15 जून 2020

हरियाणा में आज कोरोना के 514 नए केस, अब तक 100 की मौत, देखिये मेडिकल बुलेटिन


पैसा मिले तो नशा तस्कर का रिमांड नहीं लेती पुलिस

कालांवाली थाना में सामने आया मामला, आरोपित के भाई ने किया आइओ का स्टिंग
डबवाली(लहू की लौ)पैसा मिल जाए तो पुलिस नशा तस्करी के आरोपित का रिमांड लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाती। ऐसा मामला कालांवाली थाना से सामने आया है। नशा तस्करी में पकड़े गए आरोपित के भाई ने पुलिस का स्टिंग कर डाला। स्टिंग 9 जून 2020 को कालांवाली थाना में किया गया। स्टिंग में मामले के आइओ पूनम चंद उससे पैसे पकड़ते नजर आ रहे हैं। आइओ अधिक पैसों के लिए दबाव बना रहा है। वीडियो में वह साफ कह रहा है कि ऊपर से लट्ठ है, आपके वाले को बचा रहा हूं।
स्टिंग करने वाले गांव सिंघपुरा निवासी सूबा सिंह ने पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत भेजकर पूनम चंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उसने एंटी नारकोटिक सैल सिरसा के तीन कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
सूबा सिंह के अनुसार उसके भाई कुलदीप के खिलाफ 8 जून को राजनीतिक साजिश के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों पर झूठा मुकद्दमा बनाने की धमकी दी थी। नारकोटिक सैल ने 2 लाख रुपये की मांग की थी। सेटिंग 90 हजार रुपये में हुई थी। आढ़ती से पैसे लेकर उसने सैल को दिए थे। उसके बाद आइओ पूनम चंद ने पैसों की मांग की थी।
9 जून को कालांवाली थाना में पूनम चंद को छह हजार रुपये देते हुए वीडियो बनाई है। वह जांच अधिकारी के समक्ष वीडियो प्रस्तुत करेगा। बता दें, 8 जून को एंटी नारकोटिक सैल सिरसा के एएसआइ अशोक कुमार ने तलवंडी साबो निवासी हरदीप, सिंघपुरा निवासी कुलदीप को नशे में प्रयोग होने वाली 3000 गोलियों समेत काबू किया था। कालांवाली थाना में दर्ज हुई एफआइआर में पुलिस ने जिक्र किया था कि बरामद नशे में उपरोक्त दोनों पार्टनर हैं।

वीडियो में आइओ पूनम चंद तथा शिकायतकर्ता की बातचीत के मुख्य अंश
आइओ : कितने हैं।
शिकायतकर्ता : छह हजार हैं।
आइओ : छह से काम नहीं चलेगा, 10 तो करने पड़ेंगे (जेब में पैसे डालते हुए)। मैंने उसे 10 का कहा है। इतने तो उसे देने पड़ेंगे। मेरी बात सुन ले भाई, साहब कहता है रिमांड लिया दोनों का। मैंने कहा कि छोड़ो एक का ही रिमांड लूंगा। तेरी कसम मैं झूठ नहीं बोलता।
शिकायतकर्ता : परमात्मा की कसम बड़ी मुश्किल से इक्ट्ठे करके लाए हैं।
आइओ : मेरे भाई मुझे शाम तक दे दे, मैंने इनको पेश करना है।
शिकायतकर्ता : शाम तक कर देंगे। ये दोनों के कपड़े हैं। दूसरे का रिमांड भी न लो। उससे भी कुछ दिला देंगे।
आइओ : मेरी मजबूरी है, ऊपर से लट्ठ है। आपके वाले को बचा रहा हूं।



फस्र्ट आइओ से जांच सेकंड आइओ के पास आती है। मेरा काम वेरिफाइ करना होता कि कितना नशा पकड़ा है। आरोपितों ने नहीं बताया कि उससे पैसे मांगे गए थे। किसी तरह के स्टिंग के बारे में जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
-राजा राम, प्रभारी, कालांवाली थाना

शिकायतकर्ता क्रीमिनल हैं। कुछ समय पहले मुखबरी के आधार पर मैंने संबंधित के घर छापा मारा था। उस समय गोलियां तो नहीं मिली, लेकिन नजायज शराब बरामद हुई थी। कालांवाली थाना में मुझे आधार कार्ड की फोटो कॉपी देने आए थे। अन्य जो वार्तालाप हुआ है, वह व्यक्तिगत मैटर है। पुलिस कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया गया है। मैंने किसी से कोई पैसा नहीं मांगा, न ही किसी से लिया है।
-आइओ पूनम चंद, सिंघपुरा पुलिस चौकी 

सरकार ने डबवाली को दी रोड स्वीपिंग मशीन, जल्द डस्ट फ्री नजर आएगा शहर

जीपीएस सिस्टम युक्त है मशीन, हर रोज 30 किलोमीटर सफाई करने में सक्षम

डबवाली(लहू की लौ)डबवाली शहर जल्द डस्ट फ्री नजर आएगा।। इसके लिए शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) ने डबवाली नगरपरिषद को करीब 72 लाख रुपये कीमत की रोड स्वीपिंग मशीन उपलब्ध करवाई है। यह मशीन हर रोज 10 घंटे कार्य करके 30 किलोमीटर रोड को डस्ट फ्री कर सकेगी। नगरपरिषद का दावा है कि करीब 50 कर्मचारियों का कार्य अकेले यह मशीन कर सकती है। डस्ट साफ करने के लिए मशीन में तीन ब्रश लगे हैं। मशीन में वेक्यूम के जरिए तीन टन मिट्टी उठाने की क्षमता है। करीब 500 लीटर का टैंक है। शहर को आसानी से सैनिटाइज किया जा सकता है। इस मशीन में सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ जीपीएस एडजस्ट है। बताया जाता है कि जैसे-जैसे मशीन चलेगी, जीपीएस के जरिए रिपोर्टिंग यूएलबी कार्यालय में होगी। डबवाली समेत हरियाणा के 44 स्थानों पर सरकार ने उपरोक्त रोड स्वीपिंग मशीन उपलब्ध करवाई है।

कंपनी की है मशीन, नगरपरिषद देगी किराया
हरियाणा सरकार ने एक कंपनी से टाइअप करके नगरपरिषदों को रोड स्वीपिंग मशीन उपलब्ध करवाई है। बताया जाता है कि संबंधित कंपनी मशीन को चलाने के लिए चालक तथा हेल्पर उपलब्ध करवाएगी। सुपरविजन भी स्वंय करेगी। डबवाली नगरपरिषद हर माह 4.70 लाख रुपये किराया देगी। इसके साथ ही मशीन को चलाने के लिए डीजल भी उपलब्ध करवाएगी।

ड्रीम प्रॉजेक्ट पूरा हुआ
पार्षद विनोद बांसल ने बताया कि मई 2016 में नगरपरिषद के चुनाव के बाद प्रारंभिक बैठकों में शहर की मशीनरीकरण से सफाई की मांग सरकार से की गई थी। प्रस्ताव पारित करके शहर के लिए दो छोटी रोड स्वीपिंग मशीन मांगी गई थी। सरकार ने पॉलिसी निर्णय के तहत यह पूरे प्रदेश में लागू कर दिया। अब शहर डबवाली की सड़कें चकाचक नजर आएंगी।

रोड स्वीपिंग मशीन डबवाली पहुंच गई है। डबवाली को जल्द डस्ट फ्री करने के लिए कार्य शुरु होगा। मशीन कंपनी द्वारा संचालित होगी। चालक तथा हेल्पर मिलेंगे, तो मैंटीनेंस का खर्च भी संबंधित कंपनी वहन करेगी। शहर के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है।
-ऋषिकेश चौधरी, सचिव, नगरपरिषद डबवाली

शेरगढ़ में पेयजल में आ रहे पक्षियों के पंख

डबवाली (लहू की लौ) गांव शेरगढ़ के निवासी हनुमान कड़वासरा ने बताया कि उनके घर में लगी मोटर में मुर्गी के पंख आने से मोटर बार बार खराब हो रही है।
शिकायतकत्र्ता ने बताया कि करीब एक माह से उसके साथ यह हो रहा है। उसने यह भी बताया कि उसने वॉटर वक्र्स के स्थानीय कर्मचारी से इस संदर्भ में शिकायत की तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। शिकायतकत्र्ता ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से उसकी इस समस्या का हल निकालने का अनुरोध किया है। 

कंटेनमेंट जोन में 31 लोगों की सैंपलिंग, 48 घंटे में आएगी रिपोर्ट

वार्ड नं. 14 तथा 21 में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग
डबवाली(लहू की लौ)वार्ड नं. 14 तथा 21 में दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने दोनों इलाकों में सर्वे करवाया। 40 घरों में स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने दस्तक देकर 98 पुरुषों तथा 83 महिलाओं की जांच की। इसके अतिरिक्त 31 लोगों के सैंपल लिए। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। 24 से 48 घंटों में रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
दिल्ली से लौटे हैं कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमित मिले दोनों युवक दिल्ली से डबवाली लौटै हैं। एक युवक गुरुग्राम स्थित कंपनी में कार्यरत है। बताया जाता है कि वह 28 मई को डबवाली के पैसे निकलवाने डाकघर में गया था। 11 जून को सैंपलिंग हुई थी। शनिवार शाम को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। डाकघर में जिस कर्मचारी ने उसका कार्य किया था, वह आधार कार्ड बनाता है। उस दिन उसने करीब 50 लोगों के आधार कार्ड बनाए थे। कोरोना संक्रमित युवक रिटायर्ड फौजी का बेटा है। जबकि दूसरा एक बिजली मैकेनिक का बेटा बताया जाता है। फिलहाल दोनों का सिरसा के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें, इससे पहले डबवाली में 8 मामले सामने आए थे। आठों ठीक होकर घर लौट चुके हैं। डबवाली कोरोना मुक्त था, एकाएक दिल्ली से लौटे लोगों ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
यात्री के बारे में यहां दे सकते हैं सूचना
अगर कोई बाहरी व्यक्ति गुपचुप तरीके से आकर रहने लगा है तो हमारा फर्ज है कि हम स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में बाहर से आने वाले नागरिकों के लिए जिला नागरिक अस्पताल सिरसा में फ्लू ओपीडी में जांच करवानी अनिवार्य है। फ्लू ओपीडी के लिए 90530-13961 या 90530-13967 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह दोनों नंबर 24 घंटे उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त किसी यात्री के बारे में 108 या फिर 01666-241155 पर कॉल कर सकते हैं। जिला उपायुक्त कार्यालय में कंट्रोल रुम बना हुआ है। जिसका हेल्पलाइन नंबर 01666-248882, 98123-00947 है।

द पार्क फोर पिलर्स में पहुंचे विधायक, बोले-युवाओं को प्रकृत्ति से जोडऩे का सराहनीय कदम

अमित सिहाग के साथ डॉ. केवी सिंह ने किया पार्क का निरीक्षण, पार्क निर्माण में करेंगे सहयोग
डबवाली(लहू की लौ)विधायक अमित सिहाग तथा वरिष्ठ नेता डॉ. केवी सिंह रविवार को सिरसा रोड स्थित नंदीशाला पहुंचे। द पार्क फोर पिलर्स का निरीक्षण किया। पार्क का निर्माण कर रही संस्था अपने के प्रॉजेक्ट चेयरमैन सुमित मिढ़ा तथा भूपिंद्र गुप्ता से प्रॉजेक्ट के बारे में चर्चा की। मिढ़ा ने बताया कि सामाजिक सहभागिता से संस्था पार्क विकसित कर रही है। करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च की संभावना है।
विधायक ने कहा कि पार्क निर्माण में वे सहयोग करेंगे। कोरोना काल में इलाके की सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर कार्य किया। जिसके वे कायल हैं। गौ सेवा के साथ-साथ युवाओं को प्रकृत्ति के साथ जोडऩे का यह कदम सराहणीय है। नंदीशाला में आने वाले बच्चों, महिला-पुरुषों को बैठने के लिए जगह उपलब्ध होगी।
सिहाग के अनुसार युवा साथियों तथा अन्य सामाजिक संगठनों को ऐसी पहल करनी चाहिए। शहर के भीतर पार्क विकसित करने चाहिए या फिर पहले से बने पार्कों का सुधारीकरण करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नंदीशाला प्रबंधक कमेटी से व्यक्तिगत आग्रह करूंगा कि वे पार्क के लिए कुछ जमीन ओर संस्था को दें, ताकि एक बहुत अच्छा हरा-भरा पार्क विकसित हो जाए।
इस मौके पर संस्था अपने के जितेंद्र ऋषि, नवदीप चलाना, इंद्र शर्मा, नंदीशाला युवा मंडल के प्रधान मनोज बांसल, राजेश जैन काला, सुमित मिढ़ा, पंकज मोंगा, अमन भारद्वाज मौजूद थे।

45 किलो डोडापोस्त व 3 किला 100 ग्राम चूरापोस्त सहित दो युवक काबू

डबवाली (लहू की लौ) जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने  विभिन्न जगहों से 45 किलो  डोडापोस्त व 3 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त के साथ दो युवकों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव जांडवाला बिश्नोईया क्षेत्र से कार सवार एक युवक को 45 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सुनील कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गंगा के रुप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक राजपाल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव जांडवाला बिश्नोईया क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार में सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार युवक को काबू कर तलाशी लेने पर कार में से 45 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ ।                           
वहीं एक अन्य घटना में जिला की थाना शहर डबवाली पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव देसू जोधा क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को 3 किलो 100 ग्राम चुरापोस्त के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर डबवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान बूटा सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 बठिंडा पंजाब के रुप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि थाना शहर डबवाली की देसू जोधा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव देसूजोंधा क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 3 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ।

25 ग्राम हेरोइन सहित दो युवक काबू

डबवाली(लहू की लौ)जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव थैहड़ शहीदां वाली क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 25 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान इशर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी सुरेवाला जिला हनुमानगढ़ राजस्थान व शेर सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी तलवाड़ा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रुप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक चरणजीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव थैहड़ शहीदा वाली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

कार-ट्रक टक्कर में दो घायल



डबवाली (लहू की लौ) गांव डूमवाली के पास कार-ट्रक टक्कर में कार चालक मंगत सिंह पुत्र हरमीत सिंह तथा कार सवार भूपिन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी पीरां वाली जिला हिसार घायल हो गये। घायलों को बाबा ज्योन सिंह गतका सेवा सोसायटी पथराला की एम्बुलैंस ने डबवाली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायलों को सिरसा रैफर कर दिया। दोनों घायल बीड़तला (बठिंडा) से हिसार के लिए बाया डबवाली होकर जा रहे थे कि डूमवाली के पास ट्रक की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों को चोटें आयीं।

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

डबवाली(लहू की लौ)रविवार को वार्ड नम्बर 6 में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलविंदर उर्फ किन्दी (23) के रूप में हुई है। शहर थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि मृतक के भाई गुरविंदर सिंह ने बयान दिया है कि वह कार्य के लिए घर से बाहर गया हुआ था। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे किन्दी ने रसोई में चुनरी से फांसी खाकर जान दे दी। इस घटना की सूचना उसकी पत्नी ने उसे दी। पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी के तहत इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए उपमंडल नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखा गया है।

15 June. 2020





सिरसा के वार्ड नम्बर 16 व गांव फग्गु में एक-एक, डबवाली में दो तथा गांव भरोखां में तीन कोरोना पॉजिटीव केस मिले, कंटनमेंट व बफर जोन बनाए तथा कंट्रोल रुम स्थापित

सिरसा के वार्ड नम्बर 16 में कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए, अमनदीप हाई स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित :

सिरसा(लहू की लौ)  उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा शहर के वार्ड नम्बर 16 में गली नामधारी वाली में एक कोरोना पॉजिटिव केस आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। वार्ड नम्बर 16 में सतीश कुमार के घर से महेंद्र कुमार गोयल (एक तरफ), नितिन एसोसिएट से दर्शन सिंह के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा गली चोपड़ा वाली व गली नामधारी वाली के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी बलजिंद्र सिंह (94162-47986) व पीटीजी सुरेश कुमार (94164-90632) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अमनदीप हाई स्कूल में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल गौरी शंकर (94162-16303)होंगे। इसके अलावा नागरिक अस्पताल से डा. निधी व डब्ल्यूसीडीपीओ सूचि बजाज सहायक के तौर पर सहयोग करेंगे।
गांव फग्गु में कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए, कॉपरेटिव सोसायटी भवन में कंट्रोल रुम (80534-19088, 94682-22366) स्थापित:
                    उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि खंड बड़ागुढा के गांव फग्गु में एक कोरोना पॉजिटिव केस आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गांव के निवासी मि_ु सिंह के घर से बाल सिंह पुत्र गुरबचन सिंह के घर (एक तरफ) तक तथा सतपाल के घर से वकील सिंह के घर (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा गांव के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी प्रवीण कुमार (93155-49738) व पीटीजी गुरदीप सिंह (94162-28432) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। गांव के कॉपरेटिव सोसायटी भवन में कंट्रोल रुम (80534-19088, 94682-22366) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल राज कुमार (94162-53369) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. आशा जिंदल व डब्ल्यूसीडीपीओ वीरपाल कौर सहायक के तौर पर सहयोग करेंगे।
मंडी डबवाली में कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए, नेहरु सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कंट्रोल रुम (01668-226274) स्थापित  :
                    उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 14 व 21 में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। वार्ड नम्बर 14 में गली में सतीश के घर किरयाणा स्टोर से मलकीत सिंह के घर (दूसरी तरफ) तक व अनेजा कोचिंग सैंटर से जगदीश राय (दूसरी तरफ) के मकान तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा वार्ड नम्बर 14 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 21 में गली में जगसीर सिंह के घर से एमसी गुरचरण सिंह (दूसरी तरफ) के घर तक व प्रवीण शर्मा के घर से बिंद्र मिस्त्री के घर (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा वार्ड नम्बर 21 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी जितेंद्र कुमार (94165-91825) व पीटीजी राकेश कुमार (87084-23417) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। मंडी डबवाली के नेहरु सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कंट्रोल रुम (01668-226274) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल राज कुमार (98966-61051) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. सुदीप गोयल व डब्ल्यूसीडीपीओ कविता रानी सहायक के तौर पर सहयोग करेंगे।
गांव भरोखां में कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए, ग्राम सचिवालय में कंट्रोल रुम (87087-37954, 94675-90912) स्थापित :
                    उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि खंड सिरसा के गांव भरोखां में तीन कोरोना पॉजिटिव केस आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गांव के निवासी कृष्ण लाल के घर से मदन लाल के घर तक, मदन लाल के घर से रवि के घर तक तथा साधु राम चौकीदार के घर(पीछे की तरफ) से कृष्ण लाल के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा गांव के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी रोशन लाल (94660-61200) व पीटीजी गौरव वर्मा (98128-85500) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। गांव के ग्राम सचिवालय में एक कंट्रोल रूम (87087-37954, 94675-90912) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल अनिल गुप्ता (98131-54086) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. बिशमिंद्र व डब्ल्यूसीडीपीओ सूचि बजाज सहायक के तौर पर सहयोग करेंगे।
कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :
                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।
                    उन्होंने सिरसा शहर के वार्ड नम्बर 16 में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सिरसा, गांव फग्गु में बीडीपीओ बड़ागुढा, मंडी डबवाली में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद तथा गांव भरोखां में बीडीपीओ सिरसा को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्लध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेन जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।
                    उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा सभी गतिविधियों पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व एम्बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
                    उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति सिरसा शहर के वार्ड नम्बर 16 में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सिरसा, गांव फग्गु में एएफएसओ कांलावाली, मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 14 व 21 में एएफएसओ डबवाली तथा गांव भरोखां में एएफएसओ सिरसा द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किराने की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।
                    उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाईयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा शहर के वार्ड नम्बर 16 व गांव फग्गु में एक-एक, डबवाली में दो तथा खंड सिरसा के गांव भरोखां में सांय तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्रों के संबंधित एसडीएम कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।

प्रोफेसर दिलबाग सिंह को कोविड-19 रोकथाम के उद्देश्य से नोडल ऑफिसर नियुक्त

सिरसा (लहू की लौ)चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह सोलंकी ने विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर दिलबाग सिंह को कोविड-19 रोकथाम के उद्देश्य से नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है।  प्रोफेसर सोलंकी ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न चुनौती और खतरे से निपटने के लिए केन्द्र व राज्य  सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। देश व प्रदेश  की जनता के सक्रिय सहयोग से हम देश में वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में सक्षम हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई जानकारी और सलाह को सावधानी व सही तरीके से पालन कर वायरस के स्थानीय प्रसार को रोका जा सकता है।
नोडल ऑफिसर प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने विभिन्न विभाग अध्यक्षों एवं ब्रांच हेडों को महामारी  काल के दौरान विभिन्न सावधानियां बरतने के उपाय जारी किये। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य मंत्रालय तथा डायरेक्टरेट ऑफ हायर एजूकेशन हरियाणा सहित उपायुक्त  सिरसा द्वारा जारी वायरस संचरण के रोकथाम से संबंधित  विभिन्न एडवाइजरीज की दृढ़ता से अनुपालना करनी होगी।
प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में सभी को फेस मास्क लगाना होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कम से कम 2 गज की दूरी मेंटेन करनी होगी।  अधिक लोग इक_ा होने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है।  विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वारों पर सैनिटाइजेशन की उचित  व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी तथा विद्यार्थियों को आरोग्य सेतु एप अपने स्मार्टफोन के अंदर इंस्टॉल करनी होगी। विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि अपने आंख नाक व मुंह को बार-बार हाथ नहीं लगाने चाहिए और पब्लिक डीलिंग से भी बचना चाहिए। उन्होंने विभाग अध्यक्ष व ब्रांच मुखियाों से अनुरोध किया है कि वह समय-समय पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों की पालना करवाने  के लिए विभाग की वेबसाइट पर नजर रखें और नियमों का सख्ती से अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें।

150 नशीलीं गोलियों सहित काबू

सिरसा(लहू की लो) नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला औढ़ा  थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव जंडवाला जट्टान क्षेत्र से एक व्यक्ति को 150 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए औढां थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजकुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जोगिंदर सिंह पुत्र चेतराम निवासी जंडवाला जट्टान के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना औढां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि थाना औढां पुलिस के उप निरीक्षक धर्मपाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव जंडवाला जट्टान क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 150 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुईं।

इन्दिरा नगर में नया ट्रांस्फार्मर लगाने की मांग

डबवाली (लहू की लौ) वार्ड नं. 7 के इन्दिरा नगर निवासियों ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम मंडी डबवाली के एसडीओ को एक पत्र देकर मोहल्ला में ट्रांस्फार्मर लगाने की मांग की है।
निवासियों ने प्रार्थनापत्र में कहा है कि हमारे मोहल्ला में बिजली की वोल्टेज बहुत ही कम रहती है जिससे बच्चे अपने पढ़ाई ना कर सकते हैं और बिजली के उपकरण जैसे पंखा, कूलर, फ्रिज व पानी की मोटर आदि ना चलते हैं। गर्मी का मौसम होने के कारण सभी मोहल्ला वासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उनके अनुसार कम वोल्टेज के कारण बिजली के उपकरणों का खराब होने का भी डर लगा रहता है।
मोहल्ला वासियों ने अपने प्रार्थना पत्र में मोहल्ला में जल्दी बिजली का ट्रांस्फार्मर लगाकर उनकी समस्या का समाधान किया जाये।

25 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार 3 आरोपी काबू

बठिंडा (लहू की लौ) चिट्टे की तस्करी के आरोप में बठिंडा सीआईए स्टाफ- 2 टीम ने 3 व्यक्तियों  को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार एसआई जगरुप सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर  स्थानीय अर्जुन नगर के नजदीक से नाकाबंदी के दौरान मनवीर पुत्र बलविंदर सिंह निवासी जनता नगर , विशाल पुत्र सुरिंदर मोहन निवासी विशाल नगर बठिंडा व अंशुल पुत्र  शलब कुमार निवासी गिदड़बाहा को 25 ग्राम हेरोईन सहित उस समय गिरफ्तार किया जब उक्त अरोपी इंडिका कार नंबर डीएल 5 सीजी-0254 में सवार होकर अर्जुन नगर के नजदीक घूम रहे थे। जिन्हें रोककर तलाशी ली गई तो उक्त आरोपियों के कब्जे से हेरोईन बरामद हुई।
वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना कैनाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 132 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

बाबा सुंदर दास ग्रोवर ट्रस्ट ने फायर कर्मचारियों को किया सम्मानित

डबवाली (लहू की लौ) रविवार को बाबा सुन्दर दास ग्रोवर ट्रस्ट (सकता खेड़ा परिवार) ने फायर कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंस व अन्य नियमों का पालन करते हुए सैनिटाइजऱ और मास्क देकर,फूलमाला डाल कर सम्मानित किया।
इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन सुरिंदर ग्रोवर आढ़ती ने कहा कि दमकल कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर समाज के लोगो की जान व माल की सुरक्षा करते है। वास्तव में ये योद्धा भी सम्मान के योग्य है।
इस मोके पर ट्रस्ट के सचिव अमरजीत ग्रोवर, मनोहर लाल सह सचिव, सीए पुनीत ग्रोवर पीआरओ नवीन ग्रोवर कैशियर, रामनिवास ग्रोवर, धीरज ग्रोवर, सरदारी लाल ग्रोवर नवनीत ग्रोवर उपस्थित थ। इसके इलावा  एसपीओ कुलदीप कुमार मोंगा(भूतपूर्व सैनिक) व बीरबल सिंह को भी नई अनाज मंडी ए ब्लाक में भी सम्मानित किया गया।