29 अगस्त 2009

अब जूते चमकेंगे केले के छिलकों और आलू से

लंदन : शू पालिश और चमकाने वाली क्रीम के बिना भी आप अपने जूते चमका सकते हैं। अगर एक नयी किताब की बात मानी जाये तो केले का छिलका और आलू भी बखूबी यह काम कर सकता है और यह आपकी जेब के लिए मुफीद होगा।
इस किताब के अनुसार आप केले के छिलके की भीतरी परत को जूतों पर रगड़ दीजिये और बाद में मुलायम कपड़े से इसे चमका दीजिये। यह तरीका सस्ती पालिशों की तुलना में कहीं बेहतर साबित होगा और इससे आपकी जेब पर बोझ भी कम पड़ेगा।
‘‘ मेक डू एंड मेंड ’’ नामक इस पुस्तक के अनुसार यदि आपके जूते चीमड़ हो गये है तो आप केले के छिलके के साथ साथ आधे कच्चे आलू को भी रगड़ दीजिये और बाद में उन्हें कपड़े से साफ कर दीजिये। ’’ दरअसल यह पुस्तक द्वितीय विश्व युद्ध मे लिखी गयी ‘‘ मेक डू एंड मेंड ’’ का अद्यतन संस्करण है। इसमें धन बचत की और आधुनिक सलाह दी गयी हैं। मिसाल के तौर पर रात के समय फोन चार्जर की जांच करनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बिजली का फालतू उपभोग न हो।
एक अन्य सलाह यह भी है कि आभूषणों और सेलोटेप को धब्बों से बचाने के लिए इसकी सफाई में टूथब्रश का इस्तेमाल किया जाये।