04 दिसंबर 2014

संस्थान से गायब हुआ बच्चा, प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप

डबवाली (लहू की लौ) जीटी रोड़ रेलवे फाटक स्थित श्री महावीर जैन विकास संस्थान में पढऩे वाला एक बच्चा बुधवार को संस्थान से गायब हो गया। जिससे संस्था सदस्यों के हाथ पांव फूल गये। आनन-फानन में संस्थान प्रबंधक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पंजाब में मिला बच्चा
गायब हुआ बच्चा शाम को गांव ख्योवाली में लावारिस हालत में घूमता हुआ मिला। सूचना मिलते ही भाई घनईया जी सेवा सोसायटी की एंबुलैंस उसे डबवाली ले आई। संस्था के सदस्य दरिया सिंह नामधारी ने बताया कि कई बार सूचना देने के बावजूद संस्थान प्रबंधक ने बात तक नहीं सुनी। जब उसे बच्चा मिलने के बारे में कहा गया तो उसके कानों में जूं रेंगी। नामधारी ने आरोप लगाया कि प्रबंधक की लापरवाही से बच्चा गांव ख्योवाली तक पहुंचा। इससे पहले भी प्रबंधक की लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके हैं।
इधर गोल बाजार चौकी प्रभारी देसराज ने बताया कि प्रबंधक सुमति जैन ने संस्थान से बच्चे के गायब होने की शिकायत की थी। शाम को जैन बच्चा मिलने का संदेश लेकर चौकी में आ गया।

कोई टिप्पणी नहीं: