15 अक्तूबर 2009

जीएम ने लांच की नई शेवरले क्रूज


डबवाली (लहू की लौ)वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स इंडिया की नई कार सेडान शेवरले क्रूज बुधवार को हिसार में लांच की गई। कंपनी के स्थानीय डीलर विभूषण ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से गाड़ी की लांचिंग के लिए सूर्य सेलिब्रेशन में कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए विभुषण ऑटोमोबाइल के प्रबंध निदेशक अभिषेक जैन ने बताया कि कंपनी की नई कार क्रूज मध्यम आकार वाली डी सेग्मेंट में पेश की गई है। डीजल इंजन की यह कार एक्स शोरूम में आमंत्रण मूल्य 10.99 लाख रुपए से 12.45 लाख रुपए के बीच उपलब्ध रहेगी। कंपनी ने ये कार थर्ड जेनरेशन '300 सिरीजÓ के प्लेटफार्म पर लांच की है। कंपनी ने कार केवल डिजाइन व तकनीक को ध्यान में रखकर पेश नहीं की है, बल्कि ये बात ध्यान में रखी गई है कि लोगों को अपनी कार के साथ प्यार हो जाए। उन्होंने बताया कि कंपनी ने इसी सप्ताह क्रूज को भारत में पेश किया है। इससे पहले कंपनी क्रूज को कई और देशों में लांच कर चुकी है और वहां क्रूज को काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। हमें उम्मीद है कि डी सेग्मेंट में पहले से स्थापित कारों के बीच क्रूज का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहेगा। कंपनी ने शेवरले क्रूज को 2000 सीसी इंजन क्षमता के साथ दो वैरिएंट एलटी (10.99 लाख रुपए) और एलटीजेड (12.45 लाख रुपए) तथा छह रंगों में पेश किया है। उन्होंने बताया कि यह कार एक लीटर में 18.3 किलोमीटर का माइलेज देगी। ऑटोमोबाइल क्षेत्र के विशेषज्ञों ने क्रूज की अभिनव विशेषताओं के चलते अपने सेग्मेंट की बेहतरीन कार बताया है। इस कार में पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, ड्यूल एयरबैग, ट्यूबलैस टायर, पुश बटन स्टार्ट, एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम, एमरजेंसी एक्सिट सिस्टम जैसी अनेकों विशेषताएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा कई ऐसी विशेषताएं हैं जो इस इस सेग्मेंट की कार में पहली बार पेश की गई हैं; इस गाड़ी के अंदरूनी हिस्से को आरामदायक बनाने के साथ-साथ इसका डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि देखने वाले को इससे प्यार हो जाए। जैन ने बताया कि जीएम ने भारत में क्रूज के उत्पादन के लिए जो निवेश किया है वह शेवरले ब्रांड को सबसे पसंदीदा ब्रांड बनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शाता है। कंपनी शेवरले क्रूज का उत्पादन हलोल संयंत्र में कर रही है। शेवरले क्रूज में 25 फीसदी कल-पुर्जे स्थानीय हैं और आने वाले समय में कंपनी स्थानीय कल-पुर्जों का प्रतिशत बढ़ाएगी। मैनेजर मानव शर्मा ने बताया कि भारतीय वाहन बाजार में शेवरले ने अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई है और अब नई गाड़ी के आने से उम्मीद है कि वह इस श्रेणी के वाहनों में भी कंपनी अपनी जगह बनाएगी। जीएम कंपनी की अन्य कारों ने अपने-अपने सेग्मेंट के बाजार में काफी सफलता हासिल की है। कंपनी के शोरूम में क्रूज के अलावा बी सेग्मेंट में स्पार्क, यूवा व एवियो, लोवर डी सेग्मेंट में ओपट्रा, एमयूवी में टवेरा व एसयूवी में कैप्टिवा के अलग-अलग वैरियंट में उपलब्ध हैं। कार की लांचिंग के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। शहर के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। इस मौके पर कंपनी के डायरेक्टर कुलभूषण जैन, निदेशक अभिनव जैन, आशीष व नरेंद्र आदि भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: