14 अक्तूबर 2009

ट्रबो ट्रक में से 22 लाख की अवैध शराब बरामद, तस्कर भागे

चंडीगढ़ से जोधपुर जा रही थी शराब
श्रीगंगानगर। एक दिन के अंतराल पर लाखों रूपये की अवैध शराब ले जाते हुए एक ओर ट्रक आज बड़े तड़के श्रीगंगानगर-बीकानेर नेशनल हाइवे 15 पर राजियासर-लूणकरणसर के बीच पकड़ा गया। इस ट्रक में सेब की पेटियों की ओट में लगभग 22 लाख रूपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब लदी हुई थी, जिसे चंडीगढ़ से जोधपुर ले जाया रहा था। ट्रक के चालक और परिचालक रात के अंधेरे में आबकारी निरोधक पुलिस (ईपीएफ) को चकमा देकर फरार हो गए। ईपीएफ को ट्रक के कैबिन में से एक मोबाइल फोन मिला है। इसकी कॉल डिटेल हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ईपीएफ के डीएसपी (बीकानेर) जीवराजसिंह ने बताया कि रात लगभग एक बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजियासर की ओर से आ रहे ट्रबो ट्रक (आरजे 19 1जी 4389) में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है। ट्रक को लूणकरणसर से पहले रोकने की कोशिश की तो चालक ने उसे तेज गति से भगा लिया। पीछा करने पर चालक कुछ दूर जाकर ट्रक को छोड़कर भाग गया। परिचालक भी भाग जाने में कामयाब हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर उसमें लदी हुई पेटियों की जांच की गई तो सब में अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। कुल 920 पेटियां शराब की मिली हैं। इनमें बैगपाईपर ब्रांड की शराब की 4,320 बोतलें व 9,360 पव्वे और कैरोजिन ड्राईजिन की 2100 बोतलें व 9,120 पव्वे भरे हुए थे। सभी बोतलों पर ऑनली सेल फॉर चंडीगढ़ लिखा हुआ है। अभी परसों ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने इसी तरह एक ट्रक में ले जाई जा रही लगभग 20 लाख रूपये की शराब जब्त की थी। डीएसपी के अनुसार ट्रक में यह शराब पेटियां बड़ी सफाई से रखी हुई थीं। डाले में सबसे पीछे फट्टों के पास हिमाचल एप्पल के कॉर्टून रखे हुए थे। इनमें भी सेब की जगह शराब की बोतलें थीं। इसी तरह सबसे ऊपर भी हिमाचल एप्पल के कॉर्टून शराब की बोतलों से भरकर रखे हुए थे। बीच में शराब के ही कॉर्टून थे। उन्होंने बताया कि ट्रक में से एक आरसी जोधपुर की तथा एक आरसी पंचकूला (हरियाणा) की मिली है। इसके अलावा हरियाणा के नंबर की तीन नंबर प्लेटें भी बरामद हुईं। उन्होंने ट्रक के चैसिस व ईंजन नंबर का मिलान करने पर जोधपुर की आरसी सही प्रतीत होती है। पंचकूला की आरसी फर्जी लगती है। जोधपुर की आरसी के अनुसार इस ट्रक का मालिक इकबाल नसरीन पुत्र निसार खां, निवासी शिवांची गेट, जोधपुर है। उसे तलब किया गया है। डीएसपी ने बताया कि यह ट्रक चंडीगढ़ के समीप शराब लादकर रवाना हुआ था और हरियाणा में सिरसा जिले के डबवाली से होते हुए हनुमानगढ़-पीलीबंगा-सूरतगढ़ होकर जोधपुर जा रहा था। उन्होंने कहा कि बरामद मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से तस्करों के बारे में सुराग मिलने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं: