03 जून 2020

हरियाणा में आज कोरोना के 302 नये केस, देखें मेडिकल बुलेटिन


प्रेमनगर में पाठशाला इंचार्ज और उसकी पत्नी समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव

गुजरात से परिवार सहित लौटी महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई, प्रेमनगर में ही रहता है परिवार
डबवाली (लहू की लौ) गांव अलीकां की राजकीय प्राथमिक पाठशाला के इंचार्ज तथा उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों डबवाली के प्रेमनगर की गली वैद्य बनारसी दास जैन वाली में रहते हैं। इसी नगर में गुजरात के जिला मोरवी के गांव बाकानेर से घर लौटी महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। सोमवार देर रात को तीनों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल सिरसा में शिफ्ट किया गया है। इसके साथ ही डबवाली में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पांच हो गया है। इससे पहले प्रेमनगर की गली कंदूखेड़ा वाली निवासी 23 वर्षीय केमिस्ट, हुड्डा कॉलोनी में किराए पर रहने वाले डबवाली अदालत के 27 वर्षीय नाजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बता दें, इससे पहले डबवाली में कोरोना के तीन मामले सामने आए थे। तीनों रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर वापिस आ चुके हैं।

केस नं. 1
स्कूल मैनेजिंग कमेटी में पहुंचे थे इंचार्ज, ऑनलाइन दाखिले के लिए ग्रामीणों से मिले थे
राजकीय प्राथमिक पाठशाला के 45 वर्षीय इंचार्ज तथा उनकी 39 वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि दोनों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। शनिवार को घर के बाहर स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस खड़ी दिखाई दी। विभागीय टीम लोगों की रेंडम सैंपलिंग कर रही थी। जेबीटी ने अपनी पत्नी समेत वहम दूर करने के लिए सैंपल दे दिया। दोनों को विश्वास था कि रिपोर्ट निगेटिव आएगी। सोमवार रात करीब 9 बजे कॉल आई कि आपकी रिपोर्ट डाऊटफुल है। दोबारा सैंपलिंग होगी। अध्यापक ने सैंपल के लिए घर बुला लिया। कुछ ही देर में स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस लेकर घर पहुंच गया। पति-पत्नी को सिरसा लेजाया गया। जबकि दंपती के दोनों बच्चों को उनके रिलेटिव साथ ले गए। पता चला है कि पाठशाला इंचार्ज ने करीब एक हफ्ता पहले स्कूल मैनेजिंग कमेटी की बैठक में पहुंचे थे। पाठशाला स्टॉफ के साथ कमेटी सदस्य मौजूद थे। बाद में ऑनलाइन दाखिला करवाने के लिए वे गांव अलीकां गए थे। बताया जाता है कि करीब 12-15 लोग संपर्क में आए थे। इंचार्ज के अनुसार हम दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो उनके बच्चों को रिलेटिव के पास क्यों भेजा गया? उन्हें भी हमारे साथ सिरसा लाया जाना था, ताकि उनका मेडिकल परीक्षण हो सकें। जेबीटी के अनुसार उनकी कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री नहीं है। कोविड अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।

केस नं. 2
गुजरात से आकर क्वारंटाइन हुई महिला मिली कोरोना पॉजिटिव
इधर प्रेमनगर में गुजरात के जिला मोरवी के गांव बाकानेर से घर पहुंची 45 वर्षीय महिला
कोरोना पॉजिटिव मिली है। उसका पति तथा बेटे जड़ी-बूटी बेचने का काम करते हैं। लॉक डाऊन से पहले तीन बेटे-बहुओं, बच्चों के साथ पूरा परिवार सोमनाथ के लिए रवाना हुआ था। परिवार बाकानेर गांव में फंस गया। करीब डेढ-दो माह तक फंसे रहने के बाद परिवार दो चरणों में डबवाली पहुंचा था। पहले चरण में महिला का पति, एक बेटा, दो बहुएं तथा उनके बच्चे पहुंचे थे। जिन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था। क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद परिवार का मुखिया अन्य सदस्यों को लेने बाकानेर चला गया। दूसरे चरण में 23 मई को वह अपनी पत्नी, दो बेटों, एक बहू तथा बच्चों को लेकर वापिस डबवाली आया। परिवार को क्वारंटाइन कर रखा था। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने महिला का सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा था। सोमवार रात को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे सिरसा स्थित कोविड अस्पताल में रखा गया। बताया जाता है कि महिला में किसी तरह के लक्षण नहीं थे। उसके बेटे के अनुसार बाकानेर से सोमनाथ की दूरी करीब 300 किलोमीटर थी। संबधित कलेक्टर से अनुमति लेकर हम निजी गाडिय़ों से डबवाली पहुंचे थे। पहले चरण में आने वाला परिवार अलग होकर किराए के मकान में रहने लगा था। जबकि बाद में आए परिवार के सदस्य संबंधित मकान में क्वारंटाइन हो गए थे।

पांच मरीजों संपर्क में आए 11 लोगों समेत 41 सैंपल लिए, 48 घंटे में आ सकती है रिपोर्ट

डबवाली(लहू की लौ) डबवाली में कोरोना पॉजिटिव मिले पांच लोगों के सीधे संपर्क में 11 लोग थे। मंगलवार को उन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जानकारी अनुसार प्रेमनगर निवासी केमिस्ट के संपर्क में उसकी पत्नी, भाई, माता-पिता तथा बच्चा आए हैं। हुड्डा कॉलोनी निवासी डबवाली अदालत के नाजर के संपर्क में उसका रुम मेट बैंक कर्मचारी साथी का सैंपल लिया गया है। इसके अलावा गांव अलीकां की राजकीय प्राथमिक पाठशाला के इंचार्ज तथा उसकी पत्नी के सीधे संपर्क में उनके दो बच्चे हैं। जबकि प्रेमनगर की महिला के संपर्क में तीन लोग थे। उनके भी सैंपल लेकर भेजे गए हैं।

संदेह के दायरे में सब्जी मंडी
इधर स्वास्थ्य विभाग ने रेंडम सैंपलिंग तेज कर दी है। पिछले दिनों गली कंदूखेड़ा वाली में पॉजिटिव मिली महिला के संपर्क को सब्जी मंडी से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि सोमवार को महिला की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह घर लौट आई थी। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग ने सब्जी विक्रेताओं सहित 30 लोगों के सैंपल लिए हैं। बताया जाता है कि 48 घंटे के भीतर उपरोक्त 41 सैंपलों की रिपोर्ट आएगी।

टयूब्बैल कनेक्शन के लिए बिजली अधिकारी से मिले किसान

डबवाली(लहू की लौ)राष्ट्रीय किसान संगठन के बैनर तले डबवाली के किसान मंगलवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता डीआर वर्मा से मिले। किसानों ने बिजली अधिकारी के समक्ष टयूब्बैल कनेक्शन में हो रही देरी, सूची मुताबिक कनेक्शन न मिलना, आठ घंटे खेत की बिजली अलग-अलग देना, बिजली सामान की लोडिंग, अनलोडिंग व वाहन का खर्च उपभोक्ताओं से वसूल करने जेसे मुद्दे उठाए। किसानों के साथ बैठक में वर्मा ने नया सर्कुलर जारीन होने की बात कही। वहीं हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जसवीर सिंह भाटी, मिट्ठू कंबोज, सुरेश पूनियां, राकेश नेहरा, देवेंद्र भोभियां, साहिब सिंह देसूजोधा, राम सिंह पन्नीवाला, सिकंदर सिंह देसू, तेजा सिंह, नायब सिंह मौजूद थे।

पूर्व प्रिंसिपल के घर से 1.20 लाख का सामान चोरी

डबवाली(लहू की लौ)गुरुनानक कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य आत्मा राम अरोड़ा के घर के ताले तोड़कर अज्ञात चोर वाशिंग मशीन तथा स्वर्ण आभूषण चुरा ले गए। चोरी की शिकायत किलियांवाली पुलिस चौकी में दर्ज करवाई गई है।
बताया जाता है कि मार्च माह में पूर्व प्रधानाचार्य की तबियत खराब हो गई थी। हिसार में उनकी बड़ी आंत का ऑपरेशन हुआ था। जिसके बाद वह सिरसा में भतीजे के पास चले गए थे। करीब ढाई माह बाद मंगलवार को वह मंडी किलियांवाली में वाटर वक्र्स के नजदीक स्थित घर पहुंचे तो भीतर का दृश्य देखकर पैरों तले से जमीन खिसक गई। सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से वाशिंग मशीन तथा स्वर्ण आभूषण गायब थे। चोर करीब 1.20 लाख रुपये कीमत का सामान चुरा ले गए। बताया जाता है कि चोर रोशनदान तोड़कर मकान के भीतर घुसे थे।

ओलावृष्टि से प्रभावित फसल का मुआवजा दे सरकार

डबवाली(लहू की लौ)हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने तेज आंधी, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से नरमा की फसल की बिजांत के हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी करवा किसानों को मुआवजा देने की मांग हरियाणा सरकार से की है। विधायक ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से बात कर कहा कि अभी तक किसानों को उनकी बेची गई फसल की अदायगी सरकार द्वारा नहीं की गई है जिसके चलते किसानों ने बड़ी मुश्किल से अपनी अगली फसल की बिजांत की है। अब तेज आंधी के साथ हुई औलावृष्टि के कारण हल्का डबवाली के अनेक गावों खास कर नया राजपुरा गांव में बिजांत का भारी नुकसान हुआ है। विधायक ने कहा कि सरकार को तुरंत विशेष गिरदावरी करवा कर नुकसान का आंकलन करवाना चाहिए और जल्द से जल्द हुए नुकसान का बनता मुआवजा देकर किसानों को राहत देने का काम करना चाहिए।

टैक्सी, कैब एग्रीगेटर, मैक्सी कैब और ऑटो रिक्शा चलाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी

चंडीगढ़ (लहू की लौ) हरियाणा सरकार ने जनसाधारण के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए टैक्सी, कैब एग्रीगेटर, मैक्सी कैब और ऑटो रिक्शा चलाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि टैक्सी और कैब एग्रीगेटर को चालक के अलावा दो व्यक्तियों के साथ चलने की अनुमति होगी। इस तरह कुल मिलाकर वाहन में 3 व्यक्ति यात्रा कर सकेंगे। मैक्सी कैब अपनी बैठने की क्षमता के आधे लोगों के साथ चलाई जा सकती हैं। ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा में चालक के अलावा 2 व्यक्तियों के बैठने की अनुमति दी गई है। इसी तरह दुपहिया वाहनों पर 'वन पिलियन राइडरÓ को अनुमति दी जाएगी और दोनों व्यक्तियों के लिए हेलमेट, मास्क और दस्ताने पहनना अनिवार्य होगा। हाथ से संचालित (मैनुअली ड्राइवन) रिक्शा में 2 से अधिक यात्रियों को नहीं बैठाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति होगी। कंटेनमेंट जोन के अंदर आवाजाही को सख्ती से विनियमित किया जाएगा और केवल आपातकालीन और आवश्यक वस्तुओं या सेवाओं के वाहनों के लिए अनुमति दी जाएगी। सभी चालकों और यात्रियों को अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने और नियमित रूप से इस ऐप पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति अपडेट करने की सलाह दी गई है।
उन्होंने बताया कि रात्रि 9.00 बजे से सुबह 5.00 बजे के बीच, आवश्यक गतिविधियों को छोडकऱ, व्यक्तियों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, अस्वस्थ व्यक्तियों (को-मोरबिडिटीज), गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को, आवश्यक और स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोडकऱ, घर पर रहनेे के लिए कहा गया है। सभी चालकों और यात्रियों को हर समय अपने चेहरे को मास्क या कपड़े से ढक कर रखना होगा। मोटर वाहनों को नियमित रूप से सैनेटाइज करने और चालकों और यात्रियों को नियमित रूप से सैनेटाइजऱ का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी लोगों को हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सभी टैक्सी/ऑटो स्टैंड पर हैंड वाश और सैनेटाइजर उपलब्ध करवाना होगा। टैक्सी/ऑटो स्टैंड पर चालकों को एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर रखनी होगी।

विदेशों में भेजने के नाम पर की गई धोखाधड़ी एवं कबूतरबाजी की जांच करेगी एसआईटी -विज

चंडीगढ़(लहू की लौ)हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में कबूतरबाजी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए करनाल रेंज की आईजीपी  भारती अरोड़ा की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन किया गया है। यह समिति राज्य में अब तक के विदेशों में भेजने के नाम पर की गई धोखाधड़ी एवं कबूतरबाजी की घटनाओं के मामलों की जांच करेगी।
गृहमंत्री ने बताया कि इस समिति में छ: वरिष्ठï पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। इनमें आईपीएस नाजनीन भसीन, राहुल शर्मा, हिमांशु गर्ग, लोकेन्द्र सिंह, शशांक कुमार तथा मोहित हांडा शामिल किए गए हैं। यह समिति राज्य में धोखाधड़ी से विदेश में भेजने वाले तथा मानव तस्करी से भी जुड़े एवं अन्य कबूतरबाजी जैसे सभी प्रकार के मामलों की गहनता से जांच तथा उचित कार्रवाई करेगी।
विज ने कहा कि कबूतरबाजी के तहत अमेरिका ने 135 लोगों को भारत में भेजा है, जिनमें से 75 लोग हरियाणा के निवासी हैं। इससे पहले 19 मई को भी अमेरिका द्वारा 73 लोगों को डिपोट किया गया था, जिसके कारण हमने 73 एफआईआर दर्ज की हैं और इनकी गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मामले अन्य देशों से भी हो सकते हैं। इसलिए हमने ऐसे सभी मामलों एवं फर्जीवाडे की जांच के लिए उक्त एसआईटी का गठन किया है। उन्होंने कहा कि इससे विदेश भेजने के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाया जाएगा। इससे पहले भी यदि कोई पीडि़त व्यक्ति इस प्रकार की धोखाधड़ी एवं फर्जीवाडा का शिकार हुआ है तो वह उक्त समिति से सम्पर्क कर सकता हैं।
गृहमंत्री ने कहा कि ऐसे पीडि़त लोगों की दास्तां बड़ी ही दयनीय रही है, जिन्हें नाजायज तरीके से अमेरिका भेजने के लिए जंगल तथा समुद्र के रास्तों का प्रयोग किया गया। इतना ही नही इन लोगों को विदेशों में भेजने के लिए ट्रक, कैंटर में लटका कर ले जाया जाता रहा तथा भूखे प्यासे रखते हुए अनेक प्रकार की यातनाएं भी देने की बातें सामने आ रही है। ऐसे लोगों को अमेरिका पहुंते ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें अब भारत में वापिस भेजा गया है।

3 June. 2020