11 नवंबर 2009

चोरों ने दरवाजे व गेट चुराये

श्रीगंगानगर। सदर थाना क्षेत्र की अविकसित कॉलोनियों में सूने पड़े मकानों व अन्य भवनों पर चोरों के धावे निरंतर जारी हैं। इसी क्षेत्र के चक 4 एमएल में स्थित सरकारी स्कूल से कम्प्यूटर व पानी की मोटर चोरी कर ले जाने वाला का अभी सुराग नहीं लगा था कि बीती रात वृद्धाश्रम रोड पर पंचवटी कॉलोनी में सूने एक मकान के 9 दरवाजों व लोहे के एक गेट को चोर उखाड़ ले गए। पुलिस के अनुसार यह मकान हाल ही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पंकज पुत्र किशनलाल लीला ने तैयार करवाया था। मकान खाली पड़ा था। आज सुबह पड़ोसियों से उसे पता चला कि मकान के मैन गेट सहित सभी दरवाजे गायब हैं। पंकज ने वहां आकर घर को संभाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर गए एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि मकान का मैन गेट लोहे का था, जबकि कमरों, शौचालय, रसोई व स्टोर आदि के लगे सभी आठ दरवाजे गायब थे। गेट व दरवाजों को नट-बोल्ट खोलकर उतारा गया। घर में लगी टूंटियों को खोलने की कोशिश भी की गई। पंकज की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, सूरतगढ़ कस्बे के वार्ड नं. 10 में महेंद्र पुत्र निहालचंद के घर से भी अज्ञात चोर एक तौला सोने की चैन, दो गैस सिलेंडर व अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए।

कोई टिप्पणी नहीं: