Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

23 नवंबर 2014

शहीदी दिवस के संदर्भ में नगर कीर्तन निकाला

डबवाली (लहू की लौ) सिखों के नौवें गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस के संदर्भ में सिख संगतों ने शनिवार को नगर कीर्तन निकाला। जिसका शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। पंज प्यारों की अगुवाई वाला यह नगर कीर्तन पूरी तरह से हाईटेक था। जेब कतरों से बचने के लिये फूलों से सजी पालकी साहिब में विराजमान श्री गुरूग्रंथ साहिब के ठीक ऊपर कैमरा लगाया गया था। जबकि एक कैमरा नगर कीर्तन की रिकॉर्डिंग कर रहा था।
गतके के जोहर दिखाये
गुरूद्वारा बाबा विश्वकर्मा मंदिर में अरदास के बाद नगर कीर्तन शुरू हुआ। नगर कीर्तन में अखाड़ा बाबा दीप सिंह गतका पार्टी के सदस्य गतके के जोहर दिखाते हुये आगे बढ़ रहे थे। महिलाएं गुरूबाणी का जाप कर रही थीं। रागी तथा ढाड़ी जत्थे सिख इतिहास सुनाकर संगतों को निहाल कर रहे थे। नगर कीर्तन में स्कूली बच्चे अपने बैंड के साथ शामिल हुये। नगर कीर्तन सिरसा रोड़, चौटाला रोड़, नई अनाज मंडी रोड़, न्यू बस स्टेंड रोड़ से होते हुये वापिस गुरूद्वारा में पहुंचा।
24 नवंबर को मनेगा शहीदी दिवस
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान कुलवंत सिंह ने बताया कि 24 नवंबर को गुरू तेग बहादुर का शहीदी दिवस गुरूद्वारा बाबा विश्वकर्मा मंदिर में श्रद्धापूर्वक मनाया जायेगा। इससे पूर्व 23 नवंबर को शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक इलाहीवाणी का कीर्तन होगा। शहीदी दिवस पर अखंड पाठ के भोग डाले जाएंगे। कीर्तन दरबार सजाया जायेगा। गुरू का लंगर अटूट बरतेगा।

23 Nov. 2014





22 नवंबर 2014

गांव डूमवाली में कब्जा कार्रवाई पर बुरे फंसे संगत के बीडीपीओ, एसडीएम ने मांगा जवाब




जेसीबी पर पथराव, आगे लेटी महिलाएं

डबवाली (लहू की लौ) पंचायती भूमि से कब्जा हटाने का बहाना करके भारी पुलिस बल के साथ गांव डूमवाली पहुंचे संगत (बठिंडा) के बीडीपीओ को ग्रामीणों के विरोध के साथ-साथ एसडीएम बठिंडा की फटकार सहनी पड़ी। कब्जा लेने आई टीम को बैरंग वापिस लौटना पड़ा। उधर एसडीएम ने फर्जी कार्रवाई के संदेह में मामले की जांच के आदेश देते हुये बीडीपीओ के खिलाफ उपायुक्त को लिखने की बात कही है।
शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बीडीपीओ संगत जगराज सिंह, संगत थाना प्रभारी रिछपाल सिंह, थाना कोटफत्ता प्रभारी संदीप सिंह तथा सदर बठिंडा प्रभारी गुरदियाल सिंह सहित पुलिस बल के साथ गांव डूमवाली पहुंचे। पंचायती जमीन से कब्जा छुड़ाने के लिये जेसीबी को बुलाया गया। नायब तहसीलदार अवतार सिंह डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात थे। भनक मिलते ही ग्रामीण इक्ट्ठा होना शुरू हो गये। ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच हरपाल सिंह टोनी तथा एडवोकेट भानू प्रताप की मौजूदगी में बीडीपीओ से जवाब तलबी की। पूर्व सरपंच ने कहा कि पंचायती जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। कार्रवाई वहां से शुरू करो, गरीब खुद कब्जा हटा लेंगे। बीडीपीओ ने कहा कि गांव में पंचायत घर बनाने की योजना है। इसके अतिरिक्त कुछ भूमि को पांच-पांच मरलों में बांटकर गरीबों को ही दिये जाने की योजना है। इसलिये जेसीबी चलनी जरूरी है। लेकिन ग्रामीण दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
जेसीबी पर पथराव
ग्रामीणों के विरोध को दरकिनार करते हुये बीडीपीओ ने जेसीबी चलाने के आदेश दिये। जैसे ही जेसीबी आगे बढ़ी ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। जिससे जेसीबी का शीशा टूट गया। महिलाएं जेसीबी के आगे लेट गई। पुलिस बल डंडे उठाकर ग्रामीणों की ओर बढ़ा। जिस पर महिलाएं पुलिस से जा भिड़ी। मामला बढ़ता देख डयूटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई रोकते हुये उच्च अधिकारियों को सूचित किया।
रिपोर्ट पेश नहीं कर सका पटवारी
ग्रामीणों तथा प्रशासन में पैदा हुये विवाद की सूचना पाकर एसडीएम दमनजीत सिंह मान तथा डीएसपी जसपाल सिंह मौका पर पहुंचे। एसडीएम ने पटवारी जगदेव सिंह से निशानदेही की रिपोर्ट मांगी। पटवारी रिपोर्ट पेश नहीं कर सका। जिस पर पटवारी को फटकार लगाई। एसडीएम ने बीडीपीओ से जवाब तलबी करते हुये कार्रवाई संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिये कहा। बीडीपीओ ने जवाब दिया कि शिकायत के आधार पर 64 कब्जाधारियों को तीन दफा नोटिस जारी किये गये थे। जिस पर ग्रामीणों ने नोटिस मिलने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। एसडीएम ने मामले को संदेहजनक मानते हुये प्रशासनिक अमले को वापिस जाने के आदेश दिये।
संगत थाना प्रभारी रिछपाल सिंह ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एएसआई सुखपालसिंह के ब्यानों पर दर्ज मामले में किरपाल सिंह पुत्र बिशन सिंह, प्रिंस सिंह, गुरमीत सिंह पुत्रान रामनाथ निवासी डूमवाली को गिरफ्तार किया है।

एसडीएम ने बीडीपीओ को पढ़ाया कानून का पाठ
एसडीएम ने बीडीपीओ की खिंचाई करते हुये उसे कानून का पाठ पढ़ाया। एसडीएम ने कहा कि जिस भूमि पर छह माह या ज्यादा समय का कब्जा हो, इस तरह के मामले डीडीपीओ की कंट्रोल में होते हैं। बीडीपीओ इसमें दखलांदाजी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि कब्जा कार्रवाई से पूर्व पहले नोटिस देने का नियम है। पहला नोटिस सात दिन का होता है। दूसरा तथा तीसरा नोटिस तीन-तीन दिन का। 

सरपंच को ग्रामीणों ने खदेड़ा
मौका पर आये सरपंच कृष्ण को देखकर ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया। महिलाओं ने सरपंच को देखते ही विरोध करना शुरू कर दिया। कई ग्रामीण सरपंच के पीछे पड़ गये। ग्रामीणों ने सरपंच को मौका से खदेड़ दिया।

बीडीपीओ की शिकायत उपायुक्त को करेंगे
बीडीपीओ ने कहा था कि नजायज कब्जा हो रहा है, जिसे हटाने जाना है। जिस पर नायब तहसीलदार अवतार सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था। उपरोक्त कब्जा कार्रवाई संबंधी कोई दस्तावेज न मिलने पर मामला संदिग्ध लग रहा है। नायब तहसीलदार को मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं। संबंधित बीडीपीओ सहित ग्रामीणों के ब्यान कलमबद्ध किये जाएंगे। बीडीपीओ के खिलाफ उपायुक्त को शिकायत की जायेगी।
 -दमनजीत सिंह मान, एसडीएम, बठिंडा

जमीन पर पंचायतघर बनना था
जमीन पर पंचायत घर बनाया जाना है। मुझे शिकायत मिली थी कि नजायज कब्जा हो रहा है। जिस पर मैंने निशानदेही करवाने के बाद कार्रवाई अंजाम देने का प्रयास किया था।
-जगराज सिंह, बीडीपीओ, संगत

बिल न भरने पर वैष्णों माता मंदिर का बिजली कनेक्शन कटा, मीटर उखाड़ा

डबवाली (लहू की लौ) बिल न भरने के कारण श्री वैष्णों माता मंदिर का बिजली कनेक्शन काटने के बाद बिजली निगम ने मीटर उखाड़ लिया है। मंदिर पर हुई इस कार्रवाई से मंदिर प्रबंधक कमेटी की कार्यप्रणाली भी कटघरे में खड़ी हो गई है।
बिजली निगम के एसडीई सुखबीर कंबोज ने बताया कि श्री वैष्णों माता मंदिर की ओर बिजली निगम का करीब सवा लाख रूपये बिजली बिल बकाया है। बार-बार कहने के बावजूद मंदिर ने बिल अदा नहीं किया। जिसके चलते शुक्रवार को मंदिर का बिजली कनेक्शन काटने के बाद मीटर उखाड़ लिया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य डिफाल्टरों के बिजली मीटर भी उखाड़े गये हैं।

ट्रेक्टर की चपेट में आकर घायल

डबवाली (लहू की लौ) खेत में काम करते समय एक किसान ट्रेक्टर तले आ गया। जिसे भाई घनईया जी सेवा सोसायटी की एंबुलैंस ने उपचार के लिये एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। शुक्रवार शाम को गांव सुकेराखेड़ा का किसान जसविंद्र सिंह खेत में कार्य कर रहा था। उसके पास ही ट्रेक्टर स्टार्ट किये हुये खड़ा था। अचानक उसका हाथ गियर पर लग गया। ट्रेक्टर किसान को कुचलते हुये आगे बढ़ गया

गांव देसूजोधा में पानी को लेकर झगड़ा, दो घायल

डबवाली (लहू की लौ) शुक्रवार को गांव देसूजोधा में खेत में पानी छोडऩे को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गये। जिनमें एक पक्ष का सर्वजीत सिंह तथा दूसरे पक्ष का अमनदीप सिंह शामिल है। 

झगड़े में बाप-बेटा घायल

डबवाली (लहू की लौ) गांव गोदीकां में हुये झगड़े में बाप-बेटा घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये डबवाली के सरकारी अस्पताल में लेजाया गया। अस्पताल में उपचाराधीन कृष्ण कुमार ने बताया कि उनका कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। शुक्रवार को उनकी जमीन की गिरदावरी तंदरूस्त करने के लिये प्रशासन मौका पर पहुंचा था। सुबह करीब 10 बजे प्रशासन के चले जाने के बाद कुछ लोगों ने डंडों से लैस होकर उन पर हमला बोल दिया। जिसमें उस सहित उसके पिता हरि राम को चोटें आई। गोरीवाला पुलिस ने ब्यान दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अतिक्रमण हटाने आई टीम ने हाथ जोड़े, धरना दिया

डबवाली (लहू की लौ) अतिक्रमण के खिलाफ हल्ला बोल अभियान के तहत सब्जी
मंडी क्षेत्र से रेहडिय़ों को गौशाला के नजदीक शिफ्ट करने के लिये शुक्रवार को नगर परिषद टीम ने गांधीगिरी का सहारा लिया। अतिक्रमण हटाने आई टीम ने हाथ जोड़कर सब्जी मंडी के भीतर रेहडिय़ों को हटाया, दुकानों के बरामदे में लगी फल/सब्जियों को भीतर करवाकर बरामदे खाली करवाये।
सुबह करीब 11 बजे नगर परिषद के एमई जयवीर डुडी, सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला तथा भवन निरीक्षक सुमित ढांडा सब्जी मंडी क्षेत्र में रेहडिय़ां हटाने के लिये पहुंचे। टीम सदस्यों ने फल/सब्जी विक्रेताओं के आगे हाथ जोड़कर उन्हें निर्धारित जगह पर चलने के लिये कहा। रेहडिय़ां खुद-ब-खुद हटना शुरू हो गईं। इसके बाद सब्जी मंडी के बरामदों में लगी फल/सब्जी को भीतर करने के लिये टीम ने दुकानदारों के आगे हाथ जोड़े। किसी दुकानदार ने सामान भीतर नहीं किया तो परिषद कर्मचारी खुद ही सामान उठाकर भीतर रखने लगे। सब्जी मंडी के बाहर बरामदों में रखे सामान को भी हटाया गया। हाथ जोडऩे के बाद भी जब दुकानदारों ने अपना सामान भीतर नहीं किया तो नप कर्मी दुकान पर धरना देकर बैठ गये। बिना दुकानदार से कुछ बोले वहीं बैठे रहे। जिस पर दुकानदार ने सामान भीतर कर लिया। ऐसा करीब एक दर्जन दुकानों पर हुआ।
भीतर वालों को न छेड़ो
सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि सब्जी मंडी के भीतर रेहड़ी लगाने वालों को नप कुछ न कहे। जिस पर अविनाश सिंगला ने स्पष्ट किया कि रेहड़ी लगेंगी तो एक जगह पर। सब्जी मंडी के भीतर या बाहर वाली बात नहीं। प्रशासन ने जो जगह निर्धारित की है, रेहडिय़ां वहीं जाएंगी।
गुरूद्वारा मार्किट में चलाया अभियान
सब्जी मंडी के साथ-साथ उपरोक्त टीम ने गुरूद्वारा मार्किट सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सामने भी अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने दुकानदारों को अपना सामान भीतर करने की सलाह दी। टीम ने दुकानदारों के आगे हाथ जोड़कर सहयोग करने का आह्वान किया।

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी
रेहडिय़ां लगाने के लिये जगह निर्धारित की गई है। शुक्रवार को निर्धारित जगह पर कुछ रेहडिय़ां लगी। खरीददारी करने के लिये लोग भी आये। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है। किसी को उपरोक्त क्षेत्र में रेहड़ी लगाने की इजाजत नहीं दी जायेगी।
-जयवीर डुडी, एमई,
नगर परिषद, डबवाली

एसडीएम से महिला बोली अच्छी तरह लगाओ झाडू

अग्रवाल धर्मशाला क्षेत्र में एसडीएम ने दो महिलाओं को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

डबवाली (लहू की लौ) स्वच्छता अभियान के दौरान शुक्रवार को एक महिला ने एसडीएम सतीश कुमार को सफाई कर्मी समझकर टोकना शुरू कर दिया। महिला बोली झाडू ठीक से लगाओ। इसका जवाब एसडीएम ने बिना कुछ बोले झाडू लगाते हुये बड़ी सादगी से दिया। झाडू बाले एसडीएम के बारे में पता चलने पर आलीशान बंगले की मालकिन भी दंग रह गई। सॉरी मांगने पर एसडीएम ने उसे क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया।
वाक्य अग्रवाल धर्मशाला क्षेत्र का है। सुबह करीब 10 बजे एसडीएम सतीश कुमार स्वच्छता अभियान के तहत झाडू लगा रहे थे। इसी दौरान एक महिला बाहर आई। बिना कुछ देखे, समझे ही एसडीएम को टोकना शुरू कर दिया। बोली झाडू ठीक ढंग से लगाओ। कितनी गंदगी छोड़ रहे हो। बिना कुछ बोले एसडीएम अपना काम करते रहे, महिला के रौब का जवाब एसडीएम ने झाडू से गंदगी हटाकर दिया। सफाई में हाथ बंटा रहे लोक संपर्क विभाग के कर्मचारी प्रताप सिंह ने एसडीएम की पहचान करवाई। जिस पर महिला सॉरी फील करते हुये अपने बंगले में खिसकने लगी। एसडीएम ने उसे घर के चारों ओर सफाई रखने का संदेश दिया। बाद में मौका पर इक्ट्ठे हुये आस-पड़ौस के लोग एसडीएम की इस सादगी की चर्चा करते हुये देखे गये।
जब महिला ने पॉलीथीन एसडीएम के आगे फेंका
दरअसल एसडीएम ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत मलोट रोड़ पर स्थित चौ. देवीलाल पार्क के सामने स्थित गली से की थी। लूना फेक्टरी क्षेत्र की सफाई करने के बाद वे आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान एक महिला ने घर के बाहर खड़ा होकर पॉलीथीन फेंका जो एसडीएम के ठीक आगे आकर गिरा। इस महिला ने अपने किये पर सॉरी फील किया। पॉलीथीन में बाजरी थी, जो पशुओं के खाने के लिये फेंकी गई थी। एसडीएम महिला को स्वच्छता का मंत्र देते हुये आगे बढ़ गये।
इस मौके पर वियोगी हरि शर्मा सहित नगर परिषद कर्मचारियों ने एसडीएम का साथ दिया। कुछ ही घंटों में पूरा क्षेत्र चकाचक हो गया।

डेंटर को कुचलकर बलेरो से टकराई बस

डबवाली (लहू की लौ) सिरसा रोड़ पर शुक्रवार देर शाम को हुये सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिये डबवाली के सरकारी अस्पताल में लेजाया गया।
सिरसा रोड़ पर डेंटिंग की दुकान चलाने वाला मदन लाल दुकान मंगल करने के बाद शाम को साईकिल पर चौहान नगर स्थित अपने घर जा रहा था। डेरा बाबा मनसा दास के नजदीक एक वर्कशॉप के सामने खड़ी बलेरो गाड़ी के चालक ने अपनी गाड़ी को पीछे करना शुरू किया। बलेरो से बचने के लिये मदन लाल ने साईकिल साईड में किया तो पीछे से आई एक निजी बस उसे कुचलते हुये बलेरो से जा टकराई। भाई घनईया जी सेवा सोसायटी की एंबुलैंस ने उपचार के लिये उसे डबवाली के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर हादसे में बलेरो चालक मनजीत सिंह निवासी औढ़ां के भी चोटें आई। जिसे भी उपचार के लिये अस्पताल में लेजाया गया। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

विशेष बच्चों के अधिकारों पर बनी डॉक्यूमेंट्री खिलते फूल को सराहा

डबवाली (लहू की लौ) कानूनी साक्षरता मिशन के तहत शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया

गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने समाज की मुख्य समस्याओं पर कटाक्ष किया।
पिंकी ने उकेरी सबसे बढिय़ा पेंटिंग
एनपीएस की पिंकी की पर्यावरण विषय पर उकेरी गई पेंटिंग को पहला, बीएस आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल अबूबशहर की कनुप्रिया की बाल विवाह पर उकेरी पेंटिंग को दूसरा तथा एचपीएस शेरगढ़ की गगनदीप कौर की नशा मुक्ति पर बनाई गई पेंटिंग को तीसरा स्थान मिला। स्लोगन लेखन में नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल की प्रिंयका शर्मा के नशा मुक्ति, एचपीएस की गीतांजलि शर्मा के नारी उत्पीडऩ तथा सीएम डीएवी स्कूल के कन्या भ्रूण हत्या पर लिखे प्रथम गोयल के स्लोगन को क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान मिला। डिबेट में दहेज प्रथा पर राजकीय हाई स्कूल पन्नीावला रूलदू को सराहा गया। जिसे विद्यालय की सुमन तथा रमनदीप कौर ने पेश किया था। दूसरे स्थान पर एनपीएस की संवैधानिक मूल्यों वाली डिबेट रही। जिसे ममता तथा हरवीर कौर ने पेश किया था। भाषण प्रतियोगिता में एनपीएस की क्षमा चित्रा पहले, स्वामी विवेकानंद स्कूल की हरमन दूसरे, नेहरू सीनियर सैकेंडरी की शक्ति ने तृतीय स्थान पाया। कविता पाठ प्रतियोगिता में एचपीएस शेरगढ़ की सुखजीवन कौर, आर्य विद्या मंदिर की पूजा, नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल की मुस्कान तथा एनपीएस की क्षमा चित्रा ने क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान अर्जित किया। शब्द सुनाने (डिकलामेशन) में सीएम डीएवी की प्रतिभा को पहला स्थान मिला।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के राहुल एंड ग्रुप की ओर से नशा, कन्या भ्रूण हत्या तथा भ्रष्टाचार पर आधारित स्किट पर खूब तालियां बजी। इस स्किट को पहला स्थान मिला। दूसरे स्थान पर राजकीय हाई स्कूल मौजगढ़ की मनप्रीत एंड ग्रुप को दूसरा, नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बलराज एंड ग्रुप को तीसरा स्थान मिला। पावर प्वाईंट प्रदर्शनी में नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल के मुस्कान सिंह को पहला, एनपीएस की क्षमा चित्रा को दूसरा तथा राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल के डिंपल को तीसरा स्थान मिला। विशेष बच्चों पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म खिलते फूल पर आयोजक स्कूल अपनीत को सराहा गया। इस डॉक्यूमेंट्री में विशेष बच्चों को आने वाली दिक्कतों को मंच पर उतारा गया। भारतीय संविधान में ऐसे बच्चों को मिले अधिकार भी बताये गये। यह डॉक्यूमेंट्री पूरे कार्यक्रम की शान बनी। दूसरे स्थान पर नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल की मनदीप कौर रही, तीसरा स्थान डीएवी के पारस को मिला।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ संत कुमार ने किया। जबकि अध्यक्षता प्रिंसीपल सुरजीत सिंह मान ने की। प्रतियोगिता में खंड के 25 विद्यालयों के दो सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका अविनाश भारद्वाज, दिलबाग विर्क, यशपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, जगदीप नागपाल, सुभाष पटीर, गुरविंद्र पन्नू, हरजीत सिंह, सुनीता रानी, जसविंद्र कौर ने निभाई। मंच का संचालन आयोजक विद्यालय की अंग्रेजी प्रवक्ता नवजोत ऋषि ने बखूबी निभाया।

एयरविंग कैडेट्स ने एनसीसी डे मनाया

डबवाली (लहू की लौ) राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को एनसीसी डे मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र गुप्ता मुख्यातिथि थे। उन्होंने  एनसीसी एयरविंग कैडेट्स के मार्च पास्ट की सलामी ली। 
 सुरेंद्र गुप्ता ने एनसीसी कैडेट्स को रक्षा सेनाओं में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स को सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए। प्रिंसीपल प्रवीण कुमार गौड़ ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर कैडेट्स के बीच आयोजित ड्रिल प्रतियोगिता में प्लाटून कमांडर गगन की टुकड़ी प्रथम, लखवीर की टुकड़ी द्वितीय रही। भाषण प्रतियोगिता में गगन ने प्रथम, नीरज ने द्वितीय एवं गुरमीत ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में एनसीसी एयरविंग अधिकारी सत्यपाल जोशी व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की

डबवाली (लहू की लौ) गुरू नानक कॉलेज किलियांवाली के स्नात्तकोतर हिन्दी विभाग ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की। कॉलेज प्रबंधक समिति के संयुक्त सचिव नीरज जिन्दल ने छात्रों और कॉलेज स्टॉफ को भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प करवाया। इसके बाद स्वयं झाडू लेकर कॉलेज कैम्पस में स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की।
हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ. भारत भूषण ने बताया कि माह में एक बार हिन्दी विभाग कॉलेज कैंपस में सफाई अभियान चलायेगा। इस मौके पर उनके साथ प्रो. चमकौर सिंह, बलेन्द्र सिंह, प्रियतोष शर्मा, कपिला, ऊषा, अर्चना, गुरमीत, सुमित, शिल्पा, ज्योति के साथ-साथ छात्रों ने कॉलेज कैम्पस की सफाई की।

भगत सिंह पर संगोष्ठी कल

डबवाली(लहू की लौ) वरच्युस क्लब ने लड़कों के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में गदर पार्टी, शहीद करतार सिंह सराभा की परंपरा व शहीद भगत सिंह की विचारधारा विषय पर 23 नवंबर को प्रात: 10 बजे एक संगोष्ठी करवाई जाएगी। इसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षाविद्, लेखक, चिंतक व विचारक  प्रो. चमन लाल मुख्य वक्ता होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम डबवाली सतीश कुमार सैनी करेंगे।
प्रदर्शनी लगाई जायेगी
क्लब सचिव संजीव शाद व सहसचिव सोनू बजाज ने बताया कि इस संगोष्ठी में शहीदों के जीवन पर आधारित किताबों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 

22 Nov. 2014





21 नवंबर 2014

सुबह खिसके, शाम को आया गुस्सा

डबवाली (लहू की लौ) वीरवार को सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने आई नगर परिषद टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। नगर परिषद की टीम को देखकर खिसकने वाले रेहड़ी मालिक शाम ढलते ही पुन: बाजार में आ गये। नगर परिषद टीम ने फिर हल्ला बोला तो मामला उलझ गया। रेहड़ी मालिक हरियाणा सरकार तथा एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुये सड़क के बीचों-बीच बैठ गये। मौका पर पहुंची पुलिस ने रेहड़ी मालिकों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया।
सुबह करीब साढ़े 9 बजे नगर परिषद एमई जयवीर डुडी, भवन निरीक्षक सुमित ढांडा, जेई सुरेंद्र कुमार सब्जी मंडी के बाहर लगने वाली रेहडिय़ां हटाने के लिये पहुंचे। टीम ने एक रेहड़ी मालिक से रेहड़ी को गौशाला के लिये निर्धारित भूमि पर लेजाने के लिये कहा। लेकिन वह नहीं माना। नप टीम ने रेहड़ी उठवाने के लिये जैसे ही ट्रेक्टर-ट्राली तथा पुलिस बल मंगवाया तो रेहड़ी मालिकों में हाहाकार मच गया। रेहड़ी वाले तुरंत तितर-बितर हो गये। कुछ रेहड़ी मालिकों ने विरोध जताया। रेहड़ी मालिक रमेश कुमार, सुभाष, संजय, रिंकू, विनोद भुराडिय़ा, रामपाल, संजू, सोनू, दीपू ने कहा कि वे तब तक रेहडिय़ां नहीं हटाएंगे, जब तक सब्जी मंडी के भीतर लगने वाली रेहडिय़ां नहीं हटेंगी। जिस पर नप टीम ने भीतर लगी रेहडिय़ों पर कार्रवाई शुरू की तो सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता के बेटे वीरेंद्र गुप्ता विरोध में उतर आये। उन्होंने नप टीम को स्पष्ट लफ्जों में कहा कि एक भी सब्जी या फल विक्रेता मंडी से नहीं जाएगा। जिस पर एकबारगी नप टीम चलती बनी।
दोपहर को फिर आ गई टीम
नप के उपरोक्त कर्मचारियों के साथ इस बार सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला आ गये। उनकी रेहड़ी मालिकों के साथ तीखी नोंक-झोंक हुई। टीम ने सब्जी मंडी में सभी रेहड़ी चालकों को खदेड़ दिया। किसी ने विरोध तक नहीं किया। लेकिन शाम को रेहड़ी मालिक फिर आ गये। सूचना मिलते ही नप टीम दोबारा पहुंच गई। लेकिन इस बार रेहड़ी मालिक भागे नहीं। हाथ जोडऩे के बाद टीम सदस्यों ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया। जिस पर रेहड़ी मालिक आग बबूला हो उठे। नप टीम के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। रेहड़ी मालिक हरियाणा सरकार तथा एसडीएम डबवाली के खिलाफ नारेबाजी करते हुये सड़क पर जा बैठे।
रेहड़ी मालिकों के विरोध में उतरते ही एमई जयवीर डुडी ने एसडीएम को फोन लगा लिया। उपरोक्त हालातों के बारे में जानकारी देते हुये पूछा, क्या करें सर, गड़बड़ हो गई है। जिस पर एसडीएम ने विरोध करने वाले लोगों की वीडियोग्राफी करने के आदेश दिये। बाद में सफाई निरीक्षक वीडियोग्राफी करने लगे। सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलीप सिंह मौका पर पहुंचे। उन्होंने रेहड़ी मालिकों को समझा-बुझाकर शांत किया और सड़क से हटाया।
शहर थाना प्रभारी ने रेहड़ी मालिकों को निर्धारित जमीन खाली करने की सलाह दी। लेकिन रेहड़ी मालिक ने इसे दरकिनार कर दिया। उन्होंने कहा कि साहब हमने बच्चे पालने हैं। सुबह से एक पाई भी नहीं कमाई। शाम को मुश्किल से खाने लायक कमाया है, आप ही बतायें हम कहां जायें। जिस पर शहर थाना प्रभारी निकल गये।

लोग प्रशासन का सहयोग करें
रेहड़ी मालिकों के लिये गौशाला के नजदीक जगह निर्धारित की गई है। सभी रेहडिय़ों को वहीं शिफ्ट किया जाना है। शहर के लोग इस कार्य में सहयोग करें। निर्धारित जगह से ही खरीददारी करें। रेहड़ी मालिक जाने को तैयार हैं। कुछ नेता लोग ही विरोध कर रहे हैं। जिन पर कानूनी कार्रवाई करवाई जायेगी।
-जयवीर डुडी, एमई, नगर परिषद, डबवाली

अदालत सख्त, अतिक्रमण हटाने के आदेश

डबवाली (लहू की लौ) उपमंडल न्ययिक दंडाधिकारी परवेश सिंगला की अदालत ने एक केस में प्रतिवादी को गली में किये गये अतिक्रमण को हटवाने के आदेश दिये हैं। चौटाला रोड़ पर ए वन कांटे के सामने वाली गली की निवासी वीरां देवी पत्नी राममूर्ति ने 4-6-2014 को एडिशनल सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में एक वाद दायर करके न्याय की गुहार लगाई थी। जिसमें वादी ने कहा था कि उसने चौटाला रोड़ पर एवन कांटे के सामने वाली गली में 18-11-1992 को साढ़े सात मरले का एक प्लाट खरीदा था। जिसके पूर्व में 50 फुट लम्बी और 15 फुट चौड़ी गली है। जिसे मास्टर अमर सिंह तथा उसका भाई स्नेह दीप नजायज रूप बंद करना चाहते हैं। प्रतिवादी ने गली में जानबूझ कर मिट्टी गिरवा दी है तथा गली में बने हुए सीवरेज को तोडऩा चाहते हैं। प्रतिवादी ने गली में ही पानी की डिग्गी बना रखी है तथा गली में ही कमरा बनाकर सीढिय़ां ऊपर के कमरे का चढ़ा रखी हैं।
वादी ने अदालत से कहा कि गली में डाले गये उसके सीवरेज को बंद करने से रोक जाये और गली को खुला रखा जाये। अदालत ने बुधवार को दोनों पक्षों को सुनने और गवाहों के ब्यानों के मद्देनजर इस मामले पर निर्णय सुनाते हुए आदेश दिये कि प्रतिवादी गली पर किये अतिक्रमण को हटाये और गली में बने वादी के सीवरेज को बंद न करवाये। गली को खुली रखे।

स्टे ऑर्डर एक का, बाकी पर अधिकारी मेहरबान


जेसीबी, पुलिस बल के साथ बैरंग वापिस लौटा कब्जा हटाने आया प्रशासनिक अमला


डबवाली (लहू की लौ) हिंदी साहित्य सदन के सामने अवैध कब्जा हटाने के लिये जैसी ही जेसीबी ने मुंह खोला डयूटी मजिस्ट्रेट के हाथ में स्टे ऑर्डर आ गया। टीम उल्टे पांव ही वापिस लौट गई। हालांकि स्टे ऑर्डर एक का आया था। जिसे देखकर शेष तीन कब्जाधारियों पर टीम को दया आ गई।
वीरवार शाम करीब साढ़े 3 बजे डयूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार मातू राम नेहरा, नगर परिषद के एमई जयवीर डुडी के नेतृत्व में एक टीम जेसीबी तथा पुलिस बल के साथ हिंदी साहित्य सदन के सामने चार घरों के आगे बने अवैध कब्जे हटाने के लिये पहुंची। एक मकान मालिक ने बताया कि उन्हें नप के निर्णय के खिलाफ अदालत से स्टे मिल गया है। नप टीम ने स्टे की कॉपी मंगवाई। करीब 4 बजे मकान मालिक ने स्टे की कॉपी डयूटी मजिस्ट्रेट के हाथों में सौंप दी। तीन मकान मालिकों ने स्वेच्छा से कब्जा हटाने के लिये तीन दिन का समय मांग लिया। स्टे की कॉपी के साथ ही टीम को अन्य पर दया आ गई। टीम जेसीबी तथा पुलिस बल के साथ वहां से खिसक गई।
पहला मौका नहीं था
यह पहला मौका नहीं था जब नप टीम कब्जा हटाने के के लिये उपरोक्त जगह पर न आई हो। पिछली दफा भी नप ने कब्जाधारियों पर दया दिखाते हुये एक दिन का समय दिया था। लेकिन दया के चलते तीन दिन बीत गये। मौका पर उमड़ी भीड़ ने सवाल खड़े किये कि अगर नगर परिषद यूं ही दया दिखाती रही तो अतिक्रमण अभियान ठंडा पड़ सकता है। चूंकि हिंदी साहित्य सदन के सामने लोगों ने करीब बारह-बारह फुट जमीन पर कब्जा जमाया हुआ है।

यह बोले डयूटी मजिस्ट्रेट
एक मकान मालिक ने स्टेटस को पेश किया है। जिसके चलते कार्रवाई रोक दी गई है। मैं डयूटी मजिस्ट्रेट हूं। शेष कब्जाधारियों पर जेसीबी क्यों नहीं चली, यह तो नगर परिषद ही बता सकती है।
-मातू राम नेहरा, तहसीलदार


पहले भी टूटा था स्टे
कब्जा हटाने के लिये हम तैयार थे। स्टे ऑर्डर के चलते जेसीबी रोकनी पड़ी। तीन कब्जाधारियों ने स्वयं कब्जा हटाने के लिये तीन दिन का समय मांगा है। हालांकि पूर्व में भी स्टे ऑर्डर लिया गया था। नगर परिषद का पक्ष जानने के बाद स्टे ऑर्डर खत्म हो गया था। स्थानीय तथा सैशन कोर्ट दोनों ने स्टे ऑर्डर खत्म किया था। इस बार भी ऐसा होगा।
-जयवीर डुडी, एमई नगर परिषद, डबवाली

एक घंटा झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दे रहे एसडीएम सतीश कुमार

डबवाली (लहू की लौ) कामचोर कर्मचारियों तथा लोगों को स्वच्छता का संदेश डांट, फटकार या फिर कानून से नहीं झाडू से दिया जा सकता है। गांधीवादी सोच के साथ शहीद ए आजम भगत सिंह के आदर्शों पर चलने वाले एसडीएम सतीश कुमार यही कर रहे हैं। वीरवार को एसडीएम ने गंदगी के बीच एक घंटा तक झाडू चलाई। एसडीएम को यह करता देख कर्मचारियों से रहा नहीं गया। एक कर्मचारी एसडीएम के पास जाकर बोला, साहब! अब हमें शर्मिंदा न कीजिए। झाडू मुझे दीजिये। मैं लगाता हूं।
वीरवार को एसडीएम सतीश कुमार ने वाल्मीकि चौक से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की थी। पंजाब नेशनल बैंक से नई अनाज मंडी रोड़ पर रेलवे बाऊंड्री में पहुंचकर एसडीएम ने झाडू पकड़ ली। नई अनाज मंडी के दुकानदार एचसीएस को ऐसा करता देख चकित हो उठे। एसडीएम ने दुकानदारों के आगे हाथ जोड़कर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ में अतिक्रमण हटाने के लिये भी अनुरोध किया। कबीर चौक से होते हुये एसडीएम जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के पड़ौस में बने कूड़ा घर पर पहुंचे। डस्टबिन होने के बावजूद कूड़ा बिखरा होने पर एसडीएम नगर परिषद, मार्किट कमेटी तथा जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में अकेले ही झाडू लेकर कूड़ा घर में कूद गये। एसडीएम को झाडू लगाता देख जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई संकेत शर्मा ने गंदगी एकत्रित करने के लिये कस्सी उठा ली। जिसके बाद जेई सतपाल रोज, लोक संपर्क विभाग के प्रताप सिंह, नगर परिषद के सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला, एसडीएम के गनमैन राजपाल तथा समाजसेवी वियोगी हरि शर्मा सहित उपरोक्त विभागों के कर्मचारी भी खुद को रोक नहीं पाये।
करीब एक घंटा तक एसडीएम झाडू लगाते रहे। उनका साथ देते हुये एसडीई गंदगी को एकत्रित करके डस्टबिन में डालते गये। इसी दौरान साईड में खड़ा एक कर्मचारी भागकर एसडीएम के पास गया। कर्मचारी बोला साहब! अब हमें शर्मिंदा न कीजिए। झाडू मुझे दीजिये। मैं लगाता हूं। जिस पर एसडीएम ने स्वच्छता का संदेश देते हुये झाडू उसे पकड़ा दी। तीनों विभागों के कर्मचारियों की मेहनत से कुछ ही देर में पूरा क्षेत्र चकाचक हो गया।
डस्टबिन में डालें कूड़ा
एसडीएम ने लोगों से आह्वान किया कि वे घरों व दुकानों का कूड़ा कर्कट डंपिंग स्टेशन पर रखें। कूड़ादान में ही डाले ताकि पशु कूड़ा कर्कट को इधर उधर न बिखेरें। कूड़ादान में डाला गया कूड़ा कर्कट को मशीन सीधे ही कूड़ादान को उठा कर ट्राली में डाल देती है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को प्रतिदिन नियमित रूप से सफाई करने की सलाह दी। दुकानदारों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुये एसडीएम ने पब्लिक हेल्थ कार्यालय के पास टॉयलेट बनाकर देने की बात कही। उन्होंने लोगों से कहा कि आप सभी मिलकर एक कमेटी का गठन करें, जोकि टॉयलेट की देखरेख व साफ सफाई की जिम्मेदारी ले। घर के मुखिया को चाहिये कि वे परिवार के सदस्यों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करे।

सरपंच के खिलाफ कार्रवाई न होने से गुस्साये बिजली कर्मी

डबवाली (लहू की लौ) बिजली मीटर उखाडऩे के बाद फोन पर एसडीई से गाली-गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला तूल पकड़ गया है। वीरवार को उपमंडल चौटाला के बिजली कर्मचारियों ने अपना कार्य छोड़कर आसाखेड़ा सबस्टेशन पर धरना दिया। आरोपी सरपंच के विरूद्ध जमकर नारेबाजी कर गिरफ्तारी की मांग की। निगम अधिकारियों के आश्वासन के बाद बिजली कर्मी माने।
धरने पर बैठे कर्मचारी
वीरवार सुबह बिजली कर्मचारी हंसराज वर्मा, मदन लाल, एचएसईबी वर्कर यूनियन सबयूनिट चौटाला के अध्यक्ष करनैल सिंह, सुरेश कड़वासरा, टेकचंद, राधेश्याम, रामकुमार के नेतृत्व में आसाखेड़ा सबस्टेशन में एकत्रित हुये। एसडीई मोहन लाल से बदसलूकी प्रकरण में हड़ताल करके धरना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने करीब तीन घंटे तक नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस मामले में ढिलाई बरत रही है। पिछले दो साल से बिजली निगम बिल भरने के लिये सरपंच के आगे मिन्नतें कर रहा है। लेकिन सरपंच पर इसका कोई असर नहीं था। निगम के उच्च अधिकारियों के आदेश पर ही एसडीई संबंधित सरपंच के घर रिकवरी करने के लिये गये थे। कनेक्शन कट करके मीटर उखाडऩे की कार्यवाही अंजाम दी। जिस पर बौखलाये सरपंच ने उन्हें गालियां निकाली। जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ गांव कालूआना तक पीछा भी किया। शिकायत पुलिस में करने पर भी आरोपी सरपंच के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जोकि निदंनीय है।
उच्च अधिकारियों ने समझाया
बिजली कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने की भनक पाकर निगम के मंडल अभियंता अशोक भनोट ने उपमंडल चौटाला के कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने संबंधित सरपंच के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बातचीत करने की बात कही। जिस पर कर्मचारी हड़ताल छोड़कर वापिस काम पर लौट आये।
पुलिस बोली यह सबूत कोर्ट में नहीं चलेगा
बिजली निगम डबवाली के मंडल अभियंता अशोक भनोट ने बताया कि एसडीई मोहन लाल के पास सरपंच की बदसलूकी के प्रमाण हैं। फोन पर हुई जिरह की रिकॉर्डिंग हैं। वीरवार को एसडीई मोहन लाल के साथ कुछ कर्मचारी सबूत को देने के लिये सदर थाना में गये थे। वहां कार्यकारी प्रभारी ने कहा कि कोर्ट ऐसे सबूत को नहीं मानती। पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसडीएम सतीश कुमार को दे दी गई है। संबंधित सरपंच के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिये डीएसपी डबवाली को पत्र लिखा गया है।

एसडीई के बाद सरपंच ने दी शिकायत
दोनों ओर से शिकायत आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सरपंच ने एसडीई पर जाति सूचक शब्दों के प्रयोग करने का आरोप लगाया है। सरपंच ने एसडीई से मारपीट या फिर हाथापाई नहीं की है, जिसे सरकारी कार्यवाही में बाधा माना जाये। मामला चौटाला पुलिस चौकी से संबंधित है। जांच जारी है।
-बलवीर सिंह, कार्यकारी प्रभारी, सदर थाना, डबवाली

खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 24 नवंबर को

डबवाली (लहू की लौ) ग्रामीण आंचल की महिलाओं में खेल को बढ़ावा एवं खेल प्रतिभा को निखारने के लिए 24 नवंबर को डबवाली खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी सरोज कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि अगामी 24 नवंबर को स्थानीय गुरू गोबिंद सिंह स्टेडियम में डबवाली खंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस खेल प्रतियोगिता में चम्मच आलू रेस, मटका रेस और 100 व 400 मीटर रेस की प्रतियोगिताएं होगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली प्रतिभागी को ईनाम दिया जाएगा। कंबोज ने बताया कि खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक संतुलन बना रहता है, अपितु खेलों के जरिए राष्ट्र स्तर पर पहचान भी बनाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि सरकार महिलाओं के चहूमुंखी विकास के प्रति सजग है। उन्हें सरकार के द्वारा महिलाओं के हित में जारी योजनाओं के साथ खेल प्रतियोगिताओं का भी लाभ उठाना चाहिए।

पत्रकारों ने की खट्टर सरकार तथा हरियाणा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

डबवाली (लहू की लौ) बरवाला में पत्रकारों के साथ बदसलूकी पर मीडिया जगत में हरियाणा सरकार तथा हरियाणा पुलिस के खिलाफ गुस्सा चरम पर है। वीरवार को प्रैस क्लब डबवाली के सदस्यों ने काला दिवस मनाते हुये लघुसचिवालय में इक्ट्ठे होकर हरियाणा सरकार तथा पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
ज्ञापन सौंपा
इस मौके पर पत्रकारों ने उपमंडलाधीश सतीश कुमार को राष्ट्रपति, प्रदेश के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में कहा गया कि सतलोक आश्रम आपरेशन केदौरान पत्रकारों पर एक योजनाबद्ध ढंग से अत्याचार एक स्वस्थ्य लोकतंत्र पर गहरा आघात है। जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता पर डंडे के जोर पर की गई उक्त कार्यवाही में कई पत्रकार घायल हो गए। जोकि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार पत्रकारों पर सामूहिक अत्याचार हुआ है। मौजूदा सरकार व पुलिस प्रशासन ने अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए पत्रकारों से मारपीट व उनका सामान तोडना हर नजर से निंदनीय है। बरवाला प्रकरण में पत्रकारों पर हुये अत्याचार में शामिल हरियाणा पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों पर तुरंत सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये।
एसडीएम ने दिया आश्वासन
इस मौके प्रैस क्लब के सरप्रस्त जयमुनी गोयल, सरप्रस्त फतेह सिंह आजाद, सरप्रस्त विजय वढेरा व सरप्रस्त एच.एम.ओसवाल, अध्यक्ष इकबाल शांत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर सहारण, उपाध्यक्ष नछत्तर सिंह बोस, अनुशासन समिति के अध्यक्ष वासदेव मैहता व सचिव डीडी गोयल, डॉ. राजकपूर, कोषाध्यक्ष डा. सुखपाल, बलवीर लखोत्रा, गुरविंद्र पन्नू मौजूद थे। उपमंडलाधीश सतीश कुमार ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया की ज्ञापन को आगामी कार्यवाही हेतू उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जायेगा।

खेलों में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

डबवाली (लहू की लौ) वीरवार को राजकीय उच्च विद्यालय डबवाली गांव में मुख्याध्यापक लक्ष्मण दास की अध्यक्षता में बाल स्वच्छता दिवस के साथ-साथ खेल दिवस भी मनाया गया।
ये हुये मुकाबले
स्कूल प्रवक्ता सुरिन्द्र कुमार, धर्मपाल तथा पीटीआई मनजोध कौर मान ने बताया कि  खेलों के हैंडबॉल मुकाबले में कैप्टन गगनदीप की टीम विजेता रही। जबकि स्लो साईकिल रेस  के मिडल विंग लड़कों में मनप्रीत तथा लड़कियों में लखवीर कौर प्रथम रहे। उच्च विंग लड़कों में मनप्रीत सिह और लड़कियों में सुरीना ने प्रथम स्थान पाया।
आलू चम्मच दौड़ मिडल विंग लड़कों में अभिषेक तथा लड़कियों में पिन्दू कौर पहले स्थान पर रहे। जबकि उच्च विंग लड़कों में रब्बदीप सिंह और लड़कियों में संदीप कौर ने प्रथम स्थान पाया। 100 मीटर दौड़  मिडिल विंग लड़कियों में परमपाल कौर और लड़कों में चरणजीत सिंह,उच्च विंग लड़कों में मनप्रीत सिंह तथा लड़कियों में संदीप कौर प्रथम रहें। मिडल विंग के 50 मीटर लंगड़ी दौड़  लड़कियों में प्रणीका, 200 मीटर दौड़ लड़कियों में  परमपाल कौर तथा लड़कों
में चरणजीत सिंह प्रथम रहे। उच्च विंग लड़कियों में संदीप कौर तथा लड़कों में बिन्द्र सिंह ने पहला स्थान पाया।
कबड्डी खेल उच्च विंग लड़कों में कैप्टन गुरविन्द्र की टीम प्रथम रही। जबकि रस्साकशी लड़कों में कैप्टन विजय और गुरसेवक की टीम, लड़कियों में वीरपाल और सुरिन्द्र की टीम प्रथम रही। लम्बी कूद में चरण जीत और जगसीर प्रथम रहे जबकि लड़कियों में अमन दीप कौर तथा वीरां ने बाजी मारी।

21 Nov. 2014





20 नवंबर 2014

एसडीएम के सरप्राईज गिफ्ट, बनेंगे पार्किंग स्टेंड बस स्टेंड रोड़ से पीछे हटेगी अड्डा की दीवार


डबवाली (लहू की लौ) एसडीएम सतीश कुमार ने शहर को दो सरप्राईज गिफ्ट की सौगात दी है। बस अड्डा की कार्यशाला में अब कूड़ा घर की जगह पार्किंग स्टेंड दिखाई देगा। पार्किंग स्टेंड के लिये जिला उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने हरी झंडी दिखा दी है। उपायुक्त ने जल्द परपोजल बनाकर भेजने के निर्देश दिये हैं। साथ में न्यू बस अड्डा की दीवार को भी पीछे हटाने की योजना पर उपायुक्त ने सहमति दे दी है। अगर ऐसा हो गया तो न्यू बस स्टेंड रोड़ पर यातायात व्यवस्था सुधर जायेगी।

अतिक्रमण के विरोध में चल रहे हल्ला बोल अभियान के तहत एसडीएम सतीश कुमार बेहद तंग मार्ग न्यू स्टेंड रोड़ से गुजरे थे। दुकानदारों ने प्रशासन के समक्ष पार्किंग स्टेंड बनाने के साथ-साथ तंग मार्ग होने का मुद्दा उठाया था। दुकानदारों ने कहा था कि आस-पास क्षेत्र के लोगों ने कार्यशाला को कूड़ाघर बना रखा है। जिस पर संज्ञान लेते हुये एसडीएम सतीश कुमार ने कार्यशाला का निरीक्षण कर लोगों द्वारा दीवान फांदकर गिराये गये कूड़ा कर्कट को देखा था। जिस पर उन्होंने बस अड्डा की जगह पर लोगों की सुविधा के लिये पार्किंग स्टेंड बनाने की मुहिम छेड़ी। एसडीएम सतीश कुमार ने दुकानदारों की बात उपायुक्त तक पहुंचाई। बुधवार शाम को जिला उपायुक्त हरियाणा रोड़वेज सिरसा सुरेश कस्वां को साथ लेकर बस अड्डा में पहुंचे।
जिला उपायुक्त ने कार्यशाला में लगी गंदगी पर संज्ञान लेते हुये लोगों की सुविधा के लिये पार्किंग स्टेंड बनाने को स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके साथ ही कार्यशाला के नजदीक उजड़े पार्क की जगह पर दूसरा पार्किंग स्टेंड बनाने की भी मंजूरी दे दी। जिससे लोगों को वाहन खड़े करने की जगह मिल जायेगी। वहीं बस अड्डा के वातावरण में सुधार आ जायेगा।
दीवार पीछे हटेगी
एसडीएम सतीश कुमार के प्रयास से ही न्यू बस स्टेंड के दुकानदारों तथा शहर के लोगों को न्यू बस स्टेंड खुला-खुला नजर आने वाला है। बुधवार को एसडीएम ने जिला उपायुक्त के समक्ष बस अड्डा की दीवार का मुद्दा रखते हुये कहा कि यह रोड़ बेहद तंग है। मुश्किल से एक बार में एक वाहन गुजर सकता है। इस रोड़ पर बने चबूतरों को प्रशासन तुड़वा देगा। बस अड्डा की दीवार करीब दो फुट पीछे हटा ली जाये तो यातायात व्यवस्था में सुधार आ जायेगा। जिला उपायुक्त ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। उपरोक्त दोनों प्रस्ताव पर जल्द परपोजल बनाकर भेजने के निर्देश दिये।
एसडीएम सतीश कुमार ने कहा कि पार्किंग स्टेंड नगर परिषद बना सकती है। जिसका कंट्रोल भी वह संभाल सकती है। अगर रोड़वेज यह व्यवस्था संभालनी चाहे तो संभाल सकती है या फिर इंकम का एक टारगेट फिक्स करके नगर परिषद रोड़वेज को दे सकती है। जीएम ने उपरोक्त दोनों प्रस्तावों को स्वीकृति देते हुये कहा कि जनता के हित में होने वाले फैसलों पर एतराज नहीं। जैसा उचित होगा, वैसा रोड़वेज करेगी।
एसडीएम की पीठ थपथपाई
जिला उपायुक्त ने लघु सचिवालय का निरीक्षण करने के साथ-साथ चारदीवारी का निरीक्षण किया। स्वच्छता के मामले में उन्होंने एसडीएम सतीश कुमार की पीठ थपथपाई।

जनहित में पार्किंग स्टेंड तथा दीवार हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। स्वच्छता लाना तथा अतिक्रमण हटाना अच्छा प्रयास है। अधिकारी आते-जाते रहते हैं, शहर आपका है, इसलिये लोगों को खुद अपने कत्र्तव्य के प्रति जिम्मेवार बनना होगा। 
-डॉ. अंशज सिंह, उपायुक्त, सिरसा

दो साल से बिल नहीं भर रहा था सरपंच मीटर उखाडऩे पर एसडीई को दी धमकी

डबवाली (लहू की लौ) पिछले दो साल से बिजली का बिल न भरने वाले गांव आसाखेड़ा के सरपंच का मीटर बुधवार को बिजली निगम ने उखाड़ लिया। निगम की इस कार्रवाई से बौखलाए सरपंच ने एसडीई को फोन पर गालियां देकर जान से मारने की धमकी दे डाली। एसडीई ने सरपंच के खिलाफ सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
50 हजार का बिल बकाया
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम आसाखेड़ा के एसडीई मोहन लाल ने बताया कि गांव आसाखेड़ा का सरपंच रामकुमार पिछले दो वर्षों से बिजली का बिल अदा नहीं कर रहा था। बिल अदा न करने पर वह निगम की डिफाल्टर सूची में शामिल हो गया। सरपंच की ओर करीब 50 हजार रूपये बिजली बिल बकाया है। डिफाल्टरों पर कार्रवाई के लिये एमडी के आदेश पर उन्होंने बुधवार को सरपंच के घर पर लगा मीटर उखाड़ लिया।
फोन पर आई धमकी
मीटर उखाड़ते ही सरपंच का फोन उसके पास आया। सरपंच गालियां देने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो सरपंच ने उसे जान से मारने की धमकी दी। बाद में उसकी लोकेशन जानने के बाद अपने साथियों के साथ दो जीप भरकर उसका पीछा करने लगा। गांव कालूआना के पास इसका पता चलने पर उसने अलग रास्ता अपनाया। डबवाली पहुंचकर मंडल अभियंता अशोक भनोट को पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया। सरपंच के विरूद्ध सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

यह बोला सरपंच
मेरे पर लगाये जा रहे आरोप निराधार हैं। मैंने किसी से बदतमीजी नहीं की है। न ही एसडीई को जान से मारने की धमकी दी। मेरा कोई बिजली बिल बकाया नहीं है।
-रामकुमार, सरपंच, गांव आसाखेड़ा

मामले की जांच करेंगे
सरपंच रामकुमार के विरूद्ध एसडीई मोहन लाल की शिकायत आई है। फोन पर गाली-गलौज करने का आरोप है। मामले की जांच की जायेगी। शिकायत को चौटाला पुलिस चौकी को फॉरवर्ड कर दिया गया है।
-बलवीर सिंह,
कार्यकारी प्रभारी,

सदर थाना, डबवाली


पहले दिन 60 रेहड़ी वालों को मिली जगह

डबवाली (लहू की लौ) अतिक्रमण के खिलाफ चले हल्ला बोल अभियान में एक कदम और बढ़ाते हुये प्रशासन ने फल/सब्जी रेहड़ी मालिकों को जगह मुहैया करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर परिषद में बुधवार को ड्रा सिस्टम के जरिये 60 रेहड़ी मालिकों को जगह दी गई। नगर परिषद सचिव ऋषिकेश चौधरी ने बताया कि पहले दिन 60 रेहड़ी मालिक जगह लेने के लिये पालिका कार्यालय में पहुंचे थे। जैसे-जैसे पर्ची उठती गई, वैसे-वैसे उन्हें नंबर वाईज गौशाला के नजदीक जगह मुहैया हो गई। वीरवार से रेहड़ी मालिक गौशाला के नजदीक रेहडिय़ां लगाने की शुरूआत करेंगे। सचिव ने बताया कि फल/सब्जी के अतिरिक्त शहर में चाट तथा अन्य प्रकार की रेहड़ी लगाने वाले लोग भी जगह मांगने पहुंचे। बाद में उन्हें फल/सब्जी वालों से अलग कर दिया जायेगा। जिससे पूरा क्षेत्र बाजारमय नजर आयेगा।

कमानी टूटी, टीले पर जा चढ़ी बस, 30 घायल

डबवाली (लहू की लौ) सड़क पर दौड़े जा रही पीआरटीसी चंडीगढ़ डिपू की बस अचानक आठ फुट मिट्टी के टीले पर चढ़ गई। टीले पर खड़े एक वृक्ष से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे सवारियों में कोहराम मच गया। डबवाली-बठिंडा मार्ग पर गांव गहरी बुट्टर के नजदीक हुये हादसे में घायल लोगों को डबवाली तथा बठिंडा के सरकारी तथा निजी अस्पतालों में उपचार के लिये लेजाया गया।
सुबह करीब पौने 11 बजे सूरतगढ़-चंडीगढ़ रूट की एक बस डबवाली से चंडीगढ़ के लिये रवाना हुई थी। बस में करीब 42 लोग सवार थे। गांव गहरी बुट्टर के नजदीक चालक ने आगे जा रहे वाहनों को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी बीच बस के तीन पट्टे (कमानी) टूट गई। चालक के नियंत्रण से बाहर हुई बस मिट्टी के टीले पर चढ़कर वृक्ष से जा टकराई। जिससे बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में यात्रियों के चोटें आई। राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से घायलों को बस से बाहर निकाला। सूचना पाकर मौका पर थाना कोटफत्ता के प्रभारी इंस्पेक्टर रिछपाल सिंह तथा हाईवे ट्रेफिक इंचार्ज प्रीतम सिंह, हरजीत सिंह मौका पर पहुंचे। एंबुलैंस की मदद से घायलों को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया।
बड़ा हादसा होने से टला
डबवाली-बठिंडा मार्ग देश के अति व्यस्त मार्गों में से एक है। पंजाब तथा गुजरात के उद्योगों के लिये यह संजीवनी से कम नहीं। इसलिये इस मार्ग पर तेल तथा गैस से भरे टैंकर चलते हैं। गनीमत रही कि जब पीआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी ओर चली गई, उस समय कोई वाहन सामने या पीछे से नहीं आया। डबवाली के एक निजी अस्पताल में घायल अवस्था में पहुंची सकताखेड़ा निवासी हरविंद्र कौर तथा गांव वीरूवाली निवासी जसपाल कौर ने बताया कि वे बठिंडा जा रही थीं। मार्ग में बस ऊंची जगह पर पहुंच गई। वे बस में फंस गई। बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला गया।

इलाज के लिये बठिंडा, डबवाली पहुंचे घायल
हाईवे ट्रेफिक इंचार्ज प्रीतम सिंह ने बताया कि हादसे में जख्मी लोगों को एंबुलैंस के जरिये बठिंडा, डबवाली के सरकारी अस्पतालों में पहुंचाया गया है। बस में सवार अधिकतर बच्चों तथा महिलाओं को चोटें आई हैं।

बड़ा हादसा होने से टला
बस चालक हरिंद्र सिंह ने बताया कि बस सूरतगढ़ से चंडीगढ़ जा रही थी। बस में करीब 42 लोग सवार थे। जैसे ही उसे कमानी टूटने का अहसास हुआ। उसे बस की गति धीमी कर ली। बस अनियंत्रित होकर टीले पर चढ़ गई। गति कम होने के कारण बस वृक्ष से टकराकर वहीं मिट्टी में धंस गई। अन्यथा बस पलट सकती थी। बस की तीन कमानी टूटने से यह हादसा हुआ।

चौटाला की चंद्रकला चुनी गई सर्वश्रेष्ठ मदर

डबवाली (लहू की लौ) खंड स्तर की सर्वश्रेष्ठ महिला का खिताब गांव चौटाला की चंद्रकला को मिला है। खिताब के दौर में इस महिला से जब पुरूष प्रधान समाज में लड़के की इच्छा न रखने के बारे में पूछा गया तो चेहरे पर मुस्कान लिये चंद्रकला ने कहा कि बेटियां किसी भी कार्यक्षेत्र में पीछे नहीं है। कई मामलों में तो उन्होंने लड़कों भी पीछे छोड़ दिया है। जवाब सुनकर निर्णायक मंडल दंग रह गया। महिला की सोच तथा बेटियों के बाद ऑपरेशन करवा लेने के साथ-साथ बच्चों के पोषण संबंधी सभी सवालों का जवाब देने पर उसे सर्वश्रेष्ठ चुना गया।
प्रतियोगिता में खंड डबवाली के सभी नौ सर्कलों की सत्ताईस महिलाओं ने भाग लिया। खंड स्तर पर दूसरे स्थान पर विद्या गोरीवाला तथा शारदा भारूखेड़ा रही। निर्णायक मंडल की भूमिका एसएमओ एमके भादू तथा सीडीपीओ सरोज कंबोज ने निभाई।
सीडीपीओ ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को एक हजार रूपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 750 रूपये तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली महिला को 500 रूपये नकद पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर सुपरवाईजर सतिंद्र कौर, कर्मजीत कौर, पाल कौर, सेब कौर, स्वर्णकांता, सुखविंद्र पाल कौर उपस्थित थीं।

बाईक-साईकिल भिड़ंत में दो घायल

डबवाली (लहू की लौ) गांव चकजालू के बस अड्डा पर बाईक-साईकिल भिड़ंत में दो व्यक्ति घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये डबवाली के सरकारी अस्पताल में लेजाया गया। साईकिल सवार की पहचान बेगाराम निवासी चकजालू तथा बाईक सवार की पहचान रामेश्वर निवासी गोरीवाला के रूप में हुई है। रामेश्वर के सिर पर चोट के चलते चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरसा रैफर कर दिया।

गैस के प्रभाव से बाथरूम में नहा रही युवती बेहोश

डबवाली (लहू की लौ) वार्ड नं. 7 के जंभेश्वर नगर में बुधवार को गैस के प्रभाव से बाथरूम में नहा रही एक युवती बेहोश हो गई। जिसे गेट तोड़कर बाहर निकाला गया। उपचार के लिये महिला को सिविल अस्पताल में लेजाया गया।
दोपहर को एक विवाहित युवती नहाने के लिये गैस गीजर लगे बाथरूम में गई थी। काफी समय तक बाथरूम से बाहर न आने पर उसकी सास तथा ससुर ने आवाज लगाई। काफी देर तक यहीं चलता रहा। बाद में दोनों ने गली में शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौका पर आये पड़ौसियों ने बाथरूम का गेट तोड़ डाला। युवती बाथरूम में बेहोश पड़ी थी। उपचार के लिये उसे डबवाली के सरकारी अस्पताल में लेजाया गया। उपचार के बाद उसे होश आया। माना जा रहा है गैस के प्रभाव के चलते वह बेहोश हुई थी।

ट्रेक्टर की टक्कर से बच्चा घायल

डबवाली (लहू की लौ) गांव गंगा में मंगलवार शाम को ट्रेक्टर की चपेट में आने से 9 वर्षीय अजय घायल हो गये। जिसे इलाज के लिये डबवाली के सरकारी अस्पताल में लेजाया गया।

स्विफ्ट लूट के बाद दो की हत्या करने वाला रिमांड पर

डबवाली (लहू की लौ) सिरसा रोड़ पर डेरा मनसा दास के निकट गन प्वाईंट पर स्विफ्ट डिजायर छीनने के बाद संगरिया में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो युवकों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को सीआईए डबवाली ने राजस्थान पुलिस से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिये।
सीआईए डबवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि 5 अगस्त 2014 को सिरसा रोड़ पर डेरा बाबा मनसा दास के नजदीक चार युवकों ने गन प्वाईंट पर स्विफ्ट डिजायर लूट ली थी। कुछ दिन कार का प्रयोग करने के बाद आरोपी चौटाला से होते हुये संगरिया में पहुंच गये। वहां उन्होंने छात्र संघ चुनावों के लिये रैली निकाल रहे युवकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर दो युवकों को मार डाला था और फरार हो गये थे। 7 अक्तूबर को राजस्थान पुलिस ने मामले में संलिप्त संगत कलां (पंजाब) निवासी गोबिंद को काबू किया था। आरोपी हनुमानगढ़ जेल में बंद था। जिसे आज प्रॉडक्शन वारंट पर राजस्थान पुलिस से प्राप्त किया गया। जिसके बाद गोबिंद को उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी परवेश सिंगला की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिये।
सीआईए प्रभारी के अनुसार गोबिंद ने अपने साथियों की पहचान अमनदीप उर्फ रम्मी निवासी मशाना, मनोज निवासी दियालपुरा तथा एक अन्य साथी की पहचान बब्बू के रूप में करवाई है। जोकि पंजाब का ही रहने वाला है। डबवाली में स्विफ्ट डिजायर लूटने से कुछ दिन पूर्व चारों ने प्लाट विवाद में संगत कलां में एक व्यक्ति का मर्डर किया था। पुलिस ने छिपते हुये आरोपी डबवाली पहुंच गये और उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था।

टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करेगी केंद्रीय टीम


डबवाली (लहू की लौ) स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार देश में प्रति डेढ़ मिनट में एक व्यक्ति की मौत टीबी रोग से होती है। पिछले दस वर्षों से टीबी रोग नियंत्रण के तहत दी जाने वाली दवा का प्रभाव भी कम होने लगा है। दस वर्षों के फीडबैक के साथ-साथ योजना में सुधार की उम्मीद लेकर केंद्र सरकार की 26 सदस्यीय टीम सिरसा तथा सोनीपत में डेरा डालने वाली है। यह टीम 24 नवंबर से अपना काम शुरू करेगी।
वर्ष 2004 में टीबी रोग पर नियंत्रण के लिये कार्यक्रम शुरू हुआ था। जिसके तहत जिला सिरसा में डबवाली, ऐलनाबाद तथा सिरसा में टीबी रोग नियंत्रण केंद्र स्थापित किये गये थे। न्यूट्रीशियन की वजह से पनपने वाला यह रोग वर्तमान समय में भी काफी खतरनाक है। अगर पूर जिला सिरसा की बात की जाये तो हर वर्ष करीब 1525 मरीज टीबी के निकलते हैं। लेकिन अब इन मरीजों में से कुछ पर टीबी की दवा ने असर करना बंद कर दिया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है। पिछले दस वर्षों का डाटा लेने तथा योजना में खामियां दूर करने के लिये केंद्र की टीम सिरसा आ रही है।
अलग-अलग जगहों पर इतने मरीज
डबवाली केंद्र के तहत एक सामान्य अस्पताल, दो सीएचसी तथा आठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आते हैं। 11 स्थानों पर करीब पौने चार लाख लोग निर्भर हैं। अकेले डबवाली में ही हर वर्ष 400 मामले निकलते हैं। जबकि ऐलनाबाद में सवा चार लाख लोगों में से हर वर्ष 425 मरीज, सिरसा की करीब साढ़े पांच लाख आबादी में से 700 मरीज प्रति वर्ष ट्रेस होते हैं। इस वर्ष डबवाली में निकले 10 मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग को सोचने पर मजबूर कर दिया है। ये ऐसे मरीज हैं, जिन पर वर्तमान समय में दी जाने वाली टीबी की दवा ने असर करना बंद कर दिया है।
सिरसा में टीम के सदस्य
डॉ. शिव प्रकार हिमाचल प्रदेश, डॉ. संजय सिन्हा राजस्थान, डॉ. संजय अरोड़ा जम्मू, डॉ. पैलाश तालुकदार अरूणाचल प्रदेश, डॉ. डील फिना तामिलनाडू, डॉ. वैभव झारखंड, डॉ. तुषार मध्य प्रदेश, डॉ. कविथा ए सिंह यूपी, डॉ. जोसफ अरूणाचल प्रदेश, डॉ. नरेश अमृतसर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, नागपुर तथा चेन्नई के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

24 से 27 नवंबर तक रहेगी सिरसा में
वर्तमान समय में दी जाने वाली टीबी की दवा कुछ मरीजों पर प्रभावशाली नहीं हो रही है। बार-बार जांच में टीबी आने पर ऐसे रोगियों का टेस्ट करनाल सहित लैब में किया जाता है। करीब एक सप्ताह बाद रिपोर्ट आती है। ऐसे 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आ चुकी है। ऐसे एक मरीज के उपचार पर ढाई लाख रूपये खर्च आयेगी। कार्यक्रम की समीक्षा के किये केंद्रीय टीम 24 से 27 नवंबर तक जिला सिरसा में रहकर योजना की समीक्षा करगी। टीबी नियंत्रण केंद्रों को दिशा-निर्देश जारी हो गये हैं। डाटा तैयार किया जा रहा है।
-डॉ. सुखवंत सिंह, प्रभारी, टीबी नियंत्रण कार्यक्रम

एसडीएम ने चखा मिड-डे मील के दलिया का स्वाद, बोले बढिय़ा है


डबवाली (लहू की लौ) स्वच्छ हरियाणा, स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को शहर के गोल चौक, मलोट रोड़, नगर सुधार मंडल पार्क क्षेत्र में एसडीएम सतीश कुमार ने झाडू पकड़ी। समाजसेवियों तथा प्रशासनिक कर्मचारियों ने कुछ ही घंटों में पूरे क्षेत्र को चकाचक कर दिया। एसडीएम ने क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता बनाये रखने की सलाह देते हुये पार्क में चल रही प्राथमिक पाठशाला का निरीक्षण किया।
निजी कार से राऊंड किया, फिर अभियान की शुरूआत की
बुधवार सुबह बच्चों को स्कूल छोडऩे के लिये एसडीएम अपनी निजी गाड़ी पर बठिंडा रोड़ पर आये। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे हल्ला बोल अभियान का असर देखा। साथ में उपरोक्त क्षेत्र में अभियान चलने से पहले के माहौल का निरीक्षण किया। प्रशासनिक कर्मचारियों को बाद में पता चला कि एसडीएम एक राऊंड भी लगा गये हैं।
एसडीएम सतीश कुमार ने गली वासियों से कहा कि वे लोग गलियों में अपना निजी सामान रखकर अतिक्रमण न करें। इससे गलियों में साफ-सफाई करने में बाधा तो आती है, वाहनों के आने-जाने से दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने आह्वान किया कि गलियों की साफ-सफाई के बाद अगर घरों का कूड़ा कर्कट होता है तो उसे निर्धारित (डंम्पिग प्वाईंट) स्थान पर रखे, डस्टबीन में ही डालें।
मिड-डे मील का दलिया चखा
एसडीएम सफाई अभियान के दौरान नगर सुधार मंडल पार्क में चल रहे प्राईमरी स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में बच्चों के लिए बने दलिया का स्वाद चखा। दलिया का स्वाद चख एसडीएम ने कहा कि बढिय़ा है। पाठशाला प्रभारी पुष्पा बांसल को निर्देश देते हुये कहा बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी प्रत्येक चीज का खुद निरीक्षण करने के बाद ही बच्चों को दी जाये। इस मौके पर मौजूद ट्रस्ट के अधिकारी रमेश कंबोज को वार्ड में खाली पड़े प्लाटों के मालिकों को प्लाट का शीघ्र निर्माण करवाने के नोटिस जारी करने के आदेश दिए।
इस दौरान उपमंडल अधिकारी (ना.) सतीश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया। जिसके तहत गोल चौक में अतिक्रमणकारी तीन दुकानदारों के चालान भी काटे गए। इस मौके पर नगर परिषद सचिव ऋषिकेश चौधरी, सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला, भवन निरीक्षक सुमित ढांडा, एमई जयवीर डुडी व नगर परिषद के कर्मचारियों ने अपनी भागेदारी निभाई।

हल्ला बोल का जोरदार असर

डबवाली (लहू की लौ) अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा छेड़े गये अभियान का असर दिखाई देने लगा है। लोग स्वयं ही इसमें रूचि लेकर अपनी दुकानों के आगे लगे शैड हटा रहे हैं। सिविल अस्पताल के पास स्थित बिश्नोई मन्दिर के बाहर बनी मार्किट में दुकानदारों ने दुकानों के आगे बड़े-बड़े शैड डाल रखे थे। प्रशासन ने उन्हें शैड हटवाने की अपील की। इस पर स्वयं संज्ञान लेते हुए दुकानदार संदीप बिश्नोई, सुनील धारणीय, जसवंत जम्मू, जसकरण सिंह, स्र्वण सिंह, ओमप्रकाश तथा प्रमोद ने पहल करते हुए शैड उतार दिये और दूसरों को भी प्रशासन के अभियान में सहयोग देने की प्रेरणा दी।

समाज की तरक्की के लिये बेटियों की सुरक्षा जरूरी-पूनम गुप्ता

डबवाली (लहू की लौ) भगवान श्री कृष्णा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बुधवार को महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. बिमला ढाका के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण व बेटी बचाओ विषय पर अन्तर सदन कविता-लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रचार्या डॉ. पूनम गुप्ता ने किया।
कविता लेखन में मोनिका प्रथम रही। जबकि रजनी और किरन ने क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान पाया। पोस्टर मेकिंग में  पूजा प्रथम, मनिषा द्वितीय रही। प्रतियोगिता में प्रत्येक सदन से 5-5 छात्राओं ने हिस्सा लिया।  कुल मिलाकर 20 छात्राएं प्रतियोगिता का हिस्सा बनीं। निर्णायक की भूमिका प्रचाार्या डॉक्टर पूनम गुप्ता ने निभाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षा गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि बड़े दु:ख की बात है बेटियों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि समाज व देश ने प्रगति करनी है तो हमें लड़कियों की सुरक्षा पर ध्यान देना होगा।

कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने मनाई इन्दिरा गांधी की 97 वीं जयन्ती


डबवाली (लहू की लौ) पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी की 97 वीं जयन्ती पर कांग्रेस कार्यालय मे रामजी लाल पूर्व प्रधान ब्लॉक कांग्रेस डबवाली की अध्यक्षता में बैठक करके उन्हें याद किया गया।  इस अवसर पर वक्ताओं ने श्रीमति इन्दिरा गांधी की दृढ निर्णय क्षमता तथा उन द्वारा देश की एकता व अखण्डता के लिए किये गये कार्यो को याद किया तथा संकल्प लिया कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता देश की एकता व अखण्डता के लिए कार्य करते रहेंगे। इस सभा में कर्मचन्द शर्मा, केशव शर्मा, स. जगरूप सिंह, विनोद बांसल, इन्द्र जैन, गुरदीप कामरा, का. गणपतराम, बिमला पुहाल ने अपने विचार रखे। मंच संचालर्न ब्लॉक कांग्रेस महासचिव रविन्द्र बिन्दू ने किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान नवरतन बांसल, जगसीर सिंह मिठड़ी, बलदेव राज शर्मा, जयदयाल मेहता, हेमराज जिन्दल, औमप्रकाश वधवा, बिमला महाशा, डा. नानक, लेखराज धमीजा, राजेन्द्र जोईया, मा. नत्थूराम, प्रशान्त गर्ग, डा. सन्तोष अरोड़ा, डा. सुरेन्द्र मदान, गुरचरण सिंह मान, गीता चैहान, जेताराम, भारत भुषण गर्ग, रमेश शर्मा, अशोक धमीजा, भीमसेन, सुरज चावला, भारती, दीपक बाबा, विजय कुमार, करमजीत सिंह  उपस्थित थे।

आवारा पशुओं के छोडऩे पर प्रतिबन्ध

डबवाली (लहू की लौ) जिलाधीश डा. अंशज सिंह ने जिला सिरसा के गांवों, कस्बों व शहरी क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति द्वारा आवारा पशुओं के छोडऩे पर तुरन्त प्रभाव से प्रतिबन्ध लगाया है। जिलाधीश ने दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत ये आदेश जारी किये हैं।
उन्होंने कहा है कि गांवो, कस्बों व विशेषकर शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। आवारा पशुओं की वजह से हर रोज सड़क दुर्घटनाए होती रहती है जिससे जानमाल का नुकसान होता है। इसके अतिरिक्त उन्य जिलों/राज्यों से भी लोग रात को आवारा पशुओं को इस जिला में छोड़ जाते हैं। इसलिए इन आवारा पशुओं की समस्या का समाधान किया जाना अतिआवश्यक है ताकि आमजन को जानमाल के नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि उपरोक्त आदेश की अवहेलना करने पर यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो वह भारतीय दण्ड प्रक्रिया नियमावली की धारा 188 के तहत दण्ड का भागी होगा।

20 Nov. 2014





19 नवंबर 2014

खुलने से पहले ही डिफाल्टर बना कस्तूरबा गांधी विद्यालय

बिजली बिल न भरने से कनेक्शन कटा, महज दो अध्यापकों की नियुक्ति से इसी वर्ष तीन कक्षाएं शुरू करने की तैयारी

डबवाली (लहू की लौ) गांव रत्ताखेड़ा-राजपुरा में बना कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शुरू होने से पूर्व ही विवादों में घिर गया है। बिल बकाया होने पर बिजली निगम ने विद्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया है। विवादों के बीच विद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य ने चार्ज संभालने से मना कर दिया है। जबकि शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में इसी माह से विद्यालय शुरू करने के निर्देश जारी कर रखे हैं। सवाल उठता है कि बगैर बालिकाओं तथा बिजली के बच्चे कैसे पढ़ेंगे? विद्यालय में बने हॉस्टल में कैसे रहेंगे?
किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ चुकी या फिर अनाथ बालिकाओं के लिये हरियाणा सरकार ने रत्ताखेड़ा-राजपुरा में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निर्माण करवाया है। विद्यालय का भवन करीब चार एकड़ भूमि में करीब दो करोड़ रूपये की लागत से तैयार हुआ है। जिसका उद्घाटन 16 फरवरी 2014 को पूर्व सीएम भूपिंद्र सिंह हुड्डा ने किया था। लेकिन विद्यालय में स्टॉफ की नियुक्ति नहीं हुई। जिसके चलते विद्यालय शुरू नहीं हो सका। अब हरियाणा में नई बनी भाजपा सरकार ने विद्यालय में हॉस्टल वार्डन समेत संस्कृत अध्यापक तथा एसएस अध्यापक की नियुक्ति की है। प्राचार्य का चार्ज रत्ताखेड़ा-राजपुरा के सरकारी विद्यालय के प्राचार्य दलीप सिंह को दिया है। लेकिन दलीप सिंह ने चार्ज लेने से मना कर दिया है। चूंकि विद्यालय शुरू होने से पहले ही कर्जदार हो गया है। बिजली निगम ने विद्यालय को डिफाल्टर की सूची में डाल रखा है। करीब 18 हजार रूपये का बिल विद्यालय की ओर बकाया पड़ा है।
6वीं से 8वीं तक होंगे दाखिले
दो अध्यापकों की नियुक्ति के बाद खट्टर सरकार विद्यालय को जल्दी शुरू करना चाहती है। निर्देश के बाद बीईओ डबवाली संत कुमार बिश्नोई ने मंगलवार को अपने कार्यालय में खंड के सभी सरकारी स्कूलों के प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में प्रभारियों को बालिका विद्यालय शुरू करने के लिये सहयोग देने का आह्वान किया। प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अनाथ या फिर किसी कारणवश शिक्षा छोड़ चुकी बालिकाओं को पुन: उपरोक्त विद्यालय में दाखिला दिलाने की बात कही।

कटा हुआ है बिजली कनेक्शन
सरकार ने विद्यालय इसी माह से शुरू करने के सख्त निर्देश दिये हैं। बालिकाओं की खोज के लिये वे स्वयं उपरोक्त दो अध्यापकों के साथ गांव-गांव में निकलेंगे। योजना के अनुसार एससी/बीसी या बीपीएल कार्ड धारकों की बच्चियों के दाखिले लिये जा सकते हैं। मैंने अभी चार्ज नहीं लिया है, चूंकि बिजली बिल का विवाद चल रहा है। बिजली कनेक्शन कटा हुआ है। विवाद शांत होने के बाद ही चार्ज संभालूंगा।
-दलीप सिंह, कार्यकारी प्राचार्य

सभी सुविधा मिलेगी
खंड के सरकारी स्कूलों के प्रभारियों की बैठक लेकर बालिका विद्यालय शुरू करने में सहयोग मांगा गया है। ऐसे बच्चों की पहचान की जा रही है जो अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुके हैं। बालिकाओं को विद्यालय में पढ़ाई के लिये संपूर्ण वातावरण उपलब्ध करवाया जायेगा। वर्दी के साथ-साथ खान-पान तथा रहने के लिये हॉस्टल की सुविधा दी जायेगी। विद्यालय का भवन 12वीं कक्षा तक के लिये बनाया गया है। फिलहाल इसी वर्ष से 6वीं, 7वीं तथा 8वीं के दाखिले शुरू करके विद्यालय शुरू किया जा रहा है। -संत कुमार बिश्नोई, बीईओ, डबवाली

अतिक्रमण रोकने की कवायद थहड़े होंगे तो नहीं बनेगी गली

डबवाली (लहू की लौ) अब डबवाली में नगर परिषद ऐसी कोई गली नहीं बनाएगी, जिसमें थहड़े बने होंगे। अतिक्रमण रोकने की कवायद में एसडीएम सतीश कुमार उपरोक्त प्रस्ताव लेकर आये हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुये नगर परिषद ने वार्ड नं. 3 में बन रही एक गली पर रोक लगा दी है।
एसडीएम सतीश कुमार ने नगर परिषद के एमई जयवीर डुडी तथा जेई सुरेंद्र कुमार के साथ बैठक करके उपरोक्त प्रस्ताव को सिरे चढ़ाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा नगरपालिका म्यूनिसिपल एक्ट के तहत घरों के बाहर बने थहड़े अवैध हैं। जिनकी वजह से गलियां तथा मार्ग चौड़ाई में छोटे रह जाते हैं। भविष्य में अतिक्रमण को जड़ से खत्म करने के लिये प्रशासन प्रस्ताव लेकर आया है, जिसके तहत अब डबवाली में गली या रोड़ का निर्माण तभी होगा, जब उपरोक्त क्षेत्र के लोग अपने मकानों या दुकानों के आगे बने थहड़ों को तोड़ेंगे।
दूसरे दिन भी कटे चालान
नगर परिषद सचिव ऋषिकेश चौधरी के नेतृत्व में दूसरे दिन भी अतिक्रमणकारियों के चालान कटे। न्यू बस स्टैंड रोड़ पर नगर परिषद टीम ने मार्ग में बाधा बन रही दो फल रेहडिय़ों को उठा लिया। इसके बाद टीम चौटाला रोड़ की ओर बढ़ गई। चौटाला रोड़ पर सुरेंद्र लाल बैल्डिंग वक्र्स, सचदेवा स्टील, ढिल्लों एग्रीकल्चर वक्र्स के दो-दो हजार रूपये के चालान काटे। जबकि एक चाय विक्रेता को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
रेहड़ी वालों को मिलेगी जगह
अतिक्रमण हटाने की ओर एक कदम ओर बढ़ते हुये नगर परिषद ने मंगलवार को गौशाला के नजदीक जगह को चकाचक करवाकर नंबर लगा दिये हैं। इस जगह पर शहर में फल-सब्जी, चाट की रेहड़ी लगाने वालों को शिफ्ट किया जायेगा। नगर परिषद ने उपरोक्त जगह पर 71 प्वाईंट अंकित किये हैं। बुधवार को सुबह 11 बजे ड्रा सिस्टम के जरिये रेहड़ी मालिकों के टोकन नंबर निकाले जाएंगे। जैसे-जैसे टोकन नंबर बाहर आता जायेगा, वैसे-वैसे रेहड़ी मालिकों को जगह मिलती जायेगी।
बस अड्डा की कार्यशाला बनेगी पार्किंग स्टेंड
न्यू बस स्टेंड क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिये प्रशासन आगे आया है। एसडीएम सतीश कुमार तथा नप सचिव ऋषिकेश चौधरी ने बताया कि बस अड्डा की कार्यशाला में हमेशा गंदगी का अंबार लगा रहता है। इस स्थिति में इस जगह को पार्किंग स्टेंड में बदलने की योजना है। इससे न्यू बस स्टेंड रोड़ पर आड़े-तिरछे लगने वाले वाहनों से छुटकारा मिल जायेगा। वहीं बस स्टेंड तथा इर्द-गिर्द गंदगी की समस्या भी समाप्त हो जायेगी।

भगवान के दूत बन कर आये मुहल्ला वासी, बिन मां-बाप की बच्ची के हाथ किये पीले

डबवाली (लहू की लौ) बेटी का रिश्ता तय करने के बाद मां चल बसी। बाप का साया चार साल पहले उठ चुका था। पीछे रह गये थे तीन भाई-बहन। विवाह की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही थी इस बेटी के दुल्हनियां बनने के अरमान धूमिल हो रहे थे। शादी के प्रबंध न होने से रिश्तेदार भी चिंता में थे। ऐसे में मुहल्ला वासी भगवान के दूत बनकर आये। मुहल्ला वासियों की एकजुटता से इस बेटी के हाथ पीले हुये। लोगों की एकजुटता की यह मिसाल शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
अपने पति प्रकाश की मौत के बाद रोशनी देवी अपनी चार बच्चों के साथ प्रेमनगर में किराये के एक मकान में रहती थी। घरों में बर्तन-झाडू करके अपना तथा अपने परिवार का पेट पाल रही थी। अपनी बड़ी बेटी 19 वर्षीय पूजा का विवाह तय कर दिया। इसी बीच रोशनी देवी का निधन हो गया। बिना मां-बाप चार भाई-बहन एक-दूसरे को अच्छे दिन आने की दिलासा देते हुये समय गुजारने लगे। पूजा की शादी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आते गई, चिंता गहराती गई। परस्पर कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रिश्तेदार भी सोच में डूब गये। इन परिस्थितियों में सहयाग के लिये मुहल्ला वासी आगे आये, एकजुटता दिखाते हुये पैसे एकत्रित किये। मंगलवार को गुरूद्वारा बाबा विश्वकर्मा मंदिर में पूरे रीति-रिवाज के साथ इस बेटी का हाथ श्रीगंगानगर के गांव मल्लनपुर निवासी अमन के हाथों में देते हुये विदा किया। सबसे खास बात यह कि मुहल्ला वासियों ने इस बेटी को मां-बाप की कमी नहीं खलने दी।
रिश्तेदारों के सुपुर्द करेंगे तीन बच्चे
गली वासी पूजा के तीन भाई-बहनों की जिम्मेवारी उसके रिश्तेदारों को देंगे। ताकि वे पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें। इस मौके पर बबलू पारछा, राजू भाट, सतीश कक्कड़, ताज अली खान, सुखदेव, पप्पू बाबा, गोगी छाबड़ा, पूनम धमीजा, भजन मिस्त्री, पूर्व पार्षद अशोक कुमार उपस्थित थे।

स्टे के बावजूद काट दिया बिजली कनेक्शन

डबवाली (लहू की लौ) अदालत में स्टे के बावजूद उपभोक्ता का कनेक्शन काटने से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम विवादों में घिर गया है। उपभोक्ता के वकील ने बिजली निगम पर अदालत की अवमानना का केस दायर करने की तैयारी कर ली है।
सितंबर 2014 में आया था बिल
पब्लिक क्लब क्षेत्र निवासी नीरू को बिजली निगम ने सितंबर माह का बिल भेजकर 48,048 रूपये भरने के लिये कहा था। निगम ने बिल में 6493 यूनिट जले हुये दिखाये थे। नीरू ने बिल को पूर्णतय गलत करार देते हुये इसे कोर्ट में चैलेंज कर दिया। 17 नवंबर 2014 को उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी परवेश सिंगला की अदालत ने स्टे ऑर्डर जारी कर दिया। इसके बावजूद मंगलवार को बिजली निगम के दो कर्मचारी उपभोक्ता के घर पर बिजली का कनेक्शन काटने के लिये पहुंच गये। नीरू ने स्टे ऑर्डर की कॉपी दिखाते हुये कर्मचारियों को रोकने का प्रयास किया। कर्मचारियों ने उपभोक्ता तथा स्टे ऑर्डर को दरकिनार करते हुये कनेक्शन पर कैंची चला दी।
उपभोक्ता के वकील राजेश यादव ने बताया कि अदालत ने अपने आदेशों में बिजली निगम को कनेक्शन न काटे जाने के लिये कहा था। मामला न निपटने तक यथा स्थिति बनाये रखने के आदेश दिये थे। इसके बावजूद निगम ने अदालत के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुये कनेक्शन काट दिया। जबकि उपभोक्ता स्टे ऑर्डर की कॉपी दिखाकर बिजली कर्मचारियों को ऐसा करने से रोक रही थी। पूरे मामले में बिजली निगम ने कोताही बरती है। वे निगम पर अदालत की अवमानना का केस दायर करेंगे।

अदालती कार्यवाही का ज्ञान नहीं
डिफाल्टरों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उपभोक्ता को जो बिल दिया जाता है, उस पर कनेक्शन काटने की तिथि चेतावनी सहित दर्ज होती है। उपरोक्त मामले में किसी तरह की अदालती कार्यवाही का ज्ञान नहीं था। न ही अदालत की ओर से कोई अब तक कागजात मिले हैं।
-सुखबीर कंबोज, एसडीई, बिजली निगम, डबवाली

ऊंचे सीवरेज हौज बन रहे हादसों का कारण, जनस्वास्थ्य विभाग करवायेगा ठीक

डबवाली (लहू की लौ) रामनगर कलोनी में बने बुस्टिंग स्टेशन के पास स्थित सीवरेज हौज दुर्घटना का कारण बन रहा है। जिसके चलते ट्रेक्टर पलट गया लेकिन ट्रेक्टर चालक बाल-बाल बच गया।
राम नगर कलोनी निवासी दविन्द्र मिढ़ा, राजकुमार अंगी, टैनी अंगी, मुलखराज नागपाल ने बताया कि सीवरेज हौज सड़क से एक फुट ऊंचा है जिस कारण हादसे हो रहे हैं। इस बारे जनस्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाया लेकिन सीवरेज हौज का लेवल न किये जाने पर इसकी शिकायत उपमंडल अधिकारी (ना.) डबवाली से की गई और हादसे का क्लिप दिखा कर इस समस्या से अवगत करवाया।
मुहल्ला वासियों के अनुसार उपमंडल अधिकारी (ना.) सतीश कुमार ने शनिवार को तुरन्त जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई संंकेत शर्मा को समस्या के समाधान के लिए आदेश दिये। लेकिन आज तक समाधान नहीं हो पाया।
जनस्वास्थ्य विभाग के जेई सतपाल ने बताया कि लोगों की मांग पर सीवरेज हौज को ऊंचा बनाया गया था। शिकायत थी कि क्षेत्र में बाईक सवार युवक घूमते हैं। ठीक करवा दिया जायेगा।

सांडों ने रिक्शा चालक को पटका

डबवाली (लहू की लौ) मंगलवार सुबह बठिंडा चौक में तीन सांडों ने खूब उत्पात मचाया। सांडों की चपेट में आये रिक्शा चालक बाघ सिंह देसूजोधा को चोटें आयीं। 15 मिनट तक सांडों का उत्पात चलता रहा। दुकानदारों की हिम्मत के चलते बाघ सिंह को बचाया जा सका।

शराब बेचने के आरोप में पीट दिया

डबवाली (लहू की लौ) गांव अहमदपुर दारेवाला में कुछ लोगों ने शराब बेचने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति को पीट डाला। जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। घायल मदन लाल पुत्र साहब राम ने बताया कि सोमवार शाम को वह खेतों से लक्कड़ की ट्राली खाली करके ढाणी में गेहूं की बिजाई की मशीन लेने जा रहा था कि शराब के तथाकथित ठेकेदारों ने उसे रोक लिया और उस पर अवैध रूप से शराब बेचने का आरोप लगाते हुए लाठियों से बुरी तरह पीट डाला।

एंबुलेंस में डिलीवरी मामले में तीन दिन के भीतर मांगी रिपोर्ट

डबवाली (लहू की लौ) एंबुलेंस में डिलीवरी होने के मामले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सिरसा के डिप्टी सर्जन ने जांच के आदेश दिये हैं। डिप्टी सर्जन ने एसएमओ डबवाली को भेजे अपने पत्र में तीन दिन के भीतर रिपोर्ट करने के लिये कहा है।
प्राथमिक जांच में ईएमटी दोषी : एसएमओ एमके भादू ने बताया कि जांच के संबंध में डिप्टी सर्जन वीरेश भूषण का पत्र मिला है। तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है। प्रथम जांच में यहीं सामने आया है कि ईएमटी उस रोज एंबुलैंस में मौजूद नहीं था। इसकी सूचना उन्होंने टेलीफोन के जरिये डिप्टी सर्जन को दी थी। जांच के दौरान एंबुलैंस चालक, संबंधित ईएमटी के ब्यान दर्ज किये जाएंगे। ब्यानों के आधार पर रिपोर्ट बनाकर भेजी जायेगी।

यह था मामला
15 नवंबर 2014 को गांव सुकेराखेड़ा की आशा वर्कर रेणू को प्रसव पीड़ा होने पर एनएचएम की एंबुलेंस डबवाली के सरकारी अस्पताल में लेकर आ रही थी। बीच मार्ग में ही आशा वर्कर ने बच्चे को जन्म दे दिया था। उस समय एंबुलेंस में ईएमटी मौजूद नहीं था। जन्म के बाद बच्चे को चिकित्सीय सुविधा न मिलने के कारण बच्चा इंफेक्शन का शिकार हो गया था।

आग से हजारों की पराली जली

डबवाली (लहू की लौ) सोमवार की रात को इन्दिरा नगरी में आग लग जाने से करीब 12,000 रूपये की 6 पराली जल कर राख हो गई। मौका पर पहुंचे डबवाली नगर परिषद और माकिट कमेटी के अग्निशमक दस्ते ने आग पर काबू पाया।
रात्रि करीब 8 बजे इन्दिरा नगरी में भोला राम ठेकेदार की कोठी के पास खुली जगह में पड़ी भागीरथ पुत्र जगमाल की पराली को अचानक आग लग गई। आग की सूचना पाकर मौका पर डबवाली फायर ब्रिगेड के कर्म सिंह एएफएस, अलीशेर चालक, नन्द राम अग्निशामक बलवीर चालक तथा सुरेन्द्र अग्नि शामक फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे और कड़े संघर्ष के बाद आग पर काबू पाया।
एएफएस कर्मसिंह के अनुसार आग से करीब 6 ट्राली पराली जल गई। आग पर काबू पाने में उन्हें दो घंटे 10 मिनट लगे। उनके अनुसार भागीरथ के अनुसार उसकी आग से 12,000 रूपये का नुक्सान हुआ।

फिर उठा रेलवे अंडरब्रिज का मामला

डबवाली (लहू की लौ) ओम प्रकाश बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेज कर डबवाली में राम बाग के नजदीक स्थित फाटक नं. सी-34 पर आरयूबी (अडरब्रिज) जल्द बनाए जाने की मांग फिर उठाई है।  इस पत्र में ओम बाबा ने बताया कि रेलवे फाटक बंद होने के कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जब से जीटी रोड़ रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाए जाने का काम शुरू हुआ है तब से शहर में ट्रेफिक समस्या ओर भी गंभीर हो गई है। इसे देखते हुए फाटक न. सी-34 पर जल्द ही अंडर ब्रिज बनाया जाना अति आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में रेलवे विभाग ने अंडरब्रिज बनाने की मांग पर सहमति जताते हुए जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा था। इसके बाद डबवाली प्रशासन ने सभी विभागों की एनओसी से संबंधित पत्र जिला उपायुक्त को भेज दिए। केवल वन विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया। ओम बाबा के मुताबिक इसके बाद अंडरब्रिज ब्रिज का प्रस्ताव बनाने के लिए कई पत्र जिला उपायुक्त को भेजे गए मगर उपायुक्त द्वारा आज तक प्रस्ताव नहीं बनाया गया है। करीब दस माह पूर्व भी प्रधानमंत्री कार्यालय को इस आश्य का मांग पत्र भेजा गया था। उसके बाद विभागों में मामूली हलचल हुई व कुछ समय बीतने के बाद सब ने फिर चुप्पी साध ली। इस कारण से अंडरब्रिज की मंजूरी का कार्य अधर में लटका हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि उपायुक्त सिरसा को निर्देश देकर डबवाली के फाटक नं. सी-34 पर अंडरब्रिज बनाए जाने संबंधी प्रस्ताव रेलवे को भिजवाकर उसे मंजूर करवाया जाए ताकि डबवाली शहर के लोगों की यातायात संबंधी समस्या दूर हो सके।

लवकुश पार्क : पालिका कर्मी ही फैला रहे गंदगी

डबवाली (लहू की लौ) एक तरफ तो प्रशासन डबवाली को क्लीन बनाने में जुटा है वहीं कुछ कर्मचारी इधर-उधर का कूड़ा उइा कर रामनगर कलोनी में स्थित लवकुश पार्क के पास जमा कर रहे हैं। जिसके चलते पार्क के आसपास के लोग इस कूड़े से परेशान हैं। पार्क क्षेत्र निवासी अशोक बतरा, त्रिलोक चन्द, भोजराज, दविन्द्र मिढ़ा ने बताया कि वह इस संबंध में संबंधित कर्मचारियों को कूड़ा फेंकने से कई बार रोक चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

लापरवाही की सजा भुगत रहे कबीर बस्ती के लोग, एसडीएम भी गुजरे गंदे पानी से

डबवाली (लहू की लौ) कबीर बस्ती में स्वच्छता अभियान के दौरान एसडीएम सतीश कुमार को गली में बह रहे सीवरेज के गंदे पानी में से गुजरना पड़ा। एसडीएम ने कहा कि सीवरेज बंद होने के जिम्मेवार गली वासी हैं, जो पॉलीथीन सीवरेज में फेंकते हैं। जिस पर गली वासियों ने जवाब दिया कि पॉलीथीन के कारण सीवरेज बंद नहीं, ये तो जब से बने हैं, तब से बंद है। गली वासियों का जवाब सुन एसडीएम भी हैरान रह गये। साथ चल रहे जनस्वास्थ्य विभाग के जेई सफाई देते-देते थक गये।
स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को एसडीएम सतीश कुमार नगर परिषद सचिव ऋषिकेश चौधरी, सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला, भवन निरीक्षक सुमित ढांड़ा, जनस्वास्थ्य विभाग के जेई सतपाल रोज़ के साथ कबीर बस्ती में पहुंचे थे। इस दौरान एसडीएम बस्ती की गली नं. 12 में पहुंचे। चॉक सीवरेज से गंदा पानी निकलता देख दंग रह गये। गली वासियों ने इसका उलाहना एसडीएम को दिया। जिस पर एसडीएम ने सीवरेज में पॉलीथीन फेंकने पर गली वासियों को लताड़ लगाई। गली वासियों ने कहा कि करीब 2009-10 में सीवरेज का निर्माण हुआ था। तब से वे गंदगी में रहने को मजबूर हैं। कई बार शिकायत जनस्वास्थ्य विभाग को कर चुके हैं। समस्या का समाधान नहीं हो रहा। गली वासियों ने एसडीएम से सवाल किया कि आखिर वे ही बतायें, हम क्या करें। एसडीएम ने समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। एसडीएम अन्य प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ गंदे पानी से होकर गुजर गये।
ठेकेदार को नहीं किया भुगतान
करीब पांच साल पूर्व करीब 200 फुट क्षेत्र में सीवरेज का निर्माण हुआ था। निर्माण जनस्वास्थ्य विभाग ने निजी ठेकेदार से करवाया था। लेकिन सीवरेज सहीं न डाले जाने के कारण विभाग ने उसी समय से ठेकेदार की पेमेंट रोक रखी है। ठेकेदार पुन: सीवरेज सही नहीं करने आया और विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिससे समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। कुछ दिनों बाद ही सीवरेज ओवरफ्लो होकर बाहर बहना शुरू हो जाता है। ठेकेदार तथा विभाग की लापरवाही का खामियाजा कबीर बस्ती के लोग भुगत रहे हैं।

ठेकेदार ने बरती लापरवाही
जनस्वास्थ्य विभाग के जेई सतपाल ने बताया कि सीवरेज लाईन बिछाने में ठेकेदार ने लापरवाही बरती है। मिट्टी की भराई उचित मात्रा में नहीं की गई है। इस लापरवाही के चलते ठेकेदार की पेमेंट रोकी गई है। गली में वाहन गुजरने के समय बिछाई गई पाईप टूट जाती है। जिससे सीवरेज चॉक होकर गली में बहना शुरू हो जाता है। समस्या के समाधान के लिये जल्द उच्च अधिकारियों से बात की जायेगी।

मीडिया पर पुलिस लाठीचार्ज की निंदा

सिरसा(लहू की लौ) बरवाला के सतलोक आश्रम के बाहर पुलिस द्वारा मीडिया कर्मियों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए हरियाणा पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष भुपिंद्र पन्नीवालिया ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हरियाणा पुलिस द्वारा किया गया यह हमला निंदनीय है तथा इससे मीडिया की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपनी असफलता को छुपाने के लिए इस प्रकार की कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पत्रकार संघ प्रदेश सरकार से मांग करता है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए व दोषी पुलिस कमचारियों को तुरंत सजा दी जाए तथा इसके साथ ही घायल हुए पत्रकारों व उनके नुकसान की भरपाई की जाए। 

एयरफोर्स स्टेशन का शैक्षणिक भ्रमण

डबवाली (लहू की लौ) राजा राम स्कूल के एनसीसी एयरविंग कैडेट्स को सिरसा एयरफोर्स स्टेशन का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। जिसमें 28 कैडेट्स ने एनसीसी एयरविंग अधिकारी सत्यपाल जोशी  के नेतृत्व में भाग लिया।
सत्यपाल जोशी ने बताया कि  कैडेट्स को एयर क्राफ्ट के बारे में जानकारी दी गई एवं टेकऑफ तथा लैंडिंग करके दिखाई गई। दुश्मन के साथ वार के समय इंडियन एयरफोर्स कैसे प्लानिंग करती है, के बारे में कैडेट्स को बताया गया। उन्हें एयरक्राफ्ट की रिपेयरिंग वर्कशॉप दिखाई गई। एरोड्रम को बारे में जानकारी दी गई व एयर ट्रैफिक कंट्रोल तथा राडार के बारे बताया। उन्होंने बताया कि कैडेट्स को  मिसाईल क्षेत्र का अवलोकन करवाया गया।  एयर फोर्स की टेक्रिकल शाखा व ग्राऊंड ड्यूटी के बारे में भी कैडेट्स ने जानकारी दी। 

आरोग्य: प्रोटीन से भरपूर दालें

भारत में बहुत किस्म की दालें पैदा होती हैं। जैसे अरहर, मूंग, मसूर, उड़द,चना,मटर तथा लोबिया। जोकि भारतीय भोजन में विशेष स्थान रखती हैं क्योंकि जो लोग मांस सेवन नहीं करते वह केवल दालों से ही प्रोटीन प्राप्त कर सकते हंै।
गरीब आदमी को भोजन में दालें अति आवश्यक हैं। इनमें प्रोटीन बहुतयात में होता है। दालों में कार्बोहायड्रेट काफी मात्रा में होता है। थोड़ी चिकनाई भी होती है। विटामिन ए दालों में कुछ कम होता है। परन्तु विटामन बी बहुत हाता है। दालों में कैल्सियम कुछ कम होता है। परन्तु फासफोर्स और लोहा काफी मात्रा में होता है। प्रोटीन प्राप्त करने के लिए मास न सेवन करने वालों के लिये दालों का सेवन अति आवश्यक है। साबुत दालों को उगाने अर्थात् अंकुरित करने के बाद इन में विटामन सी की संख्या बहुत बढ़ जाती है। अंकुरित दालें शीघ्र हजम हो जाती हैं। इस लिये सप्ताह में दो तीन बार अंकुरित दालें आपके भोजन में शामिल होनी चाहिए।
साबुत मटर, लौबिया, चनों को 24 घंट पानी में भिगो दिया जाये। इसके बाद इन का सेवन रकें। अंकुरित दालों को थोड़ा पका कर और कच्ची हालत में भी खाया जा सकता है। कच्ची अंकुरित दालों में नींबू, नमक, हरी मिर्च, काली मिर्च, हरे धनियें के पत्ते, खीरा, टमाटर डाल कर सेवन कर सकते हैं। इस प्रकार बनाई गई कच्ची सब्जी विटामनों से भरपूर होती है। मूल उर्दू लेखक:महानंद अनुवादक: मनोहर लाल कामरा

19 Nov. 2014