19 नवंबर 2014

फिर उठा रेलवे अंडरब्रिज का मामला

डबवाली (लहू की लौ) ओम प्रकाश बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेज कर डबवाली में राम बाग के नजदीक स्थित फाटक नं. सी-34 पर आरयूबी (अडरब्रिज) जल्द बनाए जाने की मांग फिर उठाई है।  इस पत्र में ओम बाबा ने बताया कि रेलवे फाटक बंद होने के कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जब से जीटी रोड़ रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाए जाने का काम शुरू हुआ है तब से शहर में ट्रेफिक समस्या ओर भी गंभीर हो गई है। इसे देखते हुए फाटक न. सी-34 पर जल्द ही अंडर ब्रिज बनाया जाना अति आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में रेलवे विभाग ने अंडरब्रिज बनाने की मांग पर सहमति जताते हुए जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा था। इसके बाद डबवाली प्रशासन ने सभी विभागों की एनओसी से संबंधित पत्र जिला उपायुक्त को भेज दिए। केवल वन विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया। ओम बाबा के मुताबिक इसके बाद अंडरब्रिज ब्रिज का प्रस्ताव बनाने के लिए कई पत्र जिला उपायुक्त को भेजे गए मगर उपायुक्त द्वारा आज तक प्रस्ताव नहीं बनाया गया है। करीब दस माह पूर्व भी प्रधानमंत्री कार्यालय को इस आश्य का मांग पत्र भेजा गया था। उसके बाद विभागों में मामूली हलचल हुई व कुछ समय बीतने के बाद सब ने फिर चुप्पी साध ली। इस कारण से अंडरब्रिज की मंजूरी का कार्य अधर में लटका हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि उपायुक्त सिरसा को निर्देश देकर डबवाली के फाटक नं. सी-34 पर अंडरब्रिज बनाए जाने संबंधी प्रस्ताव रेलवे को भिजवाकर उसे मंजूर करवाया जाए ताकि डबवाली शहर के लोगों की यातायात संबंधी समस्या दूर हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं: