Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

05 जून 2020

पर्यावरण की सीमा : मायके से लाई हरियाली की विरासत, ससुराल में बिखेरी खुशबू

डबवाली (लहू की लौ) पर्यावरण से मित्रता समय की जरुरत
है। प्रयास हमें घर से करना होगा। जैसा की 45 वर्षीय सीमा सग्गू कर रही हैं। देहरादून की वादियों में पली-बढ़ी यह बेटी डबवाली में विवाहिता हैं। ससुराल में मायके जैसी हरियाली तथा पक्षियों की चहचहाट करने का सपना देखा था। ख्यालों को हकीकत में बुनना शुरु किया। पौधारोपण करने लगी, पेड़ बड़े होते गए तो धीरे-धीरे कुछ नया करने की ठानी। घर से पड़े टूटे मटकों, चाय के कप, ईंट-पत्थरों आदि ढेर सारा वेस्ट मेटीरियल इक्ट्ठा कर लिया। वेस्ट पर पेंटिंग करके उसे बेस्ट बना दिया। ऊंचे पेड़ों पर पेंटिंग किए चाय के कपों को लटकाकर उसमें पौधे लगा दिए। अब एक पौधे पर अनेक पौधे बढ़ते दिखाई देते हैं।
सीमा सग्गू की इस बगिया में पौधों के साथ बांस, नारियल या फिर टोकरी में पराली डालकर सकोरे लटकाए हुए हैं, पूरा दिन पक्षियों की चहचहाट रहती है। अत्याधिक गर्मी या सर्दी से पौधों को बचाने के लिए ग्रीन हाऊस बना रखा है, तो कहीं छात्ता तले पौधे ऊंचाई छूते नजर आते हैं। अब तो ससुराली सीमा को पर्यावरण मित्र कहते नहीं थकते।

घर में हो पर्यावरण की सीमा, घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य
शहरों में जमीन लगातार कम होती जा रही है, तो वहीं विकास के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जारी है। ऐसे में पर्यावरणीय हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए घर की सीमा का ही प्रयोग करना होगा। अपने इस प्रयास को सीमा ने अगले एक वर्ष में घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

पौधों का संरक्षण ही संकल्प
सीमा सग्गू का लक्ष्य है कि जितने पौधे उनकी बगिया में लगे हैं, उनको संरक्षित रखना। ताकि ये निरंतर बढ़ते जाएं और बहुत बड़े पेड़ बन जाएं। पौधों को किसी तरह की बीमारी न लगे, इसलिए उनकी बच्चों की तरह परवरिश करना।

देहरादून में चारों ओर हरियाली है, मेरा घर प्रकृत्ति की अनुपम धरोहर है। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां के लोग पर्यावरण का महत्व जानते हैं। वैसा नजारा मैं सब जगह देखना चाहती हूं। हरियाली ही मेरा एजेंड़ा है, इस पर ही मैं काम कर रही हूं।
-सीमा सग्गू, डबवाली

5 June. 2020





04 जून 2020

हरियाणा में आज कोरोना के 327 नये केस, देखें मेडिकल बुलेटिन


एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन करने वाले भाजपा नेता समेत पार्षदों पर हो सकती है कार्रवाई

27 मई को लघुसचिवालय में रेहड़ी चालकों के समर्थन में हुआ था विरोध प्रदर्शन, एसडीएम ने पुलिस को भेजा शिकायत पत्र
डबवाली(लहू की लौ) धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा युवा मोर्चा डबवाली के अध्यक्ष विजयंत शर्मा समेत कुछ पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। एसडीएम डॉ. विनेश कुमार ने उपरोक्त के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को
पत्र लिखा है। पत्र के आधार पर शहर थाना पुलिस ने रपट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
यह है मामला
27 मई को विजयंत शर्मा समेत पार्षद बलजीत सिंह, विनोद बांसल, रविंद्र बिंदु, रमेश बागड़ी, रविंद्र बबलू तथा पार्षद प्रतिनिधि राकेश बब्बर ने फल-सब्जी रेहड़ी चालकों के समर्थन में एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया था। इस दौरान उपरोक्त लोगों ने नारेबाजी करके एसडीएम के प्रति रोष जाहिर किया था। जबकि धारा 144 लगी हुई थी। उस दौरान पांच या पांच से अधिक लोग इक्ट्ठे नहीं हो सकते थे। एसडीएम ने शिकायत पत्र में भाजपा युवा मोर्चा डबवाली के अध्यक्ष समेत कुछ पार्षदों पर धारा-144 का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई करने के लिए कहा है।

क्या होती है धारा 144
सीआरपीसी की धारा 144 किसी भी इलाके में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगाई जाती है। आपातकालीन स्थिति होने पर 144 को सुरक्षित रखने के आदेश कार्यकारी मजिस्ट्रेट को दिए गए हैं, मतलब इस धारा को लागू करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट या जिलाधिकारी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। जिसके बाद धारा लागू कर दी जाती है।

ब्रिटिश राज से जुड़ा इतिहास
इस धारा का इतिहास ब्रिटिश राज के समय का है। 1861 में ब्रिटिश राज में पहली बार धारा 144 का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सभी राष्ट्रवादी विरोधों को रोकने के लिए यह धारा ब्रिटिश का एक महत्वपूर्ण उपकरण बन गई थी।

तीन साल की सजा हो सकती है
धारा 144 लागू होने के बाद इसका पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी होती है, इस दौरान सारे कानूनी अधिकार इलाके के मजिस्ट्रेट को दे दिए जाते हैं, ताकि शांति व्यवस्था को फिर से बनाया जा सके। इस दौरान कानून का उल्लंघन करने पर अधिकतम तीन साल तक की सजा हो सकती है, साथ ही भारी जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

एसडीएम का पत्र मिला है। उसमें विजयंत शर्मा समेत कुछ पार्षदों पर धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। इसकी रपट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
-सत्यवान, शहर थाना प्रभारी, डबवाली

कोरोना संक्रमितों का आरोप...

कोविड अस्पताल में मिल रहा भोजन हाइजेनिक नहीं
डबवाली(लहू की लौ)कोविड अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमितों ने व्यवस्थाओं के अभाव का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि पांच संक्रमितों को एक कॉमन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। सुबह 7 बजे नाश्ते के रुप में एक कप दूध तथा डबल रोटी दी जाती है। जो पूरी तरह से हाइजेनिक नहीं होती। आरोप है कि डबल रोटी एक कागज में लिपटी आती है। इसके बाद दोपहर 1 बजे सब्जी के साथ चार चपाती आती हैं। शाम 7 बजे डिनर पहुंच जाता है। संक्रमित ने बताया कि वे कोई डिमांड करते हैं, तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी ध्यान तक नहीं देते। यहां तक कि स्वास्थ्य कर्मी बिना पीपीई के उनके पास आते-जाते रहते हैं। कॉमन टॉयलेट होने से अन्य मरीज यहीं थूकते रहते हैं। एक संक्रमित ने बताया कि मैंने प्राइवेट रुम देने या फिर घर में ही क्वारंटाइन करने की मांग की थी। उस पर भी स्वास्थ्य विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया।
मोबाइल पर रिपोर्ट नहीं आई
कोविड अस्पताल में
उपचाराधीन डबवाली निवासी एक संक्रमित ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उसे सिरसा लेजाया गया था। उसी दिन उसका ब्लड सैंपल लिया गया था। उसे बताया गया था कि रिपोर्ट मोबाइल पर आएगी। आज तक रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसा अकेले उसके साथ नहीं हुआ, उसके वार्ड में बैठे कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट भी नहीं आई है। संक्रमितों ने व्यवस्था सुधार की मांग की है। उनके लिए सरकार की गाइडलाइंस अनुसार व्यवस्था करने के लिए कहा है।

दादी-पोते के लिए बस बनी सहारा

डेढ़ माह पहले खत्म हो गई थी दवा, बाइक पर चल दिए थे दादी-पोता, लेकिन राजस्थान पुलिस ने आगे नहीं जाने दिया था

हरियाणा रोड़वेज के साथ दौडऩा शुरु हुआ जिंदगी का पहिया, कोई दवा लेने तो कोई घर पहुंचने के लिए सवार हुआ

डबवाली(लहू की लौ)बुधवार से हरियाणा रोड़वेज का पहिया दौडऩा शुरु हो गया। जिससे लोगों को राहत मिली। पहले दिन डबवाली से सिरसा, हनुमानगढ़ तथा श्रीगंगानगर रुट पर चार बसें रवाना हुई। नियमानुसार एक बस में 30 सवारियां बैठ सकती थी, लेकिन उतनी तो बस अड्डा पर पहुंची ही नहीं। इस वजह से बसों की रवानगी तय समानुसार नहीं हो सकी। सुबह 7.15 बजे हनुमानगढ़ के लिए पहली बस जानी थी, महज 10 सवारियां होने के कारण बस 8.20 बजे रवाना हो सकी। इसी प्रकार श्रीगंगानगर के लिए बस रवानगी 10.05 बजे होनी थी, लेकिन सवारियां न होने के कारण बस 10.30 बजे चली।
लाइव रिपोर्ट :
करीब ढाई माह बाद डबवाली बस अड्डा के काऊंटर पर बस नजर आई है। चालक बलकौर सिंह तथा परिचालक अनिल कुमार की डयूटी है। बस में 9 लोग सवार हैं। जो श्रीगंगानगर जाना चाहते हैं। सीट पर बैठे डबवाली निवासी अंकुश का कहना है कि वह गांधी खादी भंडार पर कार्य करता है। दो माह बाद दुकान पर जा रहा है। इससे पहले वहां तक पहुंचने का कोई जरिया नहीं था। डबवाली निवासी सोनू अपनी दादी हरदेवी को दवा दिलाने के लिए श्रीगंगानगर जा रहा है। युवक के अनुसार उसकी दादी मानसिक रोगी है। लॉक डाऊन से पहले एक माह की दवा लेकर आई थी। एक माह से ज्यादा समय हो गया, दवा खत्म हुए। दादी को बाइक पर बैठाकर श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में हमें रोक लिया था। इसलिए वापिस आना पड़ा। आज श्रीगंगानगर के दवा लेने जा रहे हैं। इधर हनुमानगढ़ निवासी लक्ष्मण अपनी पत्नी, माता-पिता तथा बहन के साथ वापिस घर लौट रहा है। लक्ष्मण के अनुसार बठिंडा में जमींदार के खेत में कार्य करते थे। 15 दिन पहले कार्य खत्म हो चुका था, हम खुद का कमाया खा रहे थे। हरियाणा रोड़वेज की सेवा हनुमानगढ़ तक शुरु होने का हमें पता चला तो हम बठिंडा से मंडी किलियांवाली पहुंचे। अब डबवाली से होकर अपने घर जा रहे हैं।

किस बस में कितनी सवारी
रुट सवारी
डबवाली-सिरसा 13
डबवाली-सिरसा 20
डबवाली-हनुमानगढ़ 10
डबवाली-श्रीगंगानगर 09

ढाई माह बाद आज चार बसें अलग-अलग रुट पर चलनी शुरु हुई हैं। डिस्टेंस का खास ख्याल रखा गया। साथ ही सवारियों को मास्क पहने बिना बस में नहीं बैठने दिया गया। उम्मीद है कि भविष्य में सवारियों की संख्या बढ़ेगी।
-डीआइ सुच्चा सिंह, सबडिपो डबवाली

घर पर मोबाइल टॉवर नहीं लगाएंगे सीडीएलयू रजिस्ट्रार

डबवाली(लहू की लौ) सीडीएलयू सिरसा के रजिस्ट्रार डॉ. राकेश वधवा ने डबवाली के वार्ड नं. 11 की गली नं. 12 स्थित अपने मकान में मोबाइ
ल टॉवर न लगाने का निर्णय लिया है। जिसका गली वालों ने स्वागत किया है। पिछले दिनों गली वासियों ने वधवा से मिलकर मोबाइल टॉवर न लगाने की प्रार्थना की थी। मामला प्रशासन की संज्ञान में आने से रजिस्ट्रार का कदम चर्चा का विषय बन गया था। अब वधवा खुद ही मोबाइल टॉवर स्थापित करने से पीछे हट गए हैं। डॉ. राकेश वधवा के अनुसार उनके पिता दिवंगत गिरधारी लाल वधवा हमेशा समाज हित में कार्य करते थे। वे हमेशा सर्वसम्मति के कार्यों को तवज्जो देते थे। उन्हीं के आदेशों पर चलते हुए सर्वसम्मति से टॉवर न लगाने का निर्णय लिया है।

पेयजल के साथ आने लगे पक्षियों के पंख

हरकत में आया जनस्वास्थ्य विभाग
डबवाली(लहू की लौ) गांव मुन्नांवाली में पेयजल आपूर्ति के दौरान नलों से कबूतर के पंख आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पानी भी बदबूदार था तो शिकायतों का सिलसिला शुरु हो गया। लोगों ने अपने कनेक्शनों की जांच शुरु की तो मरे हुए कबूतर निकले। इस संबंध में ग्रामीण विजय सहारण ने एसडीओ सूरज प्रकाश जैन को शिकायत की। जिसके बाद महकमा हरकत में आया। हालांकि फोन पर ग्रामीणों तथा एसडीओ के बीच कहासुनी तक हो गई थी।
ग्रामीण विजय सहारण के मुताबिक मुन्नांवाली स्थित जलघर की ओर जनस्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। कुछ दिन पूर्व टंकी के ऊपर से जाली टूट गई थी। उसमें पक्षी मरकर गिरते रहे। महकमें ने जिम्मेवारी नहीं समझी। ऐसे में बदबूदार पानी आने लगा। बुधवार को हद हो जब पेयजल के साथ पक्षियों के पंख बहकर आने लगे। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर जांच करते हुए पाया कि मुख्य पेयजल पाइप में मरे हुए कबूतर फंसे हुए थे। विद्यालय तथा गोदिकां रोड पर दो जगह से पक्षी निकले। इस संबंध में एसडीओ को शिकायत की गई तो वे बोले कि वे बाहर हैं, आज ही के दिन आप ऐसा पानी पी लो। जब एसडीओ को पीने के लिए बदबूदार पानी की बोतल भरकर भेजने की बात कही तो उन्होंने संज्ञान लिया।

परसों आई आंधी से जाली हवा में उड़ गई थी। ऐसे में पक्षी टंकी में गिर गए थे। सूचना मिलने पर टंकी का पानी निकाल दिया गया। उसमें दवा का छिड़काव करके पानी भरा जाएगा। मैंने फोन पर ग्रामीण को यह कहा था कि आज पेयजल आपूर्ति नहीं आएगी, पानी बंद रहेगा। अब भी कर्मचारी वहां कार्य कर रहे हैं।
-एसडीओ सूरज प्रकाश जैन, जनस्वास्थ्य विभाग डबवाली

10 से 1 बजे तक बिजली रहेगी बंद

डबवाली(लहू की लौ) 4 जून 2020 दिन वीरवार को 11 केवी मंडी 1, 2, 4 फीडर की नई लाईन के ट्रायल के लिए सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
यह जानकारी देते हुए एसडीओ युगांक जैन बताया कि जिसमें जवाहर नगर, धालीवाल नगर, चौहान नगर, सिरसा रोड, बठिंडा रोड, मलोट रोड, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, क्लब क्षेत्र, लूना फैक्ट्री क्षेत्र, दुर्गा मंदिर क्षेत्र, न्यू बस स्टैंड क्षेत्र, खटीक मुहल्ला, मीना बाजार, रामलीला ग्राउंड क्षेत्र की बिजली बंद रहेगी।

अब देशभर में जिला, राज्य और नेशनल स्तर पर स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया नहीं करा सकेगी स्कूली खेलों का आयोजन

अब निजी स्कूल बच्चों से नहीं ले सकेंगे खेल फंड की राशि, शिक्षा विभाग में निजी स्कूलों को भी नहीं जमा कराना होगा स्पोर्टस फंड
चंडीगढ़ (लहू की लौ) अब देशभर में जिला, राज्य और नेशनल स्तर पर स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया
(एसजीएफआई) स्कूली खेलों का आयोजन नहीं करा सकेगी। देशभर में आयोजित होने वाली स्कूली खेल स्पर्धाओं से लाखों रुपए के हेरफेर होने व खराब संचालन के चलते इसे खेल मंत्रालय ने अपनी मान्यता सूची में शामिल नहीं किया है। यही वजह है कि अब देश भर में स्कूली खेलों का आयोजन एसजीएफआई नहीं करा सकेगी।
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि भारतीय खेल मंत्रालय की तरफ से देशभर में नेशनल खेल फेडरेशनों को विभिन्न खेलों के आयोजन की मान्यता दी जाती है। एसजीएफआई अलग अलग राज्यों में स्कूली शिक्षा विभाग और फिर जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में खेलों का आयोजन कराती है। इसके लिए शिक्षा निदेशालय साल भर की खेल गतिविधियों का खेल कलेंडर भी जारी करता है। बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि कक्षा छठी से लेकर बारहवीं तक स्कूलों में प्रत्येक बच्चे लगभग 27 रुपये खेल फंड की राशि भी वसूल की जा रही है। इसी वजह से प्रत्येक निजी स्कूल शिक्षा विभाग में हजारों रुपयों का स्पोर्टस फंड जमा कराता है। प्रत्येक जिले में सैंकड़ों निजी स्कूल हैं और इस लिहाज से लाखों रुपयों का स्पोर्टस फंड जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इक_ा हो जाता है। इसके अलावा शिक्षा निदेशालय भी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को खेलों के नाम पर लाखों रुपयों की ग्रांट भेजता रहता है। अब खेल मंत्रालय स्कूली खेलों के आयोजन के लिए नई व्यवस्था पर मंथन करने में जुटा है।
बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि अब से स्कूली खेलों के आयोजन में किसी भी बच्चे को खेल फंड की राशि नहीं देनी होगी वहीं निजी स्कूल भी शिक्षा विभाग को स्पोर्टस फंड के नाम पर कोई शुल्क नहीं देगा।

डीईओ व डीईईओ की खेल शक्तियां छीनी, स्पोर्टस ग्रेडेशन का भी नहीं मिलेगा लाभ
खेल मंत्रालय ने स्कूली खेलों के आयोजन में एसजीएफआई को अपनी मान्यता सूची में शामिल नहीं किए जाने के बाद से हजारों खिलाडिय़ों का भविष्य भी दाव पर लग गया। एसजीएफआई द्वारा जारी किए गए खेल प्रमाण पत्रों के आधार पर नेशनल स्तर के खिलाडिय़ों को स्पोर्टस ग्रेडेशन, सालाना स्कॉलरशीप, खेल कोटा और रेलवे की सुविधाओं के साथ सरकारी नौकरी का कोई लाभ नहीं मिलेगा। अधिकांश प्रमाण पत्रों पर जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर होते हैं। इसके बाद खेल विभाग के अधिकारियों के भी हस्ताक्षर इन प्रमाण पत्रों पर होते हैं। जिनसे इन प्रमाण पत्रों की प्रमाणिकता पर बहुत बड़ा सवाल उठेगा।

52 नेशनल स्कूली स्पर्धाएं चैम्पियनशीप हुई रदद
एसजीएफआई की वेबसाइट पर खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता रदद करने के आदेशों के कारण 52 नेशनल स्कूली खेल चैम्पियनशिप रदद करने का नोटिस लगा दिया है। इन खेल स्पर्धाओं में कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के खिलाड़ी भाग लेते हैं। जिनकी स्पर्धाआएं जून और जुलाई माह में आयोजित की जानी थी। लेकिन अब इन खेलों को रद्द करने का नोटिस लगाने के बाद खेलों की तैयारियों में जुटे खिलाडिय़ों के भविष्य पर ही दाव पर लग गया है। 

हरियाणा सरकार ने नगर पालिका क्षेत्र में 30 जून तक के लिए संचालन प्रक्रिया की जारी

चंडीगढ़(लहू की लौ) हरियाणा सरकार ने 30 जून, 2020 तक नगरपालिका सीमाओं के भीतर बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग के एक प्रवक्ता ने आज इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के आवागमन के संबंध में लगाए गए रात्रि कफ्र्यू का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी अनुमत दुकानें प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे तक खुलेंगी। ऐसे सभी बाजार क्षेत्रों में आने वाले सभी लोगों अर्थात् दुकानदारों के साथ-साथ आगंतुकों या ग्राहकों को बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी (दो गज की दूरी) सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को हाथ के संपर्क से बचने के लिए दस्ताने और मास्क पहनने होंगे और मानव संपर्क में आने वाले सभी बिंदुओं जैसे कि दरवाजे, हैंडल आदि को बार-बार सेनेटाइज करना होगा।
उन्होंने बताया कि दुकानदारों को अपनी दुकानों पर कम से कम स्टाफ को बुलाना होगा ताकि दुकानों पर भीड़ न हो और वे अपने स्टाफ को वैकल्पिक रूप से पारियों में बुला सकते हैं। बड़े प्रवेश बिंदुओं और एसी दुकानों पर सुरक्षा गार्ड को सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनर उपलब्ध किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि दुकानदार और सेल्समेनस को ग्राहकों को अटेंड करते हुए हमेशा मास्क पहनना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी ग्राहक थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजेशन और मास्क के बिना दुकान में प्रवेश न करें। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दुकान में एक समय पर दुकानदार, हेल्पर और ग्राहक सहित 5 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं हों।
प्रवक्ता ने बताया कि ग्राहकों या आगंतुकों को मास्क पहनना होगा और उन्हें आपस में कम से कम छह फीट की दूरी रखते हुए कतार में खड़े होने को कहा जाएगा। दुकानों के बाहर नियमित आधार पर आवश्यक दूरी पर गोले बनाए जाएंगे ताकि ग्राहक या आगंतुक वहां खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर सकें। उन्होंने बताया कि बाजार के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर थर्मल स्केनिंग प्रणाली के साथ अस्थायी अवरोधक बनाए जाएं ताकि ग्राहकों या आगंतुकों के आवागमन के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नगरपालिका के कर्मचारी ऐसे बाजार स्थलों या क्षेत्रों की दिन और रात के समय नियमित अंतराल पर उचित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा, खुले या बाजार क्षेत्रों में थूकने पर चालान किया जाएगा। जन साधारण या ग्राहकों को जागरूक करने के लिए दुकानदारों या स्ट्रीट वेंडर्स को 'आरोग्यसेतु मोबाइल एपÓ डाउनलोड करने के लिए एक पब्लिक नोटिस लगाना होगा और वे उन्हें एप डाउनलोड करने और नियमित रूप से इस एप पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके अलावा, दुकानदार यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके सभी कर्मचारी आरोग्यसेतु मोबाइल एप इंस्टॉल करें और उसका नियमित रूप से उपयोग करें।
प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसी नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले बाजारों में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए सामाजिक दूरी बनाए रखने के मानदंडों को लागू करना संभव नहीं है तो संबंधित उपायुक्त द्वारा संबंधित नगर निगम के आयुक्त के परामर्श से बाजारों आदि में 50 प्रतिशत दुकाने खोलने जैसे प्रोटोकॉल को अधिसूचित करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाजार खोलने के दौरान सभी नगर पालिका क्षेत्रों (नगरनिगमों/परिषदों /समितियों) में सामाजिक दूरी के साथ-साथ स्वच्छता बनाए रखने के सभी मानकों का पालन करना आवश्यक होगा।
उन्होंने बताया कि फूड रेस्तरां और फूड एग्रीगेटर्स जैसे ज़ोमेटो, स्विगी आदि को खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी के लिए रसोई संचालित करने की अनुमति है। रसोई चलाने की अधिकतम समय सीमा सायं 8 बजे होगी और सभी माध्यमों से होम डिलीवरी का कार्य रात्रि 8.30 बजे या इससे पहले पूरा किया जाना सुनिश्चित करना होगा ताकि कोई भी डिलीवरी बॉय रात्रि 9 बजे के बाद बाहर सडक़ों पर न हो। ऐसी रसोइयों में खाना बनाते समय स्वच्छता के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करना होगा, जिसमें मास्क, दस्ताने, टोपी आदि पहनना  शामिल है। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि रसोई में काम करने वाले स्टाफ या डिलीवरी बॉयज़ को कोई बीमारी या सर्दी-जुकाम का कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने बताया कि मालिक द्वारा दैनिक आधार पर स्टाफ की थर्मल स्कैनिंग और नियमित आधार पर मेडिकल चैकअप किया जाना भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी के दौरान डिलीवरी बॉयज़ के लिए दस्ताने और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही, वस्तुओं की डिलीवरी करते समय उन द्वारा ग्राहकों के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान नहीं लिया जाएगा। अदायगी के लिए ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक मोड पर बल दिया जाएगा ताकि संपर्क से बचना और सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा, नगर पालिकाओं को भी इन दिशानिर्देशों का प्रचार-प्रसार करने का प्रयास करना चाहिए ताकि दुकानदार या रेहड़ीवालों या फल और सब्जी विक्रेताओं आदि को सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में जागरूक किया जा सके।
उन्होंने बताया कि इन दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए उपायुक्त द्वारा गठित संयुक्त टीमें जारी निर्देशों के अनुसार व्यापक जाँच करेंगी और उल्लंघनकर्ताओं का चालान करना सुनिश्चित करेंगी। नगरपालिकाएं ई-मेल ह्यह्वस्रड्ड.द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्डञ्च4ड्डद्धशश.ष्श.द्बठ्ठ पर दैनिक समेकित रिपोर्ट भेजेंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि नाई एवं मिठाई की दुकानों और बैंक्वेट या मैरिज हॉलस के संबंध में पहले से जारी दिशा-निर्देश ही लागू रहेंगे। ऐसे बाजार, जहां दैनिक आधार पर दुकानें खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, वहां लॉकडाउन से पहले प्रचलित साप्ताहिक बंद प्रणाली लागू होगी। हालांकि, भीड़भाड़ वाले बाजार, जहां दुकानों को रोजाना खोलने पर प्रतिबंध है, वहां 22 मई, 2020 के निर्देशों में साप्ताहिक बंद की शर्त को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि एसओपी का अनुपालन करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 30 मई, 2020 को जारी लॉकडाउन संबंधी दिशानिर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करना होगा और इनमें कोई छूट नहीं दी जाएगी। सभी नगरपालिकाओं द्वारा इनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक ये निर्देश दुकानों को खोलने से संबंधित हैं और इन्हें खोले रखने की अवधि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लागू नहीं होगी।
प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि को 30 जून,2020 तक बढ़ा दिया गया है और कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में चरणबद्ध ढंग से (अनलॉक-1) निषिद्ध गतिविधियों को फिर से खोला जाएगा। इसके अलावा, जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में दुकानों आदि को बंद करने से संबंधित लगाए गए प्रतिबंध आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।

स्टेडियम में खेल प्रशिक्षण तथा अन्य संबंधित गतिविधियों की अनुमति

चंडीगढ़ (लहू की लौ)हरियाणा सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के दिशा-निर्देशों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करते हुए प्रदेश में खेल परिसरों और स्टेडियमों में खेल प्रशिक्षण तथा अन्य संबंधित गतिविधियों की अनुमति दी है।
खेल एवं युवा मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि चूंकि रात्रि कफ्र्यू के कारण रात 9:00 बजे से प्रात: 5:00 बजे के बीच लोगों की आवाजाही पर सख्त प्रतिबंध है, इसलिए प्रशिक्षुओं को केवल प्रात: 5:00 बजे के बाद तथा रात 9:00 बजे से पहले ही प्रशिक्षण या अभ्यास की अनुमति होगी।
उन्होंने बताया कि जिम्नेजियम और स्वीमिंग पूल को किसी भी परिस्थिति में खोला नहीं जाएगा। प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करते समय गर्मी की स्थितियों को ध्यान में रखना होगा। इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रशिक्षुओं/प्रशिक्षकों की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत हो। इसके अलावा, खेल स्टेडियमों व परिसरों में दर्शकों की अनुमति नहीं होगी तथा अगले आदेशों तक इनमें किसी भी स्पर्धा या समारोह की भी अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी जिला खेल एवं युवा मामले अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। आवश्यकता अनुसार प्रत्येक जगह पर सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया जाए और सभी अधिकारियों, प्रशिक्षकों और प्रशिक्षुओं ने मास्क पहने हुए हों। उन्होंने बताया कि इन दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।

हरियाणा सरकार ने ऋण संबंधी दिक्कत को दूर करने के लिए शिकायत पोर्टल किया लांच

चंडीगढ़(लहू की लौ)हरियाणा में एमएसएमई को 'आत्मनिर्भर भारत अभियानÓ आर्थिक पैकेज के तहत, राज्य सरकार ने ऋण प्राप्त करने के बारे में एमएसएमई की शिकायतें प्राप्त करने के लिए 'हरियाणा उधम सहयोगÓ  के नाम से एक समर्पित पोर्टल शुरू किया है।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के  प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोविड-19 महामारी का आर्थिक प्रभाव काफी हद तक विघटनकारी रहा है। इस महामारी के कारण देशभर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने इन उद्योगों को ऋण सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक महत्वाकांक्षी 'आत्मनिर्भर भारत अभियानÓ
आर्थिक पैकेज लॉन्च किया है। इस आर्थिक पैकेज में संशोधित परिभाषाओं के अनुसार खुदरा व्यापारी, व्यापारी, दुकानदारों आदि समेत सभी एमएसएमई को शामिल किया गया है।
यदि उन्हें ऋण से संबंधित चुनौतियां पेश आती हैं तो वे इस पोर्टल के माध्यम से दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दर्ज की गई शिकायतों की दैनिक आधार पर बैंकों के साथ पैरवी की जाएगी और उनका तेजी से समाधान किया जाएगा।
उद्यमी एमएसएमई के लिए वित्त संबंधित शिकायतों को उठाने के लिए सरल हरियाणा पोर्टल (द्धह्लह्लश्चह्य://ह्यड्डह्म्ड्डद्यद्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ) पर पंजीकरण करने के बाद शिकायत फार्म भरकर अपनी समस्या को दर्ज करवा सकते हैं।

युवाओं ने किया श्रमदान


डबवाली(लहू की लौ)गांव नया राजपुरा में बुधवार को शहीद उधम सिंह युवा क्लब ने श्रमदान किया। गांव के मुख्य रास्ते में नाली के ऊपर बने पुल को ठीक किया। ये पुल क्षतिग्रस्त हो चुके थे, अक्सर ग्रामीणों तथा बेजुबान जानवरों के पैर फंस जाते थे। युवा क्लब ने पैसे जुटाकर निर्माण सामग्री ले आए और एक मिस्त्री लगाकर पुल ठीक करवाए। इससे पहले अच्छी प्रकार से नाली की सफाई भी की। इस मौके पर क्लब के प्रधान रवि कंबोज, उपप्रधान प्रगट, नवीन संधा, विक्की, कर्ण मिरोक, मिट्ठू कंबोज, पारुल, जगदीश कंबोज, राहुल मौजूद थे।

फायर ब्रिगेड कर्मियों की भूख हड़ताल को समर्थन

सिरसा(लहू की लौ)हरियाणा रोड़वेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर 1 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ सिरसा डिपो के वरिष्ठ उपप्रधान व डबवाली सब डिपो के प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर फायर ब्रिगेड कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे भूख हड़ताल पर उपस्थित चालक रोहताश कुमार फायरमैन विक्रम कुमार वह साथ दे रहे महासचिव सुखदेव सिंह सचिव राजेश सरवन कुमार सुरेंद्र पाल कुलदीप मौजूद थे।

4 June. 2020





पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल को याद किया

डबवाली(लहू कीलौ)बिश्नोई सभा द्वारा बुधवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बिश्नोई रतन चौ. भजन लाल की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। बिश्नोई धर्मशाला डबवाली में सभा अध्यक्ष कृष्ण लाल जादूदा, विनोद कुमार कानूननगो, दलीप कुमार कड़वासरा, रामगोपाल कड़वासरा, सचिव इन्द्र जीत बिश्नोई. रिटायर्ड एस डीऔ महैन्द्र भादू ,परविंदर कडवासरा, विनोद कुमार धायल, सोमराज पुजारी आदि ने बिश्नोई. रत्न स्व. भजनलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए व भजनलाल द्वारा समाज हित में किये कार्यों बारे चर्चा की।

बाल मंदिर स्कूल के सफाई कर्मचारियों ने स्कूल परिसर व आसपास को बनाया साफ सुथरा

डबवाली (लहू की लौ) बाल मंदिर स्कूल के सफाई कर्मचारियों ने वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के अन्तर्गत अपनी अहम् भूमिका निभाते हुए  कोरोना जंग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
यह जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसीपल सुरेन्द्र कुमार कौशिक ने बताया कि इन सफाई कर्मचारी योद्धाओं ने पूरे लॉकडाऊन में विद्यालय के आसपास परिसर को स्वच्छ बनाने में एवं विद्यालय भवन को पूरी तरह साफ सुथरा बनाने में पूरी जिम्मेदारी निभाई। जिससे जब भी स्कूल खुले तो विद्यालय के छात्रों को संक्रमण से बचाया जा सके। अपनी सक्रिया भूमिका का निर्वहन करते हुए उन्होंने रीगल पैलेस के सामने सड़क पर जहां गंदगी के ढेर लगे होते थे उन्हें साफ किया और इसको हटाने से मक्खी एवं मच्छर भी अब वहां पैदा नहीं होंगे।
प्रिंसीपल कौशिक ने बताया कि बाल मन्दिर स्कूल सरकार के आदेशों के इंतजार में है कि जैसे ही आदेश मिलेंगे स्कूल को खोल दिया जायेगा। इसके लिए छात्रों की सेहत की सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया जा रहा है।

03 जून 2020

हरियाणा में आज कोरोना के 302 नये केस, देखें मेडिकल बुलेटिन


प्रेमनगर में पाठशाला इंचार्ज और उसकी पत्नी समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव

गुजरात से परिवार सहित लौटी महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई, प्रेमनगर में ही रहता है परिवार
डबवाली (लहू की लौ) गांव अलीकां की राजकीय प्राथमिक पाठशाला के इंचार्ज तथा उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों डबवाली के प्रेमनगर की गली वैद्य बनारसी दास जैन वाली में रहते हैं। इसी नगर में गुजरात के जिला मोरवी के गांव बाकानेर से घर लौटी महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। सोमवार देर रात को तीनों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल सिरसा में शिफ्ट किया गया है। इसके साथ ही डबवाली में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पांच हो गया है। इससे पहले प्रेमनगर की गली कंदूखेड़ा वाली निवासी 23 वर्षीय केमिस्ट, हुड्डा कॉलोनी में किराए पर रहने वाले डबवाली अदालत के 27 वर्षीय नाजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बता दें, इससे पहले डबवाली में कोरोना के तीन मामले सामने आए थे। तीनों रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर वापिस आ चुके हैं।

केस नं. 1
स्कूल मैनेजिंग कमेटी में पहुंचे थे इंचार्ज, ऑनलाइन दाखिले के लिए ग्रामीणों से मिले थे
राजकीय प्राथमिक पाठशाला के 45 वर्षीय इंचार्ज तथा उनकी 39 वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि दोनों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। शनिवार को घर के बाहर स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस खड़ी दिखाई दी। विभागीय टीम लोगों की रेंडम सैंपलिंग कर रही थी। जेबीटी ने अपनी पत्नी समेत वहम दूर करने के लिए सैंपल दे दिया। दोनों को विश्वास था कि रिपोर्ट निगेटिव आएगी। सोमवार रात करीब 9 बजे कॉल आई कि आपकी रिपोर्ट डाऊटफुल है। दोबारा सैंपलिंग होगी। अध्यापक ने सैंपल के लिए घर बुला लिया। कुछ ही देर में स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस लेकर घर पहुंच गया। पति-पत्नी को सिरसा लेजाया गया। जबकि दंपती के दोनों बच्चों को उनके रिलेटिव साथ ले गए। पता चला है कि पाठशाला इंचार्ज ने करीब एक हफ्ता पहले स्कूल मैनेजिंग कमेटी की बैठक में पहुंचे थे। पाठशाला स्टॉफ के साथ कमेटी सदस्य मौजूद थे। बाद में ऑनलाइन दाखिला करवाने के लिए वे गांव अलीकां गए थे। बताया जाता है कि करीब 12-15 लोग संपर्क में आए थे। इंचार्ज के अनुसार हम दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो उनके बच्चों को रिलेटिव के पास क्यों भेजा गया? उन्हें भी हमारे साथ सिरसा लाया जाना था, ताकि उनका मेडिकल परीक्षण हो सकें। जेबीटी के अनुसार उनकी कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री नहीं है। कोविड अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।

केस नं. 2
गुजरात से आकर क्वारंटाइन हुई महिला मिली कोरोना पॉजिटिव
इधर प्रेमनगर में गुजरात के जिला मोरवी के गांव बाकानेर से घर पहुंची 45 वर्षीय महिला
कोरोना पॉजिटिव मिली है। उसका पति तथा बेटे जड़ी-बूटी बेचने का काम करते हैं। लॉक डाऊन से पहले तीन बेटे-बहुओं, बच्चों के साथ पूरा परिवार सोमनाथ के लिए रवाना हुआ था। परिवार बाकानेर गांव में फंस गया। करीब डेढ-दो माह तक फंसे रहने के बाद परिवार दो चरणों में डबवाली पहुंचा था। पहले चरण में महिला का पति, एक बेटा, दो बहुएं तथा उनके बच्चे पहुंचे थे। जिन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था। क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद परिवार का मुखिया अन्य सदस्यों को लेने बाकानेर चला गया। दूसरे चरण में 23 मई को वह अपनी पत्नी, दो बेटों, एक बहू तथा बच्चों को लेकर वापिस डबवाली आया। परिवार को क्वारंटाइन कर रखा था। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने महिला का सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा था। सोमवार रात को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे सिरसा स्थित कोविड अस्पताल में रखा गया। बताया जाता है कि महिला में किसी तरह के लक्षण नहीं थे। उसके बेटे के अनुसार बाकानेर से सोमनाथ की दूरी करीब 300 किलोमीटर थी। संबधित कलेक्टर से अनुमति लेकर हम निजी गाडिय़ों से डबवाली पहुंचे थे। पहले चरण में आने वाला परिवार अलग होकर किराए के मकान में रहने लगा था। जबकि बाद में आए परिवार के सदस्य संबंधित मकान में क्वारंटाइन हो गए थे।

पांच मरीजों संपर्क में आए 11 लोगों समेत 41 सैंपल लिए, 48 घंटे में आ सकती है रिपोर्ट

डबवाली(लहू की लौ) डबवाली में कोरोना पॉजिटिव मिले पांच लोगों के सीधे संपर्क में 11 लोग थे। मंगलवार को उन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जानकारी अनुसार प्रेमनगर निवासी केमिस्ट के संपर्क में उसकी पत्नी, भाई, माता-पिता तथा बच्चा आए हैं। हुड्डा कॉलोनी निवासी डबवाली अदालत के नाजर के संपर्क में उसका रुम मेट बैंक कर्मचारी साथी का सैंपल लिया गया है। इसके अलावा गांव अलीकां की राजकीय प्राथमिक पाठशाला के इंचार्ज तथा उसकी पत्नी के सीधे संपर्क में उनके दो बच्चे हैं। जबकि प्रेमनगर की महिला के संपर्क में तीन लोग थे। उनके भी सैंपल लेकर भेजे गए हैं।

संदेह के दायरे में सब्जी मंडी
इधर स्वास्थ्य विभाग ने रेंडम सैंपलिंग तेज कर दी है। पिछले दिनों गली कंदूखेड़ा वाली में पॉजिटिव मिली महिला के संपर्क को सब्जी मंडी से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि सोमवार को महिला की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह घर लौट आई थी। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग ने सब्जी विक्रेताओं सहित 30 लोगों के सैंपल लिए हैं। बताया जाता है कि 48 घंटे के भीतर उपरोक्त 41 सैंपलों की रिपोर्ट आएगी।

टयूब्बैल कनेक्शन के लिए बिजली अधिकारी से मिले किसान

डबवाली(लहू की लौ)राष्ट्रीय किसान संगठन के बैनर तले डबवाली के किसान मंगलवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता डीआर वर्मा से मिले। किसानों ने बिजली अधिकारी के समक्ष टयूब्बैल कनेक्शन में हो रही देरी, सूची मुताबिक कनेक्शन न मिलना, आठ घंटे खेत की बिजली अलग-अलग देना, बिजली सामान की लोडिंग, अनलोडिंग व वाहन का खर्च उपभोक्ताओं से वसूल करने जेसे मुद्दे उठाए। किसानों के साथ बैठक में वर्मा ने नया सर्कुलर जारीन होने की बात कही। वहीं हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जसवीर सिंह भाटी, मिट्ठू कंबोज, सुरेश पूनियां, राकेश नेहरा, देवेंद्र भोभियां, साहिब सिंह देसूजोधा, राम सिंह पन्नीवाला, सिकंदर सिंह देसू, तेजा सिंह, नायब सिंह मौजूद थे।

पूर्व प्रिंसिपल के घर से 1.20 लाख का सामान चोरी

डबवाली(लहू की लौ)गुरुनानक कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य आत्मा राम अरोड़ा के घर के ताले तोड़कर अज्ञात चोर वाशिंग मशीन तथा स्वर्ण आभूषण चुरा ले गए। चोरी की शिकायत किलियांवाली पुलिस चौकी में दर्ज करवाई गई है।
बताया जाता है कि मार्च माह में पूर्व प्रधानाचार्य की तबियत खराब हो गई थी। हिसार में उनकी बड़ी आंत का ऑपरेशन हुआ था। जिसके बाद वह सिरसा में भतीजे के पास चले गए थे। करीब ढाई माह बाद मंगलवार को वह मंडी किलियांवाली में वाटर वक्र्स के नजदीक स्थित घर पहुंचे तो भीतर का दृश्य देखकर पैरों तले से जमीन खिसक गई। सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से वाशिंग मशीन तथा स्वर्ण आभूषण गायब थे। चोर करीब 1.20 लाख रुपये कीमत का सामान चुरा ले गए। बताया जाता है कि चोर रोशनदान तोड़कर मकान के भीतर घुसे थे।

ओलावृष्टि से प्रभावित फसल का मुआवजा दे सरकार

डबवाली(लहू की लौ)हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने तेज आंधी, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से नरमा की फसल की बिजांत के हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी करवा किसानों को मुआवजा देने की मांग हरियाणा सरकार से की है। विधायक ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से बात कर कहा कि अभी तक किसानों को उनकी बेची गई फसल की अदायगी सरकार द्वारा नहीं की गई है जिसके चलते किसानों ने बड़ी मुश्किल से अपनी अगली फसल की बिजांत की है। अब तेज आंधी के साथ हुई औलावृष्टि के कारण हल्का डबवाली के अनेक गावों खास कर नया राजपुरा गांव में बिजांत का भारी नुकसान हुआ है। विधायक ने कहा कि सरकार को तुरंत विशेष गिरदावरी करवा कर नुकसान का आंकलन करवाना चाहिए और जल्द से जल्द हुए नुकसान का बनता मुआवजा देकर किसानों को राहत देने का काम करना चाहिए।

टैक्सी, कैब एग्रीगेटर, मैक्सी कैब और ऑटो रिक्शा चलाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी

चंडीगढ़ (लहू की लौ) हरियाणा सरकार ने जनसाधारण के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए टैक्सी, कैब एग्रीगेटर, मैक्सी कैब और ऑटो रिक्शा चलाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि टैक्सी और कैब एग्रीगेटर को चालक के अलावा दो व्यक्तियों के साथ चलने की अनुमति होगी। इस तरह कुल मिलाकर वाहन में 3 व्यक्ति यात्रा कर सकेंगे। मैक्सी कैब अपनी बैठने की क्षमता के आधे लोगों के साथ चलाई जा सकती हैं। ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा में चालक के अलावा 2 व्यक्तियों के बैठने की अनुमति दी गई है। इसी तरह दुपहिया वाहनों पर 'वन पिलियन राइडरÓ को अनुमति दी जाएगी और दोनों व्यक्तियों के लिए हेलमेट, मास्क और दस्ताने पहनना अनिवार्य होगा। हाथ से संचालित (मैनुअली ड्राइवन) रिक्शा में 2 से अधिक यात्रियों को नहीं बैठाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति होगी। कंटेनमेंट जोन के अंदर आवाजाही को सख्ती से विनियमित किया जाएगा और केवल आपातकालीन और आवश्यक वस्तुओं या सेवाओं के वाहनों के लिए अनुमति दी जाएगी। सभी चालकों और यात्रियों को अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने और नियमित रूप से इस ऐप पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति अपडेट करने की सलाह दी गई है।
उन्होंने बताया कि रात्रि 9.00 बजे से सुबह 5.00 बजे के बीच, आवश्यक गतिविधियों को छोडकऱ, व्यक्तियों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, अस्वस्थ व्यक्तियों (को-मोरबिडिटीज), गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को, आवश्यक और स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोडकऱ, घर पर रहनेे के लिए कहा गया है। सभी चालकों और यात्रियों को हर समय अपने चेहरे को मास्क या कपड़े से ढक कर रखना होगा। मोटर वाहनों को नियमित रूप से सैनेटाइज करने और चालकों और यात्रियों को नियमित रूप से सैनेटाइजऱ का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी लोगों को हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सभी टैक्सी/ऑटो स्टैंड पर हैंड वाश और सैनेटाइजर उपलब्ध करवाना होगा। टैक्सी/ऑटो स्टैंड पर चालकों को एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर रखनी होगी।

विदेशों में भेजने के नाम पर की गई धोखाधड़ी एवं कबूतरबाजी की जांच करेगी एसआईटी -विज

चंडीगढ़(लहू की लौ)हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में कबूतरबाजी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए करनाल रेंज की आईजीपी  भारती अरोड़ा की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन किया गया है। यह समिति राज्य में अब तक के विदेशों में भेजने के नाम पर की गई धोखाधड़ी एवं कबूतरबाजी की घटनाओं के मामलों की जांच करेगी।
गृहमंत्री ने बताया कि इस समिति में छ: वरिष्ठï पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। इनमें आईपीएस नाजनीन भसीन, राहुल शर्मा, हिमांशु गर्ग, लोकेन्द्र सिंह, शशांक कुमार तथा मोहित हांडा शामिल किए गए हैं। यह समिति राज्य में धोखाधड़ी से विदेश में भेजने वाले तथा मानव तस्करी से भी जुड़े एवं अन्य कबूतरबाजी जैसे सभी प्रकार के मामलों की गहनता से जांच तथा उचित कार्रवाई करेगी।
विज ने कहा कि कबूतरबाजी के तहत अमेरिका ने 135 लोगों को भारत में भेजा है, जिनमें से 75 लोग हरियाणा के निवासी हैं। इससे पहले 19 मई को भी अमेरिका द्वारा 73 लोगों को डिपोट किया गया था, जिसके कारण हमने 73 एफआईआर दर्ज की हैं और इनकी गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मामले अन्य देशों से भी हो सकते हैं। इसलिए हमने ऐसे सभी मामलों एवं फर्जीवाडे की जांच के लिए उक्त एसआईटी का गठन किया है। उन्होंने कहा कि इससे विदेश भेजने के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाया जाएगा। इससे पहले भी यदि कोई पीडि़त व्यक्ति इस प्रकार की धोखाधड़ी एवं फर्जीवाडा का शिकार हुआ है तो वह उक्त समिति से सम्पर्क कर सकता हैं।
गृहमंत्री ने कहा कि ऐसे पीडि़त लोगों की दास्तां बड़ी ही दयनीय रही है, जिन्हें नाजायज तरीके से अमेरिका भेजने के लिए जंगल तथा समुद्र के रास्तों का प्रयोग किया गया। इतना ही नही इन लोगों को विदेशों में भेजने के लिए ट्रक, कैंटर में लटका कर ले जाया जाता रहा तथा भूखे प्यासे रखते हुए अनेक प्रकार की यातनाएं भी देने की बातें सामने आ रही है। ऐसे लोगों को अमेरिका पहुंते ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें अब भारत में वापिस भेजा गया है।

3 June. 2020





02 जून 2020

हरियाणा में आज कोरोना के 296 नये केस, गुरुग्राम-रोहतक में टूटे रिकॉर्ड, देखें मेडिकल बुलेटिन


सिरसा से जल्द ही अंतर्राज्यीय, राज्यीय व लोकल रूटों पर दौड़ेंगी रोडवेज की 26 बसें

ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा के साथ-साथ ऑफ लाइन टिकट की होगी सुविधाग्रामीण रूटों पर केवल ऑफ लाइन टिकट दी जाएगी, यात्री के लिए सोशल डिस्टेंस की पालना व मॉस्क लगाना होगा अनिवार्य

3 जून को डबवाली से चलने वाली बसों का शैडयूल*

समय                   रुट
सुबह 7.15 बजे    हनुमानगढ़
सुबह 7.30 बजे    सिरसा
सुबह 10 बजे       सिरसा
सुबह 10.05 बजे  श्री गंगानगर


सिरसा (लहू की लौ)हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा के महाप्रबंधक के.आर.कौशल ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला से अंतर्राज्यीय, राज्यीय व ग्रामीण मार्गों पर जल्द ही 26 बसें चलाई जाएंगी। यात्रियों को लंबे रूट की बसों में ऑनलाइन बुकिंग के साथ-साथ ऑफ लाइन टिकट की भी सुविधा दी जाएगी, जबकि ग्रामीण रूटों पर चलने वाली बसों में केवल ऑफ लाइन टिकट की सुविधा होगी और लोकल बस सभी ग्रामीण अड्डों पर रूकेगी। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल एचएआरट्रांसडॉटजीओवीडॉटइन (द्धह्लह्लश्चह्य:/द्धड्डह्म्ह्लह्म्ड्डठ्ठह्य.द्दश1.द्बठ्ठ) पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं। 
इन रूटों पर चलेंगी बसें :
महाप्रबंधक के.आर.कौशल ने बताया कि जल्द ही सिरसा से विभिन्न रूटों के लिए बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि सिरसा से चंडीगढ, पानीपत, गुरूग्राम, जयपुर, रोहतक, नोहर, भादरा, हनुमानगढ, गंगानगर, डबवाली, संगरिया, खारियां, बणी, हिसार व रोहतक के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी।  
उन्होंने बताया कि बस में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए निर्धारित 30 व्यक्ति से अधिक व्यक्ति यात्रा नहीं करेंगे। निर्धारित बस अड्डïे पर प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की जाएगी। प्रत्येक यात्री को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस की पालना करना अनिवार्य होगा। बिना मास्क वाले यात्री को बस में यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा चालक व परिचालक के हाथ भी बस में बैठने से पूर्व सैनिटाइज करवाए जाएंगे तथा मास्क भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

पैट्रोल पंप, मेडिकल, दूध/डेयरी उत्पाद की दुकानें खुलेंगी सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे तक

कंटोनमेंट एरिया को छोड़कर प्रात: 9 से सायं 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें : उपायुक्तं
-पैट्रोल पंप, मेडिकल, दूध/डेयरी उत्पाद की दुकानें खुलेंगी सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे तक
- रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा रात्रि कफ्र्यू, उल्लंघना करने वालों के खिलाफ की जाएगी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई
सिरसा(लहू की लौ)
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-1 के तहत जिला में कंटोनमेंट एरिया को छोड़कर प्रात: 9 से सायं 7 बजे तक दुकानें खोली जा सकेंगी। गृह मंत्रालय के निर्देश अनुसार कंटोनमेंट जॉन में दुकान खोलने से संबंधित पाबंदियां पहले की तरह रहेंगी जबकि अन्य क्षेत्रों में हिदायतों के साथ दुकानें खोलने की छूट दी गई है।  
उन्होंने बताया कि निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए पैट्रोल पंप, मेडिकल, दूध/डेयरी उत्पाद की दुकानें रोजाना सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे तक खुलेंगी और बाजार की अन्य दुकानें सुबह 9 बजे से सांय 7 बजे तक खुलेंगी। रेस्टोरेंट व फूड एग्रीगेटर होम डिलवरी के लिए 8 बजे तक रसोई का संचालन कर सकते है, जबकि 8.30 बजे तक होम डिलवरी का कार्य किया जा सकेगा। ध्यान रहे होम डिलवरी ब्वॉय मुंह पर मॉस्क व हाथों में दस्ताने पहने हो और उसमें सर्दी, जुकाम व खांसी के लक्षण न हों। मार्केट में माल ढुलाई वाले वाहनों (प्रात: 7 से 9.30 बजे)को छोड़कर अन्य चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। 
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि जिला में कोरोना के बढते मामलों के मद्देनजर नागरिकों को पूरी जिम्मेदारी के साथ कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करना जरूरी है। मास्क पहनकर घर से अति आवश्यक कार्य के लिए ही बाहर निकलें और बाहर एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर रखें। 
उन्होंने बताया कि बाजार में दुकानदारों और ग्राहकों द्वारा एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखनी होगी। दुकानदारों को हाथ से संपर्क से बचने के लिए दस्ताने और मास्क पहनने होंगे। दुकान पर सैनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दुकानदार, सहायकों और ग्राहकों सहित 5 से अधिक व्यक्ति किसी भी दुकान में एक समय में मौजूद न हों। दुकान के बाहर कोई भी सामान दुकानदार द्वारा नहीं रखा जाए। 
उन्होंने कहा कि दुकानदारों को अपने कर्मचारियों सहित स्वयं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा तथा अपनी दुकान के सामने भी इस एप के बारे में जागरूकता नोटिस चस्पा करें ताकि ग्राहकों को भी इस बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थान पर थूकने व मॉस्क न लगाने वालों के चालान किए जाएं और नियमों की कड़ाई से अनुपालना करवाना सुनिश्चित की जाए। यदि कोई व्यक्ति नियमों की उल्लंघना करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

डबवाली में स्वास्थ्यकर्मी का पति,कोर्ट का नाजर व अध्यापक सहित पांच मिले करोना पॉजिटिव

मार्केट कमेटी की गाड़ी में लिफ्ट लेकर नाज़र पहुंचा था पंचकूला
डबवाली (लहू की लौ) डबवाली में पांच लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। उनमें से एक डबवाली अदालत में नाजर है तो दूसरा केमिस्ट तो एक अध्यापक। इन सब के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था। जिसमे रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उपचार के लिए पांचों को सिरसा स्थि
त कोविड-19 अस्पताल में लेजाया गया है। बता दें, केमिस्ट डबवाली के प्रेमनगर की उसी गली का रहने वाला है, यहां महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। साथ ही अन्य तीन लोग भी प्रेम नगर सेे सम्बंंिधत है। जबकि एक हुडडा कलोनी का निवासी है।
हर रोज खांसी-जुकाम के मरीज दवा लेने आते थे, इसलिए करवाया कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

  • पॉजिटिव मिले केमिस्ट की उम्र महज 24 वर्ष है। वह कंटेनमेंट जोन घोषित डबवाली के प्रेमनगर की गली कंदूखेड़ा वाली में रहता है। उसकी पत्नी पीएचसी देसूजोधा में लिपिक है। घर पर डेढ़ वर्षीय बेटा, माता-पिता के अलावा भाई है। वह डबवाली के कबीर चौक के नजदीक केमिस्ट शॉप चलाता है। शॉप पर खांसी-जुकाम वाले मरीज दवा लेने आते थे, इसलिए उसने चैकअप करवाने की ठानी। 29 मई को वह घर पहुंचा तो गली में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल ले रही थी, चूंकि इसी गली में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। युवक के अनुसार उसमें कोरोना संबंधी कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन बचाव के लिए खुद का टेस्ट करवाया था। 1 जून को सुबह 10.30 बजे उसे सिरसा से कॉल आई कि वह कोरोना पॉजिटिव है। जबकि उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।


जज ने कहा-कोरोना टेस्ट करवाओ, फिर अदालत आना, अब रिपोर्ट आई पॉजिटिव

  • डबवाली अदालत में नाजर चंडीगढ़ के सेक्टर-20 निवासी 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वह टेलीफोन एक्सचेंज के नजदीक हुड्डा कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग की पूर्व स्टॉफ नर्स के मकान में किराए पर रहता है। 21 मई को अदालत में गया था। कुछ दिन की छुट्टी लेने के बाद 22 मई को मार्केट कमेटी डबवाली की गाड़ी में लिफ्ट लेकर पंचकूला गया था। 28 मई को पंचकूला से सिरसा आया था, वहां से लिफ्ट लेकर फिर डबवाली अपने घर पहुंचा था। बताया जाता है कि वह अदालत में नहीं आया था। जज को उसकी ट्रैवल हिस्ट्री पत चली तो उसे स्वास्थ्य जांच के बाद ही काम पर आने के लिए कहा। 29 मई को सुबह करीब 10.30 बजे उपमंडल नागरिक अस्पताल में युवक के सैंपल लिए गए थे। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जाता है कि युवक ने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर रखा था। वह रिपोर्ट का इंतजार कर रहा था।

बिना बताए रोहतक से डबवाली पहुंच गई पूर्व स्टॉफ नर्स, पॉजिटिव केस मिलने से बैचेनी बढ़ी


  • कोरोना पॉजिटिव मिले नाजर को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल में रैफर करने पहुंची टीम के समक्ष खुलासा हुआ कि वह स्वास्थ्य विभाग की पूर्व स्टाफ नर्स के मकान में किराए पर रहता है। नर्स अपने पति के साथ कुछ दिन पहले ही रोहतक से वापिस लौटी है। इसकी सूचना तक विभाग को नहीं दी गई थी। बताया जाता है कि पूर्व स्टाफ नर्स की बेटी रोहतक पीजीआइ में कार्यरत है। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद परिवार घबराया हुआ है। पता चला है कि नाजर के साथ एक अन्य किराएदार भी रहता है। जोकि पंजाब में किसी बैंक में कार्यरत है।



  • इधर प्रेमनगर की गली कंदूखेड़ा वाली में कोरोना पॉजिटिव महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उसे सिरसा के कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सोमवार शाम करीब सवा 4 बजे वह वापिस डबवाली लौट आई। महिला के अनुसार उसे अस्पताल में दो समय दवा दी जाती थी। शनिवार को उसका सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा गया था। वहां से रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज दोपहर का खाना खा रही थी तो डॉक्टर ने बताया कि आप सही हो गई हैं। आपको घर जाना है। बता दें, महिला के करीबी छह रिश्तेदारों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आई थी। वे शनिवार को डबवाली लौट आए थे।

कंटनमेंट जोन में न हो किसी प्रकार की आवाजाही, उल्लंघना करने वालों के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई : उपायुक्त

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जिला में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सिरसा(लहू की लौ) उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि जिला में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते नागरिक और ज्यादा सावधानी व सतर्कता बरतें। संक्रमण के फैलाव को रोकने व इसके बचाव के लिए सख्ती के साथ कदम उठाने की जरूरत है। अधिकारी कंटेनमेंट जोन में किसी प्रकार की आवाजाही पर पूर्णतय रोक सुनिश्चित करें और इसकी उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
ये आदेश उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने सोमवार को लघ ुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड पोजिटीव मामले आने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम जयवीर यादव, सिटीएम कुलभूषण बंसल, सीएमओ सुरेंद्र नैन, डीएसपी राजेश चेची, डीएसपी आर्यन चौधरी, जीएम रोडवेज के.आर. कौशल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में एक दिन में इतनी संख्या में कोरोना के कोरोना के मामलों का आना साफ दर्शाता है कि कोरोना तेजी से फैल रहा है। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की नागरिक गंभीरता से पालना करें और पहले से ज्यादा सजगता व सावधानी बरतें। इसके अलावा जहां तक संभव हो घर में ही रहें। अति आवश्यक होने पर मॉस्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कंटनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और इस दिशा में पूरी सख्ती बरती जाए। यदि कोई व्यक्ति नियमों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
20 मई के बाद जिला में अन्य स्थानों से आने वालों की सीएमओ को दें सूचना :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि जिला में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को रोकने के लिए सावधानी जरूरी है। सरपंच व पार्षद जागरूक रहें और जिला में 20 मई के बाद बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना सीएमओ को दें। सूचना बिना देरी किए सीएमओ को स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर दे सकते हैं। उन्होंने जिलावासियों से भी अपील की है कि वे बाहर से आने वाले अपने रिश्तेदारों व परिचितों की जानकारी जरूर दें। सजगता व जागरूकता से ही कोरोना वायरस प्रकोप को काबू किया जा सकता है।

हमला करने के आरोप में कांग्रेस नेता समेत छह पर केस दर्ज

29 मई का बताया जा रहा मामला, कांग्रेस नेता बोले-राजनीतिक षडयंत्र के तहत झूठा केस दर्ज करवाया
डबवाली(लहू की लौ)शहर थाना पुलिस ने डबवाली के वार्ड नं. 7 निवासी आत्म प्रकाश (42) के ब्यान पर कांग्रेस नेता जग्गा सिंह बराड़ समेत छह लोगों के खिलाफ हमला करके चोटें मारने के आरोप में केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह परचून की दुकान करता है। 29 मई को शाम करीब 5.30 बजे बाइक पर सवार होकर घर से दुकान पर जा रहा था। सरकारी अस्पताल के सामने पहुंचा तो जग्गा सिंह बराड़ अपने मकान के बाहर असला के साथ खड़ा था। उसे देखकर कहा कि पंडता रुक जा, तूने मेरे खिलाफ दरखास्त क्यों दी है। सामने सड़क पर समनदीप सिंह तथा सगनदीप सिंह लोहे की रॉड लिए हुए थे। बाइक के आगे आकर उसका रास्ता रोक लिया। समनदीप ने उसके सिर पर रॉड मारी, जबकि सगनदीप ने बाएं हाथ की कोहनी पर रॉड दे मारी। वह बाइक से गिर गया। इसी दौरान तीर्थ सिंह निवासी गांव डबवाली व नत्थू सोनी ने डंडे मारे, सुखी ने रॉड से हमला किया। उसने शोर मचाया तो अमनदीप सिंह तथा जगमीत सिंह निवासी डबवाली ने उसे छुड़वाया। उपचार के लिए उसे डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में लेजाया गया।

कुछ लोग मुझसे राजनीतिक द्वेष रखते हैं। उन्हीं लोगों ने राजनीतिक षडयंत्र के तहत मुझ पर झूठा केस बनाया है। जिस दिन आत्मप्रकाश हमला करने की बात कह रहा है, उस दिन मैं डबवाली में मौजूद ही नहीं था। मैं किसी कार्यवश बाहर गया हुआ था।
-जग्गा सिंह बराड़, कांग्रेस नेता, डबवाली

आत्मप्रकाश के बयान पर जग्गा बराड़ समेत छह लोगों के खिलाफ लड़ाई-झगड़े का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
-सत्यावान, प्रभारी शहर थाना डबवाली

विधायक ने राशन डिपो पर राशन के साथ मुफ्त मास्क व सेनेटाइजर देने की मांग उठाई

पंजाब सरकार की तर्ज पर आंगनवाडी और आशावर्कर को सरकार दो रुपए प्रति सर्वे दे प्रोत्साहन राशि- अमित सिहाग
डबवाली(लहू की लौ)हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने हरियाणा सरकार से पंजाब सरकार की तर्ज पर राशन वितरण केंद्रों पर राशन के साथ मुफ्त में सेनेटाइजर एवम् मास्क तथा आंगनवाड़ी और आशा वर्करों को प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है।
अमित सिहाग ने कहा कि लॉकडाउन में अब सरकार द्वारा बहुत ढील दी गई है अंतर्राज्यीय सीमाएं खोली जा रही हैं जिस से आवागमन ज्यादा होगा। जिस से कॉरोना संक्रमण में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इसके मध्यनजर संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक फासले के साथ साथ व्यक्तिगत सावधानियां जैसे कि मास्क पहनने के साथ ही बार बार हाथों को सेनेटाइजर आदि से धोना होगा, पर गरीब आदमी इस समय मास्क और सेनेटाइजर खरीदने में सक्षम नहीं है। अत: सरकार को चाहिए कि वो जरुरतमंद लोगों को पंजाब सरकार की तर्ज पर राशन डिपो पर राशन के साथ साथ सेनेटाइजर और मास्क भी उपलब्ध करवाए ताकि गरीब वर्ग भी अपना बचाव कर सके।
विधायक ने कहा कि  लॉकडाउन में ढील के चलते आवाजाही बढऩे से संक्रमण का खतरा और बढ़ेगा। इसके चलते सरकार को आंगनवाड़ी और आशा वर्कर आदि के सहयोग से घर घर सर्वे करवाना चाहिए ताकि संभावित कारोना से संक्रमित लोगों की बड़े स्तर पर जांच कर उन्हें चिन्हित कर उनका इलाज करवाया जा सके तथा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगा कर उनको एकांतवास में रखा जा सके। इस लिए इस लड़ाई में सर्वे की एक बहुत बड़ी भूमिका रहेगी।
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी और आशा वर्कर हमारे कारोना वॉरियर हैं जो अपनी परवाह किए बगैर बहुत कम मानदेय मिलने पर भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हरियाणा सरकार को चाहिए कि पंजाब सरकार की तरह इन्हें कम से कम दो रुपए प्रति सर्वे के हिसाब से प्रोत्साहन राशि देने का काम करे। विधायक ने उम्मीद जताई कि पंजाब की वित्तीय स्थिति इतनी अच्छी नहीं है अगर वो जनहित में ऐसे फैसले ले सकती है तो जो हरियाणा सरकार कहती है कि उनका खजाना भरा हुआ है, उनको भी तुरंत जनहित में ये कदम उठाना चाहिए।

अफीम तस्करों ने पुलिस को करवाई चोर रास्तों की पहचान


मुख्य आरोपित को पकडऩे के लिए राजस्थान रवाना हुई चौटाला पुलिस
डबवाली(लहू की लौ)अफीम तस्करी में पकड़े गए चौटाला गांव के कांकरिया वास निवासी रामचंद्र बिश्नोई (35) तथा संगरिया के वार्ड नं. 23 निवासी वेदप्रकाश (30) ने तीन दिन की रिमांड अवधि के पहले दिन पुलिस को जोधपुर से चौटाला तक के चोर रास्तों की पहचान करवा दी है। बताया है कि वे इन रास्तों के जरिए ही 1 किलो 800 ग्राम अफीम दूध लाए थे। इसके साथ ही मुख्य अफीम तस्कर की पहचान करवाई है। उसे पकडऩे के लिए पुलिस टीम जोधपुर के कस्बा ओशिया रवाना हो गई है। आरोपितों ने यह भी बताया कि मुख्य तस्कर ने अफीम की डिलीवरी घर के नजदीक एक जगह पर दी थी। डेढ़ लाख रुपये में अफीम का सौदा करके 80 हजार रुपये दिए थे। शेष रकम बाद में देने की बात कही थी। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपितों ने सच कहा है या झूठ इसका खुलासा मुख्य आरोपित के पकड़े जाने के बाद ही होगा।
बता दें, एसटीएफ हिसार के एसआइ महेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने शनिवार शाम को चौटाला गांव में संगरिया रोड पर रामचंद्र बिश्नेाई तथा वेदप्रकाश को इटियोस गाड़ी में अफीम दूध समेत पकड़ा था। रामचंद्र चौटाला आइटीआइ में माली के पद पर कार्यरत है, वह पूर्व सरपंच कृष्ण बिश्नोई का बेटा है। जबकि वेदप्रकाश खुद कार चालक है, उसके पिता राजस्थान में निजी बस पर चालक की नौकरी करते हैं।

आरोपितों ने पहले दिन काफी कुछ बताया है। पुलिस से बचने के लिए चौटाला से जोधपुर के बीच आने वाले चोर रास्तों की पहचान करवाई है। हम मुख्य आरोपित को पकडऩे का प्रयास कर रहे हैं।
-शैलेंद्र कुमार, प्रभारी, पुलिस चौकी चौटाला

लघु सचिवालय में सरलता से टूट रहे नियम

डबवाली(लहू की लौ) लघुसचिवालय में कोरोना का डर नहीं। तभी तो एसडीएम कार्यालय के सामने स्थित सरल केंद्र में सरलता से नियमों की उल्लंघना की जा रही है। न कोई पूछने वाला है, न कोई टोकने वाला। यहां तक की सैनिटाइजर तक उपलब्ध नहीं है। सोमवार को सिरसा जिला में कोरोना विस्फोट हुआ था, इसके बावजूद न तो लोगों को फिक्र थी, न ही प्रशासनिक अधिकारियों को। कई लोगों के चेहरों पर न तो मास्क थे, न ही कोई कपड़ा। सबसे खास बात यह है कि शारीरिक दूरी का ख्याल भी नहीं था। ऐसी लापरवाही कभी भी घातक साबित हो सकती है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को इसका कोई ख्याल ही नहीं है।

ओलावृष्टि से नरमा की फसल को 30 फीसद नुकसान

डबवाली(लहू की लौ)सोमवार को तेज आंधी के साथ बरसात आई और फिर ओलावृष्टि शुरु हो गई। चौटाला बेल्ट के कई गांवों में ओलावृष्टि का समाचार है। नया राजपुरा गांव में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई बताई जाती है। करीब 1500 एकड़ में बिजांत नरमा की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई। किसान नेता मिट्ठू कंबोज के अनुसार ओलों का आकार काफी था। ओलों के कारण नरमा के छोटे-छोटे पौधे उखड़ गए तो बड़े पौधों को नुकसान पहुंचा। करीब 30 फीसद नरमा की फसल को नुकसान पहुंचा है। सरकार को तुरंत स्पैशल गिरदावरी करवाकर राहत देनी चाहिए। कंबोज के अनुसार सरकार के पास मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रकबा संबंधी पूरी जानकारी उपलब्ध है। ऐसे में सरकार को बिना आनाकानी किए मदद करनी चाहिए।

सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज करवाई तो युवक का कट गया चालान

शिकायतकर्ता ने महिला पुलिसकर्मी पर लगाया मिस बिहेव का आरोप
डबवाली(लहू की लौ)सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज करवाते ही पुलिस ने 8500 रुपये का चालान होने का मैसेज भेज दिया। मामला शहर डबवाली का है। गुरु जंभेश्वर नगर निवासी वरुण कुमार का कहना है कि उनकी दुकान सब्जी मंडी में ग्रोवर ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर है। सोमवार सुबह 10.50 बजे बाइक पर घर से दुकान पर जा रहा था। कॉलोनी रोड रेलवे फाटक पर पुलिस कर्मचारी चैकिंग कर रहे थे। उसे रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक को रोक दिया। महिला पुलिस कर्मचारी भागकर आइ, उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। उसे धक्के मारते हुए बदतमीजी करने लगी। पुलिसकर्मी ने कहा कि तूं बाइक भगाकर लेजाना चाहता है।
युवक के अनुसार उसने चाबी निकालने तथा बदतमीजी करने की वजह पूछी तो पुलिसकर्मी उसे धौंस दिखाने लगी। उसने बाइक के सारे कागजात प्रस्तुत कर दिए। सरकार के दिशा निर्देश अनुसार मास्क लगाया हुआ था। उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। इसके लिए पुलिस ने चालान काटने की बात कही तो उसने मना नहीं किया। हालांकि, उस समय बहुत सारे लोग बिना हेलमेट क्रॉस कर रहे थे, पुलिस ने किसी को कुछ नहीं कहा। जब पुलिस चालान काटने लगी तो मिस बिहेव ऑप्शन पर टिक लगा दी। उसे जबरदस्ती हस्ताक्षर करने के लिए कहा। वह हस्ताक्षर करने के लिए तैयार नहीं हुआ तो उसकी आरसी रख ली। महिला पुलिसकर्मी के दुव्र्यवहार की शिकायत सीएम विंडो पर दर्ज करवाई है। शिकायत करने के कुछ देर बाद ही उसके पास यातायात पुलिस के नाम से मैसेज आया कि उसका 8500 रुपये का चालान काट दिया गया है। युवक के अनुसार कॉलोनी रोड रेलवे फाटक के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर मामले की जांच करवाई जाए। जांच में अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए, अन्यथा पुलिसकर्मी पर कड़ा एक्शन लिया जाए।

पुलिस की पहली शिकायत नहीं
ऐसा नहीं कि पुलिस दुव्र्यवहार की पहली शिकायत सामने आई हो। इससे पूर्व सब्जी विक्रेता दर्शन मोंगा के भाई को पुलिस ने बिना वजह अपना शिकार बनाया था। उसके पास कागजात थे, हेलमेट लगा था तो उसका गलत दिशा में बाइक चलाने का चालान काट दिया था। संबंधित ने डीएसपी को शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।


ममले की होगी जांच
 डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह से कहा मामले की जांच कि जाएगी।

डयूटी पर तैनात एएसआई ओमवती ने युवक द्वारा उससे दुव्र्यवहार करने की जानकारी उसे दी थी। जिस पर उसने बनती कार्यवाही करने के लिए कहा था।
-महिला थाना प्रभारी एसआई कमलेश 

2 June. 2020





डबवाली में फूटा कोरोना बम कोरोना मरीजों की संख्या हुई पांच

बिग ब्रेकिंग

डबवाली में फूटा कोरोना बम
। अध्यापक सहित तीन कोरोना पॉजिटिव मिले। तीनों प्रेमनगर से सम्बन्धित। सिरसा के कोविड अस्पताल लेजाया गया। अब कोरोना मरीजों की संख्या हुई पांच।

*लहू की लौ, डबवाली*
*मो. 79884-04100*

01 जून 2020

हरियाणा में आज 265 कोरोना पॉजिटिव के साथ फूटा असली बम, सिरसा में कुल संख्या हुई32


अभय सिंह के नेतृत्व में इनेलो का लघुसचिवालय के समक्ष जिला स्तरीय धरना कल

सिरसा (लहू की लौ) हरियाणा सरकार द्वारा गेहूं व सरसों खरीद का भुगतान आढ़तियों व किसानों को 72 घंटे में न करने के विरोध में इनेलो
द्वारा कल सिरसा में लघुसचिवालय के समक्ष जिला स्तरीय धरना दिया जाएगा। धरने की अध्यक्षता खुद ऐलनाबाद के विधायक चौ. अभय सिंह चौटाला करेंगे। इनेलो के जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि यह धरना कल सुबह 9 बजे शुरू होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने आढ़तियों व किसानों को गेहूं की खरीद का भुगतान 72 घंटे में करने का वादा किया था जो पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है। प्राइवेट बैंकों में खाता खोलने का जो आदेश दिया था, उसमें भी घोटाले की बू आ रही है। फसल पंजीकरण के लिए सरकार ने जो पोर्टल बनाया था, वह भी नकारा साबित हुआ है। इन सभी मुद्दों को उठाने के लिए अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में कल सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जिला स्तरीय धरना दिया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि धरने के दौरान सरकार के नियमों व सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से निर्धारित समय व स्थान पर पहुंचने की अपील की है।

डबवाली में कोर्ट का नाजर भी कोरोना पॉजीटिव

डबवाली (लहू की लौ)  डबवाली में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। एक प्रेम नगर और एक हूड्डा कलोनी का रहने वाला डबवाली में कोर्ट का मुलाजीम है

जोधपुर से 1 किलो 800 ग्राम अफीम दूध लेकर आ रहा चौटाला आइटीआइ का माली दोस्त समेत गिरफ्तार

एसटीएफ हिसार ने मुखबरी के आधार पर दबोचा, चौटाला गांव के पूर्व सरपंच का बेटा है माली रामचंद्र
अंतरराजीय सीमा क्रॉस की, राजस्थान के पांच जिलों से होते हुए चौटाला गांव में ले आए अफीम दूध
डबवाली(लहू की लौ)स्पैशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) हिसार ने गांव चौटाला में संगरिया रोड पर कार सवार दो युवकों को 1 किलो 800 ग्राम अफीम दूध समेत गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गांव चौटाला के कांकरिया वास निवासी रामचंद्र (35) तथा संगरिया के वार्ड नं. 23 निवासी वेदप्रकाश (30) के रुप में हुई है। दोनों जिला जोधपुर (राजस्थान) के कस्बा ओसिया से डेढ़ लाख रुपये में अफीम खरीदकर लाए थे। अफीम को आगे दोगुणी कीमत पर बेचना था। पुलिस के अनुसार नशा तस्कर 29 मई को चौटाला से जोधपुर के लिए रवाना हुए थे। शनिवार देर शाम को ओएसवीएन कॉन्वेंट स्कूल के सामने हरियाणा नंबर की इटियोस कार में सवार दोनों अफीम समेत पकड़े गए। एसटीएफ के एसआइ महेंद्र सिंह की शिकायत पर चौटाला पुलिस ने उपरोक्त दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने नशा तस्करों को रविवार को उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी विनय शर्मा की अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों का तीन दिवसीय पुलिस रिमांड जारी किया है।

पूर्व सरपंच का बेटा है रामचंद्र, आइटीआइ में करता है नौकरी
नशा तस्करी में पकड़ा गया रामचंद्र चौटाला गांव के पूर्व सरपंच कृष्ण बिश्नोई का बेटा है। वह पिछले करीब 10 सालों से चौटाला आइटीआइ में डीसी रेट पर माली के पद पर कार्यरत है। पूर्व सरपंच के मुताबिक करीब चार साल पूर्व उसका बेटा 100 ग्राम अफीम समेत राजस्थान में पकड़ा गया था। उस मामले में वह बरी हो गया था। लेकिन एक साल से उसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। उसके पास गाडिय़ां आती-जाती रहती थीं। करीब 8 माह पहले उसे टोका था कि वह गलत धंधा कर रहा है, तो उसने कहा था कि वह कुछ गलत नहीं कर रहा। रात 8.30 बजे उसे सूचना मिली थी कि रामचंद्र पकड़ा गया है। इधर दूसरा आरोपित वेदप्रकाश कार चालक है। उसके पिता राजस्थान में एक निजी बस चलाते हैं।

एसटीएफ हैरान-1900 किलोमीटर में किसी ने रोका तक नहीं
चौटाला से जोधपुर के कस्बा ओशिया की दूरी करीब 950 किलोमीटर है। मतलब आने-जाने पर 1900 किलोमीटर का सफर तय होता है। नशा तस्करों के लिए यह बेहद आसान सफर रहा। चूंकि नशा तस्करों के पास ई-पास नहीं था। बगैर ई-पास वे राजस्थान का जिला हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, मेड़ता सिटी क्रॉस करके जोधपुर पहुंच गए। फिर वापिस आ गए। एसटीएफ यह देखकर हैरान है। हालांकि पुलिस मुख्य नशा तस्कर को पकडऩे के साथ-साथ चोर रास्तों का मेप भी तैयार करेगी।


लॉक डाऊन मे 1 किलो 800 ग्राम अफीम खरीदने के लिए जोधपुर जाना और फिर जोधपुर से वापिस आना गंभीर मामला है। कहीं रास्ते पर चैकिंग नहीं हुई? मेरे साथ एएसआइ बलजीत सिंह, मुख्य सिपाही जलौरा सिंह, विजय कुमार, सिपाही विवेक कुमार थे। हम चौटाला बस अड्डा पर मौजूद थे, तभी मुखबरी मिली थी। पता चला है कि दोनों आरोपित 2-3 बार जोधपुर के कस्बा ओसिया से अफीम ला चुके हैं।
-एसआइ महेंद्र सिंह, एसटीएफ हिसार

वेयर हाऊस के गोदाम में भीग गया 42.30 करोड़ रुपये का अनाज


मंडी में गेहूं भीगने पर आढ़ती जिम्मेवार था, अब गोदाम में गेहूं भीगने पर जिम्मेवार कौन?
डबवाली(लहू की लौ)बारिश में मंडियों में पड़ा अनाज खूब भीगा था। प्रबंधों को लेकर खूब शोर मचा था। आढ़ती जिम्मेवार ठहराए गए थे, अब जब गोदामों में भंडारित है तो अनाज को जान बूझकर भिगौया जा रहा है। सवाल उठता है कि क्या अब संबंधित खरीद एजेंसी क्या खुद को जिम्मेवार ठहरा पाएगी?
हरियाणा राज्य भंडारण निगम (वेयर हाऊस) का चौटाला हाईवे पर गांव शेरगढ़ के समीप स्थित गोदाम याद ही होगा। यहां कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। आग कैसे लगी, यह तो अभी तक पता नहीं चला। लेकिन रविवार शाम को आई बरसात में अनाज को जरुर भिगौया गया। इसके लिए संबंधित एजेंसी जिम्मेवार है। बताया जाता है कि भाटी प्लींथ नाम के इस गोदाम में अनाज के करीब साढ़े पांच लाख बोरे भंडारित हैं। सीधे शब्दों में कहें तो 185 स्टैग लगे हुए हैं। प्रत्येक स्टैग में करीब 3000 बोरे हैं। खास बात यह है कि समें से महज 44 स्टैग ढके हुए थे। शेष 141 स्टैग को ढकने के लिए तिरपाल का बंदोबस्त जरुर था, लेकिन स्टैग ढके नहीं हुए थे। ऐसे में करीब 4.23 लाख बैग भीग गए। भीगे अनाज की कीमत 42.30 करो

ड़ रुपये है।

अलर्ट के बावजूद भीगा अनाज
कह सकते हैं कि अलर्ट के बावजूद करोड़ों रुपये का अनाज भीग गया। चूंकि हरियाणा कृषि विभाग की ओर से मौसम संबंधी अलर्ट जारी किया हुआ है। उसी अनुसार प्रदेश के सभी विभाग अलर्ट है, सिर्फ खरीद एजेंसियों को छोड़कर। सवाल उठता है कि क्या हरियाणा राज्य भंडारण निगम के अधिकारी लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे या फिर संदिग्ध मामला मानकर फाइल बंद कर देंगे।


गोदाम में गेहूं भंडारित करने का कार्य समाप्त हो गया है। स्टॉक की गिनती की जा रही थी। चूंकि 31 मई हो गई है, उच्च अधिकारियों को कागज पूरे करके जानकारी देनी है। इस वजह से कुछ स्टैग को ढका नहीं जा सका। अचानक बारिश आ गई, इसलिए भीग गए। स्टैग को हवा तथा धूप लगाने के बाद ढक दिया जाएगा।
-मैनेजर इंद्राज गुप्ता, 
हरियाणा राज्य भंडारण निगम डबवाली