04 दिसंबर 2014

अधिकारी जनता के सेवक, लोगों की समस्याओं का समाधान करें-उपायुक्त

सिरसा ( लहू की लौ)सभी अधिकारी जनता के सेवक होते हैं इसलिए लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।
यह निर्देश नवनियुक्त उपायुक्त निखिल गजराज ने बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला अधिकारियों की प्रथम बैठक को सम्बोधित करते हुए अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी कार्यालयों में समय पर पहुंचने के लिए निर्देश दें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों की योजनाओं को सही  ढंग से लागू करें ताकि इन योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एक दूसरे विभागों से आपसी तालमेल बना कर कार्याे का प्र्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने फोन को स्वीच ऑफ न करें तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी निर्देश दें कि वे भी अपने फोन स्वीच ऑफ न करें।
 गजराज ने जिला ग्रामीण विकास एवं प्राधिकरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मनरेगा योजना के तहत अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करें, लोगों का जॉब कार्ड बनाए तथा आधार कार्ड के कार्यों को पूरा करें। कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड से वंचित न रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: