड हो गए।
संकट में फंसी टीम को निकालने का जिम्मा अब द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के कंधों पर था। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पिच से मिल रही स्विंग का पूरा फायदा उठाया और लक्ष्मण को बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह दिखाते हुए टीम इंडिया की कमर तोड़ दी। हालांकि इसके बाद द्रविड़ ने युवराज के साथ मोर्चा संभालते हुए पांचवें विकेट के लिए 125 रन की जोड़ते हुए टीम को झटकों से उबारा। द्रविड़ ने 79 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा जबकि युवराज ने 77 गेंदों पर नौ चौके लगाकर पचासा ठोका। अर्धशतक जमाने के बाद युवी कुछ ज्यादा ही आक्रामक हो गए थे लेकिन मुरलीधरन ने उन्हें दिलशान के हाथों कैच कराकर अपनी टीम के लिए खतरनाक होती इस शतकीय साझेदारी को तोड़ा।

राजू पर केस दायर करेगा एसएफआईओ

नई दिल्ली। कंपनी मामलों के मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी गंभीर धोखाधडी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) सत्यम कप्यूटर्स घोटाले में कंपनी के संस्थापक बी.रामलिंगा राजू के खिलाफ जल्द ही मुकदमा दायर करेगा। राजू पर कंपनी के बही-खातों में करो़डों की हेराफेरी करने का आरोप है। इस मामले की कई एजेंसिया जांच कर रही है। कंपनी मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एसएफआईओ से सत्यम मामले में कंपनी कानून का उल्लंघन करने के लिए मुकदमा शुरू करने को कहा गया है। कंपनी के खातों की ऑडिट करने वाली फर्म प्राइस वाटरहाउस के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

एयर इंडिया के अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप

न्यूयॉर्क। अमरीका के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की एक महिला कर्मचारी ने एक वरिष्ठ अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। सूत्रो के अनुसार कैरोबियन महिला ने एयर इंडिया के एयरपोर्ट मैनेजर अनिल सभरवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में कल शिकायत दर्ज कराई गई।

हालांकि, बताया जा रहा है कि कल एफआईआर दर्ज होने से पहले ही सभरवाल दिल्ली के लिए उ़डान भर चुके थे। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है अमरीका में एयर इंडिया की कार्यकारी निदेशक चित्रा सरकार ने इस मामले में फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

17,000 के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 183 अंक ऊपर 17,032 और एनएसई का निफ्टी 59 अंक की तेजी के साथ 5,058 पर बंद हुआ। एनएसई के मंझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 1.11 प्रतिशत की तेजी रहीं। बीएसई मिडकैप सूचकांक मे 1.14 प्रतिशत और बीएसई स्मॉलकैप में 1.22 प्रतिशत की बढत रहीं। रीयल्टी, ऑटो और मेटल सेक्टर्स मे अच्छी खरीदारी रहीं।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा बढत रहीं उनमें मारूति, स्टरलाइट और डीएलएफ प्रमुख हैं। वहीं, टीसीएस, एनटीपीसी और इंफोसिस नुकसान में रहने वाले शेयर रहे। निफ्टी की बात करें तो सुजलॉन, रिलायंस पावर और मारूति में बढत रहीं। दोपहर 1 बजे बीएसई का सेंसेक्स 204 अंक की बढत के साथ 17,053 और एनएसई का निफ्टी 65 अंक की बढत के साथ 5064 पर कारोबार कर रहा था।

नहाते वक्त जर्मन महिला की फोटो खींची

ऋषिकेश। उत्तराखंड में ऋषिकेश में भ्रमण करने आई एक जर्मन महिला ने दो इजराइली युवकों पर नहाते समय फोटो खीचने का आरोप लगाया है। पीडित जर्मन सैलानी एंजलिना सूप्रनो ने लक्ष्मणझूला थाना में दर्ज शिकायत में कहा है कि वह एक माह से लक्ष्मणझूला स्थित गंगा व्यू गेस्ट हाउस के एक कमरे में रह रही थी।
उसकी समीप स्थित कमरे में इजराइल के दो युवक ठहरे हुए थे। उसने आरोप लगाया है कि दो दिन पहले वह रात में 11 बजे अपने बाथरूम में नहा रही थी, तभी दोनों युवकों ने रोशनदान से उसके निर्वस्त्र फोटो खींचे।
जर्मन महिला ने दिल्ली स्थित अपने मित्र को यह सूचना दी जिसे ऋषिकेश आने के बाद शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला दरबान सिंह पवान ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर उक्त अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी कोट द्वार द्वारा की जाएगी।

राजस्थान में श्रीगंगानगर सबसे सर्द

जयपुर। बारह डिग्री सेल्सियस के साथ श्रीगंगानगर राजस्थान में सबसे ठंडा रहा वहीं प्रदेश के कई भागों में बादल छाए रहे व धुंध रही। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर व आस-पास के कस्बों में सोमवार सुबह कोहरे के कारण सामान्य जनजीवन व यातायात प्रभावित हुआ। राज्य में कुछ जगहों पर बौछारें भी प़डीं।
जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस जबकि बीकानेर, ब़ाडमेर व पिलानी में 14 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं चूरू व जयपुर में तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि कुछ दिनों में उत्तरी शीत लहर चलने से राज्य में सर्दी बढ़ेगी।

रायपुर: शेर ने बच्ची का हाथ चबाया

रायपुर। रायपुर में स्थित चिडियाघर में एक शेर ने बच्ची पर हमला कर उसका दायां हाथ खा लिया। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजधानी रायपुर से लगभग पांच किमी दूर नंदनवन चिडियाघर के अधिकारियों के अनुसार रविवार को अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आई तीन वर्षीय बच्ची सपना का हाथ शेर ने चबा लिया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शहर के संतोषीनगर क्षेत्र में रहने वाला असीम मलिक रविवार को पिकनिक मनाने अपने परिवार के साथ नंदनवन पहुंचा था। परिवार के साथ उनकी भतीजी सपना भी थी।
असीम और उसके परिवार वाले जब चिडियाघर में जानवरों को देख रहे थे तब सपना शेर के पिंजरे के करीब पहुंच गई और अपना दायां हाथ पिंजरे में डाल दिया। शेर ने सपना का हाथ चबा लिया और कोहनी के नीच से उसे अलग कर दिया। घायल अवस्था में सपना को पास के नर्सिग होम में भर्ती कराया गया। नर्सिग होम के चिकित्सक के अनुसार शेर ने बच्ची की कोहनी से नीचे का हिस्सा खा लिया है जिससे बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है। चिडियघर प्रशासन ने बच्चाी के इलाज में पूरी मदद करने आश्वासन दिया है।

चंडीगढ़ : कोहरे से उडाने प्रभावित

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में आज की सुबह कोहरे के साथ शुरू हुई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होने के साथ-साथ उडानों पर भी व्यापक असर पडा। एयरलाइन अधिकारियों ने कहा कि दृश्यता का स्तर छह सौ मीटर से भी कम रहा, जिसकी वजह से आज सुबह जेट की दिल्ली-चंडीगढ़ विमान की उडाने को रद्द करना पडा, वहीं किंगफिशन की दिल्ली-चंडीगढ़ की उडाने मे तीन घंटे की देरी हुयी। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार घने कोहरे का असर पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों मे फैला हुआ है।

उन्होंने बताया कि पंजाब के आदमपुर व हलवारा और हरियाणा के अम्बाला व सिरसा में दृश्यता का स्तर शून्य रिकार्ड किया गया। चंडीगढ़ के मौसम विभाग के निदेशक छतर सिंह ने पे्रड्र से कहा कि हमें कल तक इसी तरह के कोहरे वाले मौसम की आशंका है, उसके बाद कोरहे में कुछ कमी आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोहरे की वजह से तापमान में थोडी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन इसके छटते ही तापमान कुछ सामान्य होगा। उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री, पाटियाला में 12.6 डिग्री और अमृतसर में 9.8 डिग्री सेल्सियम मापा गया। हरियाणा के हिसार में सबसे कम 15.6 डिग्री सेल्सियम तापमान रिकार्ड किया गया जबकि करनाल, नारनौर और मे क्रमश: 13 डिग्री, 14डिग्री और 11.7 डिग्री सेल्सियम रहा।

भारी बर्फबारी में फंसे हैं 100 लोग

केयलोंग (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण पिछले एक सप्ताह से राज्य सरकार के अधिकारियों सहित करीब 100 लोग लाहोल एवं स्पीति जिले में फंसे हुए हैं। जिला प्रशासन ने इन लोगों के लिए खाना व ठहरने की जगह उपलब्ध कराई है।
पुलिस के अनुसार जिला प्रशासन ने करीब 80 लोगों के लिए मुफ्त खाना व ठहरने के लिए उदयपुर में जगह उपलब्ध कराई है। इनमें अधिकतर ट्रक ड्राइवर व खलासी हैं। ये लोग या तो चंबा जिले के पांगी से आ रहे थे या जा रहे थे तथा नौ नवंबर से उदयपुर में फंसे हैं। नौ नवंबर को रोहतांग दर्रा बंद कर दिया गया था।
पुलिस के अनुसार ऎसी ही सुविधाएं 20 लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं जो केयलोंग में फंसे हुए हैं। केयलोंग में फंसे इन लोगों में कुछ सरकारी अधिकारी भी हैं।

आंध्रप्रदेश में भीषण विस्फोट से 15 की मौत, 20 घायल

गुंटूर। गुंटूर जिले के एक गांव में सिलेंडर फटने के कारण आग लगने से जिलेटिन की छ़डों में भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण मकान ढहने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई तथा 20 घायल हो गए। पुलिस के अनुसार नारायणपुम गांव में दाचेपल्ली ब्लॉक के एक घर में सोमवार को खाना बनाने के सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इससे वहां रखी गई जिलेटिन की छ़डों में आग लग गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आस-पास के 15 घर भी ढह गए। मलबे से अभी तक आठ शव निकाल लिए गए हैं। मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि बवाच कार्य जारी हैं तथा घायलों को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। विस्फोट बी कोटेश्वर राव के घर में हुआ। राव खदान में विस्फोट के जरिए पत्थर तो़डने का काम करते हैं। जिलेटिनकी छ़डें इसलिए वहां रखी गई थीं।

15 नवंबर 2009

किड्स किंगड्म ने उतारे तारे जमीं पे

डबवाली (लहू की लौ) किड्स किंगड्म कॉन्वेंट स्कूल एवं होली नर्सिंग स्कूल सिंघेवाला में शनिवार को तारे जमीं पे कार्यक्रम के तहत इंटर स्कूल फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित करके बाल दिवस मनाया।
यह जानकारी देते हुए स्कूल संचालन समिति लर्निंग ट्री ऐजुकेशनल सोसायटी के प्रशासक सोहन लाल गुम्बर ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में वंश अरोड़ा गोपाल शिशु वाटिका ने प्रथम स्थान पाकर 2100 रूपये, बेबी गुनगुन कुक्कड़ धमीजा शिशु वाटिका ने द्वितीय स्थान पाकर 1100 रूपये, अनन्या मिढ़ा गोपाल शिशु वाटिका ने तृतीय स्थान पाकर 500 रूपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी जीती। इसी वर्ग में बेबी केयर प्ले वे स्कूल के ओरम तथा गोपाल शिशु वाटिका के रूपम को सांत्वना पुस्कार मिला।
फैन्सी डे्रस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में बाल वाटिका स्कूल किलियांवाली के अनिरूद्ध गर्ग ने प्रथम, गोपाल शिशु वाटिका के उदित वधावन ने द्वितीय, श्वेता ने तृतीय स्थान पाया। जबकि सांत्वना पुरस्कार बाल वाटिका स्कूल के आर्तिक को मिला। इस प्रतियोगिता के सीनियर और जूनियर वर्ग में डबवाली तथा किलियांवाली के 15 विद्यालयों के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि शिरोमणि अकालीदल नेता सुखपाल सिंह किलियांवाली ने भ्रूण हत्या रोकने के लिए महिलाओं को जागरूक होने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में वृक्षारोपण करके पर्यावरण को सुधारा जा सकता है। उन्होंने पंजाब के स्वास्थ्य विभाग पर भू्रण हत्या रोकने के लिए किये जाने वाले प्रयासों को सिर्फ कागजी कार्यवाही बताया। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे समाज का कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि महिलाएं डेरों में जाकर तो सेवा करती हैं लेकिन घर पर सास की सेवा नहीं करतीं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष एक्सीयन पब्लिक हैल्थ केके वर्मा ने कहा कि किंड्स किंगड्म स्कूल की प्रबंधक समिति ने गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का जो फैसला लिया है वह सराहनीय है और उन्हें उम्मीद है कि इस स्कूल का पढ़ा हुआ बच्चा सीबीएसई का टॉप का विद्यार्थी साबित होगा।
इस मौके पर उद्योगपति प्रदीप गर्ग, गुरू नानक कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. इन्दिरा अरोड़ा, पेट्रो डीलर संदीप चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. रीतू गोयल, डॉ. रमेश कुमार, रेखा रानी, देव कुमार शर्मा, पूर्व सरपंच जसकरण सिंह भाटी, सतपाल सत्ता, स्कूल प्रबंधक समिति के सचिव अमी लाल, प्रधान अरूणा वर्मा, सोहन लाल गुम्बर, पब्लिक हैल्थ डबवाली के जेई सतपाल, इंजीनियर गिरधारी लाल अग्रवाल, सुधा कामरा, मुकेश कामरा, ओपी सचदेवा, प्रमोद झांब उपस्थित थे।

महन्त को बांधकर लुटेरों ने लाखों रूपये का सोना और नकदी लूटी

डबवाली (लहू की लौ) जिला सिरसा के थाना रोड़ी क्षेत्र के एक डेरा में अज्ञात लुटेरों ने डेरे के महन्त और सेवक को एक कमरे में बांध कर हजारों रूपये की नकदी और लाखों रूपये का सोना लूट लिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार गांव लहंगेवाला में स्थित डेरा भगवान दास टहलांवाला में शुक्रवार की रात को करीब 11-12 बजे 4-5 अज्ञात व्यक्ति आये। जिनके पास चोटें मारने वाले हथियार थे। इन लुटेरों ने डेरा में प्रवेश करते ही डेरा के महन्त रविदास और सेवक रामदास के चोटें मारीं और उन्हें काबू करके डेरा के एक कमरे में बन्द कर दिया और उनके हाथ-पैर बांध दिये।
शनिवार सुबह गांव का सुनील मान नामक युवक डेरा में आया तो उसने देखा कि डेरा का सामान बिखरा हुआ है और एक कमरे के भीतर महन्त और सेवक बंधे हुए हैं। उसने पहले उनको बंधनमुक्त किया और इसकी जानकारी थाना रोड़ी पुलिस को दी। मौका पर एएसपी सज्जन सिंह, थाना रोड़ी प्रभारी, डॉग स्कवैड और फिं गर प्रिंट एक्सपर्ट भी पहुंचे।
महन्त रविदास ने पुलिस को बताया कि लुटेरे डेरा से छह लाख रूपये की कीमत का 36 तोले सोना, 20 हजार रूपये की नकदी, एक बन्दूक और कुछ जीवित कारतूस लूट ले गये। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पता चला है कि पुलिस ने कुछ संदिग्ध स्थानों पर छापामारी भी की है।

25 अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्तियां

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों की नियुक्ति एवं स्थानान्तरण आदेश जारी किये हैं।
आवास एवं अक्षय ऊर्जा विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव माणिक सोनवणे को एस एस ढिल्लों के स्थान पर सहकारिता विभाग का वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव नियुक्त किया है, जबकि ढिल्लों को के के जालान के स्थान पर लोक निर्माण विभाग, भवन एवं सड़के तथा वास्तुकार विभागों का वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव लगाया है।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव छत्तर सिंह को एस पी गुप्ता के स्थान पर निवेश प्रोत्साहन केन्द्र, नई दिल्ली का मुख्य समन्वयक भी लगाया है, जबकि गुप्ता को एक रिक्त स्थान पर उद्योग तालमेल आयुक्त, हरियाणा, नई दिल्ली व आवास बोर्ड का मुख्य प्रशासक लगाया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव श्रीमती नवराज संधु को श्रीमती अनुराधा गुप्ता के स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव लगाया है, जबकि श्रीमती गुप्ता मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव होंगी। मुद्रण एवं लेखन विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव एस के गुलाटी, अनुसूचित एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव होंगे।
श्रम आयुक्त एवं वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव श्रीमती सुरीना राजन को एक रिक्त स्थान पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव नियुक्त किया है। कार्मिक प्रशिक्षण, सतर्कता एवं संसदीय मामले विभागों के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव तथा निदेशक, प्रशिक्षण एवं जांच अधिकारी, सतर्कता पी राघवेन्द्र राव को विकास एवं पंचायत विभाग का वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव तथा गुरूद्वारा चुनाव प्रबन्धन का आयुक्त तथा सचिव बी ए सी लगाया है। हरियाणा भवन नई दिल्ली में आवासीय आयुक्त तथा ट्रेड फेयर अथोरटी, हरियाणा के मुख्य प्रशासक पी के महापात्रा को हरियाणा भवन नई दिल्ली में आवासीय वित्तायुक्त भी लगाया है।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव के के खण्डेलवाल सूचना एवं जनसम्पर्क, सांस्कृतिक मामले एवं शिकायत विभागों के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव का कार्यभार भी देंखेगे। राज्य परिवहन आयुक्त श्री धनपत सिंह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव होंगे। वित्त विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव विजय वर्धन को अक्षय ऊर्जा विभाग का वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव लगाया है। हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला के मुख्य प्रशासक आर आर जोअल को राज्य परिवहन आयुक्त एवं परिवहन विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया है, जबकि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव एवं कानफैड के प्रबन्ध निदेशक श्री अवतार सिंह को हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला का मुख्य प्रशासक लगाया है। राष्टï्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक टी वी एस एन प्रसाद को विजयेन्द्र कुमार के स्थान पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम का प्रबन्ध निदेशक तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का अतिरिक्त प्रबन्ध निदेशक नियुक्त किया है, जबकि विजयेन्द्र कुमार को शिव रमन गौड के स्थान पर रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां लगाया है और शिव रमन गौड को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव तथा मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रधान सचिव नियुक्त किया है।
नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे विवेक जोशी को अंकुर गुप्ता के स्थान पर हारट्रोन का प्रबन्ध निदेशक तथा इलैक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभागों का विशेष सचिव एवं निदेशक लगाया है और अंकुर गुप्ता को वित्त विभाग में विशेष सचिव लगाया है। उद्योग एवं वाणिज्यि, खनन एवं भूगर्भ विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव, प्रबन्ध निदेशक, एच एस एम आई टी सी व लघु उद्योग हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट निगम तथा निदेशक पर्यावरण अरूण कुमार को श्रम आयुक्त एवं श्रम विभाग का विशेष सचिव लगाया है।
गुडग़ांव मण्डल के आयुक्त, स्वास्थ्य एवं पोष्टिïकता के विशेष सचिव तथा मेवात विकास एजेंसी के चेयरमैन तथा हरियाणा मिनरल लिमिटिड के चेयरमैन तथा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका एन सी सक्सेना, आयोग को सहयोग के लिये नियुक्त आयुक्त डी पी एस नांगल को टी सी गुप्ता के स्थान पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का मुख्य प्रशासक लगाया है।
अभिलेखागार विभाग के विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के निदेशक एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव टी के शर्मा को गुडग़ांव मण्डल का आयुक्त, स्वास्थ्य एवं पोष्टिïकता के विशेष सचिव तथा मेवात विकास एजेंसी के चेयरमैन तथा हरियाणा मिनरल लिमिटिड के चेयरमैन तथा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका एन सी सक्सेना, आयोग को सहयोग के लिये नियुक्त आयुक्त लगाया है। हरियाणा सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव राजीव रंजन को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव लगाया है, जबकि अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एम एल कौशिक को सामान्य प्रशासन विभाग में संयुक्त सचिव लगाया है।

14 नवंबर 2009

पदमपुर में आरएमपी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

श्रीगंगानगर। पदमपुर कस्बे में आज रात एक आरएमपी डॉक्टर की कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह डॉ. गुरमीतसिंह (45) रात्रि 8 बजे बिजली बोर्ड के समीप गुरूद्वारा गुरूनानक दरबार के पीछे वाली गली मेें अपने मोटरसाइकिल के पास खून से लथपथ पड़े हुए मिला। एक राहगीर ने डॉक्टर को जब खून से लथपथ पड़े देखा तो शोर मचाया। डॉ. गुरमीतसिंह को तुरंत ही नजदीक के प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाया गया। गोली उनके बगल में लगी हुई थी। प्राइवेट डॉक्टर ने चैकअप के बाद गुरमीतसिंह को मृत घोषित कर दिया। तत्पश्चात उनके शव को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हत्याकांड से पदमपुर में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल तथा सरकारी अस्पताल में एकत्रित हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पदमपुर पहुंच रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. गुरमीतसिंह का पदमपुर में मैन रोड पर क्लीनिक है। करीब आठ बजे डॉ. गुरमीतसिंह मोटरसाइकिल पर घर जाने के लिए रवाना हुए थे। गुरूद्वारा गुरूनानक दरबार के पीछे की अंधेरी गली में से गुजरते समय उन पर किसी ने गोली चला दी। इस सुनसान-अंधेरी गली में डॉ. गुरमीतसिंह लगभग आधे घंटे तक पड़े रहे। इस दौरान कोई यहां से नहीं गुजरा। इसी अवधि में अत्याधिक खून बह जाने से डॉ. गुरमीतसिंह की हालत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में ही उनकी मृत्यु हो गई। मूलत: चक 5 ईईए निवासी डॉ. गुरमीतसिंह पिछले कुछ समय से पदमपुर में बिजली बोर्ड के समीप अपने मकान में सपरिवार रह रहे थे। उनका परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कस्बे में डॉ. गुरमीतसिंह की हत्या को लेकर अनेक तरह की अटकलें लग रही हैं। समाचार लिखे जाने के समय पुलिस हत्यारों का सुराग लगाने में जुट गई थी।

मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण फैसले

* किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा में गन्ने की एक समान कीमतें निर्धारित करने के लिए हरियाणा गन्ना (क्रय एवं सप्लाई विनियमन) नियम, 1993 में संशोधन किया है। अब सरकार गन्ने की एक समान कीमतें नियत कर सकती है। कीमतों का निर्धारण करते समय गन्ना उत्पादन की लागत, वैकल्पिक फसलों से किसानों की आय तथा कृषि वस्तुओं की कीमतों का सामान्य रूझान, गन्ने से बनाई गई चीनी तथा उसके बाईप्रोडक्ट की बिक्री की कीमत, गन्ने से चीनी की प्राप्ति तथा अन्य बातों को ध्यान में रखा जाएगा।
नियमों में यह संशोधन इसलिए किया गया है कि प्राइवेट चीनी मिलों ने उच्च न्यायालय में इन नियमों को चुनौती दी थी कि राज्य सरकार को गन्ने का मूल्य निर्धारित करने का अधिकार नहीं है। इन नियमों के बनने से मुकदमेबाजी से बचा जा सकेगा।
* हरियाणा मंत्रिमण्डल ने युद्ध जागीर की राशि 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये वार्षिक की है। पुरानी दर वर्ष 2002 से लागू थी।
* श्री प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, रानियां को संग्रहालय एवं सेवा केन्द्र के निर्माण के लिए नगरपालिका की 1210 वर्गगज भूमि 99 वर्ष के पट्टे पर देने को स्वीकृति प्रदान की गई।
* सहकारी परिवहन समितियों के बस मालिकों को यात्री कर पर बकाया ब्याज राशि की अदायगी से छूट दी गई है।

13 नवंबर 2009

सफाई और स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को लेकर फिर गरजे पार्षद

डबवाली (लहू की लौ) स्थानीय नगरपालिका की मासिक बैठक वीरवार को पालिका अध्यक्षा सिम्पा जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये।
यह जानकारी देते हुए पालिका सचिव कृष्ण नागपाल ने बताया कि बैठक में 40 लाख रूपये की स्टेट फाईनेंस ग्रांट और डेढ़ करोड़ रूपये की लोकल एरिया डेवल्पमेंट स्कीम के तहत प्राप्त हुई राशि को तकनीकी आधार पर मंजूरी मिलने के बाद नगर की विभिन्न गलियों के विकास पर खर्च करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
उनके अनुसार बैठक में गांव डबवाली के सरपंच हरचरण सिंह के अनुरोध पर गांव की हड्डा रोड़ी को सांझे तौर पर प्रयोग करने के लिए हड्डा रोड़ी के चारों ओर नगरपालिका द्वारा चारदीवारी करना स्वीकार करते हुए इस पर खर्च होने वाली तीन लाख रूपये की राशि के संबंध में प्रस्ताव पारित करके उपायुक्त के पास भेजा गया। इसके अतिरिक्त चेतक रोड़ और जीटी रोड़ पर लगी स्ट्रीट लाईट के लिए एक सीढ़ी खरीदने हेतू प्रस्ताव पारित किया गया।
नगरपालिका द्वारा गुरूद्वारा, डॉ. अग्निहोत्री तथा प्रवीन कुमार को मोल दी गई भूमि की रजिस्टरी करवाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें पार्षद विनोद बांसल, गुरजीत सिंह तथा एमई रमेश कम्बोज को मनोनित किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि कमर्शियल हाऊस टैक्स के लिए नये बने कमर्शियल यूनिटों का सर्वे करवा कर उनसे गृहकर वसूले जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
जानकार सूत्रों के अनुसार नगरपालिका की यह मासिक बैठक भी हंगामेदार रही। जिसमें पार्षदों ने सफाई और स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को लेकर खूब शोर-शराबा किया। पार्षद गुरजीत सिंह ने नगर की सफाई व्यवस्था पर चिन्ता प्रकट करते हुए सफाई ठेका तुरन्त रद्द किये जाने और तीनों सफाई दरोगा को निलम्बित किया जाये। इस पर सभी पार्षदों सत्ता और विपक्ष ने समर्थन दिया। लेकिन इसके बावजूद भी पता चला है कि नगरपालिका अध्यक्षा ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। बैठक में 17 पार्षद हाजिर थे। इस मौके पर टेक चन्द छाबड़ा, गुरजीत सिंह, विनोद बांसल, रमेश बागड़ी और जगदीप सूर्या ने आरोप लगाया कि नगरपालिका के सफाई कर्मचारी सुबह वार्डोँ की गलियों की सफाई के लिए वार्ड अनुसार पार्षदों को सौंपे गये चार सफाई कर्मचारी तो गलियों में आते हैं लेकिन शाम को उनको बगार का कह कर गलियों में नहीं भेजा जाता। इन पार्षदों के अनुसार वास्तविकता यह है कि यह सफाई कर्मचारी नगरपालिका का काम न करके रोड़ सफाई ठेकेदार का काम करते हैं। जिससे गलियों की सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है और इसके लिए संबंधित पार्षदों को वार्डवासियों की खरी-खोटी सुननी पड़ती है। बैठक में इसकी जानकारी लेने के लिए सफाई दरोगों को तलब किया गया। वह पार्षदों को इस संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। इससे भी पार्षदों में रोष बैठक के दौरान छाया रहा। इस मौके पर सफाई ठेकेदार को भी तलब किया गया।

तिजोरी व रिकार्ड ले उड़े चोर

औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) बुधवार की रात्रि प्राथमिक सहकारी समिति ओढ़ां से चोर करीब सवा लाख रुपए सहित तिजोरी व रिकार्ड लेकर फरार हो गए। सुबह इसका पता चलते ही विभाग के महाप्रबंधक राममूर्ति, सीआईए स्टाफ सिरसा व डबवाली, डीएसपी डबवाली बलबीर सिंह, इंस्पैक्टर किशोरी लाल, थाना प्रभारी हीरा सिंह, एएसआई सुभाषचंद्र, रण सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग सक्वायड टीम मौके पर पहुंचे तथा वहां से पैरों के निशान व अन्य सबूत अपने कब्जे में लिए। ओढ़ां पुलिस ने सहकारी समिति के प्रबंधक बलबीर सिंह श्योराण की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
प्राथमिक सहकारी समिति के प्रबंधक बलबीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि आज सुबह जब सेवादार मेजर सिंह सफाई करने आया तो उसने देखा कि कार्यालय का ताला खुला हुआ है और रिकार्ड प्रांगण में बिखरा पड़ा है। सेवा दार ने मुझे सूचना दी तो मैने अपने अधिकारियों को मौके पर बुला लिया तथा कार्यालय पहुंचे तो देखा कि कार्यालय से रिकार्ड व साथ लगते कमरे में रखी तिजोरी चोरी कर लिए गए हैं। तिजोरी में करीब सवा लाख रुपए नकद थे जो कि खाद की बिक्री व बसूली से प्राप्त हुए थे। उन्होंने तुरंत कार्यालय के प्रांगण में नजर दौड़ाई तो एक वृक्ष के पास कुछ जरूरी रजिस्टर पाए गए तथा उसके साथ एक बैलगाड़ी के टायरों के निशान भी मिले जिससे लगता है कि चोर तिजोरी को बैलगाड़ी में लादकर ले गए हैं।
बताया जाता है कि चोरों की संख्या 4-5 हो सकती है क्योंकि उन्होंने सहकारी समिति के साथ वाली गली में से नानू राम नामक किसान की घर के बाहर खड़ी बैलगाड़ी को सहकारी समिति लेकर आए और दो किवंटल से ज्यादा वजनी तिजोरी को उठाकर उसमें रखा तथा बैल की जगह गाड़ी को स्वयं खींचकर ले गए। बैलगाड़ी आज सुबह जवाहर नवोदय रोड पर स्थित एक मोहल्ले में मिल गई है जबकि तिजोरी का अभी कोई पता नहीं चला है। सूत्रों के अनुसार गायब हुए रिकार्ड में गांव जलालआना व चोरमार का रिकार्ड गायब हुआ है।
लोगों में चर्चा है कि यह चोरी कुछ माह पूर्व हुए लाखों रुपए के घोटाले के रिकार्ड को खुर्द बुर्द करने के उद्देश्य से की गई है ताकि अधिकारियों का ध्यान चोरों की ओर हो जाए। बताया जाता है कि 11 नवंबर को सहायक रजिस्ट्रार कार्यालय डबवाली से प्राप्त पत्र के अनुसार आगामी 18 नवंबर को घोटाले के रिकार्ड की जांच होनी है जिससे घोटाले की और परतें खुलने की उम्मीद है। हो सकता है कि अपराधियों ने उस रिकार्ड को गायब करने की नीयत से ही चोरी की हो लेकिन बैंक प्रबंधक ने वो रिकार्ड तिजोरी की बजाय किसी और स्थान पर रख दिया था जो कि सुरक्षित है।
इस संबंध में थाना प्रभारी ओढ़ां हीरा सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि पुलिस की दो टीमें बनाकर छानबीन शुरू कर दी है और शीघ्र ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।

प्रदेश में स्थापित किया जा रहा है स्टेट डाटा सैण्टर

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा के लिए 50.68 करोड़ रुपये की लागत से एक 'स्टेट डाटा सैण्टरÓ स्थापित किया जा रहा है। कुल लागत में से 13.50 करोड़ रुपये की लागत सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा वहन की जाएगी और शेष राशि योजना आयोग के नैशनल ई-गवर्नैंस प्लान के प्रावधानों के लिए अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता के माध्यम से प्राप्त होगी।
हरियाणा राज्य इलेक्ट्रोनिक्स विकास निगम लि० (हारट्रोन) के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट डाटा सैन्टर मार्च, 2010 के अन्त तक स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्मार्ट कार्ड आधारित जन वितरण प्रणाली क्रियान्वित करने की इच्छुक है। इस परियोजना के लिए भारत सरकार द्वारा 153 करोड़ रुपये के परिव्यय का एक प्रस्ताव पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है। इस परियोजना के अन्तर्गत जन वितरण प्रणाली के तहत जारी किये जाने वाले कागज के राशन कार्डों के स्थान पर स्मार्ट कार्ड जारी किये जाएंगे। राज्य के लगभग 52 लाख पात्र परिवारों को उनकी श्रेणी के अनुसार स्मार्ट राशन कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हारट्रोन को इस परियोजना के लिए नोडल एजेन्सी पदनामित किया गया है।
उन्होंने कहा कि हारट्रोन की सार्वजनिक निजी सहभागिता मॉडल के अन्तर्गत 1159 ग्रामीण सामान्य सेवा केन्द्रों और 104 शहरी सामान्य सेवा केन्द्रों, जिन्हें ई-दिशा एकल सेवा केन्द्र कहा जाता है, की स्थापना के लिए राज्य में सामान्य सेवा केन्द्र योजना क्रियान्वित और संचालित करने हेतु राज्य पदनामित एजेन्सी के रूप में पहचान की गई है। लगभग सभी सामान्य सेवा केन्द्रों को निर्धारित समय अवधि में चालू किया गया है।

कांग्रेस ने प्रदेश की राजनीति में काला अध्याय लिखा-अजय चौटाला

डबवाली (लहू की लौ) इनेलो के प्रधान महासचिव व विधायक अजय सिंह चौटाला ने कहा कि अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से प्रदेश की सत्ता में कब्जा किया है, यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि नैतिकता की दुहाई देने वाली कांग्रेस ने प्रदेश में विधायकों की जोड़-तोड़ व खरीद फरोख्त कर प्रदेश की राजनीति में एक काला अध्याय लिख दिया है।
वे डबवाली हलके के धन्यवादी दौरे के दौरान गांव कालुआना में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को 50 सीटों पर हरा कर बहुमत से दूर रखने का जनादेश दिया है पर कांगेेस ने जनभावनाओं को दरकिनार किया और औछे हथकंडे अपनाए।
विधायक अजय चौटाला ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए आपका सहयोग अपेक्षित है। इसलिए आप अपना रचनात्मक सहयोग दें। उन्होंने जिले के अधिकारियों से भी जनता की समस्याएं दूर करने व जनता का सहयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी उन्हें बेवजह से परेशान करता है तो वे इसकी सूचना तुरंत दें। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि क्षेत्र के लोग अपनी समस्या या मांग डबवाली में पार्टी कार्यालय तक पहुंचा दें, इनका समाधान करना मेरा काम है। आज अजय सिंह ने गांव मोडी, मुन्नावाली, बिज्जूवाली, अहमदपुर दारेवाला, चक फरीदुपर, गोदिकां, कालुुआना, गंगा, अबूबशहर, तेजाखेड़ा, ढाणी सिक्खां, आसाखेड़ा, जंडवाला बिश्रोईयां, चौटाला व भारूखेड़ा गांवों का दौरा किया और उन्हें विजयी बनाने के लिए आभार जताया।
दौरे में उनके साथ पूर्व विधायक डा. सीताराम, सरदार जगरूप सिंह, हलका प्रधान नरेंद्र बराड़ धर्मवीर नैन,संदीप गंगा, सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

11 नवंबर 2009

चोरों ने दरवाजे व गेट चुराये

श्रीगंगानगर। सदर थाना क्षेत्र की अविकसित कॉलोनियों में सूने पड़े मकानों व अन्य भवनों पर चोरों के धावे निरंतर जारी हैं। इसी क्षेत्र के चक 4 एमएल में स्थित सरकारी स्कूल से कम्प्यूटर व पानी की मोटर चोरी कर ले जाने वाला का अभी सुराग नहीं लगा था कि बीती रात वृद्धाश्रम रोड पर पंचवटी कॉलोनी में सूने एक मकान के 9 दरवाजों व लोहे के एक गेट को चोर उखाड़ ले गए। पुलिस के अनुसार यह मकान हाल ही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पंकज पुत्र किशनलाल लीला ने तैयार करवाया था। मकान खाली पड़ा था। आज सुबह पड़ोसियों से उसे पता चला कि मकान के मैन गेट सहित सभी दरवाजे गायब हैं। पंकज ने वहां आकर घर को संभाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर गए एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि मकान का मैन गेट लोहे का था, जबकि कमरों, शौचालय, रसोई व स्टोर आदि के लगे सभी आठ दरवाजे गायब थे। गेट व दरवाजों को नट-बोल्ट खोलकर उतारा गया। घर में लगी टूंटियों को खोलने की कोशिश भी की गई। पंकज की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, सूरतगढ़ कस्बे के वार्ड नं. 10 में महेंद्र पुत्र निहालचंद के घर से भी अज्ञात चोर एक तौला सोने की चैन, दो गैस सिलेंडर व अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए।

कल्पतरू पॉवर प्लांट में 14 लाख का गबन

श्रीगंगानगर (लहू की लौ) निजी क्षेत्र के कल्पतरू पॉवर प्लांट के लिए सरसों का गूना (बायोवेस्ट) की खरीद में 14 लाख से अधिक की राशि का गबन किये जाने का मामला उजागर हुआ है।
प्लांट के सहायक महाप्रबंधक ने इस संबंध में सरसों के गूने के एक प्रचेजिंग सैंटर के सुपरवाईजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जिले में पदमपुर कस्बे के समीप चक 22 बीबी में स्थापित इस प्लांट में सरसों के गूने और बंसछ_ियों से बिजली का उत्पादन किया जाता है। बायोवेस्ट की खरीद के लिए प्लांट में क्षेत्र में कई स्थानों पर प्रचेजिंग सैंटर खुले हुए हैं। इन्हीं में से मंडी 365 हैड के सैंटर सुपरवाईजर राममोहन (45) पुत्र बृजलाल बिश्नोई निवासी चक 14 जीबी पर सहायक महाप्रबंधक गोपालकृष्ण मलिक ने यह धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।
पदमपुर थाने में दर्ज किए गए मुकदमे में बताया है कि 14 अप्रेल से 17 सितंबर 09 तक मंडी 365 हैड के सैंटर पर 19 हजार 209 क्विंटल सरसों का गूना खरीदना सुपरवाईजर ने दर्शाया और इसके बदले तीस लाख 75 हजार रूपये का भुगतान प्राप्त किया। किंतु रिकॉर्ड की जांच-पड़ताल की गई तो वास्तव में 12 हजार 548 क्विंटल सरसों का गूना खरीदना पाया गया। इसमें भी मिलावट की हुई थी।
सैंटर सुपरवाईजर ने क्वालिटी रजिस्टर में कई बार कांट-छांट की। मुकदमे के अनुसार सुपरवाईजर ने अधिक खरीद दिखाकर कंपनी को 14 लाख से अधिक का नुकसान पहुंचाया। क्वालिटी चैकिंग अधिकारी पर भी संदेह व्यक्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

बूम फ्लॉवर की ब्रिकी पर रोक

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा के कृषि विभाग ने मैसजऱ् देवी क्रॉप साइंसिज प्राइवेट लिमिटेड, मदुराई को टमाटर फसल पर इस्तेमाल किए जाने वाले 'बूम फ्लॉवरÓ नामक उसके जैव उत्पाद की बिक्री के लिए प्रदान की गई अपनी अनुमति को वापिस लेने का निर्णय लिया है।
विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि कम्पनी गैर-कानूनी ढंग से व्यापार करने तथा विभाग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने में संलिप्त पाई गई।
उन्होंने कहा कि मैसजऱ् देवी क्रॉप साइंसिज प्राइवेट लिमिटेड को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर दो वर्षों की अवधि के लिए राज्य में केवल टमाटर फसल पर इस्तेमाल किए जाने वाले 'बूम फ्लॉवरÓ नामक इसके उत्पाद की बिक्री की अनुमति दी गई थी। उन्होंने कहा कि बहरहाल, कम्पनी सभी अन्य फसलों के लिए भी उत्पाद बेचते हुए पाई गई है, जिनके लिए कम्पनी द्वारा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार से इनकी प्रभावोत्पादकता का परीक्षण नहीं करवाया गया।
प्रवक्ता ने किसानों को सलाह दी है कि वे पत्रकों/पैकेजिंग पर दिए गए निर्देशों/सिफारिशों के अनुसार ही सभी कृषि आदानों, जिनमें जैव उत्पाद और कीटनाशक शामिल हैं, का उपयोग करें। किसानों को कम्पनी द्वारा बेचे जाने वाले कृषि आदानों की प्रत्येक खरीद की रसीदें या नकद मीमो भी लेने चाहिएं ताकि वे उपयुक्त आदान के इस्तेमाल से क्षतिग्रस्त होने वाली अपनी फसलों के मामले में उपभोक्ता फोरम इत्यादि में दावों को भेजने के लिए सबूत के रूप में उन्हें उपयोग में ला सकें।

मां से छेड़छाड़, बाप को पीटा

डबवाली (लहू की लौ) कलियुग में मां और बेटों के रिश्ते भी तार-तार हो रहे हैं। जिसके चलते समाज में अनैतिकता फैल रही है।
गांव डबवाली की लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाया कि उसके पति की मौत हो गई थी और इसके बाद उसने अपने जेठ के साथ शादी रचा ली थी। उसके जेठ के दो बेटे हैं और दोनों ही विवाहिता हैं। सोमवार रात करीब 12 बजे उसके बेटे लक्ष्मण और दर्शन ने उससे छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। जिस पर उसने एतराज जताया और इसकी जानकारी अपने पति सुरजीत सिंह को दी।
घायल सुरजीत सिंह के अनुसार जब उसने अपने लड़कों को इस हरकत के लिए रोका तो उसके बेटों ने लोहे का कलम्प उठाकर उसके सिर पर दे मारा। जिससे उसे चोटें आई और मंगलवार सुबह उसकी पत्नी लक्ष्मी घायल अवस्था में उसे अस्पताल लेकर आई।

252 बोतल सहित शराब तस्कर गिरफ्तार

रोड़ी (लहू की लौ) रोड़ी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान 252 बोतल सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्करी में प्रयुक्त जीप को भी जब्त कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत सायं रोड़ी थाना पुलिस की एक टीम गांव भीमा क्षेत्र में गश्त पर थी। पुलिस द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक जीप को रूकवाया। चालक से जीप के दस्तावेजो की मांग की गई। चालक द्वारा कागजात दिखाने पर आना-कानी की गई। पुलिसकर्मियों को चालक पर संदेह हुआ। डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जीप की तलाशी ली, तो जीप अवैध शराब की बोतलों से लदी हुई थी। पुलिस ने चालक को काबू कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जीप से 252 बोतल देसी शराब बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि आरोपी इतनी मात्रा में शराब अन्यंत्र स्थान पर बेचने के लिए जा रहा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव मलड़ी निवासी नायब सिंह पुत्र वरयाम सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने शराब सहित जीप को भी अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

काण्डा ने सुनी समस्याएं

सिरसा (लहू की लौ) प्रदेश के गृह, खेल व उद्योग राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने मंगलवार को सिरसा में लोगों की समस्याओं को सुना।
उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनका तुरंत प्रभाव से निपटान करने के जिला के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। गोपाल कांडा ने अधिकारियों से कहा कि वे जनता की समस्याओं को नजरअंदाज न करें तथा प्राथमिकता देेकर उनका जल्द से जल्द निपटान करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन पर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेवारी सौंपी है वह उसका पूरी कर्तव्य व निष्ठा से निभाएंगेे। गृह राज्य मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि चुनाव के दौरान उन्होंने जो वायदे जनता से किए थे उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

पालतू पशु स्वास्थ्य समिति का गठन

डबवाली (लहू की लौ) पालतू पशुओं को सस्ती गुणवत्तापरक पशु चिकित्सा और सम्बद्ध सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा सरकार ने पशुपालन और डेरी विभाग के मंत्री के संरक्षण में 'पालतू पशु स्वास्थ्य समितिÓ का गठन किया है।
हरियाणा की मुख्य सचिव इस पालतू पशु स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षा होंगी तथा वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव, वित्त विभाग और पशुपालन एवं डेरी विभाग, मेजर जनरल(सेवानिवृत्त) डॉ० आरएम खरब, अध्यक्ष, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड, कुलपति, राज्य पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, डीन, सीओवीएस, हिसार और नॉर्थ अमेरिकन वैटरनरी प्रैक्टिशनर्स फ्रैटरनिटी के प्रतिनिधि इसके सदस्य होंगे। पशुपालन एवं डेरी विभाग के महानिदेशक डॉ० के एस डांगी इसके सदस्य सचिव होंगे।
इस समिति की एक कार्यकारी कमेटी भी होगी। शासी परिषद के सदस्य सचिव इसके अध्यक्ष होंगे तथा पशुपालन एवं डेरी के महानिदेशक (पदनाम द्वारा) और पशुपालन, हरियाणा के सेवानिवृत्त निदेशक डॉ० एसएन शर्मा कार्यकारी कमेटी के सदस्य होंगे। पालतू पशु चिकित्सा केन्द्र व शिक्षण अस्पताल के इंचार्ज इसके संयोजक होंगे।
समिति का उद्देश्य पालतू पशुओं को सस्ती गुणवत्तापरक पशु चिकित्सा और सम्बद्ध सेवाएं उपलब्ध करवाना, पालतू पशु प्रेमियों की आवश्यकता सम्बन्धी गतिविधियां शुरू करना और पालतू पशु चिकित्सा प्रणाली को जवाबदेह बनाना है। यह समिति भारत और विदेश में पालतू पशुओं की चिकित्सा में रूचि रखने वाले पशु चिकित्सा स्नातकों को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाएगी तथा उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करेगी। यह समिति उन कुत्तों की नस्ल सुधार को बढ़ावा देगी, जिनकी मांग जनता में है और ये कार्यक्रम इस प्रकार से चलाये जाएंगे, जिससे इनकी नस्ल में कोई परिवर्तन न हो तथा पैदा होने वाले पिल्ले उसी नस्ल के हों। यह समिति सुरक्षा व पुलिस सेवाओं की मांग पर विभिन्न नस्लों के कुत्तों को प्रशिक्षित करेगी, जिससे केन्द्रों पर अच्छी नस्ल के सनिफ रडॉग पैदा किये जा सकें और राष्टï्रीय सुरक्षा और घरेलू सुविधाओं के लिए उनकी सेवाएं ली जा सकें। केन्द्रों की क्षमता के आधार पर छुट्टी पर जाने वाले मालिक अपने पालतू कुत्तों को अवकाश गृहों में छोड़ सकेंगे, जहां इन पालतू कुत्तों के खाने-पीने और रख-रखाव की व्यवस्था हो सकेगी।

एचएसजीपीसी के लिए हुड्डा से मिले सिक्ख

डबवाली (लहू की लौ) शिरोमणि अकाली दल हरियाणा स्टेट ने मंगलवार को चण्डीगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को मिलकर उन्हें दोबारा हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।
शिअद हरियाणा स्टेट के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री हुड्डा को बताया कि उन्होंने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत में अपना पूरा सहयोग दिया था। उन्होंने स्मरण करवाया कि शिअद हरियाणा स्टेट ने अंबाला में अकाली दल (तराजू) के निशान पर चुनाव लडऩे वाले इनेलो प्रत्याशी को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी की बड़ी जीत सुनिश्चित की थी और वे आगे भी कांग्रेस को अपना समर्थन जारी रखेंगे।
शिअद हरियाणा स्टेट के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से राज्य में अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन की मांग को दोहराते हुए कहा कि सरकार द्वारा इस संबंध में जब भी कोई कार्यवाही की जाये, शिअद हरियाणा स्टेट के प्रतिनिधियों को विश्वास में जरूर लिया जाये।
मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों में शिअद हरियाणा स्टेट के प्रतिनिधि में जत्थेदार सूरत सिंह साही, करतार सिंह टक्कर, हरपाल सिंह पाली, रणबीर सिंह फौजी और प्यारा सिंह लायलपुरी शामिल हैं।

10 नवंबर 2009

न्याय के लिए भटकते-भटकते थक चुके हैं, जो मिला वही अच्छा....

डबवाली (लहू की लौ) 14 वर्षों से न्याय के लिए लड़ते-लड़ते अग्निकांड पीडि़तों में से कुछ तो वृद्ध होकर इतना थक चुके हैं कि वे इस बात से संतुष्ट है कि जो निर्णय अदालत ने दे दिया, वे उन्हें मान्य है और जो अदालत ने मुआवजा घोषित किया, उसी से वे संतोष करने को मजबूर हैं।
आंखों में आंसू लिये करीब 72 वर्षीय वृद्ध फोटोग्राफर रोशन लाल आहूजा 23 दिसम्बर 1995 के अग्निकांड को याद करते ही दहल उठते हैं और कहते हैं कि इस कांड ने उसके दो होनहार युवा बच्चे कील लिये और पिछले 14 वर्षों से वह अदालत में न्याय की लड़ाई लड़ते-लड़ते अब तो इतने थक चुके हैं कि उन्हें अदालत जो भी मुआवजा का फैसला दे देगी, उसी से ही संतोष कर लेंगे। अब उनकी उम्र भी अधिक नहीं रही है और बच्चे तो जा ही चुके हैं। एक पोता था, उसे उसकी पुत्रवधू अपने साथ ले गई।
इधर अग्निकांड में आकर अपनी जवानी गंवा चुकी गीता रानी के पिता अमर लाल भी यही कहते हैं कि वे भी लड़ाई लड़ते-लड़ते थक चुके हैं। उनकी बेटी अपाहिज होकर घर बैठी है। न तो सरकार ने और न ही डीएवी ने उसकी बेटी को नौकरी दी। अपाहिज होने के कारण फिलहाल उसकी शादी भी कहीं नहीं हो पाई है। अदालत ने जो भी फैसला दिया है उससे वे संतुष्ट है और संतोष करने के अतिरिक्त उनके पास ओर कोई राह भी नहीं है।
अग्निकांड पीडि़त विनोद बांसल से जब इस संदर्भ में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अदालत ने जो निर्णय दिया है, उससे उन्हें कुछ न्याय तो मिला है। हालांकि लम्बे समय के बाद न्याय मिल पाया है। फैसले को पढऩे और अपने साथी अग्निकांड पीडि़तों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही अपनी प्रतिक्रिया प्रकट करेंगे।
अग्निकांड पीडि़त सुच्चा सिंह भुल्लर का कहना है कि अदालत ने न्याय की उम्मीद तो जगाई है और वे भी फैसले को पढऩे के बाद ही अपनी राय इस पर दे सकेंगे।

अग्निकांड पीडि़तों को 14 वर्ष के बाद मिला न्याय

डबवाली (लहू की लौ) 23 दिसम्बर 1995 में यहां के राजीव मैरिज पैलेस में घटित अग्निकांड में शहीद होने वाले 442 लोगों के परिवारों और घायल होने वाले करीब 150 पीडि़तों को सोमवार को 14 वर्षों के बाद न्याय मिला। जब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश टीएस ठाकुर और एएस आहलुवालिया पर आधारित खण्डपीठ ने कई दिनों तक चली बहस के बाद जस्टिस टी.पी. गर्ग पर आधारित कमीशन द्वारा दिये गये अवार्ड को संशोधित करते हुए आज इसकी घोषणा की।
यह जानकारी देते हुए डबवाली फायर विक्टम एसोसिएशन के महासचिव विनोद बांसल ने बताया कि पहले से घोषित अवार्ड को संशोधित करके उच्च न्यायालय ने करीब अढ़ाई गुणा बढ़ा दिया है और अपने निर्णय में इस राशि को दो भागों में बांटा है। जिसमें 55 प्रतिशत डीएवी और 45 प्रतिशत सरकार अदा करेगी। सरकारी पक्ष को आगे बांटते हुए 15 प्रतिशत तत्कालीन उपायुक्त बिदलान, 15 प्रतिशत बिजली बोर्ड और 15 प्रतिशत नगरपालिका पर मुआवजा डाला गया है।
बांसल ने बताया कि 0 से 10 वर्ष तक के जो बच्चे शहीद हो गये थे, उन्हें टीपी गर्ग पर आधारित कमीशन ने 2 लाख रूपया देना तय किया था। अब उच्च न्यायालय ने इसे बढ़ाकर करीब साढ़े 3 लाख कर दिया है। इसी प्रकार 11 से 15 वर्ष के मृतक बच्चों के अभिभावकों को 4 लाख 10 हजार के स्थान पर 5 लाख 25 हजार, 15 से 22 वर्ष के मृतकों के अभिभावकों को 5 लाख के स्थान पर 6 लाख 35 हजार रूपये दिये जाने का फैसला सुनाया गया है। यहीं नहीं बल्कि छह प्रतिशत के हिसाब से सम्बन्धित द्वारा ब्याज भी सम्बन्धित पक्ष को देना होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि जिन घायलों को 2 लाख रूपये मुआवजा देने की बात कही गई थी, उन्हें करीब 5 लाख रूपये मुआवजा अदा करना होगा। सर्वाधिक मुआवजा साढ़े 33 लाख रूपये तय हुआ है। इसी प्रकार होम वाईफ का मुआवजा भी लगभग डबल कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि अदालत ने सम्बन्धित पक्षों को यह भी आदेश दिये हैं कि चार माह के भीतर पीडि़तों को घोषित मुआवजा राशि छह प्रतिशत ब्याज के साथ अदा की जाये।

08 नवंबर 2009

मिनी बस पलटी, तीन दर्जन सवारियां घायल

डबवाली (लहू की लौ) गांव फरीदकोट और गांव बांडी के बीच शनिवार सुबह एक प्राईवेट बस पलटने से करीब 3 दर्जन सवारियां घायल हो गई। घायलों में अधिकांश स्कूली विद्यार्थी शामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए बठिण्डा, बादल और डबवाली के विभिन्न प्राईवेट अस्पतालों में लेजाया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार आहलुवालिया बस सर्विस की मिनी बस शनिवार सुबह मण्डी किलियांवाली से बठिण्डा के लिए अपने तय समयानुसार चली थी। बस में मण्डी किलियांवाली सहित गांव फरीदकोट, गांव फरीदकोट कोटली सहित अन्य गांवों की करीब 150 सवारियां थी। बताते हैं कि जैसे ही बस गांव फरीदकोट और बांडी के बीच पहुंची तो धुंध की वजह से अचानक बांडी साईड से आई एक ट्रेक्टर-ट्राली से टकराकर दो-तीन पलटे खाती हुई एक खेत में जा गिरी।
बस के खेत में गिरते ही बस में सवार सवारियों में हड़कम्प मच गया। जबकि बस का ड्राईवर राजा निवासी ख्योवाली व परिचालक निन्द्र सिंह निवासी बांडी भाग खड़े हुए। ट्रेक्टर चालक गुरसेवक सिंह पुत्र नछत्तर सिंह निवासी बांडी ने बस में फंसे विद्यार्थियों को बाहर निकालना शुरू किया। इधर गांव बांडी और फरीदकोट कोटली के गुरूद्वारा में इस घटना की सूचना पाकर गांव वासी भारी संख्या में मौका पर पहुंचे और बस में फंसे गांव बांडी के सरकारी हाई स्कूल, गुरूनानक हाई स्कूल और दशमेश पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को बाहर निकाला। इस मौके पर बस में सवार सरकारी हाई स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र सुखपाल सिंह पुत्र कर्मजीत सिंह ने बस में सवार सवारियों को बाहर निकालने में विशेष योगदान दिया। हालांकि वह स्वयं भी घायल था।
घायलों में विद्यार्थी राजवीर सिंह पुत्र गुरपाल सिंह (8वीं), गगनदीप सिंह पुत्र कौरजीत सिंह बैनीवाल (9वीं), जशनदीप सिंह पुत्र कौर जीत सिंह (8वीं), कुलदीप सिंह पुत्र बलकरण सिंह (8वीं), कुलदीप सिंह पुत्र जगसीर सिंह (8वीं), प्रदीप कुमार पुत्र सोहन लाल, सुखपाल सिंह पुत्र कर्मजीत सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह, जसप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह, सुखपाल सिंह (10वीं), अमनदीप कौर (10वीं) निर्मल सिंह (8वीं), गुरमीत सिंह (9वीं), मनप्रीत कौर (8वीं), सतवीर कौर (9वीं), जसवन्त सिंह (6वीं), राजदीप सिंह (10वीं), प्राईमरी अध्यापिका कुलदीप कौर निवासी डबवाली, महिला गुरविन्द्र कौर पत्नी बूटा सिंह निवासी फरीदकोट आदि शामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए गांव बादल, बठिण्डा तथा डबवाली के निजी अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है।
अधिकांश विद्यार्थी होते हैं शामिल
गांव फरीदकोट एवं कोटली के निवासी कौर जीत सिंह, दर्शन सिंह, डॉ. विनोद, भोला सिंह, तेजा सिंह, जुल्फी खान आदि ने बताया कि उनके गांवों में बने स्कूल प्राईमरी तक हैं। जिसके चलते मिडिल व उच्च शिक्षा के लिए उन्हें साथ लगते गांवों में जाना पड़ता है। पिछले दिनों बठिण्डा संसदीय क्षेत्र से सांसद हरसिमरत कौर बादल को भी इस समस्या से अवगत करवाया गया था। लेकिन उनकी बात को नहीं सुना गया। उनके अनुसार हर वर्ष ही इस प्रकार की दुर्घटना होती है। उन्होंने यह भी मांग की कि सरकार को चाहिए कि वे इस रूट पर बच्चों के लिए स्पैशल बस चलाये, ताकि बसों में सवारियों की भीड़ न बढ़े और बच्चे सुरक्षित स्कूल तक तथा स्कूल से घर तक पहुंच सकें।

दुर्घटना में दो की मौत

डबवाली (लहू की लौ) गांव अलीकां नहर के पास शुक्रवार रात को एक कार को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। कार में सवार दो व्यक्तियों की मौका पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव गोदीकां का रामकुमार पुत्र नानू राम अपनी पारिवारिक कार से डबवाली में गेहूं का बीज लेने के लिए आया हुआ था। शाम को वापिस गांव लौट रहा था और उसके साथ उन्हीं के गांव का राय सिंह पुत्र भागीरथ भी था। वह भी बीज लेकर गांव लौट रहा था। उनकी कार जैसे ही गांव अलीकां की नहर के नजदीक पहुंची तो कोई अज्ञात वाहन कार से टक्कर मारकर फरार हो गया। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौका पर ही रामकुमार और राय सिंह की मौत हो गई। इस दुर्घटना की सूचना पाकर मौका पर पहुंची पुलिस एम्बूलैंस ने क्षतिग्रस्त कार में से दोनों को निकाला और सिविल अस्पताल डबवाली पहुंचाया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव उनके वारिसों को सौंप दिये। थाना शहर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

ईस्टवुड स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक और विद्यार्थी घायल

घायलडबवाली (लहू की लौ) गांव गिदडख़ेड़ा में शनिवार सुबह एक स्कूली बस और एक प्राईवेट बस के आमने-सामने टक्कर हो जाने से स्कूली बस का चालक और पांच बच्चे घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी अनुसार ईस्टवुड इंटरनेशनल स्कूल, डूमवाली का बस चालक विक्रम बच्चों को स्कूल ला रहा था कि गांव गिदडख़ेड़ा के पास धुंध के कारण सामने आ रही बस से उसकी बस टकरा गई। जिसके चलते बस में सवार सात बच्चों में से पांच को और स्वयं चालक को चोटें आई।
चालक विक्रम पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी अबूबशहर के अनुसार उसकी बस न्यूटल में थी और सामने से आ रही महाशा कोच बस को देखकर उसने बस को रोक लिया था। इसी कारण एक बड़ा हादसा टल गया। उसके माथे पर चोट आई है। जोकि शीशा लगने से आई है। पता चला है कि बस में 7 बच्चे थे जिनमें से पांच को चोटें आई, जिन्हें डबवाली के अलग-अलग प्राईवेट अस्पतालों में इलाज के लिए लेजाया गया। घायल विद्यार्थियों में गुरतेज सिंह, अखिल, शुभम, गगनदीप कौर आदि के नाम शामिल हैं।

कैंटर से सूमो टकराई,चार घायल

डबवाली (लहू की लौ) गांव खुईयांमलकाना के पास शनिवार सुबह एक सूमो गाड़ी सड़क पर खड़े वाहन से टकरा गई और सूमों में सवार चार लोगों को चोटें आई।
फतेहाबाद निवासी दलबीर कौर ने बताया कि उनका परिवार दो टाटा सूमो में सवार होकर जलालाबाद (अबोहर) शोक सभा में भाग लेने के लिए जा रहा था। एक गाड़ी तो आगे निकल गई। लेकिन उनकी गाड़ी गांव खुईयांमलकाना के नजदीक सड़क पर उसी दौरान टकराये एक ट्राला और कैंटर के साथ जा भिड़ी। जिससे उसे और अन्य मिल्खा सिंह 60 वर्ष, गुरबचन कौर 60 वर्ष, सुरजीत कौर 50 वर्ष के चोटें आई। जिन्हें इलाज के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में लाया गया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई।

हरियाणा से आई लाखों की शराब जब्त, चार गिरफ्तार

श्रीगंगानगर । हरियाणा से तस्करी करके लाई गई लाखों की अवैध अंग्रेजी-देशी शराब को बरामद करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया गया है। एक तस्कर शराब से लदी हुई बिना नंबरी पिकअप जीप को छोड़कर भाग गया, जबकि एक तेल टैंकर के चालक-परिचालक को 6 लाख रूपये की शराब सहित काबू किया गया। शराब की पेटियां खाली टैंकर में छिपाई हुई थीं। चूरू जिले के दूदवां खारा थाना के प्रभारी अरविंद शर्मा ने बताया कि नेशनल हाइवे 65 पर रेलवे फाटक के पास शुक्रवार देर रात को एक टैंकर (आरजे 04 जीए 2443) को चैक किया गया तो इसके टैंक में अंग्रेजी शराब तथा बीयर कैन के 241 कॉर्टून बरामद हुए। इनमें से 152 कॉर्टून बीयर कैन के हैं तथा शेष कॉर्टून में बैगपाईपर तथा ऑफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब की बोतलें तथा क्वार्टर भरे हुए थे। उन्होंने बताया कि यह टैंकर गुजरात से तेल लेकर राजपुरा (पटियाला) गया था ओर वापसी में हिसार (हरियाणा) में किसी तस्कर ने चंडीगढ़ मार्का शराब के यह कॉर्टून चालक-परिचालक को मोटी रकम का लालच देकर लदवा दिये। यह शराब जोधपुर पहुंचाई जानी थी। टैंकर के जोधपुर पहुंचने पर चालक-परिचालक को मोबाइल फोन पर बताया जाना था कि शराब कहां उतारनी है। गिरफ्तार किये गए चालक पे्रमचंद बिश्नोई निवासी ओसियां, जोधपुर तथा बाबूलाल बिश्नोई निवासी गुढामलानी, बाड़मेर के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल हासिल की जा रही है। इस बीच सिद्धमुख थाना प्रभारी शकील अहमद ने बीती रात एक बिना नंबरी पिकअप जीप को पीछा करके काबू किया। जीप का चालक कथित रूप से भाग जाने में सफल हो गया। पुलिस के मुताबिक चालक की पहचान श्योपतराम के रूप में हुई है। जीप में शराब के 71 कॉर्टून लदे हुए थे, जिनमें अंग्रेजी शराब की 444 बोतलें और 1632 पव्वे भरे हुए थे। इसी तरह हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पुलिस ने शुक्रवार रात को सालीवाला गांव के पास हरियाणा की ओर से आई एक मारूति कार (डीएल 6 सी 5561) को पकड़ा। इसमें हरियाणा निर्मित देशी शराब की 276 बोतलें बरामद हुईं। कार के चालक रामकुमार पुत्र हरिराम मेघवाल निवासी आसाखेड़ा (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा नोहर पुलिस ने बड़बिरान गांव के ओमप्रकाश नामक व्यक्ति के कब्जे से हरियाणा निर्मित देशी शराब की 72 बोतलें बरामद की हैं। हनुमानगढ़ सदर व टाउन थानों की पुलिस ने तीन जनों को दस-दस लीटर हथकढ़ शराब सहित गिरफ्तार किया है।

एनआरआई युवती से विवाह रचाकर लाखों गंवाये

श्रीगंगानगर। अमेरिका में रह रही अप्रवासी भारतीय युवती से विवाह रचाकर उसके साथ अमेरिका जा बसने का एक युवक का सपना महज सपना ही रह गया। इस चाह में उसने पुरखों की कृषि भूमि बेचकर बीस लाख रूपये भी गंवा डाले। शादी करने के 9 वर्ष बाद तक यह युवक अमेरिका में अपनी पत्नी के पास नहीं पहुंच पाया। ठगा हुआ महसूस कर रहे इस युवक ने अपनी पत्नी, उसके परिजनों तथा बिचौले रिश्तेदारों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
गजसिंहपुर पुलिस के मुताबिक चक 21 आरबी निवासी परमजीतसिंह पुत्र अंग्रेजसिंह की शादी 24 नवंबर 2000 को श्रीगंगानगर के गौरव पैलेस में राजवंतकौर उर्फ राजू पुत्री दर्शनसिंह निवासी 30 आरबी के साथ हुई थी। यह रिश्ता परमजीतसिंह के रिश्तेदारों ने ही तय करवाया था। शादी से पहले तय हुआ था कि राजवंतकौर विवाह के बाद परमजीतसिंह को अमेरिका अपने पास बुला लेगी। उसका पासपोर्ट तथा वीजा लगवा दिया जायेगा। विवाह से पहले परमजीतसिंह ने अपने पिता की चक 21 आरबी में लगभग 6 बीघा कृषि भूमि बेचकर बीस लाख रूपये राजवंतकौर के परिजनों को अपने रिश्तेदारों के समक्ष सौंपे। तब उसकी शादी हुई। राजवंतकौर विवाह के चार माह बाद वापिस अमेरिका चली गई।
पुलिस के अनुसार अमेरिका जाने के बाद राजवंतकौर वापिस नहीं आई। न ही परमजीतसिंह को अमेरिका अपने पास बुलाने की उसका पासपोर्ट बनवाया। उसके बीस लाख रूपये भी वापिस नहीं किये। यह आरोप लगाते हुए परमजीतसिंह ने हाल ही अदालत में इस्तगासा दायर किया। इसके आधार पर राजवंतकौर, उसके पिता दर्शनसिंह, मां छिंद्रपालकौर व रिश्तेदार मुखत्यारसिंह पुत्र जग्गासिंह और मुखत्यारसिंह की पत्नी सुरजीतकौर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जांच थानाप्रभारी विष्णु खत्री कर रहे हैं।

30 अक्टूबर 2009

...नहीं तो केवी सिंह 20,000 से हारते-प्रताप

डबवाली (लहू की लौ) पूर्व विधायक प्रताप सिंह चौटाला ने कहा कि उसके बेटे रवि चौटाला के डबवाली विधानसभा सीट से आजाद लडऩे से कांग्रेस को ही लाभ हुआ है। चूंकि इससे इनेलो बूथ कैपचरिंग और जाली मतदान नहीं कर पाई। उनके अनुसार अगर रवि चौटाला चुनाव मैदान में न होता तो केवी सिंह 20,000 से भी अधिक मतों के अन्तर से हारता। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग डबवाली विधानसभा से कांग्रेस की टिकट के इच्छुक थे, उन्हें डॉ. केवी सिंह ने मतदान के कुछ दिन पूर्व पार्टी से निष्कासित करवाकर उचित कार्य नहीं किया। इससे निष्कासित नेताओं के समर्थक गुस्से में आ गये और उन्होंने भी केवी सिंह को हरवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर मजबूत और पार्टी के सभी वर्गों को मान्य व्यक्ति कांग्रेस की सीट पर चुनाव मैदान में उतारा जाता तो वह अवश्य जीतता।

पशुधन केन्द्र का रिहायशी मकान जर्जर

बनवाला (जसवंत जाखड़) गांव चक्कां में पशुधन केंद्र में रिहायशी मकानों की हालत जर्जर होकर रह गई है। कुछ माह पूर्व तक यह पशुधन केंद्र बंद रहता था लेकिन आजकल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेंद्र कुमार ने डयूटी ज्वाईन कर रखी है और अमनजीत वीएलडीए के पास इसका चार्ज है जो कि चार गांवों चक्का, कुस्सर, घोड़ावाली, गिंदड़ व महमदपुरा का कार्य संभाल रहे हैं।
चतुर्थ श्रेणी कर्मी राजेंद्र ने बताया कि इस भवन में बने रिहायशी मकान में दो कमरे, एक बरामदा, एक स्नानगृह और एक रसोई बने हुए हैं जिनकी छतें तथा फर्श ही हालत जर्जर हो चुकी है और दीवारों से पलस्तर उखड़ गया है। इसकी छतें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि कभी भी गिर सकती हैं और कोई भी हादसा हो सकता है। उसने बताया कि रिहायशी मकान की हालत जर्जर होने के कारण उन्हें डिस्पेंसरी व दफ्तर में ही रहना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इन मकानों की जर्जर हालत को देखते हुए वो अपने परिवार को भी यहां नहीं ला सकता और उसे अकेले ही रहना पड़ रहा है।
इस विषय में वीएलडीए अमनदीप से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि इन मकानों की जर्जर हालत को देखते हुए एस्टीमेट बनाकर भेज रखा है और ग्रांट आते ही इनकी रिपेयर करवा दी जाएगी।

महिला ने दम तोड़ा

डबवाली : गत दिवस चाय बनाते समय आग से झुलसी सपना पत्नी नरेश कामरा ने आज वीरवार को एक प्राईवेट अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसके शव को सिविल अस्पताल में लाया गया और गोल बाजार पुलिस चौकी ने उसके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके शव को उसके वारिसों को सौप दिया। सपना हनुमानगढ़ की लड़की थी और करीब 6-7 वर्ष पूर्व ही उसकी शादी डबवाली में वार्ड नं. 3 निवासी मथुरा दास के बेटे नरेश उर्फ बिट्टू के साथ हुई थी। वह चाय बनाते समय 11 अक्तूबर को जल गई थी और उसे गंभीर हालत में एक प्राईवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।

साईकिल चालक की मौत

डबवाली (लहू की लौ) गांव अलीकां के बस स्टैड पर एक मोटरसाईकिल की टक्कर से साईकिल चालक की मौका पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान घोना पुत्र भूरा सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वीरवार सुबह घोना सिंह गांव अलीकां में बलजीत सिंह नम्बरदार निवासी गांव डबवाली के खेत में पानी लगाकर वापिस अपने गांव डबवाली लौट रहा था कि जैसे ही अलीका के बस अड्डे के नजदीक पहुंचा तो एक मोटर साईकिल ने उसके साईकिल में टक्कर मारी दी और उसकी नीचे गिर जाने से मौका पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने भूरा सिंह की शिकायत पर अज्ञात मोटरसाईकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके पोस्टमार्टम के बाद घोना का शव उसके वारिसों को सौंप दिया।

पेट्रोल पम्प लूट का प्रयास

सिरसा (लहू की लौ) गाड़ी में पैट्रोल भरने से इंकार करने पर तीन युवकों ने कल झोरडऩाली गांव स्थित एक पैट्रोल पंप पर खूब बवाल काटा। कारिंदे से मारपीट तो की ही, कार्यालय में तोडफ़ोड़ की और रुपयों के गल्ले को बाहर फेंक दिया। बाद में मौके पर लोगों को इक_ा होते देख हुड़दंगी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने पैट्रोलपंप के कारिंदे की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
 मिली जानकारी के अनुसार गांव झोरडऩाली में राधेश्याम पेट्रोकेयर है। रात्रि करीब 10 बजे बोलेरो गाड़ी पर तीन युवक पैट्रोल पम्प पर पहुंचे। उक्त लोगों ने पैट्रो पम्प के कारिंदे सतपाल पुत्र भीमाराम निवासी गुनाडा (राज.) को गाड़ी में डीजल डालने के लिए कहा। कारिंदे ने पम्प पर बिजली न होने की बात कही। इस बात से बोलेरो चालक तैश में आ गया और सतपाल से मारपीट करने लगा। उक्त तीनों युवकों ने पम्प पर तोडफ़ोड़ की और कैबिन में रख गल्ले को बाहर फैंक दिया। सतपाल के शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्रित होने शुरु हो गए। लोगों का हुजूम इक्ट्ठा होते देख तीनों युवक गाड़ी में सवार हो फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने सतपाल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भादस. की धारा 393, 396 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

चोर तिजोरी उठा ले गये

सिरसा (लहू की लौ) डबवाली रोड स्थित एक राइस मिल से कल रात चोर तिजोरी उठाकर ले गए। मिल संचालक के अनुसार तिजोरी में लगभग पांच लाख रुपए की नकदी और कुछ अन्य सामान था। बाद में पुलिस ने छानबीन करते हुए तिजोरी नटार क्षेत्र से बरामद की लेकिन उसमें से रकम गायब बताई गई है।
 मिली जानकारी के अनुसार डबवाली रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सरिया राइस मिल है। गत रात्रि अज्ञात लोग मिल में जा घुसे। उस वक्त मिल में चौकीदार के अलावा कोई नहीं था। उक्त लोगों ने वहां चौकीदार को बंधक बनाया और उसे नशीली दवा सुंघा दी। दवा के प्रभाव से चौकीदार बेसुध हो गया। काफी समय बाद चौकीदार को होश आया। उसने मिल के कार्यालय से तिजोरी को नदारद पाया और तुरंत सूचना मिल संचालक सतनारायण सरिया को दी। संचालक ने चोरी बाबत शहर थाना पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी, फॅारेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायर्ड टीम ने मौका मुआयना किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरों ने तिजोरी तोडऩे का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहने पर वे उसे उठाकर अपने साथ ही ले गए। पुलिस ने छानबीन करते हुए तिजोरी नटार क्षेत्र से बरामद की। मिल संचालक सतनारायण के अनुसार तिजोरी में पांच लाख रुपए की नकदी थी जबकि बरामद हुई तिजोरी खाली थी। पुलिस का कहना है मामले की जांच जारी है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।

पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

सिरसा (लहू की लौ) रानियां तहसील में आज विजिलेंस की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया। आरोपी को काबू कर न्यायालय में पेश किया गया। पटवारी के कब्जे से पुलिस ने रिश्वत में ली गई आठ हजार रुपए की राशि बरामद की है।
 मिली जानकारी के अनुसार रानियां के अंतर्गत गांव संतनगर निवासी हरविंद्र सिंह ने जमीन की गिरदावरी करवानी थी। इस बाबत उसने अपने हल्के के पटवारी भले राम से संपर्क किया। पटवारी भले राम ने किसान हरविंद्र से गिरदावरी की एवज में 15 हजार रुपए की मांग की। आखिरकार हरविंद्र और पटवारी के बीच आठ हजार रुपए में सौदा फिट हुआ। बात तय कर हरविंद्र ने उसे रकम की अदायगी के लिए आज का दिन तय किया। इस दौरान उसने विजिलेंस में पटवारी के खिलाफ शिकायत कर दी। आज विजिलेंस टीम ने हरविंद्र को विशेष पाउडर लगे नोट देकर पटवारी भलेराम के पास भेजा। उसके साथ ही विजिलेंस की टीम राजस्व अधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में
तहसील पहुंची।
टीम में रामसिंह के अलावा उपनिरीक्षक जिले सिंह, सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह व सहायक उपनिरीक्षक कृष्णलाल शामिल थे। ज्यों ही हरविंद्र ने पटवारी को एक हजार रुपए के आठ नोट थमाए, विजिलेंस टीम ने छापा मार दिया। मौके से ही पटवारी भले राम को रिश्वत में मिली आठ हजार रुपए की राशि सहित धर-दबोचा गया। पटवारी के हाथ धुलवाए गए तो रंग निकला। टीम ने भले राम को हिरासत में ले लिया। आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

29 अक्टूबर 2009

सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत, अनेक घायल

श्रीगंगानगर । सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की जान चली गई, जबकि अनेक घायल हो गए। घायलों में तीन की हाल गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़-अनूपगढ़ मार्ग पर सूरतगढ़ से 18 किमी. दूर सिलवानी गांव के पास आज दोपहर 12.30 बजे एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस मोटरसाइकिल पर चक 9 एमके (मुकलावा) के निवासी तीन भाई- राजू, हरीराम, धर्मपाल (पुत्र बालचंद नायक) सवार थे, जो सूरतगढ़ जा रहे थे। इनमें से तीस वर्षीय राजू की मौके पर मौत हो गई। धर्मपाल व हरीराम को आपातकाल सेवा 108 की एंबुलेंस ने सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। सूरतगढ़ सदर थाना पुलिस जांच कर रही है कि मोटरसाइकिल स्वत: दुर्घटनाग्रस्त हुआ या कोई वाहन टक्कर मार गया। उधर, हनुमानगढ़ जिले के दूरवर्ती भिरानी थाना क्षेत्र में शेरड़ा गांव के पास मंगलवार रात को एक जीप (आरजे 31 2 ए 151) मोटरसाइकिल से टकराकर पलट गई। जीप में भादरा के एक एडवोकेट अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ शेरड़ा से भादरा आ रहे थे। जीप को उसका चालक चला रहा था। भिरानी पुलिस ने बताया कि टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार शेरड़ा के तीन युवक- बीस वर्षीय सज्जन कुमार पुत्र कुरड़ाराम कुम्हार, 18 वर्षीय राजवीर पुत्र नत्थूराम चमार व 22 वर्षीय घोलू पुत्र सुभाष चमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जीप में सवार एडवोकेट तथा अन्य लोगों के मामूली चोटें आईं। घायल युवकों में से सज्जन की रास्ते में मृत्यु हो गई, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद राजवीर तथा घोलू को हिसार के लिए रैफर कर दिया गया। इनमें राजवीर ने हिसार में दम तोड़ दिया।

आयकर सर्वे की कार्यवाही से हड़कंप मचा

श्रीगंगानगर। आयकर विभाग से बीस से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों के तीन दलों द्वारा आज दोपहर स्थानीय गोल बाजार से केदार चौक के समीप एक होटल तथा सोडा वाटर फैक्ट्री-रेस्टोरेंट पर अचानक सर्वे की कार्यवाही प्रारंभ करने से अन्य व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग के एक दल ने इन दोनों प्रतिष्ठानों के मालिक के गांधीनगर स्थित निवास एवं गोदाम पर भी सर्वे की कार्यवाही शुरू की। केदार चौक के समीप राज जीरा सोडा वाटर-रेस्टोरेंट तथा इसी प्रतिष्ठान के सहयोगी होटल राज शेयटर्न पर जैसे ही सर्वे के लिए आयकर विभाग के दलों के पहुंचने की जानकारी मिली, इस मार्केट के दुकानदारों में खलबली मच गई। मार्केट के बड़े व्यवसायियों ने अपने खाते-बही इधर-उधर कर दी। उधर राज सोडा वाटर-रेस्टोरेंट एवं राज शेयटर्न होटल में पहुंचते ही आयकर दलों ने लोगों की आवाजाही बंद कर दी और दोनों प्रतिष्ठानों के बही खातों, कम्प्यूटरों को खंगाला प्रारंभ कर दिया। यह दल अपने साथ पुलिस को भी लेकर आये थे। दोनों प्रतिष्ठानों का मालिक एक ही है, जिसके गांधीनगर स्थित निवास तथा गोदाम पर भी सर्वे की कार्यवाही करने के लिए आयकर विभाग का दल पहुंचा। विभाग के संयुक्त आयुक्त अमित निगम के अनुसार यह सर्वे इस प्रतिष्ठान द्वारा दाखिल की गई। आयकर रिटर्न के सत्यापन के लिए की जा रही है। संस्थान के बही खाते तथा अन्य दस्तावेजों को प्राप्त किया जा रहा है। इनकी छानबीन कर आय का आंकलन किया जाएगा। जिसका रिटर्न से मिलान किया जाएगा। शाम को समाचार लिखे जाने तक राज सोडा वाटर तथा राज शेयटर्न होटल पर सर्वे की यह कार्यवाही जारी थी। दोनों प्रतिष्ठानों की लॉबी में पुलिस ने डेरा डाला हुआ था। उल्लेखनीय है कि नागपाल परिवार ने लगभग तीन दशक पहले राज जीरा के नाम से सोडा वाटर की लघु फैक्ट्री लगाई थी, जिसका अब कारोबार उत्तर भारत के कई शहरों में फैला हुआ है। हाल ही इस परिवार ने इसी फैक्ट्री के साथ आलीशान होटल बनाया है। इस होटल की भव्यता लगता है आयकर विभाग को खटकने लगी थी।

आयकर सर्वे की कार्यवाही से हड़कंप मचा

श्रीगंगानगर। आयकर विभाग से बीस से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों के तीन दलों द्वारा आज दोपहर स्थानीय गोल बाजार से केदार चौक के समीप एक होटल तथा सोडा वाटर फैक्ट्री-रेस्टोरेंट पर अचानक सर्वे की कार्यवाही प्रारंभ करने से अन्य व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग के एक दल ने इन दोनों प्रतिष्ठानों के मालिक के गांधीनगर स्थित निवास एवं गोदाम पर भी सर्वे की कार्यवाही शुरू की। केदार चौक के समीप राज जीरा सोडा वाटर-रेस्टोरेंट तथा इसी प्रतिष्ठान के सहयोगी होटल राज शेयटर्न पर जैसे ही सर्वे के लिए आयकर विभाग के दलों के पहुंचने की जानकारी मिली, इस मार्केट के दुकानदारों में खलबली मच गई। मार्केट के बड़े व्यवसायियों ने अपने खाते-बही इधर-उधर कर दी। उधर राज सोडा वाटर-रेस्टोरेंट एवं राज शेयटर्न होटल में पहुंचते ही आयकर दलों ने लोगों की आवाजाही बंद कर दी और दोनों प्रतिष्ठानों के बही खातों, कम्प्यूटरों को खंगाला प्रारंभ कर दिया। यह दल अपने साथ पुलिस को भी लेकर आये थे। दोनों प्रतिष्ठानों का मालिक एक ही है, जिसके गांधीनगर स्थित निवास तथा गोदाम पर भी सर्वे की कार्यवाही करने के लिए आयकर विभाग का दल पहुंचा। विभाग के संयुक्त आयुक्त अमित निगम के अनुसार यह सर्वे इस प्रतिष्ठान द्वारा दाखिल की गई। आयकर रिटर्न के सत्यापन के लिए की जा रही है। संस्थान के बही खाते तथा अन्य दस्तावेजों को प्राप्त किया जा रहा है। इनकी छानबीन कर आय का आंकलन किया जाएगा। जिसका रिटर्न से मिलान किया जाएगा। शाम को समाचार लिखे जाने तक राज सोडा वाटर तथा राज शेयटर्न होटल पर सर्वे की यह कार्यवाही जारी थी। दोनों प्रतिष्ठानों की लॉबी में पुलिस ने डेरा डाला हुआ था। उल्लेखनीय है कि नागपाल परिवार ने लगभग तीन दशक पहले राज जीरा के नाम से सोडा वाटर की लघु फैक्ट्री लगाई थी, जिसका अब कारोबार उत्तर भारत के कई शहरों में फैला हुआ है। हाल ही इस परिवार ने इसी फैक्ट्री के साथ आलीशान होटल बनाया है। इस होटल की भव्यता लगता है आयकर विभाग को खटकने लगी थी।

इंटरसिटी रेलगाडिय़ों में सुरक्षा बढ़ाई

इंटरसिटी रेलगाडिय़ों में सुरक्षा बढ़ाई
श्रीगंगानगर। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन तथा यहां से दिल्ली व चंडीगढ़/हरिद्वार के बीच चलने वाली दैनिक इंटरसिटी रेलगाडिय़ों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबत कर दी है। इन गाडिय़ों में चलने वाले रेलवे सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। स्थानीय जीआरपी प्रभारी मूलसिंह ने बताया कि जयपुर स्थित जीआरपी कंट्रोल रूम से इन गाडिय़ों में तथा रेलवे स्टेशन पर कड़ी चौकसी के निर्देश मिले हैं। किसी ने इन गाडिय़ों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। मंगलवार देर रात को दिल्ली तथा चंडीगढ़/हरिद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलगाडिय़ों के श्रीगंगानगर पहुंचने पर इनकी कड़ी चैकिंग की गई। आज तड़के रवानगी के समय पुन: रेलगाडिय़ों को चैक किया गया तथा यात्रियों पर कड़ी नजर रखी गई थी। प्रभारी मूलसिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर में गश्त बढ़ा दी गई है। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। आज रात दोनों रेलगाडिय़ों के वापिस आने पर पुन: चैकिंग की जाएगी। इस बीच श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलमार्ग और श्रीगंगानगर-चंडीगढ़/हरिद्वार रेलमार्ग पर पडऩे वाले रेलवे स्टेशनों पर भी इसी तरह की चौकसी बरते जाने की जानकारी रेलवे सूत्रों से मिली है।

अज्ञात युवती का अधजली लाश खेत में मिली

श्रीगंगानगर। हरियाणा सीमा के साथ लगते एक गांव की रोही के सुनसान खेत में आज सवेरे एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लगभग 80 प्रतिशत जली हुई इस लाश को पुलिस ने बरामद किया, जिसे अस्पताल में सुरक्षित रखवाने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह लाश नग्न अवस्था में जली हुई मिली, परंतु पास में ही एक दुपट्टे का जलने से बच गया टुकड़ा भी मिला है। पुलिस ने मृतका के हरियाणा की निवासी होने की आशंका जताई है।
यह लाश चूरू जिले में हमीरवास थानांतर्गत राजगढ़-पिलानी मार्ग पर हरपालू गांव की रोही में जिलेसिंह के खेत में झाडिय़ों के पास मिली। सुबह गड़रिये भेड़-बकरियां चराने के लिए निकले, तो उन्हें यह लाश दिखाई दी। गड़रियों ने गांव में जाकर बताया और प्रात: 9.30 बजे गांव के एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी। थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा, राजगढ़ के डीएसपी मिलन कुमार जोईया दल-बल सहित घटना स्थल पर पहुंचे। घटनास्थल की गहन जांच के लिए विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को भी बुला लिया गया। चूरू के पुलिस अधीक्षक निसार अहमद फारूखी ने भी मौके पर आकर जांच-पड़ताल की।
डीएसपी मिलन जोईया ने बताया कि मृतका की आयु 20-22 वर्ष लगती है। उसे अज्ञात लोग बेहोशी की हालत में अथवा मृत अवस्था में इस स्थान पर लाये और पेट्रोल डालने के बाद उसे आग लगा दी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल पायेगा कि इस युवती को जिंदा जलाया गया या मारकर। मौके पर काली धारीदार पीले रंग के दुपट्टे का टुकड़ा मिला है। देखने से लगता है कि इस युवती को नग्न अवस्था में जलाया गया। वहीं पर एक वाहन के टायरों के निशान तथा तीन-चार जने के पद चिन्ह मिले हैं। थानाधिकारी की ओर से अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि कल तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा, उसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
पुलिस सूत्रों ने आशंका व्यक्त की है कि यह मृतका हरियाणा के साथ लगते हिसार जिले की हो सकती है, जिसे अज्ञात लोग यहां लाने के बाद जलाकर भाग गए। ऐसा आपराधियों ने बचने की नियत से किया। याद रहे कि लगभग एक महीना पहले हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में भी इसी तरह एक सूने खेत में महिला की जली हुई लाश मिली थी। न तो इस महिला के बारे में पुलिस कुछ पता लगा सकी और न ही आपराधियों का पता चला है।

20 अक्टूबर 2009

विधायक जस्सी का गनमैन गोली लगने से घायल

डबवाली (लहू की लौ) पंजाब के एक विधायक के गनमैन से अचानक अपनी सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली से वह स्वयं घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए हरियाणा के नगर डबवाली के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बठिंडा रैफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार विधायक हरमन्दर सिंह जस्सी दीपावली के कारण अपने गांव जस्सी बागवाली में आया हुआ था और उसका गनमैन मंगा सिंह पुत्र दर्शन सिंह गांव छतराना (पटियाला) भी साथ ही था। सूत्रों के अनुसार मंगा सिंह अपने अन्य दो साथियों के साथ गांव जस्सी बागवाली के बराड़ वैष्णों ढाबा पर रविवार रात को करीब 8 बजे खाना खाने के लिए गया था। खाना खाने के बाद जब वह अपने सर्विस रिवॉल्वर को संभाल रहा था तो अचानक रिवॉल्वर से गोली चल गई जो उसके पेट में एक साईड पर लगी। मंगा सिंह को घायल अवस्था में उपचार के लिए निकटवर्ती हरियाणा राज्य के नगर डबवाली के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बठिंडा रैफर कर दिया गया। पता चला है कि इलाज के लिए उसे संगरूर ले जाया गया है। बराड़ वैष्णों ढाबा के मालिक मनदीप सिंह ने बताया कि मंगा सिंह बगैरा ने ढाबे पर खाना खाया और जब वह अपने पिस्तौल को संभालने लगा तो गोली चल गई। थाना संगत प्रभारी संदीप सिंह भाटी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगा सिंह जब पिस्तौल को डब में डालने लगा तो उसकी पिस्तौल बैल्ट में अटक गई जिससे पिस्तौल का टाईगर गार्ड दब गया और गोली चल गई। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

बोले अजय चौटाला, कांग्रेस 30 का आंकड़ा भी नहीं छू सकेगी

डबवाली (लहू की लौ) राज्यसभा सदस्य तथा डबवाली विधानसभा सीट से इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में 50 से ऊपर सीटें जीत कर इनेलो अपनी सरकार बनायेगी। वे अपने डबवाली स्थित चुनाव कार्यालय में दीपावली के बाद कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं ने जिस मेहनत से काम किया है उस मेहनत के परिणाम उन्हें जरूर मिलेंगे और इसी के चलते कांग्रेस इन चुनावों में 30 सीटों का आंकड़े को छू भी नहीं सकेगी। उन्होंने इस मौके पर दावा किया कि डबवाली विधानसभा सीट वे 10 हजार से भी अधिक मतों से जीतेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि इस बार वह सिरसा जिला की सभी पांच विधानसभा सीटों पर विजय होंगे। इस मौके पर उनके साथ उनके बेटा दुष्यन्त भी था।

15 अक्टूबर 2009

जीएम ने लांच की नई शेवरले क्रूज


डबवाली (लहू की लौ)वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स इंडिया की नई कार सेडान शेवरले क्रूज बुधवार को हिसार में लांच की गई। कंपनी के स्थानीय डीलर विभूषण ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से गाड़ी की लांचिंग के लिए सूर्य सेलिब्रेशन में कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए विभुषण ऑटोमोबाइल के प्रबंध निदेशक अभिषेक जैन ने बताया कि कंपनी की नई कार क्रूज मध्यम आकार वाली डी सेग्मेंट में पेश की गई है। डीजल इंजन की यह कार एक्स शोरूम में आमंत्रण मूल्य 10.99 लाख रुपए से 12.45 लाख रुपए के बीच उपलब्ध रहेगी। कंपनी ने ये कार थर्ड जेनरेशन '300 सिरीजÓ के प्लेटफार्म पर लांच की है। कंपनी ने कार केवल डिजाइन व तकनीक को ध्यान में रखकर पेश नहीं की है, बल्कि ये बात ध्यान में रखी गई है कि लोगों को अपनी कार के साथ प्यार हो जाए। उन्होंने बताया कि कंपनी ने इसी सप्ताह क्रूज को भारत में पेश किया है। इससे पहले कंपनी क्रूज को कई और देशों में लांच कर चुकी है और वहां क्रूज को काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। हमें उम्मीद है कि डी सेग्मेंट में पहले से स्थापित कारों के बीच क्रूज का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहेगा। कंपनी ने शेवरले क्रूज को 2000 सीसी इंजन क्षमता के साथ दो वैरिएंट एलटी (10.99 लाख रुपए) और एलटीजेड (12.45 लाख रुपए) तथा छह रंगों में पेश किया है। उन्होंने बताया कि यह कार एक लीटर में 18.3 किलोमीटर का माइलेज देगी। ऑटोमोबाइल क्षेत्र के विशेषज्ञों ने क्रूज की अभिनव विशेषताओं के चलते अपने सेग्मेंट की बेहतरीन कार बताया है। इस कार में पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, ड्यूल एयरबैग, ट्यूबलैस टायर, पुश बटन स्टार्ट, एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम, एमरजेंसी एक्सिट सिस्टम जैसी अनेकों विशेषताएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा कई ऐसी विशेषताएं हैं जो इस इस सेग्मेंट की कार में पहली बार पेश की गई हैं; इस गाड़ी के अंदरूनी हिस्से को आरामदायक बनाने के साथ-साथ इसका डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि देखने वाले को इससे प्यार हो जाए। जैन ने बताया कि जीएम ने भारत में क्रूज के उत्पादन के लिए जो निवेश किया है वह शेवरले ब्रांड को सबसे पसंदीदा ब्रांड बनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शाता है। कंपनी शेवरले क्रूज का उत्पादन हलोल संयंत्र में कर रही है। शेवरले क्रूज में 25 फीसदी कल-पुर्जे स्थानीय हैं और आने वाले समय में कंपनी स्थानीय कल-पुर्जों का प्रतिशत बढ़ाएगी। मैनेजर मानव शर्मा ने बताया कि भारतीय वाहन बाजार में शेवरले ने अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई है और अब नई गाड़ी के आने से उम्मीद है कि वह इस श्रेणी के वाहनों में भी कंपनी अपनी जगह बनाएगी। जीएम कंपनी की अन्य कारों ने अपने-अपने सेग्मेंट के बाजार में काफी सफलता हासिल की है। कंपनी के शोरूम में क्रूज के अलावा बी सेग्मेंट में स्पार्क, यूवा व एवियो, लोवर डी सेग्मेंट में ओपट्रा, एमयूवी में टवेरा व एसयूवी में कैप्टिवा के अलग-अलग वैरियंट में उपलब्ध हैं। कार की लांचिंग के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। शहर के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। इस मौके पर कंपनी के डायरेक्टर कुलभूषण जैन, निदेशक अभिनव जैन, आशीष व नरेंद्र आदि भी मौजूद थे।

दुबई गई डांसर के घर से चोर हजारों का सामान चुरा ले गये

डबवाली (लहू की लौ) नीलू आर्केस्ट्रा की डांसर पिंकी खान के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर करीब 15 हजार रूपये का सामान चुरा ले गये। यह जानकारी देते हुए नीलू आर्केस्ट्रा के मालिक पवन बांसल ने बताया कि पिंकी खान पिछले एक माह से अपने कार्यक्रम करने के लिए दुबई गई हुई है। उसके घर पर ताला लगा हुआ था। बुधवार सुबह पड़ौसियों ने उसे सूचना दी कि पिंकी खान के घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है। वह तुरन्त वहां पहुंचा और इसकी सूचना गोल बाजार पुलिस चौकी को दी। मौका पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सामान बिखरा हुआ है और कमरों के ताले टूटे हुए हैं तथा गोदरेज की अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है। अलमारी में रखे कपड़े चद्दरें गायब हैं। ड्राइंग रूम में पड़ा कलर टीवी गायब है। बांसल ने बताया कि पिंकी खान उनके ग्रुप के साथ पिछले 4 वर्षों से काम रही है और पब्ेिलक क्लब के पीछे अपने मकान में अपनी दादी कमला खान के साथ रह रही है।

पानी की बारी को लेकर किसान भिड़े, दो घायल

डबवाली (लहू की लौ) गांव देसूजोधा में पानी की बारी को लेकर किसानों में हुए झगड़े में दो जनों के चोटें आई हैं। जिन्हें घायल अवस्था में यहां के सिविल अस्पताल में लाया गया। घायल मंगू सिंह पुत्र रूप सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को उनकी पानी की बारी थी और वे खेत में खड़े थे। इसी दौरान उनका उनके खेत के पड़ौसी काका सिंह बगैरा से पानी की बारी को लेकर झगड़ा हो गया। जिस पर तैश में आये काका सिंह, जीत सिंह, डीसी सिंह, केवल सिंह, अमृत सिंह, गुरलाल सिंह आदि ने उन पर हमला करके चोटें मारी। इस हमले में वह तथा लाभ सिंह पुत्र बाबू सिंह घायल हो गये।

गंगा में दो पक्षों में झगड़ा, महिला सहित तीन घायल

डबवाली (लहू की लौ) गांव गंगा में हुए एक झगड़े में जंगीरो पत्नी तेजा सिंह के चोटें आई हैं। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। घायल जंगीरो ने बताया कि वह अपने बेटे कल्लू के साथ बुधवार सुबह ट्रेक्टर पर घर लौट रही थी कि मार्ग में स्कूटर लगाकर तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया और उन पर बालियों और साईकिल के चिमटे से हमला बोल दिया। इस दौरान जैसे-तैसे स्वयं को छुड़वाकर कल्लू तो भाग निकला। लेकिन आरोपियों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। लोगों ने उठाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। जंगीरो ने आरोपियों के नाम अमर, भगता आदि बताये हैं और साथ में यह भी कहा है कि यह युवक नशे में थे। इधर घायल भगता राम ने बताया कि वह अपने दोस्त अमर सिंह के साथ गांव में ही मोटरसाईकिल पर जा रहा था कि सामने से आ रही एक ट्रेक्टर-ट्राली उनके पास रूकी और उन्होंने ट्रेक्टर-ट्राली पर सवार पाला राम, मटरू राम, गलिया, दीपा और बाबा आदि उन्हें घूरने लगे। इसका कारण पूछने पर आरोपियों ने उनसे कहा कि वे उनकी गली में न आयें। इस बात को लेकर उनमें तू तू-मैं मैं हो गई और आरोपियों ने उन पर तेजधार हथियार ेसे हमला करके घायल कर दिया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

वोट डालकर वापिस जा रहा था एडवोकेट चरणजीत सिंह
औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) गांव साहुवाला प्रथम के पास वोट डालकर वापिस जा रहे एक एडवोकेट की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि एमआईटीसी कालोनी सिरसा के निवासी एडवोकेट चरणजीत सिंह अपने पुराने गांव मिठडी में विधानसभा का वोट डालकर अपने मोटरसाइकिल पर वापिस सिरसा जा रहा था कि गांव साहुवाला के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर भाई कन्हैया समिति सिरसा की एंबूलेंस द्वारा उसे घायलावस्था में सिरसा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से प्रथमिक उपचार के बाद रोहतक रैफर कर दिया। रोहतक ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस थाना बड़ागुढ़ा ने मृतक के पुत्र रमणीक सिंह की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाते हुए जान से मारने का मुकदर्मा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में श्रवण कुमार एसआई से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन व चालक की तलाश की जा रही है और उसका शीघ्र ही पता लगा लिया जाएगा।

अमेरिकन लेडी पहुंची एचपीएस में


डबवाली (वि.) अमेरिकन लेडी डैब्बी ने बुधवार को हरियाणा पब्लिक डे-बोर्डिंग स्कूल, शेरगढ़ में अपने शैक्षणिक भ्रमण व शिक्षण के दौरान कहा कि शिक्षा के व्यवहारिक ज्ञान के लिए जिस वातावरण की जरूरत होती है सब इस स्कूल में बच्चों को दी जा रही है। भारतीय भ्रमण के लिए आई अमेरिकन लेडी जोकि आर्किटेकट हैं, दो दिनों में बच्चों को अंग्रेजी के विषय के बारे में जानकारी देंगी तथा यहां के स्टाफ को नई-नई विधाओं के बारे में जानकारी देंगी। बच्चों को अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन में केवल पैसे कमाने के लिए ही नहीं अपितु दूसरों की सहायता करने के लिए बहुत जरूरी है और सभी को कम-से-कम यूनिवर्सिटी तक की शिक्षा जरूर ग्रहण करनी चाहिए। विद्यालय अनुशासन को देखकर आत्मविभोर होकर उन्होंने कहा कि इस अनुशासन से ही भारत की ताकत व संयम का ज्ञान मिलता है। शिक्षा से ही हमें शांति मिलती है और हम शांति फैला सकते हैं। शिक्षा के लिए केवल किताबी ज्ञान ही प्राप्त नहीं अपितु व्यवहारिक ज्ञान होना भी जरूरी है। इसके लिए भ्रमण की हॉबी अत्याधिक कारगर होती है। इसी उद्देश्य से वह भ्रमण के लिए भारत प्रथम बार आई है हालांकि अन्य देशों में भी भ्रमण किया है। परस्पर संवाद के महत्व पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा रहेगी एचपीएस के विद्यार्थियों को अमेरिका के विद्यार्थियों से स्कूल के सहयोग से पत्राचार एवं ईमेल से संवाद स्थापित हो ताकि अच्छे रिश्तों के साथ-साथ परस्पर ज्ञान का भी आदान-प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि वे शिक्षक नहीं अपितु उनके पास ऐसे कुछ विचार हैं जिससे शिक्षा तनाव मुक्त व ज्ञानवद्र्धक हो सकती है। गणित के अध्ययन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इस विषय पर विद्यार्थियों को ओर अधिक ध्यान देना चाहिए। इसके बाद उन्होंने बच्चों की जिज्ञासाओं को तृप्त किया तथा उनके सवालों का स्टीक उत्तर दिया। उन्होंने माना कि केवल पैसा ही किसी देश को विकसित नहीं बनाता केवल शिक्षा ही है जिसके बल पर कोई भी देश विकसित बन जाता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के स्कूल सिस्टम में सप्ताहिक टैस्ट को अत्याधिक महत्व दिया जाता है और छुट्टी के दिन कोई काम नहीं दिया जाता।

पालिका अध्यक्षा की कार का शीशा अज्ञात ने तोड़ा

डबवाली (लहू की लौ) यहां के वार्ड नं. 4 में नगरपालिका अध्यक्षा सिम्पा जैन के निवास स्थान के सामने खड़ी उनकी कार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बुधवार को ईंट मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। यह जानकारी देते हुए सिम्पा जैन के पति राजेन्द्र जैन ने बताया कि वह दोपहर को घर आये हैं और खाना खाने के बाद जैसे ही घर से बाहर निकले तो देखा कि कार का अगला शीशा टूटा पड़ा है। जिस पर ईंट के निशान हैं। उन्होंने बताया कि ईंट कार पर मारने की आवाज इसलिए सुनाई नहीं दी कि उस समय बिजली गुल थी और जनरेटर चल रहे थे।

दुबई गई डांसर के घर से चोर हजारों का सामान चुरा ले गये

डबवाली (लहू की लौ) नीलू आर्केस्ट्रा की डांसर पिंकी खान के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर करीब 15 हजार रूपये का सामान चुरा ले गये। यह जानकारी देते हुए नीलू आर्केस्ट्रा के मालिक पवन बांसल ने बताया कि पिंकी खान पिछले एक माह से अपने कार्यक्रम करने के लिए दुबई गई हुई है। उसके घर पर ताला लगा हुआ था। बुधवार सुबह पड़ौसियों ने उसे सूचना दी कि पिंकी खान के घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है। वह तुरन्त वहां पहुंचा और इसकी सूचना गोल बाजार पुलिस चौकी को दी। मौका पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सामान बिखरा हुआ है और कमरों के ताले टूटे हुए हैं तथा गोदरेज की अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है। अलमारी में रखे कपड़े चद्दरें गायब हैं। ड्राइंग रूम में पड़ा कलर टीवी गायब है। बांसल ने बताया कि पिंकी खान उनके ग्रुप के साथ पिछले 4 वर्षों से काम रही है और पब्ेिलक क्लब के पीछे अपने मकान में अपनी दादी कमला खान के साथ रह रही है।

बोनस की मांग को लेकर रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन

श्रीगंगानगर । दीपावली पर बोनस की मांग को लेकर आज राजस्थान स्टेट रोडवेज यूनियन के प्रदेशव्यापी आह्वान पर बीकानेर रोडवेज आगार प्रांगण में रोडवेज कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान रोडवेज कर्मचारी नेता रामेश्वर शर्मा, महबूब पडि़हार, श्यामदीन और तेजपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोडवेज प्रशासन अपनी बेपरवाही और राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले अवैध यात्री वाहनों की रोकथाम में नाकाम रहने के कारण घाटे में चल रहा है और इस घाटे को दर्शा कर रोडवेज कर्मियों को बोनस नहीं दिया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। व्यास व पुरोहित का भव्य स्वागत: केरल के कोच्चि शहर में इंटक के राष्ट्रीय महाधिवेशन में बीकानेर इंटक के जिलाध्यक्ष रमेश व्यास को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल करने के बाद आज उनके बीकानेर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अधिवेशन में शिवनारायण पुरोहित व अशोक पुरोहित ने भी भाग लिया था। स्वागत करने वालों में इंटक नेता हेमंत किराडू सहित अनेक नेतागण शामिल थे।

भूखंडों के विवाद को लेकर दो जगह तनाव

श्रीगंगानगर। भूखंडों के विवाद को लेकर आज बीकानेर में दो जगहों पर भारी तनाव व्याप्त हो गया, जिसे देखते हुए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलोनी थानाअंतर्गत उदासर रोड पर करीब दर्जनभर विवादस्पद भूखंडों को लेकर दो गुटों के लोग आमने सामने हो गए, जिसकी इत्तला मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आपस में भिडऩे के लिए तैयार दोनों गुटों के लोगों को समझाइश कर मामला शांत करवाया। इस मामले में दोनों के बीच सुलह के लिए वृत्ताधिकारी सदर की मौजूदगी में देर अपरान्ह तक समझाइश वार्ता चल रही थी। इधर रामपुरा बस्ती के समीप भीमनगर इलाके में भी एक भूखंड के विवाद को लेकर माहौल संवेदनशील बना हुआ है। यहां एहतियात के तौर पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। खबर है कि एक भूखंड की बेचवानी दो अलग अलग समुदाय के लोगों को कर दिये जाने के कारण उपजे इस विवाद को लेकर नयाशहर थाना पुलिस ने एक जने के खिलाफ बीती शाम प्राथमिकी भी दर्ज कर ली, मगर इस दरम्यान दूसरे गुट के लोग विवादास्पद भूखंड पर कब्जा करने में लग गये, जिसके कारण माहौल तनाव पूर्ण हो गया। मौके पर अभी माहौल तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है तथा भारी तादाद में पुलिस जाब्ता तैनात है। झगड़ेबाजी करता युवक को पकड़ा: खाजूवाला इलाके में कल देर शाम प्राइवेट बस यात्रियों और परिचालक से बेवजह झगड़ेबाजी करते एक युवक को मौके पर पहुंची पुलिस ने धर दबोचा। पकड़ा गया युवक महावीर पुत्र मोतीराम जाट 22 गुलुवाला का वाशिंदा है, जिसके खिलाफ शांति भंग करने की धारा 151 के तहत कार्यवाही दर्ज की गई है।

महिला सब इंस्पेक्टर समेत चार जनों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज

आरोपियों में सिपाही भी नामजद
श्रीगंगानगर। एक विवाहिता ने पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही समेत चार जनों के खिलाफ घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करने एवं सामान खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाते हुए अपराधिक मामला दर्ज कराया है। जरिये अदालती इस्तगासे के आधार पर दर्ज इस मामले में परिवादी विवाहिता मोहिनीदेवी पत्नी कन्हैयालाल माली ने आरोप लगाया कि महिला सब इंस्पेक्टर रामेश्वरी, सिपाही नेनूसिंह समेत कपिला पत्नी जितेन्द्र एवं लूणाराम ने चार माह पूर्व मेरे मकान में घुसकर तोडफ़ोड़ की और जब्त सामान की सूची में हेराफेरी की। बीकानेर सदर थाना पुलिस ने यह मामला भादसं की धारा 427, 403, 465, 466, 471 व 120 बी के तहत दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गौरतलब रहे कि सब इंस्पेक्टर रामेश्वरी तथा सिपाही नेनूसिंह यहां महिला पुलिस थाने में तैनात है, जहां पूर्व में दर्ज दहेज प्रताडऩा की प्राथमिकी में मोहिनीदेवी नामजद रह चुकी है।

मिष्ठान विक्रेताओं और कोल्ड स्टोरों पर व्यापक छापामारी

बासी मिठाईयां नष्ट करवाईं, कैरोसीन-सिलेंडर जब्त
श्रीगंगानगर। दीपावली पर बेचने के लिए मिष्ठान विक्रेताओं द्वारा कई दिन से तैयार करवाई जा रही मिठाईयों को चैक करने तथा कोल्ड स्टोरों में बासी मिठाईयां स्टॉक किए होने के मद्देनजर आज जिले भर में रसद विभाग-स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त दलों ने व्यापक छापमारी की। इस कार्यवाही में भारी मात्रा में बासी मिठाईयां नष्ट करवाई गईं तथा मिठाईयों के सैंपल भरे गए। हलवाईयों के यहां से अवैध कैरोसीन तथा गैस के सिलेंडर बरामद होने पर उनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
श्रीगंगानगर में मंगलवार को तीन कोल्ड स्टोरों तथा अनेक मिष्ठान विक्रेताओं पर छापे मारने के बाद रसद विभाग-स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कार्यवाही को आज और आगे बढ़ाया। अलग-अलग दल गठित करके पूरे जिलेे में छापे मारने के लिए रवाना किए गए। एक साथ छापे पडऩे से मिष्ठान विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। हालांकि छापे पडऩे की भनक लग जाने के कारण अधिकांश विक्रेताओं ने कोल्ड स्टोरेज में जमा की हुईं मिठाईयों को रातों-रात इधर-उधर कर दिया। फिर भी कुछ स्थानों पर बासी मिठाईयां पकड़ में आ गईं। जिला मुख्यालय के समीप लालगढ़ जाटान गांव में बालाजी स्वीट हाउस पर छापा मारा गया तो वहां ऊपर के कमरे में भारी मात्रा में कई दिनों से तैयार करके रखी हुई मिठाईयां मिलीं। 17 पीपों में रखी हुईं यह मिठाईयां बांस मार रही थी, जिसे प्रवर्तन निरीक्षक संदीप गौड़ ने नष्ट करवा दिया। इसी दुकान में अवैध रूप से रखा हुआ 70 लीटर नीले रंग का कैरोसीन तथा एक घरेलू उपयोग का सिलेंडर मिला। यह दोनों वस्तुयें जब्त कर ली गईं है। श्रीगंगानगर शहर में प्रवर्तन निरीक्षक राकेश सोनी, सत्यप्रकाश अग्रवाल और फूड इंस्पेक्टर केके शर्मा व केडी शर्मा ने सुबह गुरूनानक कोल्ड स्टोर का निरीक्षण किया। दस दिन पहले प्रारंभ हुए इस कोल्ड स्टोर में मिठाईयां रखी हुई थीं, लेकिन इन मिठाईयों के ताजा होना बताया गया है। इसी तरह हलवाई रामदेव तावणियां के यहां से चालीस लीटर नीले रंग का कैरोसीन मिला। यह कैरोसीन मिठाई बनाने के कारखाने में रखा हुआ था। यहां से मावे के सैंपल भी लिये गए हैं। इसके अलावा आनंद स्वीट हाउस पर छापे की कार्यवाही के दौरान छत के ऊपर रखी टंकी में कैरोसीन भरा हुआ मिला। इस टंकी में पाइपें लगाकर नीचे भट्ठियों को कैरोसीन से चलाया जा रहा था। यह कैरोसीन जब्त किया गया है। पूरे जिले में छापामारी की भनक लगते ही अनेक कस्बों में मिष्ठान विक्रेताओं ने अपना माल इधर-उधर छुपाना शुरू कर दिया। रायसिंहनगर में अनेक दुकानदार अपनी दुकानें व गोदाम बंद करके गायब हो गए। अनूपगढ़ में एक नेताजी की दुकान शिव मिष्ठान भंडार में रखी मिठाईयों का सैंपल लिया गया है। रसद विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुकान में पहली बार सैंपल भरने की कार्यवाही हुई है। सूरतगढ़ में दो कोल्ड स्टोर चैक किए गए। इनमें एक स्टोर बंद पड़ा था, जबकि दूसरे कोल्ड स्टोर में मिठाईयां नहीं थी। अलबत्ता तीन घरेलू उपयोग के सिलेंडर मिलने पर उन्हें जब्त किया गया है। दोपहर को सभी संयुक्त दलों को वापिस जिला मुख्यालय पर बुला लिया गया। शाम को यह दल श्रीगंगानगर शहर में छापे मारने की तैयारियां कर रहे थे। कुछ स्थानों पर चैकिंग प्रारंभ हो गई थी।

हाईकोर्ट में बहस पूर्ण, फैसला सुरक्षित

राजस्थान में शहरी निकायों के चुनाव का मामला
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर नगर परिषद सहित राजस्थान में 46 शहरी निकायों के आगामी चुनाव में युवाओं-महिलाओं को विसंगतिपूर्ण आरक्षण दिये जाने के विरूद्ध दायर की गई याचिकाओं पर जोधपुर हाईकोर्ट में आज बहस पूर्ण हो गई। इस पर फैसले को हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा है। कल गुरूवार को फैसला सुनाये जाने की प्रबल संभावना है। राज्य सरकार द्वारा इन निकायों के चुनाव में दस प्रतिशत सीटें युवाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान करने तथा महिलाओं का आरक्षण प्रतिशत बढ़ाये जाने के विरूद्ध दो व्यक्तियों ने हाईकोर्ट में याचिकायें दायर की हैं। इनमें कहा गया है कि नये प्रावधानों से कुल आरक्षण प्रतिशत बढ़कर 50 से अधिक हो गया है। जोधपुर हाइकोर्ट में इन याचिकाओं पर कई दिनों से सुनवाई चल रही है, जबकि राज्य सरकार ने चुनाव प्रक्रिया शुरू कर रखी है। नवंबर के अंतिम सप्ताह में श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ सहित राज्य के 46 शहरी निकायों के चुनाव प्रस्तावित हैं। हाईकोर्ट में याचिकाओं के विचाराधीन होने के कारण इन निकायों में वार्डों को विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित किए जाने की लॉटरी निकालने का काम रूका हुआ है। हाईकोर्ट में आरक्षण के संबंध में उत्पन्न विसंगति पर अपना रूख स्पष्ट करने के लिए राज्य सरकार से आज जवाब तलब किया था। जोधपुर हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस भल्ला और जस्टिस एमएल भंडारी की बैंच ने आज याचिकाओं पर बहस सुनी। लगभग एक घंटा बहस चली, जिसमें अतिरिक्त महाधिवक्ता कुमावत ने राज्य सरकार की ओर से अनेक तर्क-वितर्क रखे। अदालत ने सरकारी वकील से जानना चाहा कि इन चुनावों में युवाओं को किस आधार पर और कैसे आरक्षण दिया जाएगा। इस सवाल का सरकारी वकील कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये। उनका जवाब गोल-मोल रहा। महिलाओं के आरक्षण के संबंध में कोई ज्यादा तर्क-वितर्क नहीं हुए। बहस सुनने के पश्चात अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है। जोधपुर से मिली जानकारी के अनुसार फैसला कल गुरूवार को सुनाये जाने की संभावना है। शुक्रवार 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक हाईकोर्ट में दीपावली का अवकाश रहेगा।

14 अक्टूबर 2009

गिदडख़ेड़ा में इनेलो के वाहनों पर फायरिंग और पथराव

डबवाली (लहू की लौ) गांव गिदडख़ेड़ा में उस समय तनाव पैदा हो गया जब कुछ लोगों ने इनेलो के वाहनों पर हवाई फायरिंग की और पथराव किया। इसकी सूचना पाकर मौका पर इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला और डीएसपी बलवीर सिंह मौका पर पहुंचे। इनेलो प्रत्याशी तथा इनेलो के प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला ने बताया कि कांग्रेस ने बाहरी राज्यों से लोगों को बुलाकर चुनाव के दौरान गड़बड़ करवाने का प्रयास किया। उनके अनुसार दो वाहनों में सवार होकर आये बाहरी लोगों ने गांव लम्बी में पहले एक लड़के से मारपीट की और उसे चोटें मारी और फिर वहां पर इनेलो के झण्डे फाड़कर फरार हो गये। इसकी सूचना पाकर इनेलो के कार्यकर्ता भी उन वाहनों के पीछे हो लिये। लेकिन ये वाहन तेज गति से गांव गिदडख़ेड़ा में प्रवेश कर गये और वहां पर पूर्व सरपंच सुखराज सिंह कांग्रेसी नेता के घर में घुस गये। जब इनेलो कार्यकर्ता की गाड़ी वहां पहुंची तो वहां उपस्थित बाहरी लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी और साथ में पत्थर बरसाने लगे। इसी दौरान वे भी वहां पहुंच गये। लेकिन बाहरी व्यक्ति अपने वाहनों पर भाग गये। इस सम्बन्ध में पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है। जब इस संदर्भ में डीएसपी बलवीर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास किसी की कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आते ही आपको बता दिया जाएगा।

अपने लड़कों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने की मांग

श्रीगंगानगर । बीकानेर की आदर्श कॉलोनी स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाली बेवा कमला अपने अगवा हुए दो लड़कों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने की मांग को लेकर आज भी जिला पुलिस मुख्यालय के बाहर धरना लगाकर बैठी है। पीड़ता का आरोप है कि गत 14 सितम्बर की रात उसके देवर दिलीप व यासीन उसके दोनों पुत्रों को जबरदस्ती अपने साथ ले गये, जिसके बाद उसके पुत्रों का कोई पता नहीं है। कमला ने बताया कि इस संबंध में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया, लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उसने आरोप लगाया कि पुलिस उसके देवरों के साथ मिली हुई है।

युवक की संदिग्ध हालत में मौत

श्रीगंगानगर । बीकानेर में पावर हाउस चौराहा इलाके में एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान में काम करने वाले युवक की बीती रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक जगदीश सोढा पुत्र गणेशसिंह सोढा की बीती रात बंसल गारमेंट्स नामक प्रतिष्ठान में काम करते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात दौराने इलाज उसने दम तोड़ दिया। इस संबंध में मृतक के फुफेरे भाई राजेन्द्रसिंह की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जगदीश की मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा। जहर खाने से वृद्ध की मौत: बीकानेर के नजदीकी गांव करमीसर में बीती रात 75 वर्षीय जियाराम पुत्र जवानाराम मेघवाल ने अज्ञात जहर का सेवन कर लिया, जिसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल लाया गया, जहां दौराने इलाज उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मर्ग दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

रिश्वत के आरोपी स्टोर कीपर को जेल भेजा

श्रीगंगानगर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा बीकानेर में भीनासर विद्युत सब स्टेशन के दफ्तर में रिश्वत लेते पकड़े गये स्टोर कीपर राजकुमार पारीक को आज न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप अधीक्षक धर्माराम ने बताया कि आरोपी स्टोर कीपर को हिरासत में लेने के बाद बीती रात उसके पारीक चौक स्थित मकान की भी तलाशी ली गयी मगर वहां मकान में कोई खास बरामदगी नहीं हुई है। गौरतलब रहे कि ब्यूरो ने कल शाम स्टोर कीपर राजकुमार पारीक को कृषि कनैक्शन के लिए ट्रांसफार्मर लगाने की एवज में उदयरामसर निवासी भूपेन्द्र यादव से 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

पंजाब के संदिग्ध व्यक्ति अपने साथी को गोलियां मारकर भाग गए

मादक पदार्थों की तस्करी का संदेह
श्रीगंगानगर । पंजाब के फिरोजपुर और फरीदकोट जिलों से जिप्सी व मारूति कार में सवार होकर आये पांच-छह संदिग्ध व्यक्ति आज तड़के 4.30 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन-संगरिया मार्ग पर रतनपुरा के निकट अपने एक साथी को दो गोलियां मारकर वापिस पंजाब की तरफ भाग गए। इनके साथ 20-22 वर्ष की एक युवती भी थी। घायल युवक को संगरिया के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसके बयान के आधार पर युवती समेत पांच जनों के विरूद्ध हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों के मादक पदार्थों का तस्कर होने की संभावना व्यक्त की है। संगरिया पुलिस के अनुसार घायल हुए युवक गुरमेलसिंह (32) पुत्र सोहनसिंह जटसिख निवासी बागूवाला, थाना गुरूहरसहाय (फिरोजपुर) के दायें कंधे और पीठ के पीछे कूल्हे के पास गोलियां लगी हैं। उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। उसके बयान के आधार पर जसपालसिंह पुत्र कश्मीरसिंह जटसिख निवासी हरिदरानगर कॉलोनी, फरीदकोट, हरदेवसिंह पुत्र जंगीरसिंह मिस्त्री निवासी मालूर, जिला मोगा, हरदेवसिंह की पुत्री जीवन ज्योति तथा दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 307 और आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई लालाराम ने बताया कि रतनपुरा चैक पोस्ट से लगभग 4 किमी. दूर गुरमेलसिंह आज सुबह साढ़े चार बजे एक कार वाले को घायल अवस्था में मिला, जिसने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। गुरमेलसिंह ने बाद में बयान देते हुए बताया कि वह सोमवार देर शाम को जिप्सी (डीईए 3171) में जसपालसिंह, हरदेवसिंह व जीवन ज्योति के साथ हनुमानगढ़ जंक्शन गया था। जसपाल व हरदेवसिंह के दो अज्ञात साथी उससे पहले एक मारूति कार में हनुमानगढ़ के लिए रवाना हुए थे। आज बड़े तड़के उन्हें मारूति में सवार यह दोनों व्यक्ति हनुमानगढ़ जंक्शन में टाउन बाईपास के निकट खड़े मिले। जसपालसिंह व हरदेवसिंह ने इनसे लगभग पौन घंटा तक बातचीत की। तत्पश्चात उन्होंने उसे वापिस चलने के लिए कहा। रतनपुरा चैक पोस्ट से लगभग 4 किमी. पहले जसपालसिंह व हरदेवसिंह ने उसे मारूति कार चलाने को कहा तथा उसमें बैठे दोनों व्यक्तियों को अपने साथ जिप्सी में लेकर चलने की बात कही। गुरमेलसिंह के मुताबिक वह जब कार के पास पहुंचा, तब उसे पिछली सीट पर दो बड़े थैले पड़े हुए दिखाई दिये। जिससे उसे संदेह हुआ कि इसमें कोई न कोई संदिग्ध वस्तु है। उसने कार चलाने से मना कर दिया। तब जसपालसिंह, हरदेवसिंह व उनके दोनों अज्ञात परिचित उससे झगड़ा करने लगे। जसपालसिंह ने उस पर पिस्तौल से तथा हरदेवसिंह ने बंदूक से गोली मार दी। उसे घायलावस्था में छोड़कर सभी भाग गए। जांच अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में गुरमेलसिंह कुछ बातों को छुपा रहा है। पूरी तरह ठीक हो जाने के बाद उससे गहन पूछताछ की जाएगी। देर शाम तक गुरमेलसिंह के परिजन पंजाब से संगरिया नहीं आये थे। रिश्ते में लगता उसका एक भाई उसकी तमीरदारी करने में लगा हुआ था।

एक सप्ताह से बन रही हैं ताजा मिठाईयां, दीवाली पर बिकेंगी

- रसद विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने मारे कोल्ड स्टोरों पर छापे
- भारी मात्रा में मावा-मिठाईयों को नष्ट करवाया, 200 लीटर केरोसीन जब्त
श्रीगंगानगर। दीपावली पर बेचने के लिए नगर में मिष्ठान विक्रेताओं द्वारा एक सप्ताह से ताजा मिठाईयां बनवाकर अपने गोदामों-कोल्ड स्टोरों में रखवाई जा रही हैं। शहर में जगह-जगह मिष्ठान विक्रेताओं ने अपने कारीगरों को मिठाईयां बनाने में लगा रखा है। बाहर से रोजाना सैंकड़ों टीन मावा आ रहा है, जबकि जिन शहरों से यह मावा मंगवाया जा रहा है, वहां छापामारी में सैंकड़ों टीन नकली मावा हाल ही पकड़ा गया है। इसे देखते हुए जिला रसद विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल ने आज शहरों में तीन कोल्ड स्टोरों पर छापे मारे। एक मिष्ठान विक्रेता के गोदाम पर भी छापा पड़ा, जहां से कई दिनों से बनाकर रखी हुई मिठाईयों के अलावा अवैध रूप से रखा हुआ 200 लीटर कैरोसीन जब्त किया गया। जिला रसद अधिकारी अजयपाल ज्याणी ने बताया कि इस कार्यवाही में उनके विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक राकेश सोनी शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य निरीक्षक केके शर्मा और केडी शर्मा शामिल हुए। पहली कार्यवाही पायल सिनेमा के निकट इंडियन कोल्ड स्टोर पर की गई। जहां 15 पीपों में सड़ा हुआ मावा मिला। यह पीपे पता नहीं कि कितने दिनों से पड़े थे। इनमें भरा हुआ मावा पत्थर की तरह सख्त हो गया था। कोल्ड स्टोर के संचालक नहीं बता पाये कि यह मावा कौन रख गया था। पीपों पर लगे रैपर पढऩे में नहीं आ रही थे। इस मावे को तुरंत नष्ट करवा दिया गया। इस कोल्ड स्टोर चूकंदर के अलावा कुछ सब्जियां भी पड़ी थीं, जो गल-सड़ गई थीं। प्रवर्तन निरीक्षक राकेश सोनी ने बताया कि इस कोल्ड स्टोर का बहुत बुरा हाल था। दूसरा छापा हनुमानगढ़ मार्ग पर अंधविद्यालय के सामने सी-कोल्ड स्टोर में पड़ा, जहां 12 पीपों में मावा-मिठाईयां मिलीं। इनमें भरा हुआ माल खराब हो चुका था। श्री सोनी ने बताया कि मावे-मिठाईयों को इस तरह करवाया गया कि कोई आवारा पशु भी इसे नहीं खा सके। मावे-मिठाईयों में इतनी सड़ांध थी कि इसे खाने से पशु भी मर जाते। उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान के पता चला कि एच ब्लॉक के एक मकान में मिठाईयां स्टॉक करके रखी हुई हैं। 27 एच ब्लॉक स्थित इस मकान को चैक किया गया तो वहां कई दिनों से बनाकर रखी हुईं मिठाईयों के अलावा 50-50 लीटर की चार कैनियों में 200 लीटर कैरोसीन भी मिला। मिठाईयों में बदबू आ रही थी। खाद्य निरीक्षकों ने मिठाईयों के सैंपल लिये हैं। यह गोदाम पब्लिक पार्क स्थित मिठाईयों के दुकान स्वीट कॉर्नर का है। कैरोसीन बरामद होने के कारण इस मिष्ठान विक्रेता के विरूद्ध अवैध रूप से कैरोसीन स्टॉक करने की अलग से कार्यवाही की जाएगी। 6-ए का प्रकरण तैयार कर जिला कलक्टर को आगामी कार्यवाही के लिए पे्रेषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पदमपुर रोड स्थित जनता कोल्ड स्टोर को चैक करने पर वहां कुछ गड़बड़ी नहीं मिली। इस छापामारी में कोल्ड स्टोरों के संचालकों की लापरवाही भी उजागर हो गई। कोल्ड स्टोरों में कौन कब कोई सामान रख जाये, इसका रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज नहीं किया जाता। सिर्फ रसीद काटकर दे दी जाती है, उस पर भी माल रखकर जाने वाले का पूरा नाम पता नहीं लिखा जाता। सिर्फ रसीद देखकर कोल्ड स्टोर से माल उठवा दिया जाता है। आज कोल्ड स्टोर संचालकों को पाबंद किया गया कि वे माल रखने वाले का पूरा नाम-पता और उनके फोन नंबर आदि रजिस्टर में दर्ज करें। उल्लेखनीय है कि शहर में हफ्ते-दस दिन से धड़ाधड़ मिठाईयां बन रही हैं। मिठाईयों की डिब्बा पैकिंग भी चल रही है। दीपावली पर ऐसी ताजा मिठाईयां मिलेंगी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार मावे से बनी मिठाई 24 घंटे बाद नहीं खानी चाहिए, क्योंकि इसके बाद यह मिठाई खराब हो जाने लग जाती है। शहर में काजू-कतली का फंडा भी बढ़े जोर-शोर से चल रहा है। 200 से 250 रूपये किलो तक में काजू-कतली के ऑर्डर बुक किए जा रहे हैं, जबकि जानकार लोगों का कहना है कि सही तरीक से काजू-कतली बनाई जाये तो उसकी लागत ही 300 रूपये किलो आ जाती है। अभी तक खाद्य निरीक्षकों का ध्यान काजू-कतली बनाने वालों की तरफ नहीं गया है। जानकार सूत्रों के मुताबिक मावे की मिठाईयों को खराब होने से बचाने के लिए उनमें अरारोट डाला जाता है जोकि स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इसी तरह और भी तरह-तरह के रंगीन कैमिकल मिठाईयों में डाले जा रहे हैं, जिससे मिठाईयां देखने में आकर्षक लगती हैं, लेकिन इन्हें खाने से आपका स्वास्थ्य दांव पर लग सकता है।

ट्रबो ट्रक में से 22 लाख की अवैध शराब बरामद, तस्कर भागे

चंडीगढ़ से जोधपुर जा रही थी शराब
श्रीगंगानगर। एक दिन के अंतराल पर लाखों रूपये की अवैध शराब ले जाते हुए एक ओर ट्रक आज बड़े तड़के श्रीगंगानगर-बीकानेर नेशनल हाइवे 15 पर राजियासर-लूणकरणसर के बीच पकड़ा गया। इस ट्रक में सेब की पेटियों की ओट में लगभग 22 लाख रूपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब लदी हुई थी, जिसे चंडीगढ़ से जोधपुर ले जाया रहा था। ट्रक के चालक और परिचालक रात के अंधेरे में आबकारी निरोधक पुलिस (ईपीएफ) को चकमा देकर फरार हो गए। ईपीएफ को ट्रक के कैबिन में से एक मोबाइल फोन मिला है। इसकी कॉल डिटेल हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ईपीएफ के डीएसपी (बीकानेर) जीवराजसिंह ने बताया कि रात लगभग एक बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजियासर की ओर से आ रहे ट्रबो ट्रक (आरजे 19 1जी 4389) में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है। ट्रक को लूणकरणसर से पहले रोकने की कोशिश की तो चालक ने उसे तेज गति से भगा लिया। पीछा करने पर चालक कुछ दूर जाकर ट्रक को छोड़कर भाग गया। परिचालक भी भाग जाने में कामयाब हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर उसमें लदी हुई पेटियों की जांच की गई तो सब में अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। कुल 920 पेटियां शराब की मिली हैं। इनमें बैगपाईपर ब्रांड की शराब की 4,320 बोतलें व 9,360 पव्वे और कैरोजिन ड्राईजिन की 2100 बोतलें व 9,120 पव्वे भरे हुए थे। सभी बोतलों पर ऑनली सेल फॉर चंडीगढ़ लिखा हुआ है। अभी परसों ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने इसी तरह एक ट्रक में ले जाई जा रही लगभग 20 लाख रूपये की शराब जब्त की थी। डीएसपी के अनुसार ट्रक में यह शराब पेटियां बड़ी सफाई से रखी हुई थीं। डाले में सबसे पीछे फट्टों के पास हिमाचल एप्पल के कॉर्टून रखे हुए थे। इनमें भी सेब की जगह शराब की बोतलें थीं। इसी तरह सबसे ऊपर भी हिमाचल एप्पल के कॉर्टून शराब की बोतलों से भरकर रखे हुए थे। बीच में शराब के ही कॉर्टून थे। उन्होंने बताया कि ट्रक में से एक आरसी जोधपुर की तथा एक आरसी पंचकूला (हरियाणा) की मिली है। इसके अलावा हरियाणा के नंबर की तीन नंबर प्लेटें भी बरामद हुईं। उन्होंने ट्रक के चैसिस व ईंजन नंबर का मिलान करने पर जोधपुर की आरसी सही प्रतीत होती है। पंचकूला की आरसी फर्जी लगती है। जोधपुर की आरसी के अनुसार इस ट्रक का मालिक इकबाल नसरीन पुत्र निसार खां, निवासी शिवांची गेट, जोधपुर है। उसे तलब किया गया है। डीएसपी ने बताया कि यह ट्रक चंडीगढ़ के समीप शराब लादकर रवाना हुआ था और हरियाणा में सिरसा जिले के डबवाली से होते हुए हनुमानगढ़-पीलीबंगा-सूरतगढ़ होकर जोधपुर जा रहा था। उन्होंने कहा कि बरामद मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से तस्करों के बारे में सुराग मिलने की संभावना है।