Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

abhy Singh Chautala लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
abhy Singh Chautala लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

17 नवंबर 2024

प्रदेश और जनता के हितों की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे, फिर से किसानों और जनता के बीच में जाएंगे: अभय सिंह चौटाला

इनेलो की राष्ट्रीय/राज्य कार्यकारिणी बैठक में विधानसभा चुनाव में हुई हार पर किया गया मंथन, चार प्रस्ताव किए गए पास, संगठन किया भंग

चंडीगढ़ (लहू की लौ) शनिवार को चंडीगढ़ स्थित जाट भवन में इनेलो की राष्ट्रीय/राज्य कार्यकारिणी की बैठक की गई जिसमें हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन किया गया तथा बैठक में पहुंचे पदाधिकारियों एवं विधानसभा का चुनाव लड़े उम्मीदवारों ने हार के कारणों पर खुलकर अपनी बातों को रखा। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने की। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, आरएस चौधरी, महेंद्र सिंह मलिक, प्रकाश भारती, अदित्य देवीलाल और अर्जुन चौटाला भी मौजूद रहे। बैठक में कानून व्यवस्था, पराली जलाने, बढ़ रहे डेंगू और विधानसभा के लिए बदले में दी गई जमीन का विरोध करने जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव पास किए गए। पार्टी संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा जिसके लिए संगठन को भंग किया गया।

प्रेस वार्ता के दौरान इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बताया कि विधानसभा चुनाव में आम चर्चा थी कि हम 15 से 20 सीटें जीतने जा रहे थे। लेकिन आखिरी के दो दिनों में अचानक बड़ा फेर बदल हुआ। हमें उम्मीद थी कि बसपा और इनेलो तीसरी ताकत उभर कर आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ उसके क्या कारण रहे। ऐसे में चुनाव में पार्टी के नेताओं की क्या भूमिका रही। साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए राय ली गई। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी की यह राय है कि पार्टी के संगठन में नए लोगों को अहम् भूमिका देनी चाहिए। साथ ही सभी पदों पर 4 साल के बाद उम्मीदवार का बदलाव किया जाना चाहिए ताकि नए साथी पार्टी से जुड़ सकें। उन्होंने सभी निर्णय लेने के लिए ओपी चौटाला को अधिकृत करने के लिए प्रस्ताव रखा ताकि बदलाव किया जा सके। 

अभय सिंह चौटाला ने बताया कि अब प्रदेश की जनता पूरी तरह से यह जान चुकी है कि जो भूपेंद्र हुड्डा हमें बीजेपी की बी टीम कहते थे, वही भाजपा को सत्ता में लेके आए हैं। भूपेंद्र हुड्डा को डर था कि यदि इनेलो सत्ता में आ गई तो उसके लिए मुश्किल समय शुरू हो जाएगा। हम यह चाह रहे थे कि बीजेपी और कांग्रेस सत्ता से दूर रहे। लेकिन भूपेंद्र हुड्डा भाजपा को हराने की बजाय इनेलो को हराने में लगा रहा। बीजेपी ने पहले इनेलो के टुकड़े किए फिर जेजेपी के साथ गठबंधन किया। अब जेजेपी पार्टी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। जहां बीजेपी ने जात पात को बढ़ावा दिया भूपेंद्र हुड्डा ने भी इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। भाजपा आज भी जाति पाति का जहर घोलकर के आगे बढऩा चाहती है। विधानसभा के अंदर बीजेपी के एक सदस्य ने जाति विशेष को लेकर कटाक्ष किया।

नई विधानसभा बनाने पर भूपेंद्र हुड्डा द्वारा 60-40 के रेशो वाले बयान पर कहा कि हुड्डा को चंडीगढ़ के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। चंडीगढ़ हरियाणा का है। शाह आयोग की रिपोर्ट में साफ साफ लिखा था कि या तो चंडीगढ़ या फिर 107 हिन्दी भाषी गांव हरियाणा को दिए जाएं। राजीव लोंगोवाल समझौते में भी यह साफ लिखा हुआ था। हरियाणा को बचाने के लिए किसी ने सबसे बड़ा संघर्ष किया तो चौधरी देवी लाल ने किया। एसवाइएल पर भी अगर किसी ने लड़ाई लड़ी तो इनेलो ने लड़ी। हम किसी भी कीमत पर चंडीगढ़ पंजाब को नहीं जाने देंगे। यदि चंडीगढ़ चाहिए तो 107 हिंदी भाषी गांव हरियाणा में जोड़े जाए। मुख्यमंत्री नायब सैनी अगर यह कहे कि जमीन के बदले जमीन लेंगे तो इसका हम विरोध करते हैं। यह बीजेपी सरकार की कमजोरी है कि वह जमीन के एवज में जमीन दे रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा का मामला आगे नहीं बढ़ेगा और यह सिर्फ खबरों और विवादों तक ही सीमित रहेगा। आगे विधानसभा सीट बढऩे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उसके लिए मौजूदा हरियाणा विधानसभा में ही एक्सटेंशन किया जाए।

सुखबीर बादल द्वारा अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर पूछे गए सवाल पर कहा कि किसको बनाना है किसको नहीं यह उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है।

यह सरकार किसानों की सबसे बड़ी विरोधी है। पराली को लेकर किसानों को परेशान किया जा रहा है। सच्चाई यह है कि पराली जलाने से मात्र 3 प्रतिशत प्रदूषण होता है बाकी 97 प्रतिशत प्रदूषण कारखानों और वाहनों से होता है। किसानों पर जुर्माना लगाने की बजाय सरकार को कारखानों और वाहनों पर लगाम लगानी चाहिए।

09 जून 2020

मुझे लोगों की तरह फर्जी पोस्ट डालने की आदत नहीं है, हम धरातल पर काम करने वालों में से हैं : अभय चौटाला

चंडीगढ़(लहू की लौ)इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान  भाजपा-जजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कोरोना की आड़ में जहां किसान को लूट लिया और व्यापारी का व्यापार खत्म कर दिया। सरकार 20 हजार करोड़ रुपए का राजस्व घाटा दिखाकर अतिरिक्त कर्ज का बोझ जनता पर लादने जा रही है। हजारों करोड़ रुपए के फर्जी बिलिंग करके लाखों
लोगों की गाढ़े खून-पसीन की कमाई को खाने का काम कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को श्वेत-पत्र जारी कर लोगों को बताना चाहिए कि इस कोरोना महामारी में कितना पैसा हुआ है और किस-किस मद में खर्च हुआ है। कोरोना पॉजीटिव के पीडि़त लगातार बढ़ रहे हैं, उन्हें समय पर न खाना दिया जाता और न ही इलाज किया जा रहा है, केवलमात्र औपचारिकता ही पूरी कर रहे हैं।
इनेलो नेता ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को आज भी लूटा जा रहा है, चने की खरीद नहीं हो रही, 20 हजार किसानों की सरसों घर पर पड़ी है व कागजों में 100 प्रतिशत गेहूं की अदायगी दिखा दी और असल में भुगतान अभी तक भी नहीं किया गया है। सरकार की ओपन मार्केट योजना किसानों के लिए संकट खड़ा कर रही है। आज भी पानीपत और करनाल का किसान जिसने यूपी में गन्ना डाला था, उनका सैकड़ों करोड़ बकाया रुपया फंसा पड़ा है। यही हालत आने वाले वक्त में धान में भी होगी। सरकार ने एमएसपी से बचने के लिए यह ओपन मार्केट योजना शुरू की है। पत्रकारों द्वारा घरवापसी के सवाल का जवाब देते हुए इनेलो नेता ने बताया कि चौधरी देवी लाल की विचार धारा में लोगों ने अपना विश्वास व्यक्त करना शुरू कर दिया है जो किसी वजह से हमसे अलग हो गए थे और जो किसी गलतफहमी का शिकार होकर दूसरी पार्टी के लिए काम कर रहे थे आज वो लोग फिर ये जुडऩा शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को भी जजपा के दो राज्यस्तरीय पदाधिकारियों ने अपने साथियों सहित इनेलो में अपनी आस्था जताई।
इनेलो नेता ने बताया कि आने वाले समय में इनेलो लोगों का विश्वास जीतने का काम करेगी और आने वाले समय में ऐसे हालात होंगे कि सभी लोग घरवापसी करेंगे और नए लोग हमारे साथ आएंगे, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
बरोदा उप-चुनाव पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए इनेलो नेता ने कहा कि उप-चुनाव के नतीजे आपकी कलम को यह लिखने पर मजबूर कर देगी कि असली विपक्ष इनेलो है। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश सरकार को सरकार नहीं जुगाड़ मानता हूं और जुगाड़ ज्यादा दिन नहीं चल सकता। अगर कोई इस जुगाड़ से छुटकारा दिला सकता है तो वो केवलमात्र इनेलो ही है।  उन्होंने बताया कि वो उप-चुनाव में लड़ेंगे, अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे और अपने उम्मीदवार के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे।

06 जून 2020

चना किसानों से हो रहीं लूट-अभय सिंह

चंडीगढ़ (लहू की लौ) इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला ने बताया कि पिछले दिनों हिसार की मंडी में चना किसानों की लूट का मामला सामने आया कि सरकारी एजेंसी हैफेड द्वारा प्रति बोरी की तुलाई में करीब 5 किलो चने की ज्यादा की लूट की गई, इसमें करीब 250 रुपए प्रति बोरी किसानों को लूटा गया। दुर्भाग्य की बात तो ये है कि इस दौरान वहां जिला प्रशासन का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था और किसानों को रातभर मंडियों में ही सोना पड़ा। किसानों से 100 रुपए आढ़त के नाम पर भी काटे गए जबकि सरकार पहले ही कह चुकी है कि चने की खरीद में किसान से कोई भी आढ़त का पैसा नहीं काटा जाएगा। इस दौरान किसानों ने मंडी प्रधान व सरकारी एजेंसी के अधिकारियों पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा-जजपा किसानों की आज तक की सबसे बड़ी अनेदखी करने वाली सरकार साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसी द्वारा किसानों को लूटने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी धान, गेहूं और सरसों की फसलों को लेकर किसानों को लूटने के मामले प्रदेश की जनता के सामने उजागर हो चुके हैं। हिसार की मंडी में चने की फसल के लिए किसान पहले दर-दर भटकता रहा फिर जब तोलने का समय आया तो प्रत्येक कट्टे में सरकारी एजेंसी हैफेड द्वारा प्रति कट्टा पांच किलोग्राम अधिक तोला गया। किसानों द्वारा जब ये चोरी पकड़ी गई तो सरकार की पोल खुल गई।
इनेलो नेता ने सरकार के उस दावे को खोखला करार देते हुए कहा कि जो सरकार ग्रेड-1 धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1835 से 1887 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने पर अपनी पीठ थपथपा रही है, वह तो मात्र 2.9 प्रतिशत की बढ़ौतरी है जबकि सरकार द्वारा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार अपने आपको किसान हितैषी होने का ढिंढोरा पीट रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई राहत सरकार द्वारा नहीं दी गई है। ऊपर से मंडियों में किसानों को लूटने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। चने के दाने का साइज छोटा बताकर खरीद न करना किसानों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। किसानों से करीब 300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से लेकर खराब चने की खरीद का मामला भी सामने आया है जबकि जिस किसान का चना अच्छी गुणवत्ता का है उसका चना नहीं खरीदा जा रहा है। हद तो तब हो गई जब किसानों से खाने के 60 रुपए सरकार द्वारा वसूले गए। 

01 जून 2020

अभय सिंह के नेतृत्व में इनेलो का लघुसचिवालय के समक्ष जिला स्तरीय धरना कल

सिरसा (लहू की लौ) हरियाणा सरकार द्वारा गेहूं व सरसों खरीद का भुगतान आढ़तियों व किसानों को 72 घंटे में न करने के विरोध में इनेलो
द्वारा कल सिरसा में लघुसचिवालय के समक्ष जिला स्तरीय धरना दिया जाएगा। धरने की अध्यक्षता खुद ऐलनाबाद के विधायक चौ. अभय सिंह चौटाला करेंगे। इनेलो के जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि यह धरना कल सुबह 9 बजे शुरू होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने आढ़तियों व किसानों को गेहूं की खरीद का भुगतान 72 घंटे में करने का वादा किया था जो पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है। प्राइवेट बैंकों में खाता खोलने का जो आदेश दिया था, उसमें भी घोटाले की बू आ रही है। फसल पंजीकरण के लिए सरकार ने जो पोर्टल बनाया था, वह भी नकारा साबित हुआ है। इन सभी मुद्दों को उठाने के लिए अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में कल सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जिला स्तरीय धरना दिया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि धरने के दौरान सरकार के नियमों व सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से निर्धारित समय व स्थान पर पहुंचने की अपील की है।