30 अक्तूबर 2009

...नहीं तो केवी सिंह 20,000 से हारते-प्रताप

डबवाली (लहू की लौ) पूर्व विधायक प्रताप सिंह चौटाला ने कहा कि उसके बेटे रवि चौटाला के डबवाली विधानसभा सीट से आजाद लडऩे से कांग्रेस को ही लाभ हुआ है। चूंकि इससे इनेलो बूथ कैपचरिंग और जाली मतदान नहीं कर पाई। उनके अनुसार अगर रवि चौटाला चुनाव मैदान में न होता तो केवी सिंह 20,000 से भी अधिक मतों के अन्तर से हारता। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग डबवाली विधानसभा से कांग्रेस की टिकट के इच्छुक थे, उन्हें डॉ. केवी सिंह ने मतदान के कुछ दिन पूर्व पार्टी से निष्कासित करवाकर उचित कार्य नहीं किया। इससे निष्कासित नेताओं के समर्थक गुस्से में आ गये और उन्होंने भी केवी सिंह को हरवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर मजबूत और पार्टी के सभी वर्गों को मान्य व्यक्ति कांग्रेस की सीट पर चुनाव मैदान में उतारा जाता तो वह अवश्य जीतता।

पशुधन केन्द्र का रिहायशी मकान जर्जर

बनवाला (जसवंत जाखड़) गांव चक्कां में पशुधन केंद्र में रिहायशी मकानों की हालत जर्जर होकर रह गई है। कुछ माह पूर्व तक यह पशुधन केंद्र बंद रहता था लेकिन आजकल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेंद्र कुमार ने डयूटी ज्वाईन कर रखी है और अमनजीत वीएलडीए के पास इसका चार्ज है जो कि चार गांवों चक्का, कुस्सर, घोड़ावाली, गिंदड़ व महमदपुरा का कार्य संभाल रहे हैं।
चतुर्थ श्रेणी कर्मी राजेंद्र ने बताया कि इस भवन में बने रिहायशी मकान में दो कमरे, एक बरामदा, एक स्नानगृह और एक रसोई बने हुए हैं जिनकी छतें तथा फर्श ही हालत जर्जर हो चुकी है और दीवारों से पलस्तर उखड़ गया है। इसकी छतें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि कभी भी गिर सकती हैं और कोई भी हादसा हो सकता है। उसने बताया कि रिहायशी मकान की हालत जर्जर होने के कारण उन्हें डिस्पेंसरी व दफ्तर में ही रहना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इन मकानों की जर्जर हालत को देखते हुए वो अपने परिवार को भी यहां नहीं ला सकता और उसे अकेले ही रहना पड़ रहा है।
इस विषय में वीएलडीए अमनदीप से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि इन मकानों की जर्जर हालत को देखते हुए एस्टीमेट बनाकर भेज रखा है और ग्रांट आते ही इनकी रिपेयर करवा दी जाएगी।

महिला ने दम तोड़ा

डबवाली : गत दिवस चाय बनाते समय आग से झुलसी सपना पत्नी नरेश कामरा ने आज वीरवार को एक प्राईवेट अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसके शव को सिविल अस्पताल में लाया गया और गोल बाजार पुलिस चौकी ने उसके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके शव को उसके वारिसों को सौप दिया। सपना हनुमानगढ़ की लड़की थी और करीब 6-7 वर्ष पूर्व ही उसकी शादी डबवाली में वार्ड नं. 3 निवासी मथुरा दास के बेटे नरेश उर्फ बिट्टू के साथ हुई थी। वह चाय बनाते समय 11 अक्तूबर को जल गई थी और उसे गंभीर हालत में एक प्राईवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।

साईकिल चालक की मौत

डबवाली (लहू की लौ) गांव अलीकां के बस स्टैड पर एक मोटरसाईकिल की टक्कर से साईकिल चालक की मौका पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान घोना पुत्र भूरा सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वीरवार सुबह घोना सिंह गांव अलीकां में बलजीत सिंह नम्बरदार निवासी गांव डबवाली के खेत में पानी लगाकर वापिस अपने गांव डबवाली लौट रहा था कि जैसे ही अलीका के बस अड्डे के नजदीक पहुंचा तो एक मोटर साईकिल ने उसके साईकिल में टक्कर मारी दी और उसकी नीचे गिर जाने से मौका पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने भूरा सिंह की शिकायत पर अज्ञात मोटरसाईकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके पोस्टमार्टम के बाद घोना का शव उसके वारिसों को सौंप दिया।

पेट्रोल पम्प लूट का प्रयास

सिरसा (लहू की लौ) गाड़ी में पैट्रोल भरने से इंकार करने पर तीन युवकों ने कल झोरडऩाली गांव स्थित एक पैट्रोल पंप पर खूब बवाल काटा। कारिंदे से मारपीट तो की ही, कार्यालय में तोडफ़ोड़ की और रुपयों के गल्ले को बाहर फेंक दिया। बाद में मौके पर लोगों को इक_ा होते देख हुड़दंगी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने पैट्रोलपंप के कारिंदे की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
 मिली जानकारी के अनुसार गांव झोरडऩाली में राधेश्याम पेट्रोकेयर है। रात्रि करीब 10 बजे बोलेरो गाड़ी पर तीन युवक पैट्रोल पम्प पर पहुंचे। उक्त लोगों ने पैट्रो पम्प के कारिंदे सतपाल पुत्र भीमाराम निवासी गुनाडा (राज.) को गाड़ी में डीजल डालने के लिए कहा। कारिंदे ने पम्प पर बिजली न होने की बात कही। इस बात से बोलेरो चालक तैश में आ गया और सतपाल से मारपीट करने लगा। उक्त तीनों युवकों ने पम्प पर तोडफ़ोड़ की और कैबिन में रख गल्ले को बाहर फैंक दिया। सतपाल के शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्रित होने शुरु हो गए। लोगों का हुजूम इक्ट्ठा होते देख तीनों युवक गाड़ी में सवार हो फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने सतपाल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भादस. की धारा 393, 396 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

चोर तिजोरी उठा ले गये

सिरसा (लहू की लौ) डबवाली रोड स्थित एक राइस मिल से कल रात चोर तिजोरी उठाकर ले गए। मिल संचालक के अनुसार तिजोरी में लगभग पांच लाख रुपए की नकदी और कुछ अन्य सामान था। बाद में पुलिस ने छानबीन करते हुए तिजोरी नटार क्षेत्र से बरामद की लेकिन उसमें से रकम गायब बताई गई है।
 मिली जानकारी के अनुसार डबवाली रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सरिया राइस मिल है। गत रात्रि अज्ञात लोग मिल में जा घुसे। उस वक्त मिल में चौकीदार के अलावा कोई नहीं था। उक्त लोगों ने वहां चौकीदार को बंधक बनाया और उसे नशीली दवा सुंघा दी। दवा के प्रभाव से चौकीदार बेसुध हो गया। काफी समय बाद चौकीदार को होश आया। उसने मिल के कार्यालय से तिजोरी को नदारद पाया और तुरंत सूचना मिल संचालक सतनारायण सरिया को दी। संचालक ने चोरी बाबत शहर थाना पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी, फॅारेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायर्ड टीम ने मौका मुआयना किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरों ने तिजोरी तोडऩे का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहने पर वे उसे उठाकर अपने साथ ही ले गए। पुलिस ने छानबीन करते हुए तिजोरी नटार क्षेत्र से बरामद की। मिल संचालक सतनारायण के अनुसार तिजोरी में पांच लाख रुपए की नकदी थी जबकि बरामद हुई तिजोरी खाली थी। पुलिस का कहना है मामले की जांच जारी है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।

पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

सिरसा (लहू की लौ) रानियां तहसील में आज विजिलेंस की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया। आरोपी को काबू कर न्यायालय में पेश किया गया। पटवारी के कब्जे से पुलिस ने रिश्वत में ली गई आठ हजार रुपए की राशि बरामद की है।
 मिली जानकारी के अनुसार रानियां के अंतर्गत गांव संतनगर निवासी हरविंद्र सिंह ने जमीन की गिरदावरी करवानी थी। इस बाबत उसने अपने हल्के के पटवारी भले राम से संपर्क किया। पटवारी भले राम ने किसान हरविंद्र से गिरदावरी की एवज में 15 हजार रुपए की मांग की। आखिरकार हरविंद्र और पटवारी के बीच आठ हजार रुपए में सौदा फिट हुआ। बात तय कर हरविंद्र ने उसे रकम की अदायगी के लिए आज का दिन तय किया। इस दौरान उसने विजिलेंस में पटवारी के खिलाफ शिकायत कर दी। आज विजिलेंस टीम ने हरविंद्र को विशेष पाउडर लगे नोट देकर पटवारी भलेराम के पास भेजा। उसके साथ ही विजिलेंस की टीम राजस्व अधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में
तहसील पहुंची।
टीम में रामसिंह के अलावा उपनिरीक्षक जिले सिंह, सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह व सहायक उपनिरीक्षक कृष्णलाल शामिल थे। ज्यों ही हरविंद्र ने पटवारी को एक हजार रुपए के आठ नोट थमाए, विजिलेंस टीम ने छापा मार दिया। मौके से ही पटवारी भले राम को रिश्वत में मिली आठ हजार रुपए की राशि सहित धर-दबोचा गया। पटवारी के हाथ धुलवाए गए तो रंग निकला। टीम ने भले राम को हिरासत में ले लिया। आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

29 अक्तूबर 2009

सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत, अनेक घायल

श्रीगंगानगर । सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की जान चली गई, जबकि अनेक घायल हो गए। घायलों में तीन की हाल गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़-अनूपगढ़ मार्ग पर सूरतगढ़ से 18 किमी. दूर सिलवानी गांव के पास आज दोपहर 12.30 बजे एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस मोटरसाइकिल पर चक 9 एमके (मुकलावा) के निवासी तीन भाई- राजू, हरीराम, धर्मपाल (पुत्र बालचंद नायक) सवार थे, जो सूरतगढ़ जा रहे थे। इनमें से तीस वर्षीय राजू की मौके पर मौत हो गई। धर्मपाल व हरीराम को आपातकाल सेवा 108 की एंबुलेंस ने सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। सूरतगढ़ सदर थाना पुलिस जांच कर रही है कि मोटरसाइकिल स्वत: दुर्घटनाग्रस्त हुआ या कोई वाहन टक्कर मार गया। उधर, हनुमानगढ़ जिले के दूरवर्ती भिरानी थाना क्षेत्र में शेरड़ा गांव के पास मंगलवार रात को एक जीप (आरजे 31 2 ए 151) मोटरसाइकिल से टकराकर पलट गई। जीप में भादरा के एक एडवोकेट अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ शेरड़ा से भादरा आ रहे थे। जीप को उसका चालक चला रहा था। भिरानी पुलिस ने बताया कि टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार शेरड़ा के तीन युवक- बीस वर्षीय सज्जन कुमार पुत्र कुरड़ाराम कुम्हार, 18 वर्षीय राजवीर पुत्र नत्थूराम चमार व 22 वर्षीय घोलू पुत्र सुभाष चमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जीप में सवार एडवोकेट तथा अन्य लोगों के मामूली चोटें आईं। घायल युवकों में से सज्जन की रास्ते में मृत्यु हो गई, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद राजवीर तथा घोलू को हिसार के लिए रैफर कर दिया गया। इनमें राजवीर ने हिसार में दम तोड़ दिया।

आयकर सर्वे की कार्यवाही से हड़कंप मचा

श्रीगंगानगर। आयकर विभाग से बीस से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों के तीन दलों द्वारा आज दोपहर स्थानीय गोल बाजार से केदार चौक के समीप एक होटल तथा सोडा वाटर फैक्ट्री-रेस्टोरेंट पर अचानक सर्वे की कार्यवाही प्रारंभ करने से अन्य व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग के एक दल ने इन दोनों प्रतिष्ठानों के मालिक के गांधीनगर स्थित निवास एवं गोदाम पर भी सर्वे की कार्यवाही शुरू की। केदार चौक के समीप राज जीरा सोडा वाटर-रेस्टोरेंट तथा इसी प्रतिष्ठान के सहयोगी होटल राज शेयटर्न पर जैसे ही सर्वे के लिए आयकर विभाग के दलों के पहुंचने की जानकारी मिली, इस मार्केट के दुकानदारों में खलबली मच गई। मार्केट के बड़े व्यवसायियों ने अपने खाते-बही इधर-उधर कर दी। उधर राज सोडा वाटर-रेस्टोरेंट एवं राज शेयटर्न होटल में पहुंचते ही आयकर दलों ने लोगों की आवाजाही बंद कर दी और दोनों प्रतिष्ठानों के बही खातों, कम्प्यूटरों को खंगाला प्रारंभ कर दिया। यह दल अपने साथ पुलिस को भी लेकर आये थे। दोनों प्रतिष्ठानों का मालिक एक ही है, जिसके गांधीनगर स्थित निवास तथा गोदाम पर भी सर्वे की कार्यवाही करने के लिए आयकर विभाग का दल पहुंचा। विभाग के संयुक्त आयुक्त अमित निगम के अनुसार यह सर्वे इस प्रतिष्ठान द्वारा दाखिल की गई। आयकर रिटर्न के सत्यापन के लिए की जा रही है। संस्थान के बही खाते तथा अन्य दस्तावेजों को प्राप्त किया जा रहा है। इनकी छानबीन कर आय का आंकलन किया जाएगा। जिसका रिटर्न से मिलान किया जाएगा। शाम को समाचार लिखे जाने तक राज सोडा वाटर तथा राज शेयटर्न होटल पर सर्वे की यह कार्यवाही जारी थी। दोनों प्रतिष्ठानों की लॉबी में पुलिस ने डेरा डाला हुआ था। उल्लेखनीय है कि नागपाल परिवार ने लगभग तीन दशक पहले राज जीरा के नाम से सोडा वाटर की लघु फैक्ट्री लगाई थी, जिसका अब कारोबार उत्तर भारत के कई शहरों में फैला हुआ है। हाल ही इस परिवार ने इसी फैक्ट्री के साथ आलीशान होटल बनाया है। इस होटल की भव्यता लगता है आयकर विभाग को खटकने लगी थी।

आयकर सर्वे की कार्यवाही से हड़कंप मचा

श्रीगंगानगर। आयकर विभाग से बीस से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों के तीन दलों द्वारा आज दोपहर स्थानीय गोल बाजार से केदार चौक के समीप एक होटल तथा सोडा वाटर फैक्ट्री-रेस्टोरेंट पर अचानक सर्वे की कार्यवाही प्रारंभ करने से अन्य व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग के एक दल ने इन दोनों प्रतिष्ठानों के मालिक के गांधीनगर स्थित निवास एवं गोदाम पर भी सर्वे की कार्यवाही शुरू की। केदार चौक के समीप राज जीरा सोडा वाटर-रेस्टोरेंट तथा इसी प्रतिष्ठान के सहयोगी होटल राज शेयटर्न पर जैसे ही सर्वे के लिए आयकर विभाग के दलों के पहुंचने की जानकारी मिली, इस मार्केट के दुकानदारों में खलबली मच गई। मार्केट के बड़े व्यवसायियों ने अपने खाते-बही इधर-उधर कर दी। उधर राज सोडा वाटर-रेस्टोरेंट एवं राज शेयटर्न होटल में पहुंचते ही आयकर दलों ने लोगों की आवाजाही बंद कर दी और दोनों प्रतिष्ठानों के बही खातों, कम्प्यूटरों को खंगाला प्रारंभ कर दिया। यह दल अपने साथ पुलिस को भी लेकर आये थे। दोनों प्रतिष्ठानों का मालिक एक ही है, जिसके गांधीनगर स्थित निवास तथा गोदाम पर भी सर्वे की कार्यवाही करने के लिए आयकर विभाग का दल पहुंचा। विभाग के संयुक्त आयुक्त अमित निगम के अनुसार यह सर्वे इस प्रतिष्ठान द्वारा दाखिल की गई। आयकर रिटर्न के सत्यापन के लिए की जा रही है। संस्थान के बही खाते तथा अन्य दस्तावेजों को प्राप्त किया जा रहा है। इनकी छानबीन कर आय का आंकलन किया जाएगा। जिसका रिटर्न से मिलान किया जाएगा। शाम को समाचार लिखे जाने तक राज सोडा वाटर तथा राज शेयटर्न होटल पर सर्वे की यह कार्यवाही जारी थी। दोनों प्रतिष्ठानों की लॉबी में पुलिस ने डेरा डाला हुआ था। उल्लेखनीय है कि नागपाल परिवार ने लगभग तीन दशक पहले राज जीरा के नाम से सोडा वाटर की लघु फैक्ट्री लगाई थी, जिसका अब कारोबार उत्तर भारत के कई शहरों में फैला हुआ है। हाल ही इस परिवार ने इसी फैक्ट्री के साथ आलीशान होटल बनाया है। इस होटल की भव्यता लगता है आयकर विभाग को खटकने लगी थी।

इंटरसिटी रेलगाडिय़ों में सुरक्षा बढ़ाई

इंटरसिटी रेलगाडिय़ों में सुरक्षा बढ़ाई
श्रीगंगानगर। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन तथा यहां से दिल्ली व चंडीगढ़/हरिद्वार के बीच चलने वाली दैनिक इंटरसिटी रेलगाडिय़ों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबत कर दी है। इन गाडिय़ों में चलने वाले रेलवे सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। स्थानीय जीआरपी प्रभारी मूलसिंह ने बताया कि जयपुर स्थित जीआरपी कंट्रोल रूम से इन गाडिय़ों में तथा रेलवे स्टेशन पर कड़ी चौकसी के निर्देश मिले हैं। किसी ने इन गाडिय़ों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। मंगलवार देर रात को दिल्ली तथा चंडीगढ़/हरिद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलगाडिय़ों के श्रीगंगानगर पहुंचने पर इनकी कड़ी चैकिंग की गई। आज तड़के रवानगी के समय पुन: रेलगाडिय़ों को चैक किया गया तथा यात्रियों पर कड़ी नजर रखी गई थी। प्रभारी मूलसिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर में गश्त बढ़ा दी गई है। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। आज रात दोनों रेलगाडिय़ों के वापिस आने पर पुन: चैकिंग की जाएगी। इस बीच श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलमार्ग और श्रीगंगानगर-चंडीगढ़/हरिद्वार रेलमार्ग पर पडऩे वाले रेलवे स्टेशनों पर भी इसी तरह की चौकसी बरते जाने की जानकारी रेलवे सूत्रों से मिली है।

अज्ञात युवती का अधजली लाश खेत में मिली

श्रीगंगानगर। हरियाणा सीमा के साथ लगते एक गांव की रोही के सुनसान खेत में आज सवेरे एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लगभग 80 प्रतिशत जली हुई इस लाश को पुलिस ने बरामद किया, जिसे अस्पताल में सुरक्षित रखवाने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह लाश नग्न अवस्था में जली हुई मिली, परंतु पास में ही एक दुपट्टे का जलने से बच गया टुकड़ा भी मिला है। पुलिस ने मृतका के हरियाणा की निवासी होने की आशंका जताई है।
यह लाश चूरू जिले में हमीरवास थानांतर्गत राजगढ़-पिलानी मार्ग पर हरपालू गांव की रोही में जिलेसिंह के खेत में झाडिय़ों के पास मिली। सुबह गड़रिये भेड़-बकरियां चराने के लिए निकले, तो उन्हें यह लाश दिखाई दी। गड़रियों ने गांव में जाकर बताया और प्रात: 9.30 बजे गांव के एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी। थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा, राजगढ़ के डीएसपी मिलन कुमार जोईया दल-बल सहित घटना स्थल पर पहुंचे। घटनास्थल की गहन जांच के लिए विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को भी बुला लिया गया। चूरू के पुलिस अधीक्षक निसार अहमद फारूखी ने भी मौके पर आकर जांच-पड़ताल की।
डीएसपी मिलन जोईया ने बताया कि मृतका की आयु 20-22 वर्ष लगती है। उसे अज्ञात लोग बेहोशी की हालत में अथवा मृत अवस्था में इस स्थान पर लाये और पेट्रोल डालने के बाद उसे आग लगा दी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल पायेगा कि इस युवती को जिंदा जलाया गया या मारकर। मौके पर काली धारीदार पीले रंग के दुपट्टे का टुकड़ा मिला है। देखने से लगता है कि इस युवती को नग्न अवस्था में जलाया गया। वहीं पर एक वाहन के टायरों के निशान तथा तीन-चार जने के पद चिन्ह मिले हैं। थानाधिकारी की ओर से अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि कल तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा, उसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
पुलिस सूत्रों ने आशंका व्यक्त की है कि यह मृतका हरियाणा के साथ लगते हिसार जिले की हो सकती है, जिसे अज्ञात लोग यहां लाने के बाद जलाकर भाग गए। ऐसा आपराधियों ने बचने की नियत से किया। याद रहे कि लगभग एक महीना पहले हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में भी इसी तरह एक सूने खेत में महिला की जली हुई लाश मिली थी। न तो इस महिला के बारे में पुलिस कुछ पता लगा सकी और न ही आपराधियों का पता चला है।

20 अक्तूबर 2009

विधायक जस्सी का गनमैन गोली लगने से घायल

डबवाली (लहू की लौ) पंजाब के एक विधायक के गनमैन से अचानक अपनी सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली से वह स्वयं घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए हरियाणा के नगर डबवाली के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बठिंडा रैफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार विधायक हरमन्दर सिंह जस्सी दीपावली के कारण अपने गांव जस्सी बागवाली में आया हुआ था और उसका गनमैन मंगा सिंह पुत्र दर्शन सिंह गांव छतराना (पटियाला) भी साथ ही था। सूत्रों के अनुसार मंगा सिंह अपने अन्य दो साथियों के साथ गांव जस्सी बागवाली के बराड़ वैष्णों ढाबा पर रविवार रात को करीब 8 बजे खाना खाने के लिए गया था। खाना खाने के बाद जब वह अपने सर्विस रिवॉल्वर को संभाल रहा था तो अचानक रिवॉल्वर से गोली चल गई जो उसके पेट में एक साईड पर लगी। मंगा सिंह को घायल अवस्था में उपचार के लिए निकटवर्ती हरियाणा राज्य के नगर डबवाली के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बठिंडा रैफर कर दिया गया। पता चला है कि इलाज के लिए उसे संगरूर ले जाया गया है। बराड़ वैष्णों ढाबा के मालिक मनदीप सिंह ने बताया कि मंगा सिंह बगैरा ने ढाबे पर खाना खाया और जब वह अपने पिस्तौल को संभालने लगा तो गोली चल गई। थाना संगत प्रभारी संदीप सिंह भाटी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगा सिंह जब पिस्तौल को डब में डालने लगा तो उसकी पिस्तौल बैल्ट में अटक गई जिससे पिस्तौल का टाईगर गार्ड दब गया और गोली चल गई। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

बोले अजय चौटाला, कांग्रेस 30 का आंकड़ा भी नहीं छू सकेगी

डबवाली (लहू की लौ) राज्यसभा सदस्य तथा डबवाली विधानसभा सीट से इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में 50 से ऊपर सीटें जीत कर इनेलो अपनी सरकार बनायेगी। वे अपने डबवाली स्थित चुनाव कार्यालय में दीपावली के बाद कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं ने जिस मेहनत से काम किया है उस मेहनत के परिणाम उन्हें जरूर मिलेंगे और इसी के चलते कांग्रेस इन चुनावों में 30 सीटों का आंकड़े को छू भी नहीं सकेगी। उन्होंने इस मौके पर दावा किया कि डबवाली विधानसभा सीट वे 10 हजार से भी अधिक मतों से जीतेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि इस बार वह सिरसा जिला की सभी पांच विधानसभा सीटों पर विजय होंगे। इस मौके पर उनके साथ उनके बेटा दुष्यन्त भी था।

15 अक्तूबर 2009

जीएम ने लांच की नई शेवरले क्रूज


डबवाली (लहू की लौ)वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स इंडिया की नई कार सेडान शेवरले क्रूज बुधवार को हिसार में लांच की गई। कंपनी के स्थानीय डीलर विभूषण ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से गाड़ी की लांचिंग के लिए सूर्य सेलिब्रेशन में कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए विभुषण ऑटोमोबाइल के प्रबंध निदेशक अभिषेक जैन ने बताया कि कंपनी की नई कार क्रूज मध्यम आकार वाली डी सेग्मेंट में पेश की गई है। डीजल इंजन की यह कार एक्स शोरूम में आमंत्रण मूल्य 10.99 लाख रुपए से 12.45 लाख रुपए के बीच उपलब्ध रहेगी। कंपनी ने ये कार थर्ड जेनरेशन '300 सिरीजÓ के प्लेटफार्म पर लांच की है। कंपनी ने कार केवल डिजाइन व तकनीक को ध्यान में रखकर पेश नहीं की है, बल्कि ये बात ध्यान में रखी गई है कि लोगों को अपनी कार के साथ प्यार हो जाए। उन्होंने बताया कि कंपनी ने इसी सप्ताह क्रूज को भारत में पेश किया है। इससे पहले कंपनी क्रूज को कई और देशों में लांच कर चुकी है और वहां क्रूज को काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। हमें उम्मीद है कि डी सेग्मेंट में पहले से स्थापित कारों के बीच क्रूज का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहेगा। कंपनी ने शेवरले क्रूज को 2000 सीसी इंजन क्षमता के साथ दो वैरिएंट एलटी (10.99 लाख रुपए) और एलटीजेड (12.45 लाख रुपए) तथा छह रंगों में पेश किया है। उन्होंने बताया कि यह कार एक लीटर में 18.3 किलोमीटर का माइलेज देगी। ऑटोमोबाइल क्षेत्र के विशेषज्ञों ने क्रूज की अभिनव विशेषताओं के चलते अपने सेग्मेंट की बेहतरीन कार बताया है। इस कार में पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, ड्यूल एयरबैग, ट्यूबलैस टायर, पुश बटन स्टार्ट, एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम, एमरजेंसी एक्सिट सिस्टम जैसी अनेकों विशेषताएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा कई ऐसी विशेषताएं हैं जो इस इस सेग्मेंट की कार में पहली बार पेश की गई हैं; इस गाड़ी के अंदरूनी हिस्से को आरामदायक बनाने के साथ-साथ इसका डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि देखने वाले को इससे प्यार हो जाए। जैन ने बताया कि जीएम ने भारत में क्रूज के उत्पादन के लिए जो निवेश किया है वह शेवरले ब्रांड को सबसे पसंदीदा ब्रांड बनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शाता है। कंपनी शेवरले क्रूज का उत्पादन हलोल संयंत्र में कर रही है। शेवरले क्रूज में 25 फीसदी कल-पुर्जे स्थानीय हैं और आने वाले समय में कंपनी स्थानीय कल-पुर्जों का प्रतिशत बढ़ाएगी। मैनेजर मानव शर्मा ने बताया कि भारतीय वाहन बाजार में शेवरले ने अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई है और अब नई गाड़ी के आने से उम्मीद है कि वह इस श्रेणी के वाहनों में भी कंपनी अपनी जगह बनाएगी। जीएम कंपनी की अन्य कारों ने अपने-अपने सेग्मेंट के बाजार में काफी सफलता हासिल की है। कंपनी के शोरूम में क्रूज के अलावा बी सेग्मेंट में स्पार्क, यूवा व एवियो, लोवर डी सेग्मेंट में ओपट्रा, एमयूवी में टवेरा व एसयूवी में कैप्टिवा के अलग-अलग वैरियंट में उपलब्ध हैं। कार की लांचिंग के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। शहर के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। इस मौके पर कंपनी के डायरेक्टर कुलभूषण जैन, निदेशक अभिनव जैन, आशीष व नरेंद्र आदि भी मौजूद थे।

दुबई गई डांसर के घर से चोर हजारों का सामान चुरा ले गये

डबवाली (लहू की लौ) नीलू आर्केस्ट्रा की डांसर पिंकी खान के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर करीब 15 हजार रूपये का सामान चुरा ले गये। यह जानकारी देते हुए नीलू आर्केस्ट्रा के मालिक पवन बांसल ने बताया कि पिंकी खान पिछले एक माह से अपने कार्यक्रम करने के लिए दुबई गई हुई है। उसके घर पर ताला लगा हुआ था। बुधवार सुबह पड़ौसियों ने उसे सूचना दी कि पिंकी खान के घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है। वह तुरन्त वहां पहुंचा और इसकी सूचना गोल बाजार पुलिस चौकी को दी। मौका पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सामान बिखरा हुआ है और कमरों के ताले टूटे हुए हैं तथा गोदरेज की अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है। अलमारी में रखे कपड़े चद्दरें गायब हैं। ड्राइंग रूम में पड़ा कलर टीवी गायब है। बांसल ने बताया कि पिंकी खान उनके ग्रुप के साथ पिछले 4 वर्षों से काम रही है और पब्ेिलक क्लब के पीछे अपने मकान में अपनी दादी कमला खान के साथ रह रही है।

पानी की बारी को लेकर किसान भिड़े, दो घायल

डबवाली (लहू की लौ) गांव देसूजोधा में पानी की बारी को लेकर किसानों में हुए झगड़े में दो जनों के चोटें आई हैं। जिन्हें घायल अवस्था में यहां के सिविल अस्पताल में लाया गया। घायल मंगू सिंह पुत्र रूप सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को उनकी पानी की बारी थी और वे खेत में खड़े थे। इसी दौरान उनका उनके खेत के पड़ौसी काका सिंह बगैरा से पानी की बारी को लेकर झगड़ा हो गया। जिस पर तैश में आये काका सिंह, जीत सिंह, डीसी सिंह, केवल सिंह, अमृत सिंह, गुरलाल सिंह आदि ने उन पर हमला करके चोटें मारी। इस हमले में वह तथा लाभ सिंह पुत्र बाबू सिंह घायल हो गये।

गंगा में दो पक्षों में झगड़ा, महिला सहित तीन घायल

डबवाली (लहू की लौ) गांव गंगा में हुए एक झगड़े में जंगीरो पत्नी तेजा सिंह के चोटें आई हैं। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। घायल जंगीरो ने बताया कि वह अपने बेटे कल्लू के साथ बुधवार सुबह ट्रेक्टर पर घर लौट रही थी कि मार्ग में स्कूटर लगाकर तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया और उन पर बालियों और साईकिल के चिमटे से हमला बोल दिया। इस दौरान जैसे-तैसे स्वयं को छुड़वाकर कल्लू तो भाग निकला। लेकिन आरोपियों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। लोगों ने उठाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। जंगीरो ने आरोपियों के नाम अमर, भगता आदि बताये हैं और साथ में यह भी कहा है कि यह युवक नशे में थे। इधर घायल भगता राम ने बताया कि वह अपने दोस्त अमर सिंह के साथ गांव में ही मोटरसाईकिल पर जा रहा था कि सामने से आ रही एक ट्रेक्टर-ट्राली उनके पास रूकी और उन्होंने ट्रेक्टर-ट्राली पर सवार पाला राम, मटरू राम, गलिया, दीपा और बाबा आदि उन्हें घूरने लगे। इसका कारण पूछने पर आरोपियों ने उनसे कहा कि वे उनकी गली में न आयें। इस बात को लेकर उनमें तू तू-मैं मैं हो गई और आरोपियों ने उन पर तेजधार हथियार ेसे हमला करके घायल कर दिया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

वोट डालकर वापिस जा रहा था एडवोकेट चरणजीत सिंह
औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) गांव साहुवाला प्रथम के पास वोट डालकर वापिस जा रहे एक एडवोकेट की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि एमआईटीसी कालोनी सिरसा के निवासी एडवोकेट चरणजीत सिंह अपने पुराने गांव मिठडी में विधानसभा का वोट डालकर अपने मोटरसाइकिल पर वापिस सिरसा जा रहा था कि गांव साहुवाला के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर भाई कन्हैया समिति सिरसा की एंबूलेंस द्वारा उसे घायलावस्था में सिरसा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से प्रथमिक उपचार के बाद रोहतक रैफर कर दिया। रोहतक ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस थाना बड़ागुढ़ा ने मृतक के पुत्र रमणीक सिंह की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाते हुए जान से मारने का मुकदर्मा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में श्रवण कुमार एसआई से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन व चालक की तलाश की जा रही है और उसका शीघ्र ही पता लगा लिया जाएगा।

अमेरिकन लेडी पहुंची एचपीएस में


डबवाली (वि.) अमेरिकन लेडी डैब्बी ने बुधवार को हरियाणा पब्लिक डे-बोर्डिंग स्कूल, शेरगढ़ में अपने शैक्षणिक भ्रमण व शिक्षण के दौरान कहा कि शिक्षा के व्यवहारिक ज्ञान के लिए जिस वातावरण की जरूरत होती है सब इस स्कूल में बच्चों को दी जा रही है। भारतीय भ्रमण के लिए आई अमेरिकन लेडी जोकि आर्किटेकट हैं, दो दिनों में बच्चों को अंग्रेजी के विषय के बारे में जानकारी देंगी तथा यहां के स्टाफ को नई-नई विधाओं के बारे में जानकारी देंगी। बच्चों को अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन में केवल पैसे कमाने के लिए ही नहीं अपितु दूसरों की सहायता करने के लिए बहुत जरूरी है और सभी को कम-से-कम यूनिवर्सिटी तक की शिक्षा जरूर ग्रहण करनी चाहिए। विद्यालय अनुशासन को देखकर आत्मविभोर होकर उन्होंने कहा कि इस अनुशासन से ही भारत की ताकत व संयम का ज्ञान मिलता है। शिक्षा से ही हमें शांति मिलती है और हम शांति फैला सकते हैं। शिक्षा के लिए केवल किताबी ज्ञान ही प्राप्त नहीं अपितु व्यवहारिक ज्ञान होना भी जरूरी है। इसके लिए भ्रमण की हॉबी अत्याधिक कारगर होती है। इसी उद्देश्य से वह भ्रमण के लिए भारत प्रथम बार आई है हालांकि अन्य देशों में भी भ्रमण किया है। परस्पर संवाद के महत्व पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा रहेगी एचपीएस के विद्यार्थियों को अमेरिका के विद्यार्थियों से स्कूल के सहयोग से पत्राचार एवं ईमेल से संवाद स्थापित हो ताकि अच्छे रिश्तों के साथ-साथ परस्पर ज्ञान का भी आदान-प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि वे शिक्षक नहीं अपितु उनके पास ऐसे कुछ विचार हैं जिससे शिक्षा तनाव मुक्त व ज्ञानवद्र्धक हो सकती है। गणित के अध्ययन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इस विषय पर विद्यार्थियों को ओर अधिक ध्यान देना चाहिए। इसके बाद उन्होंने बच्चों की जिज्ञासाओं को तृप्त किया तथा उनके सवालों का स्टीक उत्तर दिया। उन्होंने माना कि केवल पैसा ही किसी देश को विकसित नहीं बनाता केवल शिक्षा ही है जिसके बल पर कोई भी देश विकसित बन जाता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के स्कूल सिस्टम में सप्ताहिक टैस्ट को अत्याधिक महत्व दिया जाता है और छुट्टी के दिन कोई काम नहीं दिया जाता।

पालिका अध्यक्षा की कार का शीशा अज्ञात ने तोड़ा

डबवाली (लहू की लौ) यहां के वार्ड नं. 4 में नगरपालिका अध्यक्षा सिम्पा जैन के निवास स्थान के सामने खड़ी उनकी कार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बुधवार को ईंट मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। यह जानकारी देते हुए सिम्पा जैन के पति राजेन्द्र जैन ने बताया कि वह दोपहर को घर आये हैं और खाना खाने के बाद जैसे ही घर से बाहर निकले तो देखा कि कार का अगला शीशा टूटा पड़ा है। जिस पर ईंट के निशान हैं। उन्होंने बताया कि ईंट कार पर मारने की आवाज इसलिए सुनाई नहीं दी कि उस समय बिजली गुल थी और जनरेटर चल रहे थे।

दुबई गई डांसर के घर से चोर हजारों का सामान चुरा ले गये

डबवाली (लहू की लौ) नीलू आर्केस्ट्रा की डांसर पिंकी खान के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर करीब 15 हजार रूपये का सामान चुरा ले गये। यह जानकारी देते हुए नीलू आर्केस्ट्रा के मालिक पवन बांसल ने बताया कि पिंकी खान पिछले एक माह से अपने कार्यक्रम करने के लिए दुबई गई हुई है। उसके घर पर ताला लगा हुआ था। बुधवार सुबह पड़ौसियों ने उसे सूचना दी कि पिंकी खान के घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है। वह तुरन्त वहां पहुंचा और इसकी सूचना गोल बाजार पुलिस चौकी को दी। मौका पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सामान बिखरा हुआ है और कमरों के ताले टूटे हुए हैं तथा गोदरेज की अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है। अलमारी में रखे कपड़े चद्दरें गायब हैं। ड्राइंग रूम में पड़ा कलर टीवी गायब है। बांसल ने बताया कि पिंकी खान उनके ग्रुप के साथ पिछले 4 वर्षों से काम रही है और पब्ेिलक क्लब के पीछे अपने मकान में अपनी दादी कमला खान के साथ रह रही है।

बोनस की मांग को लेकर रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन

श्रीगंगानगर । दीपावली पर बोनस की मांग को लेकर आज राजस्थान स्टेट रोडवेज यूनियन के प्रदेशव्यापी आह्वान पर बीकानेर रोडवेज आगार प्रांगण में रोडवेज कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान रोडवेज कर्मचारी नेता रामेश्वर शर्मा, महबूब पडि़हार, श्यामदीन और तेजपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोडवेज प्रशासन अपनी बेपरवाही और राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले अवैध यात्री वाहनों की रोकथाम में नाकाम रहने के कारण घाटे में चल रहा है और इस घाटे को दर्शा कर रोडवेज कर्मियों को बोनस नहीं दिया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। व्यास व पुरोहित का भव्य स्वागत: केरल के कोच्चि शहर में इंटक के राष्ट्रीय महाधिवेशन में बीकानेर इंटक के जिलाध्यक्ष रमेश व्यास को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल करने के बाद आज उनके बीकानेर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अधिवेशन में शिवनारायण पुरोहित व अशोक पुरोहित ने भी भाग लिया था। स्वागत करने वालों में इंटक नेता हेमंत किराडू सहित अनेक नेतागण शामिल थे।

भूखंडों के विवाद को लेकर दो जगह तनाव

श्रीगंगानगर। भूखंडों के विवाद को लेकर आज बीकानेर में दो जगहों पर भारी तनाव व्याप्त हो गया, जिसे देखते हुए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलोनी थानाअंतर्गत उदासर रोड पर करीब दर्जनभर विवादस्पद भूखंडों को लेकर दो गुटों के लोग आमने सामने हो गए, जिसकी इत्तला मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आपस में भिडऩे के लिए तैयार दोनों गुटों के लोगों को समझाइश कर मामला शांत करवाया। इस मामले में दोनों के बीच सुलह के लिए वृत्ताधिकारी सदर की मौजूदगी में देर अपरान्ह तक समझाइश वार्ता चल रही थी। इधर रामपुरा बस्ती के समीप भीमनगर इलाके में भी एक भूखंड के विवाद को लेकर माहौल संवेदनशील बना हुआ है। यहां एहतियात के तौर पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। खबर है कि एक भूखंड की बेचवानी दो अलग अलग समुदाय के लोगों को कर दिये जाने के कारण उपजे इस विवाद को लेकर नयाशहर थाना पुलिस ने एक जने के खिलाफ बीती शाम प्राथमिकी भी दर्ज कर ली, मगर इस दरम्यान दूसरे गुट के लोग विवादास्पद भूखंड पर कब्जा करने में लग गये, जिसके कारण माहौल तनाव पूर्ण हो गया। मौके पर अभी माहौल तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है तथा भारी तादाद में पुलिस जाब्ता तैनात है। झगड़ेबाजी करता युवक को पकड़ा: खाजूवाला इलाके में कल देर शाम प्राइवेट बस यात्रियों और परिचालक से बेवजह झगड़ेबाजी करते एक युवक को मौके पर पहुंची पुलिस ने धर दबोचा। पकड़ा गया युवक महावीर पुत्र मोतीराम जाट 22 गुलुवाला का वाशिंदा है, जिसके खिलाफ शांति भंग करने की धारा 151 के तहत कार्यवाही दर्ज की गई है।

महिला सब इंस्पेक्टर समेत चार जनों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज

आरोपियों में सिपाही भी नामजद
श्रीगंगानगर। एक विवाहिता ने पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही समेत चार जनों के खिलाफ घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करने एवं सामान खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाते हुए अपराधिक मामला दर्ज कराया है। जरिये अदालती इस्तगासे के आधार पर दर्ज इस मामले में परिवादी विवाहिता मोहिनीदेवी पत्नी कन्हैयालाल माली ने आरोप लगाया कि महिला सब इंस्पेक्टर रामेश्वरी, सिपाही नेनूसिंह समेत कपिला पत्नी जितेन्द्र एवं लूणाराम ने चार माह पूर्व मेरे मकान में घुसकर तोडफ़ोड़ की और जब्त सामान की सूची में हेराफेरी की। बीकानेर सदर थाना पुलिस ने यह मामला भादसं की धारा 427, 403, 465, 466, 471 व 120 बी के तहत दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गौरतलब रहे कि सब इंस्पेक्टर रामेश्वरी तथा सिपाही नेनूसिंह यहां महिला पुलिस थाने में तैनात है, जहां पूर्व में दर्ज दहेज प्रताडऩा की प्राथमिकी में मोहिनीदेवी नामजद रह चुकी है।

मिष्ठान विक्रेताओं और कोल्ड स्टोरों पर व्यापक छापामारी

बासी मिठाईयां नष्ट करवाईं, कैरोसीन-सिलेंडर जब्त
श्रीगंगानगर। दीपावली पर बेचने के लिए मिष्ठान विक्रेताओं द्वारा कई दिन से तैयार करवाई जा रही मिठाईयों को चैक करने तथा कोल्ड स्टोरों में बासी मिठाईयां स्टॉक किए होने के मद्देनजर आज जिले भर में रसद विभाग-स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त दलों ने व्यापक छापमारी की। इस कार्यवाही में भारी मात्रा में बासी मिठाईयां नष्ट करवाई गईं तथा मिठाईयों के सैंपल भरे गए। हलवाईयों के यहां से अवैध कैरोसीन तथा गैस के सिलेंडर बरामद होने पर उनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
श्रीगंगानगर में मंगलवार को तीन कोल्ड स्टोरों तथा अनेक मिष्ठान विक्रेताओं पर छापे मारने के बाद रसद विभाग-स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कार्यवाही को आज और आगे बढ़ाया। अलग-अलग दल गठित करके पूरे जिलेे में छापे मारने के लिए रवाना किए गए। एक साथ छापे पडऩे से मिष्ठान विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। हालांकि छापे पडऩे की भनक लग जाने के कारण अधिकांश विक्रेताओं ने कोल्ड स्टोरेज में जमा की हुईं मिठाईयों को रातों-रात इधर-उधर कर दिया। फिर भी कुछ स्थानों पर बासी मिठाईयां पकड़ में आ गईं। जिला मुख्यालय के समीप लालगढ़ जाटान गांव में बालाजी स्वीट हाउस पर छापा मारा गया तो वहां ऊपर के कमरे में भारी मात्रा में कई दिनों से तैयार करके रखी हुई मिठाईयां मिलीं। 17 पीपों में रखी हुईं यह मिठाईयां बांस मार रही थी, जिसे प्रवर्तन निरीक्षक संदीप गौड़ ने नष्ट करवा दिया। इसी दुकान में अवैध रूप से रखा हुआ 70 लीटर नीले रंग का कैरोसीन तथा एक घरेलू उपयोग का सिलेंडर मिला। यह दोनों वस्तुयें जब्त कर ली गईं है। श्रीगंगानगर शहर में प्रवर्तन निरीक्षक राकेश सोनी, सत्यप्रकाश अग्रवाल और फूड इंस्पेक्टर केके शर्मा व केडी शर्मा ने सुबह गुरूनानक कोल्ड स्टोर का निरीक्षण किया। दस दिन पहले प्रारंभ हुए इस कोल्ड स्टोर में मिठाईयां रखी हुई थीं, लेकिन इन मिठाईयों के ताजा होना बताया गया है। इसी तरह हलवाई रामदेव तावणियां के यहां से चालीस लीटर नीले रंग का कैरोसीन मिला। यह कैरोसीन मिठाई बनाने के कारखाने में रखा हुआ था। यहां से मावे के सैंपल भी लिये गए हैं। इसके अलावा आनंद स्वीट हाउस पर छापे की कार्यवाही के दौरान छत के ऊपर रखी टंकी में कैरोसीन भरा हुआ मिला। इस टंकी में पाइपें लगाकर नीचे भट्ठियों को कैरोसीन से चलाया जा रहा था। यह कैरोसीन जब्त किया गया है। पूरे जिले में छापामारी की भनक लगते ही अनेक कस्बों में मिष्ठान विक्रेताओं ने अपना माल इधर-उधर छुपाना शुरू कर दिया। रायसिंहनगर में अनेक दुकानदार अपनी दुकानें व गोदाम बंद करके गायब हो गए। अनूपगढ़ में एक नेताजी की दुकान शिव मिष्ठान भंडार में रखी मिठाईयों का सैंपल लिया गया है। रसद विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुकान में पहली बार सैंपल भरने की कार्यवाही हुई है। सूरतगढ़ में दो कोल्ड स्टोर चैक किए गए। इनमें एक स्टोर बंद पड़ा था, जबकि दूसरे कोल्ड स्टोर में मिठाईयां नहीं थी। अलबत्ता तीन घरेलू उपयोग के सिलेंडर मिलने पर उन्हें जब्त किया गया है। दोपहर को सभी संयुक्त दलों को वापिस जिला मुख्यालय पर बुला लिया गया। शाम को यह दल श्रीगंगानगर शहर में छापे मारने की तैयारियां कर रहे थे। कुछ स्थानों पर चैकिंग प्रारंभ हो गई थी।

हाईकोर्ट में बहस पूर्ण, फैसला सुरक्षित

राजस्थान में शहरी निकायों के चुनाव का मामला
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर नगर परिषद सहित राजस्थान में 46 शहरी निकायों के आगामी चुनाव में युवाओं-महिलाओं को विसंगतिपूर्ण आरक्षण दिये जाने के विरूद्ध दायर की गई याचिकाओं पर जोधपुर हाईकोर्ट में आज बहस पूर्ण हो गई। इस पर फैसले को हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा है। कल गुरूवार को फैसला सुनाये जाने की प्रबल संभावना है। राज्य सरकार द्वारा इन निकायों के चुनाव में दस प्रतिशत सीटें युवाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान करने तथा महिलाओं का आरक्षण प्रतिशत बढ़ाये जाने के विरूद्ध दो व्यक्तियों ने हाईकोर्ट में याचिकायें दायर की हैं। इनमें कहा गया है कि नये प्रावधानों से कुल आरक्षण प्रतिशत बढ़कर 50 से अधिक हो गया है। जोधपुर हाइकोर्ट में इन याचिकाओं पर कई दिनों से सुनवाई चल रही है, जबकि राज्य सरकार ने चुनाव प्रक्रिया शुरू कर रखी है। नवंबर के अंतिम सप्ताह में श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ सहित राज्य के 46 शहरी निकायों के चुनाव प्रस्तावित हैं। हाईकोर्ट में याचिकाओं के विचाराधीन होने के कारण इन निकायों में वार्डों को विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित किए जाने की लॉटरी निकालने का काम रूका हुआ है। हाईकोर्ट में आरक्षण के संबंध में उत्पन्न विसंगति पर अपना रूख स्पष्ट करने के लिए राज्य सरकार से आज जवाब तलब किया था। जोधपुर हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस भल्ला और जस्टिस एमएल भंडारी की बैंच ने आज याचिकाओं पर बहस सुनी। लगभग एक घंटा बहस चली, जिसमें अतिरिक्त महाधिवक्ता कुमावत ने राज्य सरकार की ओर से अनेक तर्क-वितर्क रखे। अदालत ने सरकारी वकील से जानना चाहा कि इन चुनावों में युवाओं को किस आधार पर और कैसे आरक्षण दिया जाएगा। इस सवाल का सरकारी वकील कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये। उनका जवाब गोल-मोल रहा। महिलाओं के आरक्षण के संबंध में कोई ज्यादा तर्क-वितर्क नहीं हुए। बहस सुनने के पश्चात अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है। जोधपुर से मिली जानकारी के अनुसार फैसला कल गुरूवार को सुनाये जाने की संभावना है। शुक्रवार 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक हाईकोर्ट में दीपावली का अवकाश रहेगा।

14 अक्तूबर 2009

गिदडख़ेड़ा में इनेलो के वाहनों पर फायरिंग और पथराव

डबवाली (लहू की लौ) गांव गिदडख़ेड़ा में उस समय तनाव पैदा हो गया जब कुछ लोगों ने इनेलो के वाहनों पर हवाई फायरिंग की और पथराव किया। इसकी सूचना पाकर मौका पर इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला और डीएसपी बलवीर सिंह मौका पर पहुंचे। इनेलो प्रत्याशी तथा इनेलो के प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला ने बताया कि कांग्रेस ने बाहरी राज्यों से लोगों को बुलाकर चुनाव के दौरान गड़बड़ करवाने का प्रयास किया। उनके अनुसार दो वाहनों में सवार होकर आये बाहरी लोगों ने गांव लम्बी में पहले एक लड़के से मारपीट की और उसे चोटें मारी और फिर वहां पर इनेलो के झण्डे फाड़कर फरार हो गये। इसकी सूचना पाकर इनेलो के कार्यकर्ता भी उन वाहनों के पीछे हो लिये। लेकिन ये वाहन तेज गति से गांव गिदडख़ेड़ा में प्रवेश कर गये और वहां पर पूर्व सरपंच सुखराज सिंह कांग्रेसी नेता के घर में घुस गये। जब इनेलो कार्यकर्ता की गाड़ी वहां पहुंची तो वहां उपस्थित बाहरी लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी और साथ में पत्थर बरसाने लगे। इसी दौरान वे भी वहां पहुंच गये। लेकिन बाहरी व्यक्ति अपने वाहनों पर भाग गये। इस सम्बन्ध में पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है। जब इस संदर्भ में डीएसपी बलवीर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास किसी की कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आते ही आपको बता दिया जाएगा।

अपने लड़कों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने की मांग

श्रीगंगानगर । बीकानेर की आदर्श कॉलोनी स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाली बेवा कमला अपने अगवा हुए दो लड़कों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने की मांग को लेकर आज भी जिला पुलिस मुख्यालय के बाहर धरना लगाकर बैठी है। पीड़ता का आरोप है कि गत 14 सितम्बर की रात उसके देवर दिलीप व यासीन उसके दोनों पुत्रों को जबरदस्ती अपने साथ ले गये, जिसके बाद उसके पुत्रों का कोई पता नहीं है। कमला ने बताया कि इस संबंध में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया, लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उसने आरोप लगाया कि पुलिस उसके देवरों के साथ मिली हुई है।

युवक की संदिग्ध हालत में मौत

श्रीगंगानगर । बीकानेर में पावर हाउस चौराहा इलाके में एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान में काम करने वाले युवक की बीती रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक जगदीश सोढा पुत्र गणेशसिंह सोढा की बीती रात बंसल गारमेंट्स नामक प्रतिष्ठान में काम करते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात दौराने इलाज उसने दम तोड़ दिया। इस संबंध में मृतक के फुफेरे भाई राजेन्द्रसिंह की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जगदीश की मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा। जहर खाने से वृद्ध की मौत: बीकानेर के नजदीकी गांव करमीसर में बीती रात 75 वर्षीय जियाराम पुत्र जवानाराम मेघवाल ने अज्ञात जहर का सेवन कर लिया, जिसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल लाया गया, जहां दौराने इलाज उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मर्ग दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

रिश्वत के आरोपी स्टोर कीपर को जेल भेजा

श्रीगंगानगर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा बीकानेर में भीनासर विद्युत सब स्टेशन के दफ्तर में रिश्वत लेते पकड़े गये स्टोर कीपर राजकुमार पारीक को आज न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप अधीक्षक धर्माराम ने बताया कि आरोपी स्टोर कीपर को हिरासत में लेने के बाद बीती रात उसके पारीक चौक स्थित मकान की भी तलाशी ली गयी मगर वहां मकान में कोई खास बरामदगी नहीं हुई है। गौरतलब रहे कि ब्यूरो ने कल शाम स्टोर कीपर राजकुमार पारीक को कृषि कनैक्शन के लिए ट्रांसफार्मर लगाने की एवज में उदयरामसर निवासी भूपेन्द्र यादव से 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

पंजाब के संदिग्ध व्यक्ति अपने साथी को गोलियां मारकर भाग गए

मादक पदार्थों की तस्करी का संदेह
श्रीगंगानगर । पंजाब के फिरोजपुर और फरीदकोट जिलों से जिप्सी व मारूति कार में सवार होकर आये पांच-छह संदिग्ध व्यक्ति आज तड़के 4.30 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन-संगरिया मार्ग पर रतनपुरा के निकट अपने एक साथी को दो गोलियां मारकर वापिस पंजाब की तरफ भाग गए। इनके साथ 20-22 वर्ष की एक युवती भी थी। घायल युवक को संगरिया के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसके बयान के आधार पर युवती समेत पांच जनों के विरूद्ध हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों के मादक पदार्थों का तस्कर होने की संभावना व्यक्त की है। संगरिया पुलिस के अनुसार घायल हुए युवक गुरमेलसिंह (32) पुत्र सोहनसिंह जटसिख निवासी बागूवाला, थाना गुरूहरसहाय (फिरोजपुर) के दायें कंधे और पीठ के पीछे कूल्हे के पास गोलियां लगी हैं। उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। उसके बयान के आधार पर जसपालसिंह पुत्र कश्मीरसिंह जटसिख निवासी हरिदरानगर कॉलोनी, फरीदकोट, हरदेवसिंह पुत्र जंगीरसिंह मिस्त्री निवासी मालूर, जिला मोगा, हरदेवसिंह की पुत्री जीवन ज्योति तथा दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 307 और आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई लालाराम ने बताया कि रतनपुरा चैक पोस्ट से लगभग 4 किमी. दूर गुरमेलसिंह आज सुबह साढ़े चार बजे एक कार वाले को घायल अवस्था में मिला, जिसने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। गुरमेलसिंह ने बाद में बयान देते हुए बताया कि वह सोमवार देर शाम को जिप्सी (डीईए 3171) में जसपालसिंह, हरदेवसिंह व जीवन ज्योति के साथ हनुमानगढ़ जंक्शन गया था। जसपाल व हरदेवसिंह के दो अज्ञात साथी उससे पहले एक मारूति कार में हनुमानगढ़ के लिए रवाना हुए थे। आज बड़े तड़के उन्हें मारूति में सवार यह दोनों व्यक्ति हनुमानगढ़ जंक्शन में टाउन बाईपास के निकट खड़े मिले। जसपालसिंह व हरदेवसिंह ने इनसे लगभग पौन घंटा तक बातचीत की। तत्पश्चात उन्होंने उसे वापिस चलने के लिए कहा। रतनपुरा चैक पोस्ट से लगभग 4 किमी. पहले जसपालसिंह व हरदेवसिंह ने उसे मारूति कार चलाने को कहा तथा उसमें बैठे दोनों व्यक्तियों को अपने साथ जिप्सी में लेकर चलने की बात कही। गुरमेलसिंह के मुताबिक वह जब कार के पास पहुंचा, तब उसे पिछली सीट पर दो बड़े थैले पड़े हुए दिखाई दिये। जिससे उसे संदेह हुआ कि इसमें कोई न कोई संदिग्ध वस्तु है। उसने कार चलाने से मना कर दिया। तब जसपालसिंह, हरदेवसिंह व उनके दोनों अज्ञात परिचित उससे झगड़ा करने लगे। जसपालसिंह ने उस पर पिस्तौल से तथा हरदेवसिंह ने बंदूक से गोली मार दी। उसे घायलावस्था में छोड़कर सभी भाग गए। जांच अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में गुरमेलसिंह कुछ बातों को छुपा रहा है। पूरी तरह ठीक हो जाने के बाद उससे गहन पूछताछ की जाएगी। देर शाम तक गुरमेलसिंह के परिजन पंजाब से संगरिया नहीं आये थे। रिश्ते में लगता उसका एक भाई उसकी तमीरदारी करने में लगा हुआ था।

एक सप्ताह से बन रही हैं ताजा मिठाईयां, दीवाली पर बिकेंगी

- रसद विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने मारे कोल्ड स्टोरों पर छापे
- भारी मात्रा में मावा-मिठाईयों को नष्ट करवाया, 200 लीटर केरोसीन जब्त
श्रीगंगानगर। दीपावली पर बेचने के लिए नगर में मिष्ठान विक्रेताओं द्वारा एक सप्ताह से ताजा मिठाईयां बनवाकर अपने गोदामों-कोल्ड स्टोरों में रखवाई जा रही हैं। शहर में जगह-जगह मिष्ठान विक्रेताओं ने अपने कारीगरों को मिठाईयां बनाने में लगा रखा है। बाहर से रोजाना सैंकड़ों टीन मावा आ रहा है, जबकि जिन शहरों से यह मावा मंगवाया जा रहा है, वहां छापामारी में सैंकड़ों टीन नकली मावा हाल ही पकड़ा गया है। इसे देखते हुए जिला रसद विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल ने आज शहरों में तीन कोल्ड स्टोरों पर छापे मारे। एक मिष्ठान विक्रेता के गोदाम पर भी छापा पड़ा, जहां से कई दिनों से बनाकर रखी हुई मिठाईयों के अलावा अवैध रूप से रखा हुआ 200 लीटर कैरोसीन जब्त किया गया। जिला रसद अधिकारी अजयपाल ज्याणी ने बताया कि इस कार्यवाही में उनके विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक राकेश सोनी शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य निरीक्षक केके शर्मा और केडी शर्मा शामिल हुए। पहली कार्यवाही पायल सिनेमा के निकट इंडियन कोल्ड स्टोर पर की गई। जहां 15 पीपों में सड़ा हुआ मावा मिला। यह पीपे पता नहीं कि कितने दिनों से पड़े थे। इनमें भरा हुआ मावा पत्थर की तरह सख्त हो गया था। कोल्ड स्टोर के संचालक नहीं बता पाये कि यह मावा कौन रख गया था। पीपों पर लगे रैपर पढऩे में नहीं आ रही थे। इस मावे को तुरंत नष्ट करवा दिया गया। इस कोल्ड स्टोर चूकंदर के अलावा कुछ सब्जियां भी पड़ी थीं, जो गल-सड़ गई थीं। प्रवर्तन निरीक्षक राकेश सोनी ने बताया कि इस कोल्ड स्टोर का बहुत बुरा हाल था। दूसरा छापा हनुमानगढ़ मार्ग पर अंधविद्यालय के सामने सी-कोल्ड स्टोर में पड़ा, जहां 12 पीपों में मावा-मिठाईयां मिलीं। इनमें भरा हुआ माल खराब हो चुका था। श्री सोनी ने बताया कि मावे-मिठाईयों को इस तरह करवाया गया कि कोई आवारा पशु भी इसे नहीं खा सके। मावे-मिठाईयों में इतनी सड़ांध थी कि इसे खाने से पशु भी मर जाते। उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान के पता चला कि एच ब्लॉक के एक मकान में मिठाईयां स्टॉक करके रखी हुई हैं। 27 एच ब्लॉक स्थित इस मकान को चैक किया गया तो वहां कई दिनों से बनाकर रखी हुईं मिठाईयों के अलावा 50-50 लीटर की चार कैनियों में 200 लीटर कैरोसीन भी मिला। मिठाईयों में बदबू आ रही थी। खाद्य निरीक्षकों ने मिठाईयों के सैंपल लिये हैं। यह गोदाम पब्लिक पार्क स्थित मिठाईयों के दुकान स्वीट कॉर्नर का है। कैरोसीन बरामद होने के कारण इस मिष्ठान विक्रेता के विरूद्ध अवैध रूप से कैरोसीन स्टॉक करने की अलग से कार्यवाही की जाएगी। 6-ए का प्रकरण तैयार कर जिला कलक्टर को आगामी कार्यवाही के लिए पे्रेषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पदमपुर रोड स्थित जनता कोल्ड स्टोर को चैक करने पर वहां कुछ गड़बड़ी नहीं मिली। इस छापामारी में कोल्ड स्टोरों के संचालकों की लापरवाही भी उजागर हो गई। कोल्ड स्टोरों में कौन कब कोई सामान रख जाये, इसका रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज नहीं किया जाता। सिर्फ रसीद काटकर दे दी जाती है, उस पर भी माल रखकर जाने वाले का पूरा नाम पता नहीं लिखा जाता। सिर्फ रसीद देखकर कोल्ड स्टोर से माल उठवा दिया जाता है। आज कोल्ड स्टोर संचालकों को पाबंद किया गया कि वे माल रखने वाले का पूरा नाम-पता और उनके फोन नंबर आदि रजिस्टर में दर्ज करें। उल्लेखनीय है कि शहर में हफ्ते-दस दिन से धड़ाधड़ मिठाईयां बन रही हैं। मिठाईयों की डिब्बा पैकिंग भी चल रही है। दीपावली पर ऐसी ताजा मिठाईयां मिलेंगी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार मावे से बनी मिठाई 24 घंटे बाद नहीं खानी चाहिए, क्योंकि इसके बाद यह मिठाई खराब हो जाने लग जाती है। शहर में काजू-कतली का फंडा भी बढ़े जोर-शोर से चल रहा है। 200 से 250 रूपये किलो तक में काजू-कतली के ऑर्डर बुक किए जा रहे हैं, जबकि जानकार लोगों का कहना है कि सही तरीक से काजू-कतली बनाई जाये तो उसकी लागत ही 300 रूपये किलो आ जाती है। अभी तक खाद्य निरीक्षकों का ध्यान काजू-कतली बनाने वालों की तरफ नहीं गया है। जानकार सूत्रों के मुताबिक मावे की मिठाईयों को खराब होने से बचाने के लिए उनमें अरारोट डाला जाता है जोकि स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इसी तरह और भी तरह-तरह के रंगीन कैमिकल मिठाईयों में डाले जा रहे हैं, जिससे मिठाईयां देखने में आकर्षक लगती हैं, लेकिन इन्हें खाने से आपका स्वास्थ्य दांव पर लग सकता है।

ट्रबो ट्रक में से 22 लाख की अवैध शराब बरामद, तस्कर भागे

चंडीगढ़ से जोधपुर जा रही थी शराब
श्रीगंगानगर। एक दिन के अंतराल पर लाखों रूपये की अवैध शराब ले जाते हुए एक ओर ट्रक आज बड़े तड़के श्रीगंगानगर-बीकानेर नेशनल हाइवे 15 पर राजियासर-लूणकरणसर के बीच पकड़ा गया। इस ट्रक में सेब की पेटियों की ओट में लगभग 22 लाख रूपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब लदी हुई थी, जिसे चंडीगढ़ से जोधपुर ले जाया रहा था। ट्रक के चालक और परिचालक रात के अंधेरे में आबकारी निरोधक पुलिस (ईपीएफ) को चकमा देकर फरार हो गए। ईपीएफ को ट्रक के कैबिन में से एक मोबाइल फोन मिला है। इसकी कॉल डिटेल हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ईपीएफ के डीएसपी (बीकानेर) जीवराजसिंह ने बताया कि रात लगभग एक बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजियासर की ओर से आ रहे ट्रबो ट्रक (आरजे 19 1जी 4389) में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है। ट्रक को लूणकरणसर से पहले रोकने की कोशिश की तो चालक ने उसे तेज गति से भगा लिया। पीछा करने पर चालक कुछ दूर जाकर ट्रक को छोड़कर भाग गया। परिचालक भी भाग जाने में कामयाब हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर उसमें लदी हुई पेटियों की जांच की गई तो सब में अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। कुल 920 पेटियां शराब की मिली हैं। इनमें बैगपाईपर ब्रांड की शराब की 4,320 बोतलें व 9,360 पव्वे और कैरोजिन ड्राईजिन की 2100 बोतलें व 9,120 पव्वे भरे हुए थे। सभी बोतलों पर ऑनली सेल फॉर चंडीगढ़ लिखा हुआ है। अभी परसों ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने इसी तरह एक ट्रक में ले जाई जा रही लगभग 20 लाख रूपये की शराब जब्त की थी। डीएसपी के अनुसार ट्रक में यह शराब पेटियां बड़ी सफाई से रखी हुई थीं। डाले में सबसे पीछे फट्टों के पास हिमाचल एप्पल के कॉर्टून रखे हुए थे। इनमें भी सेब की जगह शराब की बोतलें थीं। इसी तरह सबसे ऊपर भी हिमाचल एप्पल के कॉर्टून शराब की बोतलों से भरकर रखे हुए थे। बीच में शराब के ही कॉर्टून थे। उन्होंने बताया कि ट्रक में से एक आरसी जोधपुर की तथा एक आरसी पंचकूला (हरियाणा) की मिली है। इसके अलावा हरियाणा के नंबर की तीन नंबर प्लेटें भी बरामद हुईं। उन्होंने ट्रक के चैसिस व ईंजन नंबर का मिलान करने पर जोधपुर की आरसी सही प्रतीत होती है। पंचकूला की आरसी फर्जी लगती है। जोधपुर की आरसी के अनुसार इस ट्रक का मालिक इकबाल नसरीन पुत्र निसार खां, निवासी शिवांची गेट, जोधपुर है। उसे तलब किया गया है। डीएसपी ने बताया कि यह ट्रक चंडीगढ़ के समीप शराब लादकर रवाना हुआ था और हरियाणा में सिरसा जिले के डबवाली से होते हुए हनुमानगढ़-पीलीबंगा-सूरतगढ़ होकर जोधपुर जा रहा था। उन्होंने कहा कि बरामद मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से तस्करों के बारे में सुराग मिलने की संभावना है।

76 प्रतिशत मतदान

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा विधानसभा के मंगलवार को सम्पन्न हुए चुनाव में डबवाली हल्का में कुल मतदान लगभग 76 प्रतिशत रहा। जोकि रिकॉर्डतोड़ मतदान है। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुए चुनाव में लोगों ने बिना किसी भय के मतदान किया। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया था। लेकिन प्रारम्भ में इसकी गति धीमी रही और धीमी गति के चलते-चलते शाम 5 बजे तक मतदान 76 प्रतिशत तक पहुंच गया। चुपके से हुआ मतदान डबवाली विधानसभा के मतदाताओं ने अन्तिम समय तक भी अपनी चुप्पी को नहीं तोड़ा। जिसके चलते मतदान के बाद तक भी राजनीतिक मतदाताओं के रूझान को नहीं भांप पाये। सिर्फ राजनीतिक इतना ही कहते रहे कि मुकाबला सख्त है और मुख्य टक्कर में माने जाने वाले डॉ. केवी सिंह तथा अजय सिंह चौटाला ने अपने आपको विजेता घोषित कर दिया। जबकि असली जीत-हार का फैसला तो 22 अक्तूबर को ईवीएम मशीनों बन्द हुआ मतदाताओं का मतदान ही करेगा। भाईचारे में सबकुछ गया निपट डबवाली विधानसभा के चुनाव शान्तिपूर्ण तो सम्पन्न हुए ही लेकिन पहली बार यह भी देखने को मिला कि इनेलो और कांग्रेस के कार्यकर्ता तनाव में कहीं भी दिखाई नहीं दिये। बल्कि इन कार्यकर्ताओं ने आपस में मिल-बैठकर खाना भी खाया और एक-दूसरे से स्वस्थ प्रतियोगिता के सिद्धान्त को अपनाते हुए वोटों की लड़ाई को यहीं समाप्त कर दिया। रात को बंटी शराब और बंटे नोट डबवाली विधानसभा हल्का में सोमवार की रात को भी दिन का नजारा रहा। जब राजनीतिक गलियों में समर्थन पाने के लिए भागदौड़ करते रहे। यहीं नहीं बल्कि शराब और नोट भी बांटते रहे। पता चला है कि 1 हजार रूपये प्रति वोट से कीमत शुरू हुई लेकिन बोली लगने पर 1500 रूपये प्रति वोट से लेकर 5000 तक वोट बिकी और इसके बाद मंगलवार दिन को भी वोटों की खरीद फरोख्त गुप्त रूप से चलती रही और यह रेट बढ़कर 7500 से 10,000 रूपये तक जा पहुंचा। बताया जाता है कि दो पार्टियों ने खूब वोट खरीदे। लेकिन गांव गंगा में तो एक राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी को उस समय शराब लेकर जाना महंगा पड़ा जब गांव के लोग प्रत्याशी की गाडिय़ों पर टूट पड़े और लोगों ने उस प्रत्याशी से स्पष्ट लफ्जों में कहा कि जितनी शराब वह लाया है वापिस ले जाये। गांव का माहौल खराब न करे। दबे पांव प्रत्याशी ग्रामीणों की बात मानकर लौट आया। नाम को सीमाएं सील लेकिन नाका पर कोई नहीं चुनाव आयोग ने स्पष्ट रूप से प्रशासन को निर्देश दिये थे कि सीमाएं सील करके नाकों पर पुलिस बल तैनात कर दिया जाये। ताकि अन्य राज्यों से कोई भी हरियाणा में न घुस सकें। चुनाव से 48 घण्टे पूर्व सीमाएं सील की जानी थी। लेकिन चुनाव के दिन भी सुबह 6 बजे मलोट नाका पर कोई भी पुलिस कर्मी नहीं था। वाहनों की तालाशी लेने वाले कौन? सोमवार रात को जीटी रोड़ पर स्थित रेलवे फाटक के पास वाहनों को रोककर कुछ युवक तालाशी ले रहे थे। इन युवकों के न तो पुलिस की वर्दी थी और न ही किसी को मालूम था कि वे कौन हैं। मजेदार बात तो यह रही कि किसी वाहन चालक ने उनसे यह भी नहीं पूछा कि वे तालाशी कौन है और क्यों तालाशी ले रहे हैं। बताया जाता है कि यह युवक किसी विशेष पार्टी के थे। तालाशी के दौरान रेलवे फाटक पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। देसूजोधा में गोली चली गांव देसूजोधा में मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे एक कार में सवार कुछ लोगों द्वारा फायरिंग किये जाने से गांव में हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि देसूजोधा निवासी कुलदीप उर्फ मिर्जा पुत्र बलराज सिंह ने पुलिस को एक शिकायत देकर आरोप लगाया है कि कुछ कार सवार लोगों ने उसके मकान पर सुबह अचानक करीब 5.30 बजे फायरिंग की। जिससे गोलियां उसके मकान के दरवाजे पर लगी और लोहे के दरवाजे में छेद हो गया। लेकिन गोलियां चलाने वाले उसके शोर मचाने पर भाग खड़े हुए। कांग्रेसी और इनेलो कार्यकर्ताओं में झड़प गांव देसूजोधा आज पूरा दिन संवेदनशील बना रहा। गांव में इनेलो कार्यकर्ताओं ने दो व्यक्तियों को यह कहकर पकड़ लिया कि ये बाहर से आये हुए हैं और गांव का माहौल खराब कर रहे हैं। इस बात को लेकर इनेलो और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई और बाद में यह मामला इतना तूल पकड़ गया कि बाहरी बताये जाने वाले व्यक्तियों को गांव वालों ने धुन दिया। अजय सिंह चौटाला अपने विधानसभा चुनाव क्षेत्र में स्थिति का जायजा ले रहे थे, उसी समय किसी ने उन्हें सूचना दे दी कि गांव देसूजोधा का सरपंच गुरमीत सिंह पप्पू गांव के राजकीय हाई स्कूल में बने बूथ नं. 28 पर बैठा हुआ है और वह किसी पार्टी का पोलिंग एजेन्ट भी नहीं है। इसी सूचना को पाकर मौका पर पहुंचे अजय चौटाला ने सरपंच के वहां बैठने पर एतराज किया और इसकी शिकायत प्रोजाईडिंग ऑफिसर से की जिस पर सरपंच को बाहर निकाल दिया गया। सरपंच से जब इस सम्बन्ध में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वह खाना देने के लिए गया था।

12 अक्तूबर 2009

डेरा समर्थक पर लगी है कंागे्रस उम्मीदवारों की आंख

डबवाली (लहू की लौ) सिरसा जिला को इनेलो का गढ़ माना जाता है ऐसेे में पांचों सीटों पर इनेलो की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। ऐलनाबाद में स्वयं इनेलो सुप्रीमों चुनाव मैदान में हैं तो डबवाली से उनके पुत्र अजय सिंह चौटाला भाग्य आजमा रहे है जहां उनका सामना कांगे्रस उम्मीदवार व अपने चाचा केवी सिंह से है। सिरसा और रानियां में घमासान की स्थिति बनी हुई है जहां पर आजाद उम्मीदवारों ने राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की नींद उड़ा कर रख दी है। लोगों की निगाहें इन्हीं दोनों सीटों के नतीजे पर लगी हुई है और इन्हीं सीटों पर करोड़ो का सट्टा भी लगा हुआ है। कांगे्रस उम्मीदवारों की निगाहें डेरा समर्थकों की ओर भी लगी हुर्ई है। ऐलनाबाद में इनेलो की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला स्वयं मैदान में है जबकि कांगे्रस ने निवर्तमान विधायक भरत सिंह बैनीवाल, भाजपा ने अमीरचन्द मैहता, हजकां ने देवीलाल बैनीवाल को मैदान में उतारा है। इस सीट पर चौटाला को ही प्रबल दावेदार माना जा रहा है। डबवाली में इनेलो की ओर से राज्यसभा सदस्य अजय सिंह चौटाला, कांग्रस की ओर से डा. केवी सिंह, हजकंा की ओर से कुृलदीप भांभू, भाजपा की ओर से रेणु शर्मा और बसपा की ओर से प्रीत महेंद्र सिंह मैदान में है। केवी सिंह के सामने उनके ही भतीजे अजय सिंह चौटाला और रवि चौटाला चुनाव मैदान में है। कांगे्रस के लिए रवि चौटाला ही परेशानी का सबब बने हुए है। जिसकूे चलते लग रहा है यह सीट इनेलो की झोली में जा सकती है। कालांवाली में कांगे्रस की ओर से डा. सुशील इंंदौरा, भाजपा की ओर रतन लाल बामनिया, शिरोमणि अकाली दल-इनेलो गठबंधन की ओर से चरणजीत सिंह, हजकंा की ओर से राजेश वैद, बसपा की ओर से मेजर सिंह खतरावां मैदान में है। इस सीट पर कांगे्रस और अकाली दल उम्मीदवार के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ है। रानियां विधानसभा सीट से कांगे्रस की ओर से चौ. रणजीत सिंह, इनेलो की ओर से कृष्ण कंबोज, भाजपा की ओर से शीशपाल कंबोज, भाकपा के स्वर्ण ङ्क्षसह विर्क और आजाद उम्मीदवार के रूप में सत्यदेव मैदान में है। इस सीट पर नामधारी समुदाय और कंबेाज बिरादरी के वोटों के विभाजन से कांगे्रस क ो परेशानी हो सकती है। कांगे्रस के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द आजाद उम्मीदवार सत्यदेव बना हुआ है जिसे डेरा समर्थकों का उम्मीदवार माना जा रहा है। सत्यदेव कुम्हार बिरादरी से है और उनकी अपनी ही जाति का वोट बैेंक काफी अधिक है। इस सीट पर आजाद उम्मीदवार बड़ी उलट-फेर कर सकता है। सिरसा विधानसभा सीट पर कांगे्रस की ओर से निवर्तमान उद्योगमंत्री लछमन दास अरोड़ा, इनेलो की ओर से पदम जैन, भाजपा की ओर से रोहताश जांगडा, हजकां की ओर से वीरभान मेहता, बसपा की ओर से शांति स्वरूप, माकपा की ओर से बलबीर कौर गांधी और आजाद उम्मीदवार के रूप में गोपाल कांडा चुनाव मैदान में है। कांगे्रस उम्मीदवार की अस्वस्थता का लाभ विरोधी दल उठाना चाहते है जबकि उनकी निगाहें डेरा समर्थकों पर टिकी लगी हुई है। इस सीट पर आजाद उम्मीदवार गोपाल कांडा बड़ा उलट-फेर कर सकते है। कांगे्र्रस और इनेलो ने पूरा जोर लगाया हुआ है।

किसान-कमजोर वर्ग का चक्र हुड्डा ही घुमाते रहेंगे: सोनिया गांधी

हुड्डा ने डंडा राज खत्म किया

डबवाली : ''अन्नदाता और जीवनदाता हैं किसान, कांग्रेस उसकी उपेक्षा नहीं कर सकती।ÓÓ हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में किसानों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के विकास हुआ है, जो पूर्व की इनैलो-भाजपा सरकार ने नहीं किया था। उस सरकार ने किसानों के साथ अल्पसंख्यकों की भी उपेक्षा की। कांग्रेस का संकल्प है कि वह आगे भी हुड्डा और अन्य नेताओं के नेतृत्व में प्रदेश का और ज्यादा विकास करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ये विचार अपने हरियाणा के दूसरे चुनाव दौरे के दौरान नूह और झज्जर की विशाल रैलियों में व्यक्त किए। कांग्रेसाध्यक्ष के हर वाक्य पर उत्साह प्रदर्शन करते श्रोताओं ने कई बार अपने स्थान से उठकर,कभी हाथ ऊँचे कर कभी तालियां बजाकर अपने दिल की बात प्रकट की। जनसभाओं में किसानोंं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, युवा वर्ग के साथ भारी संख्याओं में महिलाओं की उपस्थिति और उनकी सकारात्मक अभिव्यक्ति उल्लेखनीय कही जा सकती है। बीते दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने समालखा और अटेली की चुनावी रैलियों में जिस प्रकार विपक्ष को आड़े हाथ लिया था। आज सोनिया गांधी भी विपक्ष खासतौर पर हरियाणा की पूर्व इनैलो-भाजपा सरकार की किसान विरोधी, जन विरोधी नीतियों को लेकर जमकर बरसी। झज्जर में उन्होंने रैली में उपस्थित किसानों, युवाओं और महिलाओं से राज्य की पूर्व भाजपा-इनैलो सरकार की कारगुजारी को लेकर सवाल किए। उन्होंने सीधे-सीधे सवाल किया कि पीछे मुड़ कर देखो और सोच कर जवाब दो कि हुड्डा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से पूर्व की सरकार के समय कमजोर वर्ग को कभी 100-100 वर्ग गज के आवासीय प्लाट नि:शुल्क मिले थे। क्या उस सरकार में छोटे किसानों, गैर कृषकों, दस्तकारों और शिल्पकारों के कर्जे कभी माफ हुए, महिलाओं का मान-सम्मान हुआ। उन्हें 50 फीसदी आरक्षण मिला। जवाब में नहीं-नहीं कहते किसान और महिलाएं कई बार उठ खड़ी हुई। सोनियां गांधी ने श्रोताओं के उत्साह से गदगद् होकर कहा कि कांग्रेस ने हुड्डा जी के नेतृत्व में हरियाणा का चहुमुखी विकास किया है और 13 अक्तूबर को कांग्रेस की शानदार जीत के बाद हुड्डा के नेतृत्व में और ज्यादा विकास कार्य करेगी। कांग्रेसाध्यक्ष ने कहा कि पहले यहां डंडा राज चलता था जिसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खत्म किया। मेरा मानना है कि जब तक किसान सुखी न हो, उसे अपनी मेहनत का फल न मिल रहा हो तो कांग्रेस हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं रह सकती। उन्होंने कमजोर से कमजोर वर्ग के उत्थान और विकास के हुड्डा सरकार के फैसलों का जिक्र करके कहा कि उसके ब्यौरे में जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि वे हरियाणा की जनता के सामने है। उन्होंने फसलों के सबसे ऊँचे दाम, 25 हजार करोड़ रुपये के कृषि विकास कोष की स्थापना का तथा नरेगा का उल्लेख किया। कांग्रेसध्यक्ष सोनिया गांधी ने रह-रह कर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। यहां भी उन्होंने हरियाणा की पूर्व इनैलो-भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब पड़ोसी राजस्थान और देश के दूसरे हिस्सों में सूखा पड़ा था तो उस समय की हरियाणा सरकार ने कोई मदद नहीं की। श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार ने जो काम किया है, उससे निराश और हताश होकर विपक्ष जनता को बहकाने में लगा है। उन्होंने बहकावे में न आने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि वे (विपक्ष) बड़ी-बड़ी बात कह रहे हैं किंतु हरियाणा की जनता उनका अतीत जानती है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में डंंडे का राज खत्म करके कानून का राज कायम किया है। तब विकास कुछ खास लोगों का ही होता था, अब सब लोगों का समान रूप से विकास होता है। श्रीमती गांधी ने मेवात और रोहतक-झज्जर की भूमि को यह कहते हुए प्रणाम किया कि यह वीरों, बलिदानियों, स्वाधीनता सेनानियों की धरती है। कांग्रेस केवल एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं है बल्कि एक आंदोलन है, इसीलिए वह शाहदत का सम्मान करती है। किसानों का आभार मानती है। क्योंकि देश की दुरुस्त अर्थ व्यवस्था कृषि से दुरुस्त रह सकती है। नूंह की रैली में भी अल्पसंख्यकों के विकास और उत्थान का भरोसा श्रीमती सोनिया गांधी ने दिया। उन्होंने कहा कि समाज में अगर अल्पसंख्यकों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की हिस्सेदारी नहीं है तो विकास के कोई मायने नहीं रहते। उन्होंने याद दिलाया कि हुड्डा सरकार ने ही मेवात को पृथक जिला बनाकर विकास का मार्ग प्रशस्त किया। मेवात की पेयजल की समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस पर अभी तक 200 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने श्रीमती सोनिया गांधी का अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि रोहतक-झज्जर में हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कांग्रेसध्यक्ष का आभार व्यक्त किया कि उन्हें हरियाणा की सेवा का अवसर दिया। उन्होंने श्रीमती गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व और आशीर्वाद, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की नीतियों और राहुल गांधी के सशक्त युवा नेतृत्व से ही प्रेरणा लेकर उन्होंने प्रदेश को विकास की दृष्टि से नंबर वन बनाने का विनम्र प्रयास किया। अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने इस क्षेत्र से लोकसभा के 9 चुनाव लड़े जिसमें से इस क्षेत्र की बहादुर और जागरूक जनता ने आठ बार जिताया। उन्होंने कहा कि मैंने और मेरे स्व.दादा-पिता ने तन-मन-धन, ईमानदारी से इस क्षेत्र की सेवा की है, फिर भी अगर कोई भूल हो गई तो क्षमा कर देना। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी जी यहां बैठी है, यदि मेरे से प्रदेश की सेवा में कोई कमी रह गई है तो मैं उनसे आग्रह करूंगा कि वे मेरी छुट्टी कर दें। इस क्षेत्र के सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी कांग्रेसध्यक्ष का स्वागत करते हुए अपने पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं सोनिया जी के आशीर्वाद, डॉ. मनमोहन सिंह की पारदर्शी नीतियों और युवा शक्ति के प्रतीक राहुल जी के कारण ही इस जनता की सेवा करने योग्य बन सका हूं। उन्होंने कहा कि ये सोनिया जी ही हैं जिन्होंने इस क्षेत्र में थर्मल-पावर प्लांट और रेलवे लाइन की आधारशिला अपने कर कमलों से रखकर इस क्षेत्र के विकास चक्र को तेज किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि रोहतक-झज्जर क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे और श्रीमती गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह और राहुल गांधी के हाथ मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि मैं भी उस किसान का बेटा हूं जो दिन भर अपने कंधे पर हल रखकर खेतों में अपना पसीना बहाते हैं। उन्हें मेहनती किसानों की पीड़ा केवल सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह और राहुल गांधी ने समझी है। आज वही किसान कांग्रेस को वोट देकर आपके ऋण को उतारना चाहता है। कांग्रेसध्यक्ष के संबोधन के बाद विधानसभा चुनाव लड़ रहे सभी कांग्रेस प्रत्याशियों का परिचय श्रीमती सोनिया गांधी ने मतदाताओं से कराया। कांग्रेस महासचिव और हरियाणा के प्रभारी पृथ्वीराज चव्हाण ने एक-एक करके सभी प्रत्याशियों को मंच पर बुलाया। अब गढ़ी-सांपला-किलाई के कांग्रेस प्रत्याशी का परिचय देने की बारी आई तो चव्हाण ने जनसभा से ही पूछ लिया कि बताओ कौन है यहां से प्रत्याशी। पंडाल से एक स्वर में आवाज आई- भूपेंद्र सिंह हुड्डा... भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

10 अक्तूबर 2009

हर हरियाणावासी का सरकार में हिस्सा होगा-चौटाला

डबवाली (लहू की लौ) इनेलो प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा ही गरीब व कमजोर वर्ग की विरोधी रही है और हमेशा ऐसी नीतियां बनाती है जिसका फायदा चंद पूंजीपति घरानों को हो सके। उन्होंने कहा कि गरीबी हटाने का नारा देकर बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना कांग्रेस की सोच का एक हिस्सा है। वे शुक्रवार देर शाम को यहां की अनाज मण्डी के सामने स्थित हुड्डा ग्राऊंड में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल की नीतियों पर काम करते हुए इनेलो ने हमेशा आम आदमी के बारे में सोचा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी की सरकार बनाने के लिए लोगों का एक-एक वोट जरूरी है और यह वोट डलवाने के लिए पार्टी कार्यकत्र्ताओं को घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करना है और मतदान के दिन भारी मतदान करवाना है। चुनावी जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर चौटाला भी पूरी लय में दिखाई दिए। तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच उन्होंने कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम करेगी। हर हरियाणावासी का सरकार में हिस्सा होगा। कांग्रेस सरकार को कोसते हुए इनेलो प्रमुख ने कहा कि महंगाई, बिजली-पानी की कमी, बिगड़ी कानून व्यवस्था ऐसे मुद्दे हैं जिन्होंने हर हरियाणा वासी को परेशान और हताश किया है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि मौजूदा जनविरोधी सरकार को चलता कर इनेलो के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताएं। पूर्व मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इनेलो के सत्ता में आने पर पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने हुड्डा सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि कि हुड्डा सरकार शिक्षक भर्ती करने के नाम पर पिछले साढ़े वर्षों से बेरोजगारों को झूठे आश्वासन देती रही है परन्तु अब यह सच्चाई सामने आ गई है और अब तक किसी भी पद पर शिक्षकों की भर्ती नहीं कर पाई है। इस अवसर पर पंजाब के उप- मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हरियाणा में इनेलो की हवा बह रही है और प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला होंगे। उन्होंने सीएम हुड्डा पर वार करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की चिंता हुड्डा को नहीं बल्कि इसकी चिंता इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला को है, वही प्रदेश की जनता का भला कर सकते हैं। पंजाब के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पूरे हरियाणा का दौरा किया है और प्रदेश में इनेलो की जो आंधी चली थी वही अब तूफान बन चुकी है और इसके आगे कांग्रेस के सारे झंडे व तंबू उखड़ जाएंगे। इस मौके पर इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र डबवाली से इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला ने कहा कि एक बार विधानसभा की सीट को झोली में डाल दें, तो कभी भी उसकी तरफ किसी को कोई निराशा नहीं होगी। इस मौके पर मनप्रीत सिंह बादल, त्रिलोचन सिंह ने भी सम्बोधित किया।

जीप की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

श्रीगंगानगर। बीकानेर जिले के पूगल थाना इलाके में बीती शाम डेली तलाई आडूरी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना के दौरान जीप की चपेट में आने से साइकिल सवार एक लड़के की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक किशनलाल (20) पुत्र लेखराज साइकिल पर जा रहा था, इसी दौरान द्रुतगति से आई जीप ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। थाना पुलिस ने जीप को जब्त कर उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

झगड़े में घायल किशोर ने दम तोड़ा

- मामला हत्या में तब्दील श्रीगंगानगर। अनूपगढ़ कस्बे में पिछले सप्ताह सवारियां उठाने के मामूली से विवाद-झगड़े में सिर में लगी चोट के कारण एक किशोर इलाज के दौरान दम तोड़ गया। उसकी मृत्यु हो जाने से पूर्व में दर्ज किया गया झगड़े का मामला हत्या में तब्दील हो गया है। घायल हुए किशोर कपिल पुत्र करताराराम को 6 अक्टूबर के बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां गई रात उसकी मृत्यु हो गई। अनूपगढ़ पुलिस के अनुसार टैम्पू चालक कपिल (17) का सवारियां उठाने के विवाद को लेकर मंगासिंह आदि के साथ झगड़ा हो गया था। इस दौरान कपिल के सिर में घातक चोट लग गई। पुलिस ने बताया कि कपिल के शव को आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मामला हत्या में तब्दील कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी गई है।

मृत बछड़ों से सादुलशहर में हड़कंप मचा

- अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गौ हत्या का मामला दर्ज श्रीगंगानगर। सादुलशहर कस्बे में आज सुबह संगरिया मार्ग पर एक गैस एजेंसी के गोदाम के निकट चार बछड़ों को मृत पाये जाने से हड़कंप मच गया। इन बछड़ों को कहीं ओर से लाकर यहां फैंका गया था। बछड़ों के शव मिलने की खबर कस्बे में आग की तरह फैल गई। हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी और गौशालाओं के प्रबंधकों सहित काफी संख्या में लोग जमा हो गए। मामले की नाजुकता को देखते हुए डीएसपी (ग्रामीण) राजेश मील, थानाप्रभारी राजेंद्रसिंह और नायब तहसीलदार ने वहां जाकर जांच-पड़ताल की। पशु चिकित्सकों को भी मौके पर बुलाया गया। उन्होंने जांच के बाद बताया कि इन बछड़ों की मौत दो-तीन दिन पहले हुई है। वहां पर टै्रैक्टर-ट्रॉली के टायरों के निशान दिखाई दिये। पुलिस का कहना है कि यह बछड़े कहीं और मरे हैं और बाद में इनके शव यहां लाकर डाले गए हैं। मौके पर उपस्थित सांवरिया गौ सेवा समिति के सचिव उमाशंकर सिंगल, कोषाध्यक्ष इंद्रमोहन भूतना, त्रिमूर्ति सेवा दल के महेश चुघ, रामस्वरूप वर्मा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष करूण मित्तल आदि ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से बछड़ों की मौत की जांच किए जाने की मांग की। करूण मित्तल की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गौ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। तत्पश्चात बछड़ों के शवों के पोस्टमार्टम करवाये गए। पुलिस ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि इन बछड़ों को कौन कहां से लाकर सड़क के किनारे फैंक गया है।

31 सब इंस्पेक्टरों का प्रमोशन

- भूपेंद्र सोनी, जीतेंद्र शेखावत और मुकेश आचार्य इंस्पेक्टर बने श्रीगंगानगर। पुलिस विभाग ने 31 सब इंस्पेक्टरों का इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन हुआ है। इनमें बीकानेर रेंज के तीन सब इंस्पेक्टर-भूपेंद्र सोनी, जीतेंद्रसिंह शेखावत और मुकेश आचार्य शामिल हैं। इन तीनों को आज बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। पुलिस विभाग ने इस प्रमोशन टेस्ट के लिए राज्यभर से लगभग साढ़े 400 सब इंस्पेक्टर शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा के बाद 129 सब इंस्पेक्टर आउट डोर टेस्ट के लिए चयनित हुए। इनमें से 39 सब इंस्पेक्टर आउट ऑफ टेस्ट पास नहीं कर सके। शेष 90 सब इंस्पेक्टरों का कल गुरूवार को जयपुर में इंटरव्यू हुआ। पुलिस महानिरीक्षक भूपेंद्र यादव, पुलिस उप महानिरीक्षक अशोक राठौड़ व सुनील माथुर और पुलिस अधीक्षक हवासिंह घुमारिया के पैनल ने इंटरव्यू लिये। गुरूवार देर रात को पदोन्नति पाने वाले इंस्पेक्टरों की सूची जारी हुई। गोलूवाला के थानाप्रभारी जीतेंद्रसिंह शेखावत, बीकानेर में ट्रेफिक पुलिस में द्वितीय अधिकारी भूपेंद्र सोनी और बीकानेर में नियुक्त मुकेश आचार्य के नाम इस सूची में शामिल हैं। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ में नियुक्त सब इंस्पेक्टर विजय मीणा की पदोन्नति के फैसले को पैनल ने एक बंद लिफाफे में सुरक्षित रखा है, क्योंकि विजय मीणा के विरूद्ध एक प्रकरण में विभागीय जांच अभी विचाराधीन है। यह जांच पूरी होने के बाद बंद लिफाफे को खोला जाएगा। चार सब इंस्पेक्टरों के तबादले: बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मेघचंद्र मीणा ने आज एक आदेश जारी कर चार सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिये हैं। श्रीगंगानगर जिले में नियुक्त एसआई संपत्तराज, गजेसिंह और हरजिंद्रसिंह तथा चूरू जिले में नियुक्त रामसिंह को बीकानेर जिले में पदस्थापित किए जाने के आदेश जारी हुए हैं।

वार्ता की पेशकश नहीं, महापड़ाव जारी

- गिनती के किसान बैठे हैं धरना दिये श्रीगंगानगर। किसान मजदूर व्यापारी संघर्ष समिति के अनिश्चितकालीन महापड़ाव की आज दूसरे दिन भी हवा निकल गई। महापड़ाव के नाम पर लगभग 250 किसान नई मंडी घड़साना की अनाजमंडी में एक शैड के नीचे दिनभर बैठे रहे। माकपा नेताओं के भाषणों के दौर चलते रहे। नहरी पानी की समस्या को लेकर डाले गए इस महापड़ाव के प्रति क्षेत्र के किसानों द्वारा कोई विशेष उत्साह नहीं दिखाने के कारण शासन-प्रशासन सिर्फ एहतियात बरत रहा है। उसकी ओर से वार्ता की पेशकश नहीं की जा रही। शासन-प्रशासन को उम्मीद है कि एक-दो दिन मेें अपने आप यह महापड़ाव दम तोड़ जाएगा। आज महापड़ाव स्थल पर संघर्ष समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल नजर नहीं आये। महापड़ाव में आये किसानों के लिए लंगर पानी की जिम्मेवारी हलके के माकपा विधायक पवन दुग्गल पर डाली गई है। आज महापड़ाव स्थल पर पवन दुग्गल के अलावा हनुमान कड़वासरा, तारासिंह व महेंद्र तरड़ आदि ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता श्रीराम मेघवाल, ओम डेलू, सुरजीतसिंह और नानूराम ने की। विधायक पवन दुग्गल ने बताया कि अभी तक प्रशासन ने वार्ता के लिए नहीं बुलाया है। शासन और प्रशासन के अधिकारी हठ धर्मिता अपनाये हुए हैं। इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर 11 अक्टूबर तक राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण क्षेत्र के किसानों को रबी की फसलों की बिजाई के लिए पांच बारी का पानी उपलब्ध करवाने की घोषणा नहीं की तो 12 अक्टूबर को इस क्षेत्र की सभी मंडियों व कस्बों में बंद रखा जाएगा। इस दिन घड़साना में एसडीएम कार्यालय का चारों तरफ से घेराव करने के लिए भारी संख्या में किसान जमा होंगे। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर के बंद-घेराव में अधिक से अधिक संख्या में किसानों को आने के लिए प्रेरित करने हेतु पांच प्रचारक दल गठित किए गए हैं। यह दल जैतसर से लेकर रावला तक के गांवों में प्रचार करने निकल पड़े हैं। हेतराम बेनीवाल ने भी आज घड़साना के आसपास के गांवों में जनसंपर्क किया। आज सभा के बाद सभी किसान विधायक पवन दुग्गल के नेतृत्व में अपनी मांगों का ज्ञापन देने एसडीएम कार्यालय में गए। घड़साना में इस पड़ाव के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया हुआ है। जिला प्रशासन के अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और जयपुर में बैठे उच्च अधिकारी लगातार फीड बैक ले रहे हैं।

सड़क हादसे के मृतकों के शव सौंपे

श्रीगंगानगर। पदमपुर-गजसिंहपुर मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में मारे गए दो जनों के शव आज पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये। यह दुर्घटना कल देर शाम को हुई थी। पुलिस के अनुसार चक 35 बीबी निवासी बूटासिंह और चक 4 बीबीए निवासी शिवराजसिंह मोटरसाइकिल पर पदमपुर से गजसिंहपुर जा रहे थे। रास्ते में पीछे से एक जीप ने इनको टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल का मडगार्ड जीप के बंफर में फंस गया और वह मोटरसाइकिल को काफी दूर तक घसीटते ले गई। बूटासिंह व शिवराजसिंह के इतनी चोटें लगी कि इन दोनों को वहीं मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जीप को उसका चालक व उसके साथी मौके पर छोड़कर भाग गए। यह जीप सैकिंड हैंड है और इसे मरम्मत करवाने के बाद घर ले जाया जा रहा था। मृतक रिश्ते में फूफा-भतीजा लगते हैं। जीप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोर को जेल भेजा: पदमपुर में चोरी के मोटरसाइकिल सहित पकड़े गए एक युवक धर्मेंद्र को आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। पुलिस ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान धर्मेंद्र की निशानदेही पर चोरी के दो और मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।

अपहरण कर स्कूली छात्रा से बलात्कार

श्रीगंगानगर। एक छात्रा का कथित रूप से अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने अभियुक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जो उप सरपंच का दोहिता है। चूनावढ़ पुलिस ने बताया कि कस्बे की एक लड़की सात-आठ अक्टूबर की रात को गायब हो गई थी। उसके पिता ने कल गुरूवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आज सुबह यह लड़की अपने-आप घर आ गई। उसने घरवालों को बताया कि दयाराम (20) पुत्र लेखराम नायक उसे बहला-फुसलाकर ले गया था। कल दिनभर दयाराम ने उसे रोके रखा और दो-तीन बार उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि लड़की को आज उसका पिता थाने में लेकर आया और दयाराम के विरूद्ध अपहरण एवं बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई। दयाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की और दयाराम दोनों का मैडिकल चैकअप करवाया गया है।

अपहरण कर स्कूली छात्रा से बलात्कार

श्रीगंगानगर। एक छात्रा का कथित रूप से अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने अभियुक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जो उप सरपंच का दोहिता है। चूनावढ़ पुलिस ने बताया कि कस्बे की एक लड़की सात-आठ अक्टूबर की रात को गायब हो गई थी। उसके पिता ने कल गुरूवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आज सुबह यह लड़की अपने-आप घर आ गई। उसने घरवालों को बताया कि दयाराम (20) पुत्र लेखराम नायक उसे बहला-फुसलाकर ले गया था। कल दिनभर दयाराम ने उसे रोके रखा और दो-तीन बार उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि लड़की को आज उसका पिता थाने में लेकर आया और दयाराम के विरूद्ध अपहरण एवं बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई। दयाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की और दयाराम दोनों का मैडिकल चैकअप करवाया गया है।

विकास डब्ल्यूएसपी के कर्मचारियों में फिर झगड़ा, केस दर्ज

श्रीगंगानगर। रिको उद्योग विहार में स्थित विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड फैक्ट्री के कर्मचारियों में एक बार फिर गई रात झगड़ा हो गया। आरोप है कि हड़ताल के समर्थक कुछ मजदूरों-कर्मचारियों ने एक कर्मचारी के क्वार्टर में घुसकर उसे पीट दिया। रात दस बजे हुई इस घटना के संबंध में सदर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार छाजूराम पुत्र नानडऱाम ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि कृष्ण बहादुर, करणीसिंह और संपत्तसिंह आदि मजदूरों-कर्मचारियों ने उसके क्वार्टर में आकर मारपीट की। मामला धारा 452, 323 व 143 में दर्ज किया गया है। विकास डब्ल्यूएसपी के कर्मचारी-मजदूर अपनी मांगों के समर्थन में एक सप्ताह से हड़ताल पर हैं। तीन दिन पहले भी कर्मचारियों ने हड़ताल को लेकर झगड़ा हो गया था और 9 जनों को पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस हड़ताल के चलते झगड़े-फसाद का आज दूसरा मामला दर्ज हुआ है। इस बीच सूत्रों के अनुसार अभी तक हड़ताल को समाप्त कराने की कोई पहल प्रशासन की तरफ नहीं हुई है। फैक्ट्री के मालिक बीडी अग्रवाल कहीं बाहर गए हुए हैं। उनके कल श्रीगंगानगर आने पर समझौता वार्ता होने की संभावना है।

जिला प्रशासन और गौशाला प्रबंधकों के अडियल रवैये ने ली वृद्धा की बलि

अग्रसेननगर में सांडों की लड़ाई की चपेट में आने से वृद्धा की मौत श्रीगंगानगर। जिला प्रशासन के आलाधिकारियों, नगर में विभिन्न गौशालाओं की प्रबंध समितियों के पदाधिकारियों और तथाकथित गौ-प्रेमियों के अडियल-उदासीन रवैये के कारण आज एक वृद्धा की बलि चढ़ गई। अग्रसेननगर में पार्क के समीप आज सुबह करीब 7 बजे अचानक दो सांड लड़ पड़े। इनमें से एक गुस्साये सांड ने वहां से गुजर रही 72 वर्षीय जमनादेवी पत्नी प्यारेलाल को सींगों से उठाकर जमीन पर दे मारा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। वृद्धा को घायल देखकर लोग भागकर आये और सांडों को भगाया। जमनादेवी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। उसके परिजनों ने पुलिस कार्यवाही से इंकार कर दिया। जवाहरनगर थाना पुलिस ने बताया कि मरग रिपोर्ट दर्ज किए बिना और पोस्टमार्टम किए बिना शव परिजनों को सौंप दिया गया। नगर में इससे पहले भी इसी तरह आवारा पशुओं के कारण कई जने बेमौत मारे जा चुके हैं। इसके बावजूद शहर को आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई प्रभावी तथा पुख्ता कार्यवाही नहीं की जा रही। समय-समय पर नगरपरिषद आवारा पशुओं को फाटक में करने का अभियान चलाती है। पशुओं को पकड़कर गौशालाओं के सुपुर्द किया जाता है, लेकिन ऐसे आवारा-नकारा पशु गौशाला प्रबंधक अपने ऊपर थोपा गया अनावश्यक बोझ समझते हैं। ऐसे पशुओं को कुछ दिनों बाद पुन: शहर में आवारा छोड़ दिया जाता है। गौशाला प्रबंधकों का सारा ध्यान दुधारू पशुओं और इनके लिए सरकार से अनुदान प्राप्त करने पर लगा रहता है। राज्य सरकार हर महीने लाखों-करोड़ों रूपये का अनुदान गौशालाओं को देती है। इसके अलावा गौशालाओं को भारी भरकम दूध की कमाई भी होती है। अधिकांश गौशालाओं की प्रबंध समितियों के पदाधिकारियों के घरों में गौशालाओं से मुफ्त दूध पहुंचता है। यह अडियल-उदासीन रवैया आगे न जाने कितने और लोगों की बलि लेगा।

राजस्व पटवारी रिश्वत लेते पकड़ा गया

श्रीगंगानगर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस महीने में भी अपनी कार्यवाहियों की शुरूआत रिश्वतखोर पटवारियों को दबोचने से शुरू की है। जिले के दूरवर्ती रावला कस्बे में आज दोपहर एक राजस्व पटवारी को अपने कार्यालय में एक किसान से पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर जाट तथा डीएसपी दीक्षा कामरा ने रंगे हाथ पकड़ा। ब्यूरो ने पिछले महीने जिले में तीन पटवारियों को रिश्वत लेते पकड़ा था। आज की कार्यवाही में पटवारी पृथ्वीराज कड़वासरा को एक किसान महेंद्र पुत्र संतराम बिश्नोई निवासी 7 डीओएल (बी) से उसकी जमीन के रिकॉर्ड का दुरूस्तीकरण ओर जमाबंदी की नकल देेने की एवज में 5 हजार रूपये लेते हुए पकड़ा। इस रिश्वत के लिए पटवार पृथ्वीराज ने रावला में खाजूवाला मार्ग पर अपने अस्थाई कार्यालय में प्रात: 11 बजे बुलाया था। जैसे ही रूपये दिये जाने का संकेत मिला, ब्यूरो के दल ने छापा मार दिया। रिश्वत की राशि पटवारी के कुर्ते की जेब में से बरामद हुई। इस कार्यवाही से कस्बे में हड़कंप मच गया। काफी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ गया था। ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार महेंद्र बिश्नोई की कमांड कृषि भूमि की गलती से सरकारी रिकॉर्ड में अनकमांड के रूप में एंट्री हो गई थी। जिला कलक्टर और एसडीएम ने महेंद्र के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए भूमि का कमांड के रूप में एंट्री करने के लिए दुरूस्तीकरण के आदेश दे दिये थे। इस रिकॉर्ड को दुरूस्त करने की एवज में पटवारी ने दस हजार की रिश्वत मांगी थी। महेंद्र बिश्नोई ने दो हजार रूपये पिछले महीने तथा एक हजार रूपये गत एक अक्टूबर को दे दिये थे। इसके बाद महेंद्र ने पटवारी से गुजारिश की कि वह पांच हजार रूपये और दे पायेगा। आज यह राशि देना तय हुआ था, लेकिन इससे पहले महेंद्र बिश्नोई ने ब्यूरो को शिकायत कर दी। सत्यापन करने पर शिकायत की पुष्टि हो गई। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर जाट ने बताया कि पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके चक 11 केपीडी स्थित निवासी तलाशी लेने पर विशेष कुछ नहीं मिला। पृथ्वीराज का रिटायरमेंट वर्ष 2011 में है। उसे कल ब्यूरो की बीकानेर की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

07 अक्तूबर 2009

चौटाला व उनके पुत्रों ने गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर प्रदेश का विनाश करने का काम किया-दीपेन्द्र


डबवाली : कांग्रेस पार्टी ही प्रदेश को स्वच्छ व पारदर्शी प्रशासन दे सकती है। प्रदेश में पिछले साढे 4 वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा बनाई गई योजनाओं के परिणामस्वरुप सामाजिक क्रांति के नये दौर की शुरुआत हुई है। यह बात रोहतक से सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रोड़ शो के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज डबवाली विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बनवाला, बिज्जूवाली, गोरीवाला, गंगा, जण्डवाला बिश्नोईयां, चौटाला, अबूबशहर और सकताखेड़ा गांव सहित डबवाली शहर में कांग्रेस प्रत्याशी डा. के.वी. के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। रोड़ शो के दौरान सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा का सभी गांवों में जोरदार स्वागत हुआ। ग्रामीणों ने पगड़ी पहना कर व पटाखे चला कर सांसद का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। रोड़ शो के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 13 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी स्पष्ट बहुमत लेकर सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है और आगामी सरकार कांग्रेस की ही बनेगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनावों में जनता ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करके यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस के अलावा उनका कोई और हितेषी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले साढे 4 वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रकार की योजनाएं लागू की। उन योजनाओं के बलबुते पर ही आज पूरे देश में हरियाणा की विशेष पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिना भेदभाव के हरेक गांव व शहर का सम्मान रुप से विकास कराने का काम किया है। बिजली, पानी, शिक्षा कांग्रेस पार्टी के मुख्य एजेण्डे में शामिल है और आमजन को यह मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि जनता की लहर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जोर शोर से चल रही है और हरियाणा के इतिहास में यह पहला अवसर है कि लोगों ने सत्तासीन पार्टी को ही दोबारा सत्ता सौंपने का मन बनाया है। उन्होंने डबवाली हलका के लोगों से आह्वान किया कि अब फैसला आपके हाथ में है, एक तरफ भय व भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाले ऐसे लोग हैं जिन्होंने सत्ता में रहते हुए लोगों का शोषण करने का कार्य ही किया और दूसरी तरफ जनहितेषी कांग्रेस है, जिसने सिर्फ आम लोगों के हितों की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने किसानों के लिए ऐसी योजनाएं लागू की गई जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिली है साथ ही साथ क्षेत्र में विकास की गंगा बही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भूमि नीलाम का काला कानून समाप्त करके किसानों को राहत पहुंचाई है। आज किसान खुशहाल है और साथ ही साथ सभी तबगों के लोगों में खुशी का आलम है। उन्होंने कहा कि इनेलो सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला व उनके पुत्रों ने गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर प्रदेश का विनाश करने का काम किया है, वहीं भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश को उन्नति व खुशहाली के रास्ते पर लाकर एक अनोखी मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि डा. के.वी. सिंह एक ईमानदार व संघर्षशील व्यक्ति हैं और उन्होंने डा. सिंह का बहुत करीबी से देखा है। उन्होंने कहा कि डा. सिंह ने डबवाली के लोगों के लिए जो स्वप्न देखा है वह लोगों के सहयोग से ही पूरा हो पायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. के पद पर रहते हुए डबवाली हलका के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं लागू करवाकर हलके को विकास की पटरी पर ला खड़ा किया है। इस अवसर पर डा. के.वी. सिंह ने लोगों को अपने पक्ष में मतदान की अपील की और विश्वास दिलाया कि उनकी कलम हमेशा लोगों की भलाई के लिए ही कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सत्ता में आयेगी और डबवाली के लोगों का राज में हिस्सा तभी बनेगा जब कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी जीत कर विधान सभा में पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि डबवाली हलके के विकास के लिए उन्होंने जो मुहिम चला रखी है वह तभी सफल होगी जब लोग उनका साथ देंगे। उन्होंने कहा कि विधायक बनते ही वे क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएंगे और हलका के बेरोजगार युवकों को नौकरियां दिलावने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वह विधायक बनकर हलके के लोगों के बीच में रहकर ही कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी उन्होंने हलके के लोगों की समस्याओं का निपटारा करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। डबवाली शहर की वर्षों पुरानी ओवरब्रिज की मांग के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर करवा दिये हैं और जल्द ही इस पर कार्य शुरु हो जायेगा। उन्होंने लोगों को 8 अक्तूबर को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की डबवाली में होने वाली रैली में भारी संख्या में पहुंचने का न्यौता भी दिया। इस अवसर पर डा. महेन्द्र सिंह रिणवा, ओम प्रकाश केहरवाला, अनिल खोड़, स. जसवंत बराड़, संदीप चौधरी, अमित सिहाग, रामजी लाल, नवरतन बांसल, मा. सम्पूर्ण सिंह, स. सरदूल सिंह रंधावा, सुरेश मैहता, स. दरबारा सिंह, संजय हिटलर, सतीश शर्मा, विनोद सरपंच, गीता शर्मा, कीर्त सिंह सरपंच, प्रेम कुमार सरपंच, कृष्ण सरपंच चौटाला, रमेश बागड़ी, श्योपत भाटी, मुखराम सिहाग, सतपाल रिसालिया, महोवीर सोढा, लालचंद, विजय सहारण, छोटू राम सहारण, रमेश बेरड़, हरचंद सरपंच, जग्गा बराड़, राजेन्द्र जैन, रमेश बागड़ी, नंद लाल धानक, राकेश वाल्मीकि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ट्रेक्टर-ट्राली तले आने से किशोर की मौत

डबवाली (लहू की लौ) गांव रिसालियाखेड़ा में एक ट्रेक्टर-ट्राली के नीचे आकर एक किशोर कुचला गया। जिसकी मौका पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार अशोक कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी रिसालियाखेड़ा सोमवार शाम को घर से खेत जा रहा था कि सामने से आ रही सीमेंट की भरी ट्रेक्टर-ट्राली ने उसकी साईकिल में टक्कर मार दी। वह वहीं ढेर हो गया। ट्रेक्टर-ट्राली उसके ऊपर से गुजर गई और मौका से फरार हो गई। पुलिस ने कृष्ण लाल के ब्यान पर अज्ञात ट्रेक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीमेंट औढ़ां के दुकानदार का था। आरोपी की पहचान करके शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना सदर पुलिस ने मंगलवार को डबवाली के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके वारिसों को सौंप दिया।

मां-बेटे ने नहर में छलांग लगाई

डबवाली (लहू की लौ) सदर थाना के अन्तर्गत गांव जण्डवाला बिश्नोईयां में मानसिक परेशानी के चलते मां-पुत्र ने भाखड़ा नहर में डूब कर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के सुपुर्द कर दिए। मिली जानकारी अुनसार गांव जण्डवाला बिश्नोईयां में दिवंगत मांगेराम का परिवार रहता है। कुछ समय पूर्व मांगे लाल का पुत्र विष्णु सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। विष्णु शारीरिक रूप से अपाहिज हो गया था। परिवार वाले उसकी इस हालत को देख कर काफी परेशान रहते थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विष्णु की इस हालत का देख कर उसकी मां लखेश्वरी देवी व भाई संजीव कुमार काफी परेशान रहते थे। मां-पुत्र विष्णु की देखभाल करने में स्वयं को असहाय महसूस करने लगे। बताया जाता है कि गत रात्रि दोनों मां-पुत्रों ने गांव के निकट से गुजर रही भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने नहर किनारे दोनों मां-पुत्रों के जूतों को देखकर उनके द्वारा आत्महत्या किए जाने का अंदेशा जताया। तदोपरांत इसकी सूचना चौटाला पुलिस चौकी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से नहर से शव बाहर निकाले। एकाएक हुए इस हादसे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

इस बार इनेलो का साथ दो, हम नया हरियाणा देंगे- अजय


डबवाली : आप इस बार इनेलो का साथ दो, हम आपको खुशहाल मुस्कराता व लहलाहता हरियाणा देंगे। यह हमारा वादा ही नहीं बल्कि हमारा इरादा है। ये विश्वास भरे शब्द इनेलो के प्रधान महासचिव व राज्यसभा सांसद अजय सिंह चौटाला ने कहे। मंगलवार को डबवाली हलके के गांवों में चुनाव प्रचार करते हुए इनेलो प्रत्याशी ने लोगों को विश्वास दिलवाया कि कांग्रेस के शासनकाल में विकास का जो पहिया रूक गया था उसे, फिर से गति प्रदान की जाएगी। इनेलो के शासनकाल में बिजली व पानी की कमी नहीं रहेगी वहीं व्यापारी व दुकानदार वर्ग इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति दिलवाकर, भयमुक्त माहौल उपलब्ध करवाया जाएगा। अजय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री के बिजली समस्या के हल करने के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सत्ता में आते ही हुड्डा ने बिजली संकट छह माह बाद हल करने की बात कही थी परन्तु पौने पांच वर्ष बीत गए, प्रदेश में बिजली संकट हल होने की बजाय बढ़ता ही चला गया और प्रदेश की जनता बेहाल रही। अब विधानसभा चुनावों में फिर से हुड्डा ने बिजली संकट हल करने के नाम पर वोट मांगने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि हुड्डा ने अपने पिछले शासनकाल में बिजली का संकट क्यों नहीं हल किया। इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता अब दोबारा हुड्डा की चिकनी चुपड़ी बातों में नहीं आएगी और इनेलो को भारी बहुत देकर सरकार बनाएगी। अजय चौटाला ने स्पष्ट कहा कि सीएम हुड्डा ने हरियाणा के हित सोनिया गांधी के हाथों में गिरवी रख कर प्रदेश के हिस्से का बिजली पानी, दिल्ली को देते रहे। उन्होंने कहा बिजली-पानी का संकट हल कर कांग्रेस की बस की बात नहीं है, यह तो इनेलो ही हल कर सकती है। उन्होंने वायदा किया कि इनेलो के सत्ता में आते ही किसी घर में एक सैकेंड के लिए भी अंधेरा नहीं होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आपसी भाईचारा बिगाडऩे व क्षेत्रवाद फैलाने के मामले पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विकास का दायरा केवल रोहतक शहर तथा नौकरियां किलोई हलके तक सीमित कर दी थी। यही कारण है कि आज सिरसा में छह वर्ष शुरू किया गया फ्लाईओवर पांच वर्ष में भी पूरा नहीं करवाया गया, यह क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो गया और सिरसा जिले में किसी को रोजगार नहीं मिला। यदि यहां किसी को रोजगार मिला तो, वह किलोई से आकर लगा। इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि 13 अक्टूबर को एक झण्डे के नीचे एकत्रित होकर चश्मे वाला बटन दबा देना। उन्होंने विश्वास दिलवाया कि इनेलो के सत्ता में आने पर क्षेत्रवाद समाप्त कर समान रूप से प्रदेश को विकास करवाया जाएगा और नौकरियों में सिरसा के लोगों का हक बहाल किया जाएगा। आज अजय सिंह ने गांव जगमालवाली, असीर, माक्खा, पिपली, मिठड़ी, नीलांवाली, मांगेआना, डबवाली गांव, जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिका, देसूजोधा, फूलों, हेबुआना, हस्सु आदि गांवों का दौरा किया। गांवों में अजय चौटाला को भारी समर्थन मिला। इस अवसर पर निवर्तमान विधायक डॉ. सीता राम, सुरजीत सिंह मांगेआना, नरेंद्र बराड़, गुलजिंद्र, धर्मवीर नैन ,जगसीर सिंह, काला जापानी सहित इनेलो के अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण मौजूद थे।

01 अक्तूबर 2009

चुनाव से 48 घण्टे पूर्व सील हो जाएंगी सीमाएं

राजस्थान ने हरियाणा पुलिस से मांगी शूटरों की लिस्ट


डबवाली (लहू की लौ) 13 अक्तूबर को होने जा रहे हरियाणा विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव से 48 घण्टे पूर्व हरियाणा के साथ लगते पंजाब और राजस्थान की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा और इस समय दौरान पंजाब और राजस्थान से किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। यह फैसला डबवाली के पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के आईजी स्तर के पुलिस अधिकारियों की इंटर स्टेट कोर्डिनेशन विंग की बैठक में लिया गया।
यह जानकारी देते हुए हिसार रेंज के आईजी अनन्त कुमार ढुल ने पत्रकारों को बताया कि इस बैठक में बीकानेर रेंज के हनुमानगढ़, चुरू, झुंझनू जिलों के एसपी, पंजाब के पटियाला रेंज के आईजी और मानसा, बठिण्डा, मुक्तसर और संगरूर जिलों के एसपी, हरियाणा के हिसार, भिवानी, जींद, सिरसा, फत्तेहाबाद जिलों के एसपी ने भाग लिया। जिला सिरसा के उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया भी बैठक में शामिल हुए। उन्होंने पत्रकारों से सवालों का जवाब देते हुए बताया कि पिछले वर्ष जनवरी 2008 में इसी प्रकार की इंटरस्टेट कोर्डिनेशन विंग की बैठक हुई थी। उस समय आपसी सहयोग के लिए, लिए गये फैसलों का अच्छा असर सामने आया है। जिससे पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की सीमाओं से लगते क्राईम में कमी आई है और आपसी सहयोग से कई बड़े अपराधियों को पकडऩे में सफलता हासिल हुई है और साथ में अपराधों पर शिकंजा कसने में भी कामयाबी मिली है। उन्होंने बुधवार की बैठक के संदर्भ में बताया कि यह बैठक हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित की गई है। लेकिन इसमें क्राईम पर भी विचार किया गया है। उनके अनुसार इस बैठक में चुनाव को निष्पक्ष और साफ-सुथरा करवाये जाने और लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति बनाये रखने के लिए चुनाव शुरू होने से 48 घण्टे पूर्व उक्त राज्यों के सभी बॉर्डर सील करने का फैसला लिया गया है। कहां-कहां नाके लगाये जाने है, इनकी पहचान तीनों ही राज्यों के अधिकारियों ने अपने-अपने राज्यों में चिन्हित कर ली है और नाकों पर पुलिस का प्रबन्ध करने का भी निर्णय ले लिया गया है। इसके अतिरिक्त कच्चे रास्तों पर पेट्रोलिंग करने के लिए पार्टियों का भी गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में तीनों ही राज्यों के आईजी ने चुनाव से 48 घण्टे पूर्व सीमाएं सील करने पर सहमति व्यक्त करते हुए यह निर्णय लिया कि इस समय में पंजाब और राजस्थान से किसी को भी बिना किसी कारण के हरियाणा की सीमा में घुसने नहीं दिया जाएगा। आईजी ढुल ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए चयनित संवेदनशील केन्द्रों पर अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी। जिसमें बीएसएफ और राजस्थान बॉर्डर पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त माईक्रो ऑबजर्वर भी नियुक्त किये जाएंगे। इसके बाद क्राईम पर बातचीत करते हुए आईजी ढुल ने कहा कि तीनों राज्यों की पुलिस आपसी सहयोग करके लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने में सफल हो रही है। उनके अनुसार आपसी सहयोग के चलते ही तीनों राज्यों की पुलिस ने अपराधियों को सूचिबद्ध करके एक-दूसरे को सूचियां उपलब्ध करवाई हैँ और समय-समय पर एक राज्य के अपराधी दूसरे राज्य में जाकर अपराध करने के बाद सहयोग के चलते ही पकड़े गये हैं। इस सम्बन्ध में उन्होंने कई उदाहरण भी दिये। नशों के सम्बन्ध में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दवाईयों के रूप में बिकने वाले नशे पर स्वास्थ्य विभाग का नियंत्रण है। इसलिए यह विभाग ही इस पर कार्यवाही कर सकता है। लेकिन खुले में चूरा पोस्त बिकने पर अंकुश लगा है और नशा बेचने वाले अपराधियों को सजा भी पुलिस के सहयोग के चलते मिल सकी हैं। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि आर्थिक तंगी के चलते अवैध धंधा करने वाले लाभ कमाने के लिए एक-दूसरे राज्यों में वस्तुओं की स्मगलिंग करते हैं। इस स्मगलिंग में पेट्रोल बगैरा भी शामिल है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के साथ-साथ समाज द्वारा भी प्रयत्न किये जाने की जरूरत है। इस अवसर पर राजस्थान के बीकानेर रेंज के आईजी मेघनन्द मीणा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान से चूरा पोस्त पंजाब और हरियाणा में आ रहा है। जबकि हरियाणा से अवैध रूप से शराब बिकने को जा रही है। तीनों ही राज्यों की पुलिस इन स्मगलरों पर शिकंजा कसने के लिए प्रत्यनशील है और राजस्थान में इस संदर्भ में ठेकेदारों के खिलाफ केस भी दर्ज किये गये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा से उन शूटरों की लिस्ट मांगी गई है, जो राजस्थान में जाकर शरण लेते हैं या फिर आते-जाते रहते हैं। चुनावों के मद्देनजर इन शूटरों पर राजस्थान में कार्यवाही की जायेगी।

कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा-अजय चौटाला

डबवाली (लहू की लौ) इनेलो ने कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र को आधा-अधूरा, खोखला, झूठ का पुलिंदा व सत्ता से बाहर हो रही पार्टी की निराशा व मायूसी का प्रतीक बताया है। इनेलो के प्रधान महासचिव व सांसद अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेसी घोषणा पत्र में कोई भी स्पष्ट वायदा नहीं है और मात्र पिछले घोषणा पत्र को नए शब्द देते हुए मात्र शब्दजाल से लोगों को बहकाने की नाकाम कोशिश की गई है। अजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र देखने से यह बात पूरी तरह से साफ हो जाती है कि कांग्रेस ने अपने पिछले चुनाव घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया है और अब कांग्रेस एक बार फिर खोखली घोषणाओं से लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पांच साल सरकार चलाने के बावजूद आज फि र उन्हीं वायदों को दोहरा रही है जिन्हें उसने पांच साल में पूरा नहीं किया। पिछले पांच वर्ष की विफलताओं व झूठी घोषणाओं की पोल खुलने के बाद जनता कांग्रेस को पांच साल तक सत्ता में बने रहने के दौरान लोगों के साथ किए गए विश्वासघात और धोखे की सजा जरूर देगी। उन्होंने कहा कि पिछले घोषणा पत्र में कांग्रेस ने अल्पसंख्यक समुदाय के वोट हासिल करने के लिए उनसे अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का झुठा वायदा किया और सरकार जाने के समय कह दिया कि पहली नवम्बर को अलग कमेटी बनाएगें और आज उस मामले पर यू-टर्न लेते हुए मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा कोई वायदा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इससे सिक्ख समाज के साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया धोखा व विश्वासघात खुलकर सामने आ गया है। इनेलो के प्रधान महासचिव ने कहा कि कांग्रेस ने 2005 के चुनाव घोषणा पत्र में कांग्रेस ने प्रदेश में अल्पसंख्यक आयोग, मानवाधिकार आयोग, सफाई मजदूर आयोग, अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग, अल्पसंख्यक वित्तीय और विकास निगम जैसे आठ आयोग व निगम बनाने का वायदा किया था लेकिन आज तक उन वायदों पर कोई कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से मुख्यमन्त्री निरन्तर यह दावे कर रहे हैं कि सरकार ने पिछले चुनाव के समय लोगों से किए सभी वायदे पूरे कर दिए हैं और वायदों से भी ज्यादा काम किया है। इसके अलावा कांग्रेस ने अपने पिछले घोषणा पत्र में विकास परिषद के गठन, पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए नए विभाग का गठन, उत्तरी हरियाणा में पीजीआई चंडीगढ़ की तर्ज पर स्नातकोत्तर संस्थान, वैट की समाप्ति, हिमाचल प्रदेश के साथ सांझा पन-बिजली परियोजनाएं लगाने और गैस पर आधारित बड़े संयंत्र लगाने की बातें कही थी लेकिन दुख का विषय है कि किसी भी मामले पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई और आज पांच साल के बाद बिना किसी शर्म के एक नया घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। मुख्यमन्त्री को इनेलो पहले भी किसी भी सार्वजनिक मंच पर सार्वजनिक बहस के लिए आमन्त्रित कर चुकी है लेकिन वे केवल झूठ व छलावे के आधार पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं।