Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

Breaking News लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Breaking News लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

14 अगस्त 2025

सात कनाल जमीन के लिए सब-इंस्पेक्टर ने वृद्ध पिता और भतीजे पर दागी गोली,खेत में छिपकर बचाई जान


डबवाली (लहू की लौ) डबवाली क्षेत्र के गांव मांगेआना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ हरियाणा पुलिस में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर  ने महज सात कनाल जमीन के लिए अपने 70 वर्षीय वृद्ध पिता और 14 वर्षीय भतीजे पर गोली चला दी। पिता और भतीजे ने ग्वार के खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी सब-इंस्पेक्टर रिवॉल्वर लहराता हुआ घर तक पहुँच गया। वृद्ध पिता की सूचना पर मौके पर डीएसपी कपिल अहलावत और थाना सदर प्रभारी मौके पर पहुँचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गांव मांगेआना निवासी 70 वर्षीय वृद्ध लाभ सिंह औलख पुत्र कृपाल सिंह ने बताया कि वह अपने 14 वर्षीय पोते मनिंदर सिंह पुत्र हरजीत सिंह के साथ दवाई लेने के लिए मेडिकल पर जा रहे थे। तभी उनका बड़ा बेटा खेता सिंह, जो हिसार पुलिस में तैनात है, अपनी गाड़ी से पीछे आया और जानबूझकर उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से वे दोनों खेतों में जा गिरे। पुलिस में तैनात होने के कारण खेता सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से उन पर गोली दाग दी। लाभ सिंह और मनिंदर सिंह ने ग्वार के खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। वृद्ध ने बताया कि हमले की वजह यह थी कि खेता सिंह उनके नाम पर सात कनाल जमीन अपने नाम करवाना चाहता था।


गोली से बचे तो घर पहुँचकर लहराई रिवॉल्वर

जब लाभ सिंह और मनिंदर सिंह खेता सिंह की गोली से बच गए, तो वह रिवॉल्वर लहराता हुआ घर पर पहुँच गया। लाभ सिंह ने बताया कि जब पानी सिर से ऊपर चला गया, तो उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी। सूचना मिलते ही डीएसपी कपिल अहलावत और एसएचओ शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुँचे, जिन्हें लाभ सिंह ने सारी बात बताई।


बेटे-बेटी को विदेश भेज चुका है आरोपी एसआई

लाभ सिंह के अनुसार, उनका बेटा खेता सिंह पहले ही अपने हिस्से की जमीन बेचकर अपने बेटे और बेटी को कनाडा भेज चुका है। लाभ सिंह ने यह भी बताया कि खेता सिंह से उसकी पहले ही नहीं बनती थी, खेता ङ्क्षसह का बेटा व उसका पोता कनाडा से उसके साथ फोन पर बात करता था, जिसकी भनक खेता सिंह को लग गई थी और वह इसे सहन नहीं कर पा रहा था।

लाभ सिंह ने कहा कि खेता सिंह पिछले 15 दिनों से रिश्तेदारी में ही आया हुआ था और वह उनसे जबरन जमीन हथियाना चाहता था। जब उन्होंने जिंदा रहते जमीन उसके नाम न करने की बात कही, तो उसने उन्हें और उनके पोते को जान से मारने की कोशिश की।


पुलिस ने आरोपी को रिवॉल्वर सहित किया गिरफ्तार

थाना सदर के प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अपने पिता और भतीजे पर जानलेवा हमला करने के आरोप में खेता सिंह पुत्र लाभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर, एक खाली और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। खेता सिंह के खिलाफ थाना सदर में हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

#डबवाली #गोलीबारी #सबइंस्पेक्टर #जमीनविवाद #अपराध #हरियाणापुलिस #मांगेआना #सिरसा #बेटेकाबड़े #जानलेवाहमला

29 नवंबर 2024

कपड़ा व्यापारी के घर में लगी भीषण आग, परिवार ने किसी तरह बचाई जान


डबवाली (लहू की लौ)  डबवाली के प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी अशोक सिंगला के घर में श्री वैष्णों माता मंदिर के पास वीरवार रात को भीषण आग लग गई। इस घटना के दौरान अशोक सिंगला और उनका पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। अचानक पटाखों की आवाज सुनाई दी और घर में घना धुआं फैलने लगा, जिसके बाद परिवार के सदस्य घबराकर घर से बाहर निकल आए और अपनी जान बचाई।


कपड़ा व्यापारी अशोक सिंगला पुत्र रमेश सिंगला ने बताया कि रात करीब 11:20 बजे घर की छत के सीलिंग में तारों के शॉर्ट सर्किट से पटाखों जैसी आवाज सुनाई दी। इसके बाद घर के सभी कमरों में धुआं फैलने लगा। जब उन्होंने कमरे से बाहर आकर देखा, तो पाया कि लिविंग रूम और किचन में आग लगी हुई थी। अशोक ने तुरंत अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता को जगाकर घर से बाहर निकाल लिया।

अशोक सिंगला और उनके पड़ोसी रोहित बांसल ने मिलकर अपने घर से पानी की पाइप और अन्य साधनों का उपयोग कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर सूचना दी।


इस बीच, गोल बाजार पुलिस चौकी के मोटरसाइकिल गश्त के जवान राजपाल और रणजीत ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएसपी सीटी रमेश कुमार, गोल बाजार पुलिस चौकी के एएसआई गुलाब और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीमफायर मैन रवि कांत, राजव्रिद तथा चालक कृष्ण लाल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अशोक सिंगला ने बताया कि आग से उनके घर का सारा फर्नीचर और रसोई का सामान जलकर राख हो गया है। आग के कारण का अनुमान शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है, हालांकि नुकसान का पूरी तरह से आकलन नहीं किया जा सका है।

आग की इस घटना में सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि घर में रखे गैस सिलेंडर समय रहते बाहर फेंक दिए गए। अशोक सिंगला और रोहित बांसल ने समझदारी दिखाते हुए और पड़ोसियों की मदद से सिलेंडरों को तुरंत घर से बाहर निकाल दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

28 नवंबर 2024

28 Nov. 2024





 

कांग्रेस नेता की फर्म पर फर्जी बिल जारी करने का आरोप, डीसी के आदेश पर जांच शुरु

कालांवाली की फर्म मानस ट्रेडिंग कंपनी समेत सकताखेड़ा की सरपंच तथा ग्राम सचिव को नोटिस जारी

डबवाली : कांग्रेस नेता सुनील गर्ग टिशू प्रधान की कालांवाली के ओढ़ां रोड स्थित फर्म मानस ट्रेडिंग कंपनी जांच के दायरे में आ गई है। आरोप है कि संबंधित फर्म ने डबवाली खंड की ग्राम पंचायत सकताखेड़ा को फर्जी बिल जारी किया है। वहीं बिल की एवज में फर्म ने करीब 40 प्रतिशत जीएसटी का गबन किया है। उपायुक्त के आदेश पर बीडीपीओ डबवाली ने जांच शुरु की है। सकताखेड़ा गांव की सरपंच, ग्राम सचिव समेत उक्त फर्म को नोटिस जारी किया गया है।

यह है मामला

गांव सकताखेड़ा निवासी एडवोकेट मुकेश बिश्नोई ने उपायुक्त को शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता की फर्म ने मार्च 2023 को 20 हजार ईंटों का बिल ग्राम पंचायत सकताखेड़ा के नाम जारी किया था। दो बिल की कुल राशि 1,97,540 रुपये है। पंचायत ने इसकी अदायगी 1,98,535 रुपये कर दी। यहीं नहीं मानस ट्रेडिंग कंपनी ने रेता, बजरी, सीमेंट के लिए जीएसटी नंबर लिया हुआ है। फर्म के पास ईंटें बेचने के लिए जीएसटी विभाग से पंजीकरण नहीं है। न ही आपूर्ति का कोई लाइसेंस है। शिकायतकर्ता ने सवाल किया है कि जीएसटी में विक्रय का इनपुट ही नहीं है तो जीएसटी आउटपुट में बिल कैसे काटा जा सकता है। शिकायतकर्ता के अनुसार संबंधित बिल फर्जी तथा जाली है। आरोप है कि संबंधित फर्म मालिक, सरपंच तथा पंचायत सचिव मिलकर सरकारी राशि का गबन कर गए हैं।

दूसरी बार करनी पड़ी शिकायत

मुकेश बिश्नोई के अनुसार उसे दूसरी बार शिकायत करनी पड़ी है। पहली बार शिकायत की थी तो जांच अधिकारी एसइपीओ ने फर्म को क्लीन चिट दे दी थी। कहा था कि फर्म बिल्डिंग मैटीरियल की ट्रेडिंग करती है, जिसमें ईंटों का बिल भी नियमानुसार दे सकती है, जोकि सरकारी रेट पर दिया गया है। दूसरी बार शिकायत करने पर उपायुक्त ने शिकायत में वर्णित आरोपों के बारे में स्वयं नियमानुसार जांच करने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों में बिंदुवार, स्पष्ट, विस्तृत तथा तथ्यों पर आधारित जांच रिपोर्ट मांगी गई है।


आरोप गलत और बेबुनियाद

मेरी फर्म ट्रेडिंग करती है। मैंने जीएसटी पंजीकरण करवा रखा है। मैं ईंटों की आपूर्ति कर सकता हूं। मैंने किसी तरह का फर्जी या जाली बिल नहीं काटा है। आरोप तथ्यहीन तथा बेबुनियाद हैं।

-सुनील गर्ग टिशू प्रधान, कांग्रेस नेता एवं फर्म संचालक


दो दिसंबर को होगी जांच

उपायुक्त के आदेश पर जांच की जा रही है। सरपंच वीरपाल कौर, ग्राम सचिव अनिल कुमार तथा संबंधित फर्म मानस ट्रेडिंग कंपनी कालांवाली को नोटिस जारी किया गया है। फर्म को वाउचर, बिल तथा स्टाक रजिस्टर लेकर आने के लिए कहा गया है। शिकायतकर्ता को भी नोटिस भेजा गया है। दो दिसंबर को सुबह 11 बजे बीडीपीओ कार्यालय डबवाली में मामले की जांच की जाएगी।

-सुरजीत शर्मा, एसइपीओ, डबवाली


21 नवंबर 2024

पंजाब बस रोड़वेज कंडक्टर से लूट की वारदात की गुत्थी सुलझी



डबवाली (लहू की लौ) पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन  ने बताया कि पुलिस जिला डबवाली में काफी दिनों से लूट व स्नैचिंग की वारदातों को देखते हुए उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में सी आई ए स्टाफ डबवाली की पुलिस टीम ने अपने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए वारदात में प्रयोग गाड़ी सहित तीन नौजवानों को काबू करने मे सफलता हासिल की है जिनकी पहचान साहिल उर्फ पैट्रोल पुत्र संजय कुमार, मोहित उर्फ गोगा पुत्र तरसेम लाल,  हर्ष उर्फ ज्ञानी पुत्र सुक्खा सिंह वासीयान वार्ड न.6 सुंदरनगर मंडी डबवाली के रूप मे हुई है ।

 जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि दिनांक 03.11.24 को कंडक्टर गुरलाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह वासी गांव मटदादू ने अपनी शिकायत मे बताया कि वह पंजाब रोडवेज मे बतौर कंडक्टर काम करता है जो पंजाब रोडवेज बस प्रतिदिन मलेरकोटला से डबवाली आकर रात को बस अड्डा डबवाली मे रुकती है जो ड्यूटी समाप्त करने पर वह अपने घर चला जाता है रोजाना की तरह ड्यूटी समाप्त होने पर दिनांक 03.11.24 को वह सांय करीब 8 बजे अपने मोटरसाईकिल पर कंडक्टर वाला बैग लेकर जिसमे टिकट मशीन, 15 हजार रुपए व टिकट, व मोबाईल फोन था जब वह मोटरसाइकिल से अपने गांव मटदादू में जा रहा था तो तो गांव मसीतां से थोड़ा आगे पावर हाउस के पास पहुंचा तो पीछे से एक गाड़ी आई और उसमे से 2-3 बंदे उतरे और उसका मोटरसाइकिल रूकवाकर कंडक्टर बैग मे रखी मशीन व नगदी छीनकर भाग गए जिस पर अभियोग नम्बर 533/24 धारा 126/3(5)/304 क्चहृस् थाना सदर डबवाली दर्ज रजिस्ट्रर किया गया था।

इस संबंध मे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डबवाली ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह नशा पूर्ति व अपने शौक पूरे करने के लिए लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे जो इस दिन भी आरोपियों को पंजाब जाना था जिनके पास गाड़ी मे तेल डलवाने, खाने-पीने व नशा-पूर्ति के लिए पैसे नहीं थे जिन्होंने उक्त शौक पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सडक़ पर जा रहे मोटरसाइकिल सवार को अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया था जो कुछ समय पहले अबूबशहर के पास भी लूटपाट की वारदात की थी । आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर लूट व स्नैचिंग की अन्य वारदातों बारे मालूम किया जाना तथा घटना में प्रयुक्त राड, डंडे, टिकट काटने की मशीन, नगदी बरामद की जानी है । जो दौराने रिमांड अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है । मामले में अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।


आरोपियों की वारदात निम्न प्रकार से है-

आरोपी:- मोहित उर्फ गोगा पुत्र तरसेम लाल वासी वार्ड न.6 सुन्दर नगर मंडी डबवाली

1.मु.न.54/23 धारा 394/34 ढ्ढक्कष्ट & ्रह्म्द्वह्य ्रष्ह्ल थाना शहर डबवाली

2.मु.न.55/23 धारा 398/401 ढ्ढक्कष्ट  थाना शहर डबवाली

3.मु.न.647/23 धारा 323/341/506/34 ढ्ढक्कष्ट  थाना शहर डबवाली

4.मु.न.323/24 धारा 115/351(2) क्चहृस्  थाना शहर डबवाली

5.मु.न.353/24 धारा 190/191(2)/296/351(2)  क्चहृस् थाना शहर डबवाली

आरोपी:- साहिल उर्फ पैट्रोल पुत्र संजय कुमार वासी वार्ड न.6 सुन्दर नगर मंडी डबवाली

1.मु.न.61/21 धारा 392 ढ्ढक्कष्ट & ्रह्म्द्वह्य ्रष्ह्ल थाना शहर डबवाली

2.मु.न.56/21 धारा 364 ए/384/472/120क्च ढ्ढक्कष्ट थाना बडागुढा

(बडागुढा के पास गांव लकड़ावालाी में बैंक मैनेजर का अपहरण करके पांच लाख रु फिरौती ली थी )

3.मु.न.67/24 धारा 147/149/324/325/452 ढ्ढक्कष्ट थाना शहर डबवाली

4.मु.न.184/24 धारा 323/324/506/34 ढ्ढक्कष्ट थाना शहर डबवाली

5.मु.न.391/24 धारा 115/3(5)/351(2)  क्चहृस्  थाना शहर डबवाली

आरोपी- हर्ष उर्फ ज्ञानी पुत्र सुक्खा सिंह वासी वार्ड न.6 सुन्दर नगर मंडी डबवाली

1.मु.न.56/21 धारा 364ए/384/472/120क्च ढ्ढक्कष्ट थाना बड़ागुढा

(बड़ागुढा के पास गांव लकडांवाली मे बैंक मैनेजर का अपहरण करके पांच लाख रूपये फिरौती ली थी )

2.मु.न.259/23 धारा 147/149/323/341/506 ढ्ढक्कष्ट थाना शहर डबवाली ।


किसान ने मानसिक परेशानी और आर्थिक तंगी के चलते की आत्महत्या


डबवाली (लहू की लौ) गांव सांवतखेड़ा में 51 वर्षीय किसान ने मानसिक परेशानी और आर्थिक तंगी के चलते अपने खेत में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान के आधार पर इतफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए मृतक का पोस्टामार्टम करवाने के बाद शव को वारिसों को सौंप दिया है।

गांव सांवतखेड़ा निवासी खेम चन्द बिट्टू पुत्र जवाहर राम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता जवाहर राम (51) पुत्र दारा राम काफी समय से परेशान चल रहे थे। उनकी मुख्य परेशानी खराब फसल, घर की आर्थिक स्थिति और बेटी की शादी की चिंता थी। इसके अलावा, कुछ समय पहले उसके ताया छनकू राम की मृत्यु हो गई थी, जिससे वे मानसिक रूप से और अधिक टूट गए थे। बिट्टू ने बताया कि बेटी की शादी और खराब फसल की वजह से उनके पिता अंदर ही अंदर घुटन महसूस करने लगे थे। डेढ़ एकड़ में बोई गई नरमा और ग्वार की फसल भी पूरी तरह खराब हो गई थी, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई।

मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि जवाहर राम ने अपने पड़ोसी विजयपाल के खेत में लगे पेड़ से अपने गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत गांव के सरपंच और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही देसूजोधा पुलिस चौकी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बिट्टू के बयान पर इसे इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई अमल में लायी गई।

15 नवंबर 2024

पूर्व विधायक की नर्सरी में फांसी पर लटका मिला ट्रैक्टर चालक

10 रुपये सैंकड़ा ब्याज पर लिये थे 80 हजार रुपये

डबवाली (लहू की लौ) तेजाखेड़ा में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अमित सिहाग की अमित फ्रूट नर्सरी में वीरवार शाम को एक ट्रैक्टर चालक बलकरन सिंह फांसी पर लटका हुआ पाया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी रमेश कुमार, थाना सदर प्रभारी ब्रह्म प्रकाश और चौटाला पुलिस प्रभारी आनन्द बेनीवाल के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर जांच के लिए पहुंचे।

घटना का विवरण

कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक अमित सिहाग की नर्सरी में पिछले चार महीनों से गंगा गांव का एक परिवार काम कर रहा था। बलकरन सिंह पुत्र जगदीप सिंह इस नर्सरी में ट्रैक्टर चालक के रूप में कार्यरत था और उसकी पत्नी बलजीत कौर भी वहां काम करती थी। वीरवार शाम को बलकरन सिंह नर्सरी में बने एक कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया। इस घटना से वहां हडक़ंप मच गया।

मृतक के छोटे भाई जयकरण ने पुलिस को बताया कि बलकरन ने 10 रुपये सैंकड़ा की ब्याज दर पर 80 हजार रुपये का कर्ज लिया था। समय पर किश्तें चुकाने के बावजूद ब्याज की दर अधिक होने के कारण कुल देय राशि मूल राशि से ज्यादा हो गई, जिससे बलकरन पर कर्ज चुकाने का दबाव बढ़ता गया। जयकरण के अनुसार, इसी दबाव के चलते बलकरन ने आत्महत्या की होगी।

मृतक की पत्नी बलजीत कौर ने भी पुलिस को बताया कि फाइनेंसर द्वारा बार-बार पैसे की मांग की जा रही थी, जिससे उनका परिवार परेशान था। कर्ज चुकाने की समस्या के कारण ही वे परिवार सहित नर्सरी में काम करने आए थे, लेकिन कर्ज का दबाव इस कद्र बढ़ गया कि उनके पति ने आत्महत्या कर ली।

घटना कांग्रेस नेता की नर्सरी में होने के कारण डीएसपी रमेश कुमार ने सीन ऑफ क्राइम के फॉरेंसिक एक्सपर्ट अजमेर सिंह को बुलाकर जांच करवाई। पुलिस ने मृतक की पत्नी और भाई के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

10 जून 2020

4 दिन में कोराना ठीक होने की जांच हो - विरेन्द्र कुमार

माखोसरानी के युवक पर जिला प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज करने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन
सिरसा (लहू की लौ) मुख्यमंत्री के सिरसा दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी सिरसा जिला कार्यकारिणी के नेता सिरसा में पिछले चार दिनों में 22 कोरोना मरीजों के ठीक होने व कोरोना मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जांच करवाने तथा दोषी अधिकारियों पर मुकदमें दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन देने हेतु उनसे मिलने गया परन्तु सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एसडीएम ने उनका ज्ञापन लिया।
ज्ञापन बारे जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार एडवोकेट, युवा जोन अध्यक्ष मोनू शर्मा, सिरसा विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा, मास्टर हरबंस लाल  ने कहा कि इन दिनों सिरसा में वायरल एक ऑडियो में कथित मरीज द्वारा अपने साथी के साथ बातचीत में आरोप लगाया जा रहा है उसे किसी प्रकार की कोई दिक्कत या लक्षण नहीं थे परन्तु अधिकारियों द्वारा कोरोना मरीजों के नाम पर मिलने वाली रकम के लिए कथित तौर पर स्वस्थ व्यक्तियों को भी कोरोना संक्रमित दिखाकर फंड के नाम पर लाखों रूपये का गोलमाल किया जा रहा है। इस ऑडियो में एक बात और भी सामने आई है कि सिरसा के सिविल हस्पताल में उपचाराधीन कोरोना मरीजों को दवाई, खाना व अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिस सम्बन्ध में उसने कहा है कि कोरोना से नहीं तो भूख से जरूर मर जाएंगे। जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार आरोप लगाया कि सिरसा में ऐसा कौन-सा अजूबा है कि मात्र चार दिनों में 22 मरीज ठीक हो गए, मोनू शर्मा ने कहा कि सिविल होस्पीटल में मरीजों को दवाई, सुविधा और खाना नहीं मिलता और यदि अधिकारी अपनी कुव्यवस्थाओं पर पर्दा डालने के लिए चार दिन में मरीजों को नेगेटिव बताकर घर भेज रहे हैं तो वे जानबूझ कर सिरसा की जनता को मौत के मुंह में धकेल रहे है। हंसराज सामा ने कहा कि वायरल ऑडियो में कुव्यवस्थाओं का आंकलन करने की बजाय माखोसरानी के उक्तयुवक पर जिला प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज करवाना अधिकारियों की मंशा पर संदेह उत्पन्न करता है। आम आदमी पार्टी सिरसा की मांग है कि चार दिनों में 22 कोरोना मरीजों के ठीक होने के मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए तथा माखोसरानी के उक्त युवक पर दर्ज एफआईआर रद्द करवाए व दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाए जाएं। इस अवसर पर जिला कार्यकारणी सदस्य राजबीर सिधू, युवा नेता सौरभ राठौड़, राहुल महिपाल, अरूण सिंह, अंकुश शर्मा व हरीश गर्ग भी शामिल थे।

08 जून 2020

आज से धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल को फिर से खोलने की अनुमति , अपनाने होंगे ये नियम

चंडीगढ़ (लहू की लौ)  कोविड-19 महामारी के लॉकडाउन के  बाद अनलॉक-1 के पहले चरण में कल से खोले जा रहे धार्मिक पूजा स्थलों, होटल, रैस्टोरेंट एवं अन्य आतिथ्य सत्कार सेवाएं व शॉपिंग मॉल्स के सम्बन्ध में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना में हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने नगरपालिकाओं की सीमाओं में इन प्रतिस्थानों को खोलने के सम्बन्ध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है।
        सरकारी प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा इस आशय का एक परिपत्र सभी मण्डलायुक्तों, नगरनिगमायुक्तों, उपायुक्तों, पालिकाओं के सचिवों व अन्य कार्यकारी अधिकारियों को जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा भी अलग से मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है। हरियाणा सरकार ने दोनों मंत्रालयों की एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए परिपत्र जारी किया है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों को छोडकऱ 8 जून, 2020 से पूरे राज्य में एक विनियमित और प्रतिबंधित तरीके से धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक पूजा स्थलों तथा शॉपिंग मॉल को फिर से खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है। इन दो जिलों में पिछले दस दिनों के दौरान दैनिक आधार पर बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामलों को देखते हुए ये गतिविधियां फिलहाल बंद रहेंगी। इसके अलावा, राज्य भर में सामान्य निवारक उपायों के साथ होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाओं को फिर से खोला जाएगा। इन सभी के लिए समय प्रात: 9 बजे से सायं 8 बजे के बीच रहेगा ताकि रात्रि 9 बजे से प्रात: 5 बजे के बीच रात के कफ्र्यू का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
        प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन अवधि 30 जून, 2020 तक बढ़ा दी है और कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय लिया है।
        उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर सभी श्रमिकों और आगंतुकों के द्वारा हर समय सामान्य जन स्वास्थ्य उपायों, सोशल डिस्टेंसिंग (2 गज की दूरी), फेस कवर या फेस मास्क पहनने समेत सामान्य निवारक उपायों को अपनाया जाए। इसके अलावा, 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, क्रोनिक बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति और 10 साल से कम आयु के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है।
        उन्होंने बताया कि किसी भी आरती, मण्डली या जन अथवा सामूहिक सभा और प्रार्थना की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल व्यक्तिगत प्रार्थना की अनुमति दी जाएगी और धार्मिक स्थान के अंदर किसी भी भौतिक पेशकश जैसे कि प्रसाद या पवित्र जल के वितरण या छिडक़ाव आदि की अनुमति नहीं होगी। धार्मिक स्थानों पर सामुदायिक रसोई/लंगर/अन्न-दान इत्यादि में भोजन बनाते और वितरित करते समय शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए। प्रदेश में होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाओं को सामान्य निवारक उपायों के साथ खोला जाए।
उन्होंने बताया कि बैंक्वेट हॉल को एक समय में अधिकतम 50 मेहमानों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ संचालन की अनुमति दी जाएगी। होटलों में रेस्तरां को केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी। किसी भी बफ़ेट सर्विस की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल अला कार्टे (मेनू पर व्यक्तिगत रूप से ऑर्डर करना) सेवाओं की अनुमति होगी। रेस्तरां में किसी भी बार की अनुमति नहीं होगी। रूम सर्विस या कमरों में भोजन मंगाने की अनुमति होगी। गेमिंग आर्केड और चिल्ड्रन प्ले एरिया (जहां भी लागू हो) बंद रहेंगे।
        इसी प्रकार, रेस्तरां को केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी। किसी भी बफ़ेट सर्विस की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल अला कार्टे (मेनू पर व्यक्तिगत रूप से ऑर्डर करना) सेवाओं की अनुमति होगी। रेस्तरां में किसी भी बार की अनुमति नहीं होगी।
        शॉपिंग मॉल के लिए, यह निर्णय लिया गया है कि पिछले 10 दिनों के दौरान दैनिक आधार पर पाए गए बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामलों को देखते हुए गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में ऐसी गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य के शेष सभी जिलों में, इस तरह की गतिविधियों की अनुमति होगी बशर्ते कि इन स्थानों पर सभी श्रमिकों और आगंतुकों के द्वारा हर समय सोशल डिस्टेंसिंग, फेस कवर या फेस मास्क पहनने समेत सामान्य निवारक उपायों को अपनाया जाए। शॉपिंग मॉल्स के अन्दर गेमिंग आर्केड, चिल्ड्रन प्ले एरिया और सिनेमा हॉल बंद रहेंगे।

02 जून 2020

डबवाली में स्वास्थ्यकर्मी का पति,कोर्ट का नाजर व अध्यापक सहित पांच मिले करोना पॉजिटिव

मार्केट कमेटी की गाड़ी में लिफ्ट लेकर नाज़र पहुंचा था पंचकूला
डबवाली (लहू की लौ) डबवाली में पांच लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। उनमें से एक डबवाली अदालत में नाजर है तो दूसरा केमिस्ट तो एक अध्यापक। इन सब के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था। जिसमे रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उपचार के लिए पांचों को सिरसा स्थि
त कोविड-19 अस्पताल में लेजाया गया है। बता दें, केमिस्ट डबवाली के प्रेमनगर की उसी गली का रहने वाला है, यहां महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। साथ ही अन्य तीन लोग भी प्रेम नगर सेे सम्बंंिधत है। जबकि एक हुडडा कलोनी का निवासी है।
हर रोज खांसी-जुकाम के मरीज दवा लेने आते थे, इसलिए करवाया कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

  • पॉजिटिव मिले केमिस्ट की उम्र महज 24 वर्ष है। वह कंटेनमेंट जोन घोषित डबवाली के प्रेमनगर की गली कंदूखेड़ा वाली में रहता है। उसकी पत्नी पीएचसी देसूजोधा में लिपिक है। घर पर डेढ़ वर्षीय बेटा, माता-पिता के अलावा भाई है। वह डबवाली के कबीर चौक के नजदीक केमिस्ट शॉप चलाता है। शॉप पर खांसी-जुकाम वाले मरीज दवा लेने आते थे, इसलिए उसने चैकअप करवाने की ठानी। 29 मई को वह घर पहुंचा तो गली में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल ले रही थी, चूंकि इसी गली में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। युवक के अनुसार उसमें कोरोना संबंधी कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन बचाव के लिए खुद का टेस्ट करवाया था। 1 जून को सुबह 10.30 बजे उसे सिरसा से कॉल आई कि वह कोरोना पॉजिटिव है। जबकि उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।


जज ने कहा-कोरोना टेस्ट करवाओ, फिर अदालत आना, अब रिपोर्ट आई पॉजिटिव

  • डबवाली अदालत में नाजर चंडीगढ़ के सेक्टर-20 निवासी 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वह टेलीफोन एक्सचेंज के नजदीक हुड्डा कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग की पूर्व स्टॉफ नर्स के मकान में किराए पर रहता है। 21 मई को अदालत में गया था। कुछ दिन की छुट्टी लेने के बाद 22 मई को मार्केट कमेटी डबवाली की गाड़ी में लिफ्ट लेकर पंचकूला गया था। 28 मई को पंचकूला से सिरसा आया था, वहां से लिफ्ट लेकर फिर डबवाली अपने घर पहुंचा था। बताया जाता है कि वह अदालत में नहीं आया था। जज को उसकी ट्रैवल हिस्ट्री पत चली तो उसे स्वास्थ्य जांच के बाद ही काम पर आने के लिए कहा। 29 मई को सुबह करीब 10.30 बजे उपमंडल नागरिक अस्पताल में युवक के सैंपल लिए गए थे। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जाता है कि युवक ने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर रखा था। वह रिपोर्ट का इंतजार कर रहा था।

बिना बताए रोहतक से डबवाली पहुंच गई पूर्व स्टॉफ नर्स, पॉजिटिव केस मिलने से बैचेनी बढ़ी


  • कोरोना पॉजिटिव मिले नाजर को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल में रैफर करने पहुंची टीम के समक्ष खुलासा हुआ कि वह स्वास्थ्य विभाग की पूर्व स्टाफ नर्स के मकान में किराए पर रहता है। नर्स अपने पति के साथ कुछ दिन पहले ही रोहतक से वापिस लौटी है। इसकी सूचना तक विभाग को नहीं दी गई थी। बताया जाता है कि पूर्व स्टाफ नर्स की बेटी रोहतक पीजीआइ में कार्यरत है। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद परिवार घबराया हुआ है। पता चला है कि नाजर के साथ एक अन्य किराएदार भी रहता है। जोकि पंजाब में किसी बैंक में कार्यरत है।



  • इधर प्रेमनगर की गली कंदूखेड़ा वाली में कोरोना पॉजिटिव महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उसे सिरसा के कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सोमवार शाम करीब सवा 4 बजे वह वापिस डबवाली लौट आई। महिला के अनुसार उसे अस्पताल में दो समय दवा दी जाती थी। शनिवार को उसका सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा गया था। वहां से रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज दोपहर का खाना खा रही थी तो डॉक्टर ने बताया कि आप सही हो गई हैं। आपको घर जाना है। बता दें, महिला के करीबी छह रिश्तेदारों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आई थी। वे शनिवार को डबवाली लौट आए थे।

30 मई 2020

तीन महिलाओं समेत पांच लोग राजस्थान नहर में कूदे, युवक का शव मिला

मृतक डबवाली के गुलाटी नर्सिंग होम में कार्यरत था, अन्य शवों को ढूंढने में लगे हैं गोताखोर
डबवाली(लहू की लौ)स्कूटी समेत राजस्थान कैनाल में कूदने वाले युवक-युवती में से पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है। शुक्रवार को जंडवाला बिश्नोइयां रकबा से गोताखोरों ने शव बरामद किया। मृतक की पहचान गांव चट्ठा निवासी सोहन सिंह (27) के रुप में हुई है। जोकि गुलाटी नर्सिंग होम पर कार्यरत था। 27 मई को शाम करीब 6.15 बजे चिकित्सक की स्कूटी ले गया था। उसके बाद वापिस नहीं लौटा था। उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। पुलिस ने अस्पताल संचालक मनमीत सिंह गुलाटी की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। बाद में स्कूटी का क्षतिग्रस्त पार्ट राजस्थान नहर किनारे मिलने के बाद उसकी तालाश शुरु कर दी गई थी। सूचना थी कि जब उसने स्कूटी समेत नहर में छलांग लगाई तो एक लड़की स्कूटी पर सवार थी। ग्रामीणों ने दोनों को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन वे डूब गए थे। सोहन सिंह करीब सात-आठ साल से अस्पताल में कार्यरत था। उसके दो माह की बेटी है। इस मामले में शहर थाना पुलिस ने मृतक के बड़े भाई तरसेम सिंह के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है। उपमंडल नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके वारिसों को सौंप दिया गया। शहर थाना
प्रभारी सत्यवान के मुताबिक लड़की के बारे में कोई इतलाह नहीं मिली है। लड़के के परिजनों का कहना है कि मौत पानी में डूबने से हुई है। स्कूटी राजस्थान कैनाल पुल के पास बरामद हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शी बोले-लड़की का शव मिला था, लाल रंग की टी शर्ट पहनी हुई है
बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह गोताखोरों को लड़की का शव बरामद हुआ था। उसके लाल रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी। गोताखोरों ने शव नहर की दीवार पर रख दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लड़की के शव को सफेद कपड़े में लपेटकर रखा गया था। उसका कोई वारिस मौजूद न होने या उसकी पहचान न होने के कारण किसी ने कार्रवाई नहीं की। इधर पुलिस शव मिलने से इंकार कर रही है। शहर थाना पुलिस प्रभारी का कहना है कि लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हमें नहर से लड़के का शव मिला है। जिस इलाके में लड़की का शव मिलेगा, संबंधित पुलिस ही कार्रवाई करेगी।

दूसरा मामला :
लिव इन में रह रहे महिला-पुरुष नहर में कूदे
प्रतीत होता है कि राजस्थान नहर डेथ पॉइंट बन गई है। स्कूटी सवार लड़का-लड़की के नहर में कूदने की स्याही सूखी नहीं थी कि एक पुरुष तथा स्त्री के नहर में कूदने का मामला सामने आ गया। मामला बृहस्पतिवार शाम का बताया जाता है। नहर में कूदने वाले व्यक्ति की पहचान डबवाली के जवाहर नगर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति के रुप में हुई है। जबकि महिला गांव डबवाली में विवाहिता थी। बताया जाता है कि दोनों लिव इन में गांव डूमवाली (बठिंडा) में रह रहे थे। बाइक पर गांव सुकेराखेड़ा के निकट राजस्थान नहर की पटरी पर पहुंचे थे। काफी देर तक वहीं घूमते रहे, फिर बैठ गए। बाद में सामान, चप्पल, बैग आदि बाइक पर रखकर नहर में कूद गए। चौटाला पुलिस दोनों की तालाश कर रही है। दोनों के बच्चे हैं।

तीसरा मामला :
घर से गायब महिला के नहर में कूदने का संदेह
इधर गांव जंडवाला बिश्नोइयां से विवाहित महिला घर से गायब हो गई है। बताया जाता है कि पति के साथ अनबन होने के कारण वह घर से निकली है। घर से निकलने से पहले उसने अपनी बहन को फोन कर सूचना दी कि उसका पति उसे पीटता है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में वह नहर की ओर जाती नजर आ रही है। नहर पर कार्य कर रहे लोगों ने भी पुष्टि की है कि महिला नहर की पटरी पर जा रही थी। ऐसे में उसके नहर में कूदने का संदेह है। बताया जाता है कि महिला मूल रुप से हनुमानगढ़ जंक्शन की रहने वाली है। कुछ माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसकी दूसरी बहन भी उसी घर में विवाहित है। बहन मायके में गई हुई थी।

29 मई 2020

9 लाख रुपये की डकैती की वारदात को पुलिस ने चंद घंटो में सुलझाया

घटना के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन लाख रुपये की राशि बरामद 
पकड़े गए आरोपियों में गुरजीत उर्फ गीता जेल से पैरोल पर आया हुआ था 
सिरसा(लहू की लौ) बीते दिवस पंजाब के मानसा निवासी एक व्यक्ति से 9 लाख रुपये की हुई लूट की घटना को जिला की सीआईए सिरसा व रोड़ी थाना की संयुक्त पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए चंद ही घंटो में  सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस संबंध में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई राशी में से तीन लाख रुपये की राशि व वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी  व 2 कापे भी बरामद कर लिए है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी, सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार व रोड़ी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर ईश्वर सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने मौका पर पंहुचकर इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा व रोड़ी थाना की पुलिस टीमों का गठन किया । पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के तीन आरोपियों को काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह उर्फ गीता पुत्र खजान सिंह, बसंत सिंह उर्फ वीरु पुत्र नक्षत्र सिंह , सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र साहब राम निवासियान नागोकी के रुप में हुई है । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इस घटना के अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिन्हें काबू करने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ गिटा पुत्र खजान सिंह निवासी नागोकी हत्या के मामलें में जिला जेल में सजा काट रहा था और फिलहाल पैरोल पर आया हुआ था । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि गुरजीत उर्फ गीता के खिलाफ बड़ागुढा थाना में 23 अप्रैल 2015 को हत्या का अभियोग दर्ज हुआ था और वह जिला कारागार से 13 अप्रैल 2020 को पैरोल पर आया हुआ था । इसके इलावा गीता के खिलाफ थाना बड़ागुढा में कई अन्य अपराधिक मामलें भी दर्ज है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । गौरतलब है कि बीते दिवस अपनी कार में सवार होकर बलदेव सिंह पुत्र मान सिंह निवासी मानसा पंजाब सिरसा से अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाकर वापिस मानसा पंजाब में जा रहा था तो रास्ते में गांव अलीकां क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी में सवार लोगों ने हथियारों की नोक पर बलदेव सिंह से 9 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए । उन्होंने बताया कि इस संबंध में बलदेव सिंह के शिकायत पर रोड़ी थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान उनके अन्य साथियों के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी तथा व उनकी निशान देही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार व लूटी गई बाकी राशि भी बरामद की जाएगी।

पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी मिला कोरोना पॉटिव, 24 मई को आया था घर

जिला सिरसा में मरीजों की संख्या 6 हुई                                                   ऐलनाबाद  (लहू की लौसिरसा के उपमंडल ऐलनाबाद में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। संक्रमित व्यक्ति रहने वाला तो ऐलनाबाद का है, लेकिन वह गुरुग्राम स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक  शाखा में कार्यरत है, जो पिछली 24 मई को ही वापस अपने घर आया था। फिलहाल, संक्रमित व्यक्ति और उसके परिजनों को अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ऐलनाबाद के रहने वाले और गुरुग्राम में पीएनबी बैंक की शाखा में सेवारत 31 वर्षीय दुर्गेश कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दुर्गेश अपनी पत्नी, बेटी और माँ के साथ गुरुग्राम से ऐलनाबाद 24 मई को ही लौटे थे। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में ही दुर्गेश किसी कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए थे। ऐलनाबाद लौटने पर उन सभी का 27 मई को टेस्ट करवाया गया, जिसमें दुर्गेश की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं उनकी माता, पत्नी व बेटी की रिपोर्ट नेगटिव आई है। दुर्गेश को नागरिक हस्पताल सिरसा ले जाया गया है