16 नवंबर 2009

भारी बर्फबारी में फंसे हैं 100 लोग

केयलोंग (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण पिछले एक सप्ताह से राज्य सरकार के अधिकारियों सहित करीब 100 लोग लाहोल एवं स्पीति जिले में फंसे हुए हैं। जिला प्रशासन ने इन लोगों के लिए खाना व ठहरने की जगह उपलब्ध कराई है।
पुलिस के अनुसार जिला प्रशासन ने करीब 80 लोगों के लिए मुफ्त खाना व ठहरने के लिए उदयपुर में जगह उपलब्ध कराई है। इनमें अधिकतर ट्रक ड्राइवर व खलासी हैं। ये लोग या तो चंबा जिले के पांगी से आ रहे थे या जा रहे थे तथा नौ नवंबर से उदयपुर में फंसे हैं। नौ नवंबर को रोहतांग दर्रा बंद कर दिया गया था।
पुलिस के अनुसार ऎसी ही सुविधाएं 20 लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं जो केयलोंग में फंसे हुए हैं। केयलोंग में फंसे इन लोगों में कुछ सरकारी अधिकारी भी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: