22 जून 2020

हरियाणा में कोरोना के 390 केस, अब तक 169 मौत, देखें मेडिकल बुलेटिन


डबवाली के लिए बुरी खबर। दुल्हन समेत 3 लोग कोरोना पॉजिटिव।

डबवाली के लिए बुरी खबर। दुल्हन समेत 2 लोग कोरोना पॉजिटिव। पहले पॉजिटिव मिले युवक की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छठे 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसÓ पर किया योगासन

चंडीगढ़(लहू की लौ) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यहां छठे 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसÓ के अवसर पर सुबह एक घंटे तक योगासन किए। कोविड-19 के चलते इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है 'घर पर योग एवं परिवार के साथ योगÓ।
इस अवसर पर मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार 2015 से हर साल एक बड़े स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन करती रही है, जिसके तहत राज्य स्तर के कार्यक्रम के अलावा जिला स्तर के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, जिनमें लोग सामूहिक रूप से योग करते हैं और दूसरों को भी अपने जीवन में योग अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। लेकिन इस वर्ष, कोविड-19 के कारण, कार्यक्रमों के आयोजन की बजाय लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अपने घरों में रहकर ही योग करें क्योंकि यह एकमात्र प्रभावी तरीका है जिसके माध्यम से हम इस महामारी को हरा सकते हैं।
योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वैश्विक भाईचारे का संदेश देता है। योग मानसिक शांति देता है, हमारे जीवन में सकारात्मकता लाता है और प्रतिरोधकता बढ़ाने में मदद करता है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया वे नियमित रूप से योग को अपने जीवन शैली हिस्सा बनाएं।

लाखों रूपये की 47 ग्राम हेरोइन,एक अवैध रिवाल्वर व दो जिन्दा कारतूस सहित दो काबू

डबवाली (लहू की लौ) जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से  लाखों रुपए की 47 ग्राम हेरोइन, एक अवैध रिवाल्वर  व दो जिंदा कारतूस सहित  दो लोगों को काबू किया है ।
 प्रथम घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान बुडानिया थैहड करीवाला क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को 40 ग्राम हेरोइन,एक अवैध रिवाल्वर व दो जिन्दा कारतूस के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान चिमन सिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी तलवाड़ा झील जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक राजवीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान बुडानिया थैहड करीवाला क्षेत्र में मौजूद थी ।
इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को  काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 40 ग्राम हेरोइन, एक अवैध रिवाल्वर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।                                               वहीं एक अन्य घटना में जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान टी प्वाइंट रानिया रोड सिरसा क्षेत्र से एक युवक को 7 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान मोनू पुत्र रामकुमार निवासी प्रेम नगर सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।
उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान टी प्वाइंट रानिया रोड सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।                                          

104 जरुरतमंदों को राशन वितरित

डबवाली(लहू की लौ)मानव कल्याण सेवा संघ ने रविवार को अमावस्या पर गौशाला डबवाली में 104 जरुरतमंद, विधवा एवं दिव्यांग लोगों को राशन व जरुरी सामान वितरित किया। इस मौके पर शर्मा स्वीट्स के मालिक राकेश शर्मा, संस्था के मुख्य संचालक राम लाल बागड़ी, प्रकाश चंद बांसल, गौशाला प्रधान कमलेश गोयल, गोपाल मित्तल, ललित गोयल, नरेंद्र, हरबंस लाल भीटीवाला, सुमति जैन मौजूद थे। राकेश शर्मा ने 2100 रुपये तथा गौशाला प्रधान ने 90 किलोग्राम भूने हुए चने संस्था को दिए।

नेहरू स्कूल में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रतियोगिताएं आयोजित

डबवाली (लहू की लौ)आज भारत सरकार (आयुष मंत्रालय व युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय) और महानिदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार नेहरु सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डबवाली द्वारा ऑन लाइन विश्व योगा दिवस मनाया गया।
योग दिवस की पूर्व संध्या पर सभी विद्यार्थियों में योग दिवस विशेष पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गर्इं जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और अपनी प्रस्तुति दर्ज की। इस मौके पर विद्यार्थियों को पिछले 3 दिनों से विभिन्न अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन निर्देश दिए जा रहे थे तथा साथ ही सभी बच्चों को इन प्रतियोगिताओं से अवगत करवाया गया था। विद्यालय की एनएसएस यूनिट ने उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इस दिवस को एक दिन के ऑनलाइन शिविर के रूप मे आयोजित करते हुए विभिन्न यौग क्रियाएं करते हुए रोग प्रतिरोध शक्ति मजबूत करने और ष्शह्म्शठ्ठड्ड से बचने का सन्देश दिया। एनएसएस अधिकारी गौरव शर्मा के तत्वावधान में सभी स्वयं सेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया विद्यार्थियों ने अपने घरों में रहकर योग किया और साथ ही योग के महत्व को दर्शाते हुए विभिन्न प्रकार के पोस्टर आदि बनाए।
योगा दिवस के अवसर पर विद्यालय निर्देशक हरि प्रकाश शर्मा द्वारा भी योग के महत्व को बताया गया उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि योग एक ऐसी साधना है जिससे व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रह सकता है। क्योंकि आज के समय में पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के चलते जिसकी अभी तक कोई दवाई नहीं बनी है इसको व्यक्ति योग करके या ध्यान लगाकर ही अपने शरीर को बीमारी से दूर कर सकता है और साथ ही शरीर की प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ा सकता योग हमारे जीवन में अहम् स्थान रखता है हमें किसी भी बीमारी से बचना है तो सदा योग को अपनाकर रखना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य जीवन सिंगला ने कहा कि यदि इंसान लगातार अपने जीवन में योग करता रहे तो वह कभी भी बीमार नहीं हो सकता। योग हममे साकारत्मकता पैदा करता है इसलिए हमें हमेशा योग को अपने जीवन में एक अहम् स्थान देना चाहिए।
इस मौके पर विद्यालय के विद्यार्थियों, स्वयंसेवकों अभिभावकों और अध्यापकों ने योगासन अपने घर पर रहकर किए और विश्व योगा दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

विश्व हिंदू परिषद् ने चीन के प्रधानमंत्री का पूतला फूं का


डबवाली (लहू की लौ) रविवार को विश्व हिन्दू परिषद के डबवाली अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल के नेतृत्व मेें गांधी चौक में चीन के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया और चीनी सामान की होली जलाई गई। इस मौके पर रामलाल बागड़ी, कुलदीप सिंह, संतोष कुमार दुआ ने भी सम्बोधित किया। अमृतपाल ने उपस्थित लोगों को स्वदेशी सामान उपयोग करने का आह्वान किया। इस मौके पर सुनील जिन्दल, सतीश गुप्ता, अश्वनी बांसल, रवि एडवोकेट, रामकुमार, पार्षद शाम लाल, राहूल, जगपाल, उद्यन शर्मा, प्रवीन, संतोष सिंगला, मनोज, ऋषि उपस्थित थे। यह जानकारी बजरंग दल के संयोजक सुरेश बिश्नोई ने दी।

मदन मोहन अग्रवाल पब्लिक स्कूल मे मनाया गया योग दिवस

डबवाली (लहू की लौ) रविवार को मदन मोहन अग्रवाल पब्लिक स्कूल डबवाली में पहला सुख निरोगी काया की कहावत के अनुसार अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
इस मौके पर बच्चों को बताया गया कि योग से तनाव कम होता है और बीमारियों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। बच्चों को   कोविड-19 जैसी विश्व व्यापी बीमारी से निजात पाने के लिये योग के महत्व के बारे में बताया गया।
घर पर रहें ,स्वस्थ रहें,योग करें की बातों को ध्यान में रखते हुये मदनमोहन अग्रवाल पब्लिक स्कूल के द्वारा आनलाईन योगाअभ्यास करवाया गया। अभिभावकों ने योगा करते हुये बच्चों की फोटो व विडियो कक्षा के अध्यापको को भेजी। अध्यापकगण ने बच्चों को योग के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया कि अगर प्रत्येक बच्चा प्रतिदिन योगाभ्यास करे तो वह प्रफुल्लित रहता है और प्रगति की ओर बढ़ता है, बीमारियों से डटकर सामना करने की क्षमता उसमें आती है। यह सब कार्य स्कूल प्रिंसिपल रेणू बाला के दिशा निर्देशानुसार किया गया।

शिवनगर की मुख्य गली में मलबा फेंकने वालों को जारी होगा नोटिस

सात दिन के भीतर मलबा नहीं उठाया तो जुर्माना वसूल करके खुद मलबा उठाएगी नप
डबवाली(लहू की लौ) शिवनगर के लोगों ने मुख्य गली में मलबे का ढेर लगाने की शिकायत नगरपरिषद में दर्ज करवाई है। करीब तीन हफ्तों से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद नगर परिषद ने कोई कार्रवाई नहीं की है। हालात यह हैं कि शिवनगर में मलबा गिराने वालों तथा शिकायतकर्ताओं के बीच गंभीर विवाद उपज सकता है।
शिवनगर निवासी धर्मपाल, अमरजीत शर्मा, अमन शर्मा ने बताया कि एनएच-9 से शिवनगर की ओर मुख्य गली में जानबूझकर कुछ लोगों ने मलबा गिरा रखा है। जिसमें कांच व कांटे शामिल हैं। जिससे परेशानी होती है। आने-जाने वाले कई लोग गिरकर चोट खा चुके हैं। मोहल्ले के लोगों ने उपरोक्त को कई बार ऐसा न करने से रोका है। कहने के बावजूद पुन: मलबे से भरी तीन-चार ट्रालियां गली में गिरवा दी। अगर कोई टोकता है तो उसे भला-बुरा कहते हैं। आरोपित पक्की गली का लेवल तीन से चार फुट ऊंचा उठाने का प्रयास कर रहे हैं।
29 मई को नगरपरिषद तथा एसडीएम को शिकायत देकर मलबा गिराने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। शिकायत के आधार पर नप कर्मी मौका पर पहुंचे थे। आरोपितों को मलबा उठाने के लिए कह आए थे, इसके बावजूद स्थिति जस की तस है। अब लड़ाई-झगड़े का अंदेशा बना हुआ है।

शिकायत मिलने के बाद कर्मचारी मौका पर गए थे, लेकिन मलबा नहीं हटा है। हम संबंधित को नोटिस जारी करेंगे। एक हफ्ते में मलबा नहीं हटाया तो जुर्माना की कार्रवाई करके नप खुद मलबा उठाएगी।
-संदीप बुंदेला, सफाई निरीक्षक, नगरपरिषद डबवाली

महाराणा प्रताप महिला कॉलेज में ऑनलाईन योगासन प्रतियोगिता का आयोजन

डबवाली (लहू की लौ)महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा. पूनम वधवा की अध्यक्षता एवम् डा. शशि बाला,  पूनम बब्बर, एनएसएस इंचार्ज डा. मनजीत की देख रेख में छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में कु. कामिनी बी.ए. प्रथम वर्ष एवं कु. वीनू बी.ए. तृतीय वर्ष से प्रथम स्थान, कु. दीपिका बी.कॉम तृतीय वर्ष से द्वितीय स्थान एवं कु. ईशा बी.कॉम द्वितीय वर्ष एवं कु. रुपिंदर बी.ए. तृतीय वर्ष से तृतीय स्थान पर रही।
रविवार को इसी उपलक्ष्य में ऑनलाइन योग कैम्प सुबह 7 बजे से 8 बजे तक एप के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें प्रिंसीपल, समूह स्टाफ एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कैम्प के अंत में प्राचार्या डा. पूनम वधवा ने संदेश दिया कि योग केवल एक दिन की क्रिया नहीं है बल्कि इसे हमें रोजमर्रा की दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। योग हमारे तन एवं मन को स्वस्थ रखने के लिए अति आवश्यक है। कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिए योग का महत्त्व और भी बढ़ जाता है।

बाल मंदिर स्कूल में मित्र मण्डली ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

डबवाली (लहू की लौ) रविवार को मित्र मण्डली ने बाल मंदिर स्कूल के हरे भरे वातावरण में स्कूल प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष नीरज जिन्दल की अध्यक्षता में योग दिवस मनाया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल सुरेन्द्र कौशिक ने भी भाग लिया।
प्रिंसीपल सुरेन्द्र कौशिक ने बताया कि कोराना वायरस के चलते सरकारी आदेशों के अनुसार स्कूली बच्चों ने अपने घर पर रहकर वरच्युल योग दिवस मनाया और वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि नगर की गणमान्य लोगों की मित्रमण्डली ने सोशल डिस्टैंश का पालन करते हुए योगाभ्यास में हिस्सा लिया। इस योगाभ्यास की शुरूआत ओम ध्वनि से की। वार्मअप करने के बाद अनुलोम-विलोम प्राणायाम, ताड़ आसन, शशांक आसन एवं शव आसन का अभ्यास किया।
इस मौके पर नीरज जिन्दल के साथ भूपिन्द्र सूर्या एडवोकेट, नरेश कामरा, प्रवीण गर्ग, डॉ. सुरेश जिन्दल, रमेश बांसल, नरेन्द्र गर्ग, कमल कुमार, सोनू सेठी, प्रीतम बांसल व बेबी हर्षिता बांसल व सूबेदार शाहजिन्दर सिंह ने योगाभ्यास किया। 

नवोदिय विद्यालय में चयनित होने पर सम्मान

डबवाली(लहू की लौ) रविवार को गांव भारुखेड़ा स्थित सावित्री बाई फुले पुस्तकालय के प्रांगण में गांव से नवोदय विद्यालय में चयन हुए हिमांशु व पुष्पा को पुस्तकालय कमेटी व ग्राम पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया। पुस्तकालय के अध्यक्ष दलबीर सिंह ने कहा कि ये बच्चों की लगन, पुस्तकालय व स्कूल स्टाफ़ की मेहनत है। जिसके आधार पर बच्चों ने यह मुकाम हासिल किया है । साथ ही कहा कि बच्चों की तैयारी के साथ-साथ उनको साहित्य से भी जोडऩे का प्रयास कर रहे है, जिसमें बच्चे व बड़े भी अपनी रूचि दिखा रहे हैं। उम्मीद करते है आगे भी पुस्तकालय में पढ़कर बच्चे आगामी भर्तियों में चयनित होंगे। पुस्तकालय के कारण ही गांव के युवा नशे दूर है । इस मौके पर अमित पंच, नत्थू राम, भा
गीरथ, उमेश, सुभाष, मास्टर राधेश्याम, मास्टर जगदीश चन्द्र, नरेश, रवि, विवेक, राहुल मौजूद थे।

हैफेड और वेयर हाऊस से हटी सरसों गड़बड़ी की छाया

पीवी में सामने आई थी शॉर्टेज, दोनों एजेंसियों ने जमा करवाई 343 क्विंटल सरसों
डबवाली(लहू की लौ) सरसों खरीद में हुई गड़बड़ी की छाया डबवाली से हट गई है। खरीद एजेंसी हैफेड तथा हरियाणा राज्य भंडारण निगम ने 343 क्विंटल सरसों जमा करवा कर शॉर्टेज पूरी कर दी है। बताया जा रहा है कि खरीद के दौरान ही फिजिकल वेरिफिकेशन शुरु हो गई थी। जबकि खरीद के बाद सरसों उठान की रफ्तार काफी कम थी। इस वजह से डिलिंग हैंड बनी फर्मों को बकाया सरसों जमा करवाने में देरी हो गई। इधर तहसीलदार के नेतृत्व में बनी कमेटी फिजिकल वेरिफिकेशन करने के लिए 21 मई को वेयर हाऊस तथा हैफेड के स्टोरेज सेंटरों पर पहुंच गई। 29 मई तक लगातार पीवी होती रही। इस दौरान शॉर्टेज का मामला सामने आया था। बताया जाता है कि दोनों खरीद एजेंसियों ने कमेटी के समक्ष शॉर्टेज जमा करवाकर खुद का पिंड छुड़वाया है। बता दें, फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद प्रदेश में कई जगहों पर सरसों खरीद में गड़बड़ी सामने आई थी। जिसके बाद सरकार ने स्टोर पर पुलिस का पहरा लगा दिया था।

86 हजार 759 क्विंटल सरसों खरीदी गई
डबवाली की बात करें तो इस बार डबवाली, गंगा, कालुआना, रिसालियाखेड़ा, हैबुआना, चौटाला आदि गांवों में खरीद केंद्र बनाए गए थे। यहां दोनों एजेंसियों ने 86 हजार 759 क्विंटल सरसों की खरीद की। इसमें से वेयर हाऊस ने 19186 तथा हैफेड ने 67 हजार 573 क्विंटल सरसों खरीदी है। फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद वेयर हाऊस ने 169 तथा हैफेड ने 174 क्विंटल सरसों की शॉर्टेज जमा करवाई है। दोनों एजेंसियों ने उपरोक्त सरसों 5 गोदामों में स्टोर की है।

कई दिनों तक पीवी हुई। कमेटी में तहसीलदार, मार्केट कमेटी सचिव आदि शामिल थे। फर्मों की ओर सरसों बकाया होने के कारण शॉर्टेज सामने आई थी। उपरोक्त फर्मों ने सरसों एजेंसी को दी है। कमेटी के सामने एजेंसी ने गोदाम में शॉर्टेज जमा करवा दी है।
-रविंद्र सोलंकी, मैनेजर, हैफेड डबवाली

विश्व हिंदू परिषद के बजरंगदल ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

ओढ़ां(लहू की लौ)गांव नुहियांवाली में बजरंगदल विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया। पदाधिकारियों ने बताया कि करोना महामारी के दौरान अनेकों देशभक्तों ने अलग अलग रूप से देश की संकट की घड़ी में सहायता की विश्व हिंदू परिषद इन करोना योद्धाओं को सलाम करता है। आगे भी हम आशा करतें है कि युवा साथी पौधारोपण ,खेल आयोजन, जरूरतमन्दों की सहायता व रक्तदान जैसे महान कार्य करेंगे और देश व समाज का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर गांव के सरपंच व विहिप ग्राम अध्यक्ष सचिन जोशी ने सभी का गांव में पधारने पर स्वागत किया तथा तुलसी के पौधे देकर सम्मान किया। इस मौके पर अनुभवी चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. राजपाल, बन्धु राजू ओढ़ां, जिला मंत्री सतीश निर्मल, नामधारी समाज से गुरनाम, जसवीर, रजत मंत्री, जिला युवा प्रमुख विनोद बनवाला, सुनील शास्त्री व ग्राम नुहियांवाली के बजरंगदल के कार्यकर्ता मौजूद थे।

22 June 2020