15 नवंबर 2009

25 अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्तियां

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों की नियुक्ति एवं स्थानान्तरण आदेश जारी किये हैं।
आवास एवं अक्षय ऊर्जा विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव माणिक सोनवणे को एस एस ढिल्लों के स्थान पर सहकारिता विभाग का वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव नियुक्त किया है, जबकि ढिल्लों को के के जालान के स्थान पर लोक निर्माण विभाग, भवन एवं सड़के तथा वास्तुकार विभागों का वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव लगाया है।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव छत्तर सिंह को एस पी गुप्ता के स्थान पर निवेश प्रोत्साहन केन्द्र, नई दिल्ली का मुख्य समन्वयक भी लगाया है, जबकि गुप्ता को एक रिक्त स्थान पर उद्योग तालमेल आयुक्त, हरियाणा, नई दिल्ली व आवास बोर्ड का मुख्य प्रशासक लगाया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव श्रीमती नवराज संधु को श्रीमती अनुराधा गुप्ता के स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव लगाया है, जबकि श्रीमती गुप्ता मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव होंगी। मुद्रण एवं लेखन विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव एस के गुलाटी, अनुसूचित एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव होंगे।
श्रम आयुक्त एवं वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव श्रीमती सुरीना राजन को एक रिक्त स्थान पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव नियुक्त किया है। कार्मिक प्रशिक्षण, सतर्कता एवं संसदीय मामले विभागों के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव तथा निदेशक, प्रशिक्षण एवं जांच अधिकारी, सतर्कता पी राघवेन्द्र राव को विकास एवं पंचायत विभाग का वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव तथा गुरूद्वारा चुनाव प्रबन्धन का आयुक्त तथा सचिव बी ए सी लगाया है। हरियाणा भवन नई दिल्ली में आवासीय आयुक्त तथा ट्रेड फेयर अथोरटी, हरियाणा के मुख्य प्रशासक पी के महापात्रा को हरियाणा भवन नई दिल्ली में आवासीय वित्तायुक्त भी लगाया है।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव के के खण्डेलवाल सूचना एवं जनसम्पर्क, सांस्कृतिक मामले एवं शिकायत विभागों के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव का कार्यभार भी देंखेगे। राज्य परिवहन आयुक्त श्री धनपत सिंह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव होंगे। वित्त विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव विजय वर्धन को अक्षय ऊर्जा विभाग का वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव लगाया है। हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला के मुख्य प्रशासक आर आर जोअल को राज्य परिवहन आयुक्त एवं परिवहन विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया है, जबकि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव एवं कानफैड के प्रबन्ध निदेशक श्री अवतार सिंह को हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला का मुख्य प्रशासक लगाया है। राष्टï्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक टी वी एस एन प्रसाद को विजयेन्द्र कुमार के स्थान पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम का प्रबन्ध निदेशक तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का अतिरिक्त प्रबन्ध निदेशक नियुक्त किया है, जबकि विजयेन्द्र कुमार को शिव रमन गौड के स्थान पर रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां लगाया है और शिव रमन गौड को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव तथा मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रधान सचिव नियुक्त किया है।
नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे विवेक जोशी को अंकुर गुप्ता के स्थान पर हारट्रोन का प्रबन्ध निदेशक तथा इलैक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभागों का विशेष सचिव एवं निदेशक लगाया है और अंकुर गुप्ता को वित्त विभाग में विशेष सचिव लगाया है। उद्योग एवं वाणिज्यि, खनन एवं भूगर्भ विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव, प्रबन्ध निदेशक, एच एस एम आई टी सी व लघु उद्योग हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट निगम तथा निदेशक पर्यावरण अरूण कुमार को श्रम आयुक्त एवं श्रम विभाग का विशेष सचिव लगाया है।
गुडग़ांव मण्डल के आयुक्त, स्वास्थ्य एवं पोष्टिïकता के विशेष सचिव तथा मेवात विकास एजेंसी के चेयरमैन तथा हरियाणा मिनरल लिमिटिड के चेयरमैन तथा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका एन सी सक्सेना, आयोग को सहयोग के लिये नियुक्त आयुक्त डी पी एस नांगल को टी सी गुप्ता के स्थान पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का मुख्य प्रशासक लगाया है।
अभिलेखागार विभाग के विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के निदेशक एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव टी के शर्मा को गुडग़ांव मण्डल का आयुक्त, स्वास्थ्य एवं पोष्टिïकता के विशेष सचिव तथा मेवात विकास एजेंसी के चेयरमैन तथा हरियाणा मिनरल लिमिटिड के चेयरमैन तथा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका एन सी सक्सेना, आयोग को सहयोग के लिये नियुक्त आयुक्त लगाया है। हरियाणा सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव राजीव रंजन को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव लगाया है, जबकि अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एम एल कौशिक को सामान्य प्रशासन विभाग में संयुक्त सचिव लगाया है।

कोई टिप्पणी नहीं: