20 जून 2020

हरियाणा में कोरोना के 480 नये पॉजिटिव केस, अब तक 149 की मौत, देखें मेडिकल बुलेटिन


दिव्यांगजनों को मिलेगा अब मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ

दिव्यांग पति-पत्नी को मिलेगा 51 हजार रूपये शगुन
चण्डीगढ़(लहू की लौ) हरियाणा के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण  मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ दिव्यांगजनों को भी देने का निर्णय लिया है। इसके तहत शादी के समय पति-पत्नी दोनों के दिव्यांग होने पर 51 हजार तथा किसी एक के दिव्यांग होने पर 31 हजार रूपये की राशि दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस स्कीम के लिए पात्रता मापदंड निर्धारित किए हैं। जिसमें पति-पत्नी दोनों ही दिव्यांग भारत के नागरिक होने चाहिए। स्कीम के लिए पात्र हरियाणा के स्थाई निवासी होने चाहिए। ऐसे दिव्यांग शादी के एक वर्ष तक वह इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं। इसमें सक्षम अॅथारिटी द्वारा शादी रजिस्ट्रेशन होना जरूरी, पात्रता के लिए दिव्यांगता 40 प्रतिशत या इससे अधिक होनी चाहिए।
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि इससे पहले इस स्कीम में अनुसूचित जाति तथा समाज के अन्य गरीब तबके के लोगों को उनकी बेटियों की शादी पर कन्यादान का लाभ दिया जाता था परंतु अब दिव्यांगजनों को उनकी शादी पर इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि इससे पहले एस सी/डी टी/टपरीवास जाति (बी पी एल परिवारों) को 51 हजार रूपये, विधवा/तलाकशुदा/निराश्रित महिलाएं व अनाथ एवं बेसहारा बच्चे ( आय 1 लाख से कम) को 51 हजार रूपये, सभी वर्गों के परिवार (एस सी/बी सी परिवारों सहित) जमीन 2.5 एकड़ व वार्षिक आय एक लाख से कम होने पर 11 हजार रूपये और महिला खिलाड़ी को 31 हजार रूपये शादी में कन्यादान के रूप में दिए जाते हैं।

ऑनलाइन कांसेप्ट गुरु ने मांगी उत्तर पुस्तिका तो बच्ची ने उठा दिए आटे से सने हाथ

तूड़ी वाले कमरे में हो रही पढ़ाई तो टेलीविजन के हालात खराब

डबवाली(लहू की लौ) विभागीय निर्देशानुसार सरकारी विद्यालयों के अध्यापक घर से पढ़ाओ अभियान के तहत आनलाईन शिक्षा के बाद बच्चों से फोन पर फीडबैक लेने के अलावा घर-घर जाकर होमवर्क चैक भी करते हैं। इसी कड़ी में गांव अबूबशहर में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के अध्यापक कृष्ण कायत व बलौर सिंह भी गांव में जा रहे हैं। यहां लगभग सभी के घर में छोटे-छोटे टेलीविजन हैं और वह भी साफ नहीं चलते हैं। टेलीविजन रखे भी काफी ऊंचाई पर पारंपरिक रूप से बनी सेल्फों पर हैं। जिन घरों में मोबाइल फोन हैं भी तो बच्चों के बड़े भाई या पिता के पास हंै। वे दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए जाते हैं फोन साथ ले जाते हैं। बच्चों को फोन देर शाम को ही मिल पाता है। जिन घरों में पढऩे वाले तीन तीन चार चार बच्चे हैं उनके लिए मोबाइल से देख कर काम पूरा करना असंभव हो जाता है।

केस नम्बर-1
पुस्तकें उठाने तूड़ी पर चढ़ गई बेटी
एक अभिभावक फोन करके एजूसेट शिक्षा वाले चैनल न मिलने की मजबूरी जताते हैं इसलिए अध्यापक पहले उनके घर चैनल सैट करने व होमवर्क चैक करने जाते हैं तो पाया कि एक तूड़ी वाले कमरे में ही दो चारपाइयां बिछी है व इतनी भीषण गर्मी में केवल मात्र एक टेबल फैन का सहारा है । एक छोटा सा पुराना टेलीविजन ऊंचाई पर पड़ा है और बहुत ही झिलमिल सी तस्वीरें दिखती हैं जिसमें कि अक्षरों को पढऩा बहुत मुश्किल है । घर में एकमात्र मोबाइल पिता के पास है जो कि मजदूरी करने गए हैं और देर शाम ही वापिस आते हैं । घर में पढऩे वाले चार बच्चे हैं । तीसरी,छटी, आठवीं और दसवीं में पढऩे वाली चारों छात्राएं इन्हीं संसाधनों से पढऩे को मजबूर हैं । अध्यापक ने आठवीं की छात्रा कांता से थोड़े दिन पहले स्कूल से मिली पाठ्यपुस्तकें लाने को कहा ताकि उनमें से होमवर्क दिया जा सके । कांता झट से तूडी को लगी लकड़ी की सीढ़ी पर चढ़ जाती है क्योंकि उसकी किताबें वहां ऊंपर बनी एक शेल्फ पर रखी हुई हैं । गर्मी के ऐसे हालात में जहां सुख से जिंदगी जीना भी मुश्किल है पढ़ाई की बातें करना आसमानी बातें लगता है ।

केस नं 2
मजदूरी मिलेगी तो ही ठीक होगा मोबाइल
अध्यापक एक और घर में पढऩे वाले बच्चों का होमवर्क चैक करने जाते हैं । इस घर में भी चार बच्चे पढऩे वाले हैं । सभी कक्षाओं और विषयों के अध्यापक घर के एकमात्र मोबाइल वाट्सएप पर शिक्षण सामग्री भेज रहे हैं लेकिन मोबाइल की स्क्रीन पर इतने स्क्रैच हैं कि आंखों पर पूरा जोर देना पड़ता है कुछ भी पढऩे के लिए । इस घर में भी एक छोटा सा पुराना टेलीविजन है जिसकी तस्वीरें अति धुंधली और झिलमिल करती सी हैं । सभी बच्चे एक मोबाइल से पढ़ाई नहीं कर सकते इसलिए मजबूरी में अध्यापक अभिभावकों को फोन की स्क्रीन व टेलीविजन ठीक करवाने की सलाह देते हैं । बच्चों का पिता रामकुमार वायदा करता है कि मजदूरी के पैसे मिलने पर इन्हें ठीक करवाने का प्रयास जरूर करूंगा ।

केस नं - 3
कॉपी मांगी तो आटे से सने हाथ उठा दिए
एक गली में जब अध्यापक पहुंचते हैं तो एक घर से सातवीं में पढऩे वाली छोटी बच्ची भूमि भाग कर आती है और खुशी से नमस्ते बुलाती है। अध्यापक ने उसे अपने होमवर्क की कापी चैक करवाने के लिए कहा तो उसने अपने आटे से सने दोनों हाथों को ऊपर उठा कर दिखाया  पूछने पर पता चला कि उसकी मां भी पिता के साथ दिहाड़ी मजदूरी करने खेत में जाती है इसलिए घर में रह गए तीन छोटे बहन भाइयों के लिए उसे खाना बनाना पड़ता है , टेलीविजन देखने का समय नहीं मिलता । बस गनीमत है कि पढऩे में अति रूचि के चलते अपनी आंटी के मोबाइल फोन पर देख कर कुछ न कुछ होमवर्क कर लेती है ।






चीन के खिलाफ गुस्से की आग, डबवाली में दुकानदारों का प्रदर्शन

भगत सिंह चौक पर चीन का झंडा जलाया, सामान ना खरीदने और बेचने का प्रण लिया
डबवाली(लहू की लौ) चीन के खिलाफ भारत में विरोध बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को डबवाली में सब्जी मंडी के नजदीक स्थित भगत सिंह चौक पर लोगों ने चीन का झंडा जलाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
भाजपा नेता अश्विनी बंसल व अरोड़वंश सभा के कोषाध्यक्ष रजनीश मोंगा के नेतृत्व में चौड़ा बाजार व सब्जी मंडी के दुकानदार चौक पर इक_ा हुए। सबसे पहले शहीद हुए भारतीय सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद भाजपा नेता चाणक्य शर्मा और कांग्रेस के हरजीत सिंह ने चीन के झण्डे को जलाया। सभी दुकानदारों ने चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही चीन के सामान के बहिष्कार का प्रण लिया।
भाजपा नेता अश्विनी बंसल ने कहा कि आम जनता व दुकानदार सरहद पर जाकर नहीं लड़ सकता, लेकिन हम आम जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं व मोबाइल एप का बहिष्कार करके आर्थिक तौर पर चीन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंगला, प्रमोद कोछड़, प्रवीण गर्ग, मुनीश मोंगा, शम्मी जैन, रूप चन्द, हैप्पी धीर, रिंकू सचदेवा, अशोक गर्ग,सुखदेव सिंह, कुलदीप सोनी,राम नाथ गर्ग, हनी बांसल, विजय सेठी, अमित गोयल,नरेश बंसन्ती,पवन कुमार,सोमनाथ, कालू राम, किशोर, ज्ञान चंद जैन उपस्थित थे।

लहू की लौ पढ़ कर मिला एटीएम

डबवाली(लहू की लौ)कश्मीर ङ्क्षसह सीरा पुत्र मेजर ङ्क्षसह मांगेआना को मिला एटीएम लहू की लौ में सूचना के बाद एटीएम मालिक के पास पहुंच ही गया।
एटीएम मालिक आशू ज्वैलर्स के आशू ने बाता की जैसे ही अखबार पढ़ा तो एटीएम की सूचना मिली आशू के अनुसार एटीएम उसकी माता संतोष के नाम पर है और बैंक से पैसे निकलवाते समय कहीं गिर गया था। वीरवार को जैसे ही लहू की लौ में एटीएम मिला की सूचना पढ़ी और दिये गये नंबर पर सम्पर्क किया तो तो ईमानदारी का परिचय देते हुए कश्मीर सिंह ने बतायें हुए पत्ते पर पहुंकर एटीएम लौटा दिया। आशू ने कश्मीर सिंह की ईमानदारी की पुरी प्रशंसा की साथ में धन्यावाद किया।

सरहद पर जवान तो कोरोना वारियर्स हमारे बीच रहकर करते हैं हमारी सुरक्षा

राहुल गांधी के जन्मदिन पर कोरोना वारियर्स को विधायक ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित


डबवाली(लहू की लौ)कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने करोना वारियर्स को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक के नेतृत्व में पार्षदों एवम् कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर चीन की सीमा पर गलवान में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने नागरिक अस्पताल, नगरपरिषद एवं थाना शहर डबवाली में जाकर डाक्टरों, पेरा मेडिकल स्टाफ, नगरपरिषद अधिकारियों, सफ़ाई कर्मचारियों, एसएचओ डबवाली, पुलिस के जवानों सहित 275 करोना वारियर्स को प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि सरहद पर रहकर हमारे जवान दुश्मन से हमारी रक्षा करते हैं, वहीं कोरोना वारियर्स हमारे बीच रहकर कोरोना महामारी से हमारी सुरक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि करोना महामारी के चलते जहां हम सब अपने घरों में सीमित रहे वहीं आपने निर्भीकता से अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी सेवाएं प्रदान की और डबवाली में करोना संक्रमण को कम करने में अहम् भूमिका निभाई है जोकि बहुत ही सराहनीय है और मैं आपकी सेवा को सलाम करता हूं।
सिहाग ने कोरोना वारियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि वह सदैव आपका भाई बनकर आपके साथ खड़ा है। जो भी आवश्यकताएं होंगी उनको पूरा करवाना हमारी जिम्मेदारी है। उम्मीद करता हूं कि आपसे ऐसे ही निरंतर सहयोग मिलता रहेगा और हम जल्द ही करोना को हरा देंगे। विधायक ने नगरपरिषद के सीनेटरी इंस्पेक्टर संदीप बुंदेला को सफ़ाई कर्मचारियों के लिए मास्क एवं साबुन उपलब्ध करवाए गए।

पार्षद का आरोप-नगरपरिषद के स्लाऊटर हाऊस में बिक रही अवैध शराब

डबवाली(लहू की लौ)पार्षद युद्धवीर रंगीला के अनुसार नगरपरिषद के जर्जर स्लाटर हाऊस का इस्तेमाल शराब की अवैध बिक्री के लिए सरेआम किया जा रहा है। इस संबंध में 4 जुलाई 2016 को पहली शिकायत तत्कालीन एसडीएम को की गई थी। इसके बाद 7 जुलाई 2016 को संबंधित विभाग से शिकायत की। नगरपरिषद की पहली बैठक 22 अगस्त 2016 को हुई, उस समय मामला अधिकारियों के ध्यान में लाया गया था। तब से लेकर आज तक यहां शराब की अवैध बिक्री बेखौफ जारी है। नगरपरिषद, पुलिस, आबकारी विभाग सबको मालूम होते हुए कोई कार्रवाई नहीं हो रही। रंगीला ने सीएम मनोहर लाल को शिकायत भेजी है।
पार्षद के अनुसार अवैध शराब की बिक्री का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ रहा है। साथ ही आम जन मानस भी अछूता नहीं है। छोटे बड़े हादसे शराब की अवैध ब्रांचों के आस-पास होते रहते हैं। किसी भी शिक्षण संस्थान के पास शराब की बिक्री गैर कानूनी होते हुए भी किलियांवाली रोड़ पर हरियाणा पब्लिक स्कूल के समीप शराब का ठेका बरसों से चल रहा है। रंगीला ने सीएम को भेजी शिकायत में कहा है कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो वहीं अवैध ब्रांच चलाकर शराब माफिया डबवाली की गली-गली में शराब बेचने में जुटा है।

शिकायत या मुखबरी के आधार पर कई जगहों से शराब बरामद की है। कई जगहों से लाहन बरामद हुआ है। नशा तस्करी या फिर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पूरी सख्ती बरती जा रही है। हमनें कई एफआइआर लॉज की हैं।
-सत्यवान, प्रभारी, शहर थाना डबवाली

आर्थिक संकट से उभरेंगे प्राइवेट स्कूल, शिक्षा निदेशालय ने मांगी रिपोर्ट

सिरसा (लहू की लौ) प्राइवेट स्कूलों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सिरसा द्वारा फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल हरियाणा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन पर शिक्षा विभाग से संज्ञान लिया है और नियम 134ए के अंतर्गत दाखिल छात्रों की फीस की प्रतिपूर्ति के लिए छात्रों की संख्या मांगी है।
इस सिलसिले में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अमित मेहता व जिला प्रधान पंकज सिढ़ाना ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्राइवेट स्कूल 22 मार्च 2020 से बंद है और न ही अभिभावक स्कूल में फीस जमा करवा रहे हैं। ऐसे में सभी स्कूल आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। सत्र 2015-16, 2016-17, 2017-18 व 2018-19 की बकाया राशि 12264800 रुपये है और गत वर्ष 2019-20 की कुल राशि 1596900 बकाया है। इस प्रकार सभी सत्रोंं को मिलाकर कुल राशि 28234400 बनती है, जोकि बकाया है।
इस समस्या को लेकर बीते मई माह में एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए अब शिक्षा निदेशालय से शिक्षा अधिकारियों से छात्रों की संंख्या की रिपोर्ट मांगी है, ताकि भुगतान हो पाए। डॉ.अमित मेहता, डॉ पंकज सिढ़ाना, नेशनल क्वालिटी एडवाइजर डॉ. कुलदीप आनंद, ब्लॉक प्रधान विक्रमजीत सिंह मोमी, ब्लॉक प्रधान डबवाली विजयंत शर्मा, ब्लॉक प्रधान ओढ़ा भूपेंद्र जैन, ब्लॉक प्रधान बड़ागुढ़ा धनश्याम दास मेहता व विशाल वत्स ने हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया है।

हरियाणा में ऋण लेने वाले किसानों के लिए राहत

चंडीगढ़(लहू की लौ)हरियाणा सरकार ने 'हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेडÓ से ऋण लेने वाले किसानों के हित में एक और अहम निर्णय लिया है जिसके तहत समय पर ऋण की किश्त अदा करने पर 50 प्रतिशत ब्याज का लाभ दिया जाता है, जो किसान 31 मार्च 2020 तक निर्धारित अवधि में अपनी किश्त नहीं भर पाए हैं उनको किश्त अदा करने का 30 जून 2020 तक अवसर दे दिया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेडÓ द्वारा किसानों को 'टाइमली पेमैंट इनसैंटिव स्कीमÓ के तहत सस्ती दरों पर ऋण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि समय पर किश्त अदा करने पर ब्याज का लाभ देने वाली स्कीम के तहत किश्त भरने की तिथि 30 जून 2020 तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा कोरोना महामारी के कारण जो ऋणी खरीफ फसल के समय देय तिथि 31 मार्च 2020 तक अपनी किश्त बैंक में जमा नहीं करवा पाए हैं ,राज्य सरकार ने उनके लिए भी देय तिथि 30 जून 2020 तक बढ़ा दी है।
उन्होंने आगे बताया कि बैंक के सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 31 मार्च 2020 तक दी जाने वाली किश्तों की वसूली 30 जून 2020 तक सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में अन्य लोग भी सरकार की 'टाइमली पेमैंट इनसैंटिव स्कीमÓ का लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक के सभी अधिकारियों को इस स्कीम की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अब 30 जून 2020 को इस स्कीम की राज्य स्तरीय प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

अब निजी प्रयोगशाला में कोविड-19 का टैस्ट होगा 2400/- रुपये में

चंडीगढ़ (लहू की लौ) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस का टेस्ट अब निजी प्रयोगशाला कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए 2400/- रुपये से ज्यादा शुल्क नहीं लेगी। जीएसटी/ कर सहित, यदि कोई हो, तो हरियाणा में सैंपल, डॉक्यूमेंटेशन और रिपोर्टिंग की पिकअप पैकिंग और परिवहन में शामिल लागत इस 2400/- रुपये में शामिल होगी। जबकि पहले यह टैस्ट 4500/- रूपयें में किया जाता था। इसके अलावा, प्रयोगशालाओं को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे टेस्ट की दरों को सही तरीके से प्रदर्शित करें।
उन्होंने बताया कि प्राइवेट प्रयोगशालाओं को कोविड-19 टेस्ट सम्बन्धित परिणाम के रियल टाइम के अनुसार डाटा राज्य सरकार व आईसीएमआर के साथ सांझा करना होगा। इसके लिए आईएमसीआर के पोर्टल तथा हरियाणा सरकार के पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://ष्श1द्बस्रह्यड्डद्वश्चद्यद्ग. द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर जानकारी देनी होगी। 
प्रवक्ता ने बताया कि जिस व्यक्ति का टेस्ट किया जाएगा, उसके तथा सैंपल लेते समय, व्यक्ति की पहचान, पता और सत्यापित मोबाइल नंबर,  को सैंपल रेफरल फॉर्म (एसआरएफ) के अनुसार रिकॉर्ड के लिए नोट किया जाए। नमूना लेने के समय डाटा को आरटी-पीसीआर ऐप पर अपलोड किया जाए। परीक्षण की रिपोर्ट पूरी होने के तुरंत बाद रोगी को सूचित किया जाना चाहिए। कोरोना पॉजिटिव टैस्ट पाए जाने पर सम्बन्धित प्रयोगशाला को जिला सिविल सर्जन को ई-मेल के माध्यम से सूचित करना होगा।
उन्होंने बताया कि सभी उपायुक्तों एवं सिविल सर्जनों को प्रयोगशालाओं पर कड़ी निगरानी रखने और एनएबीएल और आईसीएमआर द्वारा मंजूर प्रयोगशालाओं द्वारा कोविड-19 के टेस्ट के लिए दरों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गये हैं। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार विभिन्न उपाय कर रही है। प्रदेश सरकार सरकार राज्य के अस्पतालों में नि:शुल्क टेस्ट और उपचार प्रदान कर रही है।

21 जून को पडऩे वाले ग्रहण में 6 घंटे का होगा ग्रहण काल, देखिए राशियों पर इसका असर

21 जून, रविवार को पडऩे वाला ग्रहण साल का पहला सूर्य ग्रहण है। यह सूर्य ग्रहण कई मायनों में इस बार खास। ज्योतिषाचार्यों और वैज्ञानिकों के अनुसार यह ग्रहण आषाढ़ अमावस्या, 21 जून को वलयाकार यानी फायर रिंग के रूप में दिखेगा। कुछ विद्वान इसे चूड़ामणि का भी नाम दे रहे हैं। माना जा है कि ग्रहण जैसे जब कोई बड़ी घटना घटती है तो ज्योतिष विचार में बताए गए विधानों के अनुसार इंसान की सभी 12 राशियों पर इसका कुछ प्रभाव भी देखने को मिलता। कुछ राशि के जातकों के लिए यह प्रभाव सकारात्मक तो कुछ राशियों के लिए ये प्रभाव नकारात्मक भी हो सकते हैं। आगे देखें सभी 12 राशियों पर 21 जून 2020 के सूर्य ग्रहण का प्रभाव। लेकिन इससे पहले इस ग्रहण की खास बातें जानना भी बहुत जरूरी है।

6 घंटे लंबा होगा ग्रहण
21 जून को सुबह 9.15 बजे ग्रहण शुरू हो जाएगा और 12.00 बजे दोपहर में पूर्ण ग्रहण दिखेगा। इस दौरान कुछ देर के लिए हल्क अंधेरा सा छा जाएगा। इसके बाद 03.04 बजे ग्रहण समाप्त होगा। यानी करीब 6 घंटे का लंबा ग्रहण होगा। लंबे ग्रहण की वजह से पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है।

20 जून को लगेगा ग्रहण सूतक काल
21 जून को पडऩे वाले ग्रहण का सूतक काल 20 जून को सुबह 09.15 बजे सूतक काल लगेगा। यह सूतक काल 22 जून को सुबह 9 बजे तक रहेगा। प्रमुख मंदिर और धार्मिक स्थल सूतक काल के दौरान बंद रहेंगे।

जानें सूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभाव 
मेष : मेष राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण आर्थिक पक्ष मजबूत करेगा। कार्य व्यापार में उन्नति होगी। आपके साहस एवं शौर्य की सराहना तो होगी ही आपके द्वारा लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्य भी सफल रहेंगे। परिवार में शांति बनाकर रखें।
वृषभ
इस राशि के धनभाव में पडऩे वाला ये सूर्य ग्रहण पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति दे सकता है। स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा दाहिनी आंख का ध्यान रखें। कर्ज या लेन-देन के विवादों से दूर रहें।
मिथुन
मिथुन राशिवालों के लिए यह ग्रहण सर्वाधिक कष्ट कारक सिद्ध हो सकता है इसलिए वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें। यात्रा में कष्ट के संकेत हैं।
 कर्क
कर्क राशि वालों के लिए यह ग्रहण आपके लिए स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालेगा। बाई आंख का ध्यान रखें, हृदय रोग से बचें। कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा। किसी संबंधी अथवा मित्र के द्वारा कष्टकर समाचार मिल सकता है।
सिंह
आय के साधन बढ़ेंगे। भाग्य उन्नति के सभी दरवाजे खोल देगा। ग्रहण से नौकरी में पदोन्नति एवं नए अनुबंध पर हस्ताक्षर के योग बन रहे हैं। विदेशी कंपनियों में भी सर्विस आदि का आवेदन करना चाहें तो असर बेहतर। इन सब के होते हुए भी बड़े भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें।
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण माता पिता के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालेगा। कार्य क्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। अधिकारियों से संबंध बनाकर रखें नौकरी में भी स्थान परिवर्तन की संभावना है अगर ऐसा हो तो सहजता से स्वीकार करें।
तुला
यह सूर्य ग्रहण तुला राशि वालों के कार्य बाधा उत्पन्न करा सकता है। स्वास्थ्य के प्रति चिंता तो रहेगी किंतु संतान संबंधी चिंता भी आपको तंग कर सकती है। यदि आप विद्यार्थी हैं तो पढ़ाई में और मन लगाएं ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में परेशानी न हो। धर्म-कर्म के मामलों में अरुचि बढ़ेगी।
 वृश्चिक
यह ग्रहण वृश्ख्कि राशि के जातकों के स्वास्थ्य के लिए विपरीत प्रभाव कारक सिद्ध हो सकता है। पेट संबंधी अथवा यहां से संबंधित अंगों के विकार से बचें। आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनाएगा। कहीं फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है। विरोधी परेशान कर सकते हैं।
 धनु
इस ग्रहण के प्रभाव से धनु राशि वालों के दांपत्य जीवन में कटुता आ सकती है इसलिए आपसी सौहार्द बनाए रखें। विवादों से दूर रहे। यात्रा देशाटन पर अधिक व्यय होगा। किसी करीबी को कष्ट का समाचार मिल सकता है।
मकर
यह सूर्य ग्रहण मकर के जातकों को मिलाजुला फल देने वाला होगा। ऋण, रोग और शत्रु आपको तंग कर सकते हैं। गुप्त शत्रुओं से भी बचें। कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझायें। स्वास्थ्य संबंधी चिंता से परेशानी बढ़ सकती है। लेकिन आपके  कार्यों की सराहना होगी।
 कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण रोमांस के मामलों में उदासीनता लाएगा। प्रेम विवाह के निर्णय में कुछ विलंब हो सकता है। संतान संबंधी चिंता भी परेशान कर सकती है। विद्यार्थियों का पढ़ाई में नुकसान हो सकता है।
मीन
इस राशि के लिए यह ग्रहण पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति दे सकता है। कहीं न कहीं आपका आर्थिक पक्ष मजबूत भी करेगा।

लायंस क्लब अक्स के चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न


डबवाली (लहू की लौ)लायंस क्लब अक्स के वार्षिक चुनाव अक्स चुनाव समिति के अध्यक्ष एंव संगठन के प्रांतीय समन्वयक सतीश जग्गा की देखरेख में सम्पन्न हुए।
लॉयनिस्टिक वर्ष 2020-2021 के लिए सर्वसम्मति से संदीप चावला को क्लब का अध्यक्ष, पंकज पिंचू मेहता को सचिव, धीरज गर्ग को कोषाध्यक्ष तथा डॉ. विकास गुम्बर को जनसम्पर्क अधिकारी चुना गया। चुनाव समिति के मार्गदर्शन में उपरोक्त नवचयनित प्रधान 15 दिन में क्लब की कार्यकारिणी का विस्तार तथा अन्य कमेटियों का गठन करेंगे, इस काम में क्लब के पूर्व अध्यक्ष ऋषि पपनेजा, शमिंदर मिगलानी तथा सुशील मेहता सहयोग करेंगे। बैठक में क्लब के निवर्तमान प्रधान मुकेश गोयल ने कहा कि वो अपने वर्ष के इन अंतिम दो सप्ताह में भी उसी लग्न से काम करते रहेंगे तथा समाजसेवी प्रकल्प के जरिये ही अपने दायित्व को नेक अंजाम देकर पदभार नई टीम को सौंप देंगे।
अक्स सचिव डॉ. सुनील नंदकानी ने क्लब की वार्षिक रिपोर्ट पेश की तथा सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया। बैठक के आरम्भ में डॉ विकास गुम्बर ने ईश वंदना कर सभी के अच्छे स्वास्थ्य की दुआ मांगी, परम धुन्ना ने उपस्थितजन को लायनवाद के सिद्धांतों से अवगत कराया। बैठक के अंत में पूर्व अध्यक्ष पंकज मेहता तथा सुनील रहेजा ने सर्वसम्मति से चुनाव होने पर सभी का आभार व्यक्त किया तथा उसके उपरान्त राष्ट्रगान के साथ सभा समाप्त कर दी गयी।
इस अवसर पर अरविंदर टोनू मोंगा, ऋषि मित्तल, विशाल सिंघल, सतीश गर्ग, निखिल मेहता, संचित अरोड़ा सहित उपस्थित थे।

एम्स दिल्ली से लौटा ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव मिला, साथी की रिपोर्ट आई नेगेटिव

इधर गुरुग्राम से लौटा 23 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है

डबवाली(लहू की लौ)डबवाली के गांव अहमदपुर दारेवाला तथा सांवतखेड़ा के रहने वाले दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री है। एक दिल्ली तो दूसरा गुरुग्राम से वापिस लौटा है। रिपोर्ट आने के बाद दोनों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल सिरसा में लेजाया गया है।
साथी की रिपोर्ट नेगेटिव, खुद की पॉजिटिव गांव अहमदपुर दारेवाला निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि वह कैटरिंग का कार्य करता है। 9 जून को गांव के एक युवक के साथ कैंसर पीडि़त का टेस्ट करवाने एम्स दिल्ली में गया था। वे एक कॉलोनी में ठहरे थे। 12 जून को वापिस घर लौटा था। खुद को एक अलग कमरे में क्वारंटीन कर लिया था। 14 को घबराहट महसूस होने लगी तो 15 जून को उपरोक्त युवक के साथ सिरसा जाकर खुद का टेस्ट करवाया था। वापिस आकर पुन: क्वारंटीन हो गया था। बृहस्पतिवार को उसके साथी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। कोरोना संक्रमित का कहना है कि उसने एतिहात बरतते हुए गली में कदम तक नहीं रखा था। घर में उसकी पत्नी, दो बच्चों के अलावा छोटा भाई, उसकी पत्नी तथा एक बच्चा हैं।
इधर गांव सांवतखेड़ा में करीब 23 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। वह गुरुग्राम से वापिस लौटा है। उसका कहना है कि सोमवार को वह वापिस लौटा था, उसी दिन उसने डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में अपना टेस्ट करवाया था। उसे आज सिरसा कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया, रिपोर्ट क्या आई है, उसे तो अभी तक नहीं बताया गया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि टेस्ट के बाद चिकित्सकों ने उपरोक्त युवक को क्वारंटीन रहने की हिदायत नहीं दी थी। इस वजह से वह काफी ग्रामीणों के संपर्क में आया है।

20 June 2020