27 जनवरी 2010

खेल परिसर में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस



डबवाली (लहू की लौ) यहां के खेल परिसर में 61वां गणतंत्र दिवस समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें उपमण्डलाधीश सुभाष चन्द्र गाबा ने ध्वजारोहण किया और सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। इस मौके पर करीब 18 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर परेड़ में एनसीसी आर्मी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डबवाली प्रथम, एनसीसी गल्र्ज एसडीजी द्वितीय रही, जबकि स्पैशल स्काऊटस का पुरस्कार नवप्रगति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल को दिया गया। झांकियों में डीएवी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल डबवाली प्रथम, महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग द्वितीय, वन विभाग को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर परेड कमाण्डर रमेश कुमार सब इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस, एनसीसी अधिकारी आर्मी जितेन्द्र शर्मा, एनसीसी एयरविंग अधिकारी सत्यपाल जोशी, कृष्णा पत्नी रणवीर सिंह ब्लाक औढ़ां साक्षरता अभियान, भोला सिंह लीपिक एसएमओ औढ़ां, वेदप्रकाश दंत सहायक औढ़ां, विजय सिंह सहायक बाल विकास परियोजना अधिकारी, भूप सिंह प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिसालियाखेड़ा, प्रभुदयाल मुख्याध्यापक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अहमदपुर दारेवाला, रमेश चन्द्र मैहता चौकीदार बाल विकास परियोजना अधिकारी, जगतार सिंह चौकीदार उपमण्डल अधिकारी (ना.) डबवाली, सतपाल पटवारी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी औढ़ां, रामनिवास शर्मा कर अधीक्षक नगरपालिका डबवाली, लखविन्द्र सिंह सेवादार नगरपालिका डबवाली, पवन कुमार सरपंच ग्राम पंचायत टप्पी, हरबन्स लाल पुत्र जीवन राम डबवाली, रूकमनी देवी एएनएम पीएचसी कालूआना, अमनदीप कौर पुत्री गुरतेज सिंह खालसा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, डबवाली, किरणदीप कौर पुत्री जगजीत सिंह खालसा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल डबवाली, मनप्रीत कौर पुत्री जगसीर सिंह खालसा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल डबवाली तथा 5 स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया गया।