04 दिसंबर 2014

लावारिस खड़ी है गाड़ी, पुलिस को सूचना देने पर कार्रवाई नहीं

डबवाली (लहू की लौ) हद हो गई, लावारिस वस्तु मिलने या दिखाई देने पर तुरंत कॉल करने के कसीदे पढऩे वाली पुलिस सूचना देने पर किस कद्र कार्य करती है, इसकी पोल खुल गई है।
कलोनी रोड़ रेलवे फाटक के नजदीक गली में पिछले पंद्रह दिनों से एक नीले रंग की नैनों कार लावारिस हालत में खड़ी है। गली वासियों ने इसकी शिकायत गोल बाजार पुलिस चौकी में की। कार को संभालने के लिये चौकी का मुलाजिम मनी राम मौका पर आया। लेकिन गाड़ी को खड़ी देखने को बाद कोई कार्रवाई नहीं की।
सूचना मिली है
गोल बाजार पुलिस चौकी प्रभारी देसराज ने बताया कि गाड़ी खड़ी होने की सूचना मिली है। गाड़ी को पुलिस अपने कब्जे में लेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: