01 दिसंबर 2014

आज से शुरू होगा नये वोट बनने का सिलसिला

डबवाली (लहू की लौ) नए वोट बनाने का कार्य कल 1 दिसंबर सोमवार से शुरू होगा जोकि 16 दिसंबर तक चलेगा।
यह जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता व पूर्व पार्षद विनोद बांसल ने बताया कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार 1 जनवरी 2015 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों के  वोट बनाए जाएंगे। कोई भी पात्र व्यक्ति अपने बीएलओ को 1 दिसंबर से 16 दिसंबर तक कभी भी फार्म भरकर दे सकता है।  इसके लिए विशेष अभियान के अंतर्गत सभी बूथ लेवल अधिकारी 7 दिसंबर व 14 दिसंबर को अपने मतदान केंद्रों पर भी बैठकर नए वोट बनाएंगे। वोट बनाने के लिए फार्म न. 6, वोट कटवाने के लिए फार्म न. 7, नाम, पता व अन्य शुद्धिकरण के लिए फार्म न. 8 और वोट नए पते पर तबदील करवाने के लिए फार्म न. 8ए भरकर देना होगा।
मतदाताओं से अनुरोध
बांसल ने किराए के मकानों में रहने वाले मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वह अपने क्षेत्र के बीएलओ से मिलकर अपना वोट मतदाता सूची में जांच ले। यदि वोट कट गया है तो उसे समय रहते बनवा लें। जिन लोगों ने मकान बदल लिए हैं वे नए पते पर वोट बनाने के लिए फार्म 8ए जरूर भरकर दें।

कोई टिप्पणी नहीं: