27 जून 2020

हरियाणा में कोरोना के 543 केस, अब तक 218 मौत, देखें मेडिकल बुलेटिन


गिफ्ट कार्ड स्वाइप करने वाले ने खोल दी 1500 करोड़ रुपये के घोटाले की पोल

हर रोज खेला जाता था 80 लाख के गिफ्ट कार्ड का खेल
डबवाली(लहू की लौ)पेजप्प एप के जरिए 1500 करोड़ रुपये का फ्रॉड करने वाले लोगों का चेहरा बेनकाब करने वाला युवक कालांवाली के वार्ड नं. 7 निवासी मोहित गोयल है। 16 मई 2020 को मोहित ने एसआइटी हिसार के इंचार्ज को एक शिकायत दी थी। जिसमें कहा था कि वह बेरोजगार है। पहले कंप्यूटर सेंटर चलाता था। लोगों के बिजली बिल, नौकरियों के फार्म बगैरा भरता था। उसका दोस्त रोहित बांसल निवासी कालांवाली, डबवाली के अरविंद्र मोंगा उर्फ शिंपा को जानता था। उसने उसे मोंगा से मिलवाया था। एक दिन अरविंद मोंगा उसकी दुकान पर आया, उससे कहा कि वह कई पैट्रोल पंपों, फर्मों का एकाऊंट देखता है। उसे इंटरनेट से संबंधित कार्य करने की ऑफर दी। मोंगा ने कहा कि उसे फर्मों के क्यूआर कोड, गिफ्ट कार्ड व आइडी दूंगा। जो गिफ्ट कार्डों के पैसे पेजप्प एप की आइडी से फर्मों के क्यू आर कोड में स्वाइप करने हैं। इसके बदले उसे रोजाना मेहनताना दिया जाएगा।
मोहित गोयल ने एसआइटी को बताया कि इस कार्य के बदले उसे रोजाना 500 रुपये मिलते थे। सितंबर 2019 में उसने खबर पढ़ी कि पेजप्प एप के खिलाफ केस दर्ज हो गया है तो उसे पता चला कि जो आइडी उसे दी गई थी, वो फर्जी थी। उसके साथ अरविंद मोंगा ने धोखा किया है। गोयल ने ही मोंगा के नेटवर्क की जानकारी एसआइटी को दी थी। उसने जो रिकॉर्ड पेश किया था, उसके आधार पर एसआइटी ने कालांवाली निवासी योगेश जैन की शिकायत पर दर्ज किए गए केस में धारा 467/468/471/120बी आइपीसी की धारा जोड़ी थी। एसआइटी ने जांच में पाया कि मोंगा ने उपरोक्त एप की हजरों आइडी का प्रयोग किया है, जोकि फर्जी हैं।

यूं चलता था खेल
एसआइटी की जांच में सामने आया कि मोहित ने जो दस्तावेज उपलब्ध करवाए थे, उससे खुलासा हुआ कि हजारों आइडी का प्रयोग करके केवल फेक ट्रांजक्शन दिखाकर अलग-अलग आइडी पर सेल को ट्रांसफर किया गया है। इन आइडी व बैंक एकाऊंट की जांच की गई तो एसआइटी ने पाया कि एक ही दिन में एक ही आइडी का एक ही पेट्रोल पंप पर कई बार एक ही रकम की ट्रांजेक्शन की गई है। मोहित की शिकायत तथा दस्तावेज की जांच के आधार पर ही एसआइटी ने मोंगा को 18 मई 2020 को गिरफ्तार किया था।

हर रोज बेचते थे 80 लाख के गिफ्ट कार्ड
एसआइटी ने अदालत को दी जानकारी में कहा है कि हिसार की अर्बन एस्टेट-2 निवासी लोकेश अग्रवाल उर्फ लक्की, मितेश के साथ उनका जीजा अशोक सिंगला हर रोज 70-80 लाख रुपये के गिफ्ट कार्ड अरविंद मोंगा को भेजते थे। जिनको फर्जी आइडी के माध्यम से पेट्रोल पंप व अन्य फर्मों के क्यूआर कोड में मोहित व अन्य द्वारा स्वाइप कर दिया जाता था। पुलिस ने मोंगा के मोबाइल फोन सैमसंग नोट-8 तथा लैपटॉप की जांच की तो पाया कि एक दिन में उसने हजारों आइडी का इस्तेमाल किया, बाद में डेटा को डिलीट कर दिया। एसआइटी के अनुसार आइडी व कार्ड जो स्वाइप किए गए हैं, वे फर्जी तरीके से बिना पेट्रोल व अन्य सामान खरीदे केवल काले धन को फर्जी फर्म के माध्यम से सही बनाने का तरीका है। इससे सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया है।

जाली सिम और पैन नंबर से चलाते थे पेजप्प आइडी, कर गए करोड़ों का फ्रॉड

कालांवाली निवासी योगेश जैन की शिकायत पर हुआ भंड़ाफोड़, एसआइटी कर रही है मामले की जांच

डबवाली(लहू की लौ)फर्जी सिम कार्ड, फर्जी पैन कार्ड का प्रयोग करके पेजप्प एप से सैंकड़ों करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मामले की जांच एसआइटी कर रही है। डबवाली निवासी अरविंद मोंगा उर्फ शिम्पा तथा हिसार निवासी लोकेश की गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया जाता है कि लोकेश दिल्ली से एचडीएफसी बैंक के गिफ्ट कार्ड खरीद करता था। कार्डों को शिम्पा को बेच देता था। धंधे से जुड़े लोग जाली आइडी के आधार पर मिले सिम तथा जाली पैन कार्ड की बदौलत पेजप्प एप पर आइडी बना लेते थे। गिफ्ट कार्ड से शॉपिंग करने के बहाने वे आइडी का प्रयोग करके कैश बैक प्राप्त करते थे। दरअसल, ऐसा करने वाले लोग किसी तरह की शॉपिंग नहीं करते थे। यह एकमात्र दिखावा होता था। बाद मे जो कैश बैक मिलता था, उसे मिल-बैठकर चट कर जाते थे। कहा जाता है कि एप के जरिए 10 फीसद तक कमीशन मिलता था। जबकि संबंधित के पैन कार्ड में इंट्री दर्ज हो जाती थी। उपरोक्त फ्रॉड में केवल दो ही लोग संलिप्त नहीं है। दोनों ने डबवाली से हिसार तक के कई पैट्रो डीलर्ज, मोबाइल विक्रेताओं के नाम उगले हैं। एसआइटी ने उन लोगों को नोटिस जारी करके तलब किया है। तो वहीं फ्रॉड का सही आंकड़ा जुटाने के लिए पेजप्प एप से रिकॉर्ड मांगा है। एसआइटी बड़े फ्रॉड से इंकार नहीं कर रही, लेकिन यह भी नहीं बता रही कि आंकड़ा कितना है?


पेजप्प पर आइडी बनाने के लिए पैन नंबर लिखा तो पता चला कि यह तो प्रयोग हो रहा है
कालांवाली निवासी योगेश जैन ने बताया कि उसे पता चला कि कोलकाता के मछुआरों के पैन कार्ड हरियाणा में चल रहे हैं। जिसके जरिए फ्रॉड हो रहा है। अगस्त 2019 में उसने पेजप्प एप पर अपनी आइडी बनाने के लिए पैन कार्ड दर्ज करवाया तो पता चला कि उसका प्रयोग तो पहले ही हो रहा है। उसने जानकारी जुटाते हुए शिकायत दर्ज करवाई। 11 सितंबर 2019 को कालांवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। दो दिन बाद आइजी के रीडर की कॉल कालांवाली थाना में आई, उन्होंने मामले की जांच एसआइटी को सौंप दी। शिकायतकर्ता का दावा है कि केस दर्ज करने से पूर्व ही कालांवाली पुलिस ने कई युवकों को दो लैपटॉप, 15 मोबाइल तथा 50 सिम कार्ड बरामद किए थे। पुलिस ने युवकों को छोड़ दिया था। जबकि उनके मोबाइल तथा लैपटॉप से काफी सुराग मिले थे। उपरोक्त युवक पेजप्प फ्रॉड में संलिप्त थे। खास बात यह है कि कालांवाली के जिन दो लोगों पर केस दर्ज करवाया था, पुलिस ने उन्हें आज तक गिरफ्तार नहीं किया है।

यूं सामने आया था लोकेश का नाम
पेजप्प एप से फ्रॉड बहुत बड़ा है। पकड़े गए पहले आरोपित डबवाली निवासी शिम्पा से ही हिसार के अर्बन एस्टेट-2 निवासी लोकेश उर्फ लक्की, मितेश, अशोक सिंगला का नाम सामने आया था। एसआइटी को पता चला था कि फर्जी आइडी के आधार पर विभिन्न फर्मों में पैसा ट्रांसफर करने में उपरोक्त की संलिप्तता है। बताते हैं कि एक गिफ्ट कार्ड की कीमत करीब 10 हजार रुपये थी। एसआइटी का दावा है कि अकेले लोकेश ने लाखों गिफ्ट कार्ड बेचे हैं। बताया जाता है कि लोकेश को अदालत से जमानत मिल चुकी है। वहीं एसआइटी की सक्रियता से डबवाली के काफी लोग अंडरग्राऊंड हो गए हैं।

घोटाला काफी बढ़ा-जांच अधिकारी
जांच अधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि पेजप्प एप से घोटाला काफी बड़ा है। इसमें बहुत से लोगों के अतिरिक्त कई फर्म शामिल हैं। जिनकी अलग-अलग भूमिका होती थी। कोई गिफ्ट कार्ड खरीदता, कोई जाली आइडी पर सिम तैयार करता था, तो कोई क्यूआर कार्ड बनाता था। इतना नहीं, धंधे में संलिप्त लोग पैन कार्ड का बंदोबस्त करते थे। लोकेश गिफ्ट कार्ड को दिल्ली से खरीदकर शिम्पा को बेचता था। दोनों आरोपितों ने पकड़े जाने से पूर्व मोबाइल से डेटा डिलीट कर दिया। उनके मोबाइल को फोरेंसिक लैब में भेजा गया है, ताकि डेटा रिकवर करके पता किया जा सकें कि कितना फ्रॉड हुआ है। हालांकि अब तक मिले डेटा से यह क्लीयर हो गया है, वे फ्रॉड करते थे। जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उन्हें नोटिस दिया गया है। पेजप्प एप से रिकॉर्ड मांगा गया है, तभी पता चलेगा कि फ्रॉड का आंकड़ा कितना है।

27 June. 2020





25 जून 2020

हरियाणा में कोरोना के 453 केस, अब तक 198 मौत, देखें मेडिकल बुलेटिन


पति को ठिकाने लगाने के बाद प्रेमी से शादी करना चाहती थी ममता

रिमांड अवधि के दौरान प्रेमी ने किया खुलासा, वारदात में प्रयुक्त थार जीप रवाना
डबवाली (लहू की लौ)प्रेमिका के बेहोश पति को राजस्थान कैनाल में फेंकने के आरोपित गांव सिंघेवाला के राम सिंह तथा कप्तान सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने राजगढ़ (राजस्थान) के हिसार रोड़ स्थित विनय प्लाजा (होटल) से थार जीप बरामद कर ली है। 23 मई को डबवाली के सिरसा रोड़ पर स्थित वार्ड नं. 20 निवासी ममता ने अपने पति संदीप को सब्जी में मिलाकर नशा दिया था। बेहोश होने के बाद आरोपितों ने उसे नहर में फेंकने के लिए उपरोक्त जीप का प्रयोग किया था। पुलिस के अनुसार जीप होटल मालिक रविकांत की है। जो राजगढ़ के वार्ड नं. 28 में रहता है। रविकांत के अनुसार 6 मार्च को गाड़ी का इंजन, एसी आदि को ठीक करवाने के लिए जीप वर्कशॉप में दी थी। बाद में लॉकडाऊन होने के कारण वह 7 जून को गाड़ी वापिस लेकर गया था। पुलिस ने ममता के प्रेमी राम सिंह के घर से मोबाइल बरामद कर लिया है। जिसके जरिए वह प्रेमिका से चैटिंग करता था। गांव लंबी-पंजावा मार्ग पर राजस्थान कैनाल के पुल की निशानदेही करवा दी है, यहां से संदीप को नहर में फेंका था। दो दिन की रिमांड अवधि के बाद बृहस्पतिवार को दोनों को पुन: अदालत में पेश किया जाएगा।

शादी के बाद शिफ्ट होना चाहते थे
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान राम सिंह ने बताया कि ममता तथा संदीप में आपस में नहीं बनती थी। प्रेमिका से संबंध मजबूत करने के लिए इसी बात का फायदा उठाया। करीब एक माह से उनकी योजना बन रही थी। संदीप को ठिकाने लगाने के बाद हालात सुधरते तो दोनों शादी कर लेते। बाद में उन्होंने डबवाली से बाहर शिफ्ट होना था।

एक दर्जन थानों से रिकॉर्ड जुटाएगी पुलिस
पीलीबंगा में संदीप का शव मिलने की सूचना पाकर परिजन मौका पर पहुंचे। लेकिन शव की शिनाख्त संदीप के रुप में नहीं हुई। ऐसे में परिवार वापिस डबवाली आ गया। शहर थाना पुलिस राजस्थान कैनाल से सटे लंबी, सदर थाना डबवाली, रानियां, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, पीलीबंगा जैसे करीब एक दर्जन पुलिस थानों से एक माह में मिले शवों का रिकॉर्ड जुटाएगी, ताकि संदीप की पहचान हो सके।

रिमांड अवधि के दौरान थार जीप, मोबाइल बरामद हो गए हैं। थार जीप राजगढ़ के एक होटल मालिक की है। पूछताछ के दौरान राम सिंह ने बताया कि ममता के साथ शादी होने के बाद वे यहां से शिफ्ट होना चाहते थे। आरोपितों को बृहस्पतिवार को पुन: अदालत में पेश किया जाएगा।
-सत्यवान, प्रभारी, शहर थाना डबवाली

जेजेपी नेता से लगाई अधूरा कार्य पूरा करवाने की गुहार

वार्ड नं. 1 में काफी समय से अधूरा पड़ा है सीवेरज तथा पेयजल लाइन का कार्य
डबवाली(लहू की लौ)वार्ड नं. 1 में स्थित गुरु तेग बहादुर नगर के निवासी पिछले लगभग डेढ़ वर्षों से नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। इसकी वजह है वार्ड की ठप सीवरेज व्यवस्था व पेयजल लाइन का अधूरा कार्य। जनस्वास्थ्य विभाग ने वार्ड की गलियों में सीवरेज तथा पेयजल लाइन तो बिछाई है, लेकिन उनका कनेक्शन किये बिना काम बीच मे रोक दिया। इस समस्या से गली वासियों ने जेजेपी के हल्का अध्यक्ष व विधानसभा चुनावों में जेजेपी के प्रत्याशी रहे सर्वजीत मसीतां को अवगत करवाया। समस्या के समाधान की मांग की।
बुधवार को सर्वजीत मसीतां तथा युवा शहरी अध्यक्ष विपिन मोंगा ने वार्ड वासियों से मुलाकात की। वार्ड वासियों ने बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व उनके वार्ड की गली नंबर 2 से लेकर 5 नंबर गली में सीवरेज और पानी की पाइप का कार्य किया जा रहा था। कुछ गलियों में सीवरेज डाल दिया गया। परन्तु उनको न तो लाइन से जोड़ा गया और न ही नए कनेक्शन करवाए गए जबकि कुछ गलियों में सिर्फ चैंबर बना दिए गए। बड़े-बड़े गड्डे खोदे गए और ये काम बीच में छोड़ दिया गया। चारों गलियों को उखाड़ रखा है। बारिश के समय उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है।
गली वासियों ने बताया कि वे कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को  मौखिक और लिखित शिकायत दी गई। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और ना ही उसका कार्य आगे बढ़ा। काम को एक निश्चित समय अवधि देकर पूरा करवाने की मांग की। साथ ही कार्य को अधूरा छोडऩे वाले ठेकेदार के विरूद्ध भी कारवाही करने की मांग रखी।
जेजेपी नेता सर्वजीत मसीतां ने जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सइन को इससे अवगत करवाते हुए समस्या का जल्द समाधान करवाने की मांग की। एक्सइन ने आश्वासन दिया कि जल्द कार्य पूरा किया जाएगा।

210 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित स्कूटी सवार युवक काबू

डबवाली (लहू की लौ) जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की थाना शहर डबवाली पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान मंडी डबवाली क्षेत्र से स्कूटी सवार एक युवक को 210 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर डबवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान अजय उर्फ पप्पू पुत्र मुकंद लाल सिंह निवासी वार्ड नं. 15, मंडी डबवाली के रूप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि थाना शहर डबवाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान मंडी डबवाली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे स्कूटी सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त स्कूटी सवार युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 210 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुईं।  

कोई नशा छोडऩा चाहता है तो सूचना दें, फ्री होगा इलाज

डबवाली(लहू की लौ)शहर थाना प्रभारी सत्यवान ने बुधवार को थाना परिसर में वार्ड नं. 20 के लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने नशे के कुप्रभावों के प्रति लोगों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई युवक या व्यक्ति नशा छोडऩे का इच्छुक है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। सरकार की ओर से उसका मुफ्त उपचार करवाया जाएगा। उन्होंने नशे के खिलाफ लोगों का सहयोग भी मांगा। सत्यवान ने कहा कि वार्ड का या कोई बाहरी व्यक्ति नशे के धंधे में संलिप्त है तो इसकी जानकारी दें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। शहर थाना पुलिस ने कबीर बस्ती में भी अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया।

हरियाणा सरकार की गौशालाओं के लिए चारे के लिए जमीन का न्यूनतम पट्टा राशि 1000 रूपये प्रति एकड़ करने की घोषणा

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा गौशाला संघ के स्टेट सचिव अजीत सिहाग ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गौशालाओं के लिए चारे के लिए जमीन का न्यूनतम पट्टा राशि 1000 रूपये प्रति एकड़ करने की घोषणा की है जबकि यह पहले 5100 तथा 7100 रूपये प्रति वर्ष प्रति एकड़ था।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने फरवरी 2019 को गऊशाला अथवा नन्दीशाला की स्थापना के लिए खुली बोली के जरिये अथवा एकल बिल्डिंग के लिए 33 वर्ष के लिए न्यूनतम पट्टा राशि 5100 तथा 7100 रूपये प्रति वर्ष प्रति एकड़ की दर से दिये जाने की व्यवस्था की थी। इसी प्रकार रजिस्टर्ड गऊशालाओं के पशुओं के लिए चारे हेतु भूमि पटटे पर देने के लिए उसी गांव में स्थित पंजीकृत गऊशाला के लिए न्यूनतम पट्टा राशि 5100 रूपये प्रति वर्ष प्रति एकड़ तथा पड़ोसी गांवों में स्थित गऊशाला के लिए न्यूनतम पट्टा राशि 7100 रूपये प्रति वर्ष प्रति एकड़ निर्धारत की गई थी।
सिहाग ने बताया कि मई में गऊशालाओं का एक शिष्टमण्डल मुख्यमंत्री तथा प्रधान सचिव हरियाणा सरकार को मिला था और उनसे अनुरोध किया था कि इस पट्टा राशि को कम किया जाये। उनकी मांग को स्वीकार करते हुए विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा ने 28 मई 2020 को पत्र जारी करके न्यूनतम भूमि पट्टा राशि को कम करके 1000 रूपये प्रति वर्ष प्रति एकड़ करने के आदेश जारी करके गऊशालाओं को बहुत बड़ी रियायत दी है।
हरियाणा गौशाला संघ के स्टेट सचिव अजीत सिहाग ने बताया कि जिला सिरसा में कुल 116 पंजीकृत तथा 23 अपंजीकृत गऊशालाएं हैं। जबकि 70 गऊशालाओं के पास चारे के लिए अपनी जमीन नहीं है। उन सभी को इससे लाभ पहुंचेगा।

खुद फौजी बनना चाहते थे रिटायर्ड हैड ड्रॉफ्टमैन हरभजन सिंह गिल सपना पूरा नहीं हुआ तो बेटे को फौजी बनाया, अब चाइना बॉर्डर पर है तैनाती


डबवाली (लहू की लौ) मैं फौजी बनना चाहता था। इसलिए वर्ष 1975-76 में सपना पूरा करने के लिए फिरोजपुर चला गया था। मेरे पहुंचने से एक दिन पहले ही भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। किस्मत को दोष देकर सपना भूला दिया। फिर बेटा अमनदीप सिंह गिल हुआ तो उसमें फौजी का अक्स नजर आया। बचपन में ही उसे फौजी बनाने की ठान ली। दिवाली होती तो उसे पटाखे देता, पर वो कहता कि ओरिजनल बजाने का मौका मिलेगा तो पीछे नहीं हटूंगा। मेरा विश्वास ज्यादा दृढ़ हो गया।
पॉवर हाऊस कॉलोनी में रहते हुए सुबह-सुबह उसे सैर पर लेजाता। पूरा एक घंटा स्टेडियम के चक्कर कटवाता, ताकि फिटनेस का मंत्र जान सकें। 6वीं में कपूरथला के सैनिक स्कूल में दाखिला करवाया। स्कूल मैनेजमेंट के साफ फरमान थे कि पीटीएम में हाजिरी जरुरी है। मैं अपनी नौकरी की परवाह किए बगैर पीटीएम में पहुंचता था। 12वीं के बाद उसने एनडीए पास की। उसके घुटने पर गंभीर चोट लगी। कई दिन तक वह अस्पताल में उपचाराधीन रहा। बेटे के इरादे डगमगाए ना, इसलिए अस्पताल में जाने की अपेक्षा फोन पर कह दिया कि मामूली सी चोट है, कुछ दिन बाद जख्म भर जाएंगे। फिर प्रैक्टिस शुरु कर लेना। वर्ष 2016 में अमनदीप ने इंडियन मिल्ट्री अकादमी से निकलकर उसने बतौर लेफ्टिनेंट जॉइन करते हुए चंडीगढ़ में डयूटी संभाली। वर्ष 2018 में कैप्टन बनने के बाद बेटे को चाइना बॉर्डर पर तैनात किया गया। लगातार तीन माह तक सियाचिन में 18 हजार फीट पर डयूटी कर चुका है। अब लद्दाख क्षेत्र में तैनात है। यह कहना है बिजली निगम से हैड ड्राफ्टमैन सेवानिवृत्त डबवाली निवासी हरभजन सिंह गिल का। जिन्होंने देश सेवा का अपना सपना पूरा करते हुए इकलौते बेटे को फौजी बनाया है।

वो फौजी बने, उसकी मां यहीं चाहती थी
मेरी तरह अमनदीप की मां परमजीत कौर की चाहती थी कि बेटा फौजी बने, इसलिए वे अक्सर सैन्य अधिकारियों से सलाह लेते रहते थे। जब वह फौजी बन गया तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऐसा लगा कि रब्ब ने सारी मन्नतें पूरी कर दी। मेरा बेटा डोगरा रेजीमेंट में है। वह चाइना बॉर्डर पर तैनात है।
-हरभजन सिंह गिल (कैप्टन अमनदीप सिंह गिल के पिता)

मजूदर को इलाज के लिए दिये 23 हजार

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा मंडी मजदूर यूनियन (रजि.) के बैनर तले कुछ नम्बरदारों और कुछ मजदूरों की बैठक जगदीश कुमार हौठला के नेतृत्व में हुई। जिसमें आगामी मंडी मजदूर चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया।
यह जानकारी देते हुए यूनियन के सदस्य किशोरी डाबला ने बताया कि 19-8-2020 को यूनियन के चुनाव हुए थे और अब 17-7-2020 को पुरानी कार्यकारणी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और यूनियन के आगामी चुनाव होने हैं। उन्होंने बताया कि यूनियन ने अपने एक साथी मजदूर अनिल कुमार पुत्र मोहन दास की किडनी फेल होने पर 23,000 रूपये की राशि उसके खाते में डलवाई है और उसकी सहायता के प्रयास किये जा रहे हैं। डाबला ने बताया कि इस बार चुनाव नये ढंग से करवाया जाना प्रस्तावित है। केवल वहीं मजदूर भाग ले सकेंगे जो आढ़ती की लैटर पैड पर मोहर लगवाकर लायेंगे कि वे आढ़त की दुकान पर काम करते हैं। एक दुकान के सिर्फ दो वोट होंगे एक तोले का और एक नम्बरदार का।
डाबला के अनुसार इस बैठक में जगदीश होठला, तेलपाल होठला, भोला राम निणानियां, बृजलाल मांवर, कालूराम बागड़ी पूर्व प्रधान, जगसीर मान, मोनू होठला, लाला राम खरोड़, रमेश बागड़ी, साजन कुमार, प्रवीन कुमार, विक्की कुमार चौरा, दौलत राम, संजय कुमार इटकान, जगदीश डाबला, बहादुर लूगरिया, सतपाल डाबला, प्रवीन कुमार नन्दा, राजेश कुमार होठला ने भाग लिया।

हिसार हवाई अडड्े को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत ने की बैठक

विमानन क्षेत्र से जुड़ी बड़ी कंपनियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से की बात
हवाई अड्डे का अत्याधुनिक आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए किया मंथन



चंडीगढ़ (लहू की लौ) हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार में अंतर्राष्ट्रीय विमानन हब के विकास के लिए एक मजबूत एवं मूलभूत परिकल्पना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज विमानन उद्योग से जुड़ी कंपनियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। युवाओं के लिए प्रशिक्षण की सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए अब यहां पर सिम्युलेटर भी स्थापित किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री, जिनके पास नागरिक उड्डयन विभाग का प्रभार भी है, ने विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस योजना पर शीघ्रता से कार्य करने के लिए सभी हितधारकों के साथ नियमित बैठकें करें। इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह, विशेष सचिव एवं सलाहकार, साकेत कुमार भी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत के दौरान एयरबस, विस्तारा,एयरइंडिया स्पाइसजेट, ईएनटीसी और इंडिगो आलियान जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार प्रदेश की हवाई पट्टियों के विस्तार एवं कर्मिशियल पायलट के प्रशिक्षण के लिए सुविधाएँ बढ़ाने के लिए भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के साथ पहले ही एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर चुकी है। नागरिक उड्डयन विभाग के वर्ष 2020-21 के बजट में 311 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि करते हुए इसे 42.09 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 173.07 करोड़ रुपये किया गया है।
दुष्यंत चौटाला ने इस बात से भी अवगत करवाया कि सरकार ने हिसार की मौजूदा हवाई पट्टी के पास 4,200 एकड़ जमीन आरक्षित कर दी है, जिसका उपयोग परियोजना के विस्तार के लिए किया जा सकता है। प्रस्तावित विमानन हब में अंतरराष्ट्रीय मानक के हवाई अड्डे के साथ 9,000 फुट रनवे, एयरलाइंस और जनरल एविएशन (जीए) ऑपरेटरों के लिए पर्याप्त पार्किंग, रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) सुविधाएँ, एयरोस्पेस विश्वविद्यालय, पायलटों, इंजीनियरों और ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ के लिए ग्लोबल ट्रेनिंग सेंटर और आवासीय और वाणिज्यिक विकास की योजनाएं शामिल हैं।
बातचीत के दौरान इस बात की भी जानकारी दी गई कि हिसार के प्रस्तावित विमानन हब का उपयोग ड्राईपोर्ट के रूप में भी किया जा सकता है क्योंकि केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली-सिरसा आर्थिक कॉरिडोर और रोहतक-रेवाड़ी लिंक के जरिए दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआईसी) को जोडऩे की संभावनाओं के साथ भारतमाला परियोजना में हिसार को शामिल किया है।
उप मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि हिसार में एविएशन हब के विकास के लिए राज्य सरकार ने सुझाव देने के लिए डोमेन विशेषज्ञों के एक संयुक्त कार्य समूह का गठन किया गया है। इसके अलावा भिवानी, बाछौद (नारनौल), पिंजौर और करनाल में एविएशन गतिविधियों को भी बढ़ाया जाएगा।

25 June 2020





23 जून 2020

हरियाणा में कोरोना के 495 केस, अब तक 178 मौत, देखें मेडिकल बुलेटिन


सीआईए सिरसा की टीम द्वारा करीब 10 लाख रुपये कीमत की 100 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार 2 युवक काबू ।


सिरसा ( लहू की लौ)जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने प्रवर पुलिस अधीक्षक/ डी. आई.जी. सिरसा डॉ. अरुण सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर रविन्द्र सहरावत की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान डिंग मोड़ से कार सवार 2 युवकों के कब्जा से करीब 10 लाख रुपये कीमत की 100 ग्राम हेरोइन बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

             पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरजिंदर सिंह उर्फ बब्बी पुत्र जीत सिंह वासी गांव डबवाली व लखवीर सिंह उर्फ बोड पुत्र गुरदेव सिंह वासी गांव पथराला थाना संगत मंडी, जिला बठिंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपीयों से सप्लायर के बारे में पता करके आरोपियों व सप्लायर के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है ।
         
               सीआईए इंचार्ज रविन्द्र कुमार की एक टीम ASI कृष्ण कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान डिंग मोड़ के नजदीक मौजूद थी की फतेहाबाद की तरफ से एक संदिग्ध तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार नंबर HR25E-1218 पर 2 युवक आते दिखाई दिए जो सामने सीआईए की सरकारी गाड़ी देखकर दोनो युवक ने कार बापिस घुमाने की कोशिश की लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए दोनों चिट्टा तस्करों को कार सहित काबू कर लिया । सीआईए टीम ने राजपत्रित अधिकारी श्री संजय कुमार DSP सिरसा की हाजिरी में कार की तलाशी ली तो कार से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।

           जिस पर आरोपीयों व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर 127 दिनांक 22.6.2020 धारा 21.61.85 NDPS एक्ट थाना डिंग दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है । पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है । जिसकी सप्लाई डबवाली व कालांवाली क्षेत्र में की जानी थी ।

बहन का वाट्स एॅप हैक करके भाई ने खोला जीजा की हत्या का राज



  • भाई का खुलासा-प्रेमी के साथ मिलकर अपनी बेटी को भी मारने की साजिश रच रही थी बहन
  • सब्जी में नशा मिलाकर किया था पति को बेहोश,बेहोश होने पर प्रेमी तथा उसके दोस्त को सौंप दिया
  • बेहोश संदीप को श्री मुक्तसर साहिब के गांव लंबी-पंजावा रोड पर स्थित राजस्थान कैनाल में फेंका गया था


डबवाली (लहू की लौ) वो पति को मरवाने के बाद बेटी को मारने का षडयंत्र रचने लगी थी। उसकी गतिविधियों पर भाई को शक हुआ तो उसका वाट्स एॅप हैक कर लिया। बहन की करतूतों का काला चिट्ठा वाट्स एॅप पर खुला तो भाई के पैरों तले से जमीन खिसक गई। भाई की इतलाह पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो महिला ने पति की हत्या की सच्चाई बयां कर दी। सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने डबवाली के वार्ड नं. 20 निवासी 33 वर्षीय संदीप की हत्या के जुर्म में उसकी पत्नी ममता, गांव सिंघेवाला निवासी राम सिंह तथा कप्तान सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार राम सिंह मृतक की पत्नी ममता का प्रेमी है। दोनों ने संदीप को ठिकाने लगाने की साजिश रची थी। 23 मई की रात करीब 9.30 बजे ममता ने नशे में प्रयोग होने वाली छह गोलियां पीसकर आलू-शिमला मिर्च में मिला दी थीं। बाद में रोटी के साथ सब्जी पति को परोस दी। पति बेहोश हो गया तो प्रेमी को कॉल कर दी। कुछ देर बाद ही राम सिंह तथा कप्तान जीप पर आए। ममता तथा राम सिंह ने बेहोश संदीप को उठाकर जीप में डाल दिया। उस दिन लॉकडाऊन था, तो राम सिंह तथा उसका दोस्त जीप में पेशेंट होने की बात कहकर हरियाणा तथा पंजाब पुलिस का नाका क्रॉस कर गए। गांव लंबी-पंजावा मार्ग पर राजस्थान नहर के पुल पर पहुंचकर जिंदा ही उसे नहर में फेंक दिया। इधर 24 मई को सुबह होते ही ममता ने गुमशुदगी का ड्रामा रच दिया। इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज करवाई थी।

भाई ने वेब वाट्स एॅप से पकड़ी बहन की काली करतूत
पति को ठिकाने लगाने के बाद ममता डिप्रेशन का बहाना करने लगी थी। हालांकि उसके ड्रामे पर विश्वास करते हुए उसका भाई अरुण उर्फ मंगू तथा अन्य रिश्तेदार घर पर आते-जाते रहते थे। रात को सभी सो जाते तो वह रात 2 बजे उठती तथा अपने प्रेमी के साथ वाट्स एॅप पर बातचीत करने लगती। मंगू को बहन की हरकतों पर संदेह होने लगा था। उसने बहन का मोबाइल लेकर उसके वाट्स एॅप को वेब वाट्स एॅप के जरिए हैक कर लिया। देर रात को उसे पता चला कि बहन का प्रेमी है। दोनों वॉटस एॅप पर चैटिंग नहीं, बल्कि स्टेटस पर मैसेज लिखकर बातचीत करते हैं। दोनों ने प्राइवेसी लगाई हुई थी कि कोई दूसरा उनका मैसेज नहीं पढ़ सकता। वेब वाट्स एॅप के जरिए वह स्क्रीन शॉट लेता रहा। उसकी बहन प्रेमी से मिलकर अपनी 12 वर्षीय बेटी को मारने की योजना बनाने लगी तो भाई ने पुलिस के आगे बहन की करतूत का चिट्ठा खोल दिया।

बाबे कहते रहे तेरा बहनोई जीवित है, हिमाचल घूम रहा है
बहन का सच उजागर करने वाले अरुण गर्ग ने बताया कि उसका जीजा संदीप मलोट के शराब ठेके पर कार्यरत था। जब भी वह डबवाली में घर लौटता तो उसकी बहन उससे झगड़ा करना शुरु कर देती थी। 22 मई को वह घर आया था, उस दिन उसके साथ झगड़ा किया। फिर अगले दिन झगड़ा किया था। करीब एक माह तक वे अलग-अलग जगहों पर बाबों के पास जाते रहे। किसी ने एक हजार, तो किसी ने पांच हजार रुपये लिए। सभी ने बताया कि संदीप जीवित है। वह हिमाचल, पटना या किसी अन्य जगह घूम रहा है। वह घर लौट आएगा।


हत्या का खुलासा होने के बाद ममता को गिरफ्तार करके रिमांड लिया गया था। उसने बताया कि उसका पति उसे पसंद नहीं करता था। वह हमेशा कहता था कि वह उसे लाइक नहीं करता। इसलिए उसने अपने प्रेमी राम सिंह तथा एक अन्य कप्तान सिंह के साथ मिलकर संदीप को ठिकाने लगा दिया। महिला को सोमवार को पुन: अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपिता को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। अन्य दोनों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
-सत्यवान, प्रभारी, शहर थाना डबवाली

इंजीनियर की नई नवेली दुल्हन को कोरोना, परिवार के छह सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव

15 जून को हुई थी शादी, 20 जून को खुद जांच करवाने पहुंची थी उपमंडल नागरिक अस्पताल
डबवाली(लहू की लौ) एचपीसीएल इंजीनियर की नई नवेली दुल्हन कोरोना पॉजिटिव मिली है। मूल रुप से मुजफ्फरनगर हाल दिल्ली निवासी युवती की शादी 15 जून को डबवाली के वार्ड नं. 14 की गली बाबा रामदेव वाली निवासी पशुपालन विभाग से रिटायर्ड एसडीओ के बेटे से हांसी (हिसार) में हुई थी। शादी के पांच दिन बाद 20 जून को दुल्हन ने अपने पति, देवर, सास-ससुर समेत दो अन्य बारातियों के साथ डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया था। सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उपचार के लिए दुल्हन को सिरसा के कोविड अस्पताल में लेजाया गया है। जबकि रिटायर्ड एसडीओ समेत छह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उपरोक्त इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। बता दें, शादी समारोह में दोनों पक्षों के करीब 50 लोग शामिल हुए थे। इधर भाजपा नेता देवकुमार शर्मा की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
वहीं गांव अहमदपुर दारेवाला में पॉजिटिव मिले 43 वर्षीय व्यक्ति के संपर्क में आया उसका 14 वर्षीय बेटा भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। उपचार के लिए उसे सिरसा के कोविड अस्पताल में लेजाया गया है। बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संबंधित व्यक्ति ने कहा कि ग्रामीण घबराएं नहीं, वे दोनों ठीक होकर घर वापिस लौटेंगे। वहीं डबवाली के वार्ड नं. 14 स्थित अग्रवाल पीरखाना के नजदीक गली कुम्हारों वाली में कोरोना पॉजिटिव मिले युवक की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

डबवाली बीडीपीओ कार्यालय में चौटाला गांव के ग्रामीणों का प्रदर्शन

ग्रामीण बोले-गांव में खुले में बहाया जा रहा है मल, वातावरण हो रहा दूषित, शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
डबवाली(लहू की लौ)गांव चौटाला में टॉयलेट की पाइप खुले में छोडऩे के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने बीडीपीओ कार्यालय में धरना दिया। बीडीपीओ तथा एसइपीओ के खिलाफ नारेबाजी करके रोष जताया। सूचना मिलने के बाद विधायक अमित सिहाग भी मौका पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर कहा कि अगर शिकायत सही पाई गई है तो प्रशासन को तुरंत प्रभाव से उचित कार्रवाई करनी चाहिए। करीब तीन घंटे तक ग्रामीण नारेबाजी करते रहे। बाद में एसइपीओ भगवान दास सिंवर ने आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने एसडीएम तथा उपायुक्त को आरोपितों पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र भी दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
ग्रामीणों का नेतृत्व दया राम उलाणिया, राकेश फागोडिया, दीप चंद छिंपा, वेदपाल, हंसराज, कमलवीर, रामकुमार, छोटू राम कड़वासरा, प्रहलाद, हरीश खीचड़ कर रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे धरना शुरु हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार गांव में एक व्यक्ति ने सरेआम टॉयलेट की पाइप गली में छोड़ रखी है। सारा दिन सड़ांध से वातावरण दूषित रहता है। उपरोक्त को समझाने के लिए कई बार पंचायतें हो चुकी हंै। लेकिन वह नहीं माना तो 12 जून को एसडीएम के पास शिकायत की गई थी। एसडीएम ने बीडीपीओ को कार्रवाई के आदेश दिए। इस संबंध में आरोपित को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के जवाब ने व्यवस्था सुधार के लिए सात दिन का समय मांगा। निर्धारित समय सीमा में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत ने बैठक करके उपरोक्त के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया।

एसइपीओ को लताड़ लगाई, बोले-ग्रामीणों की शिकायत का समाधान करो
मौका पर पहुंचे विधायक अमित सिहाग के परिवार से एसइपीओ नजदीकियां गिनाने लगे तो विधायक ने उन्हें लताड़ दिया। वे बोले कि यहां नजदीकियां जानने या फिर आवभगत करवाने नहीं आए हैं। ग्रामीणों की शिकायत का समाधान जल्द करो। अगर किसी उच्च अधिकारी से बात करवानी है तो करवाओ। जिस पर एसइपीओ ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

बीडीपीओ ने मांगी सहायता
इधर बीडीपीओ ने एसडीएम से सहायता की मांग की है। उन्होंने एसडीएम को भेजे लिखित पत्र में कहा है कि समस्या के समाधान के लिए स्वास्थ्य, जनस्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक की डयूटी उनके साथ लगाई जाए। साथ ही डयूटी मजिस्ट्रेट तथा पुलिस सहायता मांगी है।

सरकारी कार्यालयों में पीने को मिलेगा ''हरियाणा फ्रेशÓÓ मिनरल पेयजल

हर जिलें में शुरू होगी लैब, पानी से लेकर खाद्य पदार्थो की होगी जांच
गर्मियों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ना आये पेयजल की समस्या-मुख्यमंत्री


चंडीगढ़(लहू की लौ) हरियाणा सरकार ने जन-स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग के माध्यम से ब्रांड नाम  ''हरियाणा फ्रेशÓÓ के तहत बोतलबंद मिनरल पेयजल के विनिर्माण हेतू एक मिनरल वाटर प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, महाग्राम योजना के तहत पहली ग्रामीण सीवरेज प्रणाली का उद्घाटन आगामी 15 अगस्त, 2020 को फरीदाबाद के ग्राम सोताई में किया जाएगा। ये निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड की 53वीं बैठक में लिए गए।
मनोहर लाल ने विभाग के अधिकारियों को इस संयंत्र की स्थापना के लिए तौर-तरीकों व साधनों के बारे में जानकारी देने के भी निर्देश दिए। प्रारंभ में, इस संयंत्र से बोतलबंद मिनरल वाटर सरकारी संस्थानों को उपलब्ध कराया जाएगा। बाद में, छात्रों को स्वच्छ और ताजा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में मिनरल वाटर रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पीने के पानी के अलावा राज्य के सभी जिलों में एक व्यापक परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी, जहां पर न केवल पीने के पानी की जांच होगी बल्कि अन्य खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की भी जाँच की जाएगी।
मनोहर लाल ने कहा कि लोगों को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल सुविधा उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति हेतू विभाग द्वारा बनाई गई विस्तृत योजना की भी जानकारी ली।
 बैठक में यह भी बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 से प्रत्येक कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति, टेंडर फ्लोटिंग, टेंडर अलॉटमेंट, कार्य की शुरुआत, कार्य पूरा होने और वित्तीय बंद होने की छह महत्वपूर्ण तिथियां के साथ सौंपा गया हैं। तदनुसार, नलकूप, नहर आधारित जल कार्य, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), बूस्टर चालू करने के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।
 बैठक में बताया गया कि महाग्राम योजना के तहत, 129 गांवों का चयन सीवरेज प्रणाली बिछाने के लिए किया गया है। दस हजार से कम आबादी वाले गांवों में, सीवरेज प्रणाली बिछाने और पानी की आपूर्ति के उन्नयन के लिए गांव की ओर से खर्च वहन करने हेतू राज्य सरकार द्वारा सहमति दी गई है और ऐसे गांवों की व्यवहार्यता रिपोर्ट के आधार पर विचार किया जा रहा है।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  राजेश खुल्लर, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन रॉय, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  टीवीएसएन प्रसाद, जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव  सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव, आशिमा बराड़ और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सफाई कर्मचारियों की शिकयतों के लिए पोर्टल की शुरूआत


चंडीगढ़(लहू की लौ)हरियाणा में सफाई कर्मचारियों की बेहतरी के लिए एक ओर कदम उठाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सफाई कर्मचारियों की शिकायतों और समस्याओं के समाधान हेतू एक नये पोर्टल की शुरूआत की।
मनोहर लाल ने आज यहां उनकी अध्यक्षता में आयोजित जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड की 53वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस पोर्टल का शुभारंभ किया।
 इस मौके पर हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि द्धह्लह्लश्चह्य://द्धह्यष्ह्यद्म.शह्म्द्द.द्बठ्ठ/ पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायतें और समस्याएं दर्ज करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग द्वारा नया सॉफ्टवेयर डिजाइन और विकसित किया गया है। इसकी मदद से अब सफाई कर्मचारी अपनी समस्याओं को ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इससे पहले, सफाईकर्मियों को अपनी शिकायतें और समस्याएं विभाग के मुख्यालय में प्रस्तुत करनी होती थी। इस प्रक्रिया में, कागजी कार्रवाई के कारण बहुत समय बर्बाद हो रहा था। यह नई प्रणाली सफाईकर्मियों के समय को बचाने के साथ-साथ उनकी कठिनाइयों को भी कम करेगी।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन रॉय, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव, आशिमा बराड़ और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।