07 जून 2020

कालांवाली में खालिस्तान के पोस्टर लगाने वाले दो गिरफ्तार

कालांवाली(लहू की लौ) वीरवार रात्रि को कालांवाली शहर में कई जगहों पर खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दो लोगों को काबू कर लिया है। इस घटना में शामिल तीसरे आरोपित की भी पहचान कर ली गई है। तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में जगतार सिंह तारी व गुरसेवक सिंह निवासी कालांवाली को काबू कर लिया है, जबकि अंग्रेज सिंह की तलाश जारी है। तीन युवक नौजवान हैं और एक यू ट्यूब चैनल में देखकर पोस्टर चिपकाने की घटना को अंजाम दिया।
उल्लेखनीय है कि बीते दिवस कालांवाली गुरूद्वारे, मंदिर सहित अनेक जगहों पर खालिस्तान जिंदाबाद लिखे पोस्टर चस्पा कर दिए गए थे। जिससे शहरवासी हक्के-बक्के रह गए। तुरंत घटना के बारे में पुलिस को इतला किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण नेहरा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को पूरे मामले का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। सिरसा के डीएसपी राजेश चेची को भी कालांवाली भेजा गया। डीएसपी कालांवाली थाना पहुंचे और पोस्टर वाली जगहों से कुछ लोगों से पूछताछ भी की है। इसके साथ पोस्टर चस्पा किए गए स्थानों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खगालने में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण नेहरा ने बताया कि पोस्टर लगाने की घटना में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस पूछताछ में युवकों ने खुलासा किया कि उन्होंने एक यू ट्यूब चैनल पर इस तरह के पोस्टर लगाने जैसी न्यूज देखकर घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि एक पेट्रोल पंप पर रखे प्रिंटर से ये पोस्टर निकाले गए थे। पुलिस अधीक्षक डॉ. नेहरा ने कहा कि जिला में किसी भी असामाजिक तत्वों को अशांति फैलाने की कतई अनुमति नहीं दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: