Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

09 जून 2020

सुरेन्द्र सिंगला अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त

डबवाली(लहू की लौ) अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के कार्यालय सचिव सीए साहिल गर्ग ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने पंजाब प्रदेश के प्रभारी अजय गुप्ता एवं राष्ट्रीय महामंत्री बाबू राम गुप्ता के विचार विमर्श उपरांत सुरेन्द्र सिंगला को पंजाब प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि सुरेन्द्र सिंगला ने संस्था के संस्थापक एवं राज्य सभा सांसद स्व. रामदास अग्रवाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे स्व. बनारसी दास गुप्ता के मार्गदर्शन में इस संस्था के माध्यम से 20 वर्ष पूर्व अपना कार्य प्रारंभ किया था। वह समय समय पर राष्ट्रीय कार्य समिति एवं पंजाब प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब के पूर्व विधायक एवं जिला योजना बोर्ड मानसा के चेयरमैन प्रेम मित्तल संस्था के चेयरमैन एवं अबोहर से डा. जी.एस. मित्तल संस्था के वाइस चेयरमैन होंगे। संस्था का प्रदेश कार्यालय लुधियाना में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला द्वारा सभी अग्रणी सदस्यों से विचार विमर्श के उपरांत प्रदेश कार्य समिति, महिला विंग एवं युवा विंग सहित पंजाब के सभी 22 जिलों के जिला प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी।
सभी जिला प्रभारी अपने जिलों में जिलाध्यक्ष, जिला महिलाध्यक्ष, जिला युवा अध्यक्ष एवं मंडियों के अध्यक्षोंं की नियुक्ति करेंगे। प्रदेश कार्य समिति में सभी जिलों से पांच-पांच सदस्यों को मनोनित किया जाएगा। ताकि संस्था के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। 

मुझे लोगों की तरह फर्जी पोस्ट डालने की आदत नहीं है, हम धरातल पर काम करने वालों में से हैं : अभय चौटाला

चंडीगढ़(लहू की लौ)इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान  भाजपा-जजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कोरोना की आड़ में जहां किसान को लूट लिया और व्यापारी का व्यापार खत्म कर दिया। सरकार 20 हजार करोड़ रुपए का राजस्व घाटा दिखाकर अतिरिक्त कर्ज का बोझ जनता पर लादने जा रही है। हजारों करोड़ रुपए के फर्जी बिलिंग करके लाखों
लोगों की गाढ़े खून-पसीन की कमाई को खाने का काम कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को श्वेत-पत्र जारी कर लोगों को बताना चाहिए कि इस कोरोना महामारी में कितना पैसा हुआ है और किस-किस मद में खर्च हुआ है। कोरोना पॉजीटिव के पीडि़त लगातार बढ़ रहे हैं, उन्हें समय पर न खाना दिया जाता और न ही इलाज किया जा रहा है, केवलमात्र औपचारिकता ही पूरी कर रहे हैं।
इनेलो नेता ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को आज भी लूटा जा रहा है, चने की खरीद नहीं हो रही, 20 हजार किसानों की सरसों घर पर पड़ी है व कागजों में 100 प्रतिशत गेहूं की अदायगी दिखा दी और असल में भुगतान अभी तक भी नहीं किया गया है। सरकार की ओपन मार्केट योजना किसानों के लिए संकट खड़ा कर रही है। आज भी पानीपत और करनाल का किसान जिसने यूपी में गन्ना डाला था, उनका सैकड़ों करोड़ बकाया रुपया फंसा पड़ा है। यही हालत आने वाले वक्त में धान में भी होगी। सरकार ने एमएसपी से बचने के लिए यह ओपन मार्केट योजना शुरू की है। पत्रकारों द्वारा घरवापसी के सवाल का जवाब देते हुए इनेलो नेता ने बताया कि चौधरी देवी लाल की विचार धारा में लोगों ने अपना विश्वास व्यक्त करना शुरू कर दिया है जो किसी वजह से हमसे अलग हो गए थे और जो किसी गलतफहमी का शिकार होकर दूसरी पार्टी के लिए काम कर रहे थे आज वो लोग फिर ये जुडऩा शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को भी जजपा के दो राज्यस्तरीय पदाधिकारियों ने अपने साथियों सहित इनेलो में अपनी आस्था जताई।
इनेलो नेता ने बताया कि आने वाले समय में इनेलो लोगों का विश्वास जीतने का काम करेगी और आने वाले समय में ऐसे हालात होंगे कि सभी लोग घरवापसी करेंगे और नए लोग हमारे साथ आएंगे, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
बरोदा उप-चुनाव पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए इनेलो नेता ने कहा कि उप-चुनाव के नतीजे आपकी कलम को यह लिखने पर मजबूर कर देगी कि असली विपक्ष इनेलो है। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश सरकार को सरकार नहीं जुगाड़ मानता हूं और जुगाड़ ज्यादा दिन नहीं चल सकता। अगर कोई इस जुगाड़ से छुटकारा दिला सकता है तो वो केवलमात्र इनेलो ही है।  उन्होंने बताया कि वो उप-चुनाव में लड़ेंगे, अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे और अपने उम्मीदवार के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे।

100 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूलों सहित युवक काबू

सिरसा (लहू की लौ)जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की रानिया थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान पट्टी राठीवास ढुडियांवाली क्षेत्र से एक युवक को 100 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान राजू उर्फ राजू राम पुत्र सकुरा राम निवासी पट्टी राठीवास गांव ढुडियांवाली के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया कि रानियां थाना की जीवन नगर पुलिस चौकी की  एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान पट्टी राठीवास गांव ढुडियांवाली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 100 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए।

9 ग्राम हेरोइन सहित व्यक्ति काबू

सिरसा (लहू की लौ) जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान मण्डी कालांवाली क्षेत्र से एक व्यक्ति को 9 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बलविंद्र सिंह उर्फ बिंद्र पुत्र बिल्लू सिंह निवासी वार्ड नं. 8 कालांवाली के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तिसे सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।
उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान मण्डी कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।  

08 जून 2020

हरियाणा में कोरोना के आज 406 नये केस, अब तक 39 मौत, देखें मेडिकल बुलेटिन


पंजाब-राजस्थान की गेहूं न आने से गड़बड़ाया खरीद का गणित

पिछले वर्ष से 13.16 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद कम हुई
डबवाली(लहू की लौ)गेहूं की सरकारी खरीद बंद हो गई है। इस बार सरकारी खरीद एजेंसियों ने 21 लाख 17 हजार 373 क्विंटल गेहूं खरीद किया है। जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले 13 लाख 16 हजार 69 क्विंटल कम है। वर्ष 2019-20 में कुल 34 लाख 33 हजार 442 क्विंटल गेहूं की आवक हुई थी। इसकी वजह पंजाब तथा राजस्थान की गेहूं को हरियाणा में दाखिल न होना बताया जा रहा है। पिछले वर्ष के आंकड़ों से तुलना करें तो स्थिति साफ हो जाती है। पंजाब से सटे डबवाली, देसूजोधा तथा चट्ठा खरीद केंद्र पर पिछले वर्ष 12 लाख 02 हजार 860 क्विंटल गेहूं पहुंची थी। इस वर्ष उपरोक्त केंद्रों पर 6.35 लाख क्विंटल गेहूं पहुंची है। सबसे ज्यादा असर डबवाली मंडी में दिखने को मिला है। यहां पिछले वर्ष के मुकाबले करीब आधी गेहूं ही पहुंची है। पंजाब के बाद हम रुख करते हैं राजस्थान से सटी मंडियों का। डबवाली के गांव कालुआना, लोहगढ़ तथा चौटाला में बनी मंडियों मेंं इस बार करीब 4.20 लाख क्विंटल गेहूं पहुंची है। जबकि वर्ष 2019-20 में लगभग 10.89 लाख क्विंटल गेहूं पहुंची थी।

वर्ष 2020-21 में सीमावर्ती मंडिय़ों में खरीद
केंद्र खरीद
कालुआना 61379
लोहगढ़ 113219
चौटाला 245449
डबवाली 530016
देसूजोधा 69030
चट्ठा 36680

वर्ष 2019-20 में सीमावर्ती मंडियों में खरीद
केंद्र खरीद
कालुआना 150638
लोहगढ़ 187406
चौटाला 751631
डबवाली         1061667
देसूजोधा 106880
चट्ठा 34313

आंकड़ों से महज कम खरीद का पता चलता है। हकीकत यह है कि हरियाणा सरकार ने पंजाब-राजस्थान की गेहूं खरीद न करके व्यापारी तथा किसान के बीच पीढिय़ों से चले आ रहे रिश्ते का अंत कर दिया है। इससे डबवाली में करीब 2.50 अरब रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है। सरकार के मनमानेे रवैये के कारण किसान, मजदूर तथा आढ़ती तीनों वर्ग प्रभावित हुए हेैं। जिसका गंभीर असर भविष्य में देखने को मिलेगाा।
-गुरदीप कामरा, प्रधान, कच्चा आढ़ती एसोसिएशन डबवाली


मेडिकल ब्वॉय नहीं, अब कनिष्ठ अभियंता कहलायेंगे निहाल

गांव कालुआना के निहाल जाखड़ के लिए खुशखबरी लेकर आया रविवार
डबवाली(लहू की लौ)गांव कालुआना के निहाल जाखड़ (30) मेडिकल ब्वॉय से कनिष्ठ अभियंता (जेई) बन गए हैं। उसके लिए यहां तक पहुंचना सरल नहीं था। चूंकि सिरसा के लिए हरियाणा रोड़वेज की सीधी बस सेवा नहीं थी। निजी बस चलती थी, जो बहुत बार मिस हो जाती थी। विकट परिस्थितियों में दिव्यांग निहाल जाखड़ ने सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा पूरा किया। डिप्लोमा के आधार पर नौकरी की तालाश शुरु की लेकिन दिव्यांगता आड़े आ जाती। इसी वजह से पांच एकड़ बिरानी जमीन में खेती नहीं कर सकता था। गांव बिज्जूवाली स्थित मेडिकल शॉप पर कार्य मिल गया। उसी से जीवन की गाड़ी चलती गई।
चचेरे भाई कुलदीप तथा बुआ के बेटे विकास ने प्रतियोगिता लडऩे के लिए प्रेरित किया। ग्रुप डी की भर्ती के लिए आवेदन किया। निहाल एक अंक से नौकरी पाने से चूक गया। लेकिन मेहनत करने से नहीं चूका। 2019 में हरियाणा स्टेट सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने सिविल इंजीनियर की भर्ती निकली। निहाल ने आवेदन करते ही तैयारियां शुरु कर दी। अगस्त 2019 में कुरुक्षेत्र में परीक्षा दी। बताया जाता है कि करीब एक लाख प्रतियोगी बैठे। सितंबर 2019 में लिखित परीक्षा का रिजल्ट आ गया। 1250 पदों की सिलेक्शन के लिए 5000 युवाओं को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया। रविवार सुबह कमीशन ने वेबसाइट पर परिणाम घोषित किया तो खुद का स्थान पाकर निहाल खुशी के मारे उछल गया। जाखड़ शादीशुदा हैं, उनके दो साल की एक बेटी है।

जन्म से मेरा दायां हाथ नहीं है। मैं शारीरिक रुप से दिव्यांग हूं, मानसिक रुप से नहीं। मैंने आवेदन के बाद सेल्फ स्टडी शुरु की। यू-टयूब पर विद्यापीठ नामक चैनल सबसक्राइब करके रोजाना 35-40 मिनट लेसन कंपलीट किए। यहीं मेरे लिए वरदान साबित हुआ। मैंने जो सीखा-पढ़ा, उसे अक्षरों में उतार दिया। उम्मीद थी कि कामयाबी मिलेगी, मैं सफल रहा।
-निहाल जाखड़, कालुआना गांव



पिता ने ले रखा है कर्ज, बेटी के खाते सेे नहीं निकाल सकते रुपये

डबवाली(लहू की लौ)गांव लखुआना की एक महिला ने सीएम विंडो का दरवाजा खटखटाया है। शिकायत में उसने गांव मसीतां स्थित बैंक के प्रबंधक के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सोमा देवी के अनुसार उसकी बेटी अनु स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है। अनुसूचित जाति से संबंधित होने के कारण राज्य सरकार प्रति माह अनुदान देती है। जोकि उसके बैंक खाता में आता है। खाता गांव मसीतां स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में है। बेटी नाबालिग होने के कारण बैंक में अनु की गार्डियन वह खुद है।
अनु के खाता में कई बार राशि निकलवाने के लिए बैंक में गई थी। शाखा प्रबंधक नेट न चलने, कभी कैश की कमी बताकर उसे टालता रहा। लॉक डाऊन के चलते उसे तथा उसके पति को मजदूरी मिलनी बंद हो गई थी। इसलिए उसे पैसों की जरुरत महसूस हुई तो वह बेटी के उपरोक्त खाते से राशि निकलवाने के लिए गई थी। उसके साथ उसकी देवरानी सीमा भी थी। 15 अप्रैल को बैंक प्रबंधक ने उसे 17 अप्रैल को आने के लिए कहा। वह 3400 रुपये निकलवाने गई तो प्रबंधक ने उसका फार्म रख लिया। बाद में वापिस देते हुए कहा कि उसके पति की ओर संबंधित बैंक का काफी कर्ज बकाया है। पहले उस कर्ज की अदायगी करो, उसके बाद ही वह अनु के खाते में जमा राशि निकालेगा।
शिकायतकात्री के अनुसार 23 अप्रैल को इस संबंध में उसने उपायुक्त सिरसा को शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सीएम विंडो का दरवाजा खटखटाते हुए महिला ने मामले की जांच उच्च स्तरीय अधिकारी से करवाकर बैंक प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत लीड बैंक मैनेजर सिरसा के पास विचाराधीन पड़ी है।

मेडिकल तथा हेरोइन तस्करी में शामिल दो आरोपित काबू

डबवाली(लहू की लौ)शहर थाना पुलिस के एएसआइ सुरेश कुमार ने गांव पथराला निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ सोनी को गिरफ्तार किया है। उस पर नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां आपूर्ति करने का आरोप है। पुलिस ने 27 मई 2020 को गुरपाल सिंह उर्फ तेजू निवासी गांव रोहन थाना रोडी, लवप्रीत उर्फ दोदा निवासी गांव मैहना को नशे में प्रयोग होने वाली 250 गोलियों समेत गिरफ्तार किया है। उस समय आरोपितों ने सोनी का नाम उगला था। पुलिस को बताया था कि उन्हें गोलियां पथराला गांव में सप्लाई की गई थी।
एक अन्य मामले में शहर थाना पुलिस के एएसआइ जगमीत सिंह ने हेरोइन तस्कर जगजीत सिंह उर्फ सरपंच निवासी गांव गुरथड़ी थाना संंगत (बठिंडा) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 2 मई को गांव सकताखेड़ा निवासी टीटू, डबवाली के चौहान नगर निवासी गुुरसेवक सिंह तथा सतीश कुमार को 155 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए आरोपितों ने सरपंच का नाम लेकर बताया था कि उपरोक्त नशीले पदार्थ की सप्लाई गांव पथराला में की गई थी।                                                                                      नशीले पदार्थों की तस्करी में वांछित आरोपितों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में हेरोइन तथा मेडिकल नशा सप्लाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। -सत्यवान, प्रभारी, शहर थाना डबवाली

10 किलोग्राम डोडा पोस्त समेत गिरफ्तार

डबवाली(लहू की लौ) सीआइए डबवाली के एसआइ राजपाल ने गांव हरिपुरा निवासी सुखपाल सिंह उर्फ सुगराज को 10 किलोग्राम डोडा पोस्त समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जोतांवाली से राजस्थान बॉर्डर की ओर जा रहे थे। जोतांवाली में ईंट भट्ठा के नजदीक एक युवक प्लास्टिक बैग के साथ खड़ा था। संदेह के आधार पर उसकी तालाशी ली गई तो उसमें से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में सुखपाल ने बताया कि उपरोक्त डोडा पोस्त संगरिया निवासी राजेश कुमार से खरीदकर लाया है। पुलिस ने उपरोक्त दोनों आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है।

रेगर पंचायत धर्मशाला ट्रस्ट की दुकानों का दो महीने का किराया किया माफ

डबवाली (लहू की लौ) रेगर पंचायत धर्मशाला ट्रस्ट की एक बैठक रविवार को हुई। इस बैठक की अध्यक्षता सरप्रस्त लीलू राम माछलपुरिया व प्रधान राजकुमार कनवाडिय़ा ने की। इसमें चर्चा हुई कि लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद रहने से सभी दुकानदारों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। ऐसे में ट्रस्ट के सभी सदस्यों व समाज के मौजिज व्यक्तियों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि रेगर पंचायत धर्मशाला ट्रस्ट की दुकानों का अप्रैल व मई माह का दो महीने का किराया नहीं लेगी।

18 जिलों में स्थपित होगी प्रयोगशालाएं

चंडीगढ़(लहू की लौ) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के प्रत्येक जिले में केंद्रीकृत/ बहुउद्देशीय परीक्षण सुविधा के लिए राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, ताकि इन प्रयोगशालाओं में कृषि, खाद्य, मिट्टी, पर्यावरण, स्वास्थ्य और पानी आदि से संबंधित मानकों का परीक्षण एक ही छत के नीचे किया जा सके।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में करनाल, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र और कैथल जिलों में केवल चार एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाएं संचालित हैं, लेकिन यह प्रयोगशालाएं केवल पीने योग्य पानी की गुणवत्ता का परीक्षण कर रही हैं। अब मुख्यमंत्री की इस मंजूरी के बाद यह चार प्रयोगशालाएं बहुउद्देशीय परीक्षण प्रयोगशालाओं में अपग्रेड की जाएंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में 'जल जीवन मिशनÓ की कार्य योजना पर चर्चा के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि चार एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाएँ पहले से ही संचालित हैं और अन्य 18 जिलों में इनकी स्थापना की जानी है। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 18 जिलों में एक केंद्रीकृत/बहुउद्देशीय परीक्षण सुविधा वाली प्रयोगशाला स्थापित करने और पहले से संचालित चार प्रयोगशालाओं को भी अपग्रेड करने के निर्देश दिए थे।

दो एकड़ से कम भूमि वाले किसानों के लिए सरकार बना रहीं योजना

चण्डीगढ़ (लहू की लौ) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के दो एकड़ या इससे कम भूमि वाले किसानों लाभ मिले, इस दिशा में पहल करते हुए 'किसान मित्र योजनाÓ शीघ्रातिशीघ्र तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने हरियाणा को प्रति व्यक्ति दूध उत्पादकता में भी देश का एक अग्रणी राज्य बनाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना पर तेजी से कार्य करने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश कल देर सायं यहां पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों की बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जे.पी. दलाल, पशुधन विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन तथा विधायक सोमबीर सांगवान भी उपस्थित थे।
विभाग के प्रधान सचिव राजा शेखर वुंडरू ने योजनाओं पर प्रस्तुतिकरण देते हुए मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश में चलाए जा रहे पशुधन विकास कार्यक्रम में हरियाणा के गाय और भैसों को मुँह - खुर व गलघोटू रोग से मुक्त करने के लिए एफएमडी+एचएस संयुक्त वैक्सीन कार्यक्रम सफल रहा और इसके परिणामस्वरूप पिछले एक साल से इन बीमारियों का कोई मामला सामने नहीं आया। केन्द्र सरकार ने अपने राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत इसे एक पायलट प्रोजैक्ट के रूप में घोषित किया है। इस कार्यक्रम के लिए हरियाणा को 15 करोड़ रुपये का अतिरिक्तअनुदान मिलेगा।
महानिदेशक डा. ओपी छिक्कारा ने कहा कि दूध उत्पादन में पंजाब के बाद हरियाणा देश में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालक को पशुओं के रखरखाव के लिए ऋण के रूप में सहायता दी जाएगी और यह अधिकतम तीन लाख रुपये होगी। उन्होंने कहा कि यह सहायता राशि भैंस, गाय, भेड़, बकरी, सुअर, मुर्गी तथा ब्रायलर इत्यादि के लिए दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पशु की टैगिंग की जानी चाहिए, चाहे वह गौशाला का है या किसी पशुपालक का है। मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि टैगिंग की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए वैबसाइट पर कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसी प्रकार, गौैशालाओं के अलावा अलग से नंदीशालाओं का निर्माण भी किया जा रहा है। इसके लिए फतेहाबाद जिले के बनवाली व मताना गांव में बनाए गये नंदियों के लिए बनाए गये कम लागत के नंदीशाला मॉडल को अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक नंदीशाला के निर्माण पर लगभग 15 लाख रुपये का खर्च आता है तथा हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी दी कि प्रदेश में लगभग 16 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनके पास दुधारु पशु उपलब्ध हैं। हर पशु की टैगिंग की जा रही है। प्रदेश की गौशालाओं में लगभग साढ़े चार लाख पशु रखे गए हैं, जिनमें से 3 लाख 68 हजार की टैगिंग की जा चुकी है। कोविड-19 के दौरान 8400 पशुओं को विभिन्न गौशालाओं में भेजा गया है।

8 June 2020





आज से धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल को फिर से खोलने की अनुमति , अपनाने होंगे ये नियम

चंडीगढ़ (लहू की लौ)  कोविड-19 महामारी के लॉकडाउन के  बाद अनलॉक-1 के पहले चरण में कल से खोले जा रहे धार्मिक पूजा स्थलों, होटल, रैस्टोरेंट एवं अन्य आतिथ्य सत्कार सेवाएं व शॉपिंग मॉल्स के सम्बन्ध में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना में हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने नगरपालिकाओं की सीमाओं में इन प्रतिस्थानों को खोलने के सम्बन्ध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है।
        सरकारी प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा इस आशय का एक परिपत्र सभी मण्डलायुक्तों, नगरनिगमायुक्तों, उपायुक्तों, पालिकाओं के सचिवों व अन्य कार्यकारी अधिकारियों को जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा भी अलग से मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है। हरियाणा सरकार ने दोनों मंत्रालयों की एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए परिपत्र जारी किया है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों को छोडकऱ 8 जून, 2020 से पूरे राज्य में एक विनियमित और प्रतिबंधित तरीके से धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक पूजा स्थलों तथा शॉपिंग मॉल को फिर से खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है। इन दो जिलों में पिछले दस दिनों के दौरान दैनिक आधार पर बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामलों को देखते हुए ये गतिविधियां फिलहाल बंद रहेंगी। इसके अलावा, राज्य भर में सामान्य निवारक उपायों के साथ होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाओं को फिर से खोला जाएगा। इन सभी के लिए समय प्रात: 9 बजे से सायं 8 बजे के बीच रहेगा ताकि रात्रि 9 बजे से प्रात: 5 बजे के बीच रात के कफ्र्यू का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
        प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन अवधि 30 जून, 2020 तक बढ़ा दी है और कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय लिया है।
        उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर सभी श्रमिकों और आगंतुकों के द्वारा हर समय सामान्य जन स्वास्थ्य उपायों, सोशल डिस्टेंसिंग (2 गज की दूरी), फेस कवर या फेस मास्क पहनने समेत सामान्य निवारक उपायों को अपनाया जाए। इसके अलावा, 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, क्रोनिक बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति और 10 साल से कम आयु के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है।
        उन्होंने बताया कि किसी भी आरती, मण्डली या जन अथवा सामूहिक सभा और प्रार्थना की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल व्यक्तिगत प्रार्थना की अनुमति दी जाएगी और धार्मिक स्थान के अंदर किसी भी भौतिक पेशकश जैसे कि प्रसाद या पवित्र जल के वितरण या छिडक़ाव आदि की अनुमति नहीं होगी। धार्मिक स्थानों पर सामुदायिक रसोई/लंगर/अन्न-दान इत्यादि में भोजन बनाते और वितरित करते समय शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए। प्रदेश में होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाओं को सामान्य निवारक उपायों के साथ खोला जाए।
उन्होंने बताया कि बैंक्वेट हॉल को एक समय में अधिकतम 50 मेहमानों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ संचालन की अनुमति दी जाएगी। होटलों में रेस्तरां को केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी। किसी भी बफ़ेट सर्विस की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल अला कार्टे (मेनू पर व्यक्तिगत रूप से ऑर्डर करना) सेवाओं की अनुमति होगी। रेस्तरां में किसी भी बार की अनुमति नहीं होगी। रूम सर्विस या कमरों में भोजन मंगाने की अनुमति होगी। गेमिंग आर्केड और चिल्ड्रन प्ले एरिया (जहां भी लागू हो) बंद रहेंगे।
        इसी प्रकार, रेस्तरां को केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी। किसी भी बफ़ेट सर्विस की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल अला कार्टे (मेनू पर व्यक्तिगत रूप से ऑर्डर करना) सेवाओं की अनुमति होगी। रेस्तरां में किसी भी बार की अनुमति नहीं होगी।
        शॉपिंग मॉल के लिए, यह निर्णय लिया गया है कि पिछले 10 दिनों के दौरान दैनिक आधार पर पाए गए बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामलों को देखते हुए गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में ऐसी गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य के शेष सभी जिलों में, इस तरह की गतिविधियों की अनुमति होगी बशर्ते कि इन स्थानों पर सभी श्रमिकों और आगंतुकों के द्वारा हर समय सोशल डिस्टेंसिंग, फेस कवर या फेस मास्क पहनने समेत सामान्य निवारक उपायों को अपनाया जाए। शॉपिंग मॉल्स के अन्दर गेमिंग आर्केड, चिल्ड्रन प्ले एरिया और सिनेमा हॉल बंद रहेंगे।

07 जून 2020

हरियाणा के 21 जिलो में आए आज 496 कोरोना के नयें मामले,अब तक 28 की मौत, देखें मेडिकल बुलेटन


7 June. 2020





कोविड अस्पताल में उपचाराधीन अदालत के नाजर की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव

पाठशाला इंचार्ज, केमिस्ट समेत चार की रिपोर्ट निगेटिव
डिस्चार्ज होने के बाद इंचार्ज बोले-हमारे वार्ड में मरीज टेबलेट नहीं खाता था, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, अब लिफाफे में टेबलेट डाल घर ले गया

डबवाली(लहू की लौ)शनिवार को डबवाली के लिए सुखद भरी खबर आई। पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मिले चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोविड अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि डबवाली अदालत में नाजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डबवाली इलाके में एक्टिव मरीजों की संख्या दो रह गई है। नाजर के साथ गांव मौजगढ़ का एक युवक कोविड अस्पताल में उपचाराधीन है। वह कुवैत से वापिस लौटा है।
डिस्चार्ज के बाद बोले-व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश, सवाल उठाए
गांव अलीकां की राजकीय प्राथमिक पाठशाला के इंचार्ज तथा उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लगाए। उन्होंने बताया कि सुबह तीन तथा शाम को दो टेबलेट खाने को दी जाती थीं। वार्ड में एक मरीज ऐसा था, जो टेबलेट खाने की अपेक्षा लिफाफे में रख लेता। बिना गोली खाए उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। डिस्चार्ज होकर घर जाते-जाते लिफाफे में गोलियां दिखाकर गया है। दंपती के अनुसार कोरोना संबंधी अब तक जो रिपोट्र्स हैं, वो मिथ्या नजर आती हैं। चूंकि अगर हम दोनों को कोरोना था, तो उनके संपर्क में चौबीस घंटे रहने वाले उनके बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव कैसे आ गई? सवालों के जवाब स्वास्थ्य विभाग को देने चाहिए, ताकि आम जन मानस में कोरोना के प्रति फैली भ्रांतियां दूर हो सकें। इसके अतिरिक्त केमिस्ट तथा गुजरात से डबवाली लौटी महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि दोनों के संपर्क में आने वाले 8 लोगों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ गई थी।

नाजर की रिपोर्ट पॉजिटिव
इधर डबवाली अदालत में नाजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चंड़ीगढ के सेक्टर 20 का रहने वाले 27 वर्षीय युवक का सैंपल 29 मई को लिया गया था। 1 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसलिए उसे कोविड अस्पताल सिरसा में शिफ्ट कर दिया गया था। उससे मिले लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बता दें, नाजर 22 मई को मार्केट कमेटी डबवाली की गाड़ी में लिफ्ट लेकर पंचकूला गया था। 28 मई को पंचकूला से सिरसा आया था। वहां से लिफ्ट लेकर फिर डबवाली अपने घर पहुंचा था।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए सरसों चोर, केस दर्ज

डबवाली(लहू की लौ)गांव मटदादू में सरसों चोरी का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान के बाद पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार गांव मटदादू निवासी जसवीर सिंह वर्तमान में गिदड़बाहा (पंजाब) के नजदीक स्थित फकरसर गांव में रहते हैं। बृहस्पतिवार को गांव डबवाली निवासी बिट्टू खान तथा विपिन पंडित ने मटदादू स्थित सूने घर के ताले को आरी से काटकर भीतर प्रवेश किया। घर में ढेरी सरसों को दो गट्टों में भरकर फरार हो गए। जसवीर सिंह की जमीन हिस्से पर काश्त करने वाले को चोरी का पता चला तो गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखनी शुरु की गई। पता चला कि चोर बाइक पर सवार होकर आए थे।
बताया जाता है कि शुक्रवार शाम करीब 3 बजे उपरोक्त दोनों चोर पुन: बाइक पर चोरी करने गांव में आ गए। इधर ग्रामीण सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान कर रहे थे कि उन्हें दोनों दिखाई पड़ गए। आरोपितों को धर दबोचा गया। सूचना पाकर पुलिस मौका पर पहुंच गई। आरोपितों ने बताया कि वे सरसों को बेच आए हैं। बताया जाता है कि पुलिस ने चोरी की गई सरसों बरामद कर ली है। जसवीर सिंह की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जांच अधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि बिट्टू खान तथा विपिन पंडित को शनिवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए।

कालांवाली में खालिस्तान के पोस्टर लगाने वाले दो गिरफ्तार

कालांवाली(लहू की लौ) वीरवार रात्रि को कालांवाली शहर में कई जगहों पर खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दो लोगों को काबू कर लिया है। इस घटना में शामिल तीसरे आरोपित की भी पहचान कर ली गई है। तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में जगतार सिंह तारी व गुरसेवक सिंह निवासी कालांवाली को काबू कर लिया है, जबकि अंग्रेज सिंह की तलाश जारी है। तीन युवक नौजवान हैं और एक यू ट्यूब चैनल में देखकर पोस्टर चिपकाने की घटना को अंजाम दिया।
उल्लेखनीय है कि बीते दिवस कालांवाली गुरूद्वारे, मंदिर सहित अनेक जगहों पर खालिस्तान जिंदाबाद लिखे पोस्टर चस्पा कर दिए गए थे। जिससे शहरवासी हक्के-बक्के रह गए। तुरंत घटना के बारे में पुलिस को इतला किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण नेहरा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को पूरे मामले का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। सिरसा के डीएसपी राजेश चेची को भी कालांवाली भेजा गया। डीएसपी कालांवाली थाना पहुंचे और पोस्टर वाली जगहों से कुछ लोगों से पूछताछ भी की है। इसके साथ पोस्टर चस्पा किए गए स्थानों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खगालने में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण नेहरा ने बताया कि पोस्टर लगाने की घटना में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस पूछताछ में युवकों ने खुलासा किया कि उन्होंने एक यू ट्यूब चैनल पर इस तरह के पोस्टर लगाने जैसी न्यूज देखकर घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि एक पेट्रोल पंप पर रखे प्रिंटर से ये पोस्टर निकाले गए थे। पुलिस अधीक्षक डॉ. नेहरा ने कहा कि जिला में किसी भी असामाजिक तत्वों को अशांति फैलाने की कतई अनुमति नहीं दी जाएगी।

शहीदी सदैव हमें जुल्म से लडऩे की प्रेरणा देगी

तीन साल पहले मध्यप्रदेश में मारे गए छह किसानों की याद में शहीदी दिवस मनाया
डबवाली(लहू की लौ)वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने शांतमयी तरीके से हक मांग रहे किसानों पर अंधाधुंध लाठीचार्ज तथा गोलियां चला दी थी। सरकार के इस बर्बरतापूर्ण अत्याचार से छह किसानों की जान चली गई थी, तो वहीं सैंकड़ों किसान घायल हुए थे। तीन साल पहले सरकार के अत्याचार में मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा देते हुए राष्ट्रीय किसान संगठन ने शनिवार को डबवाली में शहीदी दिवस मनाया। किसानों ने दो मिनट का मौन रखते हुए शौक जताया और श्रद्धासुमन अर्पित किए। किसानों ने कहा कि मध्य प्रदेश के छह साथियों की शहीदी हमें जुल्म से लडऩे के लिए हमेशा प्रेरित करती रहेगी। साथ ही किसानों की मांगे न मानने पर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जसवीर सिंह भाटी ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी किसानों से वायदा करके सत्ता में आई थी। न तो सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की न ही किसानों का कर्ज माफ किया। किसानों ने हक पाने के लिए आंदोलन शुरु किए तो सरकार ने आंदोलन को दबाने की कोशिशें शुरु कर दी। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए सरकार ने छह किसानों को मौत के घाट उतार दिया था। इस मौके पर देवेंद्र भोभिया, लाभ सिंह मटदादू, वेदपाल डांगी, बलवीर सिंह चट्ठा, सुरेश पूनियां, राकेश नेहरा, मलकीत सिंह मौजूद थे।

सचिव से मारपीट के विरोध में लगाए काले बिल्ले

डबवाली (लहू की लौ) मार्केट कमेटी हिसार के सचिव सुलतान सिंह के साथ बालसमंद अनाज मंडी में भाजपा नेता सोनाली फौगाट द्वारा की गई मारपीट के विरोध में डबवाली मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर रोष व्यक्त किया। कर्मचारियों ने कहा कि भारतीय संविधान बड़े से बड़े व्यक्ति को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति प्रदान नहीं करता। इसलिए कानून का दायरा तोड़कर सोनाली फौगाट द्वारा सुलतान सिंह से की गई मारपीट की उच्च स्तरीय जांच के पश्चात न्याय दिलवाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण से हरियाणा की सभी मार्केट कमेटी अधिकारियों एवं कर्मचारियों में भारी रोष है। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी विरेन्द्र मैहता, मंडी सुपरवाइजर महावीर सिंह, सुरेन्द्र सिंगला, रमन कुमार, वीर सिंह, सहायक सचिव शशि मोहन, लेखाकार राजिन्द्र कुमार सहित अन्य सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

06 जून 2020

हरियाणा में आज कोरोना के 355 नये केस, देखिये जिलेवार मेडिकल बुलेटिन


चार साल बाद कुवैत से घर लौट रहा युवक कोरोना पॉजिटिव मिला

डबवाली के गांव मौजगढ़ का रहने वाला है युवक
डबवाली(लहू की लौ) कुवैत से लौटा डबवाली के मौजगढ़ का रहने वाला 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। वह सिरसा के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में क्वारंटाइन था। रिपोर्ट आने के बाद बृहस्पतिवार रात को उसे कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। कोरोना संक्रमित मिले युवक के भाई ने बताया कि 1 जून को वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा था। वहां उसकी जांच हुई थी। जांच में वह बिल्कुल सही था, इसके बाद उसे जयपुर (राजस्थान) लाया गया। फिर एक गाड़ी में दो पुलिसकर्मी उसे कैथल के रास्ते सिरसा लेकर आए थे। सिरसा के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम के एक
कमरे में उसे दो युवकों के साथ क्वारंटाइन किया गया था। वे उससे मिलने सिरसा गए थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से मिलने नहीं दिया गया। उसके भाई में किसी तरह के लक्षण नहीं थे, उसकी रिपोर्ट निगेटिव थी। रात को उसे कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

चार साल बाद लौटा बेटा, भाई बोला-सब जगह रिपोर्ट निगेटिव थी
बताया जाता है कि जून 2016 में गांव मौजगढ़ का लड़का कार्य करने के लिए कुवैत गया था। फिलहाल वहां पर फर्नीचर बनाने का कार्य कर रहा था। इससे पहले छह माह तक एक सैलून पर कार्य किया था। करीब चार साल बाद वह वापिस देश लौटा था। उसके भाई ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के बाद उसकी जयपुर में भी स्क्रीनिंग की गई थी। रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सिरसा लौटते ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

स्वास्थ्य विभाग ने निभाई अपनी जिम्मेवारी
अनलॉक सीजन-1 में सिरसा जिला में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है। विदेशों से वापिस भारत आ रहे लोगों पर नजर रखी जा रही है। गांव या घर जाने से पूर्व उसे क्वारंटाइन करके उनकी सैंपलिंग की जा रही है। इसी कड़ी में कुवैत से लौटे युवक की घर जाने से पहले सैंपलिंग की गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका उपचार शुरु किया गया था।

एक्टिव मामलों की संख्या 6 हुई
डबवाली में कोरोना के एक्टिव मरीजोंकी संख्या छह हो गई है। इससे पहले केमिस्ट, अदालत का नाजर, गांव अलीकां की राजकीय प्राथमिक पाठशाला का इंचार्ज, उसकी पत्नी तथा गुजरात से डबवाली लौटी एक महिला कोरोना संक्रमित मिले थे। जिनका कोविड अस्पताल सिरसा में उपचार चल रहा है।

ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज

डबवाली(लहू की लौ)गोरीवाला पुलिस ने गांव चकजालू निवासी रामजी लाल की शिकायत पर गांव रिसालियाखेड़ा निवासी रामप्रताप के खिलाफ लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार 27 मई को गांव रिसालियाखेड़ा बस अड्डा से बिज्जूवाली गांव की ओर जा रहा था। उसके आगे एक अन्य बाइक पर उसका भाई लक्ष्मण तथा मुन्नांवाली गांव निवासी रमेश चल रहे थे। गांव बिज्जूवाली की ओर से आए तेजगति ट्रैक्टर ने लक्ष्मण के बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल में लेजाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वह दोनों को निजी अस्पताल में ले गया।

सिरसा सहित प्रदेश में सेनेटाइजर के 158 नमूने लिये

चंडीगढ़(लहू की लौ) हरियाणा खाद्य एवं औषध प्रशासन के राज्य औषध नियंत्रक नरेन्द्र आहूजा ने कहा कि स्वास्थ्य एवंगृहमंत्री अनिल विज के निर्देश  लोगों को उत्तम कोटी के हैंड सेनेटाइजर की उपलब्धता एवं गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रदेशभर में विभिन्न कम्पनियों के सेनेटाइजर के 158 नमूने एकत्र किए हैं। इन नमूनों को जांच के लिए चंडीगढ़ स्थित लैब में भेज दिया है।
आहूजा ने बताया कि इस अभियान के दौरान गुरूग्राम से सबसे अधिक सेनेटाइजर के 25 नमूने एकत्र किए गए तथा फरीदाबाद से 19, सिरसा से 17 तथा अम्बाला से 9 नमूने लिए गए है। उन्होंने बताया कि भिवानी से 7, चरखी दादरी से एक, हिसार से 7, झज्जर से 9, कैथल से 4, करनाल से एक, मे
वात से 12, नारनौल से 5, पलवल से 4, पंचकूला से 8, पानीपत से 8, रेवाड़ी से 6, रोहतक से 10, सोनीपत से एक तथा यमुनानगर से 5 सैम्पल लिए गए।

गर्भवती घर से गायब

डबवाली(लहू की लौ)गांव जंडवाला बिश्नोइयां से एक गर्भवती घर से गायब हो गई है। चौटाला पुलिस ने हनुमानगढ़ टाऊन के वार्ड नं. 27 की साहब राम कॉलोनी निवासी पिता निर्मल सिंह की शिकायत पर धारा 346 के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी दो बेटियां गांव जंडवाला बिश्नोइयां में विवाहित हैं। उसकी बेटी मनप्रीत कौर उसके पास हनुमानगढ़ आई हुई थी। 28 मई को उसकी बेटी लच्छो ने मनप्रीत को कॉल करके बताया कि मैं घर से जा रही हूं। उसके बाद वह वापिस घर नहीं लौटी। बताया जाता है कि उपरोक्त लड़की पांच-छह माह से गर्भवती है। किसी ने उसे राजस्थान कैनाल की पटरी पर जाते देखा था। इस आधार पर परिजन उसे नहर में तालाश करते रहे। लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। चौटाला पुलिस ने केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

एमसी हो तो श्याम लाल कुक्कड़ जैसा

डबवाली(लहू की लौ)जहां एक तरफ स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ठप होने के कारण शहर के अनेक वार्ड रात्रि को अंधेरे में डूब जाते हैं तो वहीं वार्ड नं. 11 के हालात पार्षद शाम लाल कुक्कड के प्रयासों से अन्य वार्डों से जरा अलग हैं। इस वार्ड  की अधिकांश गलियां रात होते ही प्रकाशमय हो जाती हैं। अंधेरा छंटने के कारण वार्ड वासियों को गली में निकलने से भय नहीं लगता।
दरअसल पार्षद शाम लाल कुक्कड ने अपनी जेब से राशि खर्च कर वार्ड की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करवा दिया है। गलियों में लगे लाइट्स के जो प्वाइंट खराब पड़े थे उन्हें पार्षद ने ठीक करवा दिया है। जहां सीएफल खराब थी तो नईं लगवा दी, जहां वायर, बटन अथवा अन्य फाल्ट थे तो उन्हें भी रिपेयर करवा दिया।
इस संबंध में पार्षद शाम लाल कुक्कड़ ने बताया कि उनके पास पिछले काफी समय से वार्ड में स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायतें लेकर लोग आ रहे थे। नगरपरिषद के पास सामान उपलब्ध नहीं होने के कारण अधिकारियों द्वारा अभी लाइट्स को ठीक करने में असमर्थता जताई जा रही थी। ऐसे में वार्डवासियों की दिक्कत को दूर करने के लिए उन्होंने पहल की। नगरपरिषद ने उन्हें इलैक्ट्रिशियन उपलब्ध करवा दिया एवं उन्होंने अपनी जेब से राशि खर्च कर काफी सामान की खरीद की। इसके बाद खुद इलैक्ट्रीशियन को साथ लेकर गली-गली जाकर स्ट्रीट लाइट्स के खराब प्वाइंटस को ठीक करवाया। वार्ड में खराब पड़े करीब 50 प्वाइंटस को दुरुस्त करवा दिया है। अब रात को वार्ड नं. 11 की किसी भी गली में अंधेरा नहीं होता, अधिकतर स्ट्रीट लाइट ठीक होने से रात को पूरा वार्ड उजाले से भर जाता है। उन्होंने कहा कि वह वार्ड में इस प्रकार के जनहित के कार्य वे भविष्य में भी जारी रखेंगे और वार्डवासियों की समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

संत कबीर जयंती मनाई

डबवाली(लहू की लौ) कबीर चौक पर संत कबीर दास की जयंती  सादगी से विजयंत शर्मा उनके साथियों द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर केलों का प्रसाद वितरित किया गया और संत कबीर दास के जीवन चरित्र को याद किया गया। इस मौके पर राजाराम प्रधान एफसीआई यूनियन , कामरेड जगदीश , कृष्ण लाल बामणिया , महिंद्र बंसल, सतीश खरोड, राजेश डाबला शिवजी राम बागड़ी, संजय, प्रदीप कुमार, गोपाल राम ठाकुर, पंकज ठाकुर, किशोरी डाबला उपस्थित थे।

चार युवकों से 84 बोतल शराब बरामद

डबवाली(लहू की लौ)चौटाला पुलिस के इएएसआइ आत्मा राम ने चार युवकों को 84 बोतल शराब समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस तेजाखेड़ा रोड़ पर माइनर पुल पर मौजूद थी। गांव चौटाला की ओर से दो बाइक आते नजर आए। सामने पुलिस को खड़ा देखकर बाइक चालकों ने पीछे मोडऩे का प्रयास किया तो बाइक फिसल गए। एक बाइक पर गांव तेजाखेड़ा निवासी गुरप्रीत तथा उसके पीछे गोविंद बैठा हुआ था। दोनों ने बीच में 42 बोतल शराब रखी हुई थी। जबकि दूसरे बाइक पर तेजाखेड़ा गांव निवासी कुलदीप तथा विजय सवार थे। बीच में रखे प्लास्टिक बैग से 42 बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस ने उपरोक्त चारों के खिलाफ एक्साइज एक्ट तथा धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है।

स्कूल में 11 पौधे लगाकर शुरू किया पौधारोपण अभियान

डबवाली (लहू की लौ) शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच साल से चलती आ रही मुहिम को आगे बढ़ाते हुए GPS  अगुणिया बास चौटाला स्कूल मे स्टॉफ व ग्रामीणों ने साथ मिलकर 11 पौधे स्कूल में लगाए।
इस मौके पर जन नायक युवा क्लब के साथियों ने संकल्प लिया कि पर्यावरण दिवस हम पूरे जून माह प्रति दिन पौधे लगाएंगे और आने वाले समय पर जो पौधे लगाए गए हैं उनकी देखरेख व नए पौधे लगाकर पूरे गांव को हरियाणा का सबसे ग्रीन गांव बनाया जाएगा।
इस मौके पर अध्यापक अरविंद शर्मा, अध्यापक भजन लाल,जेपी गोदारा, छोटू सहारण,पवन स्वामी, आंनद बिश्नोई,अनिल पुनिया, मुकेश खदरिया, महावीर स्वामी, कृष्ण सोनी।

जनता व कर्मचारियों की मांग नहीं तो परिवहन विभाग का निजीकरण क्यों-तालमेल कमेटी

डबवाली (लहू की लौ)स्टेज कैरिज स्कीम 2016 रद्द करने व लम्बित मांगों को लागू करने के प्रति गम्भीर नहीं सरकार। सभी डिपुओं की तालमेल कमेटी 8 जून को महाप्रबंधकों के माध्यम से महानिदेशक राज्य परिवहन को ज्ञापन सौंप कर विभाग के निजीकरण पर रोक लगाने व मांगों को लागू करने की पुरजोर मांग की जाएगी।*
हरियाणा रोड़वेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के वरिष्ठ नेता व हरियाणा रोड़वेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया, सिरसा डिपो के प्रधान मदनलाल खोथ व डबवाली सब डिपो के प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने सयुंक्त ब्यान में बताया गत दिवस परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ बातचीत में तालमेल कमेटी ने स्टेज कैरिज स्कीम 2016 के खिलाफ तर्कों सहित लिखित सुझाव व एतराज़ देकर परिवहन विभाग के निजीकरण का डटकर विरोध किया। फिर भी  कर्मचारियों के एतराज़ व सुझाव को दरकिनार करके कोरोना महामारी की आड़ में विभाग का निजीकरण कर रही हैं सरकार। कर्मचारी नेताओं ने जोर देकर कहा प्रदेश की जनता, छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों व रोड़वेज कर्मचारियों की परिवहन विभाग के निजीकरण की मांग नहीं फिर भी सरकार प्राइवेट बसों को रूट परमिट देकर विभाग को बर्बाद करने पर क्यों अड़ी हुई है?उन्होंने कहा प्राइवेट बसें सरकार को भी भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा रही है, एक प्राइवेट बस प्रति माह सरकार को एकमुश्त 14 हजार रुपये टैक्स दे रही है जबकि हरियाणा रोड़वेज की एक बस प्रति माह 40 हजार से 60 हजार रुपये टैक्स दे रही है।उन्होंने बताया स्टेज कैरिज स्कीम के तहत मुख्य मार्गों पर परमिट देना मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है। कर्मचारी नेताओं ने जोर देकर कहा परिवहन विभाग के निजीकरण व प्राइवेट बसें चलने से जनता को बेहतर परिवहन सेवा नहीं मिलेगी व स्थाई रोजगार के अवसर समाप्त हो जाएंगे। कर्मचारी नेताओं ने कहा स्टेज कैरिज स्कीम 2016 के तहत प्राइवेट बसों को रूट परमिट देने बारे अचानक आनन-फानन में स्टेज कैरिज स्कीम 2016 को लागू करने की सरकार की क्या मजबूरी हो गई। एक तरफ तो देश व प्रदेश की जनता कोरोना महामारी के संकट से जूझ रही है, दूसरी तरफ सरकार जल्द बाजी में स्टेज कैरिज स्कीम लागू करके निजीकरण की प्रक्रिया शुरू करके विभाग को तहस-नहस करने पर तुली हुई है। कर्मचारी नेताओं ने कहा सरकार रोड़वेज कर्मचारियों के विरोध के चलते निवर्तमान परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता 13 जून  2017 में हुई मीटिंग में स्टेज कैरिज स्कीम को रद्द कर चुकी हैं, अब फिर सरकार  इस स्कीम को लागू करके वादाखिलाफी कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार प्राइवेट रूट परमिट देने की स्कीम को संशोधन करने की बजाए रद्द करें। पूंजीपतियों का मोह छोड़ कर विभाग में बढ़ती आबादी अनुसार 14 हजार सरकारी बसें शामिल करें ताकि आम जनता व छात्र-छात्राओं को बेहतर व सुरक्षित परिवहन सेवा मिलने के साथ 84 हजार बेरोजगारों को स्थाई रोजगार मिल सकें। उन्होंने बताया स्टेज कैरिज स्कीम को रद्द करने व लम्बित मांगों को लागू करने की मांग को लेकर सभी डिपूओं की तालमेल कमेटी अपने अपने डिपो में 8 जून को महाप्रबंधकों के माध्यम से महानिदेशक राज्य परिवहन को ज्ञापन भेजेंगी। उसके बाद तालमेल कमेटी की एक दर्जन टीमों द्वारा 16 जून से 29 जून तक सभी डिपुओं में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करके विभाग के निजीकरण का विरोध किया जाएगा।
कर्मचारी नेताओं ने कहा परिवहन मंत्री के साथ 6 जनवरी को हुई बैठक में मानी गई मांगों को लागू ना करके सरकार कर्मचारियों को आन्दोलन के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कोरोना महामारी के दौरान मौत के मुंह में रह कर कर्मचारी जोखिम भरी ड्यूटी कर रहे हैं। परन्तु सरकार द्वारा पीपीई किट सहित सभी उपकरणों का प्रबंध नहीं किया जा रहा। उन्होंने 50 लाख रूपये एक्शग्रेसिया बीमा पॉलिसी में शामिल करने, जोखिम भत्ता व इंसेंटिव देने, लॉकडाउन के समय विभाग को करोड़ों रूपये के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज देने के अलावा तीन वर्ष का बकाया बोनस देने, 2002 से पहले के भर्ती कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने,परिचालकों का ग्रेड पे बढ़ाने, कर्मशाला कर्मचारियों के कटौती किये राजपत्रित अवकाश पहले की तरह लागू करने, 2016 में भर्ती चालकों को पक्का करने,परिचालकों को ई टिक्टींग मशीन उपलब्ध करवाने, विभाग में बढ़े हुए किराये को राउंड फिगर में लागू करने, शिक्षा भत्ता व रोके गए डीए व एलटीसी का भुगतान करने,सभी खाली पदों पर पक्की भर्ती करने व सभी श्रेणियों के खाली पड़े प्रॅमोशनल पदों पर प्रमोशन करने आदि मांगों को अनेक मीटिंगों में मान लेने के बाद भी लागू नहीं करने से कर्मचारियों में भारी रोष है।

चना किसानों से हो रहीं लूट-अभय सिंह

चंडीगढ़ (लहू की लौ) इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला ने बताया कि पिछले दिनों हिसार की मंडी में चना किसानों की लूट का मामला सामने आया कि सरकारी एजेंसी हैफेड द्वारा प्रति बोरी की तुलाई में करीब 5 किलो चने की ज्यादा की लूट की गई, इसमें करीब 250 रुपए प्रति बोरी किसानों को लूटा गया। दुर्भाग्य की बात तो ये है कि इस दौरान वहां जिला प्रशासन का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था और किसानों को रातभर मंडियों में ही सोना पड़ा। किसानों से 100 रुपए आढ़त के नाम पर भी काटे गए जबकि सरकार पहले ही कह चुकी है कि चने की खरीद में किसान से कोई भी आढ़त का पैसा नहीं काटा जाएगा। इस दौरान किसानों ने मंडी प्रधान व सरकारी एजेंसी के अधिकारियों पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा-जजपा किसानों की आज तक की सबसे बड़ी अनेदखी करने वाली सरकार साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसी द्वारा किसानों को लूटने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी धान, गेहूं और सरसों की फसलों को लेकर किसानों को लूटने के मामले प्रदेश की जनता के सामने उजागर हो चुके हैं। हिसार की मंडी में चने की फसल के लिए किसान पहले दर-दर भटकता रहा फिर जब तोलने का समय आया तो प्रत्येक कट्टे में सरकारी एजेंसी हैफेड द्वारा प्रति कट्टा पांच किलोग्राम अधिक तोला गया। किसानों द्वारा जब ये चोरी पकड़ी गई तो सरकार की पोल खुल गई।
इनेलो नेता ने सरकार के उस दावे को खोखला करार देते हुए कहा कि जो सरकार ग्रेड-1 धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1835 से 1887 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने पर अपनी पीठ थपथपा रही है, वह तो मात्र 2.9 प्रतिशत की बढ़ौतरी है जबकि सरकार द्वारा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार अपने आपको किसान हितैषी होने का ढिंढोरा पीट रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई राहत सरकार द्वारा नहीं दी गई है। ऊपर से मंडियों में किसानों को लूटने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। चने के दाने का साइज छोटा बताकर खरीद न करना किसानों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। किसानों से करीब 300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से लेकर खराब चने की खरीद का मामला भी सामने आया है जबकि जिस किसान का चना अच्छी गुणवत्ता का है उसका चना नहीं खरीदा जा रहा है। हद तो तब हो गई जब किसानों से खाने के 60 रुपए सरकार द्वारा वसूले गए। 

नेहरू स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन


डबवाली (लहू की लौ) नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों में ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया इस प्रतियोगिता में नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विभिन्न छात्र छात्राओं ने भाग लिया  प्रतियोगिता  का मुख्य विषय पर्यावरण सुरक्षा था।
इस अवसर पर नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निर्देशक हरि प्रकाश शर्मा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन की एक ऐसी नींव है जो हमारे जीवन के प्रत्येक पक्ष से संबंधित है हमें हमारा पर्यावरण दूषित वस्तुओं से बचा कर रखना होगा आधुनिक युग में फैली कोरोना कि यह बीमारी भी हमारे पर्यावरण में उपस्थित विभिन्न प्राणियों के स्वास्थ्य को खराब कर रही है जिससे पूरे विश्व भर में यह विकट स्थिति उत्पन्न हो गई जिसका सामना आज पूरा विश्व कर रहा है इसीलिए हमें खुद को व अपने आसपास के पर्यावरण को साफ रख कर सहयोग देना चाहिए
 स्कूल के प्रधानाचार्य  जीवन सिंगला ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण अर्थात् परि+आवरण। हमारे आस-पास का वातावरण। अगर हमारे आसपास का वातावरण दूषित होगा इसका सबसे ज्यादा प्रभाव हमारे अपने  स्वास्थ्य पर पड़ेगा उन्होंने बच्चों को वृक्ष लगाने की सलाह दी उन्होंने वृक्षों का महत्व बताते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की अनमोल कुंजी है यह प्रकृति का वह उपहार है जिसकी कोई कीमत नहीं है क्योंकि वृक्षों से हमें छाया, ऑक्सीजन, औषधियां आदि वस्तुएं जिन पर हमारा जीवन निर्भर करता है, मिलती हैं इसीलिए हमें अपने आसपास पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए। प्रतियोगिता के आयोजन मे प्राध्यापक पुनीत सिंगला व पिंकी वर्मा  की मुख्य भूमिका रही।  अध्यापकों ने बच्चों को पर्यावरण बचाने के लिये प्रेरित किया।

माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ने आयोजित की ऑनलाइन प्रतियोगिता

डबवाली (लहू की लौ)माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां ने विश्वभर में फैली हुई कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते महाविद्यालय ने कोविड-19 कोरोना वायरस जागरूकता अभियान में आहुति डालते हुए महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता का निर्देशन कॉलेज प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता स्याल ने किया।
उक्त प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में संस्था सचिव मंदर सिंह सरां ने कहा कि सभी छात्राओं ने लॉकडाउन का पालन करते हुए घर मे रह कर समय का सही सदुपयोग किया और छात्राओं को आधुनिक तकनीकी के साथ जुडऩे का अवसर मिला। प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर डॉ सुभाष चंद्र ने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से कहा कि हम छात्राओं को कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रेरित कर रहे है, बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
पीपीटी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एमएम कॉलेज ऑफ एजूकेशन से वर्षा नागपाल, हिन्दू कॉलेज ऑफ एजूकेशन सोनीपत से लोकेश द्वितीय व शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजूकेशन सिरसा से पायल अग्रवाल व बीएसके कालेज ऑफ एजूकेशन मंडी डबवाली से निधि जिंदल तृतीय स्थान पाने में कामयाब रहे। कविता प्रतियोगिता में सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय सिरसा से पूर्वा शर्मा प्रथम, हिन्दू कॉलेज ऑफ एजूकेशन सोनीपत से शिखा मालिक द्वितीय स्थान पर व शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजूकेशन से गोविंद व बीपीएस महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां सोनीपत से चीनू कुमारी तृतीय स्थान पर रही।
बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में एमएम कॉलेज ऑफ एजूकेशन फतेहाबाद से दिव्या प्रथम, माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय की अमनिंदर कौर द्वितीय व शाह सतनाम जी कालेज ऑफ एजूकेशन की बिंदिया व माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय की ही एकता तृतीय स्थान पर रही।

बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन

डबवाली (लहू की लौ) भगवान श्री कृष्ण शिक्षण महिला महाविद्यालय में ईको क्लब ने ऑनलाइन बेस्ट आऊट ऑपु वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया।  प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने घर में बचे कचरे से पुन: चक्रण द्वारा नई वस्तुओं का निर्माण किया और अपनी प्रतिभा को निखारा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम पर्यावरण में कूड़े कचरे की मात्रा को कम करके इसे सरंक्षित कर सकते हैं। छात्राओं ने प्रतियोगिता में बचे हुए कागजों, धागों, बटनों, टूटे हुए शीशों, खाली बोतलों व बचे हुए मोतियों का प्रयोग किया।
यह जानकारी देते हुए क्लब प्रभारी सिमता सेतिया ने बताया कि प्रतियोगिता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम गुप्ता के निर्देशन में करवाया गया। प्रतियोगिता के घोषित परिणाम में बीएड प्रथमा वर्ष की छात्रा परमजीत कौर प्रथम, द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा द्वितीय और द्वितीय वर्ष की अनिता  व संजू बीए प्रथम वर्ष ने तीसरा स्थान पाया। निर्णायक मण्डल की भूमिका डॉ. पूनम गुप्ता, डॉ. कमलेश यादव, डॉ. सुमन छाबड़ा व अंजू यादव ने निभाई। इस मौके पर डॉ. पूनम गुप्ता ने ऑन लाइन माध्यम से छात्राओं को पर्यावरण सरंक्षण के लिए जागरूक किया और पर्यावरण सरंक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने व कचरा प्रबंधन के लिए प्रेरित किया।

84 बोतल देशी शराब सहित चार युवक

सिरसा (लहू की लौ)जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत  जिला की सदर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव चौटाला क्षेत्र से चार युवकों को 84 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान गुरप्रीत पुत्र पप्पा सिंह, गोविंद पुत्र गुरदयाल सिंह, कुलदीप पुत्र मनफूल व विजय पुत्र भाला राम निवासियान तेजाखेड़ा के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में आबकारी अधिनियम व भा.द.सं.की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

14,450 रुपए की जुआ राशि के साथ पांच लोग काबू

सिरसा (लहू की लौ)जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान बाल्मीकि चौक सिरसा क्षेत्र से महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 5 लोगों को 14,450 रु. की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किये हैं। पकड़े लोगों की पहचान सुनील कुमार पुत्र मुकुंद निवासी कांडा कॉलोनी सिरसा, राकेश पुत्र श्याम लाल, गुलशन पुत्र बंसी लाल निवासी नजदीक खालसा हाई स्कूल सिरसा, धीरज कुमार पुत्र रमेश लाल निवासी मेला ग्राउंड सिरसा व जोनी उर्फ नितिन पुत्र सतीश कुमार निवासी कीर्ति नगर, सिरसा के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते थाना शहर सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में गेम्बलिंग एक्ट व भा.द.सं. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

बाल मन्दिर स्कूल में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

डबवाली (लहू की लौ) बाल मन्दिर स्कूल में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अभिभावको ने वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
प्रिंसीपल सुरेन्द्र कुमार कौशिक ने विद्यालय प्रशासनिक कार्यालय में आए हुए अभिभावकों से आज वृक्षारोपण करवा कर पर्यावरण दिवस मनाया। इसके बाद बातचीत करते हुए प्रिंसीपल कौशिक ने कहा कि स्वच्छ शुद्ध, हरित पर्यावरण के लिए बाल मंदिर की अपनी अनूठी पहचान है और इसी पहचान में चार चांद लगाने के लिए विद्यालय परिसर में प्रतिवर्ष वन महोत्सव, विश्व पर्यावरण दिवस, पृथ्वी दिवस या किसी शुभावसर पर वृक्षारोपण किया जाता है और पृथ्वी एवं पर्यावरण को सुन्दर, स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दिया जाता है। इस मौके पर अभिभावकों ने अपने वक्तव्य में कहा कि इतने विशाल परिसर को साफ सुथरा और हरा भरा बनाए रखना नि:संदेह प्रशंसनीय है।
प्रिंसीपल सुरेन्द्र कौशिक ने उपस्थित अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लॉकडाऊन से जो पर्यावरण में सुधार हुआ है वो पिछले 60 वर्षों में किए गए प्रयासों से भी नहीं हुआ। प्रकृति अब दूल्हन की तरह सज संवर कर सुन्दर रूप में हमारे सामने है। हमने अब अपने आचार व्यवहार से इसे दूषित और शोषित नहीं करना है। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर शुभ संकल्प लेना चाहिए कि हम सदैव इसे स्वस्थ एवं स्वच्छ रखेंगे। पर्यावरण की सुरक्षा हमारे जीवन की सुरक्षा है।

6 June. 2020





05 जून 2020

हरियाणा में आज कोरोना के 316 नये केस, देखें मेडिकल बुलेटिन


सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयास लाए रंग, विदेश में फंसे ऐलनाबाद के भगत सिंह दयाल व रतिया की सुमन लौटे अपने घर

सकुशल घर वापसी होने पर भगत ङ्क्षसह व सुमन ने सांसद का किया धन्यवाद, परिजनों ने भी सांसद का जताया आभार
सिरसा(लहू की लौ) कोरोना वैश्विक महामारी के कहर से पूरा विश्व संकट से जूझ रहा है। लॉकडाउन के चलते विदेशों में देश के विभिन्न जिला के नागरिक फंसे हुए हैं। इन्हीं में ऐलनाबाद के भगत सिंह दयाल व रतिया की सुमन भी थी, जोकि विदेश में अलग-अलग जगहों पर लॉकडाउन के चलते फंसे होने के कारण अपने घर नहीं लौट पा रहे थे। जब दोनों परिवार वालों ने इस बारे सांसद सुनीता दुग्गल को अवगत करवाया तो सांसद ने आश्वासन दिया कि वे इन्हें जल्द विदेश से घर वापस लाएंगी। सांसद ने दोनों के घर वापसी के लिए विदेश मंत्रालय में पत्र लिखने के साथ-साथ विदेश मंत्री जयशंकर से बात भी की। इस तरह से सांसद के प्रयास रंग लाए और दोनों भगत सिंह दयाल व सुमन अपने घर वापस सकुशल लौट आए। दोनों के घर लौटने पर परिवार वालों ने तय दिल से आभार व्यक्त किया। सांसद के इस काम की पूरे लोकसभा क्षेत्र में तारिफ हो रही है।
सिरसा जिला के ऐलनाबाद का भगत सिंह दयाल यूएई में काम करते हैं और वे वहीं रहते हैं। अचानक भगत सिंह दयाल के पिता की तबीयत खराब हो गई। ऐसे में भगत सिंह दयाल को यूएई से ऐलनाबाद अपने घर आना था। लेकिन लॉकडाउन के चलते उनके वापिस आने में कठिनाई आ रही थी। सभी कौशिशों के बावजूद भी वह अपने घर नहीं लौट पा रहा था। ऐसे में जब भगत सिंह दयाल के परिवार वालों ने इस बारे सांसद सुनीता दुग्गल को अवगत करवाया तो सांसद ने उन्होंने आश्वासन दिया कि वे भगत सिंह दयाल को घर वापिस लाएंगी। सांसद ने भगत सिंह दयाल के पासपोर्ट आदि सभी जानकारियों के साथ विदेश मंत्रालय में पत्र लिखा और विदेश मंत्री जयशंकर से फोन पर कई बार बात की। सांसद के प्रयासों का ही परिणाम रहा कि ऐलनाबाद के भगत सिंह दयाल यूएई से सकुशल अपने घर लौट आए।
इसी प्रकार रतिया से सन 2017 से सुमन रानी पुत्री सुखचरन अरोडा टिब्बा कलोनी निवासी यूक्रेन में पढाई कर रही रही है कोरोना महामारी के चलते यूक्रेन में 31 दिसम्बर तक लॉक डाउन है जिसको लेकर भारत के सभी छात्र भारत वतन वापसी कर रहे थे लेकिन दो बार एम्बेसी में अप्लाई करने पर भी एयर इंडिया फ्लाइट सूची में सुमन का नाम न होने से सुमन की टेंशन बढ गई। जिस पर परिवार ने सांसद सुनीता दुग्गल से सम्पर्क किया और
पुरे मामले अवगत करवाया । सांसद दुग्गल ने मामले की जानकारी लेकर विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा व विदेश मंत्री से बात की और बेटी सुमन से यूक्रेन में  बात कर आश्वासन दिया की घबराने की जरूरत नही है जल्द समाधान होगा । वही 3 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट थी उसमें भी सुमन का नाम नही था । जिस पर देर शाम सांसद दुग्गल ने यूक्रेन में फिर सुमन से बात की और उसके बाद फिर विदेश मंत्री से बात की जिसके बाद एम्बेसी से मेल आई और ऐन मोके पर एयर इंडिया की टिकट बुक हो पाई। जिसके बाद सुमन बुधवार रात वापिस लोटी। सांसद सुनीता दुग्गल के कडे प्रयास से सुमन अरोडा  बुधवार रात्रि को अपने वतन लौटी। 

शहर की सड़कों के सौंदर्यकरण में रोड स्वीपिंग मशीन निभाएगी अहम भूमिका : उपायुक्त

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने नगर परिषद कार्यालस से रोड स्वीपिंग मशीन को झंडी दिखाकर किया रवाना
सिरसा(लहू की लौ) रोड स्वीपिंग मशीन अब सिरसा शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाने में सहभागी बनेगी। शुक्रवार को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने नगर परिषद कार्यालय से मशीन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगर परिषद वाइस चेयरमैन रणधीर सिंह, नगर परिषद सचिव गुरशरण सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक जोगिंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि जिला के शहरी क्षेत्र की सौंदर्यकरण में रोड़ स्वीपिंग मशीन अहम भूमिका निभाएगी। शहरी क्षेत्र की सड़कों को ये मशीन मिलने के बाद और अधिक सफाई व्यवस्था दुरूस्त होगी। उन्होंने कहा कि सफाई के साथ ही इस मशीन के माध्यम से सड़क से कचरा भी रोड स्वीपिंग मशीन उठाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे सफाई व्यवस्था के कार्य में आगे आकर अपने शहर को साफ.सुथरा बनाये रखने में अपनी भूमिका अदा करें। सफाई व्यवस्था को बेहतर रखकर हम एक सुंदर समाज की कल्पना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता एक बेहतर उपाय है। हर व्यक्ति साफ-सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और जिला को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना सहयोग करें। उपायुक्त ने मशीन को चलवाकर मशीन की सफाई तकनीक की
जानकारी ली।
एक्सईएन सुमित मलिक ने उपायुक्त को रोड स्वीपिंग मशीन की कार्यशैली के बारे में बताया कि मशीन में बड़े-बड़े साइज के ब्रश लगे हैं। ये मशीन के सेंटर और साइड में लगे हैं,जो सड़कों की सफाई करते रहते हैं। दोनों तरफ लगे ब्रश गोल-गोल घूम कर कचरे को सड़क के बीचों-बीच लाते हैं और बीच का ब्रश सड़क से कचरे को सेक्शन के माध्यम से डम्प टैंक में एकत्र करता है। उन्होंने बताया कि मशीन में साथ-साथ छिड़काव होने से सफाई के दौरान धूल नहीं उठेगी। 

गेहूं उठान की जानकारी दिए बगैर बिल अप्रूव करता रहा इंस्पेक्टर, डीएफएससी ने नोटिस जारी कर जिम्मेवार ठहराया

निरीक्षक राजदीप के दायरे में आते हैं सात खरीद केंद्र, डीएफएससी ने नोटिस में माना-संबंधित निरीक्षक के कारण रुका भुगतान
डबवाली(लहू की लौ)कोरोना संकट के बीच गेहूं खरीद प्रक्रिया में उलझी रही तो अब व्यापारियों तथा किसानों को पेमेंट के लिए संबंधित खरीद एजेंसियों से जुड़े कर्मचारियों की लापरवाही की सजा भुगतनी पड़ रही है। डबवाली से जुड़े मामले में डीएफएससी सिरसा ने निरीक्षक राजदीप सिंह को नोटिस जारी किया है। नोटिस के मुताबिक संबंधित निरीक्षक आइ फार्मों की अप्रूवल तो दे देता था, लेकिन खरीद किए गए गेहूं के उठान बारे ऑनलाइन प्रमाण पत्र नहीं देता था। अधूरी जानकारी के कारण संबंधित के दायरे में आने वाले सात खरीद केंद्रों की पेमेंट का भुगतान नहीं हुआ है। डीएफएससी नीरज शर्मा ने राजदीप सिंह को उक्त केंद्रों के बकाया बिल, ऑनलाइन अप्रूव किए गए आइ फार्मों से संबंधित उठान के आंकड़े, बिल, गेहूं उठान की सूचना से संबंधित दस्तावेज उपलबध करवाने के आदेश दिए हैं।
यह है मामला
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का निरीक्षक राजदीप सिंह डबवाली, लोहगढ़, देसूजोधा, राजा राम चिरंजी लाल, गणपति राइस मिल, ओल्ड हरियाणा कॉटन फैक्टरी, ओमप्रकाश बब्बर एंड संस, महावीर राइस मिल खरीद केंद्र में गेहूं खरीद कर रहा है। आढ़ती गेहूं खरीद के बाद आइ फार्म जमा करवाते थे, उसकी अप्रूवल दे देता। जबकि उठान बारे ऑनलाइन प्रमाण पत्र नहीं देता था। ऐसे में दस्तावेज अधूरे होने के कारण संबंधित आढ़ती तथा किसानों को भुगतान नहीं हो पाता था। डीएफससी ने नोटिस में लिखा है कि डबवाली मंडी का 26 मई, लोहगढ़ मंडी से संबंधित बिल 27 मई को सर्कल कार्यालय में जमा करवाया गया था। लेकिन गेहूं उठान का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। जबकि निरीक्षक प्रतिदिन दी जाने वाली रिपोर्ट में संपूर्ण खरीद का उठान दर्शाता रहा।

निरीक्षक को जिम्मेवार ठहराया गया है
नोटिस में डीएफससी ने कहा है कि निरीक्षक ने 18 मई के बाद के बिल सर्कल कार्यालय में जमा करवाए गए हैं। लेकिन सातों खरीद केंद्रों से संबंधित बकाया बिल अभी तक उपलब्ध नहीं करवाए जाने के कारण भुगतान नहीं हुआ है। इसके लिए संबंधित अधिकारी ने राजदीप सिंह को जिम्मेवार ठहराया है।

महकमें के एक निरीक्षक ने गेहूं खरीद संबंधी कागजात पूरे नहीं किए हैं। लेकिन नोटिस सभी निरीक्षकों को जारी कर दिया। मेरी कोई गलती नहीं है। क्योंकि मैंने पूरे दस्तावेज जमा करवाए हैं। आढ़तियों-किसानों की पेमेंट आ रही है। मैं नोटिस का जवाब दे दूंगा।
-राजदीप सिंह, निरीक्षक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, डबवाली

एसडीएम कार्यालय के आगे कर्मचारियों का धरना, सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन

डबवाली(लहू की लौ)सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले विभिन्न विभागीय यूनियनों के कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को एसडीएम कार्यालय के समक्ष दो घंटे धरना दिया। मांग व मुद्दों को लेकर कर्मचारियों ने नारेबाजी कर रोष जताया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व सर्वकर्मचारी संघ डबवाली के प्रधान सुभाष ढ़ाल कर रहे थे। दोपहर बाद 1 बजे कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार संजय चौधरी को ज्ञापन सौंपा। धरने का संचालन कृष्ण कायत ने किया।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार कोविड-19 आपातकाल की आड़ में कर्मचारियों की छंटनी कर रही है, उनके आर्थिक हितों पर कुठाराघात कर रही है। महंगाई भत्ते व एलटीसी सहित अन्य भत्तों पर रोक लगाना इसी कड़ी का हिस्सा है । 1983 पीटीआई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदत्त समय पूर्व कार्य मुक्त करना कर्मचारी विरोधी नीतियों का नतीजा है । हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला सहसचिव गुरमीत सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए सरकार से मांग की कि दस वर्षों से विभाग में सेवा कार्य कर रहे पीटीआई शिक्षकों के हित में सरकार सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करे व कोई नीति बनाकर इन्हें सेवा सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन डबवाली के प्रधान राहुल शर्मा ने सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व स्वास्थय विभाग सहित सभी विभागों में लगे आउटसोर्सिंग से हटाए गए कर्मचारियों की सेवा बहाल करने की मांग की और सरकार को चेताया कि कर्मचारी विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा और तुगलकी फरमानों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
धरने को स्वास्थ्य विभाग से सुमित्रा देवी, मिड-डे-मील वर्कर यूनियन की प्रधान राज रानी, आंगनबाड़ी यूनियन की पूर्व प्रधान वीरों देवी, भवन-निर्माण कामगार यूनियन के प्रधान राजविंदर सिंह व प्रधान सुभाष ढाल ने भी संबोधित किया। धरने में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ से सचिव कालूराम, राजेंद्र जाखड़, नानक चंद,बलौर सिंह, गुरविंदर सिंह, भीमराय, मनोज बूमरा वोकेशनल एजुकेशन यूनियन से राजवीर सिंह के अलावा बहुत से अध्यापकों, मिड-डे-मील वर्कर्स , आंगनबाड़ी,  बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

हाई कोर्ट ने निजी स्कूल एसोसिएशन और सरकार को किया नोटिस, 15 जून तक देना होगा जवाब

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा फीस बढ़ोतरी मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान
चंडीगढ़ (लहू की लौ) गए थे नमाज पढऩे रोजे गले पड़ गए। कुछ इसी तरह का वाक्या प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के साथ वीरवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में हुआ। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण काल में चल रहे लाकडाउन के दौरान फी
स वसूली और नए सत्र से फीस बढ़ोतरी मामले को लेकर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की शरण ली थी। इसी मामले में स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार भी अधिवक्ता अभिनव अग्रवाल के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों का पक्षकार बन गए। वीरवार को मामले में पहली सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन की तरफ से अधिवक्ता अभिनव अग्रवाल ने माननीय हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजमोहन के समक्ष हरियाणा एजुकेशन एक्ट 1995 के सेक्शन चैप्टर छह के सेक्शन 17(5) की विस्तृत चर्चा की और बताया कि प्रत्येक निजी स्कूल को हर साल ऑडिट बैलेंस सीट निदेशालय के समक्ष जमा कराने के आदेश दिए हुए हैं। संगठन ने शिक्षा निदेशालय को इस संबंध में एक शिकायत दी थी। जिस पर शिक्षा निदेशालय ने 18 दिसंबर 2019 को प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को क्षेत्रीय कार्यालयों में अपने स्कूल की ऑडिट बैलेंस सीट 31 दिसंबर तक जमा कराने के आदेश दिए थे। इन आदेशों में निदेशालय ने यह भी स्पष्ट किया था कि निर्धारित अवधि में ऑडिट बैलेंस सीट जमा नहीं कराने पर फार्म छह अधूरा माना जाएगा। संगठन की तरफ से यह बात भी कोर्ट के समक्ष रखी गई कि अधिकांश निजी स्कूलों ने ऑडिट बैलेंस सीट शिक्षा निदेशालय के समक्ष जमा नहीं कराई है। इसी वजह से उनका फार्म छह भी अधूरा पड़ा है।
वहीं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की पैरवी कर रहे अधिवक्ताओं की तरफ से भी कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ये मसला सरकार और निजी स्कूलों के बीच का है, इसमें संगठन का कोई लेना देना नहीं है। निजी स्कूल एसोसिएशन ने बच्चों की फीस बढ़ोतरी करने व लाकडाउन अवधि के दौरान अभिभावकों से फीस लेने संबंधी बातें भी रखी। प्राइवेट स्कूलों की मांग थी कि फार्म नंबर छह के अनुसार बच्चों से फीस लेने की अनुमति दी जाए और सरकार ने जो आदेश किए हैं, उन्हें स्थगित कराया जाए। न्यायाधीश राजमोहन ने मामले की सुनवाई करते हुए स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन द्वारा ऑडिट बैलेंस सीट संबंधी एक्ट का हवाला देते हुए इसकी अनुपालना नहीं करने अनुरोध पर हरियाणा सरकार और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन को नोटिस जारी करते हुए 15 जून तक जवाब तलब किया है। हाई कोर्ट के कड़े रुख के बाद निजी स्कूल एसोसिएशन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं इस मसले में अब तक शिक्षा निदेशालय में ऑडिट बैंलेंस सीट जमा कराने से बचने वाले स्कूलों पर भी कार्रवाई की तलवार लटकना तय है। 

युवा मोर्चा अध्यक्ष ने एसडीएम पर किया पलटवार

डबवाली(लहू की लौ)भाजपा युवा मोर्चा डबवाली के अध्यक्ष विजयंत शर्मा ने धारा-144 की उल्लंघना मामले में एसडीएम पर पलटवार किया है। उनका कहना है कि 27 मई को एसडीएम निर्धारित समय सुबह 9 बजे कार्यालय आ जाते तो मामला निपट जाता। लेकिन वे आए ही 11 बजे थे। उनकी समस्या सुनने की अपेक्षा सीधा कार्यालय में घुस गए। विजयंत शर्मा के अनुसार रेहड़ी चालकों की समस्या संबंधी एसडीएम से बातचीत करने के लिए वह तथा पार्षद बलजीत सिंह एसडीएम कार्यालय गए थे। उन दोनों के अलावा वहां कोई नहीं था। एसडीएम के कार्यालय में देरी से आने के कारण वहां लोग आने लगे। पार्षदों के अलावा रेहड़ी वाले तथा उनके परिवारों ने धरना लगा लिया। उनका मकसद प्रशासनिक अधिकारी को नीचा दिखाना कतई नहीं था, वे तो चाहते थे कि एसडीएम आएं और समस्या का तुरंत समाधान हो जाए। लेकिन वे बार-बार बुलाने के बावजूद नहीं आए। युवा मोर्चा के अध्यक्ष का कहना है कि इस संबंध में वे उपायुक्त सिरसा से मिलने गए थे। किसी कार्य में व्यस्त होने की वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। उन्होंने धारा 144 का उल्लंघन नहीं किया है।

चौटाला में ओलावृष्टि से नरमा को नुकसान, किसानों ने मांगा मुआवजा

डबवाली(लहू की लौ)वीरवार शाम को गांव चौटाला में ओलावृष्टि से संगरिया रोड पर हनुमान मंदिर के पीछे स्थित खेतों में नरमा की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजा मांगा है। किसान राजेश बिश्नोई, पवन कुमार, हनुमान, महावीर नैन, दलीप बिश्नोई ने बताया कि शाम को करीब 15 से 20 मिनट तक ओलावृष्टि हुई है। जिससे नरमा के पौधे की टहनी टूट गई है। फसल को करीब 100 फीसद नुकसान हुआ है। इस सम्बंध में उन्होंने प्रशासन को सूचित किया है। किसानों के अनुसार प्रति एकड़ खर्च करीब 6000 हुआ था, मेहनत अलग हुई थी। प्राथमिक नजर से फसल लगभग खराब हो चुकी है। किसानों के अनुसार पुन: खेत तैयार करने और नरमा बीजांत करने में काफी समय लगेगा। हालात इतने खराब हैं कि यह असम्भव प्रतीत होता है। किसानों के अनुसार ओलावृष्टि गांव के एक हिस्से में हुई,उसी क्षेत्र के खेत प्रभावित हुए।

डबवाली से युवक लापता, 12 दिन बाद सुराग नहीं


डबवाली(लहू की लौ)डबवाली के सिरसा रोड पर रहने वाले 33 वर्षीय युवक का करीब 12 दिन बाद भी सुराग नहीं लगा है। वह 23 मई को घर से गायब हुआ था। पुलिस ने उसकी पत्नी की शिकायत पर धारा 346 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस में दी शिकायत में ममता ने बताया है कि उसका पति संदीप मलोट स्थित शराब ठेका पर कार्यरत है। वह 22 मई को डबवाली लौटा था। 23 मई को रात करीब पौने 12 बजे उसकी आंख खुली तो वह गायब था। घर का मुख्य गेट भी खुला पड़ा था। उसने इसकी जानकारी ससुर देसराज को दी। उसका कोई सुराग नहीं लगा। संदीप के एक बेटा तथा एक बेटी है।

पर्यावरण की सीमा : मायके से लाई हरियाली की विरासत, ससुराल में बिखेरी खुशबू

डबवाली (लहू की लौ) पर्यावरण से मित्रता समय की जरुरत
है। प्रयास हमें घर से करना होगा। जैसा की 45 वर्षीय सीमा सग्गू कर रही हैं। देहरादून की वादियों में पली-बढ़ी यह बेटी डबवाली में विवाहिता हैं। ससुराल में मायके जैसी हरियाली तथा पक्षियों की चहचहाट करने का सपना देखा था। ख्यालों को हकीकत में बुनना शुरु किया। पौधारोपण करने लगी, पेड़ बड़े होते गए तो धीरे-धीरे कुछ नया करने की ठानी। घर से पड़े टूटे मटकों, चाय के कप, ईंट-पत्थरों आदि ढेर सारा वेस्ट मेटीरियल इक्ट्ठा कर लिया। वेस्ट पर पेंटिंग करके उसे बेस्ट बना दिया। ऊंचे पेड़ों पर पेंटिंग किए चाय के कपों को लटकाकर उसमें पौधे लगा दिए। अब एक पौधे पर अनेक पौधे बढ़ते दिखाई देते हैं।
सीमा सग्गू की इस बगिया में पौधों के साथ बांस, नारियल या फिर टोकरी में पराली डालकर सकोरे लटकाए हुए हैं, पूरा दिन पक्षियों की चहचहाट रहती है। अत्याधिक गर्मी या सर्दी से पौधों को बचाने के लिए ग्रीन हाऊस बना रखा है, तो कहीं छात्ता तले पौधे ऊंचाई छूते नजर आते हैं। अब तो ससुराली सीमा को पर्यावरण मित्र कहते नहीं थकते।

घर में हो पर्यावरण की सीमा, घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य
शहरों में जमीन लगातार कम होती जा रही है, तो वहीं विकास के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जारी है। ऐसे में पर्यावरणीय हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए घर की सीमा का ही प्रयोग करना होगा। अपने इस प्रयास को सीमा ने अगले एक वर्ष में घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

पौधों का संरक्षण ही संकल्प
सीमा सग्गू का लक्ष्य है कि जितने पौधे उनकी बगिया में लगे हैं, उनको संरक्षित रखना। ताकि ये निरंतर बढ़ते जाएं और बहुत बड़े पेड़ बन जाएं। पौधों को किसी तरह की बीमारी न लगे, इसलिए उनकी बच्चों की तरह परवरिश करना।

देहरादून में चारों ओर हरियाली है, मेरा घर प्रकृत्ति की अनुपम धरोहर है। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां के लोग पर्यावरण का महत्व जानते हैं। वैसा नजारा मैं सब जगह देखना चाहती हूं। हरियाली ही मेरा एजेंड़ा है, इस पर ही मैं काम कर रही हूं।
-सीमा सग्गू, डबवाली

5 June. 2020