08 नवंबर 2009

हरियाणा से आई लाखों की शराब जब्त, चार गिरफ्तार

श्रीगंगानगर । हरियाणा से तस्करी करके लाई गई लाखों की अवैध अंग्रेजी-देशी शराब को बरामद करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया गया है। एक तस्कर शराब से लदी हुई बिना नंबरी पिकअप जीप को छोड़कर भाग गया, जबकि एक तेल टैंकर के चालक-परिचालक को 6 लाख रूपये की शराब सहित काबू किया गया। शराब की पेटियां खाली टैंकर में छिपाई हुई थीं। चूरू जिले के दूदवां खारा थाना के प्रभारी अरविंद शर्मा ने बताया कि नेशनल हाइवे 65 पर रेलवे फाटक के पास शुक्रवार देर रात को एक टैंकर (आरजे 04 जीए 2443) को चैक किया गया तो इसके टैंक में अंग्रेजी शराब तथा बीयर कैन के 241 कॉर्टून बरामद हुए। इनमें से 152 कॉर्टून बीयर कैन के हैं तथा शेष कॉर्टून में बैगपाईपर तथा ऑफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब की बोतलें तथा क्वार्टर भरे हुए थे। उन्होंने बताया कि यह टैंकर गुजरात से तेल लेकर राजपुरा (पटियाला) गया था ओर वापसी में हिसार (हरियाणा) में किसी तस्कर ने चंडीगढ़ मार्का शराब के यह कॉर्टून चालक-परिचालक को मोटी रकम का लालच देकर लदवा दिये। यह शराब जोधपुर पहुंचाई जानी थी। टैंकर के जोधपुर पहुंचने पर चालक-परिचालक को मोबाइल फोन पर बताया जाना था कि शराब कहां उतारनी है। गिरफ्तार किये गए चालक पे्रमचंद बिश्नोई निवासी ओसियां, जोधपुर तथा बाबूलाल बिश्नोई निवासी गुढामलानी, बाड़मेर के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल हासिल की जा रही है। इस बीच सिद्धमुख थाना प्रभारी शकील अहमद ने बीती रात एक बिना नंबरी पिकअप जीप को पीछा करके काबू किया। जीप का चालक कथित रूप से भाग जाने में सफल हो गया। पुलिस के मुताबिक चालक की पहचान श्योपतराम के रूप में हुई है। जीप में शराब के 71 कॉर्टून लदे हुए थे, जिनमें अंग्रेजी शराब की 444 बोतलें और 1632 पव्वे भरे हुए थे। इसी तरह हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पुलिस ने शुक्रवार रात को सालीवाला गांव के पास हरियाणा की ओर से आई एक मारूति कार (डीएल 6 सी 5561) को पकड़ा। इसमें हरियाणा निर्मित देशी शराब की 276 बोतलें बरामद हुईं। कार के चालक रामकुमार पुत्र हरिराम मेघवाल निवासी आसाखेड़ा (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा नोहर पुलिस ने बड़बिरान गांव के ओमप्रकाश नामक व्यक्ति के कब्जे से हरियाणा निर्मित देशी शराब की 72 बोतलें बरामद की हैं। हनुमानगढ़ सदर व टाउन थानों की पुलिस ने तीन जनों को दस-दस लीटर हथकढ़ शराब सहित गिरफ्तार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: