29 मई 2020

हरियाणा में कोरोना का आज फूटा असली बम, एक साथ 217 नये मरीज, देखें मेडिकल बुलेटिन


9 लाख रुपये की डकैती की वारदात को पुलिस ने चंद घंटो में सुलझाया

घटना के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन लाख रुपये की राशि बरामद 
पकड़े गए आरोपियों में गुरजीत उर्फ गीता जेल से पैरोल पर आया हुआ था 
सिरसा(लहू की लौ) बीते दिवस पंजाब के मानसा निवासी एक व्यक्ति से 9 लाख रुपये की हुई लूट की घटना को जिला की सीआईए सिरसा व रोड़ी थाना की संयुक्त पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए चंद ही घंटो में  सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस संबंध में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई राशी में से तीन लाख रुपये की राशि व वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी  व 2 कापे भी बरामद कर लिए है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी, सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार व रोड़ी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर ईश्वर सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने मौका पर पंहुचकर इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा व रोड़ी थाना की पुलिस टीमों का गठन किया । पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के तीन आरोपियों को काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह उर्फ गीता पुत्र खजान सिंह, बसंत सिंह उर्फ वीरु पुत्र नक्षत्र सिंह , सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र साहब राम निवासियान नागोकी के रुप में हुई है । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इस घटना के अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिन्हें काबू करने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ गिटा पुत्र खजान सिंह निवासी नागोकी हत्या के मामलें में जिला जेल में सजा काट रहा था और फिलहाल पैरोल पर आया हुआ था । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि गुरजीत उर्फ गीता के खिलाफ बड़ागुढा थाना में 23 अप्रैल 2015 को हत्या का अभियोग दर्ज हुआ था और वह जिला कारागार से 13 अप्रैल 2020 को पैरोल पर आया हुआ था । इसके इलावा गीता के खिलाफ थाना बड़ागुढा में कई अन्य अपराधिक मामलें भी दर्ज है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । गौरतलब है कि बीते दिवस अपनी कार में सवार होकर बलदेव सिंह पुत्र मान सिंह निवासी मानसा पंजाब सिरसा से अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाकर वापिस मानसा पंजाब में जा रहा था तो रास्ते में गांव अलीकां क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी में सवार लोगों ने हथियारों की नोक पर बलदेव सिंह से 9 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए । उन्होंने बताया कि इस संबंध में बलदेव सिंह के शिकायत पर रोड़ी थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान उनके अन्य साथियों के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी तथा व उनकी निशान देही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार व लूटी गई बाकी राशि भी बरामद की जाएगी।

पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी मिला कोरोना पॉटिव, 24 मई को आया था घर

जिला सिरसा में मरीजों की संख्या 6 हुई                                                   ऐलनाबाद  (लहू की लौसिरसा के उपमंडल ऐलनाबाद में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। संक्रमित व्यक्ति रहने वाला तो ऐलनाबाद का है, लेकिन वह गुरुग्राम स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक  शाखा में कार्यरत है, जो पिछली 24 मई को ही वापस अपने घर आया था। फिलहाल, संक्रमित व्यक्ति और उसके परिजनों को अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ऐलनाबाद के रहने वाले और गुरुग्राम में पीएनबी बैंक की शाखा में सेवारत 31 वर्षीय दुर्गेश कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दुर्गेश अपनी पत्नी, बेटी और माँ के साथ गुरुग्राम से ऐलनाबाद 24 मई को ही लौटे थे। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में ही दुर्गेश किसी कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए थे। ऐलनाबाद लौटने पर उन सभी का 27 मई को टेस्ट करवाया गया, जिसमें दुर्गेश की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं उनकी माता, पत्नी व बेटी की रिपोर्ट नेगटिव आई है। दुर्गेश को नागरिक हस्पताल सिरसा ले जाया गया है

स्कूटी समेत राजस्थान कैनाल में कूदे युवक-युवती, पुलिस बोली-कोई सूचना नहीं

शाम करीब 7 बजे की घटना, प्रत्यक्षदर्शी बोले-तेज हवा तथा पानी के बहाव के कारण बचाया नहीं जा सका


डबवाली(लहू की लौ)बुधवार शाम को स्कूटी सवार युवक-युवती गांव अबूबशहर के नजदीक राजस्थान कैनाल में कूद गए। राहगीरों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की। लेकिन तेज हवा तथा पानी के बहाव के कारण बचाया नहीं जा सका। घटना शाम करीब 7 बजे की बताई जाती है। बताया जाता है कि डबवाली साइड से स्कूटी चौटाला की ओर जा रही थी। स्कूटी को एक लड़का चला रहा था, जबकि लड़की पीछे बैठी हुई थी। गांव अबूबशहर में हाईवे पर स्थित पैट्रोल पंप के समीप लड़के ने स्कूटी की गति बढ़ा दी। आगे चल रहे वाहन को क्रॉस करने के बाद स्कूटी का रुख राजस्थान कैनाल की ओर कर लिया। बाइक चालक के सामने स्कूटी समेत दोनों नहर में कूद गए। पानी में लड़की डूबती हुई नजर आई। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। उसी समय आंधी चल पड़ी, नहर में पानी का बहाव बढ़ गया। ऐसी परिस्थितियों में किसी को बचाया नहीं जा सका। प्रत्यक्षदर्शी गांव लखुआना निवासी कालू डांगी ने बताया कि वह अपने मित्र लक्की बिश्नोई के साथ वापिस गांव लौट रहा था। उन्होंने अपनी आंखों से स्कूटी सहित युवक-युवती को नहर में कूदते देखा था। वे कम तैरना जानते थे, पानी का बहाव बहुत ज्यादा था। इस वजह से उनको बचा नहीं पाए। उन्होंने कुछ लोगों को कॉल की, जिसके बाद गांव अबूबशहर के ग्रामीण मौका पर पहुंचे। गांव अबूबशहर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि युवाओं ने डूबते लोगों को बचाने का प्रयास किया था। लेकिन कामयाब नहीं हुए।

वृद्ध ने लगाई छलांग, युवाओं ने बचाया
इधर सुबह करीब 11 बजे डबवाली निवासी भारत भूषण ने राजस्थान कैनाल में छलांग लगा दी। उस समय युवा नहर में नहा रहे थे, उन्होंने वृद्ध को सकुशल बाहर निकाल लिया। सूचना पाकर चौटाला पुलिस मौका पर पहुंची तो वृद्ध के बेटे को बुलाया गया। पुलिस के अनुसार वृद्ध बाइक पर लिफ्ट लेकर आया था। उसके बेटे वीरेंद्र ने बताया कि वह मानसिक तौर पर परेशान है।

राजस्थान कैनाल के किनारे बाइक खड़ा मिला, अमंगल होने का संदेह
बृहस्पतिवार को गांव सुकेराखेड़ा पुल के नजदीक राजस्थान कैनाल की पटरी के नजदीक एक बाइक खड़ा मिला है। ग्रामीणों में चर्चा है कि एक व्यक्ति तथा महिला राजस्थान नहर में गिरे हैं। समाचार लिखे जाने तक किसी ने पुलिस को सूचित नहीं किया था।

इधर अस्पताल का कर्मचारी स्कूटी लेकर लापता
इधर गुलाटी नर्सिंग होम के संचालक डॉ. मनमीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि अस्पताल में कार्यरत गांव चट्ठा निवासी सोहन सिंह शाम 6.15 बजे उनकी स्कूटी ले गया था। उसके बाद वापिस नहीं लौटा। गुलाटी के अनुसार कल रात से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। परिजन भी कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं। सूचना मिली है कि गांव अबूबशहर के निकट स्कूटी सवार लड़का-लड़की राजस्थान नहर में कूदे हैं। मौका से स्कूटी का क्षतिग्रस्त पार्ट मिला है। करीब 27 वर्षीय सोहन सिंह करीब सात-आठ साल से अस्पताल में कार्यरत था। उसके दो माह की बेटी है।


स्कूटी समेत लड़का-लड़की के राजस्थान कैनाल में छलांग लगाने संबंधी कोई जानकारी नहीं है, न ही इस संबंध में किसी ने कोई सूचना दी। 
-आत्मा राम, कार्यकारी प्रभारी, पुलिस चौकी चौटाला

दामाद ने किया खुलासा : अस्पताल में जाने से पहले आारएमपी के पास दवा लेने गई थी सास

18 हेल्थ वर्करों ने 118 घरों में पहुंचकर 605 लोगों का स्वास्थ्य जांचा, किसी में नहीं मिले कोरोना के लक्षण
डबवाली(लहू की लौ)कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाए गए डबवाली के रविदास नगर की गली नं. 1,2,3,4 तथा प्रेमनगर की गली कंदूखेड़ा वाली में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की छह टीमों ने डोर-टू-डोर जाकर सर्वे किया। बताया जाता है कि 118 घरों में 605 लोगों की जांच की गई। प्रत्येक टीम में 1 एएनएम, एक आशा तथा एक आंगनवाड़ी वर्कर शामिल थी। बताया गया है कि जांच के दायरे में आने वाले लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। चिंताजनक बात यह है कि पॉजिटिव मिली महिला में भी लक्षण नहीं थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एतिहात के तौर पर 56 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त बफर जोन घोषित गूगामेडी तथा राजीव नगर में जागरुकता अभियान चलाया गया। सात टीमों में शामिल 14 आशा तथा आंगनवाड़ी वर्कर ने घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया।
प्रेमनगर में आरएमपी के पास गई थी महिला
इधर कोरोना पॉजिटिव मिली महिला के दामाद ने स्वास्थ्य विभाग को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। उसके अनुसार वह बाइक पर अपनी सास को लेकर अस्पताल गया था। चिकित्सकों ने उसकी सास को एंबुलेंस में बैठते हुए कहा कि छोटा सा टेस्ट है। उसके बाद परिवार को जांच के लिए सिरसा ले गए। मुझे यह नहीं बताया गया कि कोरोना पॉजिटिव है। करीब दो माह में सास को कुछ नहीं हुआ था, तो फिर अस्पताल में इलाज के लिए जाते ही क्या हो गया? उसकी सास प्रेमनगर में एक आरएमपी के पास भी दवा लेने गई थी। स्वास्थ्य विभाग उसे ढूंढऩे के नाम पर नंबर बना रहा है। जबकि उसकी सास पढ़ी-लिखी नहीं है। वह मोबाइल नंबर नहीं लिखवा सकती।
साबुन तक नहीं मिली, पर खाना अच्छा है
आइसोलेशन वार्ड से मोबाइल पर बात कर रहे डबवाली निवासी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कहता है कि कुछ देर बार साबुन से हाथ धोने चाहिए। लेकिन यहां ह
में रखा गया है, वहां साबुन नहीं थी। वे जब से आए हैं, तब से साबुन मांग रहे थे। बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे एक साबुन मिली है। हालांकि अस्पताल में खाना अच्छा मिल रहा है। उन्हें बताया गया है कि सैंपल की जांच रिपोर्ट आज शाम या फिर शुक्रवार को आएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने दावा झूठलाया
इधर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में आते ही कोरोना होने के दावे को झूठलाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के 3 से 5 दिन के बाद यह गले में उतरता है। कफ होने लगती है। महिला जिस दिन दवा लेने आई, उसी दिन उसके सैंपल लिए गए थे। ऐसे मरीजों की कनेक्ट हिस्ट्री जानना बहुत मुश्किल होता है। चूंकि उन्हें ही पता नहीं होता कि वे किसके संपर्क में कब आ गए।

हवा का रुख बदला तो वापिस हो गई टिड्डी

डबवाली(लहू की लौ) बृहस्पतिवार को गांव चौटाला पर टिड्डी दल का खतरा मंडराता रहा। रतनपुरा कैंचियां तक टिड्डी दल पहुंच गया। कुछेक टिड्डी खेतों में नजर आने लगी तो किसान चिंतित हो उठे। उसी समय हवा की दिशा बदल गई। हवा के रुख के साथ ही टिड्डी वापिस चली गई। तब जाकर किसानों की चिंता दूर हुई। हालांकि कृषि विभाग के अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए थे। पूर्व उपप्रधानमंत्री दिवंगत देवीलाल के पौत्र अनिरुद्ध देवीलाल ने अपने खेत में टिड्डी के साथ सेल्फी खींचकर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। साथ ही लिखा कि टिड्डी मेरे खेत में पहुंची लेकिन बहुत संख्या में नहीं। पर खतरा टला नहीं है, किसान सावधान रहें। चौटाला गांव के साथ-साथ गांव आसाखेड़ा के खेतों में कुछ संख्या में टिड्डी देखी गई।

सब्जी मंडी शिफ्ट करके आढ़तियों को नए लाइसेंस जारी करें

सहारा जनसेवा के प्रधान दीपक गर्ग ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
डबवाली(लहू की लौ) बृहस्पतिवार को सहारा जनसेवा के प्रधान दीपक गर्ग ने मुख्यमंत्री हरियाणा को एक पत्र भेजकर पुरानी सब्जी मंडी को नई सब्जी मंडी में जल्द से जल्द शिफ्ट करवाने और सब्जी आढ़तियों को नए लाईसैंस जारी करने की मांग की है। दीपक के अनुसार पुरानी सब्जी मंडी में आढ़त का नया कार्य शुरु करने के लिए आवेदकों को नए लाईसैंस जारी नहीं किए जा रहे हैं और दूसरी तरफ मार्किट कमेटी अधिकारी आवेदकों को कंडीशन लगाते हंै कि जिस आढ़ती के पास सब्जी मंडी में खुद की या किराये की दुकान होगी उसको ही आढ़त का कार्य करने के लिए नया लाईसैंस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे जहां लोगों को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे, वहीं सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
दीपक गर्ग के अनुसार मार्किट कमेटी अधिकारियों द्वारा कई बार नई सब्जी मंडी में दुकानों की बोली करवाने का आश्वासन दिए जाने के बाद अभी तक दुकानों की न तो अलॉटमैंट की गई है और न ही बोली करवाई गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने करीब दो वर्ष पूर्व सिरसा के रेस्ट हाऊस में डबवाली की नव निर्मित सब्जी मंडी का उद्घाटन किया था, लेकिन आज तक नव निर्मित सब्जी मंडी में कार्य शुरु नहीं करवाया गया। करोड़ों रुपयों की लागत से बनी नई सब्जी मंडी खंडहर में तबदील होती जा रही है। पुरानी सब्जी मंडी सबसे व्यस्त एवं भीड़ वाले सीमित एरिया में होने के कारण वहां पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है, बरसात के दिनों में दल-दल हो जाने से बीमारियां फैलने का भी भय सताता है। अवारा पशुओं का जमावड़ा लगने से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हंै।

हड्डारोडी न होने से विवाद का कारण बन रहे असहाय पशु

डबवाली(लहू की लौ)शहर में हड्डा रोडी न होने से गौशाला तथा लोगों में टकराव हो रहा है। इस वजह से हालात यह हो गए हैं कि गौशाला ने बीमार पशुओं को उठाना बंद कर दिया है। ऐसे में लोगों ने गौशाला प्रबंधकों पर आरोप लगाने शुरु कर दिए हैं। बृहस्पतिवार को वार्ड नं. 1 की गली अमृतसरियां वाली में बीमार पशु न उठाने पर लोग गौशाला पहुंच गए। गली वासी रोहित गर्ग, पुष्पा गर्ग, कमलेश रानी, परमिंद्र, मानव धवन, यादविंद्र, अमित कुमार, साहिल ने आरोप लगाया कि बीमार गौधन को नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने प्रधान कमलेश गोयल से गुहार लगाई तो वे बोले कि उसे गौशाला में नहीं ला सकते। कुछ दिन पहले आठ पशु लाए थे, सभी के सब मर गए। हड्डा रोडी न होने के कारण कई-कई दिन तक मृत पशु गौशाला में पड़े रहते हैं, जिससे वातावरण दूषित होता है। बाद में गौशाला को पैसा खर्च करके उठवाना पड़ता है। इस दौरान लोगों तथा गौशाला प्रबंधक के बीच काफी नोंक-झोंक हुई। लोगों ने मृत या बीमार पशुओं को न उठाने की समस्या का समाधान करने की मांग प्रशासन से की है।


इस बार गौशाला ने 35 लाख रुपये खर्च करके 10 हजार क्विंटल तूड़ी खरीद की है। गौशाला के पांच महज पांच लाख रुपये शेष हैं। आढ़ती करीब 50 लाख रुपये का चंदा देते थे, इस बार 15 लाख की टिकट मुश्किल से देकर आए हैं। ऐसे में मृत पशुओं को उठवाने पर खर्च नहीं कर सकते। जिंदा पशुओं की संभाल करना हमारी डयूटी है।
-कमलेश गोयल, प्रधान, गौशाला डबवाली

युवा उद्यमशील बनने के लिए अग्रसर हों-दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़ (लहू की लौ) हरियाणा के उप मुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे उद्यमशील बनने की ओर भी अग्रसर हों क्योंकि केन्द्र सरकार ने कुटीर, लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यमों की परिभाषा को बदलकर इनके पूंजी निवेश व वार्षिक कारोबार का दायरा भी बढ़ाया है। इसी कड़ी में एमएसएमई उद्यमियों को सभी प्रकार के विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने व उद्यम स्थापित करने के लिए अन्य प्रक्रियाओं की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा सरकार ने अपने उद्योग विभाग में अलग से एमएमएमई निदेशालय गठित करने का निर्णय लिया गया है।
उप-मुख्यमंत्री जिनके पास उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रभार भी है, ने इस सम्बन्ध में आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में इन उद्योगों में आर्थिक लेन-देन तो बढ़ेगा ही और साथ ही देश के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में बड़े उद्योगों की
तरह इनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि केन्द्र सरकार के हाल ही में घोषित किये गए आर्थिक पैकेज का मुख्य उद्देश्य लॉकडाउन के चौथे चरण के बाद औद्योगिक एवं अन्य वाणिज्यिक गतिविधियों को अपनी पहले जैसी सामान्य स्थिति की ओर बढ़ाना है, जो राज्य सरकार की प्राथमिकता भी है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस आर्थिक पैकेज से वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही के बाद देश के सकल घरेलू उत्पाद को पुन$:पटरी पर लाया जा सकेगा तथा यह पैकेज औद्योगिक विकास के लिए एमएसएमई उद्योगों के लिए एक लिवरेज का काम करेगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने इससे पहले भी एमएसएमई उद्यमियों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी अगस्त माह तक नई उद्यम प्रोत्साहन नीति-2020 को तैयार किया जा रहा है, एमएसएमई पर भी मुख्य रूप से फोकस किया जाएगा।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र तथा विनिर्माण क्षेत्र के साथ-साथ सेवा क्षेत्र का सकल घरेलू उत्पाद दर में महत्वपूर्ण योगदान है तथा हरियाणा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, विशेषकर गुरुग्राम में सेवा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विस्तार हुआ है। केन्द्र सरकार द्वारा सेवा क्षेत्र को एमएमएमई में शामिल करने की घोषणा से प्रदेश के राजस्व में भी निश्चित रूप से वृद्धि होगी। 

1 जून से न्यायाधिकरण के कार्य का संचालन करने का निर्णय

चंडीगढ़ (लहू की लौ)  नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी के चलते वर्तमान में उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर हरियाणा भू-संपदा अपीलीय न्यायाधिकरण ने अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और वादियों की सुरक्षा को सुनिश्चित रखने के मद्देनजर आगामी 1 जून, 2020 से अगले आदेशों तक वि
भिन्न व्यवस्थाओं के अनुसार कार्य दिवसों पर न्यायाधिकरण के कार्य का संचालन करने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए न्यायाधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बारे में न्यायाधिकरण के चेयरमैन ने एक कार्यालय आदेश जारी किया हैं।
उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के मामले, जिनमें तात्कालिकता है, न्यायाधिकरण द्वारा विचार किया जाएगा।  हालाँकि, तात्कालिकता के विषय में निर्णय न्यायाधिकरण द्वारा लिया जाएगा और इसकी मैनशनिंग न्यायाधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।
अपीलों की सुनवाई के संबंध में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सॉफ्टवेयर 'वैबैक्सÓ के माध्यम से ही आयोजित की जाएगी। हालांकि, तकनीकी विफलता के मामले में, सुनवाई 'वटसअप्पÓ या 'गूगल डुओÓ के माध्यम से  ट्रिब्यूनल की सुविधा के अनुसार वीडियो कॉल द्वारा आयोजित की जा सकता है वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग या वीडियो कॉलिंग में शामिल होना और डिस्कनेक्ट करना ट्रिब्यूनल के अधिकार में होगा।
उन्होंने बताया कि संबंधित अधिवक्ता/वादी यह सुनिश्चित करेंगे कि वह वीडियो- कॉफ्रेंसिंग या वीडियो कॉल के माध्यम से प्रस्तुत होने वाले कमरे या स्थान को सभी प्रकार की अव्यवस्था/अशांति से मुक्त रखेंगें। न्यायाधिकरण के सम्मुख नियमित कार्यवाहियों के दौरान शिष्टाचार और प्रोटोकॉल के साथ न्यायिक कार्यवाहियां सुनिश्चित की जाएगी। जिस कमरे से वीडियो-कान्फ्रेंसिंग/वीडियो कॉल सुविधा के माध्यम से वादी/अधिवक्ता प्रस्तुत हो रहे हैं, वहां पर अधिवक्ता/वादी के अलावा किसी और व्यक्ति को अनुमति नहीं होगी।
प्रवक्ता ने बताया कि न्यायाधिकरण अपने कोर्ट-रूम या चैम्बर और लर्नड काऊंसल/पार्टी/एडवोकेट जनरल इत्यादि से वीडियो कान्फ्रेंसिंग आयोजित करेगा।  स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य के लिए नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन्न हुई स्थिति में सभी अधिवक्ताओं को सहयोग देने का आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तर्क-वितर्क के दौरान अधिवक्ताओं/वादियों को सही तरीके से डेऊस पहनने की सलाह दी गई हैं। इसके अलावा, न्यायाधिकरण के भवन में बिना मास्क पहने किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और सरकार के नियमों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा जाएगा।

हरियाणा के मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी, टीजीटी/सीएंडवी अध्यापकों का रेशनलाइजेशन

चंडीगढ़(लहू की लौ) हरियाणा के मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को अध्यापक उपलब्ध करवाने के लिए जेबीटी, टीजीटी/सीएंडवी अध्यापकों का रेशनलाइजेशन किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने राज्य के समस्त जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से 31 मई 2020 तक विवरण मांगा है।
 एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आर.टी.ई एक्ट 2009 के नाम्र्स के अंतर्गत 30 सितंबर 2019 को स्कूलों में दर्ज विद्यार्थी संख्या के आधार पर जेबीटी, टीजीटी/सीएंडवी अध्यापकों का रेशनलाइजेशन किया जाना है। उन्होंने बताया कि रेशनलाइजेशन करते वक्त विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों को आधार माना जाएगा।
प्रवक्ता के अनुसार सरप्लस अध्यापकों में स्कूल में सर्वप्रथम कनिष्ठï अतिथि अध्यापक को सरप्लस माना जाएगा। यदि अतिथि अध्यापक/नियमित अध्यापक 70 प्रतिशत विकलांग विधवा या तलाकशुदा है तो उसके विकलांगता/ श्रेणी का विवरण कथन में अंकित किया जाए। उन्होंने बताया कि यदि जिले में सभी जेबीटी अतिथि अध्यापक सरप्लस हंै तो उस स्थिति में सभी जेबीटी अतिथि अध्यापकों को सरप्लस घोषित किया जाएगा तथा उन्हें अन्य जिले में समायोजन नीति के अनुसार समायोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यदि किसी स्कूल में अतिथि जेबीटी, टीजीटी/सीएंडवी अध्यापक कार्यरत नहीं है तो उस स्थिति में उस नियमित जेबीटी, टीजीटी/सीएंडवी अध्यापक को सरप्लस किया जाएगा, जिसका उस स्कूल में ठहराव सबसे अधिक है। किसी भी मुख्य शिक्षक/मौलिक मुख्य अध्यापक को सरप्लस नहीं माना जाएगा तथा अन्य अध्यापक जिसकी सेवानिवृत्ति होने में एक वर्ष या एक वर्ष से कम अवधि रहती है, उसे सरप्लस नहीं किया जाएगा।
 प्रवक्ता ने आगे बताया कि मौलिक मुख्य अध्यापक/ टीजीटी/सीएंडवी अध्यापकों के लिए एक दिन में 6 पीरियड तथा सप्ताह में 36 पीरियड तक अलॉट किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार संबंधित अधिकारी को सरप्लस अध्यापकों का विवरण निर्धारित प्रोफार्मा में मौलिक शिक्षा विभाग की ई-मेल आई.डी द्गस्रह्वश्चह्म्द्बद्वड्डह्म्4द्गद्गञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर तथा एक प्रति दस्ती तौर पर निदेशालय को भिजवानी है।

सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस ने चलाया स्पीक अप इंडिया अभियान

विधायक अमित सिहाग ने काला बैंड पहन कर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जताया विरोध
डबवाली (लहू की लौ)हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग  ने कहा कि वह देश का नागरिक होने के नाते कहना चाहता है कि जब कोई मरीज आईसीयू में होता है तो डॉक्टर की सोच ये होती है कि उसे कैसे बचाना है न कि ये की मरीज आईसीयू से बाहर आने पर उसके स्वास्थ्य को और बेहतर कैसे किया जाएगा। आज हमारा छोटा किसान, मजदूर वर्ग, मध्यम वर्ग, दुकानदार आर्थिक आईसीयू में हैं। सरकार की प्राथमिकता ये होनी चाहिए थी कि वो इनकी आजीविका के लिए प्रबंध करती पर सरकार ने जिस तरह के पैकेज की घोषणा की है वो एक छलावे की तरह है जिस से पता चलता है कि सरकार आमजन को आर्थिक रूप से बचाने के लिए गंभीर दिखाई नहीं दे रही।
   अमित सिहाग ने सरकार से मांग की कि जरुरतमंद परिवारों के खातों में एक मुश्त 10000 रूपए डाले जाएं एवम् छह महीनों तक उन्हें 7500 रूपए हर महीने दिए जाएं ताकि वे इस आपदा की स्थिति में अपना जीवन यापन आसानी से कर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उनकी जेब में पैसा होगा तो वो अपनी जरूरत का सामान खरीदेंगे जिस से मांग बढ़ेगी तो अर्थव्यस्था को बढ़ावा मिलेगा।
   विधायक ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों पर आधारित है। आज उसे उभारने की जरूरत है। हरियाणा में बेरोजगारी की दर आज 42 फीसदी हो गई है। सरकार को बेरोजगारी की रोकथाम के लिए मनरेगा के तहत करवाए जाने वाले काम को100 दिन से बढ़ा कर 200 दिन किया जाना चाहिए।
    विधायक ने हरियाणा सरकार को चेताते हुए कहा कि सरकार ने धान की खेती न करने का जो तुगलकी फरमान जारी किया है वो बिल्कुल ग़लत है। उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि पानी को बचाने के लिए धान की खेती को रोका जा रहा है हम भी पानी को बचाना चाहते हैं पर आज के समय में किसान आर्थिक रूप से आईसीयू में पड़ा है। इस समय उन्हें उभारने की जरूरत है। पानी को बचाने के लिए तो अगले साल  चर्चा कर फैसला लिया जा सकता है सरकार को इस समय ऐसे प्रयोग नहीं करने चाहिए।
   विधायक ने कहा की लॉकडाउन के समय अधिकतर दुकानों के बंद होने के बावजूद भी बिजली और पानी के बड़े बड़े बिल भेजे जा रहे हैं। सरकार को इन बिलों को तुरंत माफ करने का काम कर आमजन को राहत देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार प्रजातंत्र को मजबूत करने की बात करती है। प्रजातंत्र में विपक्ष की भूमिका बहुत अहम होती है। अत: सरकार को विपक्ष की बात को सुन कर जनहित में फैसले लेने चाहिए। उन्होंने जनता को आह्वान करते हुए कहा कि वो अपनी आवाज को बुलंदी से रखें ताकि सरकार सुनने के लिए विवश हो।
    विधायक ने आज काला बैंड बांध कर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवम् उन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने पर विरोध जताया जो मजदूरों की सहायता करने के लिए गए थे।

29 May. 2020