Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

bal mandir school लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
bal mandir school लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

06 जून 2020

बाल मन्दिर स्कूल में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

डबवाली (लहू की लौ) बाल मन्दिर स्कूल में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अभिभावको ने वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
प्रिंसीपल सुरेन्द्र कुमार कौशिक ने विद्यालय प्रशासनिक कार्यालय में आए हुए अभिभावकों से आज वृक्षारोपण करवा कर पर्यावरण दिवस मनाया। इसके बाद बातचीत करते हुए प्रिंसीपल कौशिक ने कहा कि स्वच्छ शुद्ध, हरित पर्यावरण के लिए बाल मंदिर की अपनी अनूठी पहचान है और इसी पहचान में चार चांद लगाने के लिए विद्यालय परिसर में प्रतिवर्ष वन महोत्सव, विश्व पर्यावरण दिवस, पृथ्वी दिवस या किसी शुभावसर पर वृक्षारोपण किया जाता है और पृथ्वी एवं पर्यावरण को सुन्दर, स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दिया जाता है। इस मौके पर अभिभावकों ने अपने वक्तव्य में कहा कि इतने विशाल परिसर को साफ सुथरा और हरा भरा बनाए रखना नि:संदेह प्रशंसनीय है।
प्रिंसीपल सुरेन्द्र कौशिक ने उपस्थित अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लॉकडाऊन से जो पर्यावरण में सुधार हुआ है वो पिछले 60 वर्षों में किए गए प्रयासों से भी नहीं हुआ। प्रकृति अब दूल्हन की तरह सज संवर कर सुन्दर रूप में हमारे सामने है। हमने अब अपने आचार व्यवहार से इसे दूषित और शोषित नहीं करना है। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर शुभ संकल्प लेना चाहिए कि हम सदैव इसे स्वस्थ एवं स्वच्छ रखेंगे। पर्यावरण की सुरक्षा हमारे जीवन की सुरक्षा है।

04 जून 2020

बाल मंदिर स्कूल के सफाई कर्मचारियों ने स्कूल परिसर व आसपास को बनाया साफ सुथरा

डबवाली (लहू की लौ) बाल मंदिर स्कूल के सफाई कर्मचारियों ने वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के अन्तर्गत अपनी अहम् भूमिका निभाते हुए  कोरोना जंग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
यह जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसीपल सुरेन्द्र कुमार कौशिक ने बताया कि इन सफाई कर्मचारी योद्धाओं ने पूरे लॉकडाऊन में विद्यालय के आसपास परिसर को स्वच्छ बनाने में एवं विद्यालय भवन को पूरी तरह साफ सुथरा बनाने में पूरी जिम्मेदारी निभाई। जिससे जब भी स्कूल खुले तो विद्यालय के छात्रों को संक्रमण से बचाया जा सके। अपनी सक्रिया भूमिका का निर्वहन करते हुए उन्होंने रीगल पैलेस के सामने सड़क पर जहां गंदगी के ढेर लगे होते थे उन्हें साफ किया और इसको हटाने से मक्खी एवं मच्छर भी अब वहां पैदा नहीं होंगे।
प्रिंसीपल कौशिक ने बताया कि बाल मन्दिर स्कूल सरकार के आदेशों के इंतजार में है कि जैसे ही आदेश मिलेंगे स्कूल को खोल दिया जायेगा। इसके लिए छात्रों की सेहत की सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया जा रहा है।