17 नवंबर 2009

भारत-पाक सीमा पर घुसपैठिया हलाक

श्रीगंगानगर। जिले के अनूपगढ़ सैक्टर में कैलाश सीमा चौकी अधीन पिल्लर नं. 367 के समीप तारबंदी के गेट पर आज सुबह करीब पौने 7 बजे पाकिस्तान की ओर से आया एक व्यक्ति चढ़ते हुए दिखाई दिया। इस स्थान पर बीएसएफ की नाका पार्टी नं. 6 तैनात थी। इस पार्टी के जवान चंद्रकांत शर्मा ने घुसपैठिये को ललकारा तो वह गेट से उतरकर नजदीक झाडिय़ों में जा छिपा। बार-बार ललकारे जाने पर घुसपैठिये बाहर नहीं आया तो चंद्रकांत शर्मा ने सर्विस राइफल से चार राउंड गोलियां दाग दीं, जिससे घुसपैठिये मारा गया। इस घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिये जाने की जानकारी मिलने पर बीएसएफ के डीआईजी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल तथा मारे गए घुसपैठिये का निरीक्षण किया। मृतक लगभग 45 वर्ष का था और उसने पठानी सलवार-कुर्ता पहना हुआ था। उसकी जेबों में सिगरेट व माचिस की डिब्बी के अलावा कुछ नहीं मिला। बीएसएफ के अधिकारियों ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की और शव उन्हें स्वीकार करने के लिए कहा। पाक रेंजर्स ने मृतक के पाकिस्तानी होने का इंकार कर दिया। तत्पश्चात डॉक्टरों को वहां बुलाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इस संबंध में कैलाश सीमा चौकी के कंपनी कमांडर इब्राहिम की रिपोर्ट के आधार पर सीमा क्षेत्र में घुसपैठ का मामला अनूपगढ़ थाने में दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: