03 अगस्त 2010

सिरसा में खुलेगी हरियाणा की पहली टॉकिंग लाइब्रेरी

सिरसा। देहरादून के राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान द्वारा स्थानीय हेलन केलर दृष्टिबाधित स्कूल में दृष्टिहीन बच्चों के लिए 'टॉकिंग लाइब्रेरीÓ की स्थापना की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त  सी.जी रजिनीकांथन ने आज  हेलन केलर दृष्टिबाधित स्कूल के सत्र का उद्घाटन करने के पश्चात बैठक में दी।
उन्होंने बताया कि यह टॉकिंग लाइब्रेरी सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगी और दृष्टिबाधित बच्चों को  महापुरुषों की जीवनियां और विभिन्न साहित्य उपकरणों द्वारा सुनाए जा सकेंगे जिससे स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि इस लाइब्रेरी में आधुनिक किस्म के उपकरण लगाए जाएंगे। स्कूल के नए सत्र की शुरुआत हवन यज्ञ व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुई।
उपायुक्त  सी.जी रजिनीकांथन ने सत्र का उद्घाटन करने के साथ-साथ स्कूल में स्थापित किए गए फाईल मेकिंग, प्लेट मेकिंग कार्य की भी शुरुआत की।  स्कूल में फाईल मेकिंग व प्लेट मेकिंग की कई मशीनें स्थापित की गई है। शुरुआती सत्र में स्कूल में 20 बच्चों का दाखिला किया गया है जिनमें से 11 बच्चों को स्कूल में ही चल रहे छात्रावास में रखा गया है जबकि अन्य बच्चें जो आसपास के क्षेत्र के रहने वाले है उन्हें लाने- ले जाने के लिए एक वातानुुकुलित वाहन खरीदा गया है।
फोटो विवरण: सिरसा में हेलन केलर दृष्टिबाधित स्कूल के सत्र का हवन यज्ञ व वैदिक मंत्रोच्चारण से शुरुआत करते शहर के गणमान्य लोग।

एक साथ जलीं 21 चिताएं

गुडग़ांव। जिला गुडग़ांव के गांव बाघनकी में आज 21 चिताएं एक साथ जली। इनमें 20 चिताएं उन युवकों की थी जो रविवार को गौमुख से कावड़ लेकर वापिस गुडग़ांव आते समय उत्तरकाशी के निकट डबरानी में एक सड़क दुर्घटना में मारे गये थे और एक चिता गांव के पूर्व सरपंच गंगाबिशन की थी जिसका आज तड़के हृदयगति रूकने से निधन हो गया था। गांव का सारा माहौल गमगीन था और गांव बाघनकी व आसपास के गांव वासियों, मृतकों के रिश्तेदारों, परिचितों, मित्रों आदि ने हजारों की संख्या में गांव में पहुँचकर दिवंगत आत्माओं को अश्रुपूर्ण विदाई दी।
सड़क दुर्घटना में मारे गए 24 कावडिय़ों के उत्तरकाशी से शव आज गुडग़ांव पहुँचे। ये शव विशेष वाहन में लाए गए थे तथा जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर मानेसर के तहसीलदार के.एस. ढाका के नेतृत्व में एक दल इस विशेष वाहन के साथ था। शवों को लेकर ये विशेष वाहन आज प्रात: लगभग 10.00 बजे जिला के गांव बाघनकी में पहुँचा। गांव में पहुँचने से पहले पंचगांव चौक से ही जिला प्रशासन ने बाघनकी से बाहर के शवों को एम्बूलैंसों में डाल कर उनके गांवों में भेजने की व्यवस्था कर रखी थी। इस दुर्घटना में अकेले गांव बाघनकी के 20 युवक मारे गए जबकि एक युवक जिला ऐटा उत्तर प्रदेश, एक भौड़ाकलां, एक सोहना तथा एक गुडग़ांव से था। दुर्घटना के समय ये सभी युवक ट्रक नं0 एच.आर.-55ई-2303 में सवार थे जो रास्ते में पलट कर गहरी खाई में गिर गया था।
मृतकों को श्रद्घांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोग आज गांव बाघनकी पहुँचे थे जिसके कारण गांव से लगभग तीन किलोमीटर तक वाहनों की कतारे लगने के कारण जाम लगा हुआ था और लोगों को पैदल ही गांव तक जाना पड़ा। शवों को पहले गांव के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में उतारा गया था जहां पर परिजनों को अपने लाडलों के अन्तिम दर्शन करवाये गये। गांव के लोगों ने ही ऐसी व्यवस्था कर रखी थी कि महिलाओं को स्कूल परिसर में लाया जा रहा था जहां पर ही वे रोती-बिलखती मृतक युवकों को अन्तिम विदाई दे रही थी। इनमें कोई माँ अपने लाडले को याद करके विलाप कर रही थी तो कोई पत्नी अपने सुहाग के अन्तिम दर्शन करके फूट-फूट कर रो रही थी। कही कोई बहन अपने सदा के लिए बिछुड़े भाई को बिलख-बिलख कर पुकार रही थी। गांव के स्कूल में महिलाओं की चीखों व रोने की आवाजों से सारा माहौल गमगीन था जिसे देख कर विभिन्न स्थानों से मृतकों को अन्तिम विदाई देने आये लोगों की आंखों में भी आंसू भर आये। इन रोती-बिलखती महिलाओं को ग्रामीण जबरदस्ती उनके घरों को ले जा रहे थे।
गांव के सारे मृतक युवकों के शव एक साथ गांव के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में रखे गए थे। गमगीन ग्रामीणों को ढांढस बंधाने के लिए हजारों की संख्या में लोग वहां पहुँचे जिनमें आसपास के गांवों के निवासी, मृतकों के रिश्तेदार, विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता, जिला प्रशासन के अधिकारीगण शामिल थे। राज्य सरकार की तरफ से हरियाणा के वित्त, वन एवं पर्यावरण मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव, मुख्य संसदीय सचिव एवं सोहना के विधायक धर्मबीर, मुख्य संसदीय सचिव राव दानसिंह ने मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। मुख्य संसदीय सचिव धर्मबीर ने इस मौके पर कहा कि इतना बड़ा हादसा पहले कभी नहीं हुआ और इस घटना से समूचा हरियाणा प्रदेश शोकाकुल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन इस दु:ख की घड़ी में मृतक युवकों के परिजनों के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जायेगी। इसी प्रकार मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह ने भी इस घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
मृतक युवकों को अन्तिम विदाई देने गुडग़ांव कांग्रेस शहरी के जिलाध्यक्ष जी.एल. शर्मा, पटौदी के विधायक गंगाराम, कांग्रेस के संगठन सचिव धर्मबीर डागर, युवा कांग्रेस के नेता नरेश सहरावत, रोहतास बेदी, हरियाणा विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष गोपीचन्द गहलोत, सोहना के पूर्व विधायक सुखबीर जौनापुरिया, भाजपा नेता रामबिलास शर्मा व उमेश अग्रवाल, उपायुक्त राजेन्द्र कटारिया, संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक मित्तल, पुलिस उपायुक्त दक्षिणी पालाराम, गुडग़ांव उत्तरी के एसडीएम सतेन्द्र दुहन, गुडग़ांव नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नरेन्द्र सिंह यादव, गुडग़ांव सदर के सहायक पुलिस आयुक्त कृष्ण मुरारी, मानेसर के तहसीलदार के.एस. ढाका सहित हजारों लोग उमड़ पड़े। स्कूल के परिसर में तथा दूर-दूर तक बाहर भी लोगों की भारी भीड़ थी।
स्कूल परिसर से इन शवों को गांव के शमशान घाट में ले जाया गया जहां पर सभी की चिताएं एक साथ जलाई गई और हजारों नम आंखों ने इन मृतक युवकों को अन्तिम विदाई दी। एक ही गांव के इतने ज्यादा 17 से 25 वर्ष की आयु के बीच के युवकों की अर्थियाँ एक साथ उठने से उनके किसी परिजन का हाल बेहाल हो सकता है इसलिए जिला प्रशासन ने गांव में कई एम्बूलैंस तथा डाक्टरों को तैनात कर रखा था। युवकों के शवों को देख कर अपनी सुधबुद खो बैठे व्यक्तियों तथा महिलाओं को चिकित्सकों ने तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दी। इसी प्रकार अंत्येष्ठिï के समय शमशान घाट में भी वह मंजर देख कर दो व्यक्ति बेहोश हो गए, उन्हें भी चिकित्सकों ने दवा दी।

तेजाखेड़ा के जलघर के टैंक में समा गए दो दोस्त

डबवाली | गांव तेजाखेड़ा के जलघर की डिग्गी में एक छोटी सी दोस्ती की कहानी ने दम तोड़ दिया। एक ही कक्षा में पढऩे वाले गांव के दो किशोर रविवार सुबह यहां खेलने आए, लेकिन देर शाम डिग्गी से उनकी लाशें निकलीं। दोनों के परिजनों और गांव वालों का कहना है कि हो न हो वे जलघर में लगे अमरूद के पेड़ पर चढ़े होंगे और हो सकता है कि पेड़ से टहनियों की फिसलन से डिग्गी में गिर गए हों।
शीशपाल और विष्णु गांव दोनों आठवीं में पढ़ते थे। दोनों में खूब छनती थी। दोनों की उम्र पंद्रह बरस के आस पास थी। रविवार को छुट्टी का दिन था, सो दोनों सुबह 8 बजे ही अपने अपने घर से खेलने के लिए निकल पड़े। शीशपाल के पिता विनोद सुथार के मुताबिक सुबह से शाम होने लगी और दोनों की कोई पता न चला, यहां तक कि वे दोपहर को खाना खाने भी घर नहीं आए।
शाम तक दोनों नहीं लौटे तो उनके परिजनों को चिंता हुई और उनकी तलाश शुरू हुई तो जलघर की डिग्गी में शीशपाल और विष्णु की चप्पलें तैरती नजर आईं। इससे दोनों के डिग्गी में गिरने का आशंका उपजी। तुरत फुरत गांव के तैराक पप्पू (35) पुत्र रामरख को बुलाया गया। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रामरख ने शीशपाल और विष्णु को खोज लिया, लेकिन तब तक उनकी सांसें उखड़ चुकी थीं। 
पेड़ से गिरने की आशंका
दोनों बच्चों की लाशें बाहर निकाले जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। चौटाला पुलिस चौकी के एएसआई रोशन लाल ने बताया कि पुलिस ने मृतक शीशपाल के पिता विनोद सुथार और ग्रामीण मनसा राम, बनवारी लाल, सुखराम और पंच श्योनाथ आदि ने बयान में संभावना व्यक्त की है कि जलघर की डिग्गी के पास अमरूद के पेड़ से दोनों छात्र अमरूद तोडऩे के लिए पेड़ पर चढ़े होंगे। पेड़ की टहनी कमजोर होने के कारण दोनों डिग्गी में जा गिरे होंगे या डिग्गी के पास से उनके पांव फिसल गए होंगे जिससे वे डिग्गी में गिर गए होंगे। मौके पर कोई व्यक्ति न होने के कारण दोनों को बचाया नहीं जा सका।
गांव में पसरा मातम
दोनों छात्र शीशपाल व विष्णु की असामयिक मौत होने पर गांव तेजाखेड़ा में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों छात्र पढ़ाई में होशियार थे। शीशपाल का एक भाई और एक बहन है जबकि विष्णु के दो भाई और एक बहन है। सोमवार को गांव तेजाखेड़ा के रामबाग में दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया।