25 मई 2020

कृषि यंत्र पर अनुदान का लाभ लेने के लिए कैसे करे आवेदन


चंडीगढ़ (लहू की लौ)हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत कृषि यंत्र पर अनुदान का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले किसानों के हित में एक अहम निर्णय लिया है।

विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन करने वाले  जिन किसानों ने पिछले 4 वर्षों के दौरान कृषि यंत्र पर अनुदान का लाभ अभी तक नहीं लिया है तथा जिनके पास पंजीकृत ट्रैक्टर है (केवल ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्रो हेतु) वे बिना परमिट लिए विभाग की साईट www.agriharyanacrm.com पर खरीदे गए यंत्र का बिल, ईवे-बिल, कृषि यंत्र की फोटो व स्वघोषणापत्र (पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप में डीलर और किसान के हस्ताक्षर सहित) आगामी 15 जून 2020 तक विभागीय साइट पर अपलोड करना होगा।
उन्होंने आगे बताया कि आरक्षित श्रेणी में आवेदन करने वाले किसानों को अतिरिक्त लाभ हेतु संबंधित कागजात जैसे अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र,आधार कार्ड की कॉपी, पैन कार्ड, ऑनलाइन आवेदन करने की रसीद, स्वघोषणापत्र, बैंक कॉपी तथा ट्रैक्टर के पंजीकरण की कॉपी इत्यादी दस्तावेज तैयार करके अपने पास रखने होंगे, जब खरीदी गई मशीन का विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा तब वे दस्तावेज जमा करवाए जायेंगे। अगर दस्तावेजों में किसी प्रकार की कोई कमी अथवा गलत जानकारी पाई गई तो सम्बंधित किसान अनुदान का पात्र नहीं होगा।
प्रवक्ता यह भी बताया कि जिन किसानों ने विभाग के पोर्टल पर कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए 20 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किया था, उनके आवेदनों (लेजर लैंड लेवलर के आवेदन को छोडकऱ) को हरियाणा सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिला के उप कृषि निदेशक/सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में   संपर्क कर सकते हैं।

सिरसा में टिड्डी दल के फसलों पर हमले की आशंका से प्रशासन सतर्क


टिड्डïी दल को दिन में फसल पर न बैठने दें और पीपे-ढोल आदि बजा कर फसल पर बैठने से रोकें
सिरसा (लहू की लौ)टिड्डी दल के फसलों पर हमले की आशंका के मद्देनजर सोमवार को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अपने कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि जिला में टिड्डïी दल के बारे में सूचना मिलने पर संबंधित एसडीएम व तहसीलदार तुरंत मौके पर पहुंचे और टिड्डïी दल पर दवा का छिड़काव करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा संबंधित बीडीपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी किसानों को टिड्डïी दल से बचाव व दवा के छिड़काव के बारे में जागरूक करें। कृषि विभाग टिड्डïी दल के हमले के संभावित क्षेत्रों में समुचित मात्रा में दवा उपलब्ध करवाएं और गांव स्तर पर किसानों को दवा के छिड़काव की मात्रा की जानकारी बारीकी से दें।
उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने अधीन क्षेत्रों में तहसीलदार व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व गांवों में ग्राम सचिव व पटवारियों के माध्यम से सम्बन्धित सभी गांवों में पम्फलेट बांटकर प्रचार-प्रसार करके किसानों को जागृत करेगें व टिड्डी दल आने की स्थिति में सभी सम्बन्धित अधिकारी मौका पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस कानूनी व्यवस्था बनाए
 उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि टिड्डी दल आने की स्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के पास टिड्डी दल पर छिड़काव के लिए विभाग के पास समुचित मात्रा में दवाई है। उन्होंने कहा कि किसान टिड्डी दल के प्रकोप से किसी प्रकार से घबराए नहीं बल्कि जहां भी टिड्डी दल नजर आएं, उसके बारे में संबंधित कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचित करें ताकि समय रहते उसके प्रकोप को रोका जा सके ।
उपायुक्त ने कहा कि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सरपंचों व नंबरदारों के सहयोग से गांव स्तर पर किसानों को जागरूक करें। इसे अलावा उपायुक्त ने दमकल विभाग को निर्देश दिए कि वे फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को तैयार रखें तथा कोई भी चालक मुख्यालय न छोड़ें। साथ ही चालक अपने मोबाइल को ऑन रखें और छुट्टी पर न जाए इसके साथ-साथ उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि वे सरकारी एजेंसियों एचएलआरडीसी व एचएसडीसी के पास पेस्टीसाइड क्लोरोफाईरीफोर्स दवा की समुचित व्यवस्था करवाऐं।
इस बारे में उप निदेशक कृषि डॉ. बाबूलाल ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार जिला के सभी कृषि अधिकारियों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई जा चुकी है तथा अधिकारियों गांवों में जाकर किसानों को जागरूक करने का काम रहे हैं। किसानों को दवाई के प्रयोग के बारे में भी बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान 2 एकड़ क्षेत्र के लिए 400 लीटर पानी में एक लीटर कीटनाशक दवा मिला कर टिड्डïी दल से बचाव बारे छिड़काव कर सकते हैं।

कंट्रोल रुम स्थापित 01666-222371
उप निदेशक कृषि डॉ. बाबूलाल ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों की सहायता के लिए जिला में कंट्रोल रुम भी स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 01666-222371 है। किसान टिड्डी के संबंध में कोई भी सूचना इस नम्बर पर दे सकते हैं। इसके अलावा सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी विजेंद्र पाल (94666-12403) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।


टिड्डïी दल को दिन में फसल पर न बैठने दें और पीपे-ढोल आदि बजा कर फसल पर बैठने से रोकें
किसान टिड्डी दल से अपने स्तर पर निपटने के लिए आपस में सहयोग करें और टिड्डी को फसल पर बैठने न दें। इसके लिए वे पीपे, नंगाड़े, ढोल आदि बजाकर टिड्डी दल को बैठने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि टिड्डी दल को दिन में न बैठने दें और जब रात को जब यह बैठे तो उस पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव करें। उन्होंने कहा किसी को कहीं पर भी टिड्डी दल दिखाई दें उसके सूचना तुरंत प्रशासन को दें। सूचना उप मंडल कृषि अधिकारी सिरसा के 94162-51690,उप मंडल कृषि अधिकारी डबवाली के 94167-63366 तथा सहायक पौधा सरंक्षण अधिकारी सिरसा के मोबाइल नम्बर 94666-12403 पर दें।

लैब के आगे खड़ा मोटरसाईकल चोरी

डबवाली(लहू की लौ) डबवाली के चौटाला रोड़ पर स्थित गौतम पैथ लैब के आगें से शनिवार सुबह कोई अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकिल चुरा फरार कर हो गया । लैब संचालक डॉ. गौतम गोयल ने बताया कि शनिवार को सुबह लैब के आगे मोटर साईकिल खड़ा किया था कुछ समय बाद बाहर जाकर देखा तो मोटरसाईकिल गायब था। लैब के सीसीटिवि कैमरे में देखा तो कोई अज्ञात युवक वहां घूमता हुआ दिख रहा है और आराम से बैखोफ मोटरसाईकल उड़ा फरार  हो गया। उन्होंने बताया कि उनका मोटसाईकिल हीरा होंडा कम्पनी का एबी जेड एक्सट्रीम ब्लैक रंग का था।

झाड़ फूंक वाले बाबा के घर से 66 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद

गलत घर में घुसने के कारण घर को ताला लगा निकल भागा बाबा
आरोपित की तालाश के लिए सीआइए पुलिस की टीम का गठन
डबवाली(लहू की लौ) झाड़ फूंक करके लोगों के दु:ख दूर करने का दावा करने वाले पप्पू बाबा नामक शख्स के घर से पुलिस ने 66 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। मामला डबवाली के वार्ड नं. 7 के तहत आने वाले प्रेमनगर की गली नं. 5 का बताया जाता है। यहां सीआइए डबवाली के एसआइ राजपाल के नेतृत्व वाली टीम शनिवार रात करीब 8 पहुंची थी। मुखबरी थी कि पप्पू बाबा उर्फ राजकुमार बांसल के मकान में अफीम या पोस्त भंडारित है। पुलिस पहुंची तो ताला लगा हुआ था। ऐसे में डयूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार संजय चौधरी को बुलाया गया। तहसीलदार ने पार्षद अंजू बाला की मौजूदगी में ताला तुड़वा दिया। घर के पीछे बने पुराने कमरे में चार बैग बरामद हुए। उन्हें खोला गया तो डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार तीन बैग मे 20-20 किलोग्राम तथा एक बैग में छह किलोग्राम डोडा पोस्त मिला है। आरोपित राजकुमार बांसल उर्फ पप्पू बाबा के खिलाफ शहर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

गलत घर में घुस गई पुलिस, आरोपित ताला लगाकर फरार
मुखबरी पाकर पुलिस प्रेमनगर में पहुंची थी। पुलिस गलती से किसी अन्य घर में घुस गई। जब तक पुलिस को गलती का अहसास होता, तब तक आरोपित घर को ताला लगाकर निकल गया। बाद में पुलिस ने घर की तालाशी लेने के लिए आरोपित को कॉल की तो उसने बताया कि वह सपरिवार चंडीगढ़ गया हुआ है। जबकि उसकी मोबाइल लोकेशन डबवाली की ही आ रही थी। ऐसे में डयूटी मजिस्ट्रेट ने ताला तोडऩे के आदेश दिए थे। घर में छापामारी की तो मुखबरी सही पाई गई थी।

66 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामदगी के मामले में आरोपित राजकुमार उर्फ पप्पू बाबा के खिलाफ शहर थाना डबवाली में अभियोग अंकित किया गया है। आरोपित की तालाश में सीआइए डबवाली की टीम का गठन किया गया है। गिरफ्तारी के बाद महत्वपूर्ण खुलासा होने की संभावना है।
-कुलदीप सिंह बेनीवाल, डीएसपी डबवाली

हर रोज दोनों साइड की दुकानें सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी

मेडिकल हाल, पेट्रोल पंप, मिल्क डेयरी सुबह 7 से शाम 7 बजे
डबवाली(लहू की लौ) अब हर रोज दुकानें खुलेंगी। लेफ्ट-राइट नियम को समाप्त करते हुए उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने प्रतिदिन दुकानें खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही समय निर्धारित कर दिया है। उपायुक्त के आदेश सोमवार से प्रभावी होंगे। दोनों साइड की दुकानें सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। इसके अलावा मेडिकल हाल, पेट्रोल पंप, मिल्क डेयरी सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी। लॉक डाऊन में ढील के साथ-साथ कुछ शर्तें निर्धारित कर दी गई हैं। तय शर्तों के अनुसार दुकान के आगे वाहन पार्किंग नहीं हो सकती, चार पहिया वाहनों का मार्केट में आने पर प्रतिबंध रहेगा, दुकानदार कोई भी सामान दुकान के बाहर नहीं लटकाएगा। 65 वर्षीय बुजुर्ग, गर्भवती महिला, एवं 10 वर्ष से छोटे बच्चे बाजार में नहीं जा सकेंगे। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही एक दुकान में पांच से ज्यादा लोग नहीं हो सकते।

खुदा का कौन सा बंदा था, दो जून की रोटी दे आंखों में आंसू ले गया....



जींद से पंजाब जा रहे मजदूर परिवारों को एक-दूसरे की सीमा में खदेडऩे तक सीमित रही हरियाणा-पंजाब पुलिस


डबवाली (लहू की लौ)हरियाणा पुलिस ने पशुओं की तरह खदेड़ दिया तो कुछ माह की बेटी को उठाए वो तेजी से रेलवे लाइन क्रॉस करके पंजाब सीमा की ओर जा रही थी। उसके पीछे-पीछे कुछ बच्चे, महिलाएं चल रही थीं। बच्चों, महिलाओं, पुरुषों समेत वे कुल 32 लोग थे। सभी की मंजिल एक थी जिला फिरोजपुर के गुरुहरसहाय कस्बे का गांव फतेहगढ़ गहरी। पंजाब सीमा में पुलिस नाके पर पहुंचे तो वापिस जाने के लिए कह दिया। वापिस आए तो पुलिस ने हरियाणा सीमा में घुसने से रोक दिया। पूरी रात खुले आसमान तले बीती, रविवार को तापमान बढ़ गया तो किलियांवाली में कस्सी किनारे शरण ली। दोपहर बाद करीब 1 बजे गुरुहरसहाय से परिजनों ने भेजी दो गाडिय़ां मजदूरों को लेकर चोर रास्तों से वापिस रवाना हो गईं।
लाइव रिपोर्ट :
शनिवार, शाम 7.30 बजे
शाम करीब 6 बजे जींद से 32 लोग डबवाली पहुंचे थे। इस समय डबवाली पुलिस की पीसीआर पूछताछ कर रही है। गोपी, रवि, अरविंद का कहना है कि वे जींद से सटे एक गांव में नाली बनाने का कार्य कर रहे थे। ठेकेदार ने कार्य बंद करके वापिस जाने के लिए कह दिया। वे जींद लघुसचिवालय गए, वहां से भगा दिए गए। मेडिकल करवाने के लिए गए तो वहां से निकाल दिए गए। पैदल निकले तो पुलिस वालों ने मार भगाया। आज सुबह 3 बजे दो पिकअप गाडिय़ों में चले तो अब यहां पहुंचे हैं। गाड़ी चालकों ने उनसे 10 हजार रुपये किराया वसूल किया है। अब उनके पास बहुत कम राशि शेष रह गई है। प्रशासन को सूचित करने की बजाए, पुलिस इन्हें पशुओं की तरह खदेडऩा उचित समझ रही है। पीसीआर पर तैनात दोनों पुलिसकर्मियों का कहना है कि नजदीक ही पंजाब सीमा शुरु हो जाएगी। आप हमारे साथ आओ, हमारी बात हो गई है पंजाब पुलिस से, वे आपको जाने देंगे। पुलिस की बात सुनकर मजदूर पंजाब सीमा की ओर कूच कर गए।
रात : 9.00 बजे
हरियाणा सीमा से खदेडऩे के बाद प्रवासी मजदूर फंस गए हैं, क्योंकि पंजाब पुलिस नाका क्रॉस करने नहीं दे रही। वापिस जाते हैं तो हरियाणा पुलिस घुसने नहीं दे रही। जबकि प्रवासी मजदूरों के लिए प्रबंध करने पर दोनों राज्यों की पुलिस चुप्पी साधे हुए है। बच्चे भूख के मारे तड़प रहे हैं। रात करीब 10 बजे रेलवे स्टेशन पर सीबीएस राजीव शर्मा, एएनएम सुदेश रानी के सहयोग से संस्था अपने ने चावल-दाल का लंगर पहुंचाया है। महिलाओं के अनुसार उन लोगों ने सुबह 7 बजे के बाद भोजन खाया है। संस्था सदस्यों ने पांच महिलाओं तथा बच्चों के पैर नंगे देखकर चप्पल पहनाई है।
रविवार, सुबह 11.30 बजे
नेशनल हाईवे किनारे रात बीताने के बाद रविवार को ये लोग लिंक रोड पर माइनर किनारे पेड़ों की छाया में आ गए हैं। संस्था अपने तथा निरंकारी मिशन के सदस्य दाल-रोटी का लंगर लेकर पहुंचे हैं। बच्चों को रोटी खाते देख समाजसेवियों की आंखे भर आई हैं। ऐसा नज़ारा देखकर शायर की पंक्तियां याद आती हैं कि 'मेरी भूख को वो पन्नी में भरकर दे गया, चार रोटी के साथ सब्जी भी दे गया। मैं नहीं जानता खुदा का कौन सा बंदा था, दो जून की रोटी दे आंखों में आंसू ले गया....Ó। दोपहर बाद करीब 1 बजे मजदूरों के परिजनों ने दो वाहन भेजे हैं। जिसमें वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं।

एचडीएफसी बैंक के एटीएम से निकला नकली नोट

डबवाली(लहू की लौ)चौटाला हाईवे पर निजी बैंक के एटीएम से 500 रुपये का नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है। संबंधित व्यक्ति मंगलवार को इसकी शिकायत बैंक में करेगा। डबवाली निवासी ज्ञानी ज्ञान सिंह ने बताया कि उसे बेटी की
शादी तय कर रखी है। मलेशिया निवासी उसके बेटे ने खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे। जिसे निकलवाने के लिए वह शनिवार शाम को करीब साढ़े 4 बजे एचडीएफसी बैंक के एटीएम में गया था। उसने 10 हजार रुपये निकलवाए, तो उसमें से 500 रुपये का एक नोट नकली था। इस दौरान उसका रिश्तेदार संजय कुमार भी मौजूद था। दोनों ने एटीएम गार्ड को इस संबंधी शिकायत की और गार्ड ने सोमवार तक छुट्टी होने के कारण मंगलवार को आने का कहा और नोट का नंबर नोट कर अपने पास नोट कर लिया और अपना मोबाईल नंबर देते हुए उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। और बैक अधिकारियों इसे के बारे में अवगत करवाने का आश्वासन दिया।
ज्ञानी ज्ञान सिंह के अनुसार जैसे ही उन्हें बैक के एटीएम से नकली नोट निकाला तो वहां लगे  सीसीटीवी कैमरे के आगे भी उसने नोट को दिखाया जिस से  उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और उसे न्याय मिल सके। ज्ञानी ज्ञान सिंह के मुताबिक एटीएम का प्रयोग करते समय लोगों को जागरुक रहना चाहिए। और गार्ड के कहें अनुसार सोमवार की छुट्टी होने के कारण, वे मंगलवार को बैंक में इसकी शिकायत करेंगे।

डंडा सिर्फ आम दुकानदारों पर, देर रात तक खुले रहते हैं शराब ठेके


शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रहा प्रशासन, गरीब रेहड़ी संचालकों पर चल रहा रौब

डबवाली(लहू की लौ) डबवाली में रात 9.30-10 बजे तक शराब ठेके खुले रहते हैं। इस संबंध में पुलिस को शिकायत की जाती है तो पुलिस पीसीआर मौका पर पहुंच जाती है। पुलिस शराब ठेकेदार से सलीके से पेश आती है। जबकि ठेके से कुछ ही दूरी पर खड़े सब्जी-फल रेहड़ी संचालकों से बदतमिजी से पेश आती है। अगले दिन फिर शराब ठेका खुला रहता है। यह हालात हैं डबवाली के कबीर चौक स्थित शराब ठेका के।
शिकायतकर्ता संजय खनगवाल ने बताया कि शराब ठेका खुलने का समय सुबह 7 से शाम 6.30 बजे तक है। लेकिन कबीर चौक इलाके में ठेके रात के 10 बजे तक खुले रहते हैं। लघु सचिवालय के सबसे नजदीक क्षेत्र होने के बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता। जबकि आम दुकानदार की वीडियो बनाकर उसे टॉर्चर करने का काम किया जाता है। वह पिछले तीन दिनों से शहर थाना, नगरपरिषद को शिकायत कर रहा है। इतना ही नहीं, शराब ठेका खुला होने पर फोटो सहित जानकारी दे रहा है। इसके बावजूद अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते। जबकि मजबूर रेहड़ी संचालक को शिकायतकर्ता समझकर उसे भला-बुरा कहा जाता है। जबकि नियम सभी के लिए सामान होने चाहिए।

  • शराब ठेका खुलने संबंधी शिकायत मिली थी। पीसीआर को मौका पर भेजकर ठेका बंद करवाया गया था। उसके बाद कोई जानकारी नहीं मिली। अगर शराब ठेका नियमित समय से अधिक समय तक खुलता है तो डीइटीसी विभाग की मदद से कार्रवाई की जाएगी। -सत्यवान, प्रभारी, शहर थाना डबवाली

25 May. 2020