16 नवंबर 2009

राजू पर केस दायर करेगा एसएफआईओ

नई दिल्ली। कंपनी मामलों के मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी गंभीर धोखाधडी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) सत्यम कप्यूटर्स घोटाले में कंपनी के संस्थापक बी.रामलिंगा राजू के खिलाफ जल्द ही मुकदमा दायर करेगा। राजू पर कंपनी के बही-खातों में करो़डों की हेराफेरी करने का आरोप है। इस मामले की कई एजेंसिया जांच कर रही है। कंपनी मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एसएफआईओ से सत्यम मामले में कंपनी कानून का उल्लंघन करने के लिए मुकदमा शुरू करने को कहा गया है। कंपनी के खातों की ऑडिट करने वाली फर्म प्राइस वाटरहाउस के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: