Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

25 मई 2011

पंजाब के पानी ने डूबोई सत्तर एकड़ फसल

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा को डूबोने के लिए पंजाब ने एक बार फिर शरारत करते हुए डबवाली डिस्ट्रीब्यूटरी में 200 क्यूसिक अतिरिक्त पानी रातों-रात छोड़ दिया। जिससे गांव डबवाली तथा मसीतां के पास डिस्ट्रीब्यूटरी टूट गई। दोनों गांवों की सत्तर एकड़ नरमा की फसल में चार-चार फुट पानी भर गया।
गांव डबवाली का किसान रिछपाल सिंह मंगलवार सुबह करीब 6 बजे अपने खेत की संभाल करने के लिए घर से खेत में आया। उसने देखा कि उसका खेत पानी से लबालब है। डबवाली डिस्ट्रीब्यूटरी टूटी हुई है, जिसका बहाव उनके खेतों की ओर है। रिछपाल सिंह उल्टे पांव गांव में लौट आया। गांव के गुरूद्वारा से डिस्ट्रीब्यूटरी टूटने की सूचना गांव को दी। इस ग्रामीण टूटी डिस्ट्रीब्यूटरी को भरने के लिए मौका पर पहुंच गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि कोई भी व्यक्ति इस बहाव के आगे ठहर नहीं सकता था। यह पानी सिर तक आ रहा था। किसानों ने इसकी सूचना तत्काल सिंचाई विभाग हरियाणा के कनिष्ठ अभियंता एसपी मैहता को दी।
किसान जगदीश सिंह, गुरमीत सिंह, रिछपाल सिंह, मुख्तियार सिंह, मोहन सिंह, सरदूल सिंह काला सिंह आदि ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि डिस्ट्रीब्यूटरी में करीब बीस फुट लम्बी सेंध लग चुकी है। किसानों ने आरोप लगाया कि जब उन्हें पानी की जरूरत होती है तो पंजाब पानी नहीं छोड़ता। लेकिन बरसात के दिनों में जब पानी ओवरलोड हो जाता है, तो उन्हें डूबोने के लिए पंजाब के सिंचाई अधिकारी इस नहर में पानी छोड़ देते हैं। पिछले साल भी पंजाब ने ऐसा ही किया था।
डिस्ट्रीब्यूटरी टूटने की सूचना पाकर मौका पर डबवाली के तहसीलदार राजेंद्र कुमार, कानूनगो हरदयाल सिंह, हरकिरत सिंह, पटवारी अमी लाल बिश्नोई, हरियाणा सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता एसपी मैहता, अंकुर चौपड़ा मौका पर पहुंचे।
जेई ने बंद कराया पानी
मौका पर पहुंचे हरियाणा नहरी विभाग के कनिष्ठ अभियंता एसपी मैहता ने बताया कि डबवाली डिस्ट्रीब्यूटरी में पंजाब के साथ लगते हरियाणा के गांव देसूमलकाना से निकलती है। सोमवार रात को पंजाब सिंचाई विभाग ने बिना कोई सूचना दिए भाखड़ा नहर की कोटला ब्रांच के कोटबख्तू हैड से 200 क्यूसिक पानी देसूजोधा हैड की ओर धकेल दिया। इस माईनर की क्षमता 100 से लेकर 115 क्यूसिक पानी की है। पहले से ही इसमें 112 क्यूसिक पानी चल रहा था। लेकिन 200 क्यूसिक पानी अचानक छोड़े जाने से पानी का बहाव इतना बढ़ गया कि डबवाली और मसीतां के पास यह डिस्ट्रीब्यूटरी दो स्थानों पर टूट गई। उन्हें जैसे ही इसकी सूचना मिली वे तुरंत वे पंजाब के कोटबख्तू हैड पर पहुंचे वहां पर मौजूद पंजाब सिंचाई विभाग के कर्मी गीता राम तथा देवराज से पानी के बहाव को कम करवाया। इधर देसूजोधा हैड पर गेट गिरा दिए।
कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि गांव मसीतां के पास डिस्ट्रीब्यूटरी की दरार को भर दिया गया है। जबकि गांव डबवाली के पास इसे भरने का प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए पीछे से पानी बंद करवा दिया गया है और जेसीबी मशीन लागकर काम को गति दी जा रही है।
नुक्सान का होगा सर्वे
किसानों की फसल का जो नुक्सान हुआ है। उसका सर्वे करने के लिए तहसीलदार राजेंद्र कुमार को निर्देश दे दिए गए हैं। उनकी रिपोर्ट आते ही उपायुक्त सिरसा को भेज दी जाएगी।
-डॉ. मुनीश नागपाल, एसडीएम डबवाली
किसान को प्रति एकड़ आठ हजार का नुक्सान
किसान को प्रति एकड़ करीब आठ हजार रूपए का नुक्सान हुआ। किसानों के अनुसार उन्होंने प्रति एकड़ चार हजार रूपए कीमत के तीन पैकेट बीज, 1000 रूपए डीजल, दो हजार रूपए खाद तथा एक हजार रूपए लेबर का नुक्सान उठाना पड़ा है। उनके अनुसार पानी के घुस जाने से खेतों की जमीन दलदल बन गई है। शीघ्र न तो फसल की बिजाई हो पाएगी, जिससे उन्हें अपनी इस फसल से पूरी तरह हाथ धोना पड़ सकता है। जो नुक्सान आगे चलकर कई लाख रूपए में बदल जाएगा।
शरारत से बाज नहीं आता पंजाब
हरियाणा सिंचाई विभाग रोड़ी मण्डल के एसडीई बलवंत राम का कहना है कि पंजाब कई सालों से बरसात के दिनों में बिना सूचना दिए कोटला ब्रांच के कोटबख्तू हैड से अतिरिक्त पानी हरियाणा की ओर छोड़कर हरियाणा के किसानों को नुक्सान पहुंचाता आ रहा है। इस संबंध में पंजाब सिंचाई विभाग के आला अफसरों से कई बार पत्र व्यवहार किया जा चुका है और अभी भी जारी है। लेकिन पंजाब के अधिकारियों के कान पर कोई जूं नहीं रेंगती। शरारत के मद्देनजर पंजाब के अधिकारियों ने सोमवार रात को भी बिना सूचना दिए कोटला ब्रोच के कोटबख्तू हैड से 200 क्यूसिक अतिरिक्त पानी हरियाणा की ओर छोड़कर डबवाली डिस्ट्रीब्यूटरी में उफान मचा दिया। जिससे गांव डबवाली और मसीतां के किसानों को नुक्सान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि पंजाब की यह शरारत सीमा से अधिक हो चुकी है। हरियाणा के किसानों के हितों को देखते हुए इस मामले को सिंचाई विभाग मुख्यमंत्री स्तर पर उठाएगा।

23 मई 2011

लाईफ पर कुदरत का ब्रेक

अंधड़ की वजह से चारों ओर तबाही, वृद्धा की मौत, एक दर्जन घायल
डबवाली (लहू की लौ) शनिवार रात को बरसात के साथ आए तेज अंधड ने इलाके में तबाही मचा दी। रोड़ जाम हो गए, बिजली-पानी ठप्प हो गया, मोबाइल सेवा अस्त-व्यस्त हो गई। भवनों की दीवारें गिर गई। शैड़ उखड़कर दूर जा गिरे। उफनी भाखड़ा नहर ने ग्रामीणों की सांसे थमा दी। रात्रि 9 से 10 बजे तक चले तेज अंधड की वजह से गांव चौटाला मेें गिरी छत के नीचे दबने से एक वृद्धा की मौत हो गई। जबकि क्षेत्र में अंधड़ की वजह से दीवार तथा छत गिरने से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
हवा से दौड़ा ट्रक
शनिवार रात को एक ट्रक मलोट रोड़ नाका पर खड़ा था। अचानक आए तेज अंधड़ से खुद चलने लगा। अंधड़ इतना तेज था कि ट्रक को खींचता हुआ 200 फुट तक ले गया। ट्रक तभी रूका जब आगे सड़क के बीच बने डिवाईडर से टकरा गया।
मोबाइल सेवा ठप्प
तेज अंधड़ में लोगों का मोबाइल भी जवाब दे गए। हुआ यूं कि जब अंधड आया तो उस समय मोबाइल कंपनियों के टॉवर की रेंज भी चली गई। अंधड़ के बीच फंसे लोग अपने परिजनों से बात करने को तरसते देखे गए। मोबाइल सेवाएं रविवार सुबह करीब सात बजे ही बहाल हो पाईं।
उजड़ गई अनाज मण्डी
मण्डी किलियांवाली की अनाज मण्डी में अनाज को बरसात और आंधी से बचाने के लिए पंजाब मार्किटिंग बोर्ड द्वारा डाले गए शैड अंधड ने बुरी तरह से उखाड़ डाले। प्रत्यक्षदर्शी नागेश्वर मंडल ने बताया कि वह मण्डी में लेबर का कार्य करता है। रात को जब अंधड़ आया तो वह एक आढ़ती की दुकान के आगे लेटा हुआ था। उसके देखते ही देखते मण्डी में बने शैड धराशाई हो गए। शैड की प्लेट उड़कर दूर जा गिरी।
रैस्टोरेन्ट की दीवार व हटें गिरी
राजप्रीत रैस्टोरेन्ट किलियांवाली के मालिक गुरमेल सिंह भाटी ने बताया कि अंधड़ से रैस्टोरेन्ट की 5 फुट ऊंची 250 फुट लम्बी दीवार गिर गईं। रैस्टोरेन्ट में बनी लकड़ी की तीन हटें भी धराशायीं हो गयीं। इससे उनका 50 हजार रूपये का नुक्सान हुआ।
बिजली को झटका
तेज अधंड के कारण बिजली निगम को काफी नुक्सान उठाना पड़ा। रात्रि 9 बजे बंद हुई बिजली रविवार देर शाम तक बहाल हो सकी। चौटाला रोड़ पर डिस्पोजल के पास एक ट्रांस्फार्मर नीचे आ गिरा। वहीं शहर के सिरसा रोड़, चौटाला रोड़ तथा अन्य क्षेत्रों में करीब 17 पोल टूट गए। बिजली निगम के एसडीई गुलशन वधवा के अनुसार डबवाली सबडिविजन में करीब 90 पोल टूटने का समाचार है। उन्होंने बताया कि निगम को करीब बारह से पंद्रह लाख रूपए का नुक्सान हुआ है। बिजली आपूर्ति बहाल करने कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
ठहर गया पहिया
अंधड़ की तबाही से सड़कों के किनारे खड़े वृक्ष मार्ग के बीचों-बीच गिरने से मार्ग जाम हो गए। वाहनों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। वृक्ष गिरने से डबवाली-सिरसा, बठिंडा, संगरिया, कालांवाली, मलोट मार्ग बाधित हुए। डबवाली-सिरसा मार्ग रविवार सुबह बहाल हो पाया। इस बीच हरियाणा रोड़वेज को करीब 70 हजार रूपए का नुक्सान उठाना पड़ा।
चौटाला में छत गिरी, वृद्धा की मौत
अंधड़ ने गांव चौटाला मेें तबाही मचाते हुए सुखराम के घर की छत गिरा दी। इस छत के नीचे सोई सुखराम की पत्नी केसर देवी (70) की छत के मलबे में दबने से मौत हो गई। मृतका के बेटे ओमप्रकाश (45) ने बताया कि उनका पूरा परिवार घर के भीतरी कमरों में तथा उसकी मां दरवाजे के पास बरामदे में सोई हुई थी कि रात को आये तेज अंधड़ से उनके घर के बरामदे की छत गिर गई और उसकी मां छत के मलबे में दब गई। बरामदे की छत गिरने की आवाज सुन कर वह लोग भागे और उन्होंने जब छत का मलबा उठाया तो उसमें उसकी मां की मौत हो चुकी थी।
गेहूं की भरी टंकी गायब
गांव चौटाला में अपने खेतों में रहने वाले विजय गोदारा ने बताया कि उसके घर के बाहर गेहूं की भरी पड़ी टैंकी अंधड़  से उड़ कर गायब हो गई। उसमें 5 बोरी गेहूं भरा हुआ था।
चौटाला गौशाला का शैड उड़ा, दीवार गिरी
भगवान श्रीकृष्ण गौशाला सेवा समिति के मैनेजर चरणदास ने बताया कि अंधड़ के कारण गौशाला के शैड नं. 7 से 15 चद्दरें, शैड नं. 1 से 10 चद्दरें, गैलरी की 50 सीमेंटेड चद्दरें उड़ कर गिरने से टूट गईं और गौशाला की 5 फुट ऊंची तथा 30 फुट लम्बी चारदीवारी गिर गई जिससे गौशाला का लगभग 50 हजार रूपये का नुक्सान हुआ।
गांव चौटाला के कृष्ण सिहाग ने बताया कि उसकी घर की बाहरी दीवार गिरने से वहीं बांधी अढ़ाई वर्ष की कटड़ी की मौत हो गई। चौटाला में अंधड़ के कारण हुए नुक्सान का सर्वे करते हुए शिव प्रकाश पटवारी तथा देवीलाल पटवारी ने उपरोक्त नुक्सान की पुष्टि की है। यह दोनों पटवारी चौटाला, आसाखेड़ा, तेजाखेड़ा, भारूखेड़ा गांवों में हुए नुक्सान का प्रशासन की ओर से सर्वे कर रहे हैं।
टहनी गिरने से घायल
गांव जण्डवाला बिश्नोइयां का 70 वर्षीय रामेश्वर रात को गांव से आसाखेड़ा की ओर मोटरसाईकिल पर जा रहा था कि रास्ते में आये अंधड़ से एक वृक्ष की टहनी उसके पैर आ गिरी जिससे वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए डबवाली के सरकारी अस्पताल में लाया गया।
डबवाली के चौटाला रोड़ पर स्थित श्री रामचंद्र कॉटन फैक्ट्री की दीवारें और मशीनरी को नुक्सान हुआ है। जबकि इसी के पास बन रहा सुशील बांसल का गोदाम भी बुरी तरह से ढह गया।

परिवार के लिए बेटी बनी संकटमोचक
दिन : शनिवार
समय : रात्रि 9.15 बजे
स्थान : मण्डी किलियांवाली की सरपंच पुष्पा खरोड़ वाली गली।
गली में रहने वाले खच्चर रेहड़ा चालक सिकंदर खरोड़ (35) अपने घर के कमरे में बैड पर अपनी बीवी सुनीता (32), बेटे गुल्लू (7) तथा कालू (5), बेटी एकता (9) के साथ बैठा खाना खा रहा था। इस बीच एकता कुछ सामान लेने के लिए कमरे से बाहर आई तो अचानक आए तेज अंधड़ से छत नीचे आ गिरी। बैड पर बैठा एकता का परिवार छत के नीचे दब गया। एकता ने गली में आकर बचाओ, बचाओ कहते हुए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर सरपंच पुष्पा खरोड़ का पति अजय खरोड़ मौका पर पहुंचा। गली वासियों के सहयोग से करीब आधा घंटा बाद छत के मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। अजय खरोड़ ने चारों घायलों को उपचार के लिए डबवाली के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।


भाखड़ा उफनी, ग्रामीणों की सांसे थमी
रात को बारिश के साथ आए तेज अंधड ने यहां किसानों की फसलों को नुक्सान पहुंचाया। वहीं भाखड़ा नहर में उफान लाकर गांव मौजगढ़ के ग्रामीणों की सांसें थमा दी। गांव मौजगढ़ के सरपंच ओमप्रकाश ने बताया कि भाखड़ा नहर में आए उफान से वे लोग पूरी रात नहीं सो पाए। मौजगढ़ हैड और पुल के पास सफेदे के 25 से 30 फुट ऊंचे वृक्ष अंधड़ के कारण नहर में जा गिरे। इन वृक्षों ने आगे बढऩे वाले पानी को वहीं रोक दिया। भाखड़ा नहर दनदनाने लगी। उन्होंने बचाव के लिए प्रशासन से भी सम्पर्क साधा। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं मिली। नहर में पानी किनारे से मात्र एक फुट नीचा रह गया था। उनके अनुसार उन्होंने तीन जेसीवी मशीनों की व्यवस्था की। गांव के राजेंद्र चौधरी, पंच गुरमेल सिंह, राजकुमार व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से सुबह 5.30 बजे से 10 बजे तक नहर में गिरे वृक्षों को बाहर निकाला, तब कहीं जाकर उनकी जान में जान आई। अन्यथा थोड़ी सी लापरवाही से पूरा गांव डूबने की कगार पर पहुंच जाता। सरपंच ने बताया कि सरकारी लापरवाही की हद तो उस समय हो गई, जब काम निबट गया तो गांव में काननूगो तथा पटवारी भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि नहर से मौजगढ़ 18 फुट नीचा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि प्रशासन नहर की पटरी पर मिट्टी डालकर भविष्य में गांव की रक्षा करे। तहसीलदार राजेन्द्र कुमार ने सरपंच ओमप्रकाश के आरोपों के नकारते हुए कहा कि वे सुबह 7 बजे ही कानूनगो तथा पटवारी के साथ नहर पर पहुंच गये थे। वहां पर नहरी विभाग अधिकारी भी मौजूद थे। नहरी विभाग के एससी एसएस हुड्डा ने  बताया कि  विभाग के अधिकारी सुबह 3 बजे से ही जिला की नहरों में गिरे वृक्षों को निकालने में जुटे हुए हैं। मौजगढ़ में वे रोड़ी डिविजन के एक्सीयन वीके जग्गा के साथ सुबह से ही मौजूद हैं। उनके अनुसार वृक्षों को निकालने का काम जोर शोर से चल रहा है। शाम तक नहरों से वृक्ष निकालने का काम पूरा हो जायेगा। फिलहाल कहीं भी नहरों में पानी से दरार आदि आने का खतरा नहीं है।


लापरवाही से भीग गया हजारों बैग गेहूं
यहां की अनाज मण्डी में पड़े गेहूं के हजारों बैग सरकार के अधिकारियों की लापरवाही से बरसात में भीग गए। अनाज मण्डी में विभिन्न सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदी गई गेहूं को पड़े हुए करीब एक माह से ऊपर का समय हो चला है। लेकिन बैग को उठवाने की जहमत किसी ने नहीं की। इसी का ही परिणाम रहा कि शनिवार रात को आई बरसात से गेहूं बुरी तरह से भीगकर खराब हो गया। सरकारी खरीद एजेंसियां कितनी लापरवाह हैं, इसकी बानगी रविवार को देखने को मिली। बरसात में गेहूं भीगने की खबर मिलने पर भी किसी भी खरीद एजेंसी का कोई अधिकारी मौका पर नहीं पहुंचा।
इस संबंध में उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि अनाज मंडी में खरीद एजेंसियों की पड़ी गेहूं के भीगने की जांच का आदेश मार्किट कमेटी के सचिव सुभाष अरोड़ा को दे दिया गया है। सचिव से कहा गया है कि वह भीगी गेहूं को बोरियों में भरने से रोकें। उन्होंने यह भी बताया कि प्राकृतिक प्रकोप से निपटने के लिए उपमंडल के बीएण्डआर तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ तहसीलदार, थाना सदर प्रभारी, आरपीएफ की डयूटी लगा दी गई है। उनके अनुसार प्रशासन रात से ही इस काम में जुटा हुआ है।


सलम एरिया पर कुदरत का टूटा कहर
तेज अंधड़ से वार्ड नं. 7 के अंतर्गत आने वाली अन्नपूर्णा रिसोर्ट के पीछे स्थित बस्ती तथा वार्ड नं. 17 के तहत आने वाले हर्ष नगर का हाल बेहाल हो गया। रिसोर्ट के पीछे स्थित बस्ती के निवासी नानक राम, पूर्ण राम, मिश्रा राम, नत्थू राम, बहादर राम, भागू राम, कालू राम, शंकर, सोनी, मंगत राम आदि ने बताया कि बस्ती में करीब 100 परिवार झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहते हैं। लेकिन रात को आया तेज अंधड़ उनका सबकुछ अपने साथ ले गया। बस्ती के निवासी बहादर राम का पूरा घर तहस-नहस हो गया। मलबे में दबे उसके बेटे जालू (2), बेटी नेहा (10), सपना (8) तथा किरण (6), दो अन्य मकान गिरने से मंगत राम (35), रूको देवी (33), गगन (13), सपना (11), अनु (9), सोनी (40), गोरू (14), सुनीता (12) के चोटें आईं। बस्ती के लोगों के अनुसार उनके वोट बने हुए हैं। जब नेताओं को उनके वोटों की जरूरत होती है, तो वे उनकी बस्ती में चिलचिलाती धूप में भी आने से गुरेज नहीं करते। अब जबकि उन पर मुसीबत का पहाड़ टूटा है, कोई उनका दर्द सुनने को भी नहीं आया। इधर हर्ष नगर में रह रही वार्ड नं. 17 की पार्षद गीता चौहान तथा नगर के निवासी शगन लाल, दीपक, गुल्लू, मनोज, बलराज, बाबा राम, सुरजीत आदि ने बताया कि अंधड ने उनके घरों को बुरी तरह से तहस नहस कर दिया। वे लोग कागज बीनकर अपना अपना पेट पालते हैं। लेकिन इस अंधड़ ने तो उनकी छत भी छीन ली।

20 मई 2011

नशे के लिए मां को मारा

डबवाली। नशे की तलब पूरी करने के लिए पैसे नहीं मिले तो अपनी की मां को तेजधार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। सुबह जब होश आने पर मां के शव को देख कर अपनी करतूत पर शर्मिंदा हो खुद को भी जिंदा जलाने का प्रयास किया। लेकिन आस पड़ोस के लोगों से आग को बुझा कर उसे काबू कर लिया। यह लोमहर्षक घटना उपमंडल के गांव मलिकपुरा की है। मृतक महिला की पहचान दान कौर के रूप में की गई है। जबकि उसका बेटा बोहड़ सिंह गांव में चौकीदार के तौर पर तैनात है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हत्या के दौरान प्रयोग किये गये तेजधार हथियार को बरामद कर लिया है। हत्या की सूचना मिलते ही डबवाली के डीएसपी बाबू राम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस को दिये ब्यान में मलिकापुरा निवासी लीला राम ने बताया कि उसका चचेरा भाई बोहड़ सिंह जो कि गांव में चौकीदार के पद पर तैनात है और नशे का आदि है। नशे को लेकर वह अक्सर में घर में लड़ाई-झगड़ा करता है। कुछ दिन पूर्व उसकी चाची दान कौर को पैंशन मिली थी। बोहड़ सिंह की पत्नी सिमरजीत कौर दो दिन पहले अपनी बीमार माँ का पता लेने के लिए अपने मायके भीटीवाला गांव गई हुई थी। उन्होंने बताया कि कल शाम बोहड़ सिंह नशे से चूर था और नशे की लत पूरी करने के लिए वह अपनी मां से पेंशन में मिले रुपये की मांग करने लगा जो कि पूरी न होने पर उससे झगड़ा करने पर उतारू हो गया। उनके झगड़े को देख कर वे अपने भाई के घर चले गये।
उन्होंने बताया कि सुबह उन्होंने आ कर देखा कि उनकी चाची दान कौर एक कोने पर मृत पड़ी थी और घर में पड़ी काटन स्टीक को आग लगा कर बोड़ सिंह खुद को जलाने का प्रयास कर रहा था। उन्होंने तुरंत आग को बुझा बोड़ सिंह को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसके पैर और शरीर का कुछ अन्य भाग झुलस चुका था। ओढां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत उसे उसके वारिसों को सौंप दिया है।

शाबास राहुल

शहर का छोरा इंडियन आर्मी में कैप्टन सिलेक्ट
डबवाली। कुछ कर दिखाने की जिद्द हो तो सपनों को भी हकीकत में बदला जा सकता है। शहर के एक 20 साल के नौजवान ने इंडियन आर्मी ज्वाईन करके मुल्क की सेवा करने का स्वपन पाला था। जब अवसर मिला तो उसने अपने स्वपन को हकीकत में बदल डाला। हम बात कर रहे हैं शहर के चौटाला रोड़ पर स्थित ए-वन धर्मकांटा वाली गली में रहने वाले सुनील सुखीजा के बेटे राहुल सुखीजा की। राहुल का हाल ही में इंडियन आर्मी (टेक्निकल फील्ड) में कैप्टन रेंक पर चयन हुआ है।
सफर पर इक नजर
डबवाली में पला-बढ़ा यह नौजवान इन दिनों करनाल स्थित दूनवेली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रोनिक एण्ड कम्युनिकेशन की डिग्री प्राप्त करने के लिए अंतिम समेस्टर की परीक्षाएं दे रहा है। पिछले दिनों इंडियन आर्मी के अधिकारियों की एक टीम कॉलेज में आई। इस टीम ने कॉलेज के युवाओं के कुछ टैस्ट लिए, ताकि आर्मी की टेक्निकल फील्ड में इन्हें अजमाया जा सकें। आर्मी अधिकारियों की नजर कॉलेज के मेहनती 15 स्टूडेंट पर पड़ी। प्राथमिक टैस्ट में पास हुए इन स्टूडेंटस को आर्मी के इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) हैड क्वार्टर पर टैस्ट देने के लिए आमंत्रित किया गया। जिनमें राहुल सुखीजा भी था। आर्मी में शामिल होने की तमन्ना लिए देश के भिन्न-भिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज से करीब 600 युवा हैड क्वार्टर पर जमा हुए।
इलाहाबाद में हुआ टैस्ट
आर्मी अधिकारियों की देखरेख में टेक्निकल फील्ड के इन युवाओं ने पांच दिनों तक दिमागी कसरत की। आखिर में 600 युवाओं में से 60 युवा सेना के नियमों की कसौटी पर खरा उतरे। 60 नौजवानों की लिस्ट में डबवाली के दुलारे राहुल सुखीजा का नाम भी आ गया। राहुल सेना में सिलेक्ट होने वाला अपने कॉलेज से एकमात्र स्टूडेंट है। जुलाई 2011 में राहुल आर्मी की ट्रेनिंग प्राप्त करेगा। इधर राहुल के इंडियन आर्मी के टेक्निकल फील्ड में कैप्टन रेंक प्राप्त करने का समाचार जैसे डबवाली में सुखीजा परिवार को मिला तो पूरा परिवार बेटे की सफलता पर गौरवान्वित हो उठा।
राहुल की माता शशिलता, पिता सुनील सुखीजा का कहना है कि उनके बेटे की तमन्ना थी कि वह आर्मी ज्वाईन करे, जो उसने की। बेटे की सफलता पर चंद शब्दों में अपनी फिलिंग व्यक्त नहीं कर सकते। लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि परिवार के बेटे को देश की सेवा करने का मौका मिला, उनके लिए इससे बढ़ा तोहफा भला और क्या हो सकता
इस संवाददाता से बातचीत करते हुए राहुल सुखीजा ने कहा कि सपना कब पूरा हुआ इसका पता ही नहीं चला। आज बहुत अच्छा लग रहा है। अन्दर से फिलिंग आ रही है। युवाओं में नशे की प्रवृत्ति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नशा करके युवा अपने आपको सजा दे रहे हैं। लेकिन युवाओं में नशे की इस प्रवृत्ति के पीछे 50 प्रतिशत भूमिका माता-पिता भी अदा करते हैं। सेना में क्रप्शन के संबंध में पूछे गए सवाल पर युवा कैप्टन ने कहा कि बाजार को गंदा कहने से समस्या का हल नहीं होने वाला। गंदगी कहां है, क्यों है यह भी जानना जरूरी है। सुखीजा के अनुसार वे अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करेगा। कैप्टन के अनुसार समझा जाता है कि आर्मी केवल मारधाड़ वाली फील्ड है। लेकिन इसमें डॉक्टर, इंजीनियरों के लिए काफी जॉब मौजूद हैं।
गुरू और पापा ने बढ़ाई हिम्मत
राहुल सुखीजा ने बताया कि स्कूल दिनों में प्राचार्य रणवीर सिंह नरवाल का अनुशासन देखकर उसके मन में भी सेना में भर्ती होने की उत्सुकता जागी। यही उत्सुकता उसका सपना और फिर मंजिल बन गई। पापा सुनील सुखीजा की हौंसला अफजाई की बदौलत इस मुकाम तक पहुंचा।

लाडवा में लहलहाएंगे इजराईली आम

डबवाली (लहू की लौ) इंडो इजरायल प्रोजेक्ट के तहत बनी राजकीय बाग एवं नर्सरी, गांव मांगेआना की तर्ज पर जिला कुरूक्षेत्र के लाडवा में इजराईली आम झूलेंगे। हरियाणा बागवानी विभाग इसके लिए मसौदा तैयार करने में जुट गया है। इजरायली साईट्रस एक्सपर्टस मिस्टर सिमोन होल्टजमैन तथा डूबी राबेर ने बुधवार को इंडो-इजरायल प्रोजेक्ट के तहत गांव मांगेआना में स्थापित की जा रहे राजकीय बाग एवं नर्सरी का अवलोकन किया। मौका पर उपस्थित प्रदेश के बागवानी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
साईट्रस विशेषज्ञों ने अधिकारियों को साईट्रस पौधों के लिए से बेहतर उपज लेने के टिप्स बताते हुए इन पौधों के लिए कैसे सिंचाई की जाती है, कैसे स्प्रे की जाती है, इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डबवाली क्षेत्र और इजरायल का वातावरण लगभग मिलता-जुलता है। विशेषज्ञों ने बताया कि इंडो-इजरायल प्रोजेक्ट के तहत राजकीय बाग एवं नर्सरी में किए जा रहे इजरायली वरायटी के ट्रायल सही दिशा में जा रहा है।
उन्होंने अधिकारियों को सावधान करते हुए कहा कि सिंचाई करते समय पौधों के तनों में पानी अधिक समय तक नहीं रखा जाना चाहिए। अगर पौधों के तनों में पानी अधिक समय तक रहेगा तो उसको फाइटोपथोरा नामक बीमारी हो सकती है। जिससे पौधा जल जाएगा। उन्होंने राय दी कि पौधे पर स्प्रे प्राय: शाम को 4 बजे के बाद की जानी चाहिए। चूंकि उस समय कीट भोजन लेने के लिए पौधे के ऊपरी भाग पर आ जाते हैं। स्प्रे ऐसी हालत में कीटों पर अधिक प्रभावशाली साबित होती है।
इजरायली विशेषज्ञों ने तापमान की वृद्धि होने पर पौधे को कैसे जीवित रखा जा सकता है, इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पौधे पर गडलिंग करनी चाहिए। उन्होंने गडलिंग को विस्तार से बताया कि इस पद्धति में पानी की कमी को पूरा करने के लिए विकसित पौधे के तने के छिलके को उतार दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि मांगेआना नर्सरी में ट्रायल के तौर पर लगाई गई साईट्रस की इजरायली वरायटी मिखेल अगर चल निकली तो लोग हिंदुस्तानी किन्नू को बाय-बाय कह देंगे।
इस मौके पर उपस्थित बागवानी विभाग हरियाणा के फ्रूट विशेषज्ञ लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि गांव मांगेआना की तर्ज पर जिला कुरूक्षेत्र के लाडवा में 25 एकड़ भूमि पर इजरायली आम की बुआई की जाएगी। चूंकि वहां की जलवायु इजरायली आम के लिए उपयुक्त है। मांगेआना नर्सरी में लगे इजरायली आम के पौधों को सीमित किया जा रहा है। उनके अनुसार योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है। लाडवा में साल 2012 में इजरायली आम के पौधों का रोपण कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर बागवानी विभाग हरियाणा के ज्वाईंट डायरेक्टर डॉ. हरजोत सिंह सैनी, जिला बागवानी अधिकारी आत्मप्रकाश, राजकीय बाग एवं नर्सरी मांगेआना के प्रोजेक्ट ऑफिसर पवन कुमार, सलाहकार डॉ. आरके अरोड़ा उपस्थित थे।

21 अप्रैल 2011

कहीं कर्मचारियों की कमी, कहीं कर्मचारी गायब


डाकघर बंद होने के कगार पर                                                                                                                   डबवाली (लहू की लौ) फिरंगियों के जमाने का बना डाकघर अब कर्मचारियों की कमी के चलते बंद होने की कगार पर है। दो कर्मचारियों के कंधों पर यह डाकघर रिसक-रिसक कर चल रहा है। कर्मचारियों के टोटे के चलते लोगों को अपना काम निपटाने के लिए घंटों खड़ा रहना पड़ता है।
भारत पर फिरंगियों की दास्तां के समय साल 1917 में डबवाली में डाकघर का निर्माण हुआ था। इसके बाद से यह डाकघर अब चौदह ग्रामीण शाखाओं को संभालने लगा है। लेकिन विडंबना यह है कि उपमंडल स्तर का डाकघर होने के बावजूद भी डाकघर में कार्य के लिए पर्याप्त कर्मचारी न होने से इस डाकघर की दशा दिनों-दिन बिगड़ रही है।
वर्तमान सबपोस्ट मास्टर लोकेश कुमार को इस समय अपने सब पोस्ट मास्टर के दायित्व के साथ-साथ कोषाध्यक्ष सेविंग लिपिक का कार्य करना पड़ रहा है। जबकि काऊंटर पर डेढ़ माह का अनुभव रखने वाले प्रवीण कुमार को नियुक्त किया हुआ है। इसके साथ-साथ ही सेवानिवृत्त डाक बाबू धुलीचंद को नियुक्त किया हुआ है। हालांकि इन दोनों की नियुक्ति काऊंटर पर न किए जाने का प्रावधान है। लेकिन मजबूरी के चलते इन्हें यह काम सौंप रखा है।
डाकघर में 31 मार्च से पूर्व कुल चार कर्मचारी थे। जिसमें से 31 मार्च को सब पोस्टमास्टर मेजर सिंह गिल सेवानिवृत्त हो गए और उनके स्थान पर रामनारायण बांसल को सबपोस्ट मास्टर नियुक्त कर दिया गया और डाकघर में भी काम करने के लिए मात्र तीन कर्मचारी रह गए। आज ही रामनारायण बांसल को भी गोरीवाला में स्थानांतरित करने के आदेश स्थानीय डाकघर में पहुंचे। जबकि रामनारायण बांसल मेडिकल लीव पर हैं और उनके स्थान पर किसी भी प्रतिनियुक्ति डबवाली डाकघर में नहीं की गई है। अब स्थिति यह है कि मात्र दो ही कर्मचारी पूरे डाकघर को संभालने के लिए रह गए हैं। हालांकि इस डाकघर के अंतर्गत 14 ग्रामीण डाकघर भी आते हैं।
वर्तमान सबपोस्ट मास्टर लोकश कुमार बारह वर्ष से डाक सेवा में है। लेकिन सबपोस्ट मास्टर की सीट पर डाकघर नियमों के अनुसार 20 वर्ष के अनुभवी को ही बनाया जा सकता है। इसी डाकघर में सबपोस्टर मास्टर पर रहे पीडी शर्मा ने भी पुष्टि की।
सब पोस्टमास्टर लोकेश कुमार के अनुसार इस डाकघर में प्रतिदिन 10 लाख रूपए की ट्रांजेक्शन होती है। लेकिन उनके अकेले के रहते इतनी ट्रांजेक्शन को संभालना उसके लिए मुश्किल है। नियमानुसार डाकघर में एक सब पोस्टमास्टर और सात बाबूओं की नियुक्ति होनी जरूरी है। लेकिन यहां पर केवल एक सब पोस्टमास्टर और एक बाबू ही कार्यरत है। जबकि एसबीआरडी, टीडी, एमआईएस, एनएससी, केपी, सीनियर सिटीजन तथा नरेगा से संबंधित काम भी उन्हें ही करने पड़ते हैं। इसके साथ-साथ चौदह ग्रामीण डाकघरों से डिलिंग का दायित्व भी उन पर है। यहां तक पोस्टमैन की बात है, डबवाली डाकघर में पहले छह पोस्टमैन थे, लेकिन अब चार रह गए हैं। हालांकि नगर की आबादी बड़ी है, काम भी बढ़ा है। परिणामस्वरूप दो पोस्टमैन को ओवर टाईम देना पड़ रहा है। अगर दो पोस्टमैन नियुक्त कर दिए जाएं तो डाक बांटने का काम जल्दी निबट सकता है और डाकघर की साख बनी रह सकती है।
मौका पर उपस्थित डाकघर प्रतिनिधि उषा रानी और सुभाष पप्पू ने बताया कि डाकघर में कर्मचारियों के अभाव के चलते उन्हें भी अपने काम निपटाने में घंटों इंतजार करनी पड़ रही है।
भारतीय डाक सेवा हिसार डिविजन के अधीक्षक साधु राम शर्मा के अनुसार सरकार के नियमानुसार डबवाली डाकघर में सभी पद पूरे हैं। 31 मार्च को सब पोस्ट मास्टर मेजर सिंह गिल सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी जगह भरने के लिए प्रक्रिया शुरू है।                                                                                                                                      डबवाली (लहू की लौ) डबवाली का सहकारी समितियां विभाग लालफीताशाही का शिकार है। उपमंडल मेें सहकारी समितियों के आडिट और उनकी शिकायतों की जांच का जिम्मा इस विभाग पर है, लेकिन दूसरों रिकार्ड खंगालने में माहिर इस विभाग का खुद का रिकार्ड कितना दुरुस्त है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि विभाग में ड्यूटी पर तैनात 8 अधिकारियों और कर्मचरियों में से 5 छुट्टी पर थे, और ड्यूटी पर तैनात 3 कर्मचारी किसी मामले की जांच पर गौरीवाला पेक्स में गये हुए थे। इसके उपरांत विरान पड़े कार्यालय में खाली पड़ी कुर्सियां अपने अधिकारियों की बाट जोह रही थी। विभाग कार्यालय में डेपूटेशन पर तैनात चपरासी कांशी राम ही आने जाने वालों को फिर आने का आग्रह कर रहा था।
विभाग में अधिकारियों की कर्तव्य परायणता इतनी है कि एक निरीक्षक, मुख्य लिपिक और लिपिक छुट्टी पर है, तो एक महिला लिपिक बीमारी की लंबी छुट्टी पर है। वहीं एक अन्य लिपिक कृष्ण लाल का कोई अता पता नहीं है। वे पिछले कई दिन से बिना कारण बताए कार्यालय ही नहीं पहुंचे है। अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी भी विभाग के कार्य को प्रभावित कर रही है। सहकारी समितियां विभाग का ए. आर ओ का पद पिछले काफी समय से रिक्त पड़ा है और इसका अतिरिक्त प्रभार सिरसा के ए.आर.ओ. श्योकरण के पास है। विभाग के आठ उपनिरीक्षक चार चपरासी तथा 1 लिपिक के पद रिक्त पड़े है।
 विभाग के स्टेनो बुधराम से इस संदर्भ में संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे निरीक्षक जय भगवान और लिपिक बहादुर सिंह के साथ एक मामले की जांच को लेकर गोरीवाला गए हुए थे। विभाग कार्यालय में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की अनुपस्थिति के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय का जनता से सीधा संपर्क नहीं है इस कारण कर्मचारी या अधिकारी कार्यालय में उपस्थित हो या न हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
 विभाग के एआरओ श्योकरण से बात की गई तो उन्होंने कार्यालय में कर्मचारियों की अनुपस्थिति को गंभीर बात बताते हुए कहा कि वे इस मामले की जांच करेंगे और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।कर्मचारियों की डयूटी का रिपोर्ट कार्ड ये है
1. ए.आर.ओ.- श्योकरण- अतिरिक्त प्रभार सिरसा ड्यूटी पर
2. निरीक्षक - जय भगवान- जांच के लिए गोरीवाला रवाना
3. निरीक्षक-आशीष विश्नोई-छुट्टी पर
4. स्टेनो- बुध राम -जांच के लिए गौरी वाला रवाना
5. मुख्य लिपिक - राजेंद्र कुमार- छुट्टी पर
6. लिपिक -राज रानी- बीमारी की लंबी छुट्टी पर
7.लिपिक - कृष्ण लाल- अनुपस्थित, कारण ज्ञात नही
8. लिपिक- सतपाल सिंह- बीमारी की छुट्टी पर, एआरओ को फोन पर सूचना दी
9.लिपिक -बहादुर सिंह- जांच के लिए गौरी वाला गये
डबवाली कार्यालय -चपड़ासी- कांशी राम  उपस्थित

प्राथमिक पाठशाला से एजूसेट उड़ा ले गए चोर


डबवाली (लहू की लौ) गांव गंगा की ढाणी नं. 2 में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला से सोमवार रात को अज्ञात चोर एजूसेट चुरा ले गए। गोरीवाला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार सुबह करीब 7.50 पर पाठशाला के टीचर शैलेन्द्र तथा चतुर्थश्रेणी कर्मी राजेन्द्र की नजर एजूसेट रूम पर पड़ी। एजूसेट रूम का दरवाजा खुला पड़ा था, जबकि ताला गायब था। अध्यापक शैलेन्द्र के अनुसार रूम में लगा एजूसेट गायब मिला। जिसकी कीमत करीब 60 हजार रूपए है। उनके अनुसार पाठशाला इंचार्ज लीला देवी ने इस बारे में गोरीवाला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अध्यापक शैलेन्द्र पाठशाला में सुरजीत कुमार नामक चौकीदार तैनात है। लेकिन पिछले काफी दिनों से वह बीमार चल रहा है। सोमवार रात को वह डयूटी पर आया। लेकिन तबीयत बिगडऩे के कारण वापिस घर को चला गया। स्थिति का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। करीब तीन साल पूर्व सरकार की ओर से राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों को समय-समय पर बेहतर शिक्षा देने तथा अध्यापकों से सीधे संपर्क रखने के उद्देश्य से एजूसेट लगाए थे। लेकिन ये तभी से बंद पड़े हुए हैं। करीब दस दिन पूर्व पंचकूला से आए एक इंजीनियर ने गांव गंगा की ढाणी नं. 2 में स्थापित एजूसेट को चैक करने के बाद इसे खराब करार दिया था। गोरीवाला पुलिस चौकी प्रभारी एसआई रमेश कुमार ने बताया कि एजूसेट चोरी की शिकायत उन्हें मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

शहर में फैला पीलिया


डबवाली (लहू की लौ) नगर में पीलिया रोग फैल गया है। इस रोग से पीडि़त व्यक्तियों के प्रतिदिन 20 से 25 मामले सामने आ रहे हैं। मौसम के आरंभ में मरीजों की संख्या सामान्य स्तर से बहुत अधिक होने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे करने में जुट गई है।
यहां के सरकारी अस्पताल में रोजाना 10 से 15 मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। औसतन इतने ही मरीज बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए निजी चिकित्सकों के यहां दाखिल हैं। यही नहीं यहां के सरकारी अस्पताल के स्टाफ के कुछ सदस्यों को भी पीलिया ने जकड़ा हुआ है। बड़ी संख्या में पीलिया के रोगी सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। रोग फैलने का कारण गंदे पानी की आपूर्ति और नगर में बिक रहे गले-सड़े खाद्य पदार्थों को माना जा रहा है। चूंकि पिछले काफी समय से नगर में गंदे पेयजल की आपूर्ति हो रही है। वहीं नगर में गले-सड़े खाद्य पदार्थ भी धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले  को गंभीरता से लेते हुए नगर के एक निजी अस्पताल में दाखिल पीलिया के मरीजों के क्षेत्रों का पता लगाकर उनमें सर्वे कराया। इन क्षेत्रों में जवाहर नगर, पुराना हनुमान मंदिर क्षेत्र, चौटाला रोड़ पर स्थित हैफेड गोदाम क्षेत्र, प्रेमनगर तथा लवकुश पार्क क्षेत्र शामिल हैं।
अस्पताल के कार्यकारी एसएमओ डॉ. एमके भादू ने स्वीकार किया कि इस बार पीलिया के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। शहर में पीलिया रोग फैल गया है। प्रतिदिन करीब 10 से 15 मरीज अस्पताल में उपचार कराने के लिए पहुंच रहे हैं, जो सामान्य स्तर से बहुत अधिक हैं। उपरोक्त मामलों को ध्यान में रखते हुए हैल्थ सुपरवाईजर दर्शन सेठी को शहर का सर्वे कराने की कमान संभाली गई है। जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी राजकुमार को साथ लेकर पानी के नमूने भी भरे जा रहे हैं।                                                                         यहां से भरे गए हैं पानी के सैम्पल
1. गुरू जम्भेश्वर नगर
2. अनाज मण्डी रोड़
3. पुराना हनुमान मंदिर के निकट
4. एकता नगरी की गली नं. 5
5. जीटी रोड़, नजदीक बाबा मनसा दास क्षेत्र से
6. सिविल अस्पताल में स्थित बूस्टिंग स्टेशन से
7. उत्तम नगर गली नं. 1 से
8. खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय क्षेत्र सेअब तक                                                                                                     यहां से मिले हैं रोगी
जवाहर नगर 1
पुराना हनुमान मंदिर क्षेत्र 5
हैफेड गोदाम क्षेत्र 2
प्रेम नगर 1
इसके अतिरिक्त गांव गंगा और गांव जोगेवाला से भी इस रोग का एक-एक केस सामने आया है।
(सरकारी आंकड़ों के अनुसार)

पुलिस थाना से महज 150 गज दूरी पर दिया वारदात को अंजाम चोरों ने उखाड़े शट्टर


डबवाली (लहू की लौ) चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सोमवार रात को थाना शहर से मात्र 150 गज की दूरी पर स्थित मोबाइल शॉप तथा करियाना स्टोर के शट्टर उखाड़ डाले। ऑन रोड़ पर स्थित इन दोनों दुकानों से हजारों रूपए का सामान चोरी किया। साथ लगती एक प्लाईवुड शॉप के शट्टर को भी चोरों ने तोडऩे का प्रयास किया। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर बड़े आराम से फरार हो गए। जबकि शट्टर तोडऩे में प्रयुक्त किए गए हथियार वहीं छोड़ गए।
बठिंडा चौक से कोर्ट कॉम्पलैक्स को जाने वाली महत्वपूर्ण डिफेंस रोड़ अक्सर रात को चौबीस घंटे चलती है। इस रोड़ पर पुलिस गश्त के साथ-साथ बसों, ट्रकों का आना-जाना आम है। लेकिन इसके बावजूद भी बेखौफ चोरों ने चोरी को अंजाम देते हुए रोड़ पर स्थित प्रिंस टेलीकॉम तथा फर्म सतीश कुमार आशीष कुमार की करियाणा शॉप के शट्टर गैस बैल्डिंग के लिए प्रयुक्त होने वाले उपकरण तथा पेचकस के साथ उखाड़ दिए।
करियाना विक्रेता सतीश कुमार बब्बर (40) पुत्र महेंद्र पाल निवासी डबवाली ने बताया कि वे सोमवार रात को लगभग 9.30 बजे दुकान मंगल करके घर गये थे। मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे उसकी दुकान के साथ वाली गली के निवासी मास्टर सुरिंद्र सिंह ने मोबाइल करके बताया कि उसकी दुकान का शट्टर टूटा हुआ है। इस पर वह मौके पर पहुंचा। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ में अपने पड़ौसी प्रिंस टेलीकॉम का शट्टर भी हटा होने के कारण इसकी जानकारी शॉप के मालिक पिं्रंस मोंगा को दी। वह भी मौका पर पहुंच गया। सतीश बब्बर ने बताया कि अज्ञात चोर उसकी दुकान से दस हजार रूपए कीमत का कॉस्मेटिक का सामान, पांच हजार रूपए कीमत की बीडी सिगरेट, 10 हजार रूपए कीमत का ड्राई-फ्रूट, जूस, विभिन्न प्रकार के ब्रांडेड तेल, फ्रिज में रखा हुआ कोल्ड ड्रिंक और करीब 700 रूपए की रेजगारी चुरा ले गए। उसका करीब 25 हजार रूपए का नुक्सान हुआ। टेलीकॉम मालिक प्रिंस मोंगा (35) निवासी डबवाली ने बताया कि अज्ञात चोर उसकी दुकान से 40 हजार रूपए कीमत के 40 मोबाइल, 10 हजार रूपए कीमत के 20 पुराने मोबाइल के साथ 20 हजार रूपए कीमत की असैसरी चुरा ले गए। इससे उसका करीब 70 हजार रूपए का नुक्सान हुआ।
चोरों ने इसके साथ ही तीसरी दुकान मैहता प्लाईवुड ट्रेडर्ज पर भी अपना दांव चलाने का प्रयास किया। लेकिन चोर दुकान के तालों को ही नुक्सान पहुंचा पाए। दुकान के मालिक अमित मैहता ने बताया कि चोर उसकी दुकान का शट्टर नहीं तोड़ पाए, जबकि शट्टर आदि तोडऩे के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों को वे वहीं छोड़ गए। जिसमें पेचकस और गैस बैल्डिंग के लिए प्रयुक्त होने वाला सामान है।
चोरी की सूचना पाकर मौका पर एएसआई सतबीर सिंह दल बल के साथ पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया। एएसआई ने कहा कि उन्होंने घटना का निरीक्षण कर लिया है। दुकानदार चोरी के सामान की लिस्ट और शिकायत देंगे तो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जाएगा।

17 अप्रैल 2011

किसानों को मिले फसल भाव का अधिकार

 डबवाली (लहू की लौ) किसानों को अपनी जिनस का भाव स्वयं तय करने की अनुमति मिलनी चाहिए। ताकि किसान अपनी फसल को लागत मूल्य और महंगाई के स्तर के अनुसार बेच सकें। ये शब्द महाराष्ट्र के जिला अमरावती की तहसील दर्यापुर की कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चेयरमैन मदन राव ने डबवाली मार्किट कमेटी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि वे अपने अन्य सदस्यों साहिब राव वाईस चेयरमैन, निदेशक अभिजीत सिंह एडवोकेट, विनायक मोहोड, महेन्द्र देशमुख, विजय कुमार, बबराओ बरबत, ईश्वर बुंदेल, हिम्मत मातकर, मिलिनो टारल, पाटकर, अम्बेडकर के साथ देश की विभिन्न अनाज मण्डियों के भ्रमण पर निकले हैं। वे 11 अप्रैल को दर्यापुर से चले थे। चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा की मण्डी डबवाली अनाज मण्डी का दौरा करने पर उन्होंने पाया कि यह मण्डी एक अच्छी मण्डी है। यहां किसानों के लिए विश्रामगृह बना हुआ है और किसानों को भाव भी अच्छा मिल रहा है। लेकिन फिर भी सरकार को चाहिए कि वह किसानों को अपनी जिनस का भाव उसी प्रकार तय करने का अवसर दे, जिस प्रकार से व्यापारी अपनी वस्तु का भाव तय करता है। उनके अनुसार उनकी खेती पूर्णतय: बरसात पर निर्भर है। सिंचाई का अन्य कोई साधन नहीं है। हालांकि बरसात अच्छी होने पर बीटी कॉटन, चना, मूंग अच्छी होती है। उन्होंने बताया कि देश की अन्य अनाज मण्डियों का दौरा करने का उनका उद्देश्य अपने क्षेत्र की अनाज मण्डियों को अधिक किसानोंन्मुखी बनाना है। देश की अन्य मण्डियों की सुविधाओं को वहां भी क्रियान्वित करवाना है। चेयरमैन के अनुसार उनका यह भ्रमण 11 अप्रैल से शुरू हुआ था। वे परतवाडा, इंदौर, उज्जैन, अजमेर, अमृतसर, जम्मू, पठानकोट, शिमला, चण्डीगढ़, कुरूक्षेत्र, दिल्ली, ग्वालियर, भोपाल से होते हुए वापिस 25 अप्रैल को दर्यापुर पहुंचेंगे।

कागजों में भाग्य ढूंढ रहे बीपीएल परिवार

प्रदर्शन कर, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
डबवाली (लहू की लौ) बीपीएल परिवारों ने अपनी मांगों को लेकर हरियाणा खेत मजदूर यूनियन सिरसा के अध्यक्ष कामरेड गणपत राम के नेतृत्व में शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय के आगे धरना दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम उपमण्डलाधीश को एक ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदर्शनकारी खेमचंद, मंगल सैन, राज रानी, लाजवंती, सोमा देवी, चमेली देवी, मुन्नी देवी, पाल कौर, काली देवी, पुष्पा, दर्शना रानी आदि ने बताया कि वे मजदूरी करके अपना तथा अपने परिवार का पेट पालते हैं। करीब दो साल पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा उनके कार्डों पर बीपीएल कार्ड होने की मुहर लगाई गई थीं। लेकिन अभी तक उन्हें बीपीएल कार्ड होने का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा। इतना ही नहीं वे कागज के इन पन्नों को राशन कार्ड के तौर पर भी प्रयोग करने में असमर्थ हैं। चूंकि सरकारी या प्राईवेट सैक्टर में भी कागज के इन पन्नों को राशन कार्ड नहीं समझा जाता। हरियाणा खेत मजदूर यूनियन सिरसा के अध्यक्ष कामरेड गणपत राम ने चेतावनी दी कि अगर बीपीएल परिवारों की समस्या का समाधान जल्द न किया गया तो खेत मजदूर यूनियन 1 मई से एसडीएम कार्यालय डबवाली के समक्ष भूख हड़ताल पर जाने को विवश होगी।
प्रदर्शनकारियों ने करीब चार घंटे तक एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया और अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की। बाद में उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि ज्ञापन को आवश्यक कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया जाएगा।

पार्लर संचालिका से रेप

डबवाली (लहू की लौ) मलोट रोड़ पर ब्यूटी पार्लर का कार्य करने वाली एक महिला ने अपने पुराने सांझीदार पर नशीला कोल्ड ड्रिंक्स पिला कर बलात्कार करने का आरोप लगाया है।
मलोट रोड़, डबवाली में ब्यूटी पार्लर के नाम पर व्यवसाय करने वाली 35 वर्षीय महिला निवासी कालचराणी (बठिंडा) ने बताया कि वह पिछले दो वर्ष से ब्यूटी पार्लर और मनियारी की दुकान डबवाली में चला रही है। उसके साथ जगमालवाली के एक व्यक्ति पार्टनर था। लेकिन 11 अगस्त 2010 को उसने अपने पार्टनर को 90 हजार रूपये की राशि देकर उसके हिस्सेदारी खत्म कर दी।
वीरवार शाम को लगभग 7 बजे जब वह अपना ब्यूटी पार्लर बन्द करके घर जा रही थी तो उसका पुराना पार्टनर कार पर आया और उससे कहने लगा कि उससे कोई जरूरी बात करनी है और वह उसे कार में बैठा कर ले गया। जीटी रोड़ रेलवे फाटक बन्द होने के कारण वह उसे मालवा बाईपास की ओर से डबवाली के गोल चौक में ले आया और कार को एक साईड में लगा कर उसे कोल्ड ड्रिंक्स पिलाया। कोल्ड ड्रिंक्स पीते ही वह बेहोश हो गई। शुक्रवार सुबह जब उसकी जाग खुली तो उसने अपने आपको एक कमरे में नग्न अवस्था में पाया और देखा कि साथ में ही उसका पुराना पार्टनर नग्न अवस्था में सोया हुआ है।
महिला के अनुसार उसने कपड़े पहने और इसी दौरान उसका पुराना पार्टनर भी जाग पड़ा और वह उसे कार में डाल कर गोल चौक डबवाली में उतार गया। इसकी सूचना उसने अपने पति को दी और अपने पति के साथ वह थाना शहर डबवाली में पहुंची। लेकिन पुलिस ने यह कह कर कार्यवाही करने से इंकार कर दिया कि यह मामला पंजाब क्षेत्र का है। इस सन्दर्भ में मामले की जांच कर रहे एएसआई राजकुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके पास शिकायत आई थी लेकिन मामला साथ लगते पंजाब क्षेत्र का होने के कारण महिला के ब्यान पर रपट लिख कर आवश्यक कार्यवाही के लिए किलियांवाली पुलिस को भेज दी गई है।

15 अप्रैल 2011

भाजपा महिला मोर्चा का जन जागरण अभियान शुरू


औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) भय, भ्रष्टाचार, महंगाई तथा महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा हरियाणा द्वारा जनचेतना यात्रा का शुभारंभ गुरुवार को कस्बा ओढ़ां से महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रेणु शर्मा द्वारा किया गया। ओढ़ां में जी.टी रोड पर स्थित श्रीहनुमान मंदिर में एक सभा को संबोधित करते हुए हरियाणा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रेणु शर्मा ने कहा कि आज डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती व वैशाखी के अवसर पर भाजपा ने कांग्रेस की केंद्र व राज्य सरकार की दमनकारी, जनविरोधी एंव आम आदमी के लिये अहितकारी नीतियों के खिलाफ जनता को लामबंद करने के लिये भाजपा महिला मोर्चा ने पूरे देश में जन-जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि जनचेतना यात्रा के तहत वे प्रत्येक शहर व गांव में जाकर सरकार की दमनकारी नीतियों, घोटालों व महंगाई के विरूद्ध जनता को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि आज ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है और राजनेता दोनों हाथों से देश को लुटने में लगे हुए हैं तथा कालाबाजारी, मिलावट व घोटालों का जोर है। किसान खाद व बीज के लिए, महिलाएं रसोई गैस के लिए और बीपीएल परिवार कैरोसीन तेल के लिए मारे मारे फिर रहे हैं लेकिन सरकार इन मुद्दों से दूर बड़े बड़े घोटालों जैसे टू-जी स्पैक्ट्रम, कॉमन वैल्थ, आदर्श हाउसिंग सोसाईटी, ईसरो घोटाला तथा भूमि अधिग्रहण के नाम पर चल रहे अरबों रुपए के खेल में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गलत वित्तीय नीतियों के कारण प्रदेश पर करोड़ों रुपए का कर्ज चढ़ गया है और ब्याज की किश्त उतारने के लिए वर्तमान सरकार को कोई भी कर्ज देने को तैयार नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि यूपीए की अध्यक्षा सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मंत्री तक व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल पाए गए हैं जिस कारण देश की जनता का केंद्र सरकार से मोह भंग हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार के समय हर वर्ग के लोग खुश थे, सरकार ने महंगाई व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा रखा था और किसी भी मंत्री पर कोई ऊंगली नहीं उठी थी जबकि वर्तमान सरकार देश व प्रदेश को दोनों हाथों से लूटने में लगी हुई है। इस सभा को महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष किफायत यादव, महासचिव सरला शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष गुरदेव सिंह राही, उपाध्यक्ष बलदेव सिंह मांगेआना, जिला महासचिव सतीश जग्गा, एसडी कपूर, रामजी लाल भाटिया, डॉ. भीम शर्मा, सुरेश पंवार, दाताराम बसौड़, कृष्ण ग्रोवर और कर्मजीत सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
इसके उपरांत जनचेतना यात्रा में शामिल नेता व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के विरूद्ध नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन किया और गांव की प्रमुख गलियों से होते हुए जनचेतना यात्रा बस स्टेंड पर पहुंची। जनचेतना यात्रा में भानूप्रताप सिंह, जसवंत सिंह कालूआना, सतपाल पिपली, प्रेम शर्मा ओढ़ां, मुखत्यार सिंह, पवन गर्ग, अमरनाथ गर्ग, पिरथी राम गर्ग, कृष्ण लाल शर्मा और जगदीश मायला सहित अनेक महिलाएं व पुरुष शामिल थे।

श्याम बाबा के भजनों पर झूम उठा शहर


डबवाली (लहू की लौ) 12वें श्री श्याम मंदिर स्थापना महोत्सव पर निकाली गई शोभा यात्रा पूरे नगर की परिक्रमा करने के बाद वापिस मंदिर में पहुंची। इस शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने 71 ध्वजा उठाई हुई थीं। शोभा यात्रा के आगे भिवानी के नफीरी वादक श्याम बाबा का कीर्तन करते हुए चल रहे थे जबकि इसके साथ-साथ सुन्दर-सुन्दर झांकियां थीं।
श्री श्याम मंदिर से शुरू होकर यह यात्रा जीटी रोड़, मेन बाजार, कलोनी रोड़, चौटाला रोड़ से होती हुई वापिस मंदिर में पहुंची। इस शोभा यात्रा में चल रहे श्याम प्रभु की रथ यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा करके श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। शोभा यात्रा में ध्वजा उठाये हुए 71 महिला-पुरूष का यह जत्था जब नगर में निकला तो पूरा नगर केसरियामय हो गया और श्याम बाबा के जयघोष से गूंज उठा। शोभा यात्रा में धूरी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गणेश, श्याम बाबा, हनुमान, कृष्ण, शेषनाग, दुर्गा माता की झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थीं।
इस शोभा यात्रा में बठिंडा, मलोट, अबोहर, फाजिल्कां, सिरसा, भिवानी, फतेहाबाद से श्याम भक्तों ने भाग लिया। इस मौके पर पवन गोयल, बलवन्त तायल, ओंमकार गोयल, गोपाल मित्तल, आशीष मित्तल, बंटी गोयल, प्रकाश चन्द बांसल गंगा, कमल बांसल, बनवारी लाल रिनवा, गोवर्धन गोयल, रामसहाय शर्मा, विक्की बांसल मलोट, लक्ष्मी नारायण मित्तल, साहिल मित्तल, सुरेश मित्तल, लक्ष्मी नारायण मित्तल उपस्थित थे। मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पवन गोयल ने बताया कि 15 अप्रैल को मंदिर में बाबा का विशाल जागरण होगा। जिसमें बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा।
इस मौके पर मुस्कान गोयल, मास्टर साहिल गोयल, प्रदीप अग्रवाल दिल्ली, बिमल दीक्षित अलीगढ़, बबली शर्मा बठिंडा बाबा का गुणगान करेंगे। इसके अतिरिक्त बाबा का अलौकिक श्रृंगार देखने योग्य होगा। 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा।

बीज न मिलने पर किसान बिफरे, एसडीएम निवास के आगे बैठे


डबवाली (लहू की लौ) पिछले पांच दिनों से बीज के लिए  भटक रहे किसानों के सब्र का पैमाना छलक गया। गुस्साए किसान बुधवार सवेरे उपमण्डलाधीश की गैर मौजूदगी में उनकी कोठी के आगे बैठ गए। सूचना पाकर मौका पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। करीब एक घंटा तक अधिकारियों और किसानों में कशमकश होती रही। बीज मिलने का आश्वासन पाने के बाद ही किसान शांत हुए।
उपमण्डल डबवाली के किसानों को 7 अप्रैल से बीटी कॉटन के बीज मिलने आरंभ हुए हैं। कृषि विभाग द्वारा किसानों को बीज आईडी प्रूफ (राज्य का नागरिक होने पर) के  आधार पर दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। दिन निकलने से पहले ही किसान लाईन बनाकर बीज केंद्र पर जमा हो जाते हैं। बुधवार अल सुबह करीब दो बजे से ही अनाज मण्डी स्थित दुकान नं. 61 पर किसानों की लाईन लगनी शुरू हो गई थी। लेकिन बीज का वितरण आरंभ नहीं हुआ। पिछले पांच दिनों से हाथों में पर्चियां लेकर बीज पाने के लिए धक्के खा रहे किसानों का धैर्य जवाब दे गया। सुबह करीब 9 बजे सैंकड़ों किसान उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल के निवास स्थान के आगे जुट गए। इसकी सूचना पाकर नायब तहसीलदार हरिओम बिश्नोई, उपमण्डल कृषि अधिकारी विजेन्द्र पाल, एडीओ राधेश्याम मौका पर पहुंचे। करीब एक घंटा तक किसानों और उपरोक्त अधिकारियों के बीच बहस होती रही। उपमण्डल कृषि अधिकारी द्वारा बीज उपलब्ध करवाने का आश्वासन मिलने के बाद ही गुस्साए किसान शांत हुए।
किसान अजमेर सिंह मसीतां, लखवीर सिंह सकताखेड़ा, गुरमीत सिंह डबवाली, जगतपाल सिंह रिसालियाखेड़ा, टोनी गिदडख़ेड़ा, साधु सिंह लोहगढ़, दविंद्र सिंह रत्ताखेड़ा, भजन लाल रत्ताखेड़ा, नानक चन्द गिदडख़ेड़ा, भाला राम रत्ताखेड़ा, हरनेक सिंह खुईयांमलकाना, गुरनाम सिंह खुईयांमलकाना ने बताया कि पांच दिन पूर्व उन्हें बीज देने के लिए कृषि विभाग द्वारा पर्चियां काटी गई थी। लेकिन इन पर्चियों को वे हाथ में लिए घूम रहे हैं। सोमवार को बीटी कॉटन का काफी स्टॉफ बीज केंद्रों पर पड़ा था। जबकि मंगलवार को रामनवमी की छुट्टी होने के चलते बीज का वितरण नहीं हुआ। लेकिन आज लाईन में खड़े होने के सात घंटे बाद उन्हें बताया गया कि स्टॉक उपलब्ध नहीं है। किसानों ने सवाल किया कि एक दिन की छुट्टी के बीच स्टॉक कहां गायब हो गया? किसानों के अनुसार मार्किट में बीज 1350 रूपए से लेकर 1800 रूपए तक ब्लैक में बेचा जा रहा है। अगर कंपनी से बीज नहीं आ रहा तो ब्लैक करने वाले लोग बीज कहां से जुटा रहे हैं? किसानों ने आरोप लगाया कि बीज के लिए उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।
इस संदर्भ में उपमण्डल कृषि अधिकारी विजेंद्र पाल ने बताया कि उपमण्डल के किसानों को 7 अप्रैल से बीटी कॉटन के बीज का वितरण शुरू हुआ है। किसानों का रूझान बीटी कॉटन की किस्म 6488, 6588 की ओर ज्यादा है। इन दोनों की किस्मों के अब तक 7500 पैकेट सेल किए जा चुके हैं। जबकि अन्य किस्म बंटी, राघव, लियोकोट, 6304, 6025, 6317, 7007, जयबीटी, मनजीत, ओम3, राशि-134 के भी 7500 पैकेट सेल किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 6488, 6588 की किस्मों का बीज कंपनी की ओर से नहीं आ रहा। शेष सभी किस्मों के करीब 10,000 पैकेट स्टॉक में पड़े हैं। बीज का कालाबाजारी रोकने के लिए बीज विक्रेताओं को रिकॉर्ड दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ में पंजाब के किसानों को बीज उपलब्ध करवाने पर पाबंदी लगाई हुई है, ताकि राज्य के किसानों को बीज आसानी से मिल सके।  उपमण्डल कृषि अधिकारी के मुताबिक बीटी कॉटन बीज की सभी किस्में एक ही प्रकार की हैं। लेकिन किसान विशेषत: दो किस्मों पर जोर दे रहा है। जिसके चलते बीज वितरण में समस्या सामने आ रही है।

डबवाली से साजिश कर रही सरकार-अजय


सिरसा। इंडियन नैशनल लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं डबवाली के विधायक डा. अजय ङ्क्षसह चौटाला ने कांग्रेस सरकार पर तीखे आरोपों की बौछार करते हुए कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में ए. राजा को बलि का बकरा बनाया गया जबकि इतना बड़ा घोटाला दस जनपथ से आए आदेशों के बिना संभव नहीं है। अजय चौटाला ने तो कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी के दामाद पर हरियाणा में जमीन खरीद के मामले घोटालों में संलिप्त बताया।
चौटाला जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि भ्रष्टाचार जैसे संवदेनशील मुद्दे को लेकर दो माह तक संसद में विपक्ष ने आवाज बुलंद की। लम्बे समय तक संसद की कार्रवाई ठप्प रही लेकिन कांग्रेस इस मसले पर चुप्पी साधे रही। अब अचानक महज पांच दिन में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की बात कर रही है। ऐसे में कांग्रेस पर संशय होना लाजिमी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को ईमानदार व्यक्ति की संज्ञा देना मूर्खतापूर्ण है। प्रधानमंत्री की चाहत के बिना कोई भी व्यक्ति या एजैंसी भ्रष्टाचार में संलिप्त नहीं हो सकती। अगर प्रधानमंत्री के रहते हुए देश में अब तक के सबसे बड़े घोटाले हुए है तो उससे जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री ने सब कुछ जानते हुए इसे नजरांदाज किया या फिर इसमें उनकी भागीदारी रही।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की जनता चाहती है कि विदेशों में जमा काले धन की सूची सामने आए। पर इस मसले पर देश के वित्त मंत्री बेतुका एवं तर्कहीन बयान देते हैं कि यह सूची उजागर नहीं की जा सकती कानून आड़े आते है। अजय चौटाला ने कहा कि कानून देश और जनता से बड़ा नहीं हो सकता। पहले भी कानूनों में संशोधन होता रहा है और इस मसले पर भी संशोधन किया जा सकता है। अजय चौटाला ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल ने तो बहुत समय पहले भ्रष्टाचार बंद, बिजली-पानी का प्रबंध नारा देते हुए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की वकालत की थी। साथ ही देवीलाल ने सबसे पहले कर्जमाफी की योजना की वकालत की और वृद्धावस्था पैंशन को लागू किया।
उस समय स्वार्थी किस्म के राजनेताओं ने देवीलाल के इस कदम की आलोचना की थी जबकि आज देवीलाल की ही नीतियों का न केवल अनुसरण किया जा रहा है बल्कि उन नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। एक प्रश्र के जवाब में अजय चौटाला ने कहा कि इनैलो ने हमेशा जनता के हितों की आवाज को बुलंद किया है। उन्होंने तो बकायदा विधानसभा में इस बात का जिक्र किया कि एक-दूसरे पर आरोप लगाने के बहुत से मंच हैं, लेकिन विधानसभा पटल को ऐसा मंच न बनाया जाए। अजय चौटाला ने कहा कि वह चाहते हैं कि विधानसभा में जनहित से संबंधित योजनाओं पर, उनके क्रियान्वयन पर एवं अन्य संवेदनशील मुद्दों पर मंथन हो। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भेदभाव का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि जानबूझ कर एवं एक साजिश के तहत उनके हलके डबवाली की अनदेखी हो रही है। तीन मर्तबा विधानसभा में डबवाली-संगरिया रोड बाबत प्रश्र पूछा गया एक ही आश्वास मिला कि सड़क के निर्माण के लिए बजट पास हो गया है। अजय चौटाला ने अचम्भा जताया कि इतने लम्बे अरसे बाद सड़क निर्माण के लिए 25 करोड़ आए और अब वे किसी दूसरी परियोजना में समायोजित कर दिए गए हैं। इससे जाहिर होता है कि सरकार निश्चित रूप से सिरसा के साथ सौतला व्यवहार कर रही है।

खड़ी इनोवा को लगी आग


डबवाली (लहू की लौ) वार्ड नं. 11 की भगवान दास ठेकेदार वाली गली में खड़ी एक इनोवा गाड़ी को शरारती तत्व ने आग लगा दी। घटना सोमवार रात करीब 12 बजे की बताई जाती है। घटना स्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।
विनरो कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. कंपनी, दिल्ली ने जिला बठिंडा के गांव फुल्लोखारी के निकट स्थापित हो रही गुरू गोविंद सिंह रिफाईनरी में निर्माण कार्यों का ठेका लिया हुआ है। इन निर्माण कार्यों पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित गोयल निवासी सोनीपत नजर रखे हुए हैं। रोहित गोयल (24) निवासी सोनीपत ने बताया कि कंपनी के चल रहे कार्य के दृष्टिगत डबवाली के वार्ड नं. 11 की भगवान दास ठेकेदार वाली गली में एक मकान किराए पर लिया हुआ है। इसी गली में उसके मामा धर्मपाल (40) का भी घर है। सोमवार शाम करीब 7 बजे रिफाईनरी से काम निबटाने के बाद उसने अपनी इनोवा गाड़ी को अपने मामा के घर के बाहर खड़ा कर दिया था। रात्रि करीब 12 बजे उसके मामा के मकान में रह रहे किराएदार सुनील सेठी ने गली में से धुआं उठते देखा। उसने तत्काल इसकी जानकारी मकान मालिक धर्मपाल को दी। दोनों गली में आए, तो देखा कि इनोवा को आग लगी हुई है। सूचना पाकर वह भी मौका पर पहुंचा। इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। मौका पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। रोहित के मुताबिक किसी शरारती तत्व ने गाड़ी को आग लगाई है। जिससे उसका करीब छह लाख रूपए का नुक्सान हुआ है।
घटना की जानकारी पाकर थाना शहर पुलिस के एएसआई रामचन्द्र ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। जांच अधिकारी एएसआई रामचन्द्र ने बताया कि गाड़ी को आग लगाई गई लगती है। गाड़ी के पास से नशे में प्रयुक्त होने वाली कफ सिरप की शीशियां मिली हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

फिर भी उपेक्षा


सैन्य दृष्टि से महत्वपूर्ण, मॉडर्न रेलवे स्टेशन, मुख्य मार्ग पर स्थित
डबवाली (लहू की लौ) जम्मू से अहमदाबाद तक जाने वाले रेलमार्ग के बीच पडऩे वाला डबवाली रेलवे स्टेशन वर्षों से कई समस्याओं से जूझ रहा है। हालांकि इसे दो साल पूर्व मॉडर्न रेलवे स्टेशन का दर्जा भी मिला। फिर भी सुविधाओं से वंचित है। हालांकि सैन्य दृष्टि से भी इस रेलवे स्टेशन का महत्व बड़ा है। इसके नजदीक ही फाजिल्का (पंजाब), श्री रायसिंह नगर (राजस्थान) आदि का पाक बॉडर भी पड़ता है। एशिया की सबसे बड़ी मिल्ट्री की बठिंडा छावनी इसके नजदीक है। सिरसा का एयर फोर्स स्टेशन भी मात्र 60 किलोमीटर की दूरी पर है।
डबवाली का मॉडर्न रेलवे स्टेशन अच्छे पेयजल और सफाई जैसी प्राथमिक सुविधाओं से भी वंचित है। रेलवे स्टेशन, रेलवे कलोनी में सफाई नाम की कोई चीज नहीं है। कारण स्पष्ट है कि सफाई कर्मचारी ही नहीं है। दो सफाई कर्मचारी थे जिन्हें सरप्लस कह कर यहां से स्थानांतरित कर दिया गया। अब रेलवे लाईन तो गंदी रहती ही है और साथ में शौचालय भी नहीं खुलते। सफाई के आभाव में गंदगी के अम्बार लगे हैं।
पेयजल जमीन से आता है जिसमें शोरा की मात्रा ज्यादा है और स्वास्थ्य की दृष्टि से यह पानी पीने के योग्य नहीं है फिर भी रेलवे स्टेशन पर यात्री और क्वाटरों में रेलवे कर्मचारी इस पानी को पीने का मजबूर हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बने शैड बरसात में टपकते हैं। यात्री बरसात में शरण लें तो कहा? रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से नीचा है और बरसात का पानी सीधे ही रेलवे स्टेशन पर बने कमरों में घुस जाता है।
हालांकि रेलवे स्टेशन पर तीने लाईनें हैं लेकिन प्लेटफार्म एक ही पर बना है। दूसरी लाईनों के बीच प्लेटफार्म न होने से गाडिय़ों के क्रॉस के समय यात्रियों का जीवन भी सुरिक्षत नहीं है। दूसरे रेलवे प्लेटफार्म बनाने के लिए कई बार रेलवे अधिकारी कह चुके हैं। लेकिन माप के बाद यह फिर अधर में लटक जाता है। हाल ही में जनवरी 2011 में भी दो लाईनो के बीच प्लेट फार्म बनाने के लिए माप लिया गया। अब यह किस स्तर पर है इस संबंध में रेलवे अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है। रेलवे स्टेशन के दोनो ओर बनी हुई रोड़ इन दिनों खस्ताहाल में है और जगह-जगह से खड्डों में तबदील हो चुकी है लेकिन इस ओर रेलवे कोई ध्यान नहीं दे रही। जब स्पैशल मालगाड़ी की भराई होती है तो मजदूरों का भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसका कारण माल भराई के लिए उचित माल प्लेटफार्म का न होना है।
इस संदर्भ में रेलवे स्टेशन अधीक्षक महेश कुमार सरीन से पूछा गया तो उन्होंने उपरोक्त बाते सही बताई और साथ में कहा कि इस संबंध में कई बार रेल अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाया जा चुका है। इस संबंध में पग तो अधिकारियों ने ही उठाने हैं।

नशे की हालत में गुरूद्वारा में घुसा, मामला दर्ज


डबवाली (लहू की लौ) शराब के नशे में धुत्त होकर एक युवक दीवार फांदकर गुरूद्वारा में जा घुसा। गुरूद्वारा के ग्रंथी तथा ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना गांव मौजगढ़ में सोमवार रात करीब 1.30 बजे घटित हुई।
गांव के गुरूद्वारा साहिब में दो दिन पूर्व कोई अज्ञात व्यक्ति घुस आया था। इस व्यक्ति ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर गुरूद्वारा में प्रवेश किया। बाद में दरबार साहिब का ताला तोड़कर गोलक तक जा पहुंचा। अज्ञात व्यक्ति गोलक का एक ताला तोडऩे में भी कामयाब हो गया। इसके बावजूद वह चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दे सका। गुरूद्वारा में इस प्रकार की घटना से प्रबंधक कमेटी गंभीर थी। कमेटी सदस्यों ने उक्त व्यक्ति गुरूद्वारा के ग्रंथी को निगाह रखने के लिए कहा।
दो दिन से ग्रंथी नत्था सिंह गुरूद्वारा में होने वाली किसी भी हलचल पर नजर बनाए हुए थे। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह (50) निवासी मौजगढ़ ने बताया कि सोमवार रात करीब 1.30 बजे एक युवक दीवार फांदकर गुरूद्वारा में घुस आया और दरबार साहिब की ओर बढऩे लगा। अचानक ग्रंथी नत्था सिंह की आंख खुल गई। नत्था सिंह ने दरबार साहिब की ओर देखा तो एक युवक आगे बढ़ रहा था। युवक को देखकर उसने शोर मचा दिया। बाद में हिम्मत जुटाते हुए युवक को दबोच लिया। युवक नशे में था। सूचना पाकर वह भी मौके पर पहुंचा। गुरूद्वारा में चोर घुसने की सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण मौका पर जमा हो गए। ग्रामीणों के समक्ष युवक ने अपनी पहचान बलवंत उर्फ बंटी (22) निवासी मौजगढ़ के रूप में करवाई। आरोपी को सूचना पाकर मौका पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मामले की जांच कर रहे थाना सदर के एसआई सीता राम ने बताया कि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह निवासी मौजगढ़ के ब्यान पर शराब के नशे में धुत्त होकर बदनियति से गुरूद्वारा में घुसने के आरोप में पुलिस ने बलवंत उर्फ बंटी (22) निवासी मौजगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इधर बंटी (22) निवासी मौजगढ़ ने बताया कि सोमवार रात को उसने गांव के टिल्लू, कश्मीरी, बलवीरा के साथ बैठकर शराब पी थी। उसके बाद वह गुरूद्वारा में कैसे पहुंचा, उसे मालूम नहीं।

मोल में पानी लेकर पी रहे हैं गांव बिज्जूवाली के ग्रामीण


बिज्जूवाली (हेमराज बिरट) गांव बिज्जूवाली के जलघर में जलापूर्ति विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपनी ड्यूटी पर सही ढंग से नहीं आने व वाटर सप्लाई न छोडऩे के कारण ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को अवगत करवाते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का सामाधान न हुआ तो वे इस जलघर को ताला लगा देगें। ग्रामीणों ने बताया कि जलघर में मुन्नांवाली निवासी हरबंस व गंगा निवासी भजनलाल दो कर्मचारी कार्यरत है, लेकिन उच्चाधिकारियों की फटकार के बाद भी वह अपनी ड्यूटी पर सही नहीं आ रहे हैं और उनको पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है व पीने का पानी मोल लेकर पीना पड़ रहा है। जलघर में तैनात कर्मचारी दिन में थोड़ी देर के लिए महज खानापूर्ति के लिए आता है, उस समय लाईट न होने का बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं और ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिलता। उन्होंने बताया उक्त कर्मचारी ने एक व्यक्ति को निजी तौर पर जलघर में रख रखा है, लेकिन वो अकेला इतने बड़े गांव को पानी की सप्लाई कैसे पहुंचा सकता है व ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि जो कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को जलघर के बारे में लिखित व मौखिक रूप में अवगत करवाया हैं, लेकिन विभागीय कर्मचारी जल्द ही समस्या का समाधान करवाने की बात कहकर ग्रामीणों की समस्या को रफा-दफा कर देते हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारी कोई न कोई बहाना बना रहे हैं।
इस बारे में सरपंच राजाराम बिरट से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवा कर दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करवाई जाएगी। जेई सुभाष चन्द्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कर्मचारी गांव में ही होंगे, आ जाएंगे। ग्रामीणों को पेयजल संबंधी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

सरकार के विरूद्ध धरने पर बैठे इनेलो कार्यकर्ता


डबवाली। प्रदेश में शहरी व कृषि भूमि के कलेक्टर रेटों में की गई वृद्धि व हाऊस टैक्स लगाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए डबवाली में इनेलो के हजारों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील कार्यालय में धरना दिया।
धरने का नेतृत्व जिला परिषद के चेयरमैन डॉ. सीता राम ने किया। धरने पर बैठे कार्यकर्ता हरियाणा सरकार मुर्दाबाद, कलैक्टर रेट वापिस लो के नारे लगाते रहे। इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन डॉ. सीता राम व नगर सुधार मंडल के पूर्व चेयरमैन रणवीर सिंह राणा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अफसरों की अनुशंसा से कलेक्टर रेटों में अनापशनाप वृद्धि कर दी है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर रेट निर्धारित करने के लिए पब्लिक की सलाह जरूरी है, जबकि राज्य में ऐसा नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि इनेलो इसका विरोधी करती है और इसके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राधेराम गोदारा ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने गेहूं का समर्थन मूल्य 1500 रूपए प्रति किवंटल करने की मांग की। नगर पार्षद टेकचंद छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश में हाऊस टैक्स लगाना बिल्कुल गलत है और इसका डटकर विरोध किया जाएगा।  इनेलो कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी प्रशासन के माध्यम से भेजा। इनेलो के इस रोष प्रदर्शन में जगरूप सिंह, संदीप सिंह सन्नी गंगा, सर्वजीत सिंह मसीतां, महेंद्र डूडी, कुलदीप गोदारा,  प्रहलाद, दर्शन मोंगा, नरेंद्र सिंह बराड़, कुलदीप जम्मू, नरेश मित्तल, हरबिलास निरंकारी, राजेश जुनेजा बिल्लू, लवली मैहता, सतपाल लोहगढिय़ा, रूकमा सिहाग, पुष्पा दैड़ान, राजा पेंटर, मूर्ति देवी, बिमला देवी, अवतार सिंह मलहान, रामस्वरूप, महावीर सहारण, सज्जन भांभू, गिरधारी बिस्सू, मोहन सहू, काला जापानी, गुरचरण सिंह, सुखविंद्र सरां, काका मोंगा, राजेश कुमार, सरदारी लाल, बख्शी तनेजा, हंसराज सचदेवा, केके सेठी, भजन लाल, राजकुमार, जगदेव सिंह, सतपाल सिंह लोहगढिय़ा, सुखविंद्र सिंह सरां, अमरनाथ बागड़ी व कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वध के लिए लेजाए जा रहे थे पशु, 26 पर मामला दर्ज


डबवाली (लहू की लौ) गौशाला डबवाली की गोरक्षा सेवा समिति के सदस्यों ने रविवार रात को गौ वध के लिए ले जाए जा रहे पशुओं से भरे 7 कैंटरों को कब्जे में लेकर उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थाना शहर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम 11/59/1960  के तहत 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सात कैंटरों में ठूंस-ठूंस कर भरे 80 गाय और 37 बछड़े मुक्त करवाकर गौशाला को सौंप दिए गए।
गौशाला डबवाली की गोरक्षा सेवा समिति के सदस्यों को मुखबरी मिली कि कुछ लोग कैंटरों में गायों व बछडों को भरकर पंजाब की ओर से आ रहे हैं। इन कैंटरों में पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भर रखा है। ये सभी कैंटर डबवाली से होकर गुजरेंगे। समिति के प्रवक्ता संदीप बिश्नोई ने बताया कि सूचना पाकर समिति सदस्य सुरेश, योगित बिश्नोई, चरणजीत सिंह दंदीवाल, विष्णु, उमेद सिंह, सोनू, ओमप्रकाश आदि ने गौशाला प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जवाहर लाल कामरा के नेतृत्व में बठिंडा चौक पर नाकाबंदी कर दी। इधर इसकी सूचना थाना शहर पुलिस को भी दी गई। मौका पर पुलिस भी पहुंच गई। इसी दौरान गायों व बछडों से भरे सात कैंटर आए। इन कैंटरों में गाय और बछड़ों को ठूंस-ठूंस कर भर रखा था। कैंटर के टूल बॉक्स तथा सीट के नीचे बछड़ों को बुरी तरह से डाला हुआ था। सीट के नीचे बछड़ों को डालकर कुछ लोग ऊपर बैठे हुए थे। थाना शहर प्रभारी बलवंत जस्सू ने बताया कि सातों कैंटरों को कब्जे में लेकर कैंटरों में भरी हुई 80 गाय व 37 बछड़ों को डबवाली की गौशाला में भेज दिया गया। पुलिस ने मौके से 26 आरोपियों को काबू किया। गौशाला प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जवाहर कामरा के ब्यान पर आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 11/59/1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने अपनी पहचान गांव कंसाली (मेवात) निवासी हमीद खान पुत्र बशीर खान, दीनदार पुत्र जुम्मा खान, रसीद खान पुत्र नूर मोहम्मद, अब्बास खान पुत्र बशीर खान, इस्लाम पुत्र रफी खान, अहमद खान पुत्र हमीद खान, अकबर खान पुत्र कमाल, मजीद खान पुत्र नूर मोहम्मद, मौसम पुत्र रमजान, हबीब खान पुत्र अब्दुलखान, इरफान पुत्र सिराज खान, शाहिद खान पुत्र साहबदीन, बावदीन पुत्र कुल्लू, शब्बीर पुत्र रमजान, अली पुत्र घुना, मुवीन पुत्र असरूखान, गांव घासेड़ा (मेवात) निवासी तसलीम पुत्र नूर मोहम्मद, फतेह खान पुत्र मुंशी खान, हरूप पुत्र मुस्सा खान, कासम पुत्र ईशरखान, अनीश पुत्र कायश, मुनस पुत्र अमर मोहम्मद, फरीदाबाद निवासी सतीश पुत्र हरी सिंह, राकेश पुत्र हेतराम, अनीस पुत्र नन्हें खान, ईदरीस पुत्र मत्तू खान के रूप में करवाई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने उक्त पशु साथ लगते राज्य पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब की किलियांवाली मण्डी में भरने वाले पशु मेले से खरीदे थे।

दूसरी के लिए पत्नी को राजस्थान कैनाल में फेंका


डबवाली (लहू की लौ) राजस्थान कैनाल के लोहगढ़ हैड से शनिवार देर शाम को चौटाला पुलिस को एक महिला का शव बरामद हुआ है। मृतका की पहचान जसवंत कौर (40) पत्नी शेर सिंह निवासी गांव मसीतां थाना कोट ईसे खां जिला मोगा के रूप में हुई है।
पति ने की थी हत्या
चौटाला पुलिस चौकी के इंचार्ज एसआई जीत सिंह ने बताया कि 27 मार्च 2011 को गांव मसीतां थाना कोट ईसे खां जिला मोगा (पंजाब) ने अपनी पत्नी जसवंत कौर की गांव पधरी थाना मक्खू जिला फिरोजपुर के निकट राजस्थान कैनाल में फेंककर हत्या कर दी थी। उस दिन से जसवंत कौर के परिजन नहर में से शव की तालाश कर रहे थे। शनिवार को जसंवत कौर के शव को खोजते-खोजते वे लोग लोहगढ़ हैड पर पहुंचे। मृतका के जीजा रतन सिंह (72) पुत्र बूटा सिंह निवासी अमृतसर की नजर नहर में तैरते एक शव पर पड़ी। शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए गली-सड़ी अवस्था में डबवाली के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन डॉक्टर ने शव की हालत को देखते हुए उसे रोहतक रैफर कर दिया।
14 दिन पहले फेंका था नहर में
जसवंत कौर का शव मिलने की सूचना पाकर थाना मक्खू जिला फिरोजपुर से एएसआई गुरनेक सिंह तथा हवलदार कुलवंत सिंह रविवार को डबवाली पहुंचे। एएसआई गुरनेक सिंह ने बताया कि 27 मार्च 2011 को गांव मसीतां थाना कोट ईसे खां का रहने वाला शेर सिंह (42) अपनी पत्नी जसवंत कौर को अपनी बाईक पर बैठाकर गांव पधरी थाना मक्खू के निकट राजस्थान नहर के पुल पर ले आया और वहां उससे गाली-गलौज करने लगा। नहर में फेंकने की कोशिश शुरू कर दी। महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया और मदद की गुहार लगानी शुरू कर दी। महिला का शोर सुनकर पुल की निगरानी कर रहे पंजाब आम्र्ड पुलिस के जवान तजिंद्र सिंह ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे ब्रिज गार्द के इंचार्ज एसआई सतनाम सिंह को दी।
हत्या का मामला दर्ज
एएसआई के मुताबिक इंचार्ज ने अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को साथ लेकर उपरोक्त व्यक्ति को महिला को नहर में न फेंकने की आवाज लगाई। लेकिन उसने महिला को नहर में फेंकने के बाद भागने का प्रयास किया। जिसका पीछा करते हुए कर्मचारियों ने दबोच लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपनी पहचान शेर सिंह निवासी मसीतां  थाना कोट ईसे खां के रूप में करवाई। थाना मक्खू पुलिस ने एसआई सतनाम सिंह के ब्यान पर आरोपी के खिलाफ दफा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके मृतका के शव की तालाश शुरू कर दी।
यह कहते हैं मृतका के जीजा
मृतका जसवंत कौर के जीजा रतन सिंह (72) पुत्र बूटा सिंह निवासी अमृतसर रिटायर्ड चीफ इंस्पेक्टर पंजाब रोड़वेज ने बताया कि उसकी साली जसवंत कौर की शादी साल 1994 में शेर सिंह  निवासी गांव मसीतां थाना कोट ईसे खां के साथ हुई थी। शादी के इतने साल बाद भी दोनों के संतान नहीं हुई। संतान न होने के कारण दोनों पति-पत्नी में तकरार रहने लगी। कुछ समय पूर्व शेर सिंह ने दूसरी महिला रख ली। पांच माह पूर्व जसवंत कौर को इस बात का पता चला और उसने एतराज भी किया। इस पर शेर सिंह ने उससे मारपीट की। रतन सिंह के अनुसार 26 मार्च की रात को सभी हदें पार करते हुए वह दूसरी महिला को अपने घर ले आया। इस बात को लेकर पति-पत्नी में काफी झगड़ा हुआ। 27 मार्च की सुबह जसवंत कौर को दवाई दिलाने का बहाना बनाकर उसे गांव पधरी के पास राजस्थान कैनाल पर ले गया। वहां शेर सिंह ने जसवंत कौर को नहर में फेंक दिया। शनिवार को मृतका के शव को ढूंढता हुआ वह लोहगढ़ हैड पर पहुंचा यहां उसे जसवंत कौर का शव दिखाई दिया।

हलके के लोगों की समस्याएं मेरी अपनी समस्याएं-चौटाला


डबवाली 8 अप्रैल। हलके के लोगों की समस्याएं मेरी अपनी समस्याएं हैं और इन समस्याओं को हल करवाने के लिए हलके के लोगों के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला ने कही। वे वीरवार देर सायं यहां के सुंदर नगर में वार्ड 7 वासियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। यहां पहुंचने पर डा. अजय सिंह चौटाला का भव्य स्वागत किया।
इनेलो महासचिव ने कहा कि डबवाली हलके के साथ हुड्डा सरकार पूरा भेदभाव कर रही है। सड़केे  टूटी हुई हैं और बिजली पानी की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। लोग आधारभूत जरूरतों के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां की समस्याएं हल करवाने के लिए वे कटिबद्ध हैं और जब तक उनकी समस्याएं नहीं होंगी, तब तक वे जनता के लिए लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि डबवाली की इन समस्याओं को उन्होंने विधानसभा में बार-बार उठाया है और परन्तु सरकार टालमटोल कर रही है।
उन्होंने कहा कि यहां के रेलवे ओवर ब्रिज की मांग को भी रेलवे मंत्री ममता बेनर्जी के समक्ष रखा है और जल्द ही इस मांग को पूरा करवाएंगे।
इनेलो नेता ने कहा कि हुड्डा सरकार पूरी तरह से किसान व गरीब विरोधी है। बिजाई के सीजन में किसानों को बीटी कॉटन का बीज नहीं मिल रहा है और इसकी जमकर कालाबाजारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सब सरकार की शह पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुड्डा ने कहा था कि उनकी सरकार किसान हितैषी है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बुआई के लिए बीज न मिलने ने एक बार फिर हुड्डा सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है।
उन्होंने हुड्डा सरकार द्वारा सर्कल व कलेक्टर रेटों में की गई बढ़ौतरी की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि इस फैसले से प्रदेश की जनता में भारी रोष है और इस 11 अप्रैल को इनेलो के बैनर तले होने वाले धरनों के माध्यम से सरकार के प्रति जनता अपनी नाराजगी व्यक्त करेगी। उन्होंने कार्यक्रताओं से आह्वान किया कि वे इन प्रदर्शनों में बढ़-चढ़ कर भाग लें और हुड्डा सरकार के इस जनविरोधी निर्णयों को वापस लेने के लिए मजबूर करें। उन्होंने जीटी रोड से शिव नारायण के घर तक गली को आरसीसी पक्की करवाने की घोषणा की। इससे पहले उन्होंने श्री वैष्णों माता मंदिर के मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल भगवती जागरण में ज्योति प्रज्जवलित करते हुए पूजा अर्चना में भाग लिया।
इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष विनोद सिंगला, जीडी जिंदल, राजकुमार सिंगला, रतन लाल सिंगला, प्रशोत्तम जिंदल, तेलू राम बांसल, प्रीतम बांसल, हेमराज जिंदल, सतपाल जिंदल, डॉ. जिम्मी जिन्दल, पार्टी पदाधिकारी डॉ. सीताराम, राधेराम गोदारा, रणवीर राणा, जगरूप सिंह, मनिन्द्रपाल मीनू बराड़, महेन्द्र डूडी, प्रहलाद राय, लवली मैहता, अजनीश धारनियां, सर्वजीत मसीतां, संदीप सिंह सन्नी गंगा, महावीर बागड़ी, दर्शन मोंगा, केशो राम गुप्ता, जगदीश अरोड़ा, अनिल जिंदल, सुरेन्द्र छिन्दा, नसीब गार्गी, हरबंस भीटीवाला, मदन गुप्ता, सुभाष गुप्ता, राजकुमार नरूला, कौर सिंह, हरीकृष्ण, इकबाल सिंह, गुरदास सिंह, हंसराज, अमृतपाल आदि उपस्थित थे।

चौकीदार को कमरे में बंद करके दिया वारदात को अंजाम


डबवाली (लहू की लौ) जिला बठिंडा के गांव नरसिंह कलोनी में स्थित एक आरा के चौकीदार को कमरे में बंद करके अज्ञात चोर मोबाइल सैट और नकदी चुरा ले गए। थाना संगत पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।
नरसिंह कलोनी में स्थित बलराज सा मिल (आरा) की दीवार फांदकर गुरूवार देर रात करीब एक बजे आरा में तीन चोर घुस आए। आते ही चोरों ने चौकीदार रामजी दास (50) के कमरे में प्रवेश किया और उसके सिरहाने रखे दोनों मोबाइल उठा लिए। बाहर आकर कमरे का कुंडा लगा दिया। बाद में चोरों ने आरा के ऑफिस का ताला तोड़ दिया। शोर सुनकर रामजी दास की आंख खुल गई। गेट बंद होने के कारण खिड़की से देखा कि तीन जनें ऑफिस में प्रवेश कर रहे हैं। उसने काफी शोर मचाया। बाद में किसी तरह खिड़की तोड़कर बाहर निकला। लेकिन तब तक चोर अपना काम निबटाकर निकल चुके थे। उसने तत्काल इसकी सूचना पास ही स्थित एक आरा में रह रहे विनोद, शंकर, भूपिंद्र को दी। उक्त सभी लोग मौका पर पहुंचे। सूचना मिलने पर आरा मालिक प्रिंस जुनेजा भी मौका पर पहुंचे।
प्रिंस जुनेजा (34) पुत्र बलराज सिंह निवासी डबवाली ने बताया कि अज्ञात चोर अपने साथ दो मोबाइल सैट, गल्ला तोड़कर करीब पांच सौ रूपए की रेजगारी चुरा ले गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।
थाना संगत पुलिस के एएसआई सबेग सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।

टेलीकॉम से लाखों के मोबाइल सैट चोरी



डबवाली (लहू की लौ) चौटाला रोड़ पर स्थित एक टेलीकॉम शॉप के ताले तोड़कर अज्ञात व्यक्ति लाखों रूपए का सामान चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
वार्ड नं. 7 के अंतर्गत आने वाले प्रेमनगर का रहने वाला अजय कुमार (23) पुत्र अशोक कुमार चौटाला रोड़ पर विनय टेलीकॉम के नाम से दुकान चलाता है। शुक्रवार सुबह उसके पड़ौस में स्पेयर पार्टस की दुकान चलाने वाले सन्नी मैहता ने देखा कि टेलीकॉम का गेट ऊपर उठा पड़ा है। जबकि ताले गायब हैं। मौके पर रॉड पड़ी हुई है। उसने तत्काल इसकी सूचना टेलीकॉम के मालिक अजय कुमार को दी।
अजय के अनुसार गुरूवार रात करीब 8 बजे वह दुकान मंगल करके घर गया था। सन्नी की सूचना मिलने पर वह दुकान पर पहुंचा। अज्ञात चोर उसकी दुकान से करीब 40 नए मोबाइल सैट, ठीक होने के लिए आए करीब 70 मोबाइल सैट चुरा ले गए। जिससे उसका करीब एक लाख रूपए का नुक्सान हुआ।
इसकी सूचना थाना शहर पुलिस को दी गई। एफएसएल टीम के प्रभारी अजीत सिंह भी मौका पर पहुंचे और घटना स्थल की बारीकी से छानबीन की। मामले की जांच कर रहे थाना शहर पुलिस के एएसआई गोपाल राम ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। चोरी की गुत्थी को जल्द सुलझा लिया जाएगा।

14 अप्रैल 2011

एसडीएम ·ा जादू देख·र जादूगर सम्राट भी हुए हैरान


डबवाली (लहू ·ी लौ) उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल ·ो अगर जादूगर सम्राट एम. नागपाल ·हा जाए तो इसमें ·ोई आश्चर्य नहीं होगा। रविवार ·ो स्टेज पर उन्होंने ·रीब छह हजार स्टेज शो ·र चु·े जादूगर सम्राट एस. आनन्द ·े साथ-साथ लोगों ·ो भी अपनी जादूगरी से हैरान ·र दिया।
हुआ यूं ·ि जादूगर सम्राट एस. आनंद ·े शो ·ा उद्घाटन ·रने ·े लिए रविवार ·ो नील·ंठ पैलेस में उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल पहुंचे। उद्घाटन ·रने ·े बाद जादूगर सम्राट ने ·ुछ ट्रि· दिखाने ·े बाद उपमण्डलाधीश ·ो स्टेज पर बुलाया। ए· खाली ·ागज पर उन·े हस्ताक्षर लिए। अपनी जादूगरी से उस ·ागज पर उपमण्डलाधीश ·ा इस्तीफा लिख दिया। यहीं नहीं उन·ी सारी प्रॉपर्टी अपने नाम ·र ली। ले·िन उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल ने यहां अपनी जादूगरी भी दिखा दी। जादूगर सम्राट ·ो बताया ·ि बेश· आपने अपनी जादुई ता·त से मेरा इस्तीफा लिख लिया। ले·िन वे अपनी आदत ·े अनुसार लिखने से पहले और लिखने ·े बाद ए· निशान छोड़ते हैं, जो जादुई ता·त से लिखे उन·े इस इस्तीफे में नहीं है। उपमण्डलाधीश ·ा जादू देख जादूगर सम्राट भी हैरान रह गए।
इस अवसर पर डॉ. मुनीश नागपाल ने आयोज·ों ·ो स्वस्थ पारिवारि· ·ार्य·्रम प्रस्तुत ·रने ·ी सलाह दी। ता·ि ये ·ार्य·्रम दर्श·ों ·े लिए शिक्षाप्रद साबित हो स·ें।
बाद में जादूगर सम्राट एस. आनंद दर्श·ों ·ो जादुई दुनियां में ले गए। इन्द्रजाल, लड़·ी ·ो पंद्रह फुट ऊपर उठाना, अपने शरीर ·े दो टु·ड़ें ·रना जैसी ट्रि· दिखा·र लोगों ·ा दिल जीत लिया। वे मनोरंजन ·े साथ-साथ लोगों ·ो सामाजि· बुराईयों से लडऩे ·े लिए भी प्रेरित ·रते रहे। जादूगर ने स्टेज ·े माध्यम से लोगों से जल बचाने, ·न्या भ्रूण हत्या बंद ·रने तथा देश ·े लिए प्राण न्योछावर ·रने ·ा आह्वान ·िया।

12 अप्रैल 2011

बिना ·नेक्शन ·े बीपीएल परिवारों ·ो भेज दिए बिल


डबवाली (लहू ·ी लौ) गांव सांवतखेड़ा ·े तीन बीपीएल परिवारों ·ो दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बिना ·नेक्शन दिए बिजली ·े बिल भेज दिए हैं। इस मामले ·ो संबंधित परिवारों ने निगम ·े समक्ष उठा·र न्याय मांगा है।
साल 2007 में राज्य सर·ार ने ए· योजना बनाते हुए प्रदेश ·े सभी बीपीएल परिवारों ·ो बिजली मीटर ·ी सुविधा दी थी। योजना ·े मुताबि· बीपीएल परिवार ·ो मात्र 10 रूपए सिक्योरिटी दे·र बिजली मीटर ·नेक्शन सहित देना था। सर·ार ने योजना ·े तहत मीटर लगाने ·ा ठे·ा दिल्ली ·ी ए· फर्म ·ो दिया। फर्म ने निर्धारित समय में एडीसी ऑफिस सिरसा से प्राप्त बीपीएल परिवारों ·ी लिस्ट ·े आधार पर मीटर लगा दिए। मण्डल डबवाली में इस योजना ·े तहत फरवरी 2011 त· ·रीब आठ हजार मीटर लगाए गए हैं। ले·िन इन मीटरों में ·ाफी मीटर खराब हैं या फिर बंद पड़े हैं। ले·िन दक्षिण हरियाणा विद्युत वितरण निगम ने बिना ·ोई जांच ·राए बीपीएल परिवारों ·ो लम्बे-चौड़े बिल भेज दिए हैं।
अवगत ·राया
योजना ·े तहत गांव सांवतखेड़ा ·ी रानी देवी, लालचंद, गुरमेल सिंह बगैरा ·े ·रीब 10 माह पूर्व बिजली मीटर लगाए गए थे। ये मीटर आरंभ से ही बंद पड़े हैं। ले·िन अब दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अप्रैल 2010 से ले·र अब त· ·ा बिल उन्हें दो-दो हजार रूपए भेज दिया है। गांव ·े लाईनमैन ·ुलवंत सिंह ने बताया ·ि जब से ठे·ेदार द्वारा उपरोक्त लोगों ·े बिजली मीटर लगाए गए हैं, तभी से ये बंद चल रहे हैं। अब इन लोगों ·ो बिजली बिल मिले हैं। जो·ि गलत हैं। उसने निगम ·े उच्च अधि·ारियों ·ो इस बारे में अवगत ·रवाया हुआ है।
इस संदर्भ में जब निगम ·े एसडीई गुलशन वधवा से बातचीत ·ी गई तो उन्होंने बताया ·ि मामले ·ी जांच ·राई जाएगी। बीपीएल परिवारों ·ो ·ोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
खराब मीटर बदलेगी फर्म
इधर निगम ·ी ·ंस्ट्रक्शन विंग सिरसा ·े एक्सीयन एमआर सचदेवा ने बताया ·ि योजना ·े अंतर्गत जिला में बीपीएल परिवारों ·ो बिजली ·नेक्शन दे·र मीटर लगाए गए थे। जिनमें से ·ुछ मीटर खराब पाए गए हैं। खराब मीटरों ·ो संबंधित ठे·ेदार फर्म द्वारा बदला जाएगा।

30 मार्च 2011

तेरे मुखडे च मैनूं रब्ब दिखदा.....



डबवाली (लहू की लौ) राजकीय महाविद्यालय का चतुर्थ वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मंगलवार को महाविद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें 89 मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके श्रोताओं का मन जीत लिया।
समारोह की शुरूआत बीकॉम द्वितीय वर्ष की मीना, निशा, खुशबू, राखी, ममता, कर्मजीत, शिवाली, बीएससी प्रथम वर्ष की राबिया, नेहा ने हे शारद दे मां, अज्ञानता से हमें तार दे मां...की वंदना  तथा बड़ी मेहरबानी जो आप आए, करें स्वागतम हम दिल से तुम्हारा....स्वागत गीत गाकर की। बीए द्वितीय वर्ष के छात्र गोपाल दास के पंजाबी गीत मेरी हीरीए, फकीरीए...तेरे मुखडे च मैनूं रब्ब  दिखदा.., हिन्दी गीत कोई मिल गया...मुझको ये क्या हो गया है.. ने विद्यार्थियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा मीना और राखी ने पंजाबी गीत चीरे वालेआ, यादां दा दीवां वालेआ...पर नृत्य किया। बीकॉम फाइनल ईयर के छात्र मनजीत ने कोई मिल गया...मुझको ये क्या हो गया है..पर डांस किया। बीए फाइनल ईयर के छात्र लवनिश मित्तल का मैजिक शो देखकर दर्शक दंग रह गए।
इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल ने दीप प्रज्जवलित करके किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके गर्ग ने महाविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी। मंच का संचालन महाविद्यालय के प्रो. राकेश भट्टी ने
ए चांद तेरी चांदनी की कसम, हमने तो जमीं पे चांद देखा है,
ए चांद तेरी इस दूरी की कसम, हमने तो नजदीक से चांद देखा है,
फर्क सिर्फ इतना है कि तुझे बार-बार, लेकिन उसे सिर्फ एक बार देखा है...जैसी पंक्तियों से अपने शायराना अंदाज में किया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. इंदिरा अरोड़ा, प्राचार्या पूनम गुप्ता, विनोद बांसल, रामलाल बागड़ी, वेदप्रकाश भारती आदि उपस्थित थे।

29 मार्च 2011

बनिया, ब्राह्मण को भी मिले आरक्षण-आईबीएसपी


डबवाली (लहू की लौ) इंडियन बहुजन संदेश पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करनैल सिंह औढ़ां ने कहा कि प्रत्येक जाति के लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए। लेकिन आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए, न कि जाति विशेष के आधार पर।
वे सोमवार को डबवाली में पार्टी कार्यकर्ता सुरजीत सिंह फौजी के निवास स्थान पर पत्रकारों से आरक्षण पर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी बात मानती है, जो डंडा चलाते हैं और पब्लिक प्रॉपर्टी को नुक्सान पहुंचाते हैं। जो ऐसा नहीं कर सकते उन्हें न्याय नहीं मिलता। उनके अनुसार सरपंच से लेकर मुख्यमंत्री तक हरियाणा में जाटों का वर्चस्व रहा है, और है। लेकिन फिर भी जाटो ंको आरक्षण की जरूरत है। उनके अनुसार वे जाटों के आरक्षण के खिलाफ नहीं है। लेकिन यह आरक्षण व्यापारी, बनिया, ब्राह्मण, राजपूत या फिर अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के अन्य किसी भी वर्ग से छेड़छाड़ करके न किया जाए। अगर बनिया, ब्राह्मण और राजपूत आरक्षण की मांग करते हैं, तो उनकी पार्टी उनका समर्थन करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। राज्यपाल को इस ओर ध्यान देकर हुड्डा सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। इस अवसर पर इंडियन बहुजन संदेश पार्टी के जिला अध्यक्ष बूटा सिंह, हल्का कालांवाली के अध्यक्ष नछत्तर सिंह, मदन लाल पन्नीवाला मोटा, हरदेव सिंह वर्मा उपस्थित थे।

पूर्व एमपी के दिल का दर्द जुबां पर आया


सबक जरूर सिखाऊंगा-गिल
डबवाली (लहू की लौ) सिरसा संसदीय सीट से कांग्रेस के पूर्व सांसद आत्मा सिंह गिल ने कहा कि वे सब्र का घूट पीकर पार्टी हित में कार्य कर रहे हैं। लेकिन समय आने पर उन लोगों को जरूरत सबक सिखाएगा जिन्होंने उसके तथा उसके बेटे के साथ अन्याय किया है।
वे सोमवार को पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उसे सिरसा संसदीय सीट से भले पार्टी ने एमपी का उम्मीदवार नहीं बनाया, लेकिन उसके बेटे की रतिया विधानसभा से टिकट काट दी गई, जबकि इस टिकट पर उसका हक था। उन्होंने भरे हृदय से कहा कि समय आने पर वह टिकट कटवाने वाले को जरूर पानी पिलाएंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी वर्करों ने उसे बताया है कि जब से अशोक तंवर सिरसा से सांसद बने हैं, तब से वह जनता में नहीं जा रहे। उनके अनुसार जो भी सांसद चुने जाने के बाद जनता में नहीं जाता, उसे खामियाजा भुगतना पड़ता है। पूर्व सांसद ने कहा कि वे हर माह डबवाली में कांग्रेस वर्करों की बैठक लेकर उन्हें पार्टी की जनहितैषी नीतियों से अवगत कराएंगे। इससे पूर्व आत्मा सिंह गिल ने पार्टी वर्करों की एक बैठक ली और उनके गिले-शिकवे सुने। इस अवसर पर आरके वर्मा, जगपाल सिंह, नन्द लाल धानक, सतपाल सत्ता, रघुवीर सिंह, बिमला महाशा, गुरबचन सिंह, नछत्तर सिंह मटदादू, लाभ सिंह, गोरा सिंह, रतन सिंह आदि उपस्थित थे।

24 मार्च 2011

डेरा अनुयायी ने न्यायिक परिसर में की खुदकुशी


सिरसा। डेरा सच्चा सौदा से जुड़े एक नवयुवक ने आज बाद दोपहर सिरसा न्यायिक परिसर में कनपटी पर पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान सिरसा निवासी विनोद (24)पुत्र बालमुकंद के तौर पर हुई है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस सुसाइड नोट में उसने अपनी आत्महत्या करने की वजह डेरा प्रमुख की हर रोज न्यायालय में विभिन्न मामलों में पड़ रही पेशी से आहत होना बताया हैै।
   डेरा अनुयायी युवक विनोद ने करीब सवा चार बजे न्यायालय में जजों की पार्किंग के पास मारूती कार संख्या डी एल 4सी एल 2458 में बैठकर अपनी कनपटी पर पिस्टल से गोली चलाकर खुदकुशी कर ली एकाएक फायर निकलने की आवाज सुनकर न्यायालय परिसर में सनसनी फैल गई जजों के गार्ड आवाज सुनकर कार के पास पहुंचे तो पाया कि मारूति कार में एक युवक खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा हैै। सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में आज भी डेरा प्रमुूख की पेशी थी। युवक ने यह कृत्य बाबा की पेशी के बाद किया।
  घटना की सूचना पाकर हुड्डा चौकी प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंचे उन्होंने इसकी इतिलाह उच्च पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को दी जिस पर जिला मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक पूर्ण चंद पंवार व शहर थाना प्रभारी कृष्णा यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे। युवक के गले में डाले लॉकेट से आभास हुआ कि युवक डेरा से सम्बधित है जिस पर डेरा प्रबंधक मंडल को सूचित किया गया। डेरा से जुड़े पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मृत युवक की शिनाख्त विनोद पुत्र बालमुंकद निवासी सिरसा के तौर पर की। विनोद काफी समय से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा था। पुलिस ने मृतक की जेब से एक सुसाईड नोट बरामद किया जिसमें युवक ने आत्म हत्या की वजह डेरा प्रमुख की अदालत में नित्य की पेशी से आहत होना बताया। मौके पर मौजूद पुलिस उपाधीक्षक पूर्ण चंद पंवार ने बताया कि युवक जिस कार से न्यायालय परिसर आया तथा जिस पिस्टल से खुदकुशी की किसका है पुलिस जांच कर रही हैै? मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला के सामान्य अस्पताल ले जाया गया हैै।
    काबिलेजिक्र है कि इस समय सी.बी.आई. की विशेष अदालत में रणजीत हत्याकांड, छत्रपति हत्याकांड एवं साध्वी यौन शोषण प्रकरण के मामले चल रहे हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सी.बी.आई. की विशेष अदालत में डेरा प्रमुख से संबंधित मामलों की सुनवाई हर रोज किए जाने के आदेश 15 दिसम्बर 2010 को दिए थे। डेरा प्रमुख की हर रोज पेशी सुनिश्चित किए जाने से डेरा अनुयायी खफा हैं। इसी बात से बिफरे डेरा अनुयायियों ने इसी बरस छह जनवरी को बाबा की पेशी के दौरान बरनाला रोड पर नारेबाजी की। शुरूआती दौर में तो भड़के डेरा प्रेमियों ने तो बरनाला रोड मार्ग को अवरुद्ध कर जाम भी लगा दिया था इसके बाद हर रोज हजारों की तादाद में डेरा अनुयायी बाबा की पेशी के दौरान न्यायालय परिसर के बाहर जुटते हैं।  वीडियो कान्फ्रैङ्क्षसग के जरिए डेरा प्रमुख अदालत में पेश हुए। अब तक वीडियो कान्फ्रैङ्क्षसग के जरिए छह दर्जन से अधिक बार वे अदालत में पेश हो चुके हैं।
  बता दें कि किे वर्ष 2007 में जसविद्र सिंह निवासी चक अतर सिंह वाला (पंजाब)नामक युवक ने न्यायालय परिसर में ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्वयं को आग के हवाले कर दिया था जिसकी बाद में मौत हो गई थी इसके बाद वर्ष अगस्त 2008 में पीलीबंगा(राजस्थान) के भगवान दास नामक व्यक्ति ने भी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पर लगे आरोपों से आहत होकर पीलीबंगा तहसील परिसर में आत्मदाह कर लिया था।

डेरा को अनुमति दी तो होगा आंदोलन-खालसा


डबवाली (लहू की लौ) डबवाली के सिक्ख बाहुल्य क्षेत्र में डेरा प्रमुख अपनी सभा करके शांत माहौल में आग लगाना चाहता है, ताकि अदालत द्वारा संगीन मामलों में उसकी हर रोज डाली जा रही पेशी में व्यवधान पड़े और कानूनी कार्रवाई में विलंब हो।
ये शब्द श्री गुरूग्रंथ साहिब सत्कार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह खालसा ने बुधवार को गुरूद्वारा बाबा विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित एक प्रैस वार्ता के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अपने अनुयाईयों की मार्फत डबवाली में बिना तिथि बताए सभा करने की अनुमति मांगी है। जबकि साल 2008 में प्रेमियों ने सत्कार सभा के एक सक्रिय सदस्य हरमंदर सिंह की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। उसके बाद इस क्षेत्र में सांप्रदायिक आग भड़क गई थी। जोकि अब शांत है। इसी शांति में खलल डालने के लिए डेरा प्रमुख द्वारा सभा करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने डेरा प्रमुख को डबवाली क्षेत्र में सभा करने की अनुमति दी तो सिक्ख समाज चैन से नहीं बैठेगा। इसके लिए केवल डबवाली क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में आंदोलन छेड़ देगा। इस अवसर पर शिवराज सिंह, जसवीर सिंह, बिकर सिंह, संतोख सिंह, राम सिंह, थाना सिंह, जग्गा सिंह, महिन्द्र सिंह, साधु सिंह, बलवीर सिंह, हरजिन्द्र सिंह, कुलवंत सिंह, जगरूप सिंह, बलजीत सिंह सहित सभा के कई सदस्य उपस्थित थे।

आठ साल के बच्चे से दुष्कर्म


डबवाली (लहू की लौ) एक युवक ने अपनी हवस मिटाने के लिए अपने ही पड़ौसी के आठ साल के बेटे रेप कर दिया। घटना उपमण्डल डबवाली के गांव जण्डवाला बिश्नोईयां की है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तालाश शुरू कर दी है।
अशोक कुमार (35) पुत्र राजा राम निवासी जण्डवाला बिश्नोईयां ने बताया कि वह 21 मार्च को रिश्तेदारी में हिसार गया हुआ था। इस दिन उसके घर पर उसका बेटा तथा पत्नी अकेले थे। घरवाली कपड़े धो रही थी। उसका बेटा अभिषेक (8) घर पर अकेला था। इस दौरान दोपहर करीब 12 बजे उनका पड़ौसी पारस (18) पुत्र राधेराम उनके घर आया और उसने अभिषेक से कुकर्म किया। अभिषेक के चीखने-चिल्लाने पर जब उसकी घर वाली वहां पहुंची तो आरोपी मौका से फरार हो गया। बुधवार को जब वह घर वापिस लौटा तो उसकी पत्नी ने उसे इस घटना की जानकारी दी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसका बेटा अभिषेक गांव गोरीवाला में तीसरी कक्षा का छात्र है।
थाना सदर प्रभारी एसआई रतन सिंह ने बताया कि अशोक के ब्यान पर उसके पड़ौसी पारस के खिलाफ दफा 377 आईपीसी के तहत केस दर्ज करके उसकी तालाश शुरू कर दी है।

कॉलेज छात्राओं ने बाईक से कूदकर बचाई अपनी इज्जत


डबवाली (लहू की लौ) सोमवार रात को कॉलेज की दो छात्राओं को एक मोटरसाईकिल चालक ने एटीएम तक पहुंचाने झांसा देकर बुरी नीयत से डबवाली गांव की ओर ले जाने का प्रयास किया लेकिन मोटरसाईकिल से छात्रों के कूद जाने से युवक का प्रयास विफल हो गया।
अबोहर निवासी सीमा रानी (19) पुत्री कुन्दन ङ्क्षसह, मनजीत (21) पुत्री जीवन सिंह सोमवार सुबह दिल्ली से अबोहर के लिए रवाना हुईं। लेकिन दिल्ली से उन्हें डबवाली तक की बस मिली। जिससे वह रात को करीब 9 बजे डबवाली के बठिंडा चौक में पहुंची। उनके पास राशि कम पड़ रही थी। एटीएम पर जाने के लिए उन्होंने एक मोटरसाईकिल चालक से एटीएम का पता पूछा। जिस पर उसने दो किलोमीटर पर एटीएम होने और उन्हें वहां तक छोड़ देने की बात कही। विश्वास करते हुए वह दोनों उसके साथ मोटरसाईकिल पर बैठ गयीं।
मोटरसाईकिल चालक दोनों को डबवाली गांव की ओर जीटी रोड़ से ले चला। थोड़ी दूरी पर जाने पर उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें गलत साईड पर ले जाया जा रहा है। मनजीत और सीमा ने मोटरसाईकिल चालक को मोटरसाईकिल रोकने के लिए कहा। लेकिन उसने मोटरसाईकिल की स्पीड तेज कर ली। इस पर स्टेडियम के पास मनजीत मोटरसाईकिल से कूद गई और थोड़ी दूरी पर 132केवी सबस्टेशन के पास सीमा भी मोटरसाईकिल से कूद गईं। दोनों बुरी तरह से घायल हो गयीं और उनके शोर मचाने पर मोटरसाईकिल चालक तो फरार हो गया। वहीं से गुजर रहे कांग्रेस नेता रविन्द्र बिन्दू तथा उसके दोस्त जितेन्द्र ने घायल लड़कियों को अस्पताल पहुंचाया।
बदनामी के भय यह दोनों छात्राएं मरहम पट्टी करवाने के बाद पुलिस को सूचना दिये बिना अस्पताल से चली गईं।

स्वाइन फ्लू से महिला की मौत


डबवाली (लहू की लौ) डबवाली से करीब आठ किलोमीटर दूर गांव चकरूलदू सिंह वाला (जिला बठिंडा) में स्वाइन फ्लू के कारण एक महिला की मौत हो जाने से गांव में दहशत का माहौल है। महिला की अस्थियां चुनने पर स्वास्थ्य विभाग पंजाब द्वारा प्रतिबंध लगा देने से इस दहशतजदा माहौल को और हवा मिल गई है। जिसके चलते लोग अब इस महिला के घर में भी प्रवेश करने से डरने लगे हैं।
गांव चकरूलदू सिंह की रहने वाली उर्मिला देवी (55) को 15 मार्च को बुखार हुआ था। उसे इलाज के लिए डबवाली के एक निजी अस्पताल में लाया गया। बुखार ठीक होने के बाद 16 मार्च को उसे अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उर्मिला के परिजन उसे डबवाली के ही अन्य निजी अस्पताल में ईलाज के लाए। लेकिन डॉक्टर ने उसे बठिंडा के लिए रैफर कर दिया। उर्मिला देवी का सबसे छोटा बेटा शंकर उसे उपचार के लिए बठिंडा और फिर लुधियाना ले गया। शंकर (25) निवासी चकरूलदू सिंह वाला ने बताया कि उसकी माता उर्मिला देवी में स्वाइन फ्लू के लक्षण होने के कारण डीएमसी के डॉक्टरों ने उनका सैम्पल लेकर दिल्ली भेज दिया। 17 मार्च को जो रिपोर्ट आई, उसमें स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाया गया। 19 मार्च को उर्मिला देवी ने दम तोड़ दिया।
उर्मिला के शव को गांव चकरूलदू सिंह वाला लाया गया और गांव की शमशान भूमि में शव को अग्नि दे दी गई। इसकी जानकारी पाकर स्वास्थ्य विभाग पंजाब ने गांव में डेरा जमा लिया। शंकर के अनुसार उसकी मां की अस्थियों को चुनने पर प्रतिबंध लगा दिया।
अब स्थिति यह है कि कोई भी ग्रामीण अफसोस प्रकट करने के लिए उर्मिला के घर जाते हुए डरता है। इधर स्वास्थ्य विभाग बठिंडा ने संगत में तैनात कार्यकारी एसएमओ डॉ. सीमा गुप्ता के नेतृत्व में गांव चकरूलदू सिंह वाला में एतिहात के तौर पर टेमी फ्लू दवा वितरित करवाई है। स्वाइन फ्लू के रोगी के संपर्क में रहने वाले लोगों के ब्लड के सैम्पल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है।
गांव चकरूलदू सिंह वाला के सरपंच दीपइन्द्र सिंह ने गांव में स्वाइन फ्लू फैलने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पंजाब से मांग की कि गांव को स्वाइन फ्लू से सुरक्षित किया जाए।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी आरएस रंधावा ने बताया कि मृतका उर्मिला के डीएमसी लुधियाना द्वारा जारी किए गए मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत का कारण स्वाइन फ्लू बताया गया है। लेकिन फिलहाल डीएमसी ने इस संबंधी रिपोर्टे मुहैया नहीं करवाई हैं। उन्होंने बताया कि जांच में यह पाया गया है कि मृतका कभी घर से बाहर नहीं गई थी। लेकिन स्वाइन फ्लू के प्रभाव में कैसे आई?, यह जांच का विषय है। उन्होंने इस बात से इंकार किया कि स्वास्थ्य विभाग ने अस्थियां चुनने पर प्रतिबंध लगाया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार ग्रामीणों को टेमी फ्लू दवाई देकर उनमें आत्मविश्वास बहाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को स्वाइन फ्लू से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। अगर उन्हें इस रोग के संबंध में कोई संदेह है तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें।

सेखू में भी मिला स्वाइन फ्लू का रोगी
डबवाली (लहू की लौ) संगत ब्लाक के गांव सेखू में भी स्वाइन फ्लू का एक मरीज पाया गया है। सेखू निवासी जगजीत सिंह ने बताया कि उसके बड़े भाई मनदीप (25) को 6-7 मार्च को बुखार हुआ था। वे उसे बठिंडा ले गए। यहां से उन्हें स्वाइन फ्लू के लक्षणों के चलते डीएमसी लुधियाना के लिए रैफर कर दिया गया। जगजीत के अनुसार 17 मार्च को डीएमसी में उसके खून की रिपोर्ट की जांच के बाद उसे स्वाइन फ्लू का रोगी घोषित कर दिया गया। फिलहाल मनदीप डीएमसी में उपचाराधीन है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी आरएस रंधावा ने बताया कि सेखू में मिले स्वाइन फ्लू के रोगी की रिपोर्ट उन्हें मिली है। इस संबंध में गांव में कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

एटीएम बदलकर पुलिस कर्मी के खाता से हजारों उड़ाए


डबवाली (लहू की लौ) थाना रोड़ी के पुलिस कर्मचारी का एक नटवर लाल ने केवल एटीएम बदल कर उसकी राशि ही नहीं उड़ाई बल्कि उसके खाते में किसी ओर की राशि डालकर उसे धोखादेही के आरोप में भी ऐसा फंसाया कि वह अब न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है।
थाना रोड़ी के ईएचसी लीलू राम ने पुलिस अधीक्षक सिरसा को भेजे पत्र में कहा है कि  उसके खाता संख्या नं. 10587031763 स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, सिरसा में है। जिसमें विभाग द्वारा उसका वेतन जमा होता है। वह अपने बच्चों सहित थाना शहर डबवाली में बने सरकारी क्वार्टर में रहता है और थाना रोड़ी में नियुक्त है। 15/11/2010 को अपने एटीएम कार्ड से अपने खाते से 2000 रूपये निकलवाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक में गया तो वहां का एटीएम खराब था। पैसे की जरूरत के चलते डबवाली के साथ लगते किलियांवाली के स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के एटीएम में गया तो भीतर पहले से ही एक जवान लड़का उम्र 24-25 साल का खड़ा था। उसने एटीएम मशीन में राशि निकालने के लिए अपना एटीएम कार्ड नं. 622018 प्रयोग किया तो सहीं नहीं लगा। इस पर वहां खड़े युवक ने उसका एटीएम कार्ड लिया और मशीन में लगाने के बाद बटन दबाने के लिए कहने लगा। उसके कोड लगाते ही 2000 रूपये की राशि निकल गई और वह कार्ड लेकर घर आ गया। लेकिन उसने अपना खाता चैक नहीं किया।
इंसाफ मांग रहे इस पुलिस कर्मी ने बताया कि 25/11/2010 को वह थाना रोड़ी में डयूटी कर रहा था तो उसे आनन्द कुमार एएसआई थाना शहर सोनीपत का फोन आया और बताया कि उसके खाता में दो लाख रूपये उसने डाले हैं और उसने धोखाधड़ी की है। इस पर उसने अपने घर पर फोन करके पूछा तो वहां से पता चला कि उसका एटीएम कार्ड उस युवक ने बदल दिया है और जो कार्ड युवक ने उसे लौटाया है वे एटीएम कार्ड स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एवं जयपुर का किसी बनवारी लाल नामालूम का है। उसके अनुसार वह उसी समय रोड़ी भारतीय स्टेट बैंक की रोड़ी शाखा में गया और उसी समय कॉल करके अपना एटीएम बंद करने के लिए कहा और खाता चैक करवाया तो उसमें मिला कि उसके बाकी रूपये 69,635 को उस व्यक्ति ने एटीएम तबदील करके निकलवा लिये। यहीं नहीं युवक ने धोखाधड़ी करके किसी ओर के खाता से दो लाख रूपये उसके खाते में सोनीपत से डाल दिए थे। जिससे उसने बैंक के माध्यम से संबंधित खाता धारक शमशेर सिंह फौजी को वापिस किये।
उसके अनुसार इसके बाद उसके पास इकबाल सिंह थानेदार थाना कोतवाली फरीदकोट (पंजाब) का फोन आया कि उसके खाता नं. 10587031763 के संबंध में मुकद्दमा नं. 332 दिनांक 25/11/2010 को अण्डर सैक्शन 420/379 आईपीसी तहत दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह ने 40,000 रूपये की राशि अपने खाते से उसके (लीलू राम) खाता में जमा होने संबध्ंाी दर्ज करवाई है। इसकी जानकारी मिलने पर वह छुट्टी लेकर वह जांच अधिकारी इकबाल सिंह को मिला और वहां उपस्थित कुलदीप सिंह मुद्दई से भी बात की और दोनों को संतुष्ट करवाया।
वह 1 दिसम्बर 2010 को अपनी शिकायत लेकर पुलिस चौकी किलियांवाली के पास गया और 2 दिसम्बर को पुलिस चौकी में रपट नं. 10 के अंतर्गत उसकी शिकायत दर्ज हुई। लेकिन इसके बावजूद उसे बार-बार थाना कोतवाली  फरीदकोट बुलाया जा रहा है।

डेरा प्रमुख की सत्संग के लिए डेरा प्रेमियों ने मांगी अनुमति


डबवाली (लहू की लौ) डेरा प्रेमियों ने डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की सत्संग डबवाली में करवाए जाने की अनुमति मांगी है। जिसको लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है। वहीं सिक्ख संगठनों के विरोध में उतरने का निर्णय ले लिया है।
ब्लाक डबवाली के डेरा प्रेमी पिछले काफी समय से डबवाली में डेरा प्रमुख का सत्संग करवाने के लिए प्रयासरत हैं। इसी के मद्देनजर डेरा से संबंधित डबवाली के प्रमुख लोग डीएसपी डबवाली बाबू लाल को शुक्रवार को मिले और उनसे लिखित आवेदन करके अनुमति देने का अनुरोध किया।
इस संदर्भ में डेरा सच्चा सौदा सिरसा के ब्लाक डबवाली के भंगीदास गोबिंद इन्सां ने बताया कि डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की सत्संग डबवाली के संगरिया रोड़ पर करवाने का मन बनाया है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू करते हुए प्रशासन की अनुमति के लिए वे लोग डीएसपी डबवाली बाबू लाल से शुक्रवार को मिले थे। इस मौके पर पंद्रह मैम्बरी कमेटी के सदस्य दीपू, पवन तथा सात मैम्बरी कमेटी के सदस्य गिरधर इन्सां, शिवजी इन्सां, पवन इन्सां शामिल थे। ब्लाक भंगीदास के अनुसार इस संबंध में लिखित आवेदन किया है। अभी तक तिथि तय नहीं है, जैसे ही प्रशासन उन्हें अनुमति देगा, वे तिथि पर विचार करेंगे।
इधर श्री गुरूग्रंथ साहिब सत्कार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह खालसा ने कहा कि 18 जुलाई 2008 को डबवाली में डेरा प्रेमियों ने सभा के एक सक्रिय सदस्य हरमंदर सिंह की हत्या कर दी थी। जिसके जख्म अभी तक भरे नहीं है और न ही सिक्ख समुदाय इस हत्या को भूला है। अगर प्रशासन ने डेरा प्रमुख को सार्वजनिक रूप से इस प्रकार की सभा करने की अनुमति दी तो परिस्थितियां बिगड़ सकती हैं। जिसकी जिम्मेवारी पूरी तरह से प्रशासन पर होगी। प्रदेशाध्यक्ष के अनुसार डेरा प्रमुख को सभा करने की अनुमति न दी जाए, इसके लिए सिक्ख समुदाय पुलिस प्रशासन को मिलेगा।
इस संदर्भ में डीएसपी डबवाली बाबू लाल ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की सत्संग के लिए डेरा प्रेमियों ने अनुमति मांगी है।  लेकिन सत्संग के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है। डीएसपी के मुताबिक सत्संग की अनुमति के लिए उच्च अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। लॉ एण्ड ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए इस बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा।

बहुचर्चित चंद सिंह बराड़ हत्याकांड के केस की पैरवी के लिए सिरसा जा रहे कांग्रेस नेता पर फायरिंग


डबवाली (लहू की लौ) बहुचर्चित युवा कांग्रेस नेता चंद सिंह बराड़ हत्याकांड के संबंध में सिरसा की अदालत में चल रहे केस की पैरवी करने के लिए सफारी गाड़ी पर जा रहे बराड़ के भाई जग्गा सिंह बराड़ पर औढ़ां और गांव पन्नीवाला मोटा के बीच कुछ लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें बराड़ का एक साथी घायल हो गया।
29 अप्रैल 2006 को गंगा-मुन्नांवाली रोड़ पर तत्कालीन ब्लाक युवा कांग्रेस प्रधान चंद सिंह बराड़ की गोली मारकर कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। हत्यारे बराड़ को घर से जमीन दिखाने का बहाना लगाकर कार में ले गए थे। उन लोगों ने बराड़ से ताप बिजली घर लगाने के लिए जमीन खरीदने की बात की थी। उस समय चंद सिंह बराड़ के भाई जग्गा सिंह बराड़ के ब्यान पर थाना सदर पुलिस डबवाली ने विनोद अरोड़ा, प्रदीप गोदारा, राकेश कुमार, बिमल गोयल, सुशील सैनी सिरसा, शाह आलम और नेपाली बगैरा के खिलाफ चंद सिंह बराड़ की हत्या के आरोप में केस दर्ज किया था।  शाह आलम और नेपाली यूपी पुलिस से मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। यह केस अब जिला सिरसा की सैशन अदालत में चल रहा है। गुरूवार को इसी केस की पैरवी करने के लिए जग्गा सिंह बराड़ अपनी सफारी गाड़ी पर अपने साथियों के साथ सिरसा जा रहा था। जग्गा सिंह बराड़ ने औढ़ां पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि इस दौरान उनके साथ एक अन्य जेन कार में उसके साथी सवार थे। जब वे औढ़ां-पन्नीवाला मोटा बिजलीघर के समीप पहुंचे तो पीछे से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने ओवरटेक कर उसकी गाड़ी को रूकवा लिया। बोलेरो सवार हथियारबंद लोगों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जोकि उसकी सफारी गाड़ी में लगी। साथ में उसके साथ जा रही जेन कार में लगी।
जग्गा के अनुसार इस दौरान उसके बचाव के लिए आए उसके भानजे जसवीर सिंह के दोस्त लखवीर सिंह (27) पुत्र सुखदेव सिंह के पैर में गोलियां लगी। जिसे उपचार के लिए डबवाली के सरकारी अस्पताल में लेजाया गया।
घायल लखवीर सिंह ने बताया कि वह जग्गा सिंह बराड़ की सफारी गाड़ी के पीछे जेन कार में था। उसने देखा कि बराड़ की सफारी गाड़ी पर एक बोलेरो गाड़ी से उतरे लोग अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। वह जैसे ही बराड़ को बचाने के लिए दौड़ा तो उसके पैर की दो अंगुलियों में गोलियां लगी। जिससे उसकी दो अंगुलियां क्रेश हो गई। लखवीर सिंह ने बताया कि आरोपी करीब आधा घंटा तक गोलियां चलाते रहे।
सूचना पाकर घटना स्थल पर जिला पुलिस अधीक्षक सतिन्द्र गुप्ता, डबवाली के उपपुलिस अधीक्षक बाबू लाल भी मौका पर पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
थाना औढ़ां पुलिस के प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल से एक बोलेरो गाड़ी व गोलियों के खाली खोल बरामद किए हैं। फायरिंग में घायल लखवीर पुत्र सुखदेव निवासी डबवाली को डबवाली अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है। जग्गा सिंह बराड़ के ब्यान पर चौटाला निवासी छोटू राम पुत्र संत लाल, नवनीत पुत्र रामकुमार नुहियांवाली, कर्मजीत सिंह पुत्र जमीत सिंह, हरपाल पुत्र बलदेव निवासी मटदादू के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में भादंसं की दफा 307/148/149 व आम्र्ज एक्ट की विभिन्न दफाओं के तहत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 315 बोर की दो राईफल व दो रिवॉल्वर भी बरामद किए गए हैं।

2190 दिनों की दुश्मनी, मित्रता में बदली


डबवाली (लहू की लौ) छह साल पुराने एक लड़ाई-झगड़े के केस में वकीलों की सूझबूझ और गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद करवाए गए राजीनामे को अदालत ने स्वीकृति प्रदान करके गांव जगमालवाली में दो गुटों के बीच चली आ रही द्वेष भावना को समाप्त करवा दिया।
गांव जगमालवाली के रणजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह की शिकायत पर जुलाई 2005 को कालांवाली पुलिस ने इसी गांव के गुरमेल सिंह के खिलाफ दफा 323/324/325 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा था कि वह 9 जुलाई को शाम 7.30 बजे घर पर था। गुरमेल सिंह ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला करके उसे चोटें मारी। रंजिश की वजह यह थी कि गुरमेल सिंह ने रणजीत सिंह की साली गुरमीत कौर पत्नी अमरपाल सिंह को गलत फोन किए थे। इस संबंध में रामां में पंचायत हुई थी।
इधर गुरमेल सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी जगमालवाली ने रणजीत सिंह निवासी जगमालवाली और राजा सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह निवासी रामां मण्डी तहसील तलवंडी साबो के खिलाफ डबवाली अदालत में इस्तगासा दायर करके न्याय की गुहार लगाई थी। जिसमें अदालत ने दफा 323 और 506 आईपीसी के तहत दोनों को तलब किया था।
मंगलवार को अदालत ने स्टेट बनाम गुरमेल सिंह केस में गुरमेल सिंह को दोषी करार दिया था। जबकि गुरमेल सिंह बनाम रणजीत सिंह बगैरा में रणजीत सिंह बगैरा को दोषी करार दिया था। बुधवार को इन्हें सजा सुनाई जानी थी। लेकिन वकील कुलदीप सिंह सिधू और वाईके शर्मा के प्रयासों और गांव जगमालवाली के गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया। दोनों पक्षों ने अपने राजीनामा में लिखा कि दोनों ही पक्ष खेत पड़ौसी व घर के पड़ौसी हैं और एक ही गांव के रहने वाले हैं। पंचायती व बिरादरी ने आपस में राजीनामा करवा दिया है। दोनों पक्षों में मनमुटाव व रंजिश दूर हो गई है। यह राजीनामा दोनों ही पक्षों के हित में है। अदालत ने दोनों पक्षों की याचिका पर विचार करने के बाद राजीनामा पर मुहर लगा दी और छह वर्षों से चले आ रही आपसी कटुता को मित्रता में बदल दिया।

गरीबी ने खेत में फेंकवा दिए थे कलेजे के टुकड़े


डबवाली (लहू की लौ) गरीबी इतनी नामुराद चीज है कि अपने जिगर के टुकड़ों को भी बाहर फेंककर मरने के लिए छोड़ सकती है। इसका रहस्योद्घटन गांव चौटाला में दो अबोध बालिकाओं को बेहोशी की हालत में खेत में फेंकने वाली दो महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ के दौरान हुआ है।
अबोध बालिकाओं को बेहोशी की हालत में खेत में फेंकने की आरोपी मां और नानी को चौटाला पुलिस ने गिरफ्तार करके मंगलवार को उपमण्डल न्यायिक दण्डाधिकारी महावीर सिंह की अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी महिलाओं को सात दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
चौटाला पुलिस चौकी प्रभारी एसआई जीत सिंह कुंडू ने बताया कि ओमप्रकाश (35) पुत्र रामकुमार निवासी चौटाला ने लीलाधर पुत्र गंगाजल बिश्नोई से 5वें हिस्से पर जमीन खेती के लिए ली हुई है। उसके तीन बेटियां ज्योति (6), गीता (4), गुनगुन (2) हैं। 23 दिसम्बर 2010 को उसकी पत्नी सुमन (32) रजामंदी से बच्चों सहित मायके हनुमानगढ़ चली गई थी। 11 मार्च को ओमप्रकाश की पत्नी सुमन तथा सास प्रेमा देवी थ्री व्हीलर में आईं और उसकी दो बेटियां को खेत में फेंक गईं। ओमप्रकाश ने अपनी पुत्रियां गीता और गुनगुन को बेहोशी की हालत में खेत में पाया और इलाज के लिए चौटाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने ओमप्रकाश की शिकायत पर दफा 317/34 आईपीसी के तहत अपने बच्चों को त्याग देने के आरोप में शिकायतकर्ता की पत्नी सुमन और सास प्रेमा देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी हनुमानगढ़ के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी थी। चौकी प्रभारी के अनुसार आरोपी सुमन तथा प्रेमा देवी को हनुमानगढ़ से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के समक्ष दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 11 मार्च को चौटाला रकबा के खेत में गीता और गुनगुन को भूखी-प्यासी हालत में फेंक दिया था। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश सुमन को तंग और परेशानी करता था। गरीबी के चलते वह अपनी इन दो बेटियों को पालने में अक्षम थी। जिसके चलते उन्होंने यह अपराध किया।