Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

covid-19 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
covid-19 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

20 जून 2020

एम्स दिल्ली से लौटा ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव मिला, साथी की रिपोर्ट आई नेगेटिव

इधर गुरुग्राम से लौटा 23 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है

डबवाली(लहू की लौ)डबवाली के गांव अहमदपुर दारेवाला तथा सांवतखेड़ा के रहने वाले दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री है। एक दिल्ली तो दूसरा गुरुग्राम से वापिस लौटा है। रिपोर्ट आने के बाद दोनों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल सिरसा में लेजाया गया है।
साथी की रिपोर्ट नेगेटिव, खुद की पॉजिटिव गांव अहमदपुर दारेवाला निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि वह कैटरिंग का कार्य करता है। 9 जून को गांव के एक युवक के साथ कैंसर पीडि़त का टेस्ट करवाने एम्स दिल्ली में गया था। वे एक कॉलोनी में ठहरे थे। 12 जून को वापिस घर लौटा था। खुद को एक अलग कमरे में क्वारंटीन कर लिया था। 14 को घबराहट महसूस होने लगी तो 15 जून को उपरोक्त युवक के साथ सिरसा जाकर खुद का टेस्ट करवाया था। वापिस आकर पुन: क्वारंटीन हो गया था। बृहस्पतिवार को उसके साथी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। कोरोना संक्रमित का कहना है कि उसने एतिहात बरतते हुए गली में कदम तक नहीं रखा था। घर में उसकी पत्नी, दो बच्चों के अलावा छोटा भाई, उसकी पत्नी तथा एक बच्चा हैं।
इधर गांव सांवतखेड़ा में करीब 23 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। वह गुरुग्राम से वापिस लौटा है। उसका कहना है कि सोमवार को वह वापिस लौटा था, उसी दिन उसने डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में अपना टेस्ट करवाया था। उसे आज सिरसा कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया, रिपोर्ट क्या आई है, उसे तो अभी तक नहीं बताया गया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि टेस्ट के बाद चिकित्सकों ने उपरोक्त युवक को क्वारंटीन रहने की हिदायत नहीं दी थी। इस वजह से वह काफी ग्रामीणों के संपर्क में आया है।

15 जून 2020

कंटेनमेंट जोन में 31 लोगों की सैंपलिंग, 48 घंटे में आएगी रिपोर्ट

वार्ड नं. 14 तथा 21 में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग
डबवाली(लहू की लौ)वार्ड नं. 14 तथा 21 में दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने दोनों इलाकों में सर्वे करवाया। 40 घरों में स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने दस्तक देकर 98 पुरुषों तथा 83 महिलाओं की जांच की। इसके अतिरिक्त 31 लोगों के सैंपल लिए। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। 24 से 48 घंटों में रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
दिल्ली से लौटे हैं कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमित मिले दोनों युवक दिल्ली से डबवाली लौटै हैं। एक युवक गुरुग्राम स्थित कंपनी में कार्यरत है। बताया जाता है कि वह 28 मई को डबवाली के पैसे निकलवाने डाकघर में गया था। 11 जून को सैंपलिंग हुई थी। शनिवार शाम को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। डाकघर में जिस कर्मचारी ने उसका कार्य किया था, वह आधार कार्ड बनाता है। उस दिन उसने करीब 50 लोगों के आधार कार्ड बनाए थे। कोरोना संक्रमित युवक रिटायर्ड फौजी का बेटा है। जबकि दूसरा एक बिजली मैकेनिक का बेटा बताया जाता है। फिलहाल दोनों का सिरसा के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें, इससे पहले डबवाली में 8 मामले सामने आए थे। आठों ठीक होकर घर लौट चुके हैं। डबवाली कोरोना मुक्त था, एकाएक दिल्ली से लौटे लोगों ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
यात्री के बारे में यहां दे सकते हैं सूचना
अगर कोई बाहरी व्यक्ति गुपचुप तरीके से आकर रहने लगा है तो हमारा फर्ज है कि हम स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में बाहर से आने वाले नागरिकों के लिए जिला नागरिक अस्पताल सिरसा में फ्लू ओपीडी में जांच करवानी अनिवार्य है। फ्लू ओपीडी के लिए 90530-13961 या 90530-13967 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह दोनों नंबर 24 घंटे उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त किसी यात्री के बारे में 108 या फिर 01666-241155 पर कॉल कर सकते हैं। जिला उपायुक्त कार्यालय में कंट्रोल रुम बना हुआ है। जिसका हेल्पलाइन नंबर 01666-248882, 98123-00947 है।

14 जून 2020

डबवाली में कोरोना के दो पॉजिटिव मिले, डाकघर के कर्मचारियों में मचा हड़कम्प

ब्लड कैंप में आया था कोरोना पॉजिटिव

डबवाली(लहू की लौ)शनिवार शाम को डबवाली के दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिले। 11 जून को दोनों की सैंपलिंग हुई थी। कोरोना पॉजिटिव मिला युवक वार्ड नम्बर 14 स्थित अग्रवाल पीरखाना ने नजदीक गली कुम्हारा वाली का निवासी है। जबकि दूसरा वार्ड नम्बर 21 में दर्पण सिनेमा के पीछे स्थित गली गुरचरण एमसी वाली का रहने वाला है। जोकि रिटायर्ड फौजी का बेटा बताया जाता है। युवक गुरुग्राम की एक कंपनी में जॉब करता है। बताया जाता है कि दोनों दिल्ली से लौटे हैं। इनमें से एक कोरोना संक्रमित पोस्ट आफिस भी गया था। बताया जाता है कि वह पैसे निकलवाने गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डाकघर कर्मियों में हड़कम्प मच गया है। जिस कर्मी ने उससे डीलिंग की थी, वह छुट्टी पर गया है। वह मूल रूप से रोहतक का रहने वाला बताया जाता है।
ब्लड कैंप में आया था कोरोना पॉजिटिव
शनिवार को सिरसा जिला में कोरोना के आठ पॉजिटिव केस सामने आए। पहली बार हेल्थ वर्कर कोरोना पॉजिटिव मिला। जोकि सिरसा के सरकारी ब्लड बैंक का सर्वेंट बताया जाता है। एतिहात के तौर पर ब्लड बैंक बंद कर दिया गया है। डबवाली स्थित स्टोरेज सेंटर से भी ब्लड इश्यू करने पर रोक लगा दी गई है। बताया जाता है कि पिछले दिनों घुकांवाली गांव में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में भी उपरोक्त हेल्थ वर्कर पहुंचा था। टीम के साथ ब्लड ब्लीड करवाने में मदद की थी। उस दिन स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से टीम सदस्यों ने उसे कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा था। युवक ने टेस्ट करवाया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

हमारा शहर, हमारे जिम्मे
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली या अन्य प्रदेशों से आये लोग की कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी सूचना देना जरूरी है। दैनिक लहू की लौ भी सुधि पाठकों से अपील करता है कि अब हमारा शहर, हमारे जिम्मे है। कोई व्यक्ति हॉट स्पॉट एरिया से आता है तो उसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दी जाए। इसमें सम्बन्धित परिवार के अलावा हम सबकी भलाई है।

घर से पढ़ाओ अभियान.... बच्चे ढाणी में बैठे-बैठे पढ़ें, इसलिए जेबीटी ने गिफ्ट किया एंड्रॉयड मोबाइल


पाठशाला में इकलौते टीचर हैं संजीव बिश्नोई, पहली से पांचवीं में पढ़ते हैं 15 बच्चे


डबवाली(लहू की लौ) घर से पढ़ाओ अभियान तभी कारगर साबित होगा, जब बच्चों के हाथ में एंड्रॉयड मोबाइल होगा। गांव अबूबशहर की ढाणी गुरुनानक में बनी पाठशाला में कार्यरत जेबीटी संजीव बिश्नोई ने यह बात गांठ बांधते हुए बच्चों को हजारों रुपये कीमत का एंड्रॅायड मोबाइल गिफ्ट किया है। जिसकी सहायता से पांच ढाणियों के आठ बच्चे हर रोज लाइव क्लासिज लगा रहे हैं।
दरअसल, संजीव बिश्नोई जिस पाठशाला में कार्यरत हैं। वहां पहली से पांचवीं तक 15 बच्चों ने दाखिला ले रखा है। सभी बच्चे साथ सटी ढाणियों से ताल्लुक रखते हैं। पाठशाला में वे इकलौते अध्यापक हैं। उन्होंने बच्चों को घर बैठे पढ़ाना शुरु किया तो पता चला कि आकाशदीप, दलजीत, किरणजीत, अकवीर, चंचल, लवप्रीत आदि के पास एंड्रॉयड फोन ही नहीं है। शिक्षा विभाग के अभियान को सफल करने के लिए उन्होंने बाजार से मोबाइल खरीदा। एक बच्चे के परिजनों की आइडी लेकर सिम एक्टिवेट करवा दिया। फिर क्या था, सीधे ढाणी में पहुंच गए। आठ बच्चों को एक साथ मोबाइल गिफ्ट किया। उन्हें वाट्सएप या लाइव कॉल की जानकारी दी। हर रोज शाम को आठों बच्चे एक स्थान पर इक्ट्ठे होते हैं। शाम 5 बजे लाइव क्लास लगती है। उपरोक्त प्रयास की बदौलत शिक्षा विभाग ने प्रशंसा पत्र दिया है।

पाठशाला से करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पर पांच ढाणियां एक-दूसरे से सटी हुई हैं। ढाणियों के आठ बच्चों के परिजन सुबह ही दिहाड़ी पर चले जाते हैं, देर शाम को घर वापिस लौटते हैं। बच्चों ने समस्या उसे बताई थी। उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए मैंने एंड्रॉयड मोबाइल खरीदकर दिया है। अब बच्चों को पढऩे में कोई परेशानी नहीं हुई।
-संजीव बिश्नोई, जेबीटी
ढाणी गुरुनानक नगर पाठशाला, गांव अबूबशहर

रोहतक पीजीआई से भागे आरोपी को सीआईए सिरसा पुलिस ने धर दबोचा

 राजस्थान भागने की फिराक में था आरोपी

सिरसा (लहू की लौ)जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 9 जून 2020 को सिरसा जेल से ईलाज के लिए ले जाए गए पीजीआई एम एस रोहतक से भागे आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि पीजीआई रोहतक से भागे इस आरोपी को शीघ्र अति शीघ्र काबू करने के लिए पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने सीआईए सिरसा पुलिस टीमों का गठन किया था । उन्होंने बताया कि काबू किया गया आरोपी विकास उर्फ विक्की निवासी गांव नेजियाखेड़ा जिला सिरसा को फरवरी 2020 में सीआईए सिरसा पुलिस ने 2600 नशीलें कैप्सूलों के साथ पकड़ा था। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ नाथूसरी चौपटा थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज हुआ था और इस संबंध में वह सिरसा जेल में था।
उन्होंने बताया कि बीती 9 जून 2020 को विकास उर्फ विक्की पीजीआई रोहतक से पुलिस कस्टडी से भाग गया था। इस संबंध में थाना पीजीआई एमएस रोहतक में अभियोग दर्ज किया गया था। सिरसा पुलिस द्वारा आरोपी विकास को सिरसा जेल से पैर के ईलाज के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया गया था। डीएसपी आर्यन चौधरी व सीआईए प्रभारी ने बताया कि पुलिस हिरासत से भागने के बाद विकास रोहतक, हांसी, हिसार, फतेहाबाद, भट्टू, चौपटा तथा ऐलनाबाद इत्यादि क्षेत्रों में घूमता रहा। उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी विकास को ऐलनाबाद क्षेत्र से काबू कर लिया।
डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि विकास उर्फ विक्की ऐलनाबाद क्षेत्र में छिपा हुआ है और राजस्थान भागने की तैयारी में है। इस सूचना को पाकर सीआईए की पुलिस टीम ने उसे ऐलनाबाद से काबू कर लिया।
 डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी विकास उर्फ विक्की अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वर्ष 2015, 2016, 2017 में उसके खिलाफ राजस्थान के थाना नोहर में चोरी के अभियोग दर्ज हुए थे। वर्ष 2016 में आरोपी के खिलाफ शहर थाना सिरसा में चोरी का अभियोग तथा वर्ष 2019 में शहर थाना सिरसा में एनडीपीएस का अभियोग दर्ज हुआ था। आरोपी विकास के खिलाफ फरवरी, 2020 में नाथूसरी चौपटा थाना में एनडीपीएस का अभियोग दर्ज हुआ था और इसी मामले में वह सिरसा जेल में बंद था।

11 जून 2020

एक हफ्ते के लिए राजस्थान सीमा सील, हरियाणा रोड़वेज को नो एंट्री

सीमाएं सील होते ही लगा जाम, वापिस भेजे वाहन
नाके लगाकर नियंत्रित होगा यातायात, जांच व स्वीकृति के बाद होगा आवागमन

डबवाली(लहू की लौ)राजस्थान में कोरोना महामारी मामलों में वृद्धि होने से बुधवार को हरियाणा व पंजाब सीमाएं बंद होने के साथ नाकाबंदी दौरान गहनता से छानबीन करने व बिना स्वीकृति वाहनों को वापिस भेजने का दौर शुरु हो गया। दोपहर में संशोधित आदेश के बाद आवागमन को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया। हरियाणा सीमा से सटे इलाके रतनपुरा तिराहे से हरियाणा, दिल्ली व पंजाब की ओर, ग्रामोत्थान कॉलेज के पास हरियाणा ढाबां व हरिपुरा के पास से पंजाब व हरियाणा तथा माला रामपुरा में पंजाब सीमाओं पर अंतरराज्यीय आवागमन को पुलिस चैक पोस्ट लगा कर यातायात को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया है। बिना अनुमति-पत्र के राजस्थान में अन्य राज्य के लोगों को प्रवेश नहीं दिया। राज्य से बाहर जाने वालों को बिना पास जाने की अनुमति नहीं दी गई। अचानक आए आदेश के चलते मानवीय दृष्टिकोण से विशेष परिस्थितियों में  कुछ देर राहत दी गई। कॉलेज नाके पर अध्यापक अनिल व जोगेंद्र, हवलदार गुरतेज सिंह तथा दो आरएसी जवान तैनात हैं। यहां नाकाबंदी होने के साथ दोनों ओर तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हरियाणा रोड़वेज, कुछ निजी वाहनों समेत इधर से हरियाणा की ओर जा रही बसों को वापिस भेज दिया। नाकाबंदी की व्यवस्था सात दिनों के लिए प्रारंभिक तौर पर लागू की गई है।

विफलता छिपाने के लिए सीमाएं सील करना है औचित्यहीन
उधर झोरड़ खाप ने राजस्थान की सीमाओं को सील करने को औचित्यहीन बताया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद झोरड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार ने अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए ऐसा निर्णय लिया है। प्रदेश में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या चिंता पैदा करती है लेकिन एकाएक निर्णय से पहले लोगों की परेशानियों की अनदेखी की गई। श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, रावतसर, हनुमानगढ़, संगरिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या ना के बराबर है।

हरियाणा में कोई रोक टोक नहीं
इधर राजस्थान सीमा से सटी हरियाणा सीमा आवाजाही के लिए खुली हुई है। कोई रोक टोक नहीं है। चौटाला सीमा पर तैनात डयूटी मजिस्ट्रेट सुनील जोशी ने बताया कि राजस्थान में सख्ती बरती जा रही है। हरियाणा सरकार की ओर से सीमा सील सम्बन्धी कोई आदेश पारित नहीं है।

राजस्थान के अधिकारी बोले-हरियाणा रोड़वेज पुन: ना आएं
हरियाणा रोड़वेज की बस दोपहर को डबवाली से हनुमानगढ़ के लिए चली थी। दोपहर बाद करीब 1 बजे संगरिया बायपास पर रोक लिया गया। बस को बिट्टू सिंह चला रहा था, जबकि परिचालक रणबीर सिंह तैनात था। बस में करीब 22 सवारियां मौजूद थी। राजस्थान के अधिकारी ने कहा कि बस को पुन: ना लाया जाए। हालांकि उन्होंने रोड़वेज में सवारियों होने के कारण बस को जाने दिया। डबवाली सबडिपो के अधिकारी सुच्चा सिंह ने कहा कि राजस्थान में बस को रोका गया है। उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद ही वीरवार को बस रवाना होगी।

अदालत के नाजर की रिपोर्ट निगेटिव

एम्बुलेंस ने 7 रुपए प्रति किलोमीटर वसूला किराया 
डबवाली(लहू की लौ)अदालत के नाजर की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बुधवार सुबह वह डबवाली स्थित घर पहुंच गया। इसी के साथ ही डबवाली कोरोना मुक्त हो गया। इससे पहले डबवाली में सभी सात मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। डिस्चार्ज होकर डबवाली पहुंचे नाजर ने बताया कि उसकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बाद में दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से चिंता बढ़ गई थी। इस बार दो केंद्रों पर जांच के लिए सैम्पल भेजे गए थे। मंगलवार रात को दोनों केंद्रों से रिपोर्ट निगेटिव आई है। उसे घर वापिस छोडऩे पर एम्बुलेंस ने प्रति किलोमीटर 7 रुपए वसूल किये हैं। सिरसा से डबवाली की दूरी 60 किलोमीटर है। इसके पीछे स्वास्थ्य विभाग ने नई पॉलिसी बताया है। वि
भाग का कहना है कि मरीज को एक साइड का किराया देना होगा।

07 जून 2020

कोविड अस्पताल में उपचाराधीन अदालत के नाजर की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव

पाठशाला इंचार्ज, केमिस्ट समेत चार की रिपोर्ट निगेटिव
डिस्चार्ज होने के बाद इंचार्ज बोले-हमारे वार्ड में मरीज टेबलेट नहीं खाता था, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, अब लिफाफे में टेबलेट डाल घर ले गया

डबवाली(लहू की लौ)शनिवार को डबवाली के लिए सुखद भरी खबर आई। पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मिले चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोविड अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि डबवाली अदालत में नाजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डबवाली इलाके में एक्टिव मरीजों की संख्या दो रह गई है। नाजर के साथ गांव मौजगढ़ का एक युवक कोविड अस्पताल में उपचाराधीन है। वह कुवैत से वापिस लौटा है।
डिस्चार्ज के बाद बोले-व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश, सवाल उठाए
गांव अलीकां की राजकीय प्राथमिक पाठशाला के इंचार्ज तथा उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लगाए। उन्होंने बताया कि सुबह तीन तथा शाम को दो टेबलेट खाने को दी जाती थीं। वार्ड में एक मरीज ऐसा था, जो टेबलेट खाने की अपेक्षा लिफाफे में रख लेता। बिना गोली खाए उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। डिस्चार्ज होकर घर जाते-जाते लिफाफे में गोलियां दिखाकर गया है। दंपती के अनुसार कोरोना संबंधी अब तक जो रिपोट्र्स हैं, वो मिथ्या नजर आती हैं। चूंकि अगर हम दोनों को कोरोना था, तो उनके संपर्क में चौबीस घंटे रहने वाले उनके बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव कैसे आ गई? सवालों के जवाब स्वास्थ्य विभाग को देने चाहिए, ताकि आम जन मानस में कोरोना के प्रति फैली भ्रांतियां दूर हो सकें। इसके अतिरिक्त केमिस्ट तथा गुजरात से डबवाली लौटी महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि दोनों के संपर्क में आने वाले 8 लोगों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ गई थी।

नाजर की रिपोर्ट पॉजिटिव
इधर डबवाली अदालत में नाजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चंड़ीगढ के सेक्टर 20 का रहने वाले 27 वर्षीय युवक का सैंपल 29 मई को लिया गया था। 1 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसलिए उसे कोविड अस्पताल सिरसा में शिफ्ट कर दिया गया था। उससे मिले लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बता दें, नाजर 22 मई को मार्केट कमेटी डबवाली की गाड़ी में लिफ्ट लेकर पंचकूला गया था। 28 मई को पंचकूला से सिरसा आया था। वहां से लिफ्ट लेकर फिर डबवाली अपने घर पहुंचा था।

06 जून 2020

चार साल बाद कुवैत से घर लौट रहा युवक कोरोना पॉजिटिव मिला

डबवाली के गांव मौजगढ़ का रहने वाला है युवक
डबवाली(लहू की लौ) कुवैत से लौटा डबवाली के मौजगढ़ का रहने वाला 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। वह सिरसा के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में क्वारंटाइन था। रिपोर्ट आने के बाद बृहस्पतिवार रात को उसे कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। कोरोना संक्रमित मिले युवक के भाई ने बताया कि 1 जून को वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा था। वहां उसकी जांच हुई थी। जांच में वह बिल्कुल सही था, इसके बाद उसे जयपुर (राजस्थान) लाया गया। फिर एक गाड़ी में दो पुलिसकर्मी उसे कैथल के रास्ते सिरसा लेकर आए थे। सिरसा के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम के एक
कमरे में उसे दो युवकों के साथ क्वारंटाइन किया गया था। वे उससे मिलने सिरसा गए थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से मिलने नहीं दिया गया। उसके भाई में किसी तरह के लक्षण नहीं थे, उसकी रिपोर्ट निगेटिव थी। रात को उसे कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

चार साल बाद लौटा बेटा, भाई बोला-सब जगह रिपोर्ट निगेटिव थी
बताया जाता है कि जून 2016 में गांव मौजगढ़ का लड़का कार्य करने के लिए कुवैत गया था। फिलहाल वहां पर फर्नीचर बनाने का कार्य कर रहा था। इससे पहले छह माह तक एक सैलून पर कार्य किया था। करीब चार साल बाद वह वापिस देश लौटा था। उसके भाई ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के बाद उसकी जयपुर में भी स्क्रीनिंग की गई थी। रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सिरसा लौटते ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

स्वास्थ्य विभाग ने निभाई अपनी जिम्मेवारी
अनलॉक सीजन-1 में सिरसा जिला में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है। विदेशों से वापिस भारत आ रहे लोगों पर नजर रखी जा रही है। गांव या घर जाने से पूर्व उसे क्वारंटाइन करके उनकी सैंपलिंग की जा रही है। इसी कड़ी में कुवैत से लौटे युवक की घर जाने से पहले सैंपलिंग की गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका उपचार शुरु किया गया था।

एक्टिव मामलों की संख्या 6 हुई
डबवाली में कोरोना के एक्टिव मरीजोंकी संख्या छह हो गई है। इससे पहले केमिस्ट, अदालत का नाजर, गांव अलीकां की राजकीय प्राथमिक पाठशाला का इंचार्ज, उसकी पत्नी तथा गुजरात से डबवाली लौटी एक महिला कोरोना संक्रमित मिले थे। जिनका कोविड अस्पताल सिरसा में उपचार चल रहा है।

04 जून 2020

कोरोना संक्रमितों का आरोप...

कोविड अस्पताल में मिल रहा भोजन हाइजेनिक नहीं
डबवाली(लहू की लौ)कोविड अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमितों ने व्यवस्थाओं के अभाव का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि पांच संक्रमितों को एक कॉमन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। सुबह 7 बजे नाश्ते के रुप में एक कप दूध तथा डबल रोटी दी जाती है। जो पूरी तरह से हाइजेनिक नहीं होती। आरोप है कि डबल रोटी एक कागज में लिपटी आती है। इसके बाद दोपहर 1 बजे सब्जी के साथ चार चपाती आती हैं। शाम 7 बजे डिनर पहुंच जाता है। संक्रमित ने बताया कि वे कोई डिमांड करते हैं, तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी ध्यान तक नहीं देते। यहां तक कि स्वास्थ्य कर्मी बिना पीपीई के उनके पास आते-जाते रहते हैं। कॉमन टॉयलेट होने से अन्य मरीज यहीं थूकते रहते हैं। एक संक्रमित ने बताया कि मैंने प्राइवेट रुम देने या फिर घर में ही क्वारंटाइन करने की मांग की थी। उस पर भी स्वास्थ्य विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया।
मोबाइल पर रिपोर्ट नहीं आई
कोविड अस्पताल में
उपचाराधीन डबवाली निवासी एक संक्रमित ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उसे सिरसा लेजाया गया था। उसी दिन उसका ब्लड सैंपल लिया गया था। उसे बताया गया था कि रिपोर्ट मोबाइल पर आएगी। आज तक रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसा अकेले उसके साथ नहीं हुआ, उसके वार्ड में बैठे कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट भी नहीं आई है। संक्रमितों ने व्यवस्था सुधार की मांग की है। उनके लिए सरकार की गाइडलाइंस अनुसार व्यवस्था करने के लिए कहा है।

03 जून 2020

प्रेमनगर में पाठशाला इंचार्ज और उसकी पत्नी समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव

गुजरात से परिवार सहित लौटी महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई, प्रेमनगर में ही रहता है परिवार
डबवाली (लहू की लौ) गांव अलीकां की राजकीय प्राथमिक पाठशाला के इंचार्ज तथा उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों डबवाली के प्रेमनगर की गली वैद्य बनारसी दास जैन वाली में रहते हैं। इसी नगर में गुजरात के जिला मोरवी के गांव बाकानेर से घर लौटी महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। सोमवार देर रात को तीनों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल सिरसा में शिफ्ट किया गया है। इसके साथ ही डबवाली में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पांच हो गया है। इससे पहले प्रेमनगर की गली कंदूखेड़ा वाली निवासी 23 वर्षीय केमिस्ट, हुड्डा कॉलोनी में किराए पर रहने वाले डबवाली अदालत के 27 वर्षीय नाजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बता दें, इससे पहले डबवाली में कोरोना के तीन मामले सामने आए थे। तीनों रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर वापिस आ चुके हैं।

केस नं. 1
स्कूल मैनेजिंग कमेटी में पहुंचे थे इंचार्ज, ऑनलाइन दाखिले के लिए ग्रामीणों से मिले थे
राजकीय प्राथमिक पाठशाला के 45 वर्षीय इंचार्ज तथा उनकी 39 वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि दोनों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। शनिवार को घर के बाहर स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस खड़ी दिखाई दी। विभागीय टीम लोगों की रेंडम सैंपलिंग कर रही थी। जेबीटी ने अपनी पत्नी समेत वहम दूर करने के लिए सैंपल दे दिया। दोनों को विश्वास था कि रिपोर्ट निगेटिव आएगी। सोमवार रात करीब 9 बजे कॉल आई कि आपकी रिपोर्ट डाऊटफुल है। दोबारा सैंपलिंग होगी। अध्यापक ने सैंपल के लिए घर बुला लिया। कुछ ही देर में स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस लेकर घर पहुंच गया। पति-पत्नी को सिरसा लेजाया गया। जबकि दंपती के दोनों बच्चों को उनके रिलेटिव साथ ले गए। पता चला है कि पाठशाला इंचार्ज ने करीब एक हफ्ता पहले स्कूल मैनेजिंग कमेटी की बैठक में पहुंचे थे। पाठशाला स्टॉफ के साथ कमेटी सदस्य मौजूद थे। बाद में ऑनलाइन दाखिला करवाने के लिए वे गांव अलीकां गए थे। बताया जाता है कि करीब 12-15 लोग संपर्क में आए थे। इंचार्ज के अनुसार हम दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो उनके बच्चों को रिलेटिव के पास क्यों भेजा गया? उन्हें भी हमारे साथ सिरसा लाया जाना था, ताकि उनका मेडिकल परीक्षण हो सकें। जेबीटी के अनुसार उनकी कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री नहीं है। कोविड अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।

केस नं. 2
गुजरात से आकर क्वारंटाइन हुई महिला मिली कोरोना पॉजिटिव
इधर प्रेमनगर में गुजरात के जिला मोरवी के गांव बाकानेर से घर पहुंची 45 वर्षीय महिला
कोरोना पॉजिटिव मिली है। उसका पति तथा बेटे जड़ी-बूटी बेचने का काम करते हैं। लॉक डाऊन से पहले तीन बेटे-बहुओं, बच्चों के साथ पूरा परिवार सोमनाथ के लिए रवाना हुआ था। परिवार बाकानेर गांव में फंस गया। करीब डेढ-दो माह तक फंसे रहने के बाद परिवार दो चरणों में डबवाली पहुंचा था। पहले चरण में महिला का पति, एक बेटा, दो बहुएं तथा उनके बच्चे पहुंचे थे। जिन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था। क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद परिवार का मुखिया अन्य सदस्यों को लेने बाकानेर चला गया। दूसरे चरण में 23 मई को वह अपनी पत्नी, दो बेटों, एक बहू तथा बच्चों को लेकर वापिस डबवाली आया। परिवार को क्वारंटाइन कर रखा था। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने महिला का सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा था। सोमवार रात को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे सिरसा स्थित कोविड अस्पताल में रखा गया। बताया जाता है कि महिला में किसी तरह के लक्षण नहीं थे। उसके बेटे के अनुसार बाकानेर से सोमनाथ की दूरी करीब 300 किलोमीटर थी। संबधित कलेक्टर से अनुमति लेकर हम निजी गाडिय़ों से डबवाली पहुंचे थे। पहले चरण में आने वाला परिवार अलग होकर किराए के मकान में रहने लगा था। जबकि बाद में आए परिवार के सदस्य संबंधित मकान में क्वारंटाइन हो गए थे।

02 जून 2020

डबवाली में स्वास्थ्यकर्मी का पति,कोर्ट का नाजर व अध्यापक सहित पांच मिले करोना पॉजिटिव

मार्केट कमेटी की गाड़ी में लिफ्ट लेकर नाज़र पहुंचा था पंचकूला
डबवाली (लहू की लौ) डबवाली में पांच लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। उनमें से एक डबवाली अदालत में नाजर है तो दूसरा केमिस्ट तो एक अध्यापक। इन सब के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था। जिसमे रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उपचार के लिए पांचों को सिरसा स्थि
त कोविड-19 अस्पताल में लेजाया गया है। बता दें, केमिस्ट डबवाली के प्रेमनगर की उसी गली का रहने वाला है, यहां महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। साथ ही अन्य तीन लोग भी प्रेम नगर सेे सम्बंंिधत है। जबकि एक हुडडा कलोनी का निवासी है।
हर रोज खांसी-जुकाम के मरीज दवा लेने आते थे, इसलिए करवाया कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

  • पॉजिटिव मिले केमिस्ट की उम्र महज 24 वर्ष है। वह कंटेनमेंट जोन घोषित डबवाली के प्रेमनगर की गली कंदूखेड़ा वाली में रहता है। उसकी पत्नी पीएचसी देसूजोधा में लिपिक है। घर पर डेढ़ वर्षीय बेटा, माता-पिता के अलावा भाई है। वह डबवाली के कबीर चौक के नजदीक केमिस्ट शॉप चलाता है। शॉप पर खांसी-जुकाम वाले मरीज दवा लेने आते थे, इसलिए उसने चैकअप करवाने की ठानी। 29 मई को वह घर पहुंचा तो गली में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल ले रही थी, चूंकि इसी गली में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। युवक के अनुसार उसमें कोरोना संबंधी कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन बचाव के लिए खुद का टेस्ट करवाया था। 1 जून को सुबह 10.30 बजे उसे सिरसा से कॉल आई कि वह कोरोना पॉजिटिव है। जबकि उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।


जज ने कहा-कोरोना टेस्ट करवाओ, फिर अदालत आना, अब रिपोर्ट आई पॉजिटिव

  • डबवाली अदालत में नाजर चंडीगढ़ के सेक्टर-20 निवासी 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वह टेलीफोन एक्सचेंज के नजदीक हुड्डा कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग की पूर्व स्टॉफ नर्स के मकान में किराए पर रहता है। 21 मई को अदालत में गया था। कुछ दिन की छुट्टी लेने के बाद 22 मई को मार्केट कमेटी डबवाली की गाड़ी में लिफ्ट लेकर पंचकूला गया था। 28 मई को पंचकूला से सिरसा आया था, वहां से लिफ्ट लेकर फिर डबवाली अपने घर पहुंचा था। बताया जाता है कि वह अदालत में नहीं आया था। जज को उसकी ट्रैवल हिस्ट्री पत चली तो उसे स्वास्थ्य जांच के बाद ही काम पर आने के लिए कहा। 29 मई को सुबह करीब 10.30 बजे उपमंडल नागरिक अस्पताल में युवक के सैंपल लिए गए थे। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जाता है कि युवक ने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर रखा था। वह रिपोर्ट का इंतजार कर रहा था।

बिना बताए रोहतक से डबवाली पहुंच गई पूर्व स्टॉफ नर्स, पॉजिटिव केस मिलने से बैचेनी बढ़ी


  • कोरोना पॉजिटिव मिले नाजर को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल में रैफर करने पहुंची टीम के समक्ष खुलासा हुआ कि वह स्वास्थ्य विभाग की पूर्व स्टाफ नर्स के मकान में किराए पर रहता है। नर्स अपने पति के साथ कुछ दिन पहले ही रोहतक से वापिस लौटी है। इसकी सूचना तक विभाग को नहीं दी गई थी। बताया जाता है कि पूर्व स्टाफ नर्स की बेटी रोहतक पीजीआइ में कार्यरत है। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद परिवार घबराया हुआ है। पता चला है कि नाजर के साथ एक अन्य किराएदार भी रहता है। जोकि पंजाब में किसी बैंक में कार्यरत है।



  • इधर प्रेमनगर की गली कंदूखेड़ा वाली में कोरोना पॉजिटिव महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उसे सिरसा के कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सोमवार शाम करीब सवा 4 बजे वह वापिस डबवाली लौट आई। महिला के अनुसार उसे अस्पताल में दो समय दवा दी जाती थी। शनिवार को उसका सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा गया था। वहां से रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज दोपहर का खाना खा रही थी तो डॉक्टर ने बताया कि आप सही हो गई हैं। आपको घर जाना है। बता दें, महिला के करीबी छह रिश्तेदारों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आई थी। वे शनिवार को डबवाली लौट आए थे।

01 जून 2020

डबवाली में कोर्ट का नाजर भी कोरोना पॉजीटिव

डबवाली (लहू की लौ)  डबवाली में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। एक प्रेम नगर और एक हूड्डा कलोनी का रहने वाला डबवाली में कोर्ट का मुलाजीम है

29 मई 2020

पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी मिला कोरोना पॉटिव, 24 मई को आया था घर

जिला सिरसा में मरीजों की संख्या 6 हुई                                                   ऐलनाबाद  (लहू की लौसिरसा के उपमंडल ऐलनाबाद में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। संक्रमित व्यक्ति रहने वाला तो ऐलनाबाद का है, लेकिन वह गुरुग्राम स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक  शाखा में कार्यरत है, जो पिछली 24 मई को ही वापस अपने घर आया था। फिलहाल, संक्रमित व्यक्ति और उसके परिजनों को अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ऐलनाबाद के रहने वाले और गुरुग्राम में पीएनबी बैंक की शाखा में सेवारत 31 वर्षीय दुर्गेश कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दुर्गेश अपनी पत्नी, बेटी और माँ के साथ गुरुग्राम से ऐलनाबाद 24 मई को ही लौटे थे। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में ही दुर्गेश किसी कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए थे। ऐलनाबाद लौटने पर उन सभी का 27 मई को टेस्ट करवाया गया, जिसमें दुर्गेश की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं उनकी माता, पत्नी व बेटी की रिपोर्ट नेगटिव आई है। दुर्गेश को नागरिक हस्पताल सिरसा ले जाया गया है

दामाद ने किया खुलासा : अस्पताल में जाने से पहले आारएमपी के पास दवा लेने गई थी सास

18 हेल्थ वर्करों ने 118 घरों में पहुंचकर 605 लोगों का स्वास्थ्य जांचा, किसी में नहीं मिले कोरोना के लक्षण
डबवाली(लहू की लौ)कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाए गए डबवाली के रविदास नगर की गली नं. 1,2,3,4 तथा प्रेमनगर की गली कंदूखेड़ा वाली में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की छह टीमों ने डोर-टू-डोर जाकर सर्वे किया। बताया जाता है कि 118 घरों में 605 लोगों की जांच की गई। प्रत्येक टीम में 1 एएनएम, एक आशा तथा एक आंगनवाड़ी वर्कर शामिल थी। बताया गया है कि जांच के दायरे में आने वाले लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। चिंताजनक बात यह है कि पॉजिटिव मिली महिला में भी लक्षण नहीं थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एतिहात के तौर पर 56 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त बफर जोन घोषित गूगामेडी तथा राजीव नगर में जागरुकता अभियान चलाया गया। सात टीमों में शामिल 14 आशा तथा आंगनवाड़ी वर्कर ने घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया।
प्रेमनगर में आरएमपी के पास गई थी महिला
इधर कोरोना पॉजिटिव मिली महिला के दामाद ने स्वास्थ्य विभाग को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। उसके अनुसार वह बाइक पर अपनी सास को लेकर अस्पताल गया था। चिकित्सकों ने उसकी सास को एंबुलेंस में बैठते हुए कहा कि छोटा सा टेस्ट है। उसके बाद परिवार को जांच के लिए सिरसा ले गए। मुझे यह नहीं बताया गया कि कोरोना पॉजिटिव है। करीब दो माह में सास को कुछ नहीं हुआ था, तो फिर अस्पताल में इलाज के लिए जाते ही क्या हो गया? उसकी सास प्रेमनगर में एक आरएमपी के पास भी दवा लेने गई थी। स्वास्थ्य विभाग उसे ढूंढऩे के नाम पर नंबर बना रहा है। जबकि उसकी सास पढ़ी-लिखी नहीं है। वह मोबाइल नंबर नहीं लिखवा सकती।
साबुन तक नहीं मिली, पर खाना अच्छा है
आइसोलेशन वार्ड से मोबाइल पर बात कर रहे डबवाली निवासी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कहता है कि कुछ देर बार साबुन से हाथ धोने चाहिए। लेकिन यहां ह
में रखा गया है, वहां साबुन नहीं थी। वे जब से आए हैं, तब से साबुन मांग रहे थे। बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे एक साबुन मिली है। हालांकि अस्पताल में खाना अच्छा मिल रहा है। उन्हें बताया गया है कि सैंपल की जांच रिपोर्ट आज शाम या फिर शुक्रवार को आएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने दावा झूठलाया
इधर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में आते ही कोरोना होने के दावे को झूठलाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के 3 से 5 दिन के बाद यह गले में उतरता है। कफ होने लगती है। महिला जिस दिन दवा लेने आई, उसी दिन उसके सैंपल लिए गए थे। ऐसे मरीजों की कनेक्ट हिस्ट्री जानना बहुत मुश्किल होता है। चूंकि उन्हें ही पता नहीं होता कि वे किसके संपर्क में कब आ गए।

28 मई 2020

डबवाली में रह रही पंजाब की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली


दो माह से डबवाली के प्रेमनगर तथा रविदास नगर में विवाहित बेटियों के घर पर रुकी हुई थी

डबवाली(लहू की लौ)डबवाली के प्रेमनगर की गली हरभगवान आरे वाले में विवाहिता बेटी के घर रह रही मोगा (पंजाब) निवासी करीब 59 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। बताया जाता है कि महिला की दूसरी बेटी प्रेमनगर से सटे रविदास नगर की गली नं. 3 में विवाहित है। बेटियों के जेठ की मौत पर दु:ख जताने 21 मार्च को डबवाली आई थी। लॉकडाऊन होने के कारण यातायात व्यवस्था ठप हो गई तो वह डबवाली में फंस गई। करीब दो माह उसने दोनों बेटियों के पास बिताए हैं। कोरोना पॉजिटिव को सिरसा के कोविड-19 अस्पताल में दाखिल किया गया है। जबकि दोनों दामाद, बेटियों समेत दोहती-दोहते को सिरसा लेजाकर आइसोलेट किया गया है। बताया जाता है कि उपरोक्त छह जनों के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे।
कोरोना का यूं पता चला
डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों के सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। 21 मई को संबंधित महिला खारिश की दवा लेने अस्पताल में आई थी। हालांकि उसमें कोरोना संबंधी कोई लक्षण नहीं थे। एतिहात के तौर पर चिकित्सकों ने उसका सैंपल लिया था। बताया जाता है कि महिला इन दिनों प्रेमनगर में रह रहे अपने दामाद के घर ठहरी हुई थी। संबंधित व्यक्ति सब्जी मंडी में रेहड़ी लगाता है। जबकि रविदास नगर में रहने वाला दामाद जूती कारीगर है। स्वास्थ्य विभाग महिला से संपर्कों का पता लगाने का प्रयास कर रहा है। बताया जाता है कि आइसोलेट किए गए महिला के छह करीबियों में भी कोरोना के लक्षण नहीं हैं।

चिकित्सकोंं के सैंपल भेजे जाएंगे, कंटेनमेंट जोन बनाए गए
महिला के सैंपल लेने वाले डबवाली उपमंडल नागरिक अस्पताल के दो चिकित्सकों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे। डबवाली के प्रेमनगर तथा रविदास नगर में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। बता दें, जिला सिरसा में महिला समेत अब तक कोविड-19 के 11 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 9 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 2 है।

24 घंटे से ढूंढ़ रहा था स्वास्थ्य विभाग,कोरोना पॉजिटिव पहुंच गई अस्पताल

डबवाली(लहू की लौ)डबवाली में रह रही मोगा (पंजाब) निवासी महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग महिला को पिछले 24 घंटों से ढूंढ़ रहा था। शहर का चप्पा-चप्पा छान मारने के बावजूद महिला नहीं मिली तो सीएमओ ने मोगा से मदद मांगी गई। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सीएमओ सुरेंद्र नैन तथा एसएमओ एमके भादू ने योजना तैयार करते हुए कर्मचारियों को अस्पताल के प्रवेश द्वार पर बैठा दिया। ताकि पहचान पूछकर ही उसे भीतर आने दिया जाए। योजना काम कर गई। बुधवार को कोरोना पॉजिटिव महिला ने अस्पताल में प्रवेश करते ही पहचान बताई तो कर्मचारियों ने उसे वहीं रोक लिया। तुरंत ही एंबुलेंस में बैठाकर उसे सिरसा रैफर कर दिया गया।
महिला की रिपोर्ट मंगलवार सुबह 11 बजे आ गई थी। विभाग ने उसके दिए मोबाइल नंबर पर कॉल की तो वह गलत पाया गया। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने शहर में महिला की तालाश शुरु कर दी थी। लेकिन वह नहीं मिली। चिकित्सकों ने बताया कि 21 मई को जब महिला के सैंपल लिए गए थे, तो उसने बताया था कि दवा लेकर उसने वापिस मोगा जाना है। ऐसे में सीएमओ सिरसा ने मोगा सीएमओ से संपर्क साध लिया। देर शाम तक माथापच्ची करने के बाद कोई सफलता नहीं मिली तो चिकित्सकों ने बताया कि महिला को पांच दिन की दवा दी गई थी। दवा रिपीट करने तथा टेस्ट की रिपोर्ट लेने के लिए वह बुधवार सुबह पुन: अस्पताल में आ सकती है। इसके बाद ही प्रवेश द्वार पर ही महिला को रोकने की योजना पर कार्य शुरु हुआ था।

अब आगे यह होगा
डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में हर रोज दो दर्जन मरीजों के सैंपल लिए जाते थे। जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाता है। गलत पहचान तथा मोबाइल नंबर का मामला दोबारा सामने न आए, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग रणनीति में परिवर्तन कर रहा है। जिस लोगों की सैंपलिंग की जाएगी, उनका पहचान पत्र जरुर लिया जाएगा। इतना ही नहीं, चिकित्सक संबंधित द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल कर सही या गलत नंबर की जांच करेंगे।

डबवाली में कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही पहुंचाई जाएगी सब्जी व राशन


डबवाली के रविदास नगर की गली नम्बर 1, 2, 3 व 4 व प्रेम नगर की कंडुखेड़ा वाली गली को किया कंटेनमेंट जोन घोषित

रविदास नगर व प्रेम नगर के शेष क्षेत्रों के साथ लगते गोगामेड़ी कॉलोनी व राजीव नगर को किया बफर जोन घोषित

सिरसा(लहू की लौ)उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि डबवाली के रविदास मोहल्ला में कोरोना पोजिटीव केस सामने आया है। कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के मद्देनजर डबवाली के रविदास नगर की गली नम्बर 1, 2, 3 व 4 व प्रेम नगर की कंदूखेड़ा वाली गली को किया कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि रविदास नगर व प्रेम नगर के शेष क्षेत्रों के साथ लगते गोगामेड़ी कॉलोनी व राजीव नगर को बफर जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों के प्रत्येक मकान को सैनिटाइज किया जाए। एसडीएम डबवाली कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।
उपायुक्त बिढान ने बताया कि डबवाली निवासी की आईसीएआर-नेशनल रिसर्च सेंटर हिसार से कोरोना वायरस की पोजिटीव रिपोर्ट मिली है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए योजना पर कार्य करें।
उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनिटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर को तैनात किया गया है। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग/थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं। इसके अलावा सुपरवाइजर और महिला एवं बाल विकास अधिकारी भी कार्यों की मॉनेटरिंग करेंगी।

एमएम मैमोरियल स्कूल में बनाया कंट्रोल रुम, दूरभाष नम्बर 01668-227755
उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीआर अंबेडकर महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डा. राकेश भट्टïी (94163-51853) व सहायक प्रोफेसर डा. सुरेंद्र पाल (94660-50987) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि डबवाली के एमएम मैमोरियल स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 01668-227755 है। कंट्रोल रुम के इंचार्ज कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग तरुण गर्ग (94169-30996, 99926-06904)होंगे। साथ ही मेडिकल अधिकारी डा. सुदीप गोयल व डब्ल्यूसीडीपीओ कविता रानी सहयोगी के तौर पर कार्य करेंगे। डीआईओ एनआईसी कंट्रोल रूम में फोन कॉल प्राप्त करने तथा रिकॉर्ड मैनटेन के लिए चार डाटा इंट्री ऑपरेटर की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सिविल सर्जन यह सुनिश्चित करेंगे कि इस क्षेत्र में 24 घंटे सभी आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध रहें। साथ ही कंट्रोल रुम में समुचित मात्रा में दवाइयां, एंबुलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती रहे। स्कूल प्रबंधन / प्रिंसिपल कंट्रोल रुम में सफाई व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल व सुचारु बिजली सप्लाई सुनिश्चित करेंगे।

कंटेनमेंट व बफर जोन में आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध
उपायुक्तरमेश चंद्र बिढ़ान ने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद डबवाली को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में आने व बाहर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा। इसके साथ-साथ बफर जोन की आवश्यक बैरिकेडिंग की लाएगी, इसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी की रहेगी। कंटेनमेंट जोन में आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर अन्य सभी गतिविधियों को आगामी आदेशों तक रोक दिया गया है।

कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही पहुंचाई जाएगी सब्जी व राशन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सहायक खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक रानियां यह सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति सुचारु रहे। इसके अलावा यह भी सुनिश्चत करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किराने की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उप निदेशक पशुपालन विभाग कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाईयों की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से रहेगी, इसके लिए बिजली विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। इसी प्रकार स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।