Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

dabwali लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
dabwali लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

22 अगस्त 2025

24 अगस्त को डबवाली में मुख्यमंत्री की मैराथन, कई सडक़ें रहेंगी बंद

पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान; वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील

डबवाली, प्रशासन ने सूचित किया है कि 24 अगस्त, 2025 को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 'डबवाली यूथ मैराथन 2025' कार्यक्रम के कारण शहर की कई सडक़ों पर यातायात बंद रहेगा। मैराथन में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों और वाहनों के आने की संभावना है, जिसके लिए पुलिस ने एक ट्रैफिक प्लान जारी किया है।


ये मार्ग रहेंगे बंद (सुबह 4 बजे से 10 बजे तक):

गांव शेरगढ़ से बस स्टैंड कॉलोनी रोड

बिश्नोई धर्मशाला से कबीर चौक तक

कबीर चौक से अंडरब्रिज कबीर बस्ती तक

गुरु नानक धर्मकांटा से कबीर चौक तक

कबीर चौक से रेलवे फाटक पीएनबी बैंक तक


वैकल्पिक मार्ग (ष्ठद्ब1द्गह्म्ह्यद्बशठ्ठ क्रशह्वह्लद्गह्य)

गंगानगर, हनुमानगढ़ (राजस्थान) और चौटाला से पंजाब व सिरसा जाने वाले वाहन: भारतमाला रोड का उपयोग कर सकते हैं।

अबूबशहर, आसाखेड़ा, सत्ता खेड़ा और शेरगढ़ से आने वाले वाहन: शेरगढ़ से अलीकां होते हुए ऐलनाबाद रोड से NH 09 का उपयोग कर सिरसा जा सकते हैं। ये वाहन भारतमाला रोड से गांव डूमवाली होते हुए बठिंडा और श्री मुक्तसर साहिब भी जा सकते हैं।

मैराथन के बाद का कार्यक्रम

मैराथन के बाद मुख्यमंत्री नई अनाज मंडी डबवाली में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। यहाँ पर वीवीआईपी, वीआईपी और सामान्य पार्किंग की व्यवस्था की गई है:

वीवीआईपी पार्किंग: स्टेज के नजदीक (केवल वीवीआईपी कारकेड के लिए)।

वीआईपी पार्किंग: बी ब्लॉक, अनाज मंडी (केवल वीआईपी कारों के लिए)।

सामान्य पार्किंग: ए ब्लॉक, अनाज मंडी (कार और मोटरसाइकिल के लिए)।

स्कूल बसों के लिए पार्किंग: रेलवे पार्क और रेलवे यार्ड (बेयर हाउस)।

डबवाली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इन निर्देशों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करके कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दें।


\#डबवालीयूथमैराथन2025 \#नशा\_मुक्त\_अभियान \#ट्रैफिकप्लानडबवाली \#CMNayabSinghSaini \#YouthMarathon \#डबवालीसमाचार \#हरियाणासमाचार \#ट्रैफिकअलर्ट \#सड़कबंदसूचना \#डबवालीइवेंट \#PublicNotice \#SafeTrafficMovement \#PoliceAlert \#VikalpikMarg \#डबवालीपुलिस


14 अगस्त 2025

सात कनाल जमीन के लिए सब-इंस्पेक्टर ने वृद्ध पिता और भतीजे पर दागी गोली,खेत में छिपकर बचाई जान


डबवाली (लहू की लौ) डबवाली क्षेत्र के गांव मांगेआना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ हरियाणा पुलिस में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर  ने महज सात कनाल जमीन के लिए अपने 70 वर्षीय वृद्ध पिता और 14 वर्षीय भतीजे पर गोली चला दी। पिता और भतीजे ने ग्वार के खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी सब-इंस्पेक्टर रिवॉल्वर लहराता हुआ घर तक पहुँच गया। वृद्ध पिता की सूचना पर मौके पर डीएसपी कपिल अहलावत और थाना सदर प्रभारी मौके पर पहुँचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गांव मांगेआना निवासी 70 वर्षीय वृद्ध लाभ सिंह औलख पुत्र कृपाल सिंह ने बताया कि वह अपने 14 वर्षीय पोते मनिंदर सिंह पुत्र हरजीत सिंह के साथ दवाई लेने के लिए मेडिकल पर जा रहे थे। तभी उनका बड़ा बेटा खेता सिंह, जो हिसार पुलिस में तैनात है, अपनी गाड़ी से पीछे आया और जानबूझकर उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से वे दोनों खेतों में जा गिरे। पुलिस में तैनात होने के कारण खेता सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से उन पर गोली दाग दी। लाभ सिंह और मनिंदर सिंह ने ग्वार के खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। वृद्ध ने बताया कि हमले की वजह यह थी कि खेता सिंह उनके नाम पर सात कनाल जमीन अपने नाम करवाना चाहता था।


गोली से बचे तो घर पहुँचकर लहराई रिवॉल्वर

जब लाभ सिंह और मनिंदर सिंह खेता सिंह की गोली से बच गए, तो वह रिवॉल्वर लहराता हुआ घर पर पहुँच गया। लाभ सिंह ने बताया कि जब पानी सिर से ऊपर चला गया, तो उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी। सूचना मिलते ही डीएसपी कपिल अहलावत और एसएचओ शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुँचे, जिन्हें लाभ सिंह ने सारी बात बताई।


बेटे-बेटी को विदेश भेज चुका है आरोपी एसआई

लाभ सिंह के अनुसार, उनका बेटा खेता सिंह पहले ही अपने हिस्से की जमीन बेचकर अपने बेटे और बेटी को कनाडा भेज चुका है। लाभ सिंह ने यह भी बताया कि खेता सिंह से उसकी पहले ही नहीं बनती थी, खेता ङ्क्षसह का बेटा व उसका पोता कनाडा से उसके साथ फोन पर बात करता था, जिसकी भनक खेता सिंह को लग गई थी और वह इसे सहन नहीं कर पा रहा था।

लाभ सिंह ने कहा कि खेता सिंह पिछले 15 दिनों से रिश्तेदारी में ही आया हुआ था और वह उनसे जबरन जमीन हथियाना चाहता था। जब उन्होंने जिंदा रहते जमीन उसके नाम न करने की बात कही, तो उसने उन्हें और उनके पोते को जान से मारने की कोशिश की।


पुलिस ने आरोपी को रिवॉल्वर सहित किया गिरफ्तार

थाना सदर के प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अपने पिता और भतीजे पर जानलेवा हमला करने के आरोप में खेता सिंह पुत्र लाभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर, एक खाली और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। खेता सिंह के खिलाफ थाना सदर में हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

#डबवाली #गोलीबारी #सबइंस्पेक्टर #जमीनविवाद #अपराध #हरियाणापुलिस #मांगेआना #सिरसा #बेटेकाबड़े #जानलेवाहमला

29 नवंबर 2024

डबवाली में नगरपरिषद के फर्जी पत्र से हो गई रजिस्टरी

प्रोपर्टी डीलर, नंबरदार, पार्षद प्रतिनिधि समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की शिकायत दी


डबवाली (लहू की लौ) नगरपरिषद की फर्जी रिपोर्ट तैयार करके रजिस्टरी करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजफाश होने के बाद नायब तहसीलदार रवि को रजिस्टरी रद्द करनी पड़ी। वहीं फर्जी रिकार्ड तैयार करके रजिस्टरी करवाने वाले पार्षद प्रतिनिधि, नंबरदार, प्रोपर्टी डीलर समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

यह है मामला

नायब तहसीलदार ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा है कि 26 नवंबर को रजिस्टरी के लिए कागजात आए थे। प्रथम पक्ष डबवाली निवासी आत्मा राम, मोती राम था। दूसरा पक्ष डबवाली निवासी हेमराज तथा सुनील थे। रजिस्टरी के लिए नगरपरिषद डबवाली का पत्र दिया गया। जिसके अनुसार 99 वर्ग गज़ जमीन नगरपरिषद रकबे में होने की तसदीक की गई थी। पत्र पर संदेह हुआ तो सत्यापन करवाने के लिए उसे वाट्सएप के जरिए नगरपरिषद अधिकारियों को भेजा गया। नप कार्यालय ने उक्त पत्र फर्जी होने की रिपोर्ट दी। नायब तहसीलदार के अनुसार उक्त रजिस्टरी को रद्द किया गया।

नायब तहसीलदार ने शिकायत में स्पष्ट किया है कि रजिस्टरी करवाने के लिए 25 नवंबर की शाम को संजीव शर्मा उर्फ विक्की तथा नंबरदार गुरचरण सिंह पेश हुए थे। उन्हें बताया था कि वसीका में किल्ला नंबर का विवरण नहीं है। 26 नवंबर को खुद को पार्षद बताने वाला साहिल पेश हुआ। उसने नगरपरिषद का उक्त फर्जी पत्र पेश किया था।

फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करके वसीका पंजीकरण करवाने पर डबवाली निवासी दो सगे भाईयों आत्मा राम, मोती राम, भूमि खरीदने वाले डबवाली निवासी हेमराज, सुनील, प्रोपर्टी डीलर संजीव शर्मा उर्फ विक्की, खुद को पार्षद बताने वाले साहिल तथा नंबरदार गुरचरण सिंह के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

----

मामला वार्ड नंबर 20 स्थित चौहान नगर का है। यहां जमीन लाल डोरे की है। उस जमीन का फर्जी तसदीक पत्र जारी करके रजिस्टरी करवाई गई है। नायब तहसीलदार ने रिपोर्ट मांगी थी। हमने जांच की तो तसदीक पत्र फर्जी मिला था।

-राकेश पूनिया, एक्सीयन नगरपरिषद डबवाली

डबवाली में सीसीटीवी कैमरे बने भ्रष्टाचार का शिकार, सुरक्षा के नाम पर लाखों की लूट


डबवाली (लहू की लौ)नगर परिषद द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं। करीब चार साल पहले नगर परिषद ने शहर में अपराधिक घटनाओं पर काबू पाने के लिए लगभग 128 कैमरे लगाए थे, लेकिन अब इनमें से सिर्फ 5 कैमरे ही चालू हैं। लाखों रुपये खर्च कर लगाए गए इन कैमरों का रखरखाव पुलिस और नगर परिषद के बीच की खींचतान में फंसा हुआ है।

यह मामला तब सामने आया जब शहर में वारदातें बढऩे के कारण तत्कालीन डीएसपी कुलदीप सिंह बैनिबाल ने नगर परिषद को कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर परिषद ने करीब 50 लाख रुपये खर्च कर डबवाली में कैमरे लगाए, ताकि शहर को तीसरी आंख की नजर से सुरक्षित किया जा सके। लेकिन ये कैमरे भी शुरू होने के बाद कुछ ही महीनों में खराब हो गए। अब इस भ्रष्ट व्यवस्था ने शहरवासियों की सुरक्षा को सवालों के घेरे में डाल दिया है।

नगर परिषद और पुलिस दोनों एक-दूसरे पर कैमरों की मरम्मत की जिम्मेदारी डाल रहे हैं, जबकि जब कोई घटना घटती है, तो पुलिस दुकानों और अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का सहारा लेकर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश करती है। ऐसे में पुलिस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि अधिकांश कैमरे बंद पड़े हैं और कई घटनाओं की जांच मुश्किल हो गई है। चाहे वह ठगी हो, मोटरसाइकिल चोरी हो या फिर स्नैचिंग की वारदात हो, इन कैमरों के खराब होने से पुलिस के हाथ खाली रह जाते हैं।


एसपी कैमरों को लेकर गंभीर

पूर्व एसपी सुमेर सिंह भी नगर परिषद को कैमरों की स्थिति को लेकर चेतावनी दे चुके थे, और अब भी वही हालात बने हुए हैं। इस मामले में एसपी सिद्धांत जैन गंभीर नजर आ रहे हैं, और उन्होंने इस कैमरों को सही करवाने के लिए वीरवार को बैठक भी की है।


भ्रष्ट तंत्र का भंडाफोड़ हो सकता है।

सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि जब कैमरे लगाए जा रहे थे, तो उस वक्त बड़े पैमाने पर कमीशन की चर्चा थी। अगर इन कैमरों की सही तरीके से जांच की जाए, तो इस भ्रष्ट तंत्र का भंडाफोड़ हो सकता है। लेकिन सवाल यह है कि इस जांच को कौन करेगा।


नगर परिषद का बयान

हमारी और से पुलिस प्रशासन के कहने पर शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जिनका कंट्रोल रूम शहर थाना में स्थित है। कैमरों के रखरखाव की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है। हम उच्च अधिकारियों से बात कर इसे जल्द सही करने का प्रयास करेंगे।

-राजेंद्र सोनी, ईओ, नगर परिषद, डबवाली


 एसपी सिद्धांत जैनका बयान

सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल शहर थाना में है, लेकिन इनकी मेंटेनेंस और वैधता की जिम्मेदारी नगर परिषद की है। हम खुद इन्हें ठीक करवाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए आज बैठक भी हुई है, और हम जल्द इसे शुरू करने का प्रयास करेंगे।

- सिद्धांत जैन, एसपी, डबवाली


इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश अब समय की बात है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या इसके खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया जाएगा, या फिर इस मामले में भी सबकुछ उसी ढर्रे पर चलता रहेगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से डबवाली में संवाद : तीसरी बार भाजपा की सरकार का लक्ष्य और विकास योजनाएं



डबवाली(लहू की लौ)भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने डबवाली में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रदेश सरकार की आगामी योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने के बाद जनकल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण नीतियां लागू की जा रही है, जिनमें रोजगार, स्वास्थ्य और विकास से जुड़े मुद्दे प्रमुख है।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास की दिशा

मोहनलाल बड़ौली ने कहा, हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हमेशा जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता दी है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसके तहत 20 महत्वपूर्ण संकल्प लिए गए थे, जिनका लक्ष्य हम जल्द पूरा करेंगे। इनमें 24,000 युवाओं को सरकारी नौकरी देना, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस और डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करना, जैसी योजनाएं पहले ही लागू की जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य गरीबों के घर तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना है और इस दिशा में सरकार पूरे प्रयास करेगी।


डबवाली के लिए विशेष विकास योजनाएं

डबवाली में भाजपा को कम वोट मिले होने के बावजूद मोहनलाल बड़ौली ने यहां के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा, हमारे सिद्धांत सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के तहत हरियाणा के सभी क्षेत्रों में समान विकास किया जाएगा, और डबवाली को भी इस प्रक्रिया से बाहर नहीं रखा जाएगा। भले ही यहां भाजपा का विधायक नहीं है, लेकिन सरकार डबवाली के विकास के लिए बराबरी का सम्मान देगी। हम किसी भी क्षेत्र के विकास में भेदभाव नहीं करेंगे।

भाजपा का सदस्यता अभियान

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि 30 तारीख तक चलने वाले सदस्यता अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी हर बूथ पर 250 सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है और इस अभियान के जरिए हम भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत करेंगे।

कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात

उन्होंने आगे कहा कि डबवाली में पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा के चुनावी प्रत्याशियों से उम्मीद रखते हैं कि वे विधायक की तरह काम करें और कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दें।

28 नवंबर 2024

ट्रक घोड़ा के टायरों में आग लगी

डबवाली(लहू की लौ) भारत माला रोड़ पर गांव चौटाला के नजदीक एक ट्रक घोड़ा के टायरों को एकदम से आग लग लग गई। ड्राईवर की समझदारी से ट्रक के पिछले हिस्से को पहले ही अलग कर दिया था। आग के कारण रोड़ पर ही वहानों की लंबी कतारे लग गई।  आग की सूचना पाकर मौके पर डबवाली फायर बिग्रेड़ कि टीम ने आग पर काबू पाया।

बताया जाता है कि पटियाला निवासी ट्रक ड्राईवर गुरमुख ङ्क्षसह ट्रक घोड़ा गाड़ी को भारतमाला रोड़ से होते हुए राजस्थान की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव चौटाला से पूर्व ही ट्रक  के दो टायरों को एकदम से आग लग गई। ट्रक ड्राईवर को किसी रबड़ के जलने की बदबू आई तो उसने देखा कि टायर जल रहें हैं। जिस पर उसने घोड़ा गाड़ी से पिछले ट्राले को अलग कर दिया। जिसकी सूचना वहां पर लोगों ने फायर बिग्रेड को दी। यह आग बाद दोपहर 11:54 पर लगी बताई जा रही है। यदि ड्राईवर ट्राले को अलग ना करता तो भारी नुक्सान होने की अशंका थी। इस आग पर फायर ड्राईवर सूरजपाल तथा फायरमैन देव आनंद ने करीब डेढ़ घंटे में काबू पाया।

टोल प्लाजा पर आई फायर बिग्रेड को समस्या

भारत माला रोड़ पर लगे टोल प्लाजा पर फायर बिग्रेड को गुजरने में ट्रेफिक के कारण समस्या का सामना करना पड़ा। फायर मैन के अनुसार एक की लाईन को खोल रखा था। उनके सॉयरन के बावजूद भी दूसरी लाईन नहीं खोली। जिस कारण उन्हें 4 से 5 मिनट की देरी घटना स्थल तक पहुंचने में हुई।

कांग्रेस नेता की फर्म पर फर्जी बिल जारी करने का आरोप, डीसी के आदेश पर जांच शुरु

कालांवाली की फर्म मानस ट्रेडिंग कंपनी समेत सकताखेड़ा की सरपंच तथा ग्राम सचिव को नोटिस जारी

डबवाली : कांग्रेस नेता सुनील गर्ग टिशू प्रधान की कालांवाली के ओढ़ां रोड स्थित फर्म मानस ट्रेडिंग कंपनी जांच के दायरे में आ गई है। आरोप है कि संबंधित फर्म ने डबवाली खंड की ग्राम पंचायत सकताखेड़ा को फर्जी बिल जारी किया है। वहीं बिल की एवज में फर्म ने करीब 40 प्रतिशत जीएसटी का गबन किया है। उपायुक्त के आदेश पर बीडीपीओ डबवाली ने जांच शुरु की है। सकताखेड़ा गांव की सरपंच, ग्राम सचिव समेत उक्त फर्म को नोटिस जारी किया गया है।

यह है मामला

गांव सकताखेड़ा निवासी एडवोकेट मुकेश बिश्नोई ने उपायुक्त को शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता की फर्म ने मार्च 2023 को 20 हजार ईंटों का बिल ग्राम पंचायत सकताखेड़ा के नाम जारी किया था। दो बिल की कुल राशि 1,97,540 रुपये है। पंचायत ने इसकी अदायगी 1,98,535 रुपये कर दी। यहीं नहीं मानस ट्रेडिंग कंपनी ने रेता, बजरी, सीमेंट के लिए जीएसटी नंबर लिया हुआ है। फर्म के पास ईंटें बेचने के लिए जीएसटी विभाग से पंजीकरण नहीं है। न ही आपूर्ति का कोई लाइसेंस है। शिकायतकर्ता ने सवाल किया है कि जीएसटी में विक्रय का इनपुट ही नहीं है तो जीएसटी आउटपुट में बिल कैसे काटा जा सकता है। शिकायतकर्ता के अनुसार संबंधित बिल फर्जी तथा जाली है। आरोप है कि संबंधित फर्म मालिक, सरपंच तथा पंचायत सचिव मिलकर सरकारी राशि का गबन कर गए हैं।

दूसरी बार करनी पड़ी शिकायत

मुकेश बिश्नोई के अनुसार उसे दूसरी बार शिकायत करनी पड़ी है। पहली बार शिकायत की थी तो जांच अधिकारी एसइपीओ ने फर्म को क्लीन चिट दे दी थी। कहा था कि फर्म बिल्डिंग मैटीरियल की ट्रेडिंग करती है, जिसमें ईंटों का बिल भी नियमानुसार दे सकती है, जोकि सरकारी रेट पर दिया गया है। दूसरी बार शिकायत करने पर उपायुक्त ने शिकायत में वर्णित आरोपों के बारे में स्वयं नियमानुसार जांच करने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों में बिंदुवार, स्पष्ट, विस्तृत तथा तथ्यों पर आधारित जांच रिपोर्ट मांगी गई है।


आरोप गलत और बेबुनियाद

मेरी फर्म ट्रेडिंग करती है। मैंने जीएसटी पंजीकरण करवा रखा है। मैं ईंटों की आपूर्ति कर सकता हूं। मैंने किसी तरह का फर्जी या जाली बिल नहीं काटा है। आरोप तथ्यहीन तथा बेबुनियाद हैं।

-सुनील गर्ग टिशू प्रधान, कांग्रेस नेता एवं फर्म संचालक


दो दिसंबर को होगी जांच

उपायुक्त के आदेश पर जांच की जा रही है। सरपंच वीरपाल कौर, ग्राम सचिव अनिल कुमार तथा संबंधित फर्म मानस ट्रेडिंग कंपनी कालांवाली को नोटिस जारी किया गया है। फर्म को वाउचर, बिल तथा स्टाक रजिस्टर लेकर आने के लिए कहा गया है। शिकायतकर्ता को भी नोटिस भेजा गया है। दो दिसंबर को सुबह 11 बजे बीडीपीओ कार्यालय डबवाली में मामले की जांच की जाएगी।

-सुरजीत शर्मा, एसइपीओ, डबवाली


27 नवंबर 2024

लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद नगर परिषद की सफाई व्यवस्था सौ फीसदी ड्रामेबाजी

लोगों के टैक्स का पैसा फिजूल बहाया जा रहा



डबवाली (लहू की लौ) डबवाली में नगर परिषद की लचर सफाई व्यवस्था व  सफाई के नाम पर शहर के गली-चौराहों में लगाए जा रहे कूड़े के ढेर अब असहनीय हो रहे हैं। शहर में अब   नगर परिषद चेयरमैन, ईओ व सैनिटरी इंस्पेक्टर को कानूनी कार्यवाही के चेतावनी नोटिस के भेजने के बाद गली मोहल्लों की सफाई संभव हो रही है।

बता दें कि समूचे शहर की तरह नगर सुधार मंडल पार्क कॉलोनी, (वार्ड 15) में कई-कई सप्ताह तक सफाई कर्मचारी नहीं पहुंच रहे। वहीं नगर परिषद ने कॉलोनी के मुख्य द्वार व नगर सुधार मण्डल पार्क के आगे कूड़े का डंप लगवा रखा है। जिससे नगर सुधार मण्डल डबवाली द्वारा काटी हुई रिहायशी कॉलोनी में मच्छर-मक्खियों व गन्दगी की भरमार है। शहर व कॉलोनी में दयनीय सफाई व्यवस्था के चलते हुए स्वतन्त्रता सेनानी गुरदेव सिंह शांत के बेटे इकबाल सिंह शांत ने नगर परिषद चेयरमैन, ईओ और सैनेटरी इंस्पेक्टर को ईमेल व व्हाट्सएप से कानूनी कार्यवाही हेतु जमीनी हकीकत की तस्वीरों सहित अग्रिम चेतावनी नोटिस भेज दिया। जिसमें उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं हुई तो वे संबंधित अधिकारियों के खिलाफ वाईनेम न्यायालय में केस दायर करेंगे। 

मसला सिर्फ कॉलोनी में सफाई व्यवस्था का नहीं हैं। शहर में सफाई व्यवस्था पर नगर परिषद द्वारा प्रति माह लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद सफाई की स्थिति जीरो है। सफाई के नाम पर सौ फीसदी ड्रामेबाजी हो रही है। सफाई व्यवस्था के जरिये सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। उन्होंने नगर परिषद को विकास को सफाई के नाम पर कथित भ्रष्टाचार व गैर योजनाबद्ध विकास का अड्डा है। नगर परिषद की कमान ग़ैरकाबिल हाथों में है। जिसके चलते चंद अधिकारी खुद को शहर का मालिक होने का भ्रम पाले हुए हैं। नगर परिषद अधिकारी महज अपने कार्यालय तक सीमित हैं। जबकि बाहर शहर में अतिक्रमण व सफाई की व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। कोई देखने वाला नहीं है। ऐसे घटिया हालात अब असहनीय हो रहे हैं। डबवाली शहर के लोगों का टैक्स का पैसा बेफिजूल बहाया जा रहा है। शहर के लोगों को बिना किसी राजनीति के जागरूकता व एकजुटता से आगे आना चाहिये।

ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं सुधारने के लिए एसडीएम अर्पित संघल का सख्त कदम

 स्कूलों से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का किया गहन निरीक्षण


डबवाली(लहू की लौ)ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी सुविधाएं हों सरकारी स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले साथ ही गांव कि पीएचसी में उन्हें अच्छी व्यवस्था मिले, इसी उद्देश्य को लेकर एसडीएम डबवाली अर्पित संघल ने मंगलवार को सरप्राईज विजिट की। यह सारी विजिट करीब दो घंटे चली।डबवाली एसडीएम अर्पित संघल ने मंगलवार को गांव शेरगढ़ के स्कूलों आंगनवाड़ी केंद्र से लेकर जनस्वास्थ विभाग के जल घर में विजिट कर सारी व्यवस्था जानी और कक्षा में जाकर शिक्षकों से बच्चों के बारे में पूछा।

स्कूल में मिले टूटे डेस्क

एसडीएम अर्पित संघल स्कूल में टूटे डेस्क देखकर हैरान रह गये। उन्होंने सीधा शिक्षकों से सवाल किये कि सर्दी में बच्चें क्या जमीन पर बैठेंगे। उन्हें बच्चों के बैठने की सही व्यवस्था करने के निर्देश दिये। 

स्कूल की बाऊंडरी वॉल टूटी

वही अपनी विजिट में देखा कि स्कूलज की चारदीवारी टूटी पड़ी थी। इसमें बच्चों की सुरक्षा और स्कूल की सुरक्षा पर सवाल उठा। एसडीएम ने दीवार को सही करवाने के निर्देश दिये।


आगनबाड़ी में खाया खाना

एसडीएम अर्पित संघल ने गांव शेरगढ़ की आगनबाड़ी और मिड डे मिल में बनने वाला राशन को खाकर चैक किया। जिसमें उन्होंने पंजीरी के साथ मिड-डे मिल चैक किया। साथ ही सूखा राशन चैक किया और सारे समान की  वैधता तिथि भी चैक की।


गांव की पीएचसी और जलघर का निरिक्षण

एसडीम संघल ने यहां शिक्षा व्यवस्था देखी वहीं गांव की पीएचसी और जलघर का निरिक्षण किया। इस में उन्हें दवाईयों की तिथि चैक की। साथ ही जल घर में पानी पीकर देखा। साथ ही क्लोरीनेशन भी चैक किया। जल घर के साथ की डिग्गियां भी चैक की।


मैंने आज गांव शेरगढ़ का सरप्राईज विजिट किया है।  स्कूल में तीन टीचर नदारद पाये गये। बाद में स्कूल हैड ने बताया कि वह छुट्टी पर है। स्कूल की बाऊंडरी वॉल के लिए पत्र लिखने के निर्देश दिये गये है। मैं इसी तरह स्कूलों में विजिट करता रहूंगा।      

-अर्पित संघल, एसडीएम डबवाली

एन.एम. कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय 10वें वार्षिक स्पोटर््स मीट का आयोजन

खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है : प्रो. गणेशी लाल


डबवाली(लहू की लौ)उपमंडल के गांव अलीकां में स्थित एन.एम. कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक दिवसीय 10वें वार्षिक स्पोटर््स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुनीष सिंगला प्रधान हारे का सहारा चैरीटेबल ट्रस्ट, लक्ष्मण दास खंड शिक्षा अधिकारी डबवाली, सतीश जग्गा संयोजक लॉयंस क्लब, विजय वधवा समाजसेवी, डॉ. रमेश कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ, आचार्य रमेश सचदेवा निदेशक ऐजू स्टेप फाऊंडेशन, पंकज सिड़ाना जिला अध्यक्ष प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन रहे। मुख्यातिथि प्रो. गणेशी लाल के स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधक समिति के निदेशक विजयंत शर्मा, प्रिंसिपल जिन्नी अरोड़ा एवं छात्राओं ने तिलक लगाकर व पुष्पवर्षा करके उनका भव्य अभिनंदन किया। प्रो. गणेशी लाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। 

इस मौके अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे जहां मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं कोई बीमारी भी पास नहीं आती। खेलों से जुडक़र युवा नशों से दूर रह सकते हैं। खेलों में हार-जीत कोई मायने नहीं रखती बल्कि खेलों में हिस्सा लेते हुए प्रत्येक खिलाड़ी को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। इस मौके विद्यालय के खिलाडिय़ों ने हर्डल रेस, थ्रो बाल, बाल फन एक्टीविटी, लेमन-स्पून रेस, बैलून गेम्स, रिंग रेस, डिस्क थ्रो, बाल पुट इन बॉस्केट, लांग जंप, वन लेग रेस, थ्री-लेग रेस, रस्सा-कसी, बैडमिंटन, शॉट पुट, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और पुरस्कार जीते। निर्णायक की भूमिका नीतू, दीक्षा, अनु, सिमरन, रजनी, जसपाल कौर, सुमन, अर्श, सपना जग्गा, सिमरन मैहता, सोनिया, अर्श गुप्ता, सुनीला बिश्नोई, सिमरन मिढ़ा, डिंपल, कनिका, सिमरन बराड़, रचना, सपना मसीतां, चरण सिंगला, वीरपाल, ज्योति, शालू, ममता आर्य, सरोज, परमजीत कौर विजेता खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक निखिल कुमार व जसप्रीत सिंह ने लडक़ों तथा सरोज व परमजीत कौर ने लड़कियों के खेल में रैफरी व टाईमर की भूमिका निष्पक्षता से निभाई। इसके अलावा बीएड कॉलेज की अनेक प्रतिभागी छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल के निदेशक हरि प्रकार शर्मा, प्रिंसिपल जीवन सिंगला, सुषमा शर्मा, वाईस प्रिंसिपल किरण सिंगला, कृष्ण कुमार कामरा संस्थापक निष्काम, दर्शन सिंह सरां, कृष्ण कीनिया, बीएड कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल परमजीत कौर, लाईब्रेरियन ममता आर्य सहित विद्यालय का अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

25 नवंबर 2024

एएनसी स्टाफ ने 7 ग्राम 19 मिलीग्राम हेरोइन सहित एक युवक को किया काबू

 


डबवाली (लहू की लौ) पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देश पर और उप पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएनसी स्टाफ ने गांव देसूजोधा से कुलविंदर सिंह उर्फ कन्दी को 7 ग्राम 19 मिलीग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।

# Dabwali # Drug # ANC Staff # police #Dsp # News

23 नवंबर 2024

गांव पन्नीवाला मोरीकां में नशा पीडि़त युवक की मौत

एक ग्रामीण ने लिखा : अगर इसी तरह चलता रहा तो ज्यादा टाईम नहीं लगना पिंड खाली होन च


डबवाली(लहू की लौ) नशा गांवो में युवाओं को लील रहा है। कुछ ग्रामीण सरेआम कहने लगे हैं कि यदि नशे से युवाओं की मौत होती रही तो एक दिन गांव भी खाली होने में समय नहीं लगेगा। यह मामला गांव पन्नीवाला मोरिकां का है। गांव में नशे पीडि़त एक युवक की मौत के बाद कुछ नौजवान ने इंटरनेट मीडिया पर भी ऐसा मैसेज लिख कर डाला है। यहां बुधवार को एक नौजवान युवक की मौत हो गई थी। जिसे ग्रामीण नशा पीडि़त युवक बताते हैं। लेकिन परिवार वालों ने किसी भी प्रकार की पुलिस कार्यवाही या सूचना किसी को उपलब्ध नहीं करवाई है। 

यह है मामला 

ग्रामीण बताते है कि गांव में पिछले 9-10 माह में 10 से 12 नशा पीडि़त युवक नशे की बलि चढ़ गये हैं। दो माह पूर्व नशा पीडि़त की मौत हुई थी जिसने रात को इंजेक्शन लगाया था लेकिन वह युवक गांव में बनी  नाली भी पार नहीं कर सका था। जो कि सुबह करीब 4 बजे नाली में मुंह के बल टीका लगा मृत अवस्था में मिला था। तब भी किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना देने की कोशिश नहीं की। उस युवक की उम्र महज 16 से 17 साल बताई जाती है।

इधर बुधवार को भी संदीप नामक युवक की मौत हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक नशा करने का आदी था। लेकिन बुधवार को उसकी मौत का कारण उन्हें पता नहीं। संदीप के भाई की मौत भी लगभग दो वर्ष पूर्व नशे के कारण हो गई थी। माता पिता के दो ही बेटे थे। जो नशे ने छीन लिये। एक ग्रामीण ने अपने इंटरनेट मीडिया पर युवक की मौत के बाद लिखा है कि गांव पन्नीवाला मोरीकां में नशे से मरने वाले युवकों की उम्र महज 16 से 26 साल ही है। एक घर के दो बच्चे थे, दोनों ही नशे की भेंट चढ़ गये। इसी तरह चलता रहा तो ज्यादा टाईम नहीं लगना पिंड खाली होन च, पर ओऊदों बहुत दुख लगदा है जदों कोई महीने दो महीने बाद युवा नशे दी बलि चढ़ जादां है।


अब प्रशासन और ग्रामीणों में नशे के खिलाफ आगे कौन आयेगा

नशा गांव में चारों तरफ फैला है, यह ग्रामीण खुलकर बोलते हैं। लेकिन पुलिस को सूचना देने और जिनकी मौत नशे से हो चुकी है, उनके बारे में खुलकर बताने से गुरेज करते हैं। कहते हंै जाने वाला चला गया है। अब उनका नाम बताने से परिवार वालों को दुख होगा। लेकिन ग्रामीण सरकार और प्रशासन से गांव में नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाने की गुहार तो लगाते हैं। लेकिन प्रशासन को नशे के कारण हुई मौतों के बारें में बताने से गुरेज कर रहे हैं। जितने भी ग्रामीणों से बात हुई बस उन्होंने अपना नाम ना छापने को कहा। लेकिन गांव में नशे के खिलाफ लडऩे को हर कोई आगे आने को दिखा। पहल कौन करेगा। अब प्रशासन और ग्रामीणों में नशे के खिलाफ आगे कौन आयेगा। यह अब भविष्य में देखना होगा।


काले पीलिया और एचआईवी पॉजीटिव!

ग्रामीणों ने यह भी दावा किया है कि यदि प्रशाासन की ओर से गांव में मैडीकल चैकअप कैम्प लगता है तो नशा पीडि़तों की संख्या तो काफी निकलेगी। साथ में नशा पीडि़त काले पीलिया और एचआईवी पॉजीटिव भी मिलेंगे। क्योंकि एक ही सीरींज को अपने नशे की तड़प मिटाने के लिए प्रयोग करते थे।

22 नवंबर 2024

एएनसी स्टॉफ पर नाबालिग बच्चों को डराने का आरोप, एसपी से की शिकायत

एएनसी स्टॉफ प्रभारी ने आरोपों को किया खारिज

डबवाली(लहू की लौ)गांव मलिकपुरा निवासी जसवीर सिंह ने एएनसी (एंटी-नारकोटिक्स सेल) स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके नाबालिग बच्चों को डराया गया, जिससे बच्चे मानसिक तनाव में आ गए और उन्होंने तीन दिन से खाना-पीना छोड़ दिया है। इस संबंध में उन्होंने डबवाली के एसपी सिद्धांत जैन को एक वीडियो समेत शिकायत दी है।

क्या है मामला?

जसवीर सिंह के अनुसार, 16 नवंबर को उनके बच्चे गांव से डबवाली किताबें खरीदने और सैलून जाने के लिए कार पर निकले थे। रास्ते में कॉलोनी रोड़ पर बिना वर्दी में तीन-चार लोग आए और गाड़ी के शीशे जोर-जोर से खटखटाने लगे। जब बच्चों ने दरवाजा खोला, तो उनमें से एक व्यक्ति गाड़ी में बैठ गया बच्चों को पुलिस लिखी जगह पर ले गया।

उनका आरोप है कि उनसे पूछताछ की गई और काला सिंह के बारे में जानकारी मांगी गई। बच्चों ने डर के मारे अपने पिता को फोन किया और रोते हुए घटना की जानकारी दी। जसवीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने उनके बच्चों को बेवजह परेशान किया और धमकी दी। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

एएनसी स्टाफ का पक्ष

एएनसी स्टाफ के प्रभारी एसआई सुरेश कुमार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि इलाके में नशे की तस्करी हो रही है। इसी आधार पर गाड़ी को रोका गया और भीड़ से अलग हटकर चेकिंग की गई। हालांकि, गाड़ी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

एसआई सुरेश ने कहा कि जसवीर सिंह के आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मलिकपुरा निवासी जसवीर सिंह के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।


विश्व यूनिवर्सिटी चैंपियन सिमरनप्रीत कौर बराड़ का कॉलेज पहुंचने पर भव्य स्वागत

बादल(लहू की लौ) दसमेश गर्ल्स कॉलेज बादल की होनहार छात्रा सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने दिल्ली में आयोजित विश्व यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मुकाबले में टीम गोल्ड और  कांस्य पदक जीतकर विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया। उल्लेखनीय है कि सिमरनप्रीत ने पहले भी वर्ल्ड कप जूनियर 25 मीटर पिस्टल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।

सिमरनप्रीत ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय जर्मनी में जीते गए मेडल के अनुभव, अपनी शूटिंग कोच वीरपाल कौर और कॉलेज में उपलब्ध शूटिंग रेंज की सुविधाओं को दिया, जिनकी बदौलत उन्होंने इस ऊंचाई को छुआ।

कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधन, प्रिंसिपल डॉ. एस.एस. संघा, डॉ. वनिता, और समस्त स्टाफ ने सिमरनप्रीत का भव्य स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

सिल्वर जुबली चौक का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू, नगर परिषद खर्च करेगी 31 लाख रुपये


डबवाली(लहू की लौ)डबवाली का प्रसिद्ध सिल्वर जुबली चौक, जो पिछले लंबे समय से जर्जर हालत में था, अब नए रूप में नजर आएगा। नगर परिषद ने चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया है, जिसमें लगभग 31 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना का शुभारंभ नगर परिषद के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा ने नारियल फोडक़र किया।

सौंदर्यीकरण की योजना

नगर परिषद के वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल ने जानकारी देते हुए बताया कि सिल्वर जुबली चौक के सौंदर्यीकरण के तहत चौक के चारों ओर ग्रेनाइट पत्थर और स्टील की ग्रिल लगाई जाएगी। इसके अलावा, चौक के मध्य में हरियाली बढ़ाने के लिए पौधे और घास लगाए जाएंगे।

बांसल ने बताया कि यह परियोजना शहर के सौंदर्य और विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। चौक को जर्जर हालत से बाहर निकाल कर इसे शहर का आकर्षण केंद्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व पार्षद पवन बांसल और ठेकेदार के मुलाजिम भी उपस्थित थे।

डिवाइडर का भी होगा सौंदर्यीकरण

इसके साथ ही नगर परिषद ने एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) पर स्थित डिवाइडरों को भी सुंदर बनाने की योजना बनाई है। डिवाइडरों के बीच में हरियाली बढ़ाने के लिए पौधे लगाए जाएंगे और उन्हें आकर्षक बनाया जाएगा। यह योजना शहर को पर्यावरण के अनुकूल और अधिक खूबसूरत बनाने की दिशा में एक और कदम है।

पहले भी खर्च हुए लाखों, लेकिन गुणवत्ता पर सवाल

गौरतलब है कि इससे पहले भी सिल्वर जुबली चौक पर लाखों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। चौक को छोटा करने के नाम पर भारी बजट लगाया गया था, लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

उस समय के  विधायक अमित सिहाग ने चौक का दौरा किया था, लेकिन जमीनी स्तर पर सुधार की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। परिणामस्वरूप, चौक की स्थिति और खराब हो गई। अब इस नए सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत चौक को पूरी तरह से नया स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है।

शहर के लिए नई उम्मीद

इस बार की योजना और कार्यों की गुणवत्ता पर सभी की निगाहें टिकी हैं। चौक के सौंदर्यीकरण का यह प्रयास डबवाली को न केवल बेहतर बुनियादी ढांचा देने का काम करेगा बल्कि शहरवासियों के लिए गर्व का विषय भी बनेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 31 लाख रुपये से हो रहा यह सुधार कब तक टिकाऊ साबित होता है।

डबवाली में 34000 क्विंटल धान बिकने की इन्तजार में

15 नवंबर तक फसल मंडी में लाने वाले किसानों का सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदे धान-कामरा

डबवाली (लहू की लौ) डबवाली में लगभग 34000 क्विंटल धान  बिकने की इन्तजार में है। हरियाणा सरकार द्वारा एमएसपी पर 2320/-रुपये प्रति के हिसाब से जितना क्षेत्र मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर दर्ज है, लेने का लक्ष्य रखा था और खरीद की अंतिम तिथि 15 नवंबर थी। हैफेड और डीएफसी ने यह खरीद करनी थी लेकिन अंतिम तारीख को 58000 क्विंटल मे से लगभग 24000 क्विंंटल के लगभग खरीद हुई बाकी 34000 क्विंंटल की खरीद नहीं की गई यह बहाना बनाकर कि डबवाली के शैलरों का कोटा पूरा हो गया है।

डबवाली आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व आढ़ती ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रैस सचिव गुरदीप कामरा दर्दी ने  इस पर कहा कि जब सरकार को पहले पता होता है कि कितना धान मंडी में आएगा तो समय रहते इसके लिए क्यों नहीं योजना बनाई गई जो किसान 15 तारीख तक मंडी में अपना धान ले आए उनका धान समर्थन मूल्य पर सरकार को खरीदना चाहिए। आगे दर्दी ने इस बात की जानकारी डीएफएससी मुकेश कुमार को कर दी गई है और उन्होंने इस बारे में अपनी जांच भी की है। इसके अलावा प्रदेश ऐसोसिएशन व सरकार के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी यह बात पहुंचा दी है। अब सरकार के पाले में यह है कि वो क्या निर्णय लेती है, यदि अभी भी खरीद नहीं की तो कामरा ने कहा कि सुबह जिन किसानों की अभी धान नहीं बिकी उनसे मीटिंग कर आगे रणनीति तय करेंगें।

सरकार से मांग की एक दिन के लिए उन किसानों की.समर्थन मूल्य पर खरीद जरूर करें जो 15 नवंबर से पहले फसल मंडी में ले आऐ थे। ताकि अपनी फसल बेचने में पेरशानी ना हो। ज्ञात रहे साथ लगते पंजाब प्रदेश में ये ही खरीद 30 नवंबर तक जारी रहेगी। कामरा ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द फैसला न लिया तो किसान और आढ़तिया मिल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

सीएम के जहाज के साथ उड़े अधिकारियों के वायदे

आज भी इन्तजार में दिन निकल गया कि खरीद होगी लेकिन दिन भर सभी अधिकारी यह कहते दिखे थोड़ी देर में आदेश आ सकता है, खरीद होगी। ज्ञातव्य रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जब तक सिरसा में रहे तब तक सभी अधिकारी यह कहते रहे जरूर खरीद होगी। लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री हवाई जहाज में बैठे, अधिकारियों के वायदे भी जहाज के साथ उड़ गए। अब अफसरों की भाषा में कुछ अलग रवैया है।