23 जून 2020

हरियाणा में कोरोना के 495 केस, अब तक 178 मौत, देखें मेडिकल बुलेटिन


सीआईए सिरसा की टीम द्वारा करीब 10 लाख रुपये कीमत की 100 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार 2 युवक काबू ।


सिरसा ( लहू की लौ)जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने प्रवर पुलिस अधीक्षक/ डी. आई.जी. सिरसा डॉ. अरुण सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर रविन्द्र सहरावत की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान डिंग मोड़ से कार सवार 2 युवकों के कब्जा से करीब 10 लाख रुपये कीमत की 100 ग्राम हेरोइन बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

             पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरजिंदर सिंह उर्फ बब्बी पुत्र जीत सिंह वासी गांव डबवाली व लखवीर सिंह उर्फ बोड पुत्र गुरदेव सिंह वासी गांव पथराला थाना संगत मंडी, जिला बठिंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपीयों से सप्लायर के बारे में पता करके आरोपियों व सप्लायर के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है ।
         
               सीआईए इंचार्ज रविन्द्र कुमार की एक टीम ASI कृष्ण कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान डिंग मोड़ के नजदीक मौजूद थी की फतेहाबाद की तरफ से एक संदिग्ध तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार नंबर HR25E-1218 पर 2 युवक आते दिखाई दिए जो सामने सीआईए की सरकारी गाड़ी देखकर दोनो युवक ने कार बापिस घुमाने की कोशिश की लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए दोनों चिट्टा तस्करों को कार सहित काबू कर लिया । सीआईए टीम ने राजपत्रित अधिकारी श्री संजय कुमार DSP सिरसा की हाजिरी में कार की तलाशी ली तो कार से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।

           जिस पर आरोपीयों व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर 127 दिनांक 22.6.2020 धारा 21.61.85 NDPS एक्ट थाना डिंग दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है । पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है । जिसकी सप्लाई डबवाली व कालांवाली क्षेत्र में की जानी थी ।

बहन का वाट्स एॅप हैक करके भाई ने खोला जीजा की हत्या का राज



  • भाई का खुलासा-प्रेमी के साथ मिलकर अपनी बेटी को भी मारने की साजिश रच रही थी बहन
  • सब्जी में नशा मिलाकर किया था पति को बेहोश,बेहोश होने पर प्रेमी तथा उसके दोस्त को सौंप दिया
  • बेहोश संदीप को श्री मुक्तसर साहिब के गांव लंबी-पंजावा रोड पर स्थित राजस्थान कैनाल में फेंका गया था


डबवाली (लहू की लौ) वो पति को मरवाने के बाद बेटी को मारने का षडयंत्र रचने लगी थी। उसकी गतिविधियों पर भाई को शक हुआ तो उसका वाट्स एॅप हैक कर लिया। बहन की करतूतों का काला चिट्ठा वाट्स एॅप पर खुला तो भाई के पैरों तले से जमीन खिसक गई। भाई की इतलाह पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो महिला ने पति की हत्या की सच्चाई बयां कर दी। सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने डबवाली के वार्ड नं. 20 निवासी 33 वर्षीय संदीप की हत्या के जुर्म में उसकी पत्नी ममता, गांव सिंघेवाला निवासी राम सिंह तथा कप्तान सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार राम सिंह मृतक की पत्नी ममता का प्रेमी है। दोनों ने संदीप को ठिकाने लगाने की साजिश रची थी। 23 मई की रात करीब 9.30 बजे ममता ने नशे में प्रयोग होने वाली छह गोलियां पीसकर आलू-शिमला मिर्च में मिला दी थीं। बाद में रोटी के साथ सब्जी पति को परोस दी। पति बेहोश हो गया तो प्रेमी को कॉल कर दी। कुछ देर बाद ही राम सिंह तथा कप्तान जीप पर आए। ममता तथा राम सिंह ने बेहोश संदीप को उठाकर जीप में डाल दिया। उस दिन लॉकडाऊन था, तो राम सिंह तथा उसका दोस्त जीप में पेशेंट होने की बात कहकर हरियाणा तथा पंजाब पुलिस का नाका क्रॉस कर गए। गांव लंबी-पंजावा मार्ग पर राजस्थान नहर के पुल पर पहुंचकर जिंदा ही उसे नहर में फेंक दिया। इधर 24 मई को सुबह होते ही ममता ने गुमशुदगी का ड्रामा रच दिया। इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज करवाई थी।

भाई ने वेब वाट्स एॅप से पकड़ी बहन की काली करतूत
पति को ठिकाने लगाने के बाद ममता डिप्रेशन का बहाना करने लगी थी। हालांकि उसके ड्रामे पर विश्वास करते हुए उसका भाई अरुण उर्फ मंगू तथा अन्य रिश्तेदार घर पर आते-जाते रहते थे। रात को सभी सो जाते तो वह रात 2 बजे उठती तथा अपने प्रेमी के साथ वाट्स एॅप पर बातचीत करने लगती। मंगू को बहन की हरकतों पर संदेह होने लगा था। उसने बहन का मोबाइल लेकर उसके वाट्स एॅप को वेब वाट्स एॅप के जरिए हैक कर लिया। देर रात को उसे पता चला कि बहन का प्रेमी है। दोनों वॉटस एॅप पर चैटिंग नहीं, बल्कि स्टेटस पर मैसेज लिखकर बातचीत करते हैं। दोनों ने प्राइवेसी लगाई हुई थी कि कोई दूसरा उनका मैसेज नहीं पढ़ सकता। वेब वाट्स एॅप के जरिए वह स्क्रीन शॉट लेता रहा। उसकी बहन प्रेमी से मिलकर अपनी 12 वर्षीय बेटी को मारने की योजना बनाने लगी तो भाई ने पुलिस के आगे बहन की करतूत का चिट्ठा खोल दिया।

बाबे कहते रहे तेरा बहनोई जीवित है, हिमाचल घूम रहा है
बहन का सच उजागर करने वाले अरुण गर्ग ने बताया कि उसका जीजा संदीप मलोट के शराब ठेके पर कार्यरत था। जब भी वह डबवाली में घर लौटता तो उसकी बहन उससे झगड़ा करना शुरु कर देती थी। 22 मई को वह घर आया था, उस दिन उसके साथ झगड़ा किया। फिर अगले दिन झगड़ा किया था। करीब एक माह तक वे अलग-अलग जगहों पर बाबों के पास जाते रहे। किसी ने एक हजार, तो किसी ने पांच हजार रुपये लिए। सभी ने बताया कि संदीप जीवित है। वह हिमाचल, पटना या किसी अन्य जगह घूम रहा है। वह घर लौट आएगा।


हत्या का खुलासा होने के बाद ममता को गिरफ्तार करके रिमांड लिया गया था। उसने बताया कि उसका पति उसे पसंद नहीं करता था। वह हमेशा कहता था कि वह उसे लाइक नहीं करता। इसलिए उसने अपने प्रेमी राम सिंह तथा एक अन्य कप्तान सिंह के साथ मिलकर संदीप को ठिकाने लगा दिया। महिला को सोमवार को पुन: अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपिता को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। अन्य दोनों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
-सत्यवान, प्रभारी, शहर थाना डबवाली

इंजीनियर की नई नवेली दुल्हन को कोरोना, परिवार के छह सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव

15 जून को हुई थी शादी, 20 जून को खुद जांच करवाने पहुंची थी उपमंडल नागरिक अस्पताल
डबवाली(लहू की लौ) एचपीसीएल इंजीनियर की नई नवेली दुल्हन कोरोना पॉजिटिव मिली है। मूल रुप से मुजफ्फरनगर हाल दिल्ली निवासी युवती की शादी 15 जून को डबवाली के वार्ड नं. 14 की गली बाबा रामदेव वाली निवासी पशुपालन विभाग से रिटायर्ड एसडीओ के बेटे से हांसी (हिसार) में हुई थी। शादी के पांच दिन बाद 20 जून को दुल्हन ने अपने पति, देवर, सास-ससुर समेत दो अन्य बारातियों के साथ डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया था। सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उपचार के लिए दुल्हन को सिरसा के कोविड अस्पताल में लेजाया गया है। जबकि रिटायर्ड एसडीओ समेत छह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उपरोक्त इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। बता दें, शादी समारोह में दोनों पक्षों के करीब 50 लोग शामिल हुए थे। इधर भाजपा नेता देवकुमार शर्मा की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
वहीं गांव अहमदपुर दारेवाला में पॉजिटिव मिले 43 वर्षीय व्यक्ति के संपर्क में आया उसका 14 वर्षीय बेटा भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। उपचार के लिए उसे सिरसा के कोविड अस्पताल में लेजाया गया है। बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संबंधित व्यक्ति ने कहा कि ग्रामीण घबराएं नहीं, वे दोनों ठीक होकर घर वापिस लौटेंगे। वहीं डबवाली के वार्ड नं. 14 स्थित अग्रवाल पीरखाना के नजदीक गली कुम्हारों वाली में कोरोना पॉजिटिव मिले युवक की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

डबवाली बीडीपीओ कार्यालय में चौटाला गांव के ग्रामीणों का प्रदर्शन

ग्रामीण बोले-गांव में खुले में बहाया जा रहा है मल, वातावरण हो रहा दूषित, शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
डबवाली(लहू की लौ)गांव चौटाला में टॉयलेट की पाइप खुले में छोडऩे के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने बीडीपीओ कार्यालय में धरना दिया। बीडीपीओ तथा एसइपीओ के खिलाफ नारेबाजी करके रोष जताया। सूचना मिलने के बाद विधायक अमित सिहाग भी मौका पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर कहा कि अगर शिकायत सही पाई गई है तो प्रशासन को तुरंत प्रभाव से उचित कार्रवाई करनी चाहिए। करीब तीन घंटे तक ग्रामीण नारेबाजी करते रहे। बाद में एसइपीओ भगवान दास सिंवर ने आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने एसडीएम तथा उपायुक्त को आरोपितों पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र भी दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
ग्रामीणों का नेतृत्व दया राम उलाणिया, राकेश फागोडिया, दीप चंद छिंपा, वेदपाल, हंसराज, कमलवीर, रामकुमार, छोटू राम कड़वासरा, प्रहलाद, हरीश खीचड़ कर रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे धरना शुरु हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार गांव में एक व्यक्ति ने सरेआम टॉयलेट की पाइप गली में छोड़ रखी है। सारा दिन सड़ांध से वातावरण दूषित रहता है। उपरोक्त को समझाने के लिए कई बार पंचायतें हो चुकी हंै। लेकिन वह नहीं माना तो 12 जून को एसडीएम के पास शिकायत की गई थी। एसडीएम ने बीडीपीओ को कार्रवाई के आदेश दिए। इस संबंध में आरोपित को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के जवाब ने व्यवस्था सुधार के लिए सात दिन का समय मांगा। निर्धारित समय सीमा में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत ने बैठक करके उपरोक्त के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया।

एसइपीओ को लताड़ लगाई, बोले-ग्रामीणों की शिकायत का समाधान करो
मौका पर पहुंचे विधायक अमित सिहाग के परिवार से एसइपीओ नजदीकियां गिनाने लगे तो विधायक ने उन्हें लताड़ दिया। वे बोले कि यहां नजदीकियां जानने या फिर आवभगत करवाने नहीं आए हैं। ग्रामीणों की शिकायत का समाधान जल्द करो। अगर किसी उच्च अधिकारी से बात करवानी है तो करवाओ। जिस पर एसइपीओ ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

बीडीपीओ ने मांगी सहायता
इधर बीडीपीओ ने एसडीएम से सहायता की मांग की है। उन्होंने एसडीएम को भेजे लिखित पत्र में कहा है कि समस्या के समाधान के लिए स्वास्थ्य, जनस्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक की डयूटी उनके साथ लगाई जाए। साथ ही डयूटी मजिस्ट्रेट तथा पुलिस सहायता मांगी है।

सरकारी कार्यालयों में पीने को मिलेगा ''हरियाणा फ्रेशÓÓ मिनरल पेयजल

हर जिलें में शुरू होगी लैब, पानी से लेकर खाद्य पदार्थो की होगी जांच
गर्मियों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ना आये पेयजल की समस्या-मुख्यमंत्री


चंडीगढ़(लहू की लौ) हरियाणा सरकार ने जन-स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग के माध्यम से ब्रांड नाम  ''हरियाणा फ्रेशÓÓ के तहत बोतलबंद मिनरल पेयजल के विनिर्माण हेतू एक मिनरल वाटर प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, महाग्राम योजना के तहत पहली ग्रामीण सीवरेज प्रणाली का उद्घाटन आगामी 15 अगस्त, 2020 को फरीदाबाद के ग्राम सोताई में किया जाएगा। ये निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड की 53वीं बैठक में लिए गए।
मनोहर लाल ने विभाग के अधिकारियों को इस संयंत्र की स्थापना के लिए तौर-तरीकों व साधनों के बारे में जानकारी देने के भी निर्देश दिए। प्रारंभ में, इस संयंत्र से बोतलबंद मिनरल वाटर सरकारी संस्थानों को उपलब्ध कराया जाएगा। बाद में, छात्रों को स्वच्छ और ताजा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में मिनरल वाटर रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पीने के पानी के अलावा राज्य के सभी जिलों में एक व्यापक परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी, जहां पर न केवल पीने के पानी की जांच होगी बल्कि अन्य खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की भी जाँच की जाएगी।
मनोहर लाल ने कहा कि लोगों को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल सुविधा उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति हेतू विभाग द्वारा बनाई गई विस्तृत योजना की भी जानकारी ली।
 बैठक में यह भी बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 से प्रत्येक कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति, टेंडर फ्लोटिंग, टेंडर अलॉटमेंट, कार्य की शुरुआत, कार्य पूरा होने और वित्तीय बंद होने की छह महत्वपूर्ण तिथियां के साथ सौंपा गया हैं। तदनुसार, नलकूप, नहर आधारित जल कार्य, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), बूस्टर चालू करने के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।
 बैठक में बताया गया कि महाग्राम योजना के तहत, 129 गांवों का चयन सीवरेज प्रणाली बिछाने के लिए किया गया है। दस हजार से कम आबादी वाले गांवों में, सीवरेज प्रणाली बिछाने और पानी की आपूर्ति के उन्नयन के लिए गांव की ओर से खर्च वहन करने हेतू राज्य सरकार द्वारा सहमति दी गई है और ऐसे गांवों की व्यवहार्यता रिपोर्ट के आधार पर विचार किया जा रहा है।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  राजेश खुल्लर, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन रॉय, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  टीवीएसएन प्रसाद, जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव  सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव, आशिमा बराड़ और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सफाई कर्मचारियों की शिकयतों के लिए पोर्टल की शुरूआत


चंडीगढ़(लहू की लौ)हरियाणा में सफाई कर्मचारियों की बेहतरी के लिए एक ओर कदम उठाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सफाई कर्मचारियों की शिकायतों और समस्याओं के समाधान हेतू एक नये पोर्टल की शुरूआत की।
मनोहर लाल ने आज यहां उनकी अध्यक्षता में आयोजित जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड की 53वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस पोर्टल का शुभारंभ किया।
 इस मौके पर हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि द्धह्लह्लश्चह्य://द्धह्यष्ह्यद्म.शह्म्द्द.द्बठ्ठ/ पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायतें और समस्याएं दर्ज करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग द्वारा नया सॉफ्टवेयर डिजाइन और विकसित किया गया है। इसकी मदद से अब सफाई कर्मचारी अपनी समस्याओं को ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इससे पहले, सफाईकर्मियों को अपनी शिकायतें और समस्याएं विभाग के मुख्यालय में प्रस्तुत करनी होती थी। इस प्रक्रिया में, कागजी कार्रवाई के कारण बहुत समय बर्बाद हो रहा था। यह नई प्रणाली सफाईकर्मियों के समय को बचाने के साथ-साथ उनकी कठिनाइयों को भी कम करेगी।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन रॉय, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव, आशिमा बराड़ और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा ब्याज छूट योजना बेवसाइट शुरू

चण्डीगढ(लहू की लौ) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हर जरूरमंद व्यक्ति की सहायता करना तथा उसे आत्मनिर्भर बनाना एक कल्याणकारी राज्य की जिम्मेदारी होती है और हरियाणा सरकार अन्त्योदय की भावना से इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है।
मुख्यमंत्री आज यहां वित्त विभाग की 'हरियाणा ब्याज छूट योजनाÓ के वेबपोर्टल https://atmanirbhar. haryana.gov.in के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।
मनोहर लाल ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से लोग बिना किसी कोलेटरल के लोन ले सकेंगे और ब्याज की 2 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा वहन की जायेगी। उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम सें तीन प्रकार के लोन लिए जा सकेंगे, जिनमें डिफरेंशियल रेट ऑफ इंटरेस्ट लोन योजना (डीआरआई), शिशु लोन (मुद्रा योजना) और शिक्षा लोन शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिफरेंशियल रेट ऑफ इंटरेस्ट लोन योजना (डीआरआई)के तहत ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे व्यक्तियों, जिनकी पारिवारिक आय 18,000 रुपये प्रतिमाह हो या ऐसे शहरी व्यक्ति, जिनकी पारिवारिक आय 24,000 रुपये प्रतिमाह हो, को बिना किसी कोलेटरल के लोन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के साथ आधार को जोडकऱ पारिवारिक आय के प्रमाण पत्र की आवश्यकता को भी सरल बनाया गया है। इसी प्रकार,यदि कोई व्यक्ति या व्यवसायी अपना नया काम-धंधा शुरू करना चाहता है या अपने कारोबार को बढाना चाहता है तो शिशु लोन (मुद्रा योजना) के तहत इस पोर्टल के माध्यम से उसे 50 हजार रुपये तक का लोन बिना किसी कोलेटरल के दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के जिन बच्चों ने पहली जनवरी 2015 के बाद शिक्षा लोन लिए हैं, ऐसे बच्चों के अप्रैल 2020 से जून 2020 तक के शिक्षा लोन के ब्याज की राशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी।

विधायक बोले-अधिक टैक्स के कारण महंगा बिक रहा पेट्रोल-डीजल

कीमतों को कम करने के लिए विधायक ने एसडीएम की मार्फत प्रधानमंत्री को भेजा मांग पत्र

डबवाली(लहू की लौ)हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने सोमवार को एसडीएम डबवाली के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेज कर बढ़ रही पेट्रोल, डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की है। विधायक ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि 2013-14 में केंद्र में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, तब कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 97.98 डॉलर प्रति बैरल थी व पेट्रोल एवम् डीज़ल पर टैक्स क्रमश: 9.48 और 3.56 रूपए था। पेट्रोल का दाम 72.30 एवं डीज़ल का मूल्य 63.20 रूपए था।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत औसतन केवल 40 डॉलर प्रति बैरल है जो कि 2013-14 के मुकाबले करीब 60 फीसद कम है पर सरकार ने पेट्रोल एवम् डीज़ल पर भारी टैक्स क्रमश: 32.98 व 31.83 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से लगा रखा है जिसके चलते आज पेट्रोल 79.02 रूपए व डीज़ल 72.31 रूपए प्रति लीटर की कीमत से बिक रहा है।
अमित सिहाग ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते जहां सरकार को आमजन को राहत देनी चाहिए थी। वहीं लगातार 13 दिनों से पेट्रोल एवम् डीज़ल के दामों में वृद्धि कर आम आदमी की कमर तोडऩे का काम किया जा रहा है। विधायक ने ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से इसका संज्ञान लेते हुए तुरंत पेट्रोल एवम् डीज़ल पर लगे कर को कम कर आमजन को राहत पहुंचाने की मांग की है। एसडीएम की गैरमौजूदगी में विधायक ने स्टेनो सुरेश को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर शहरी कांग्रेस प्रधान पवन गर्ग, संजय मिड्ढा, अमन भारद्वाज, भूपेंद्र शर्मा, बजरंग थालोड़ मौजूद थे।
   

डबवाली हलका को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का तोहफा

2021 में ओढ़ां को मिलेगा तहसील का दर्जा : दुष्यंत चौटाला
डेढ दर्जन ग्राम पंचायतों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को सौंपे प्रस्ताव
सिरसा (लहू की लौ) डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हलका डबवाली को तोहफा देने जा रहे हैं। अगले साल तक क्षेत्र के ओढां कस्वा को तहसील का दर्जा मिलने वाला है। ओढां को तहसील बनाने की मांग को लेकर डबवाली हलका की डेढ़ दर्जन ग्राम पंचायतें चौटाला हाउस, सिरसा कोठी पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को मिली। ग्राम पंचायतों ने डिप्टी सीएम से अनुरोध किया कि ओढां को तहसील बनाया जाए। ओढां हर लिहाज से तहसील बनने पर खरा उतरता है और पिछले कई सालों से उपेक्षा का शिकार है। जबकि नेशनल हाईवे पर स्थित होने की वजह से यहां तक पहुंच आसान है। इसलिए जल्द से जल्द ओढां को तहसील का दर्जा दिया जाए। जिस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इस पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही शुरू की जाएगी और अगले साल ओढां को तहसील बनाने का तोहफा दिया जाएगा।
ओढां में है अनेक संस्थान
बता दें कि ओढां में पुलिस थाना, बीडीपीओ ऑफिस, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खंड कृषि कार्यालय, खंड स्तरीय बागवानी कार्यालय, बस स्टैंड, नवोदय विद्यालय सहित अनेक शिक्षन संस्थान हैं। जहां पर आस पास गांवों से लोग आते रहते हैं। यहां पर तहसील कार्यालय बनने से लोगों को ओर भी लाभ होगा।
इस मौके पर जेजेपी जिला प्रधान कृष्ण कंबोज, कार्यालय सचिव डॉ हरि सिंह भारी, हलका प्रधान सर्वजीत मसीतां, प्रदेश सचिव सुखमंदर सिहाग मौजूद रहे।

ये गांव हो सकते है शामिल
दरअसल पिछले दिनों कालांवाली उपमंडल बना था। जिसमें डबवाली तहसील के अनेक गांवों को शामिल किया गया था। जबकि उन गांवों से कालांवाली जाना ही मुश्किल था। क्षेत्र के करीब डेढ दर्जन गांवों के लोग तहसील कार्यो को लेकर परेशान थे और लंबे समय से ओढां को तहसील बनाने की मांग कर रहे थे। ओढां तहसील में ओढां, घुकांवाली, नुहियांवाली, बनवाला, सालमखेड़ा, चोरमार, मलिकपुरा, जंडवाला जाटान, किंगरे, मिठड़ी, जलालआना, पन्नीवाला मोटा, खाई शेरगढ़, भागसर, रघुआना, ख्योंवाली, आनदगढ़, रोहिड़ावाली आदि गांव शामिल हो सकते है।

ये मिले डिप्टी सीएम से
डिप्टी सीएम से डबवाली के हलका प्रधान सर्वजीत मसीतां, प्रदेश सचिव सुखमंदर सिहाग, जगसीर सिंह जंडवाला जाटान, ओढां सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार, बाबू राम नुहियांवाली, बलजीत श्योराण ख्योवाली, मंगल सिंह जंडवाला जाटान, सरदूल सिंह चोरमार, नायब सिंह घुकांवाली, अमनदीप सिंह जलालआना, जगमीत सिंह सालमखेड़ा, रिसाल सिंह आनदगढ़ आदि ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि मिले व ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव डिप्टी सीएम को सौंपे।

सब्जी मंडी शिफ्ट करवाने की मांग को लेकर एसोसिएशन सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा मांगपत्र


उपमुख्यमंत्री ही क्षेत्र को विकास के नए आयामों का तोहफा निरंतर देंगे : सर्वजीत मसीतां

डबवाली(लहू की लौ)पिछले करीब दो वर्षों से नई सब्ज़ी मंडी में शिफ्टिंग की बाट जोह रहे आढ़तियों में उनकी मांग पूरी करने की उपमुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद अब शिफ्टिंग की आस जगी है कि जल्द ही उन्हें अपने कारोबार के लिए नई सब्ज़ी मंडी में जाना नसीब होगा। सब्जी मंडी के आढ़ती जेजेपी के हल्का अध्यक्ष व विधानसभा चुनाव में हल्के के प्रत्याशी रहे सर्वजीत मसीतां व युवा शहरी अध्यक्ष विपिन मोंगा के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से सिरसा में मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा।
शिष्टमंडल में शामिल सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान अशोक गुप्ता, रोशन मोंगा व अन्य सदस्यों ने बताया कि जुलाई 2018 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सब्जी मंडी का उद्घाटन किया था, लेकिन अभी तक दुकानें आवंटित न होने के कारण मंडी शुरू नही हो पाई। उन्होंने बताया कि मार्किटिंग बोर्ड नीलामी के माध्यम से दुकानों को आवंटित करना चाहता है जबकि उनकी मांग है कि जो लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेता है उन्हें न्यूनतम दर पर दुकाने आवंटित की जाये या फिर पुराने लाइसेंस धारकों को इसमें प्राथमिकता दी जाए ताकि उनके हितों को ध्यान में रखते हुए सब्जी मंडी में दुकानें न्यूनतम दरों पर आवंटित हों। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय मे प्रॉपर्टी के भावों में बहुत गिरावट आई है इसके चलते दुकानों के न्यूनतम मूल्य मौजूदा कीमत के आधार पर निर्धारित किए जाए। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जाएगी और जल्द ही एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को चंडीगढ़ बुलाकर इस मांग को पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हल्के से उनका विशेष लगाव है और डबवाली हल्के की मांगों को पूरा करवाने के लिए में वचनबद्ध हूं।

वृक्ष लगाने हों तो तरीके बहुत हैं, काटना हो तो बहाने बहुत हैं

डबवाली (लहू की लौ) खेवांश गोदारा पुत्र जय प्रकाश (जेपी) गोदारा ने अपने पहले जन्मदिन पर जननायक यूथ कल्ब चौटाला की  जन्मदिन पर पौधारोपण की मुहिम को आगे बढ़ा़ते हुए सोमवार को भगवान श्री कृष्ण गौशाला चौटाला में पौधारोपण किया। गौशाला के साथ साथ जीपीएस चौटाला में पक्षियों के लिए फलदार पौधे भी लगाए। पौधारोपण के साथ साथ गौमाताओं के लिए जन्मदिन पर सवामणी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सातवीं बार एक सवामणी भी करवाई।
इस अवसर पर थानेदार शैलेन्द्र बिश्नोई,समाज सेवक ओकारमल गोयल अरविंद शर्मा,राजेन्द्र सुथार, विनोद खिंच्ची,योगेश आजाद आदि समाज सेवक उपस्थित थे। इस मौके पर नारा दिया गया कि बंजर धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार।

किसान अन्न के भंडार तो बेटा सीमा की हिफाजत कर रहा

डबवाली(लहू की लौ)सोमवार को राष्ट्रीय किसान संगठन के बैनर तले लघु सचिवालय में उपमंडलाधीश कार्यालय के समक्ष जुटे किसानों ने भारत-चीन सीमा पर देश की रक्षा करते शहीद हुए सैनिकों की शहादत को सलाम किया। किसानों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जाबांज सैनिकों के हौंसले की तारीफ की। प्रदेशाध्यक्ष जसवीर सिंह भाटी ने कहा कि वीर योद्धाओं की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। पूरी दुनिया यहां कोरोना संकट में फंसी हुई है। वहीं देश का किसान कोरोना योद्धा के रुप में सामने आया है। किसान देश के अन्न के भंडार भर रहा है तो वहीं किसान पुत्र देश की सीमाओं की रक्षा में डटे हुए हैं। इस मौके पर सुरेश पूनियां, वेदपाल डांगी, मिट्ठू कंबोज, बलवीर चट्ठा, राकेश नेहरा, देवेंद्र भोभिया, लीलाधर बलिहारा, वरियाम कंबोज, गुरतेज मसीतां, करनैल सिंह, जयदयाल मेहता, लाभ सिंह मटदादू, वकील सिंह, कुलदीप सिंह देसूजोधा, बिंद्र सिंह, गुरचरण सिंह सकताखेड़ा मौजूद थे।

सूने पड़े घर से हजारों का सामान चोरी

डबवाली(लहू की लौ)गांव डबवाली में तीन माह से सूने पड़े घर से हजारों रुपये का सामान चोरी होने का मामला सामने आया हे। देसूजोधा पुलिस ने गांव खुइयां नेपालपुर निवासी गुरबचन सिंह की शिकायत पर गांव डबवाली की टिब्बा बस्ती निवासी प्रगट सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसका भाई पीजीआइ चंडीगढ़ में बतौर कंपाऊडर कार्यरत है। वह परिवार सहित वहीं रहता है। लॉक डाऊन के कारण वह गांव डबवाली में नहीं आ सका। दो दिन पहले वह भाई का घर संभालने गया तो ताले टूटे हुए थे। भीतर जाकर देखा तो एक एलइडी, डिस टीवी का रिसीवर, मिक्सी, फर्राटा पंखा, बुफर स्पीकर, पानी वाली मोटर, बिजली वाला चूल्हा आदि सामान गायब था। इसके अलावा पेटी के ताले टूटे हुए थे, उसमें से क्या सामान गायब है, वह उसका भाई ही बता सकता है। गुरबचन सिंह के अनुसार उसने अपने स्तर पर जांच की तो उसे पता चला कि उपरोक्त युवक ने सामान चोरी किया है। पुलिस ने केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

गुरदीप कामरा के हाथों में लायंस क्लब की कमान

चौथी बार प्रधान चुने गए कामरा, इंद्रजीत गर्ग को सचिव बनाया

डबवाली(लहू की लौ)लायंस क्लब मण्डी डबवाली सुप्रीम की बैठक प्रधान गुरदीप कामरा की अध्यक्षता में हुई। सभा की शुरुआत अमन चुघ ने इश वंदना के पाठ से की। कोषाध्यक्ष डॉ. अश्विनी सचदेवा ने सारे साल का हिसाब-किताब पेश किया। जिसको सदन ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। सारे साल में किए गए समाज सेवी कार्यों की रिपोर्ट प्रधान गुरदीप कामरा ने सदन में पेश की। उसके बाद मैम्बरशिप कमेटी के चेयरमैन व चुनाव समिति के अध्यक्ष संजय कटारिया की देखरेख में क्लब के वार्षिक चुनाव सर्वसमति से संपन्न हुए।
गुरदीप कामरा दर्दी को चौथी बार व लगातार दूसरी बार क्लब का प्रधान चुना गया। इन्द्रजीत गर्ग (हैप्पी बादल) सचिव, डॉ. अश्विनी सचदेवा को लगातार दूसरी बार कोषाध्यक्ष व लॉयन पवन गर्ग को जनसम्पर्क अधिकारी चुना गया। इसके अलावा इन्द्रप्रीत सिहं मोंगा (सोनू), अमन चुघ, अमरिक सिहं गिल उपप्रधान, संजीव गर्ग सह सचिव, सह कोषाध्यक्ष सुनील सिंगला, मुख्य प्रशासक डॉक्टर विनय सेठी, हेल्थ कमेटी के सदस्य डॉ. लोकेश्वर वधवा, डॉ. दीपक पाहूजा, डॉ. अशवनी बत्तरा, डॉ.  रोहित शर्मा चुने गए। हरविंदर सिहं टीना को टेल टविसटर व सभी पूर्व प्रधान सलाहकार कमेटी के सदस्य रहेगें। सभा की मेजबानी नरेश गुप्ता व विपिन अरोड़ा ने की। इन सब के अलावा सभा में अशोक सिंगला, मुनीष गर्ग, अमरजीत सिह, सुदेश वर्मा, भूपिन्द्र पाहूजा उपस्थित थे।

निजी स्कूलों को नहीं मिली कोर्ट से कोई राहत, सात सितंबर को होगी सुनवाई

निजी  स्कूल  पंजाब की तर्ज पर बच्चों की 70 फीसदी फीस जमा कराने की कर रहे थे मांग
चंडीगढ़ (लहू की लौ) प्रदेशभर के निजी स्कूलों में कोविड-19 वैश्विक महामारी संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के दौरान स्कूली बच्चों से फीस व अन्य फंड वसूली की मांग को लेकर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में गए सर्व विद्यालय एवं निजी स्कूलों को कोई राहत नहीं मिली। दरअसल सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान बंद पड़े निजी स्कूल पंजाब की तर्ज पर स्कूली बच्चों से 70 फीसदी फीस व फंड जमा कराने की मांग करते हुए सरकार के ट्यूशन फीस के आदेश पर स्टे चाहते थे। मगर कोर्ट ने कोई राहत नहीं देते हुए इस मामले की सुनवाई सात सितंबर तक टाल दी।
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह व अन्य अभिभावक संगठनों ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में भी अभिभावकों का पक्ष रखा। स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के अधिवक्ता अभिनव अग्रवाल ने बताया कि न्यायालय में निजी स्कूल हरियाणा सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने पर भी फीस और अन्य फंड लेने की अनुमति के लिए पहुंचे थे। निजी स्कूलों का तर्क था कि उनके पास स्टॉफ की सैलरी और संचालन के लिए कोई फंड नहीं है। इसलिए सरकार द्वारा इस अवधि के दौरान केवल ट्यूशन फीस लेने के आदेश पर स्टे दिया जाए। स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि निजी स्कूलों के पास रिजर्व फंड और छह माह की प्लेज मनी है और फिलहाल अधिकांश निजी स्कूल करोड़ों रुपयों का सालाना लाभ भी अर्जित कर रहे हैं। इस अवधि के दौरान बच्चों पर फीस व अन्य फंडों का बोझ नहीं लादा जा सकता, जबकि स्कूलों का संचालन इन मद्दों में रिजर्व राशि से किया जा सकता है। बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि निजी स्कूल पंजाब में फीस पर हुए स्टे का हवाला दे रहे हैं, जबकि हरियाणा में एजूकेशन एक्ट और नोटिफिकेशन भी अलग है। इसी लिहाज से निजी स्कूलों को हरियाणा शिक्षा नियमावली की अनुपालना भी जरूरी है। मगर  सभी निजी स्कूल शिक्षा निदेशालय में एजूकेशन एक्ट 1995 के सेक्शन 17(5) के तहत ऑडिट बैलेंस सीट तक जमा नहीं करा रहे हैं। निजी स्कूलों ने अभिभावक व संगठनों के इस मामले में सुनवाई की औपचारिकता पर ही सवाल उठाए थे, जिस पर कोर्ट ने यह भी माना है कि इस मामले में सुनवाई की जल्दी नहीं है, इसमें अभिभावकों का पक्ष जानना भी आवश्यक है।

नंदीशाला में गौसेवा करके बुवानीवाला का जन्म दिवस मनाया

डबवाली (लहू की लौ) अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के जन्म दिवस आज स्थानीय नंदी शाला में गौसेवा कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
समाज की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल की अध्यक्षता में आज युवा इकाई द्वारा गौशाला के मेडिकल वार्ड में पंखे दान व गोवंश को हरा चारा डालकर सेवा कार्य किया गया। इस मौके पर युवाध्यक्ष नवदीप बंसल ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में आज समाज राजनीति में अपना वर्चस्व कायम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रेरणा स्वरूप राजनीति के साथ-साथ संगठन समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़चढ़ लगा हुआ है। नवदीप बंसल ने कहा कि समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की मेहनत के परिणाम स्वरूप राजनीति के हर क्षेत्र में वैश्य समाज अपना प्रतिनिधित्व दे रहा है।
उन्होंने कहा कि बुवानीवाला युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। आज प्रदेशभर का युवा उनके साथ हैं। बुवानीवाला के कुशल नेतृत्व में आज अनेक युवा साथी राजनीति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। उनकी मेहनत के परिणाम स्वरूप राजनीति के हर क्षेत्र में वैश्य समाज अपना प्रतिनिधित्व दे रहा है।
इस अवसर पर उनके साथ सिरसा के युवा जिलाध्यक्ष जिम्मी बंसल, जिला महासचिव अनमोल गर्ग, विधानसभा अध्यक्ष विक्रम सिंगला, भाजपा नेता व सीएम विंडो सदस्य सुनील जिंदल, लवली गुप्ता, बबलू चौधरी, विक्की सिंगला, संदीप गुप्ता, राहुल गुप्ता, करण बंसल, नंदीशाला मंडी डबवाली के मुख्य सेवादार राजेश जैन काला, डबवाली युवा कांग्रेस के प्रधान सुमित मिढ़ा, गौरव मोंगा, पंकज मोंगा, विनोद सचदेवा भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे। 

23 June 2020