16 नवंबर 2009

17,000 के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 183 अंक ऊपर 17,032 और एनएसई का निफ्टी 59 अंक की तेजी के साथ 5,058 पर बंद हुआ। एनएसई के मंझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 1.11 प्रतिशत की तेजी रहीं। बीएसई मिडकैप सूचकांक मे 1.14 प्रतिशत और बीएसई स्मॉलकैप में 1.22 प्रतिशत की बढत रहीं। रीयल्टी, ऑटो और मेटल सेक्टर्स मे अच्छी खरीदारी रहीं।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा बढत रहीं उनमें मारूति, स्टरलाइट और डीएलएफ प्रमुख हैं। वहीं, टीसीएस, एनटीपीसी और इंफोसिस नुकसान में रहने वाले शेयर रहे। निफ्टी की बात करें तो सुजलॉन, रिलायंस पावर और मारूति में बढत रहीं। दोपहर 1 बजे बीएसई का सेंसेक्स 204 अंक की बढत के साथ 17,053 और एनएसई का निफ्टी 65 अंक की बढत के साथ 5064 पर कारोबार कर रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं: