Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

06 दिसंबर 2014

इनेलो के निशाने पर डेरा सच्चा सौदा

इनेलो नेता अभय चौटाला के बाद इनसो अध्यक्ष दिग्विजय ने निकाली भड़ास

डबवाली (लहू की लौ) इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के बाद इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने भी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीति करना बुरी बात नहीं है, परन्तु धर्म की आड़ में राजनीति नहीं होनी चाहिए। ऐसा करने से लोगों की आस्था को चोट पहुंचती है। वीरवार को डबवाली क्षेत्र के ग्रामीण दौरे पर लोगों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि धार्मिक संतों का कार्य अंधविश्वासों को मिटाते हुए समाज के उत्थान के लिए के लिए काम करना है न कि राजनीति करना। धर्म की आड़ में राजनीति करना न केवल जनता के साथ धोखा है बल्कि करोड़ों लोगों के विश्वास पर भी ठेस पहुंचती है।
दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि  हमारे में समाज में धार्मिक संतों व गुरूओं ने एक नई दिशा है परंतु अब धर्म के नाम पर कुछ संत ढोंग कर रहे हैं। उनका असली मकसद समाज हित अथवा अध्यात्म नहीं बल्कि निजी स्वार्थों की पूर्ति करना है। उन्होंने कहा कि संत समाज मे फैली बुराईयों, कन्या भ्रुण हत्या, दहेज हत्या  रोकने व नारी शिक्षा को बढ़ावा देने सहित अन्य गतिविधियों में हिस्सा लें, इससे समाज के लोगों का धार्मिक संतों की विश्वास अधिक बढ़ेगा। संत समाज में फैले अंधविश्वास को मिटाएं और लोगों को जागरूक करें। यदि किसी को राजनीति करनी है तो वे राजनीतिक दल बनाएं और चुनाव लड़ें।
दिग्विजय चौटाला ने आज डबवाली विधानसभा हलका के गांव सालमखेड़ा, जंडवाला जाटान, किंगरे, मलिकपुरा, रामपुरा बिश्रोइयां, रामगढ, रत्ताखेड़ा, राजपुरा, घुकांवाली आदि गांवों का दौरा कर नैना सिंह चौटाला को विजयी बनाने पर आभार व्यक्त किया। दिग्विजय ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में नहीं हैं, परंतु वे युवाओं को रोजगार दिलवाने की उन्हें हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार न बनने पर कार्यकत्र्ता निराश होने की बजाय एकबार फिर एकजुट होकर संघर्ष करें ताकि अगली बार चौ. आमप्रकाश चौटाला को सी.एम. बनवा सकें। इसके अलावा दिग्विजय ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से कार्य किया जाएगा। इस दौरान दिग्विजय ने गांवों में लोगों की समस्याएं भी सुनी व उनका जल्द हल करवाने की बात कही। इस मौके पर संदीप सिंह गंगा, सर्वजीत मसीतां, मंदर सरां, हसंराज, अवतार मल्हान, बलविन्द्र सरां, दर्शन सिंह मौजूद रहे।

भाजपा को समर्थन देने पर विवाद
बता दें कि विधानसभा चुनावों में डेरा सच्चा सौदा ने सरेआम भाजपा का समर्थन किया था। तभी से अपनी हार के लिये इनेलो डेरा प्रमुख को जिम्मेवार मान रही है। डेरा प्रमुख लगातार इनेलो के निशाने पर चल रहे हैं। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के बाद इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ग्रामीण दौरे पर डेरा प्रमुख का नाम लिये बगैर आग उगल रहे हैं।

प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक गिरफ्तार

डबवाली (लहू की लौ) सीआईए सिरसा पुलिस ने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित नशीली दवाई की 35 शीशी व 1 किलो 300 ग्राम चूरापोस्त के साथ गांव ओढां क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विजय पुत्र जमेदर निवासी ओढां के रूप में हुई है।
मामले के जांच अधिकारी सीआईए स्टाफ के उपनिरीक्षक छाजूराम ने बताया कि गश्त व चैकिंग के दौरान आरोपी को नशीली दवाई व चूरापोस्त के साथ पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान दवाई व चूरापोस्त सप्लायर का नाम-पता मालूम कर दोनों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत ओढां थाना में मामला दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है।

दोस्तों की कारगुजारी की सजा, तीन साल बाद सलाखों के पीछे

पुलिस से बचने के लिये बीकानेर तथा गुडग़ांव में रहा

डबवाली (लहू की लौ) लूट की वारदात के लिये चार दोस्तों को अपनी कार मुहैया करवाने वाला भगौड़ा करार आरोपी तीन साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध एक ओर मामला दर्ज किया है। वीरवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) देवेंद्र सिंह की अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिये।
वरना पर दिया था वारदात को अंजाम
वर्ष 2011 में वरना कार सवार चार युवकों ने पन्नीवाला मोटा स्थित एक पेट्रोल पंप पर तेजधार हथियार दिखाकर 95 हजार रूपये लूट लिये थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने वारदात में प्रयोग की गई वरना गाड़ी गांव कालूआना निवासी संदीप कुमार की होनी बताई थी। जिस पर पुलिस ने संदीप के खिलाफ दफा 120-बी के तहत मामला दर्ज करके उसकी तालाश शुरू कर दी। लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। मुखबरी के आधार पर सीआईए डबवाली ने बुधवार शाम को संदीप को गांव चौटाला से काबू कर लिया। पुलिस के अनुसार वह अपने किसी परिचित से मिलने के लिये चौटाला में आया था और बस से उतरा था।
एक दिन का रिमांड लिया
सीआईए डबवाली के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 15 नवंबर 2012 को न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) कपिल राठी की अदालत ने भगौड़ा घोषित किया था। पुलिस से छुपने के लिये संदीप बीकानेर तथा गुडग़ांव में ठिकाने बदलता रहा। आरोपी के विरुद्ध भादंसं की धारा 174-ए के तहत थाना ओढां में मामला दर्ज किया गया है। वीरवार को उसे न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) देवेंद्र सिंह की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिये। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस वारदात में प्रयोग हुई वरना गाड़ी बरामद करने का प्रयास करेगी।

04 दिसंबर 2014

ड्राईविंग लाईसेंस की ऑनलाईन परीक्षा में

90 फीसदी युवा फेल

युवाओं को नहीं यातायात नियमों का ज्ञान, 10 में से एक हो रहा पास
डबवाली (लहू की लौ) यातायात नियमों के मामले में युवा फिसड्डी हैं। नियमों का ज्ञान न होने से 90 फीसदी युवा ड्राईविंग लाईसेंस से पूर्व होने वाली ऑनलाईन परीक्षा में फेल हो रहे हैं। एक फीसदी जो पास हो रहे हैं, वे भी केवल पास माक्र्स लेकर। हर रोज ई-दिशा केंद्र में लाईसेंस के लिये आवेदन करने के लिये तीस युवा पहुंच रहे हैं। जिसमें से मात्र तीन युवा ही लाईसेंस प्राप्त करने योग्य निकलते हैं।
मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 3 (1) के अनुसार सार्वजनिक सड़कों पर कोई भी मोटर वाहन चलाने के लिये प्रभावी ड्राईविंग लाईसेंस का होना आवश्यक है। किसी भी व्यक्ति को किसी सार्वजनिक स्थान पर तब तक वाहन चलाने की अनुमति नहीं होती, जब तक उसके पास उस श्रेणी के वाहन चलाने के लिये प्राधिकृत करने वाले वैद्य ड्राईविंग लाईसेंस न हों। लाईसेंस स्थानीय लाईसेंस अधिकारी द्वारा जारी किया जाता है।
यूं चलती है प्रक्रिया
ठीक से भरा हुआ आवेदन प्रपत्र, निर्धारित शुल्क, निवास का प्रमाण, आयु का प्रमाण, हाल ही खींचे गये पासपोर्ट आकार के तीन फोटो, आत्म घोषणा, चिकित्सा प्रमाण पत्र, आवेदक के नाबालिग होने की दशा में माता-पिता की सहमति। आवेदक द्वारा उपरोक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद उसका एक ज्ञान परीक्षण होता है। जिसमें आवेदक को यातायात संकेतों, सूचकों और सड़क के नियमों, चालक के कत्र्तव्य, एक मानव रहित रेलवे फाटक से गुजरते समय रखने वाली सावधानियां, वाहन चलाते समय होने वाले दस्तावेजों संबंधी ऑनलाईन परीक्षा देनी होती है। जिसमें 10 सवाल पूछे जाते हैं। एक सवाल का जवाब देने के लिये 30 सैकेंड होते हैं। 60 प्रतिशत यानी 10 में से 6 सवालों का सही जवाब देने वाले को लाईसेंस योग्य माना जाता है। फेल होने आवेदन की पुन: परीक्षा सात दिनों बाद होती है। ऐसे तीन मौके संबंधित व्यक्ति को दिये जाते हैं। अगर वे तीन मौकों पर पास नहीं होता तो आगामी परीक्षा 60 दिनों के बाद होती है।


आयु संबंधी योग्यता : नियमानुसार किसी भी व्यक्ति को तब तक ड्राईविंग लाईसेंस जारी नहीं किया जा सकता, जब तक वह उस वाहन की श्रेणी हेतू निर्धारित आयु मापदंड को पूरा नहीं कर लेता। भारत में मोटर वाहन ड्राईविंग के लिये आयु मापदंड की सीमा निर्धारित है।
16 साल : 50सीसी तक की इंजन क्षमता के मोटर साईकिल।
18 साल : अन्य कोई वाहन।
20 साल : परिवहन वाहन (सार्वजनिक सेवा वाहन, माल ढोने वाले वाहन, शैक्षणिक संस्थानों की बस या निजी सेवा वाहन)
इसके अलावा, वाहन के मालिक की जिम्मेदारी है कि वह किसी भी ऐसे व्यक्ति को, जिसके पास वैध लाईसेंस न हो या जो आयु संबंधी योग्यता पूरी नहीं करता हो, वाहन चलाने की अनुमति नहीं दे सकता।

एक नजर इधर भी
डबवाली में 1 अप्रैल 2010 से 30 नवंबर 2014 तक के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाये तो अब तक कुल 25 हजार 077 लोगों ने लर्निंग तथा ड्राईविंग लाईसेंस प्राप्त किये हैं। जिनमें 6541 महिलाओं के पास लर्निंग लाईसेंस तथा 405 के पास ड्राईविंग लाईसेंस है।
लर्निंग लाईसेंस
की स्थिति
पुरूष : 6869
महिला : 6541
कुल : 14410
ड्राईविंग
लाईसेंस
पुरूष : 11262
महिला : 405
कुल : 11667


ड्राईविंग लाईसेंस के प्रकार
1. प्रशिक्षु लाईसेंस (लर्निंग) : प्रत्येक नये चालक को जिस वर्ग के वाहन के लिये यह लाईसेंस लेना चाहता है, उसे चलाना सीखने हेतू पहले प्रशिक्षु लाईसेंस प्राप्त करना होता है। जो एक प्राथमिक परीक्षण से गुजरने के बाद जारी किया जाता है। जारी करने की तारीख से छह माह के लिये यह मान्य होता है।
2. ड्राईविंग लाईसेंस : यह लाईसेंस भारत में मोटर वाहन चलाने की अनुमति देता है। यह लाईसेंस भारत के हर भाग में वैध होता है। आवेदक प्रशिक्षु लाईसेंस जारी होने की तारीख से तीस दिनों के बाद से लेकर प्रशिक्षु लाईसेंस की अवधि समाप्ति से पहले ड्राईविंग लाईसेंस के लिये आवेदन कर सकता है।
3. इंटरनेशनल ड्राईविंग परमिट : लाईसेंस प्राधिकारी भारतीय नागरिकों को भारत के अलावा अन्य देशों में भी वाहन चलाने के लिये अंतर्राष्ट्रीय ड्राईविंग परमिट जारी करने हेतू समक्ष है। बशर्ते लाईसेंस होल्डर को संबंधित देश के कानूनों तथा नियमों की पालना अवश्य करनी होती है।


विद्यालयों में दिया जायेगा यातायात नियमों का ज्ञान
युवाओं को यातायात नियमों के बारे में बहुत कम ज्ञान है। इसलिये नियमों संबंधी पुस्तिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी की मार्फत विद्यालयों में पहुंचाया जायेगा।
-दलीप सिंह, प्रभारी, शहर थाना डबवाली

युवाओं को नहीं है जानकारी
लर्निंग लाईसेंस से पहले ऑनलाईन परीक्षा होती है। जिसका रिजल्ट भी तुरंत मिल जाता है। पास होने के लिये 60 प्रतिशत अंक लेने जरूरी होते हैं। युवाओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी नहीं है।
-मातू राम नेहरा तहसीलदार, डबवाली

छुट्टी पर एसडीएम अब 2015 में मिलेंगे

डबवाली (लहू की लौ) एसडीएम सतीश कुमार के भिवानी ट्रांसफर होने के बाद डबवाली वासियों के लिये एक ओर बुरी खबर है। नवनियुक्त एसडीएम संजय राय वर्ष 2015 से पहले नहीं मिलेंगे। स्वास्थ्य कारणों के चलते वे छुट्टी पर चले गये हैं। उपमंडलाधीश कार्यालय में चर्चाएं जोरों पर हैं कि नये वर्ष के पहले हफ्ते में ही वे कार्यालय लौट सकते हैं।
पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने एसडीएम सतीश कुमार का तबादला भिवानी कर दिया था। उनके स्थान पर भिवानी के एसडीएम संजय राय की नियुक्ति डबवाली की थी। 30 नवंबर को डैड लाईन घोषित करते हुये सरकार ने एचसीएस को नये स्थलों पर ज्वाईनिंग के आदेश दिये थे। आनन-फानन में एसडीएम संजय राय ने ज्वाईनिंग कर ली। स्वास्थ्य ठीक न होने के बावजूद 1 दिसंबर को वे कार्यालय में पहुंचे। कार्य न होने की वजह से वे छुट्टी पर चले गये हैं।
कौन संभालेगा शहर
करीब सवा माह तक उपमंडलाधीश कार्यालय विरान रहने वाला है। ऐसे में दफ्तरी कार्य तो प्रभावित होंगे ही साथ में शहर की स्थिति बिगड़ेगी। वहीं ब्यूटीफुल सिटी बनने जा रहे शहर में फिर से गंदगी दिखाई देने लगी है। साथ में अतिक्रमण पांव पसारने लगा है। उपमंडलाधीश के छुट्टी पर होने के कारण एक बार फिर लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

फोन से भी टूटा रिश्ता

छुट्टी पर जाने के साथ-साथ एसडीएम डबवाली से मोबाइल पर भी रिश्ता टूट गया है। डीसी के सख्त आदेशों के बावजूद एसडीएम डबवाली का सरकारी मोबाइल नं. 98123-00903 स्विच ऑफ है।

21 दिनों में दूसरी हड़ताल

डबवाली शहर में 14 बैंक रहे पूर्णतय बंद, ढाई सौ करोड़ का नुक्सान



डबवाली (लहू की लौ) वेतन वृद्धि की मांग को लेकर राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी बुधवार को हड़ताल पर रहे। जिससे करीब ढाई सौ करोड़ रूपये का लेनदेन प्रभावित हुआ। लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। एटीएम प्रयोग के लिये लोग एक-दूसरे को आगे-पीछे करते नजर आये।
डबवाली में बंद रहे 14 बैंक
भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल, ओबीसी, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, पंजाब एवं सिंध बैंक सहित शहर डबवाली के सभी 14 राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहे। इसके अतिरिक्त इन बैंकों की ग्रामीण क्षेत्र में खुली सभी शाखाओं में कामकाज ठप रहा। हड़ताल के चलते सुबह बैंक कर्मचारी बैंकों के मुख्य द्वारों पर इक्ट्ठे हुये और मांगों को पूरा न करने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने अपने-अपने बैंकों के मुख्य द्वार पर आज हड़ताल है के पोस्टर चस्पा कर दिये।
वेतन में 23 प्रतिशत वृद्धि की मांग
कर्मचारी यूनियन की डबवाली शाखा के अध्यक्ष जसविंद्र बहल तथा सचिव प्रेम सिंगला ने बताया कि वर्ष 2007 में सरकार ने वेतन वृद्धि की थी। प्रत्येक पांच वर्ष बाद वेतन में वृद्धि की पॉलिसी है। वर्ष 2012 में सरकार ने वेतन में बढ़ौतरी करनी थी, लेकिन सरकार 11 प्रतिशत वेतन वृद्धि पर अड़ गई। जबकि यूनियन दिन-ब-दिन काम के बढ़ रहे बोझ को देखते हुये 23 प्रतिशत वेतन बढ़ौतरी की मांग कर रही है। लेकिन सरकार अपनी जिद्द नहीं छोड़ रही। जिसके चलते मजबूरन कर्मचारियों को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।
12 नवंबर को भी हुई थी हड़ताल
उपरोक्त मांग को लेकर राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियों ने 12 नवंबर 2014 को हड़ताल की थी। 21 दिनों में कर्मचारियों के दूसरी बार हड़ताल पर जाने से करीब 500 करोड़ रूपये का लेनदेन प्रभावित हुआ है। जसविंद्र बहल के अनुसार डबवाली पंजाब सीमा से सटा हुआ है। जिसके चलते शहर की शाखाओं में प्रतिदिन करीब ढाई सौ करोड़ रूपये का लेनदेन होता है।

तारीख याद, महीना भूल गये
हड़ताल के दौरान एक मजेदार पहलू नजर आया। कर्मचारियों को हड़ताल की तारीख याद रही। लेकिन महीना याद नहीं रहा। एसबीआई के मुख्य द्वार पर चस्पा पोस्टर में कर्मचारियों ने 3 दिसंबर की अपेक्षा, आज हड़ताल है लिखते हुये नीचे 3 नवंबर 2014 लिखा।

खरीद केंद्र में सड़ रहा मुच्छल

भाजपा को कोस रहे हैं किसान
डबवाली (लहू की लौ) पिछले तीन माह से किसान अच्छे दिनों की आस लिये गांव अबूबशहर में बने खरीद केंद्र में मुच्छल धान लिये बैठे हैं। मजबूर किसानों का धान औने-पौने दाम में खरीदने के लिये पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान के व्यापारी डोरे डाल रहे हैं। जिससे खरीद केंद्र में पड़ा हजारों क्विंटल धान सडऩे की कगार पर पहुंच गया है। जबकि मार्किट कमेटी 
कम लगा रहे भाव
किसान राजेंद्र कुमार, सिद्धार्थ, बिट्टू, छोटू राम, सोहन लाल, ओमप्रकाश ने बताया कि नहरी पानी तथा बिजली की कमी के चलते उन्होंने महंगा डीजल फूंककर अपनी फसल को बचाया। फसल बचाने के बाद जब वे उसे लेकर मंडी में आये हैं, तो उन्हें भाव नहीं मिल रहा। व्यापारी मात्र 1700 रूपये क्विंटल की दर से उनका मुच्छल धान खरीदने पर आमदा हैं। जोकि गलत है। पिछले करीब तीन माह से वे अपना घर छोड़कर मंडी में बैठे अपनी फसल संभाल रहे हैं।
सरकार को कोस रहे किसान
अबूबशहर स्थित खरीद केंद्र में करीब तीन हजार क्विंटल मुच्छल धान पड़ा है। किसान भाजपा सरकार को कोस रहे हैं। किसानों का कहना है कि अच्छे दिनों के सपने दिखाने वाली भाजपा सरकार ने उनके बुरे दिन ला दिये हैं। फसल न बिकने के कारण वे चारों ओर से कर्जदार हो गये हैं। किसानों ने बताया कि व्यापारी पहले उनकी फसल का 2000 रूपये प्रति क्विंटल का भाव लगा रहे थे। अब 1700 रूपये पर पहुंच गये हैं। जबकि दूसरी ओर मार्किट कमेटी अधिकारी उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे। किसानों ने कहा कि वे अगली बार मुच्छल धान की बिजाई हरगिज नहीं करेंगे। उन्होंने सवाल किया कि इन हालातों में आखिर वे कहां जायें?

यह बोले सचिव
गांव अबूबशहर खरीद केंद्र चालू नहीं है। लेकिन किसानों ने वहां मुच्छल धान ढेरी किया हुआ है। मैंने मौका देखा है। लेकिन जो भाव व्यापारी लगा रहे हैं, किसान उसके अनुसार अपनी फसल बेचने को तैयार नहीं। हां, यह सही है कि मंडी में धान आने पर बोली हमें करवानी होती है। किसानों की समस्या को दूर करने के प्रयास जारी हैं।
-हेतराम, सचिव,
मार्किट कमेटी, डबवाली

लाखों रूपये की सरसों सहित लूटा गया ट्रेक्टर बरामद

डबवाली (लहू की लौ) 17 नवम्बर को गांव शेरगढ़ के पास गन प्वाईंट पर ट्रेक्टर-ट्राली सहित लूटी गई लाखों रूपये की सरसों लूट में पुलिस ने ट्रेक्टर को बरामद कर लिया है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलीप सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन की मंडी में लावारिस हालत में ट्रेक्टर खड़ा था। जिसकी सूचना हनुमानगढ़ पुलिस को ट्रेक्टर मंडी वालों ने दी और हनुमानगढ़ पुलिस से इसकी जानकारी पाकर डबवाली पुलिस ट्रेक्टर को डबवाली ले आयी।

खंड स्तरीय खेल 8-9 को

डबवाली (लहू की लौ) दो दिवसीय खंड स्तरीय राजीव गांधी खेल प्रतियोगिता 8-9 दिसंबर को सिरसा रोड़ स्थित गुरू गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम में होगी। यह जानकारी देते हुये खंड खेल अधिकारी सुखजीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 वर्ष की आयु के लड़के-लड़कियां भाग ले सकेंगे। 8 दिसंबर को लड़कियां तथा 9 दिसंबर को लड़के अपना दमखम दिखाएंगे। कोच के अनुसार प्रतियोगिता में एथलीट, कबड्डी, बालीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबाल शामिल है। पहले तीन स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों के खाते में ईनामी राशि पहुंचेगी।

लावारिस खड़ी है गाड़ी, पुलिस को सूचना देने पर कार्रवाई नहीं

डबवाली (लहू की लौ) हद हो गई, लावारिस वस्तु मिलने या दिखाई देने पर तुरंत कॉल करने के कसीदे पढऩे वाली पुलिस सूचना देने पर किस कद्र कार्य करती है, इसकी पोल खुल गई है।
कलोनी रोड़ रेलवे फाटक के नजदीक गली में पिछले पंद्रह दिनों से एक नीले रंग की नैनों कार लावारिस हालत में खड़ी है। गली वासियों ने इसकी शिकायत गोल बाजार पुलिस चौकी में की। कार को संभालने के लिये चौकी का मुलाजिम मनी राम मौका पर आया। लेकिन गाड़ी को खड़ी देखने को बाद कोई कार्रवाई नहीं की।
सूचना मिली है
गोल बाजार पुलिस चौकी प्रभारी देसराज ने बताया कि गाड़ी खड़ी होने की सूचना मिली है। गाड़ी को पुलिस अपने कब्जे में लेगी।

संस्थान से गायब हुआ बच्चा, प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप

डबवाली (लहू की लौ) जीटी रोड़ रेलवे फाटक स्थित श्री महावीर जैन विकास संस्थान में पढऩे वाला एक बच्चा बुधवार को संस्थान से गायब हो गया। जिससे संस्था सदस्यों के हाथ पांव फूल गये। आनन-फानन में संस्थान प्रबंधक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पंजाब में मिला बच्चा
गायब हुआ बच्चा शाम को गांव ख्योवाली में लावारिस हालत में घूमता हुआ मिला। सूचना मिलते ही भाई घनईया जी सेवा सोसायटी की एंबुलैंस उसे डबवाली ले आई। संस्था के सदस्य दरिया सिंह नामधारी ने बताया कि कई बार सूचना देने के बावजूद संस्थान प्रबंधक ने बात तक नहीं सुनी। जब उसे बच्चा मिलने के बारे में कहा गया तो उसके कानों में जूं रेंगी। नामधारी ने आरोप लगाया कि प्रबंधक की लापरवाही से बच्चा गांव ख्योवाली तक पहुंचा। इससे पहले भी प्रबंधक की लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके हैं।
इधर गोल बाजार चौकी प्रभारी देसराज ने बताया कि प्रबंधक सुमति जैन ने संस्थान से बच्चे के गायब होने की शिकायत की थी। शाम को जैन बच्चा मिलने का संदेश लेकर चौकी में आ गया।

जेल गया मोबाइल छीनने का आरोपी

डबवाली (लहू की लौ) युवती से मोबाइल तथा पर्स छीनने के आरोपी कुलदीप निवासी तपाखेड़ा को पुलिस ने बुधवार को उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी परवेश सिंगला की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलीप सिंह तथा मामले की जांच कर रहे एसआई भूप सिंह ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से मोबाइल तथा पांच सौ रूपये बरामद कर लिये।

केवी 4 को डबवाली में

डबवाली (लहू की लौ) पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह वीरवार, शुक्रवार व  शनिवार को डबवाली मिलेंगे व कार्यकर्ताओं से रूबरू होगे। यह जानकारी डॉ. सिंह के निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने दी।

एचडीएफसी बैंक में ब्लड कैंप 5 दिसंबर को

डबवाली (लहू की लौ) स्थानीय एचडीएफसी बैंक द्वारा आगामी 5 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बैंक के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए ऑपरेशन टीम के प्रभारी कुलविन्द्र सिंह एवं करण कुमार ने बताया कि रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले महानुभावों से रक्त प्राप्त करने के लिए पंडित भगवत दयाल शर्मा पीजीआई रोहतक के ब्लॅड बैंक से 12 सदस्यीय टीम भाग लेगी। 

भाजपा का कांग्रेस मुक्त-लोकदल लुप्त कार्यक्रम

विकास कार्यों में हुई धांधलेबाजी की करवाई जाएगी उच्च स्तरीय जांच: देव कुमार शर्मा

डबवाली (लहू की लौ) भाजपा कार्यकर्ताओं की एक  बैठक वैद्य रामदयाल मार्केट में स्थित भाजपा कार्यालय में बुधवार को रामलाल बागड़ी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के नए वोट बनवाने व फर्जी वोटों की पहचान कर उन्हें कटवाने के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई। इसके साथ-साथ पार्टी के सदस्यता अभियान को भी तेज करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुक्त-लोकदल लुप्त कार्यक्रम के तहत पार्टी के नए सदस्य बनाने के लिए सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर जन-जन को पार्टी व भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों के बारे में बताएंगे और उन्हें सदस्यता ग्रहण करवाएंगे। अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में भाजपा के इतने अधिक सदस्य बनाए जाएंगे कि कांग्रेस व लोकदल का कोई नामलेवा नहीं रहेगा। 
देवकुमार शर्मा ने कहा कि डबवाली में विकास कार्यों के दौरान हुई गड़बडिय़ों व धांधलेबाजी की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी व जिसने भी पैसा खाया है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा भविष्य में विकास के जो भी काम होंगे उनमें किसी को भी गुणवत्ता से समझौता नहीं करने दिया जाएगा। शर्मा ने कहा कि अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है और अब लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त शासन मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता वोट बनाने व पार्टी के सदस्यता अभियान कार्य में समर्पित भाव से कार्य करते हुए जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटियां निभाएं।   
बैठक में भाजपा नेता विजय वधवा, कौर चंद मोंगा, मनोज शर्मा, मुकंद सेठी, सुनील जिंदल, डा. आरके वर्मा, कृष्ण कीनिया, नरेश बागड़ी, राकेश बब्बर, सुरेंद्र बर्तन वाले, शिव कुमार, मोहनी धमीजा, ऋषि सिंगला, मा. जसवंत, रवि सेठी एडवोकेट, श्याम सुंदर, रजनीश मोंगा, प्यारे लाल, तारा चंद लदड़, अशोक शर्मा, आशीष सिंह, ललित बांसल, विजय पटवारी, विकास, अश्विनी, मुनीष मोंगा, नवनीत, मा. मेघराज, पलविंद्र जींतला, प्रवेश घई, रोहित सेठी, सोनू व अन्य उपस्थित थे।

एमएसडी स्कूल ने ठाकर दास वधवा की चौथी पुण्यतिथि मनाई

डबवाली (लहू की लौ) एमएसडी हाई स्कूल में बुधवार को स्कूल के संस्थापक ठाकर दास वधवा की चौथी पुण्य: तिथि मनाई गई। जिसमें वधवा के बेटे जगदीश राय श्री गंगानगर, ओम प्रकाश और सुरेश कुमार सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक एसबीबीजे जयपुर ने भाग लिया।
इस मौके पर ठाकुर दास वधवा को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक समिति के सचिव सुरेश मित्तल, सहसचिव महेन्द्र मित्तल, कोषाध्यक्ष विजय बागड़ी, गोवर्धन दास गोयल, राजेन्द्र बागड़ी, राजेन्द्र बणी वाले तथा स्कूल स्टॉफ उपस्थित थे।

स्कूल प्रबंधकों ने लाला राजा राम को याद किया

डबवाली (लहू की लौ) मंगलवार को राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लाला राजा राम की पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेन्द्र गुप्ता ने लाला
राजा राम की मूर्ति के समक्ष ज्योति प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस मौके पर प्रधान सुरेन्द्र गुप्ता ने लाला राजा राम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अगर एक लड़की शिक्षित होती है तो वो दो परिवारों को शिक्षित करती है। इसलिए लाला राजा राम ने इस इलाके में लड़कियों के लिए स्कूल खोला। प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार गौड़ ने श्रद्धांजलि दी और बच्चों को गीता का महत्व बताया और कहा कि हमें बिना इच्छा किये अपने कर्म करने चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर प्रधान ने संस्था के चतुर्थ श्रेणी  कर्मचारियों को सम्मानित किया।

क्षमा भाव से क्रोध पर विजय पाई जा सकती है-साध्वी अर्पिता

डबवाली (लहू की लौ) जैन साध्वी अर्पिता ने कहा कि समस्त झगड़ों की जड़ क्रोध है। क्षमाभाव  से क्रोध पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
वे मंगलवार को जैन स्थानिक में उपस्थित श्रद्धालुओं को क्रोध पर नियंत्रण पाने की कला बता रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति गृहस्थ जीवन में दु:खी है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण व्यक्ति का छोटी-छोटी बातों पर शीघ्र क्रोधित हो जाना है। उनके अनुसार क्रोध का प्रभाव हमारे शरीर और आत्मा दोनों पर होता है। यहीं कारण है कि आज बीपी और ब्रेन हेमरेज जैसी बीमारियों से लोग ग्रस्त हैं।
जैन साध्वी ने कहा कि क्रोध प्रीति का नाश करने वाला है। जैन आगमों में क्रोध पर बड़े विस्तार से चर्चा की गई है। क्रोध व्यक्ति के जन्मों की परम्परा को बढ़ाने वाला है। क्रोध पर विजय पानी है तो क्षमाभाव को अपनाना होगा।

फाईन आर्ट्स वर्कशाप आयोजित

डबवाली (लहू की लौ) भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ एजूकेशन में बुधवार को फाईन आर्ट्स  वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय वरिष्ठ मााध्यमिक विद्यालय कलावन जीन्द की आर्ट एण्ड क्राफ्ट अध्यापिका रेहा ग्रोवर बत्तरा ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार की ड्राईंग एवं पेन्टिग से जु
ड़ी जानकारी दी।
वर्कशाप का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्या डॉ. पूनम गुप्ता ने किया और कहा कि इस प्रकार के कौशल से हमारे विचार, अभिव्यक्ति में कलात्मक एवं सौन्दर्यात्मक निखार आता है। जिसकी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अहम् भूमिका होती है।

अधिकारी जनता के सेवक, लोगों की समस्याओं का समाधान करें-उपायुक्त

सिरसा ( लहू की लौ)सभी अधिकारी जनता के सेवक होते हैं इसलिए लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।
यह निर्देश नवनियुक्त उपायुक्त निखिल गजराज ने बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला अधिकारियों की प्रथम बैठक को सम्बोधित करते हुए अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी कार्यालयों में समय पर पहुंचने के लिए निर्देश दें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों की योजनाओं को सही  ढंग से लागू करें ताकि इन योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एक दूसरे विभागों से आपसी तालमेल बना कर कार्याे का प्र्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने फोन को स्वीच ऑफ न करें तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी निर्देश दें कि वे भी अपने फोन स्वीच ऑफ न करें।
 गजराज ने जिला ग्रामीण विकास एवं प्राधिकरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मनरेगा योजना के तहत अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करें, लोगों का जॉब कार्ड बनाए तथा आधार कार्ड के कार्यों को पूरा करें। कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड से वंचित न रहे।

4 Dec. 2014





03 दिसंबर 2014

ट्रेकर से मिली लच्छो की आईडी, पकड़े गये लुटेरे

वारदात में हुआ था चोरी के बाईक का प्रयोग

डबवाली (लहू की लौ) युवती की हिम्मत तथा तकनीक ने दो लुटेरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। लूट की गुत्थी सुलझने पर पुलिस ने खुलासा किया कि वारदात में लुटेरों ने चोरी की बाईक का प्रयोग किया था। मंगलवार को पुलिस ने नाबालिग लुटेरे को यूनाईल कोर्ट में पेश किया। जबकि मोबाइल बरामदगी के लिये बालिग आरोपी का एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त कर लिया।
यह था घटनाक्रम
आढ़ती फर्म झालरिया ट्रेडिंग कंपनी के मालिक बृजमोहन की पुत्रवधू सारिका पत्नी रोहित अपने पांच वर्षीय बेटे प्रणय के साथ 12 नवंबर 2014 की शाम करीब 6 बजे एक निजी अस्पताल से वापिस घर लौट रही थी। अस्पताल से ही एक युवक ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान बाईक सवार एक युवक दया अस्पताल वाली गली में स्थित उनके मकान के आगे आकर खड़ा हो गया। गली में युवती को अकेला पाकर पीछे आ रहे युवक ने सारिका से उसका पर्स तथा मोबाइल छीन लिया और बाईक पर जा बैठा। दोनों फरार हो गये थे। मोबाइल करीब 22 हजार रूपये का था।
ट्रेकिंग सिस्टम से पकड़ा
सारिका के मोबाइल पर ट्रेकर लगा हुआ था। जैसे ही मोबाइल में नया सिम कार्ड डाला गया। वैसे ही ट्रेकर के जरिये संबंधित मोबाइल नंबर तथा आईडी सारिका के पास आ गई। सारिका के परिजनों ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी। वारदात के तार पंजाब के थाना लंबी के गांव तपाखेड़ा में जा भिड़े। सारिका ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत करवाया। सोमवार को पुलिस ने गांव तपाखेड़ा निवासी कुलदीप सिंह तथा अबुलखुराना निवासी नाबालिग जश्न (बदला हुआ नाम) को काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया। मंगलवार को पुलिस ने कुलदीप को उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी परवेश सिंगला की अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।
पड़ौसी महिला की आईडी दे रखी थी
वारदात को अंजाम देने के बाद कुलदीप ने मोबाइल को सात हजार रूपये में अपने मौसेरे भाई को बेच दिया था। मौसेरे भाई ने पड़ौस में रहने वाली महिला लच्छो की आईडी के आधार पर सिम खरीदा और उसे मोबाइल में डाल लिया। जैसे ही पुलिस ने आईडी के आधार पर लच्छो के घर का दरवाजा खटखटाया, मामले की पोल खुल गई।
मलोट में पढ़ते हैं दोनों लुटेरे
कुलदीप मलोट के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। जबकि जश्न उसी विद्यालय की 10वीं कक्षा में पढ़ता है। वारदात के दिन जश्न बाईक चला रहा था। जबकि कुलदीप ने महिला से पर्स तथा मोबाइल छीना था।
चौकी में इंपाऊंड है बाईक
12 नवंबर को वारदात करने के बावजूद लुटेरों के हौंसले बुंलद थे। 14 नवंबर को एक बार फिर वे शहर में वारदात करने पहुंचे। गोल बाजार चौकी क्षेत्र में पुलिस ने बिना नंबर बाईक देखकर उन्हें रोका। बाईक संबंधी कागजात न दिखाने पर पुलिस ने बाईक इंपाऊंड कर ली। जबकि दोनों मौका से खिसकने में कामयाब हो गये थे।
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलीप सिंह तथा जांच अधिकारी एसआई भूप सिंह ने बताया कि जिस बाईक पर लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया था। वह गोल बाजार पुलिस चौकी ने 14 नवंबर को इंपाऊंड किया था। नाबालिग आरोपी ने बाईक को अबोहर से दो माह पूर्व चुराया था। आरोपियों ने खुलासा किया है कि शौंक पूरा करने के लिये उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था।

सुरैया मैरिज पैलेस में आग से मचा हड़कंप हलवाई ने जान पर खेलकर बुझाई आग

डबवाली (लहू की लौ) मंगलवार दोपहर को गांव डूमवाली में स्थित सुरैया मैरिज पैलेस में खाना बनाते समय आग लग गई। जिस पर हलवाई ने अपनी जान पर खेल कर आग पर काबू पाया।
पैलेस में थे 500 लोग
फायर ब्रिगेड सूत्रों के अनुसार दोपहर को उनके पास सुरैया मैरिज पैलेस में कुकिंग गैस सिलेंडर को आग लगने की सूचना मिली। उस समय गांव डबवाली के एक परिवार का शादी समारोह चल रहा था। गांव डबवाली निवासी गुरतेज सिंह ने बताया उनके शादी थी और वहां पर भोला ङ्क्षसह नामक हलवाई कार्य कर रहा था। इसी दौरान गैस सिलैंडर में लीकेज के चलते भट्ठी से आग लग गई। इसकी जानकारी मिलते ही हलवाई भोला सिंह ने सिलेंडर को बाहर फेंक दिया। पैलेस में लगे अग्निश्मक यंत्र से आग को बुझा दिया। हालांकि इस दौरान हलवाई का हाथ भी आग से झुलस गया।  मौका पर 500 लोग थे। फायर बिग्रेड के पहुंचने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया।



क्षतिग्रस्त कार के टायर, सिलेंडर उड़ाया

डबवाली (लहू की लौ) सिरसा रोड़ पर डेरा कैंटीन के नजदीक सोमवार रात को हुये हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। अज्ञात चोर कार के टायर तथा उसमें पड़ा सिलेंडर चुरा ले गये। यहीं नहीं चोरों ने कार में लगे टेप रिकॉर्डर को भी चुराने का प्रयास किया। गौरतलब है कि कुछ समय पहले गांव सांवतखेड़ा के नजदीक हुये सड़क हादसे में अज्ञात चोर क्षतिग्रस्त वाहनों के टायर तथा अन्य सामान चुरा ले गये थे।
बता दें कि ट्रेक्टर-ट्राली मिस्त्री दर्शन सिंह निवासी गांव डबवाली रात को खेत से वापिस घर लौट रहा था। कैंटीन के नजदीक कार के आगे सांड आ गया। कार की टक्कर लगने से सांड की मौत हो गई। जबकि दर्शन सिंह को गंभीर अवस्था में बठिंडा लेजाया गया है।

सालासर में जैन साध्वी का कार्यक्रम 7 को

डबवाली (लहू की लौ) श्री राम सेवा सदन सालासर में जैन साध्वी रवि रश्मी जी महाराज 7 दिसम्बर को प्रवचन करेंगे। सदन के कोषाध्यक्ष गौतम गोयल ने बताया कि प्रवचनों में भाग लेने के इच्छुक डबवाली निवासियों के लिए एक विशेष बस 6 दिसम्बर दिन शनिवार रात को जायेगी। जिसके लिए 300 रूपये सेवा शुल्क प्रति व्यक्ति रखा गया है। यह बस प्रवचनों के बाद वापिस 7 दिसम्बर की रात को सालासर धाम के दर्शन करने के बाद डबवाली लौटेगी। बस में जाने वाले साधकों के लिए रहने व खाने की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी।

कांटा छीनते आढ़ती की दुकान में घुसा लिपिक, हो गया बवाल

डबवाली (लहू की लौ) एसडीएम सतीश कुमार के तबादले के साथ ही सब्जी/फल रेहड़ी मालिकों तथा नगर परिषद के बीच चूहे-बिल्ली जैसा खेल शुरू हो गया है। मंगलवार को सब्जी मंडी तथा बाजार में रेहडिय़ां पहुंचने की सूचना पाकर मौका पर आये नगर परिषद कर्मचारियों को देखकर रेहड़ी वाले भाग खड़े हुये। कर्मचारियों ने पीछा करके उनके कांटे जब्त कर लिये। विरोध होने पर नप टीम को मौका से खिसकना पड़ा। सुबह करीब 10 बजे नगर परिषद के एमई जयवीर डुडी, लिपिक प्रवीण, नवीन तथा कमल सब्जी मंडी में पहुंचे। चारों कार पर सवार थे। अलग-अलग दिशाओं से कर्मचारियों को आता देख रेहड़ी मालिकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेहड़ी मालिक भाग खड़े हुये। कर्मचारियों ने पीछा करके पंद्रह रेहड़ी मालिकों के कांटे जब्त कर गाड़ी में डाल लिये। जिससे रेहड़ी चालकों में आक्रोश पनप गया।
पीछा करते दुकान में घुसा लिपिक, हो गया बवाल
सब्जी मंडी के भीतर एक आढ़ती के आगे फड़ी लगाकर सब्जी बेच रहा एक व्यक्ति अपना कांटा लेकर आढ़ती की दुकान में घुस गया। लिपिक कमल ने दुकान के भीतर से उसका कांटा पकड़ लिया। जिस पर सब्जी आढ़ती, फड़ी वाले तथा रेहड़ी संचालक भड़क गये। लिपिक तथा लोगों में गाली-गलौज के बाद नौबत हाथापाई तक आ गई। आढ़ती ने लिपिक से दुकान में प्रवेश करके जबरदस्ती करने पर जवाब मांगा। बात बिगड़ती देख मौका नगर परिषद कर्मियों ने माफी मांगकर अपना पिंड छुड़वाया।
सब्जी मंडी में एतराज क्यों?
सब्जी मंडी आढ़तियों ने सब्जी मंडी के भीतर रेहड़ी संचालकों के सब्जी बेचने पर रोक लगाने की निंदा करते हुये एमई जयवीर डुडी से पूछा कि उन्हें क्या एतराज है, सब्जी मंडी सब्जी बेचने के लिये ही तो बनी है। आढ़तियों ने कहा कि सब्जी मंडी के बाहर लगने वाली रेहडिय़ों को नप हटा सकती है। एमई जयवीर डुडी ने दो टूक लफ्जों में कहा कि नप किसी के साथ भेदभाव नहीं करेगी। रेहडिय़ों के लिये जो स्थान निर्धारित किया गया है, सभी रेहडिय़ां उसी स्थान पर ही लगेंगी।

निर्धारित जगह पर ही लगेंगी रेहडिय़ां
करीब पंद्रह कांटे कब्जे में लिये गये थे। जोकि सब्जी विक्रेताओं को वापिस कर दिये गये हैं। चूंकि रेहडिय़ां नप द्वारा निर्धारित की गई जगह पर पहुंच गई हैं। सब्जी मंडी में मार्किट कमेटी की एक ट्रेक्टर-ट्राली खड़ी कर दी गई है। जो भी नियमों की पालना नहीं करेगा, उसकी रेहड़ी उठवा ली जायेगी। कुछ लोगों ने नप लिपिकों के साथ गाली-गलौज करके हाथापाई करने की कोशिश की थी। बाद में मामला सुलझ गया।
-जयवीर डुडी, एमई नगर परिषद, डबवाली

रक्तदान शिविर 23 दिसंबर को

डबवाली। युवा रक्तदान सोसायटी रजि. द्वारा अग्निकांड के शहीदों की स्मृति में  23 दिसंबर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।  संस्था के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि संस्था द्वारा लगाए जा रहे 96वें रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले महानुभावों से रक्त प्राप्त करने के लिए महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज आग्रोहा ब्लड बैंक की प्रभारी डा. रिचा नैन के सांनिध्य में 12 सदस्यीय टीम भाग लेगी।

बांसल गौशाला के प्रधान बने

डबवाली (लहू की लौ) गौशाला डबवाली के द्विवार्षिक चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गये। गौशाला कार्यालय में कार्यकारिणी सदस्यों ने पवन बांसल को सर्वसम्मति से प्रधान चुना।
बैठक में कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश चंद बांसल, पूर्व अध्यक्ष हरबिलास निरंकारी, हेमराज जिंदल, सतपाल जिंदल, रमेश मित्तल, प्रवीण सिंगला, शाम लाल, रामलाल बागड़ी, अजनीश धारणियां, नसीब चंद गार्गी, सोमजीत शर्मा, मदन गर्ग, सुरेंद्र सिंगला बीकेओ ने भाग लिया। सर्वसम्मति से प्रधान चुने जाने के बाद गौशाला के शेष पदों पर भी सर्वसम्मति हो गई। गोवर्धन दास गोयल उपप्रधान, जवाहर कामरा सचिव, रामगोपाल मित्तल कोषाध्यक्ष चुने गये। जबकि उपसचिव पद पर नियुक्ति का अधिकार प्रधान को दिया गया।
शोक व्यक्त किया
चुनाव से पूर्व श्री गौशाला सदस्यों ने पूर्व प्रधान कमलेश गोयल के बेटे यशु गोयल की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। स्वास्थ्य कारणों के कारण कमलेश गोयल के प्रधान पद से दिये इस्तीफा को मंजूर करने के बाद चुनाव संपन्न करवाये गये।

एसडीई को फोन पर धमकाने पर सरपंच पर केस दर्ज

डबवाली (लहू की लौ) बिजली निगम के एसडीई को फोन पर भद्दे शब्दों का प्रयोग कर धमकाने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने गांव आसाखेड़ा के सरपंच रामकुमार पर दफा 294 के तहत केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिजली कर्मचारियों की चेतावनी के बाद दर्ज हुआ मामला
एसडीई मोहन लाल ने 19 अक्तूबर को सदर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद एक्सीयन अशोक भनोट के डीएसपी को लिखे पत्र के बावजूद भी पुलिस हरकत में नहीं आई थी। जिससे बिजली कर्मियों में गुस्सा भड़क रहा था। सोमवार को बिजली निगम के कर्मचारियों ने आसाखेड़ा स्थित बिजलीघर पर धरना देकर हरियाणा पुलिस तथा निगम के उच्च अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आनन-फानन में आसाखेड़ा के सरपंच पर मामला दर्ज कर लिया है।
सदर थाना के कार्यकारी प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि एसडीई मोहन लाल की शिकायत पर गांव आसाखेड़ा के सरपंच रामकुमार के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

दो करोड़ के टेंडर में नप ने तोड़े नियम, जांच की मांग

डबवाली (लहू की लौ) पूर्व पार्षद सहित कुछ ठेकेदारों ने नगर परिषद पर भ्रष्टाचार के आरोप जड़े हैं। आरोप है कि दो करोड़ रूपये के कार्यों का टैंडर जारी करते समय नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं। कुछ ठेकेदारों के साथ मिलकर सरकार को लाखों रूपये का चूना लगाया है।
पूर्व पार्षद रमेश बागड़ी, गोपाल मित्तल ठेकेदार, राकेश बब्बर, सुखविंद्र सूर्या व सुरेश सोनी के अनुसार नगर परिषद ने शहर की 13 गलियों के निर्माण के लिए 27 अगस्त, 2014 को दो करोड़ रुपये के टैंडर काल किये थे। बाद में योजनाबद्ध तरीके से तिथि 8 सितंबर कर दी। तय तिथि की अपेक्षा बिना धरोहर राशि जमा करवाये टेंडर 9 सितंबर को खोले गये। इतना ही नहीं इन टेंडरों की उपायुक्त से मंजूरी लेने के लिए 10 सितंबर 2014 को पत्र लिखा गया तब तक भी धरोहर राशि जमा नहीं हुई थी। यह राशि 12 सितम्बर 2014 को उपायुक्त कार्यालय से मंजूरी मिलने के बाद ही जमा करवाई गई। जो कि सरासर नियमों की अवहेलना है।
शिकायतकर्ताओं ने खुलासा किया कि अधिकारियों ने ठेकेदारों से मिलीभगत कर नगर परिषद को लाखों रुपये का चूना लगाया है। एक गली को दो भागों में बांट दिया गया है। इसमें एक भाग का टेंडर 15 प्रतिशत कम रेट पर है। दो इसी गली का दूसरा भाग 6 से 7 प्रतिशत अधिक रेट पर दिया गया है। इसकी शिकायत 24 सितंबर को की गई थी। इसके बाद उन्होंने 9 अक्तूबर 2014, 20 अक्तूबर 2014, 20 नवंबर 2014 को चार बार शिकायत की गई। लेकिन इसकी जांच होने की बजाय नगर परिषद ने इस मामले को रफा दफा करने के लिए जल्दबाजी में गलियों का निर्माण करवाना आरंभ कर दिया है।
विवादित टेंडर में इन गलियों का हुआ है निर्माण
इस टेंडर में जिन गलियों का निर्माण करवाया गया है उनमें वार्ड नंबर 18 की गली मक्खन शर्मा वाली, वार्ड 18 में ही केंटर यूनियन, इसी वार्ड की महिंद्र मिस्त्री वाली गली है। इन गलियों को आईपीबी बनाया गया है। नगरपालिका से रामबाग तक की आरसीसी गली का निर्माण कार्य चल रहा है। इनके अलावा 9 गलियों का निर्माण ओर किया जाना है।
आरटीआई के तहत मिली जानकारी : शिकायतकर्ताओं ने बताया कि ठेकेदार गोपाल मित्तल ने आरटीआई के जरिये उपरोक्त मामले का भंड़ाफोड़ किया है। आरटीआई के तहत ही तथ्य सामने आये हैं। जिसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिये।

आरोप पूरी तरह से निराधार
ई-टेंडरिंग के तहत पूरा कार्य हुआ है। नगर परिषद पर लगाये जा रहे आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। नप मामले की जांच को तैयार है। -ऋषिकेश चौधरी, सचिव नगर परिषद, डबवाली

3 Dec. 2014





आप लिखित दें, हम धरना उठा लेंगे


भारूखेड़ा के किसानों के आगे झुका नहरी विभाग, सभी मांगे मानी

डबवाली (लहू की लौ) नहरी पानी के लिये गांव भारूखेड़ा के किसानों का संघर्ष रंग लाया। नहरी विभाग के मंडल अभियंता ने किसानों की सभी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। माईनर में पानी पूरा होते ही सोमवार को चार घंटा चले धरना, प्रदर्शन के बाद किसान शांत हो गये।
बैठने के लिये किसानों ने दी चारपाई
सुबह करीब 9 बजे किसान प्रहलाद सिंह, बलवंत सिंह, प्रवीण कुमार, कालू राम, लाधू राम, किशोरी, दया राम, बनवारी लाल के नेतृत्व में भारूखेड़ा माईनर की टेल पर एकत्रित हुये। किसान वहीं दरी बिछाकर बैठ गये। किसानों ने नहरी विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। तय समयानुसार तहसीलदार मातू राम नेहरा मौका पर पहुंच गये। जबकि नहरी विभाग के मंडल अभियंता बीके जग्गा 10.30 बजे पहुंचे। किसानों ने तहसीलदार तथा मंडल अभियंता को चारपाई पर बैठाया। किसानों ने मंडल अभियंता को दो टूक शब्दों में कहा कि पिछले चार हफ्तों से एक बूंद पानी उन्हें नसीब नहीं हुआ है, माईनर में एक फुट एक ईंच पानी हर हाल में चलना चाहिये, अन्यथा वे अपने आंदोलन को तेज कर देंगे। जिसकी जिम्मेवारी आपकी होगी। किसानों ने दूसरी मांग रखते हुये कहा कि टेल की हालत दयनीय है, वर्षों से इसकी मुरम्मत नहीं हुई है। इसकी मुरम्मत की जाये। यहीं नहीं टेल पर गंदगी का आलम है। किसानों ने मंडल अभियंता को साथ में लेते हुये जंडवाला मोगा दिखाया। किसानों ने बताया कि मोगे से टेल तक लेवल सही नहीं है। जिसकी वजह से पानी उन तक नहीं पहुंच पाता। किसानों ने यह भी मांग रखी कि आगामी चार हफ्तों तक उन्हें निरंतर पानी मिलना चाहिये, ताकि उनके नुक्सान की भरपाई हो सके।
लिखित में मांगा आश्वासन
मंडल अभियंता बीके जग्गा ने किसानों की उपरोक्त सभी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। जिस पर किसानों में उबाल आ गया। किसानों ने कहा कि वे पिछले चार हफ्तों से विभाग के अधिकारियों के आगे नहरी पानी का रोना रो रहे हैं। लेकिन आज तक उनकी सुनवाई नहीं हुई। केवल आश्वासन मिलते रहे। इस बार भी कहीं ऐसा न हो, इसलिये उन्हें लिखित में आश्वासन दें। जिस पर बात बिगड़ गई, मंडल अभियंता ने स्पष्ट किया कि वे लिखित में कुछ नहीं दे सकते, किसान उन पर भरोसा करें। किसानों को भरोसा दिलाने के लिये मंडल अभियंता ने तुरंत टेल पर सफाई कार्य आरंभ करवा दिया।

माईनर में पानी पूरा हो गया
नहरी विभाग ने किसानों की सभी मांगों को मान लिया है। माईनर में पानी पूरा हो गया है। जिसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।
-मातू राम नेहरा, तहसीलदार, डबवाली


जल्द बनाई जायेगी टेल
माईनर में पानी पूरा करवा दिया गया है। किसानों की शेष सभी मांगे जल्द पूरी कर दी जाएंगी। सफाई का कार्य आरंभ करवा दिया गया है। माईनर में चल रहे पानी की चौबीस घंटे रिपोर्ट करने के लिये बेलदार लगा दिया गया है। माईनर की सही ढंग से लेवलिंग करवाई जायेगी। जल्द ही टेल को नया बना दिया जायेगा। भारूखेड़ा के किसानों को आगामी चार हफ्तों में निरंतर नहरी पानी दिया जायेगा।
-बीके जग्गा, मंडल अभियंता, नहरी विभाग, सिरसा

पानी पूरा करवाने के बाद पहुंचे एक्सीयन
रविवार को धरना प्रदर्शन के दौरान जेई नवीन कुमार, एसडीई अशोक कुमार को किसानों ने बंधक बना लिया था। सोमवार को ऐसी स्थिति से बचने के लिये एक्सीयन बीके जग्गा माईनर में पानी पूरा करवाने के बाद ही किसानों के बीच पहुंचे थे। किसानों ने बताया कि टेल से करीब 1100 एकड़ खेतिहर जमीन जुड़ी हुई है। पानी न पहुंचने के कारण पिछले एक माह से गेहूं की बिजाई प्रभावित हो रही थी।

पुलिस बल रहा मौजूद
जेई तथा एसडीई को बंधक बनाये जाने पर किसानों के गुस्से को देखते हुये सोमवार को मौका पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। किसानों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये गुप्तचर विभाग भी मौका पर डटा रहा। इस दौरान गुप्तचर विभाग के कर्मी वट्स ऐप के जरिये अपने उच्च अधिकारियों को परिस्थितियों से अवगत करवाते दिखे।

बीमार है 102 नंबर वाली एंबुलैंस

डबवाली (लहू की लौ) एक हफ्ते से सिविल अस्पताल की एंबुलैंस बीमार पड़ी है। ऐसे में मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर डिलीवरी होने के बाद घर जाने वाली महिलाओं को।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाली एंबुलैंस में 26 नवंबर को खराबी आई थी। तब से अब तक एंबुलैंस शहर की एक वर्कशॉप में उपचार ले रही है। दूसरी ओर विकल्प के तौर पर एंबुलैंस न होने पर चालक हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। जिससे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। रोजाना तीन से चार महिलाएं डिलीवरी के लिये अस्पताल पहुंचती हैं। इन महिलाओं को सरकारी एंबुलैंस अस्पताल पहुंचाती है, यहीं नहीं डिलीवरी के बाद भी एंबुलैंस उन्हें वापिस घर पहुंचाने का काम करती है। एक हफ्ते से ऐसा नहीं हो रहा। दुर्घटना होने पर भी निजी एंबुलैंस ही मरीजों को लेकर अस्पताल में पहुंच रही हैं।
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एमके भादू ने बताया कि दो दिनों के लिये पीएचसी गोरीवाला की एंबुलैंस को डबवाली लाया गया था। फिर वापिस भेज दिया गया। एंबुलैंस न होने के कारण दिक्कत आ रही है। इधर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला सिरसा में एंबुलैंस सेवा देख रहे चेतन ने बताया कि एंबुलैंस लगभग ठीक हो गई है। जो मंगलवार से सड़कों पर दौडऩी शुरू हो जायेगी।

शहर देखूंगा, फिर कमिटमेंट करूंगा-एसडीएम

डबवाली (लहू की लौ) नये एसडीएम संजय राय ने स्पष्ट किया है कि वे पुराने ढर्रे पर चलने वालों में नहीं हैं। वे पहले शहर देखेंगे, फिर लोगों से कमिटमेंट करेंगे। सोमवार को वे ज्वाईनिंग के बाद पहली बार अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
नहीं रूकेंगे प्रयास
नये एसडीएम ने कहा कि पुराने वाले एसडीएम सतीश कुमार के साथ फोन पर उनकी लंबी बात हुई है। सतीश कुमार ने उनसे अतिक्रमण के खिलाफ चले अभियान तथा स्वच्छता अभियान की पूरी जानकारी दी है। उन्होंने भी वायदा किया है कि उनके प्रयासों को वे रूकने नहीं देंगे। एक सवाल के जवाब में संजय राय ने कहा कि अलग-अलग शहरों में अलग-अलग तरह की परिस्थितियां होती हैं। जो समस्याएं उभरकर आती हैं, उन्हें हल करने की प्राथमिकता होती है। इस क्षेत्र को समझने के बाद जो भी समस्याएं सामने आएंगी, उन्हें तत्परता के तौर पर हल किया जायेगा।
संजय राय ने कहा कि 1986 में उन्होंने एचसीएस की परीक्षा पास की थी। पहली नियुक्ति कैथल में थी। अब तक वे पलवल, होडल, महेंद्रगढ़, रोहतक, झज्जर, बेरी, भिवानी, कालका, करनाल में बतौर एसडीएम कार्य कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि भिवानी में अवारा पशुओं की समस्या थी। जिसकी वजह से हादसे होते थे। अवारा पशुओं पर नकेल कसने के लिये उन्होंने काफी प्रयास किये थे।

कार दुर्घटना में चालक घायल

डबवाली (लहू की लौ) सोमवार देर शाम को गांव डबवाली के पास डेरा कंटीन के पास कार के आगे अचानक अवारा पशु के आ जाने से अनियंत्रित हुई कार पेड़ से जा टकराई। जिससे कार चालक दर्शन सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी गांव डबवाली घायल हो गया। दर्शन सिंह को घायल अवस्था में घनईया जी सेवा सोसायटी की एम्बुलैंस ने अस्पताल पहुंचाया। घायल दर्शन सिंह खेत से वापिस घर लौट रहा था।

रोहतक के बाद सबक नहीं, बस में सवार होती छात्राओं से छेड़छाड़

डबवाली (लहू की लौ) राह चलती युवतियों पर अश्लील फब्ती कसना या फिर उनसे छेड़छाड़ आम बात है। अक्सर वारदात के बाद जागने वाली पुलिस गश्त के नाम पर महज नोटंकी करती नजर आती है। रविवार को रोहतक में बेटियों से छेड़छाड़ की वारदात के बाद भी पुलिस संजीदा नहीं दिखी। हर रोज की तरह मनचले युवक राह चलती युवतियों से छेड़छाड़ करते नजर आये।
शहर थाना के सामने बस अड्डा भी इससे अछूता नहीं रहा।  अड्डा में झुंड बनाकर खड़े युवकों ने बस पकडऩे के लिये शहर के शिक्षण संस्थानों से लौटी युवतियों को देखकर सीटी बजानी शुरू कर दी। कई युवक लड़कियों के पीछे हो गये। उन पर फब्ती कसने के बाद इशारे करते हुये उनके आगे निकल गये। जब युवतियों ने बस में सवार होना चाहा तो युवक उसे घेरकर खड़े हो गये। सरेआम युवकों की इस हरकत पर किसी ने भी किंतु-परंतु नहीं की।
बस में सवार होने पर छेड़छाड़
जैसे ही युवतियां बस में सवार होने लगी युवकों ने उनसे छेड़छाड़ करने लगी। बस परिचालक ने युवकों को ऐसा करने से रोका। युवकों को युवतियों से अलग करते हुये उन्हें बस में सवार नहीं होने दिया।

बिजली निगम के अधिकारियों पर कर्मचारियों का हल्ला बोल, प्रदर्शन

डबवाली (लहू की लौ) एसडीई से गाल गलौज करके जान से मारने की धमकी देने के मामले में आसाखेड़ा के सरपंच पर कार्रवाई न होने से गुस्साये बिजली कर्मचारी निगम अधिकारियों पर ढिलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुये सोमवार को हड़ताल पर चले गये। गांव आसाखेड़ा स्थित 132 केवी सबस्टेशन पर एकत्रित हुये कर्मचारियों ने निगम के उच्च अधिकारियों समेत हरियाणा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
एचएसईबी वर्कर यूनियन सबयूनिट चौटाला के अध्यक्ष करनैल सिंह, ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन सबयूनिट चौटाला के अध्यक्ष मनीराम, यूनिट सचिव सुरेश कड़वासरा, सुभाष चंद्र, हरविंद्र सिंह, हंसराज वर्मा, भाल सिंह, राधेश्याम, रामकुमार के नेतृत्व में बिजली कर्मचारी गांव आसाखेड़ा स्थित 132केवी सबस्टेशन पर एकत्रित हुये। कर्मचारी हड़ताल पर जाने के बाद धरने पर बैठ गये। सबस्टेशन के एसडीई मोहन लाल से हुई बदसलूकी के मामले में कार्रवाई न होने पर निगम के उच्च अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हरियाणा पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
फोन पर एसएचओ बोला, धरना समाप्त कर दो
सूचना पाकर मौका पर पहुंचे सीआईडी जवानों ने प्रदर्शनकारियों की बात फोन पर एसएचओ विनोद कुमार से करवाई। एसएचओ ने सोमवार शाम तक कार्रवाई करने का आश्वासन देकर कर्मचारियों से धरना समाप्त करने के लिये कहा। लेकिन कर्मचारियों ने उनके आश्वासन को दरकिनार करते हुये कहा कि एसडीई से दुव्र्यवहार हुये को करीब दो हफ्ते हो गये हैं। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। केवल आश्वासन दिये। जबकि सरपंच अभी तक धमकियां दे रहा है।
गांव में गये तो बोला, आगे से पूछकर गांव में घुसना
बिजली कर्मचारियों ने सरपंच पर आरोप लगाया कि एसडीई मामले के बाद रिकवरी के लिये निगम की टीम गांव आसाखेड़ा में गई थी। उस दौरान सरपंच ने फिर बदसलूकी की। सरपंच ने कहा कि आगे से गांव में पूछकर घुसना। ऐसे में उनका बिल रिकवरी कार्य प्रभावित हुआ। सरपंच ने सरकारी कार्य में बाधा डाली।
निगम अधिकारियों ने किया अनसुना
कर्मचारियों ने बताया कि निगम के उच्च अधिकारी उपरोक्त मामले से अच्छी तरह से अवगत हैं। न तो उन्होंने एसडीई मोहन लाल के मामले में कोई कदम उठाया। न ही कर्मचारियों को धमकाने के मामले में। दोनों मामलों में उच्च अधिकारियों का रवैया संदेहजनक रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि अगर सरपंच के विरूद्ध मामला दर्ज नहीं हुआ तो वे आंदोलन को तेज कर देंगे। जिसकी जिम्मेवारी निगम अधिकारियों तथा पुलिस प्रशासन की होगी।
मीटर उखाडऩे का मामला
गौरतलब है कि एसडीई मोहन लाल कुछ दिन पहले बिल न भरने के कारण गांव आसाखेड़ा के सरपंच का मीटर उखाड़ लाये थे। जिसके बाद सरपंच ने फोन पर एसडीई से बदसलूकी की। अपने साथियों समेत उनका पीछा भी किया था।

सीडी उपलब्ध करवाये निगम
देखिये, हमारे पास शिकायत आई थी। एसडीई तथा सरपंच की फोन पर बातचीत हुई है। बिजली निगम ने बातचीत की सीडी उपलब्ध करवाने की बात कही थी। जो आज तक पुलिस को नहीं मिली है। आसाखेड़ा में धरने पर बैठे कर्मचारियों से मोबाइल पर बात हुई थी। कर्मचारी एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े हुये हैं।
-विनोद कुमार, प्रभारी
सदर थाना, डबवाली

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
मामला मेरी नोटिस में है। पहले स्थानीय पुलिस अधिकारियों के ध्यान में मामला लाया गया था। हमने पूरी कोशिश की। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जो कि गलत है। सरपंच पर कार्रवाई के लिये एक्सीयन अशोक भनोट तथा शिकायतकर्ता एसडीई आज सिरसा में एसपी से मिले हैं। निगम के उच्च अधिकारियों के खिलाफ कर्मचारियों के आरोप गलत हैं। -आरके वर्मा, एसई
बिजली निगम, सिरसा

नेहरू स्कूल ने निकाली जागरूकता रैली

डबवाली (लहू की लौ) नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियोंं ने सोमवार को विश्व एड्स दिवस पर शहर में जागरूकता रैली निकाली। रैली को सामान्य अस्पताल के एसएमओ डॉ. एमके भादू व आईसीटीसी काऊंसलर सीता राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अपने संबोधन में डॉ. भादू ने कहा कि एड्स की बीमारी एचआईवी वायरस से फैलती है। इससे बचाव का उपाय यह है कि केवल लाईसेंस प्राप्त रक्त बैंक से जांच किए रक्त का इस्तेमाल करें। स्कूल प्रिंसीपल हरि प्रकाश शर्मा ने एड्स के बारे में फैली भ्रातियों का निवारण किया। उन्होंने बताया कि एड्स रोगी को छूने से, उसके साथ खाना खाने से अथवा मच्छर आदि के काटने से यह बीमारी नहीं फैलती। इसकी उचित जानकारी से ही इससे बचाव किया जा सकता है।
बाद में रैली में शामिल बच्चेे कॉलोनी रोड़, बस स्टैंड, गोल चौक व जीटी रोड़ से होते हुए वापिस स्कूल में पहुंचे। छात्राओं ने एड्स से बचाव से संबंधित नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। मौके पर जीवन कुमार सिंगला, जसविंद्र मनकू, एनएसएस प्रभारी दीपक सेठी, महेंद्र कुमार, अमनदीप कौर, समता जुनेजा, संजीव चंजोत्रा, कुलविंद्र सिंह उपस्थित थे। 

राकेश वधवा ने संभाला कार्यकारी प्रिंसीपल का पद

डबवाली (लहू की लौ) राजकीय कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. पवन गर्ग के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार से प्रो. राकेश वधवा ने कार्यकारी प्रिंसीपल का कार्यभार संभाल लिया। कार्यकारी प्रिंसीपल राकेश वधवा ने बताया कि कॉलेज के रूके हुए विकास कार्यों को गति दी जायेगी। चार लाख रूपये की राशि से लैब और 2 लाख रूपये से कॉलेज की लाईब्रेरी को ई-लायब्रेरी बनाया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि छात्राओं को बस सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास भी किया जायेगा।

'न्यायालयों से बाहर मामले निपटाने की योजना

डबवाली(लहू की लौ) हरियाणा के बिजली वितरण निगमों ने न्यायालयों में लम्बित सभी तरह के मामले कोर्ट से बाहर निपटाने के लिए तुरंत प्रभाव से एक नई योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत सभी मामलों को जिला स्तर पर स्थापित लोक अदालतों के माध्यम से निपटाया जाएगा।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक अरूण कुमार वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना 31 दिसम्बर, 2014 तक जारी रहेगी। इस योजना के तहत 31 मार्च, 2014 तक न्यायालयों, जिला न्यायालयों, उपभोक्ता अदालतों, राज्य कमीशन व विवेचन (आरबिट्रेशन) के सभी लम्बित मामलों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जुर्माने के सभी मामलों में उपभोक्ता प्रारम्भ में लगाए गए जुर्माने की 50 प्रतिशत राशि 12 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज के साथ अदा कर सकते हैं।
वर्मा ने बताया कि जिन मामलों में अनाधिकृत लोड पकड़ा जाने के कारण उपभोक्ता निम्न दबाव उद्योग से उच्च दबाव उद्योग श्रेणी में आ गया हो और सेल ऑफ पावर पर तय 25 प्रतिशत एल.टी.शुल्क लगाया गया हो, जिन मामलों में उपभोक्ता का औसत आधार पर बिल बनाया गया हो, मीटर की कम गति के आधार पर एम.एण्ड पी. विंग द्वारा जुर्माना लगाया गया हो तथा जहां मीटर की मंद गति होने की सही तिथि नहीं ली गई हो, ऐसे मामलों में 'न्यायालयों से बाहर मामले निपटाने की योजनाÓ लागू होगी। इस योजना के तहत विकास शुल्क की लेवी के विवादित मामले भी निपटाए जा सकते हैं।

02 दिसंबर 2014

एड्स दिवस पर बीएड छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

डबवाली(लहू की लौ) भगवान श्री कृष्णा कॉलेज ऑफ एजूकेशन में छात्राओं ने सोमवार को एड्स डे पर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली का निर्देशन रैडक्रास कमेटी व रैड रिबन क्लब प्रभारी सुशीला कुमारी के किया। रैली को शहर के प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार अग्रवाल व कॉलेज प्राचार्या डॉ. पूनम गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। छात्राओं ने स्लोगन लिखित तख्तियां व बैनर उठाये हुए थे। वे रैली में नारे लगा रही थी कि आज का है ये संदेश, एड्स मुक्त हो भारत देश। एड्स को मिटाना है,भारत को स्वस्थ बनाना है। रैली शहर के मुख्य बाजारों से होते हुये वापिस कॉलेज प्रांगण में पहुंची।

वार्षिक वेद प्रचार उत्सव 10 से

डबवाली (लहू की लौ)आर्य समाज सदस्यों की एक बैठक प्रधान एसके दुआ की अध्यक्षता में रविवार सायं डॉ. भारत भूषण छाबड़ा के क्लिनिक पर संपन्न हुई। जिसमें 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक होने वाले पांच दिवसीय वार्षिक वेद प्रचार उत्सव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। यह जानकारी देते हुए महामंत्री सुदेश आर्य ने बताया कि कार्यक्रम में आर्य जगत के प्रसिद्ध वैदिक प्रवक्ता आचार्य हरि प्रसाद शास्त्री दिल्ली होंगे जबकि भजनोपदेशक राजवीर शास्त्री व जसविंद्र आर्य अपनी मधुरवाणी से  भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि पारिवारिक श्रृंखला के अंतर्गत प्रात: 9 से 11 बजे श्रद्धालुओं के आवास पर हवन यज्ञ, भजन व प्रवचन होंगे तथा रात्रिकालीन सत्र में 7.30 से 10 बजे तक भजन व प्रवचन आर्य समाज मंदिर में होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों को दायित्व सौंपे गए हैं। बैठक में भारत मित्र छाबड़ा, डॉ. रामफल आर्य, डॉ. भारत भूषण छाबड़ा, अमीं लाल रिसालियाखेड़ा, राज कुमार गर्ग लोहेवाले, कमलेश शास्त्री, जगरूप आर्य उपस्थित थे।

चूरा पोस्त में दो व्यक्ति गिरफ्तार

डबवाली(लहू की लौ) सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान गांव रोड़ी क्षेत्र से टवेरा गाड़ी में सवार दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 44 किलो चूरापोस्त व 15 किलो डोडा पोस्त बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रगट सिंह पुत्र चानन सिंह निवासी रोड़ी व सुक्खा उर्फ कुलबीर पुत्र गुरदेव सिंह निवासी डूमवाली जिला बठिंडा हाल गांव रोड़ी के रूप में हुई है। सीआईए सिरसा के प्रभारी इंस्पेक्टर जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि सीआईए पुलिस की एक टीम ने उपरोक्त आरोपियों को चूरापोस्त के साथ गश्त व नाकाबंदी के दौरान गांव रोड़ी क्षेत्र से काबू किया।  उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध थाना रोड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

2 Dec. 2014





2 Dec. 2014





01 दिसंबर 2014

साढ़े 4 घंटे तक किसानों के बंधक बने रहे एसडीई, जेई

नहरी पानी न मिलने से गुस्साये भारूखेड़ा के किसान

डबवाली (लहू की लौ) नहरी पानी न मिलने से गुस्साये गांव भारूखेड़ा के ग्रामीण रविवार को धरने पर बैठ गये। ग्रामीणों ने मौका पर आये नहरी विभाग के अधिकारियों को यह कहते हुये बंधक बना लिया कि जब तब टेल पर पूरा पानी नहीं पहुंचेगा वे उन्हें नहीं जाने देंगे। तहसीलदार के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने नहरी विभाग के अधिकारियों को छोड़ा।
शाम 7 बजे तक चला प्रदर्शन का दौर : रविवार को सुबह करीब 10 बजे किसान बलवंत, बलवीर सिंह, रामयश, प्रहलाद सिंह, लाधू राम, संदीप कुमार, दीवान चंद, कृष्ण कुमार, धर्मपाल के नेतृत्व में भारूखेड़ा माईनर (17250) की टेल पर इक्ट्ठे हुये। किसान नहरी विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन करने लगे। वहीं धरना लगाकर बैठ गये। सूचना मिलते ही बेलदार प्रभु राम तथा श्री राम वहां पहुंचे। किसानों ने दोनों कर्मचारियों का बंधक बनाकर वहीं धरने पर बैठा लिया और अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करने के लिये कहा। दोपहर बाद करीब ढाई बजे एसडीई अशोक कुमार तथा जेई नवीन मौका पर आ गये। किसान उन्हें देखते ही गुस्सा गये। किसानों ने दोनों अधिकारियों पर सवालों की बौछार कर दी। किसानों ने माईनर में पानी कम होने का कारण पूछा। अधिकारी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये तो किसान उग्र होकर नारेबाजी करने लगे। किसानों ने अधिकारियों को घेर लिया। बेलदारों के साथ ही दोनों को बंधकर बनाकर बैठा लिया।
जब सवाल का जवाब नहीं दे पाये एसडीई
किसानों ने एसडीई अशोक कुमार से पूछा कि वे कई बार समस्या से अवगत करवा चुके हैं। जेई नवीन मौका का निरीक्षण कर चुका है। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। क्या आपके पास कोई जवाब है। एसडीई ने चुप्पी साध ली। किसानों ने एसडीई से मंडल अभियंता (एक्सीयन) बीके जग्गा को मौका पर बुलाने के लिये कहा। किसानों ने कहा कि वे तब तक नहीं जाने देंगे, जब तक उन्हें उनके हक का पूरा पानी नहीं मिलेगा। नहरी विभाग के अधिकारियों को बंधक बनाये जाने शाम करीब साढ़े 5 बजे तहसीलदार मातू राम नेहरा मौका पर पहुंचे। किसानों को समझाने का प्रयास किया। किसान मंडल अभियंता को मौका पर बुलाकर पानी पूरा करने की बात पर अड़े रहे। शाम करीब 7 बजे तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि सोमवार सुबह 10 बजे उक्त जगह पर ही बैठक होगी, जिसमें मंडल अभियंता बीके जग्गा उनकी समस्या सुनेंगे। तहसीलदार के आश्वासन के बाद करीब 9 घंटे बाद किसान धरने से उठे।
नहीं मिलता पूरा पानी
किसानों ने बताया कि भारूखेड़ा माईनर पर उनकी करीब पंद्रह सौ एकड़ भूमि में सिंचाई होती है। पिछले करीब एक माह से टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा। जिसकी वजह से गेहूं की बिजाई में देरी हो गई है। माईनर में मात्र तीन से चार ईंच पानी चल रहा है। वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन नहरी विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर अधिकारी नहीं चेते तो वे सड़क मार्ग जाम करने से गुरेज नहीं करेंगे। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।


आज होगा समस्या का हल
नहरी पानी न मिलने के कारण किसान काफी गुस्से में हैं। किसानों ने नहरी विभाग के जेई, एसडीई को अपने साथ बैठा रखा था। किसानों की शिकायत पर समाधान हो जाना चाहिये था। लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ उच्च अधिकारी कार्रवाई करेंगे। फिलहाल समस्या के समाधान के लिये सोमवार को 10 बजे का समय रखा गया है।
-मातू राम नेहरा, तहसीलदार, डबवाली

मुझे वापिस जाने के लिये कह दिया
भारूखेड़ा के किसानों को गांव जंडवाला बिश्नोईयां से  भाखड़ा नहर से निकलने वाली भारूखेड़ा माईनर से पानी मिलता है। पानी की कोई कमी नहीं है। कुछ किसान सुबह सिंचाई करते हैं, कुछ रात को। जिसकी वजह से दिक्कत आ रही है। खुद किसान ही उन्हें पा
नी कम या ज्यादा करने के लिये कहते हैं। आज मैं आऊट ऑफ स्टेशन था। जेई तथा एसडीई को धरने पर बैठाये जाने की सूचना मिलते ही मैं भारूखेड़ा की ओर निकल गया था। गोरीवाला पहुंचकर, उसे वापिस जाने के लिये कह दिया गया। सुबह मौका पर जाकर समस्या हल करूंगा।
-बीके जग्गा,मंडल अभियंता,नहरी विभाग, सिरसा

एमडी के आदेशों की उड़ाई धज्जियां, नहीं रूके अधिकारी

डबवाली (लहू की लौ) रविवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों ने निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ा दी। एमडी के आदेश थे कि बिल रिकवरी के लिये कैश काऊंटर खुले रहेंगे। सभी अधिकारी अपने हैड क्वार्टर पर मौजूद रहेंगे। अधिकारियों के हैड क्वार्टर पर आना तो दूर ताले तक नहीं खुले। बेशक कैश काऊंटर खुले रहे। लेकिन जानकारी के अभाव में उपभोक्ता इसका फायदा नहीं उठा सके।
27 नवंबर 2014 को बिजली निगम के एमडी ने मंडल अभियंत को पत्र जारी करके 29 तथा 30 नवंबर को दो दिवसीय विशेष रिकवरी अभियान चलाने के आदेश दिये थे। साथ में जेई से मंडल अभियंता तक के अधिकारी को अभियान के दौरान हैड क्वार्टरों पर मौजूद रहने के लिये कहा था। साथ में कैश काऊंटर खुले रखने के भी आदेश दिये थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रविवार को निगम अधिकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुये अपने कार्यालय में ही नहीं पहुंचे। वहीं जानकारी के अभाव में गांव डबवाली स्थित कैश काऊंटर पर मात्र एक उपभोक्ता बिल भरने के लिये पहुंचा। जबकि कलोनी रोड़ स्थित शिकायत केंद्र में बने कैश काऊंटर पर छह उपभोक्ता बिल भरने के लिये पहुंचे।
अधिकारी घरों में आराम कर रहे हैं
डयूटी पर मिले कर्मचारियों ने कहा कि निगम के रिकवरी अभियान में वे पिस रहे हैं। आदेश अधिकारियों के डयूटी पर रहने के लिये हुये थे। लेकिन अधिकारी घरों में आराम कर रहे हैं। वहीं बैठे उन्हें मोबाइल पर आदेश पर आदेश कर रहे हैं।

टारगेट से 60 लाख ज्यादा कमाये
हां, एमडी के आदेश आये थे। उन्हें 8 करोड़ 97 लाख रूपये का टारगेट दिया गया था। टारगेट से 60 लाख रूपये ज्यादा कमाये हैं। वे कार्यालय में नहीं थे, लेकिन फील्ड में जरूर थे। कैश काऊंटर खोलने संबंधी पब्लिसिटी में चूक हो गई।
-अशोक भनोट, मंडल अभियंता, बिजली निगम, डबवाली

समय बदला, सुबह 9 बजे लगेगा स्कूल

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा शिक्षा विभाग ने सर्दी को देखते हुये 1 दिसंबर 2014 से स्कूलों का समय बदल दिया है। अब स्कूल सुबह 9 बजे लगेंगे। शाम को साढ़े 3 बजे छुट्टी होगी।
निजी स्कूलों को जानकारी नहीं
निजी स्कूलों को समय तबदील होने की जानकारी नहीं है। एनपीएस के निदेशक वेदप्रकाश भारती तथा एचपीएस के निदेशक रमेश सचदेवा ने बताया कि स्कूल समय परिवर्तित होने के संबंध में विभाग ने कोई जानकारी नहीं दी है। भारती के अनुसार कोई जानकारी न होने की वजह से सोमवार को बच्चे निर्धारित समय सुबह साढ़े 8 बजे आएंगे। दोपहर बाद 2 बजकर 40 मिनट पर छुट्टी की जायेगी। शिक्षा विभाग की ओर से कोई पत्र या जानकारी मिलने के बाद ही स्कूल समय में परिवर्तन किया जायेगा।
आचार्य रमेश सचदेवा ने कहा कि तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के चलते सोमवार को विद्यालय में छुट्टी रहेगी। मंगलवार को विद्यालय अपने निर्धारित समय पर लगेगा। हालांकि शिक्षा विभाग ने समय परिवर्तन के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी है।
मौखिक जानकारी दी थी
खंड शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई ने कहा कि 1 दिसंबर 2014 से स्कूल समय में परिवर्तन कर दिया गया है। इस संबंध में सभी विद्यालयों को मौखिक तौर पर जानकारी दी गई है।

शिकायत पर 10 मिनट में हाजिर होंगे सीनेटरी इंस्पेक्टर



डबवाली (लहू की लौ) रविवार को सामुदायिक केंद्र में स्वच्छता अभियान पर महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने नगर परिषद अधिकारियों पर सवालों की बौछार कर दी। जिसका जवाब देते हुये नगर परिषद अधिकारी थक गये। लेकिन मातृ शक्ति के सवाल खत्म नहीं हुये।
सफाई करने के पैसे देने पड़ते हैं क्या?
सम्मेलन में महिला सरोज वासन ने नगर परिषद सचिव ऋषिकेश चौधरी, सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला से सीधा सवाल करते हुये कहा कि नेशनल हाईवे पर स्थित गोल चौक में गंदगी का आलम रहता है। चौक में बने पार्क की भी संभाल नहीं। ऐसा क्यों? नप अधिकारियों ने आईंदा से वहां गंदगी नजर न आने का भरोसा दिलाया। सम्मेलन में मौजूद साक्षी कालड़ा ने नप अधिकारियों से सीधा संवाद करते हुये पूछा कि शहर से गंदगी एकत्रित करने के बाद जिस जगह पर गंदगी एकत्रित की जाती है, क्या वहां आस-पास रहने वाले लोगों को बीमारियां नहीं होंगी? गंदगी का क्या हल है? गलियों में गंदगी एकत्रित करने वाले कर्मचारी 20 से 70 रूपये की मांग करते हैं, क्या गंदगी उठाने के पैसे लिये जाते हैं? जिसका जवाब देते हुये अविनाश सिंगला ने कहा कि गंदगी को रामबाग के साथ एकत्रित किया जाता है, इस जगह की चारदीवारी करने की योजना है। गंदगी की संभाल के लिये सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कचरा प्रबंधन प्लांट लगाने की योजना है। इसके लिये बीडीपीओ से जगह मांगी गई है। अगर कोई कर्मचारी गंदगी उठाने की एवज में पैसे मांगे, उन्हें बतायें, तुरंत कार्रवाई होगी।
इन्होंने रखी समस्याएं

महिला संजना मैहता, सुनीता, अलका मुंजाल, गीता, रीना, नीतिका, वीना मैहता, कमलेश रानी, हरजिंद्र कौर, नवजोत ऋषि, चंद्रकांता भारती ने गलियों में खाली प्लाटों में गंदगी की समस्या को उभारा। महिलाओं ने कहा कि नप एक बार प्लाटों से गंदगी साफ करवाये, बाद में वे लोगों को ऐसा करने से रोकेंगी। महिलाओं ने गली-गली में डस्टबिन रखवाये जाने की मांग की। सुनीता छाबड़ा, सीमा वर्मा, प्रवीण रानी, सुनीता गर्ग, सुरजीत कौर, अमरजीत कौर, संतोष शर्मा ने कहा कि शहर में अवारा पशुओं की संख्या ज्यादा है। कभी भी कोई हादसा हो सकता है। नप इस समस्या का हल करे। जिस नप अधिकारियों ने बात पलटते हुये सफाई मुद्दे पर चर्चा करने के लिये कह दिया। अंजू ठाकुर, शिमला, कंचन, मधु बाला, ज्योति भंडारी ने कहा कि डस्टबिन को ऐसी जगह रखा जाये, यहां सरलता से पहुंचा जा सकें। गंदगी इक्ट्ठा करने के लिये गाड़ी के निरंतर चक्कर लगाने के लिये भी कहा। इस मौके पर सीनेटरी इंस्पेक्टर ने अपना मोबाइल नं. 94683-88900 जारी करते हुये कहा कि आप की कॉल के 10 मिनट बाद शिकायत के समाधान के लिये मैं हाजिर हो जाऊंगा।

ये शामिल हुये
सम्मेलन में उपभोक्ता अदालत फतेहगढ़ साहिब की जस्टिस शशि प्रभा गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि अध्यक्षता नारी शक्ति संस्था की अध्यक्षा प्रेमकांता आहलुवालिया ने की। मंच का संचालन स्वच्छता अभियान की कोर्डिनेटर उषा भट्टी ने किया। इस मौके पर वियोगी हरि शर्मा, भारत वधवा, वेदप्रकाश भारती उपस्थित थे।

42 महिलाओं के हवाले होंगे 21 वार्ड
प्रत्येक गली से डस्टबिन की मांग आई है। प्रत्येक गली में डस्टबिन रखना मुनासिब नहीं। नगर परिषद के पास 50 डस्टबिन है। मांग करने वालों से डस्टबिन रखने के लिये जगह चयन करने के लिये कहा गया है, यहां किसी को आपत्ति नहीं। शेष समस्याओं का जल्द निपटारा कर दिया जायेगा। स्वच्छता अभियान के लिये प्रत्येक वार्ड से दो महिलाओं को जिम्मेवारी सौंपी जायेगी। 21 वार्ड 42 महिलाओं के हवाले होंगे।
-ऋषिकेश चौधरी, सचिव, नगर परिषद, डबवाली

पब्लिक हेल्थ वालों को भी बुलाईये
सम्मेलन में अधिकतर वार्ड नं. 12, 15 तथा 19 की महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं ने सीवरेज, गंदी पेयजल आपूर्ति तथा सीवरेज के ढक्कन टूटे होने की शिकायत रखते हुये आगामी बैठक में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बुलाने के लिये कहा।

रिश्तों पर एड्स का ग्रहण दंपत्ति मिल रहे पॉजीटिव

डबवाली (लहू की लौ) दंपत्ति एचआईवी (एड्स) पॉजीटिव मिल रहे हैं। जिससे विवाह जैसे पवित्र बंधन पर ग्रहण लग रहा है। परिणय सूत्र में बंधे युवक-युवती इसके लिये एक-दूसरे को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। डबवाली के सिविल अस्पताल में बने एड्स कंट्रोल यूनिट पर पिछले दो सालों से ऐसे कई मामले आ रहे हैं, जिसे देखकर यूनिट भी हैरान है। आंकड़ों के आधार पर बात की जाये तो करीब ढाई सौ लोगों की जांच पर एक एचआईवी (एड्स) पॉजीटिव मिल रहा है।
गर्भवती होने पर पता चला एड्स है
वर्ष 2013 में एड्स के बीस मामले सामने आये थे। गर्भवती होने के बाद सिविल अस्पताल में पहुंची युवती का एचआईवी टेस्ट किया गया तो वह एचआईवी ग्रस्त मिली। उसका पति भी एचआईवी पॉजीटिव मिला। यही स्थिति इस बार भी है। अप्रैल 2013 में 258 मरीजों की जांच की गई थी। जिसमें 8 मरीज एचआईवी पॉजीटिव मिले थे। सभी के सभी दंपत्ति थे। इसी तरह अगस्त तथा अक्तूबर माह में चार-चार एचआईवी पॉजीटिव मिले थे। सभी दंपत्ति थे। जनवरी से 30 नवंबर 2013 तक मरीजों की संख्या 20 थी। वर्ष 2014 में भी यही स्थिति है। जनवरी से 30 नवंबर 2014 तक के आंकड़ों पर गौर किया जाये तो प्रति माह करीब ढाई सौ लोग जांच करवाने के लिये सिविल अस्पताल में पहुंचे हैं। इस दौरान 9 एड्स रोगी मिले हैं। जिनमें से अधिकतर दंपत्ति हैं।

डिलीवरी के समय स्टॉफ रहता है सचेत
हालांकि प्रसव के समय गर्भवती महिला की डिलीवरी स्थानीय अस्पताल में की जाती है। इस दौरान होने वाली इंफेक्शन से बचने के लिये तमाम इंतजाम होते हैं। सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एमके भादू ने बताया कि एक विशेष किट स्टॉफ को मुहैया करवाई जाती है। जिसका प्रयोग केवल एक बार होता है। वहीं डिलीवरी से करीब आधा घंटा पहले महिला को टेबलेट दी जाती है। डिलीवरी के तुरंत बाद बच्चे को सिरप दी जाती है। ताकि बच्चे को इंफेक्शन से बचाया जा सकें। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले एचआईवी पॉजीटिव की संख्या में कमी आई है। एड्स के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

वर्ष 2013 की स्थिति
जनवरी 00
फरवरी 00
मार्च 01
अप्रैल 08
मई 02
जून 00
जुलाई 00
अगस्त 04
सितंबर 00
अक्तूबर 04
नवंबर 01
कुल 20

वर्ष 2014 की स्थिति
जनवरी 02
फरवरी 01
मार्च 00
अप्रैल 02
मई 00
जून 00
जुलाई 00
अगस्त 00
सितंबर 01
अक्तूबर 03
नवंबर 02
कुल 11

इस बार दौड़ेगा किन्नू प्लांट

डबवाली (लहू की लौ) लहू की लौ समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रदेश का एकमात्र किन्नू प्लांट किसानों के लिये एक बार फिर से खुल गया है। मार्किट कमेटी डबवाली से अपने स्तर पर चलाने जा रही है। प्लांट में एग्री बिजनेस मैनेजर की नियुक्ति कर दी गई है। किसानों से एक किलोग्राम किन्नू वेक्सीन और ग्रेडिंग के बदले एक रूपया लिया जायेगा। हालांकि इससे पूर्व मार्केटिंग बोर्ड हरियाणा ने दो बार टैंडर जारी करके प्लांट को ठेके पर देना चाहा था। दोनों बार ही टैंडर लेने के लिये कोई नहीं पहुंचा। जिससे किन्नू प्लांट बंद होने की कगार पर पहुंच गया था।
वेक्सीन, ग्रेडिंग के साथ कैरेट सुविधा
एग्री बिजनेस मैनेजर महावीर सिंह ने नियुक्ति के बाद किन्नू प्लांट को खोल दिया है। साफ-सफाई के बाद किन्नू प्लांट चकाचक कर दिया गया है। बस इंतजार है तो केवल किसानों का। एबीएम ने बताया कि किन्नू की वेक्सिंग के बाद उसकी ग्रेडिंग हो सकती है। ग्रेडिंग किन्नू के आकार पर निर्भर है। किन्नू प्लांट का एक बड़ा हिस्सा बंद है, जिससे यह पता चलता था कि किन्नू मीठा है या खट्टा। हालांकि प्लांट में वेक्सिंग के बाद पैकेजिंग की सुविधा भी है। साथ में किसानों को कैरेट भी उपलब्ध करवाये जाएंगे। किसान 25 पैसे प्रति कैरेट/प्रति दिन के हिसाब से यह सुविधा प्राप्त कर सकता है।
ढाई लाख के देसी जुगाड़ से चला था
राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत साल 2008 में केन्द्र तथा राज्य सरकार ने संयुक्त रूप से गांव अबूबशहर की 16 एकड़ जमीन पर 9 करोड़ रूपये की लागत से प्लांट स्थापित किया था। प्लांट पूर्ण तौर पर फ्रांसिसी तकनीकी पर आधारित है। स्थापना के बाद हरियाणा मार्किटिंग बोर्ड पंचकूला के तहत कार्य शुरू हुआ था। लेकिन वर्ष 2012 में बंद हुआ किन्नू प्लांट शुरू नहीं हो पाया था। इस सीजन में इसके पूर्णतय: बंद होने की स्थिति थी। हालात यह हो गए कि सरकार ने मशीनरी को गन्नौर में स्थापित करने का मन बना लिया था। फ्रांस के विशेषज्ञ प्लांट को शुरू करने के लिये 60 लाख रूपये मांग रहे थे। अबोहर (पंजाब) के एक मैकेनिक ने ढाई लाख रूपये से देसी जुगाड़ बनाकर प्लांट को चालू कर दिया था। इस बार प्लांट देसी जुगाड़ के सहारे गति पकड़ेगा।

प्लांट को चलायेगी मार्किट कमेटी
जैसे ही ठंड बढ़ेगी, वैसे ही किन्नू मार्किट में उतर आयेगा। किन्नू उत्पादकों को वेक्सीन तथा ग्रेडिंग की दिक्कत न हो गांव अबूबशहर स्थित किन्नू प्लांट में एबीएम की नियुक्ति कर दी गई है। प्लांट को बंद नहीं होने दिया जायेगा, मार्किट कमेटी ने इसे अपने स्तर पर चलाने का निर्णय लिया है।
-हेतराम, सचिव मार्किट कमेटी, डबवाली

कार से साईड लगने पर विवाद, मारपीट

डबवाली (लहू की लौ) मलोट रोड़ पर लालजी वाली गली में खड़ी कार में टक्कर मारने का विरोध करने पर कार सवार युवकों ने कार मालिक की पिटाई कर दी। शिकायत के आधार पर किलियांवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की जांच कर रहे किलियांवाली चौकी के हवलदार सरवन सिंह ने बताया कि कार मालिक राकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि रविवार शाम को उसकी गाड़ी गली में खड़ी थी। इसी दौरान एक कार ने उसमें साईड मार दी। जिसका उसने विरोध किया। कार चालक उससे दुव्र्यवहार करते हुये मारपीट करने लगे। सरवन सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। युवक लूना फेक्टरी क्षेत्र के बताये जा रहे हैं। युवकों की तालाश में छापामारी जारी है।

जमानती न होने पर जेल गया हुडदंगी

डबवाली (लहू की लौ) गोल बाजार पुलिस ने शराब के नशे में सब्जी मंडी क्षेत्र में हुडदंग करने के आरोप में वार्ड नं. 15 निवासी सुनील को गिरफ्तार किया है। चौकी के कार्यकारी प्रभारी एसआई भूप सिंह ने बताया कि सुनील को रविवार को डयूटी मजिस्ट्रेट न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी की अदालत में पेश किया गया। जमानती न होने पर अदालत ने उसे चौदह दिन के लिये जेल भेज दिया।

भाजपा सदस्यता अभियान की कमान वधवा को

डबवाली (लहू की लौ) भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत यतिंद्र सिंह एडवोकेट सिरसा को भाजपा का जिला सदस्यता प्रभारी व विजय वधवा डबवाली को जिला सह सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी के प्रदेश सदस्यता प्रभारी एवं रोहतक के विधायक मनीष ग्रोवर ने यह नियुक्तियां करते हुए उन्हें जिला सिरसा के सदस्यता अभियान को तेज करने की जिम्मेदारी सौंपी है। 
यह जानकारी देते हुए सह प्रभारी विजय वधवा ने बताया कि उन्होंने नई नियुक्तियां करते हुए सुनील जिंदल को डबवाली विधानसभा सदस्यता प्रभारी व गौरव मोंगा को सह प्रभारी बनाया है। इसी प्रकार डबवाली, ओढां व गोरीवाला मंडल के सदस्यता प्रमुखों की नियुक्ति कर दी है। रणधीर सिंह पन्नीवाला मोरिका को डबवाली मंडल प्रमुख, रेशम सिंह नीलांवाली तथा जोजी मसीतां को सहप्रमुख बनाया गया है। सतिंद्र गर्ग को ओढां मंडल प्रमुख तथा कृष्ण जोशी नुहियांवाली व मास्टर शाम लाल टप्पी को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। सुभाष कुमार रामपुरा बिश्रोईयां को गोरीवाला मंडल प्रमुख, रवि देवव्रत गोरीवाला व कृष्ण मैहता बिज्जुवाली को सह प्रमुख नियुक्त किया गया है।

युवाओं ने वार्ड नं. 14 में चलाया स्वच्छता अभियान, किया चकाचक

डबवाली (लहू की लौ) रविवार को वार्ड नं. 14 के भाजपा के बूथ नं. 27 के ब्रांच  प्रमुख अश्वनी बांसल के नेतृत्व में सहप्रमुख सोनू सिंगला, मेघराज, विनेदश छाबड़ा, अनिल सिंगला तथा बूथ नं. 29,25 के प्रमुख जिम्मी सिडाना, ऋषि ङ्क्षसगला, नरेश कुमार, नरेश बहल, प्रेम कनवाडिय़ा ने सफााई अभियान चलाया तथा वार्ड नं. 14 के योगेश शर्मा एयर फोर्स ऑफिसर, गिरधर सेठी, अशोक पहूजा, कृष्ण कुमार, सिबू कनवाडिय़ा एएसआई, वीरेन्द्र सिंगला, नवीन सिंगला, ललित मोंगा ने सहयोग किया।

आज से शुरू होगा नये वोट बनने का सिलसिला

डबवाली (लहू की लौ) नए वोट बनाने का कार्य कल 1 दिसंबर सोमवार से शुरू होगा जोकि 16 दिसंबर तक चलेगा।
यह जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता व पूर्व पार्षद विनोद बांसल ने बताया कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार 1 जनवरी 2015 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों के  वोट बनाए जाएंगे। कोई भी पात्र व्यक्ति अपने बीएलओ को 1 दिसंबर से 16 दिसंबर तक कभी भी फार्म भरकर दे सकता है।  इसके लिए विशेष अभियान के अंतर्गत सभी बूथ लेवल अधिकारी 7 दिसंबर व 14 दिसंबर को अपने मतदान केंद्रों पर भी बैठकर नए वोट बनाएंगे। वोट बनाने के लिए फार्म न. 6, वोट कटवाने के लिए फार्म न. 7, नाम, पता व अन्य शुद्धिकरण के लिए फार्म न. 8 और वोट नए पते पर तबदील करवाने के लिए फार्म न. 8ए भरकर देना होगा।
मतदाताओं से अनुरोध
बांसल ने किराए के मकानों में रहने वाले मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वह अपने क्षेत्र के बीएलओ से मिलकर अपना वोट मतदाता सूची में जांच ले। यदि वोट कट गया है तो उसे समय रहते बनवा लें। जिन लोगों ने मकान बदल लिए हैं वे नए पते पर वोट बनाने के लिए फार्म 8ए जरूर भरकर दें।

नियुक्ति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

डबवाली (लहू की लौ) पात्र अध्यापक संघ नवचयनित प्राथमिक अध्यापकों  ने रविवार को इलाके के वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा को नव चयनित अध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया।
संघ की डबवाली इकाई के प्रधान रविंद्र मांडी, कालांवाली के प्रधान अमरीक सिंह, दीपक सेठी, ताराचंद, जगपाल सिंह, ममता, तमन्ना, कंचन व अन्य के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में मांग की गई है कि हरियाणा सरकार ने अगस्त 2014 में चयनित 9870 प्राथमिक अध्यापकों की सूची जारी की थी। इसके बाद उन्हें जिले भी अलॉट कर दिए गए लेकिन अभी तक उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई है। इस कारण से उनके भविष्य पर तलवार लटकी हुई है।  ऐसे में कई उम्मीदवारों की आयु सीमा समाप्त हो रही है तो कईयों की एचटेट परीक्षा की वैद्यता समाप्त होने वाली है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला से मांग की है कि वे कठिन चयन प्रक्रिया से होकर गुजरे हैं इसलिए उन्हें अब जल्द नियुक्ति दी जाए। वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार कोई भी कार्य बदले की भावना से नहीं कर रही। पुरानी सरकार के फैंसलों व नियुक्तियों आदि की समीक्षा की जा रही है व किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने पात्र अध्यापकों को आश्वासन दिया कि वे उनकी बात मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री तक पहुंचाकर मांग जल्द पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।

आभूषणों सहित मोबाइल उड़ाए, काबू

ओढां (लहू की लौ) ख्योवाली रोड पर शनिवार रात्रि एक चोर ने एक घर में घुसकर हजारों रुपये के सोने के आभूषण उड़ा लिए। चोर को मकान मालिक व पड़ोसियों ने थोड़ी दूरी पर ही दबोच लिया।
 ओढां निवासी महेंद्र गोदारा का परिवार गांव में ही एक शादी में गया हुआ था पीछे से एक व्यक्ति ने मौका पाकर घर से पेटी के ताले तोड़कर उसमें से करीब 3 तोला सोने के आभूषण चोरी कर लिए। उसके बाद वह साथ लगते श्रवण राम के घर दाखिल हुआ जहां से एक मोबाइल व रामस्वरूप नामक व्यक्ति के घर से भी एक मोबाइल उड़ा लिया।  रात्रि 10 बजे जब महेंद्र का परिवार घर लौटा तो उन्हें घटना का पता चला और उन्होंने तुरंत इधर उधर चोर की तलाश करते हुए तिराहे के निकट उसे दबोच कर आभूषण बरामद कर लिए। जिन लोगों के यहां चोरी हुई थी उन्होंने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करवाई। चोर की पहचान गांव ख्योवाली निवासी चर्चित चोर निक्कू बाल्मीकी के रूप में हुई है।

जहरीले जानवर के काटने से किसान की मौत

ओढां (लहू की लौ)थाना क्षेत्र के गांव खुईयां नेपालपुर निवासी 45 वर्षीय एक किसान की जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई। जानकारी मुताबिक पृथ्वीराज पुत्र पूर्णराम बीते दिन खेत में काम कर रहा था कि अचानक उसे किसी जहरीले जानवर ने काट लिया जिसके बाद उसे सरसा के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। हैडकांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में 174 के तहत इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।