03 दिसंबर 2014

एसडीई को फोन पर धमकाने पर सरपंच पर केस दर्ज

डबवाली (लहू की लौ) बिजली निगम के एसडीई को फोन पर भद्दे शब्दों का प्रयोग कर धमकाने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने गांव आसाखेड़ा के सरपंच रामकुमार पर दफा 294 के तहत केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिजली कर्मचारियों की चेतावनी के बाद दर्ज हुआ मामला
एसडीई मोहन लाल ने 19 अक्तूबर को सदर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद एक्सीयन अशोक भनोट के डीएसपी को लिखे पत्र के बावजूद भी पुलिस हरकत में नहीं आई थी। जिससे बिजली कर्मियों में गुस्सा भड़क रहा था। सोमवार को बिजली निगम के कर्मचारियों ने आसाखेड़ा स्थित बिजलीघर पर धरना देकर हरियाणा पुलिस तथा निगम के उच्च अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आनन-फानन में आसाखेड़ा के सरपंच पर मामला दर्ज कर लिया है।
सदर थाना के कार्यकारी प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि एसडीई मोहन लाल की शिकायत पर गांव आसाखेड़ा के सरपंच रामकुमार के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: