20 नवंबर 2014

पहले दिन 60 रेहड़ी वालों को मिली जगह

डबवाली (लहू की लौ) अतिक्रमण के खिलाफ चले हल्ला बोल अभियान में एक कदम और बढ़ाते हुये प्रशासन ने फल/सब्जी रेहड़ी मालिकों को जगह मुहैया करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर परिषद में बुधवार को ड्रा सिस्टम के जरिये 60 रेहड़ी मालिकों को जगह दी गई। नगर परिषद सचिव ऋषिकेश चौधरी ने बताया कि पहले दिन 60 रेहड़ी मालिक जगह लेने के लिये पालिका कार्यालय में पहुंचे थे। जैसे-जैसे पर्ची उठती गई, वैसे-वैसे उन्हें नंबर वाईज गौशाला के नजदीक जगह मुहैया हो गई। वीरवार से रेहड़ी मालिक गौशाला के नजदीक रेहडिय़ां लगाने की शुरूआत करेंगे। सचिव ने बताया कि फल/सब्जी के अतिरिक्त शहर में चाट तथा अन्य प्रकार की रेहड़ी लगाने वाले लोग भी जगह मांगने पहुंचे। बाद में उन्हें फल/सब्जी वालों से अलग कर दिया जायेगा। जिससे पूरा क्षेत्र बाजारमय नजर आयेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: