18 नवंबर 2009

आरएसएस के शहीद स्वयंसेवकों को दी श्रद्धांजलि

डबवाली(लहू की लौ) देश धर्म के लिए शहीद होने को ही बलिदान होना कहा जाता है। इसी बलिदान के कारण मानवता बचती है। देश अखंड होता है। इसी प्रकार का बलिदान मंडी किलियांवाली में डबवाली के वाटरवक्र्स में 17 नवम्बर 1990 को हुआ था जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 11 स्वयं सेवी पंजाब के आतंकवादियों ने गोलियों से शहीद कर दिये थे। उनका 19वां शहीदी दिवस संघ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मनाया।
यह जानकारी देते गोभक्त रामलाल बागड़ी ने बताया कि इसी बलिदान को नमन करने के लिए यहां के स्थानीय वाटर वक्र्स में संघ के स्वयंसेवकों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर प्रारंभ में एक घंटे की वहीं शाखा का दृश्य दिखाया जिस शाखा पर आतंकियों ने हमला किया। बाद में देशभक्ति गीत हुए। कविता के माध्यम से उन शहीदों को एवं घायलों को याद किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में सिरसा से पधारे डॉ. सुरेन्द्र मल्होत्रा जिल संघ चालक ने श्रद्धा सुमन चढ़ाए एवं घटना का पूरा वृतांत दोहराया। उपस्थित स्वयंसेवकों ने पुष्पांजली दी। स्थानीय कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से संतोष दुआ, राजेन्द्र कुमार, हर्षक एवं अन्य लोग उपस्थित हुए।

दुर्घटनाओं में तीन की मौत

सिरसा (लहू की लौ) क्षेत्र में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मृतकों के शवों का अंत: परीक्षण वारिसों के सुपुर्द कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार जोधकां निवासी राजेश पुत्र शीशपाल आज प्रात: अपने साथी मेनपाल पुत्र धन्ना लाल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गदली जा रहा था। धुंध होने की वजह मोटरसाइकिल सामने जा रहे रेहड़े से जा टकरायसा। जबरदस्त भिडं़त में राजेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मेन पाल घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी डिंग थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामान्य अस्पताल पहुंचाया और शव का अंत: परीक्षण करवा वारिसों के सुपुर्द कर दिया।
उधर, जीवननगर के निकट बस तले कुचले जाने से एक बिहारी युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। परिजनों की शिकायत पर रानियां थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीनंदन राय पुत्र सुदेना राय निवासी धर्मपुरा (बिहार) एलनाबाद में रह रहा था। गत दिवस दिवस व किसी कार्यवश जीवननगर आया था। बस से उतरते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह बस तले कुचला गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं गत दिवस डिंग के निकट अज्ञात जीप की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने संसार सिंह पुत्र सुखविंद्र सिंह निवासी बग्गूवाली की शिकायत पर अज्ञात जीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुर्घटनाओं में तीन की मौत

सिरसा (लहू की लौ) क्षेत्र में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मृतकों के शवों का अंत: परीक्षण वारिसों के सुपुर्द कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार जोधकां निवासी राजेश पुत्र शीशपाल आज प्रात: अपने साथी मेनपाल पुत्र धन्ना लाल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गदली जा रहा था। धुंध होने की वजह मोटरसाइकिल सामने जा रहे रेहड़े से जा टकरायसा। जबरदस्त भिडं़त में राजेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मेन पाल घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी डिंग थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामान्य अस्पताल पहुंचाया और शव का अंत: परीक्षण करवा वारिसों के सुपुर्द कर दिया।
उधर, जीवननगर के निकट बस तले कुचले जाने से एक बिहारी युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। परिजनों की शिकायत पर रानियां थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीनंदन राय पुत्र सुदेना राय निवासी धर्मपुरा (बिहार) एलनाबाद में रह रहा था। गत दिवस दिवस व किसी कार्यवश जीवननगर आया था। बस से उतरते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह बस तले कुचला गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं गत दिवस डिंग के निकट अज्ञात जीप की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने संसार सिंह पुत्र सुखविंद्र सिंह निवासी बग्गूवाली की शिकायत पर अज्ञात जीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोदाम से गेहूं के 150 बैग गायब

सिरसा (लहू की लौ) यहां के आईटीआई के निकट स्थित गेहूं के एक गोदाम से करीब 150 बैग गायब हो गए। मामले की जानकारी जिला के आला अधिकारियों को भी है, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी पूरे मामले में लीपापोती करने का प्रयास कर रहे हैं। उपायुक्त ने मामले की जांच करवाने को कहा है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा किराये पर लिए गए फुटेला ओपन पलिंथ-ाा से अचानक करीब 150 बोरी गेंहू गायब हो गया। मामले की जानकारी तब मिली जब विभाग के ही एक अधिकारी अशोक बंसल ने रूटीन जांच के दौरान बैग की गणना करनी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने पाया कि यहां से करीब 150 बैग गायब है।
उन्होंने इनकी जानकारी तुरंत लिखित रूप से अपने उच्चाधिकारी जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को लिखित रूप में दे दी। कल दोपहर में बेनकाब हुई इस घटना को लेकर विभाग हरकत में नहीं आया। न ही अभी तक पुलिस में कोई शिकायत की गई है और न ही विभाग स्तर पर कोई पूछताछ शुरू हुई है।
सूत्र बताते हैं कि इस मामले में शक की सूई इस गोदाम के प्रभारी विभाग अधिकारियों की तरफ घूम रही है। क्योंकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह गेंहू कब से गायब है और इसे चोरी का मामला कहा जाए या गड़बड़ झाला समझा जाए। बताया जाता है कि गोदाम के बाहर ताला लगा हुआ है, लेकिन चौकीदार वहीं आसपास घूम रहा था। हालांकि चौकीदार ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। सूत्र यह भी बताते है कि गोदाम के प्रभारी अरूण दत्ता और महेश कुमार की मिली भगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता। यदि इस प्रकरण में घोटाला है तो इन दोनों अधिकारियों के इलावा कुछ अन्य का हाथ भी हो सकता है। घटना पर टिप्पणी लेने के लिए विभाग के आला अधिकारियों से फोन पर सम्पर्क करने के प्रयास किए गए, लेकिन सब के फोन बंद थे। यहां तक कि डीएफएससी, अरूण दत्ता और महेश कुमार के भी फोन लगातार बंद आ रहे हैं। उपायुक्त ने मामले की जांच करवाने को कहा है।

स्कूल में बर्तन धोते हैं विद्यार्थी


बनवाला (जसवंत जाखड़) गांव बनवाला के राजकीय उच्च विद्यालय में बच्चों से चाय बनाने व बर्तन धोने का काम करवाया जाता है। स्कूल में काम कर रहे बच्चों भीमसैन, मुकेश कुमार, सुनील कुमार व पवन कुमार आदि ने बताया कि स्कूल में उनसे अक्सर काम करवाया जाता है। गांववासियों की मांग है कि स्कूल में पीयन द्वारा किए जाने वाले कार्यों को बच्चों से नहीं करवाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्कूल में चाय बनाना, स्टाफ को पानी पिलाना, घंटी बजाना डाक भेजना व पौधों की रखवाली करना आदि कार्य स्कूल के पीयन रामस्वरूप व माली राजेंद्र का है लेकिन ये कार्य भी बच्चों से करवाए जाते हैं जो कि अनुचित है।
इस विषय में स्कूल की इंचार्ज मनजीत कौर से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि यह काम चतुर्थश्रेणी कर्मियोंका है लेकिन वे दोनों उनके कहने से बाहर हैं इसलिए कई बार बच्चों से काम करवाना पड़ता है।

फ्रैंडशिप करवाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाला युवक गिरफ्तार

गुडग़ांव (लहू की लौ) हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को अखबारों में फ्रैंडशिप के बारे में विज्ञापन देकर लोगों से पैसे ऐठने वाले एक युवक को गुडग़ांव में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया युवक राजेन्द्र पुत्र काशीनाथ नई दिल्ली के कापसहेड़ा का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मारूति उद्योग के सहायक प्रबन्धक सुमित धवन ने संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक मित्तल के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई कि अखबार में हाई प्रोफाईल लड़कियों से फ्रैंडशिप करने बारे विज्ञापन देखकर उसने विज्ञापन में दिये गये फोन नम्बर पर सम्पर्क किया जिस पर आगे वाले व्यक्ति ने 2000 रूपए अपने खाते में जमा कराने को कहा। खाते में पैसे जमा कराने के पश्चात्ï उस व्यक्ति से एक लड़की का नम्बर प्राप्त हुआ जिस पर शिकायतकत्र्ता ने सम्पर्क किया तो उस लड़की ने 15000 रूपए अपने खाते में जमा कराने के लिए कहा। शिकायतकत्र्ता द्वारा उस लड़की के खाते में पैसा जमा कराने के बाद लड़की तथा विज्ञापन देने वाले व्यक्ति ने फोन उठाना बन्द कर दिया। पुलिस को मिली शिकायत पर एक टीम बनाकर दिल्ली के कापसहेड़ा निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र काशीनाथ को गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया है।

खेतीहर मजदूर की हत्या कर शव को खेत में दबा दिया

श्रीगंगानगर (लहू की लौ) एक खेतीहर मजदूर युवक की नृशंस हत्या करने के बाद खेत मालिक ने लाश को खेत के रेतीले धोरों में दबा दिया। पांच दिन बाद इस हत्याकांड का खुलासा होने पर पुलिस ने लाश को खेत में से निकलवाया और खेत मालिक पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। यह नृंशस हत्या का मामला चूरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र के गांव कल्याणसर में उजागर हुआ है। डीएसपी नितेश आर्य ने विवरण देते बताया कि हरजीराम जाट के खेत में काम करने वाला एक युवक रामनिवास 11 नवंबर को अचानक लापता हो गया। हरजीराम ने 14 नवंबर को रामनिवास के घरवालों को उसके काम पर नहीं आने के बारे में बताया, तब उसकी तलाश शुरू की गई। 25 वर्षीय रामनिवास लगभग 3 महीने पहले हरजीराम जाट के खेत में काम करने की नौकरी पर लगा था। दो दिन घरवालों ने रामनिवास की तलाश की, तब उन्हें हरजीराम पर ही संदेह हुआ।

रामनिवास के भाई राजूदास स्वामी ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि जब उन्होंने हरजीराम से पूछताछ की तो उसने कथित रूप से स्वीकार कर लिया कि कत्ल करने के बाद रामनिवास की लाश को अपने खेत में दबा दिया है। डीएसपी आर्य ने बताया कि खेत में एक रेतीले धोरे में दबाई हुई रामनिवास की लाश बरामद कर ली गई है। उसकी ललाट पर चोट का निशान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर हत्या के सही कारण का पता चल पायेगा। उन्होंने बताया कि हरजीराम से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करने से इंकार किया है। दूसरी तरफ एक-दो ऐसे गवाह मिले हैं, जिन्होंने 11 नवंबर को खेत में हरजीराम को खड्ढा खोदते हुए देखा था। उन्होंने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

बैंक का 93वां स्थापना दिवस मनाया

डबवाली (लहू की लौ) स्टेट बैंक ऑफ पटियाला किलियांवाली की स्थानीय शाखा द्वारा बैंक का 93वां स्थापना दिवस महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण करके मनाया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. गिरधारी लाल गर्ग, नरेश मित्तल, ओम प्रकाश कामरा, महाविद्यालय की ङ्क्षप्रसीपल आशा गर्ग सहित महाविद्यालय स्टॉफ के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए शाखा प्रबन्धक प्रेम गुप्ता ने कहा कि बैंक की स्थापना 17 नवम्बर सन् 1917 को पटियाला में तत्कालीन महाराज पटियाला द्वारा की गई थी। वर्तमान समय में बैंक की 892 शाखाएं एवं 619 एटीएम खाताधारकों की सेवा में दिन रात कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि इस माह की 30 तारीख तक बैंक द्वारा हाऊस लोन, कार लोन मात्र 8 प्रतिशत ब्याज दर पर दे रहा है।
जबकि चालू बचत खाता व फिक्स डिपोजिट करवाने पर खाताधारक का 5 लाख तक का इन्श्योरैंश केवल 100 रूपये में किया जा रहा है तथा अन्य जानकारी बैंक परिसर में जाकर प्राप्त की जा सकती हैं।

कुआं धसने से किसान की मौत

रानियां (लहू की लौ) रानियां थाना के गांव कुस्सर में आज दोपहर कुआं धसने से किसान उसके तले दब गया। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और किसान को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए। बताया जाता है कि गांव कुस्सर निवासी सुखराम आज दोपहर अपने खेत में बने कुएं से ईंटे निकाल रहा था। इसी दौरान अचानक कुआं धंस गया और उसका मलबा सुखराम के ऊपर आ गिरा। सुखराम मलबे के तले पूरी तरह दब गया। आसपास के लोगों को जब इसका पता चला तो उन्होंने अपने स्तर पर मलबा हटाकर सुखराम को बाहर निकालने की काफी कोशिश की लेकिन मलबा ज्यादा होने की वजह से वे सुखराम को बाहर निकालने में असहाय नजर आए। आखिरकार उन्होंने पुलिस व प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने जेसीबी मौके पर बुलाई और उसकी सहायता से मलबा हटाने का कार्य शुरू करवाया। लेकिन जब उसे बाहर निकाला गया तो वह मृत मिला।