12 अप्रैल 2011

बिना ·नेक्शन ·े बीपीएल परिवारों ·ो भेज दिए बिल


डबवाली (लहू ·ी लौ) गांव सांवतखेड़ा ·े तीन बीपीएल परिवारों ·ो दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बिना ·नेक्शन दिए बिजली ·े बिल भेज दिए हैं। इस मामले ·ो संबंधित परिवारों ने निगम ·े समक्ष उठा·र न्याय मांगा है।
साल 2007 में राज्य सर·ार ने ए· योजना बनाते हुए प्रदेश ·े सभी बीपीएल परिवारों ·ो बिजली मीटर ·ी सुविधा दी थी। योजना ·े मुताबि· बीपीएल परिवार ·ो मात्र 10 रूपए सिक्योरिटी दे·र बिजली मीटर ·नेक्शन सहित देना था। सर·ार ने योजना ·े तहत मीटर लगाने ·ा ठे·ा दिल्ली ·ी ए· फर्म ·ो दिया। फर्म ने निर्धारित समय में एडीसी ऑफिस सिरसा से प्राप्त बीपीएल परिवारों ·ी लिस्ट ·े आधार पर मीटर लगा दिए। मण्डल डबवाली में इस योजना ·े तहत फरवरी 2011 त· ·रीब आठ हजार मीटर लगाए गए हैं। ले·िन इन मीटरों में ·ाफी मीटर खराब हैं या फिर बंद पड़े हैं। ले·िन दक्षिण हरियाणा विद्युत वितरण निगम ने बिना ·ोई जांच ·राए बीपीएल परिवारों ·ो लम्बे-चौड़े बिल भेज दिए हैं।
अवगत ·राया
योजना ·े तहत गांव सांवतखेड़ा ·ी रानी देवी, लालचंद, गुरमेल सिंह बगैरा ·े ·रीब 10 माह पूर्व बिजली मीटर लगाए गए थे। ये मीटर आरंभ से ही बंद पड़े हैं। ले·िन अब दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अप्रैल 2010 से ले·र अब त· ·ा बिल उन्हें दो-दो हजार रूपए भेज दिया है। गांव ·े लाईनमैन ·ुलवंत सिंह ने बताया ·ि जब से ठे·ेदार द्वारा उपरोक्त लोगों ·े बिजली मीटर लगाए गए हैं, तभी से ये बंद चल रहे हैं। अब इन लोगों ·ो बिजली बिल मिले हैं। जो·ि गलत हैं। उसने निगम ·े उच्च अधि·ारियों ·ो इस बारे में अवगत ·रवाया हुआ है।
इस संदर्भ में जब निगम ·े एसडीई गुलशन वधवा से बातचीत ·ी गई तो उन्होंने बताया ·ि मामले ·ी जांच ·राई जाएगी। बीपीएल परिवारों ·ो ·ोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
खराब मीटर बदलेगी फर्म
इधर निगम ·ी ·ंस्ट्रक्शन विंग सिरसा ·े एक्सीयन एमआर सचदेवा ने बताया ·ि योजना ·े अंतर्गत जिला में बीपीएल परिवारों ·ो बिजली ·नेक्शन दे·र मीटर लगाए गए थे। जिनमें से ·ुछ मीटर खराब पाए गए हैं। खराब मीटरों ·ो संबंधित ठे·ेदार फर्म द्वारा बदला जाएगा।