03 दिसंबर 2014

नेहरू स्कूल ने निकाली जागरूकता रैली

डबवाली (लहू की लौ) नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियोंं ने सोमवार को विश्व एड्स दिवस पर शहर में जागरूकता रैली निकाली। रैली को सामान्य अस्पताल के एसएमओ डॉ. एमके भादू व आईसीटीसी काऊंसलर सीता राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अपने संबोधन में डॉ. भादू ने कहा कि एड्स की बीमारी एचआईवी वायरस से फैलती है। इससे बचाव का उपाय यह है कि केवल लाईसेंस प्राप्त रक्त बैंक से जांच किए रक्त का इस्तेमाल करें। स्कूल प्रिंसीपल हरि प्रकाश शर्मा ने एड्स के बारे में फैली भ्रातियों का निवारण किया। उन्होंने बताया कि एड्स रोगी को छूने से, उसके साथ खाना खाने से अथवा मच्छर आदि के काटने से यह बीमारी नहीं फैलती। इसकी उचित जानकारी से ही इससे बचाव किया जा सकता है।
बाद में रैली में शामिल बच्चेे कॉलोनी रोड़, बस स्टैंड, गोल चौक व जीटी रोड़ से होते हुए वापिस स्कूल में पहुंचे। छात्राओं ने एड्स से बचाव से संबंधित नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। मौके पर जीवन कुमार सिंगला, जसविंद्र मनकू, एनएसएस प्रभारी दीपक सेठी, महेंद्र कुमार, अमनदीप कौर, समता जुनेजा, संजीव चंजोत्रा, कुलविंद्र सिंह उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: