20 नवंबर 2014

समाज की तरक्की के लिये बेटियों की सुरक्षा जरूरी-पूनम गुप्ता

डबवाली (लहू की लौ) भगवान श्री कृष्णा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बुधवार को महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. बिमला ढाका के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण व बेटी बचाओ विषय पर अन्तर सदन कविता-लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रचार्या डॉ. पूनम गुप्ता ने किया।
कविता लेखन में मोनिका प्रथम रही। जबकि रजनी और किरन ने क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान पाया। पोस्टर मेकिंग में  पूजा प्रथम, मनिषा द्वितीय रही। प्रतियोगिता में प्रत्येक सदन से 5-5 छात्राओं ने हिस्सा लिया।  कुल मिलाकर 20 छात्राएं प्रतियोगिता का हिस्सा बनीं। निर्णायक की भूमिका प्रचाार्या डॉक्टर पूनम गुप्ता ने निभाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षा गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि बड़े दु:ख की बात है बेटियों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि समाज व देश ने प्रगति करनी है तो हमें लड़कियों की सुरक्षा पर ध्यान देना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: