डबवाली (लहू की लौ) थाना शहर डबवाली पुलिस ने पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के वर्ष 2009 के एक पुराने मामले में आरोपी इकराम पुत्र युसूफ जलाली व इरशाद पुत्र अरैल निवासीगण बस्सी कलां जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को काबू कर अदालत में पेश करके आदेशानुसार बंद जेल करवाने में कामयाबी हासिल की है । इस संबंध में प्रभारी शहर डबवाली उप नि. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 10.07.2009 को चरण सिंह पुत्र दलीप सिह निवासी डबवाली के ब्यान पर आरोपियों द्वारा डबवाली गांव में अजायब सिह पुत्र जगीर सिह निवासी मंडी डबवाली के खेत में उसके द्वारा ईटों की चारदीवारी निकाल कर अपनी ही हड्डा खोरी बनाई हुई हे तथा गैर कानूनी तरीके से पशुओं को पकड़ कर या पकड़वा कर खाल उतारने के इरादे से मरवाने के संबंध में अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान मामले में तीन आरोपी पहले से गिरफ्तार किये जा चुके है । आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जो आदेशानुसार बंद जेल सिरसा करवाये गये । मामले में अन्य आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।
Adsense
Lahoo Ki Lau
29 नवंबर 2024
21 नवंबर 2024
पंजाब बस रोड़वेज कंडक्टर से लूट की वारदात की गुत्थी सुलझी
डबवाली (लहू की लौ) पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने बताया कि पुलिस जिला डबवाली में काफी दिनों से लूट व स्नैचिंग की वारदातों को देखते हुए उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में सी आई ए स्टाफ डबवाली की पुलिस टीम ने अपने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए वारदात में प्रयोग गाड़ी सहित तीन नौजवानों को काबू करने मे सफलता हासिल की है जिनकी पहचान साहिल उर्फ पैट्रोल पुत्र संजय कुमार, मोहित उर्फ गोगा पुत्र तरसेम लाल, हर्ष उर्फ ज्ञानी पुत्र सुक्खा सिंह वासीयान वार्ड न.6 सुंदरनगर मंडी डबवाली के रूप मे हुई है ।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि दिनांक 03.11.24 को कंडक्टर गुरलाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह वासी गांव मटदादू ने अपनी शिकायत मे बताया कि वह पंजाब रोडवेज मे बतौर कंडक्टर काम करता है जो पंजाब रोडवेज बस प्रतिदिन मलेरकोटला से डबवाली आकर रात को बस अड्डा डबवाली मे रुकती है जो ड्यूटी समाप्त करने पर वह अपने घर चला जाता है रोजाना की तरह ड्यूटी समाप्त होने पर दिनांक 03.11.24 को वह सांय करीब 8 बजे अपने मोटरसाईकिल पर कंडक्टर वाला बैग लेकर जिसमे टिकट मशीन, 15 हजार रुपए व टिकट, व मोबाईल फोन था जब वह मोटरसाइकिल से अपने गांव मटदादू में जा रहा था तो तो गांव मसीतां से थोड़ा आगे पावर हाउस के पास पहुंचा तो पीछे से एक गाड़ी आई और उसमे से 2-3 बंदे उतरे और उसका मोटरसाइकिल रूकवाकर कंडक्टर बैग मे रखी मशीन व नगदी छीनकर भाग गए जिस पर अभियोग नम्बर 533/24 धारा 126/3(5)/304 क्चहृस् थाना सदर डबवाली दर्ज रजिस्ट्रर किया गया था।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डबवाली ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह नशा पूर्ति व अपने शौक पूरे करने के लिए लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे जो इस दिन भी आरोपियों को पंजाब जाना था जिनके पास गाड़ी मे तेल डलवाने, खाने-पीने व नशा-पूर्ति के लिए पैसे नहीं थे जिन्होंने उक्त शौक पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सडक़ पर जा रहे मोटरसाइकिल सवार को अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया था जो कुछ समय पहले अबूबशहर के पास भी लूटपाट की वारदात की थी । आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर लूट व स्नैचिंग की अन्य वारदातों बारे मालूम किया जाना तथा घटना में प्रयुक्त राड, डंडे, टिकट काटने की मशीन, नगदी बरामद की जानी है । जो दौराने रिमांड अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है । मामले में अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
आरोपियों की वारदात निम्न प्रकार से है-
आरोपी:- मोहित उर्फ गोगा पुत्र तरसेम लाल वासी वार्ड न.6 सुन्दर नगर मंडी डबवाली
1.मु.न.54/23 धारा 394/34 ढ्ढक्कष्ट & ्रह्म्द्वह्य ्रष्ह्ल थाना शहर डबवाली
2.मु.न.55/23 धारा 398/401 ढ्ढक्कष्ट थाना शहर डबवाली
3.मु.न.647/23 धारा 323/341/506/34 ढ्ढक्कष्ट थाना शहर डबवाली
4.मु.न.323/24 धारा 115/351(2) क्चहृस् थाना शहर डबवाली
5.मु.न.353/24 धारा 190/191(2)/296/351(2) क्चहृस् थाना शहर डबवाली
आरोपी:- साहिल उर्फ पैट्रोल पुत्र संजय कुमार वासी वार्ड न.6 सुन्दर नगर मंडी डबवाली
1.मु.न.61/21 धारा 392 ढ्ढक्कष्ट & ्रह्म्द्वह्य ्रष्ह्ल थाना शहर डबवाली
2.मु.न.56/21 धारा 364 ए/384/472/120क्च ढ्ढक्कष्ट थाना बडागुढा
(बडागुढा के पास गांव लकड़ावालाी में बैंक मैनेजर का अपहरण करके पांच लाख रु फिरौती ली थी )
3.मु.न.67/24 धारा 147/149/324/325/452 ढ्ढक्कष्ट थाना शहर डबवाली
4.मु.न.184/24 धारा 323/324/506/34 ढ्ढक्कष्ट थाना शहर डबवाली
5.मु.न.391/24 धारा 115/3(5)/351(2) क्चहृस् थाना शहर डबवाली
आरोपी- हर्ष उर्फ ज्ञानी पुत्र सुक्खा सिंह वासी वार्ड न.6 सुन्दर नगर मंडी डबवाली
1.मु.न.56/21 धारा 364ए/384/472/120क्च ढ्ढक्कष्ट थाना बड़ागुढा
(बड़ागुढा के पास गांव लकडांवाली मे बैंक मैनेजर का अपहरण करके पांच लाख रूपये फिरौती ली थी )
2.मु.न.259/23 धारा 147/149/323/341/506 ढ्ढक्कष्ट थाना शहर डबवाली ।
15 जून 2020
45 किलो डोडापोस्त व 3 किला 100 ग्राम चूरापोस्त सहित दो युवक काबू
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक राजपाल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव जांडवाला बिश्नोईया क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार में सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार युवक को काबू कर तलाशी लेने पर कार में से 45 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ ।
वहीं एक अन्य घटना में जिला की थाना शहर डबवाली पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव देसू जोधा क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को 3 किलो 100 ग्राम चुरापोस्त के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर डबवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान बूटा सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 बठिंडा पंजाब के रुप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि थाना शहर डबवाली की देसू जोधा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव देसूजोंधा क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 3 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ।
11 जून 2020
चरित्र सन्देह में कस्सी मारकर की पत्नी की हत्या, ठंडा पानी पीकर बेटी से बोला-आज कलेजा ठंडा हो गया
डबवाली(लहू की लौ)बुधवार सुबह गांव गंगा में पति ने कस्सी मारकर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपित पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। वारदात के बाद आरोपित फरार नहीं हुआ। बल्कि ठंडा पानी पीकर बोला कि आज कलेजा ठंडा हो गया है। मृतका की पहचान पंजाब के जिला मोगा के गांव थिराज निवासी अजीत कौर (45) के रूप में हुई है। जोकि करीब एक साल से पति चंद सिंह तथा दो बच्चों के साथ गांव में कालुआना रोड किसान मुख्तियार सिंह उर्फ बग्गा के खेत मे बने कोठे में रह रही थी। वारदात को अपनी बेटी सोमा के सामने अंजाम दिया। बेटी ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके पिता की करतूत बताई। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौका पर पहुंची। पुलिस ने चंद सिंह को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि मृतका के चार बच्चे हैं। बड़ी बेटी विवाहित है। जबकि बेटा पंजाब में मजदूरी करता है। एक बेटा और बेटी उसके पास रहते थे। सदर थाना पुलिस ने मृतका के बेटे कर्मजीत सिंह निवासी थिराज की शिकायत पर हत्यारोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पहले डराया, फिर सिर पर मारी कस्सी
पिता की काली करतूत की गवाह उसकी बेटी सोमा है। चश्मदीद ने बताया कि रात को 9 बजे चंद सिंह घर आया था। उसने शराब पी रखी थी। वह झगड़ा करने लगा। बाद में बैंटरी उठाकर इधर उधर घूमता रहा। वह रात भर सोया नहीं। सुबह करीब साढ़े 5 बजे पुन: झगड़ा शुरू हो गया। उसने सामना उठाकर घर छोड़ जाने के लिए कहा। बाद में कस्सी से डराने लगा। पहली बार तो डराया, दूसरी बार कस्सी का पीछा हिस्सा मां के सिर पर मारा। मौके पर ही मां की मौत हो गई।
लॉक डाउन के कारण यहीं रूका था परिवार
सोमा के मुताबिक उसका पिता चरित्र पर संदेह करता था। पंजाब में रहते समय घर फूंककर राजस्थान भाग गया था। करीब एक माह बाद राजस्थान में बुला लिया। वहां भी मां पर इल्जाम लगाकर हरियाणा में आ गया। वह अक्सर कहता था कि तेरा हाल बहन जैसा होगा। जैसे मेरे मुंह बोली बहन को हथौड़ों से मारा गया था, वैसे ही मारूंगा। डबवाली इलाके में हम पहले किसी अन्य गांव में ठहरे थे। वहां भी उसके पिता ने मां पर लांछन लगाने शुरू कर दिए थे। मां को मारने के बाद ठंडा पानी पीकर पिता बोला कि आज कलेजा ठंडा हो गया है।
किसान को फोन कर बोला-मैंने पत्नी को मार डाला
चंद सिंह ने पत्नी की हत्या करने के बाद अपने परिजनों तथा अन्य को कॉल की। पहले गंगा गांव के किसान जय सिंह को कॉल करके बोला-मेरी पत्नी को कुछ हो गया है। बाद में किसान सुखदेव को कॉल कर कहा है मैंने पत्नी की हत्या कर दी है। सूचना पाकर किसान मौका पर पहुंचे। इधर पुलिस भी मौका पर पहुंच गई।
- वाक्य सुबह करीब साढ़े 5 बजे का है। मां को मारने के बाद पिता चंद सिंह ने मुझे कॉल की थी। वह बोला कि तेरी मां को टिकाने लगा दिया है, आकर इसका अंतिम संस्कार कर देना। मां पर जो लांछन लगाता था, वह बेबुनियाद थे। मेरे पिता ने जो घिनोना काम किया है। उसकी कड़ी सजा मिलनी चाहिए। -कर्मजीत सिंह (मृतका का बेटा)
10 जून 2020
शराब समेत काबू
07 जून 2020
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए सरसों चोर, केस दर्ज
बताया जाता है कि शुक्रवार शाम करीब 3 बजे उपरोक्त दोनों चोर पुन: बाइक पर चोरी करने गांव में आ गए। इधर ग्रामीण सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान कर रहे थे कि उन्हें दोनों दिखाई पड़ गए। आरोपितों को धर दबोचा गया। सूचना पाकर पुलिस मौका पर पहुंच गई। आरोपितों ने बताया कि वे सरसों को बेच आए हैं। बताया जाता है कि पुलिस ने चोरी की गई सरसों बरामद कर ली है। जसवीर सिंह की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जांच अधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि बिट्टू खान तथा विपिन पंडित को शनिवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए।
01 जून 2020
किराए पर रह रहे लोगों की कुंडली बना रही पुलिस
डबवाली(लहू की लौ)सिरसा जिला में बढ़ते क्राइम को देखते हुए पुलिस चौकन्नी हो गई है। जिला पुलिस कप्तान डॉ. अरुण नेहरा के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए रविवार को डबवाली पुलिस ने ऐसे लोगों की कुंडली जुटानी शुरु की जो किराए के मकानों में रह रहे हैं। इसके लिए पुलिस ने 9 टीमों का गठन किया। वार्ड नं. 1 से 6, 10 तथा 17 में डोर टू डोर सर्वे करके 145 किराएदारों का डेटा जुटाया।पुलिस ने किराएदारों से पूछा कि वे कितने समय से डबवाली में रह रहे हैं। इससे पहले वे कहां रहते थे। पुलिस ने यह भी पता लगाने का प्रयास किया कि परिवार में कोई व्यक्ति सर्विस में तो नहीं है। पुलिस का अभियान शाम तक जारी रहा। शहर थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि मकान मालिकों को हिदायत दी गई है कि वे जिसे अपना मकान किराए पर दें, वे उसका पहचान पत्र जरुर लें। इसकी सूचना पुलिस को दें। जब तक संबंधित व्यक्ति के बारे में पता न चल जाए, वे उसे किराए पर मकान न दें। रविवार को अभियान के दौरान जो डेटा सामने आएगा, उसे संबंधित थानों में पहुंचाकर उपरोक्त के बारे में क्राइम रिकॉर्ड प्राप्त किया जाएगा। अगर किसी ने गलत जानकारी दी होगी तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
31 मई 2020
डबवाली में पुलिस का मुख्य टारगेट है नशा, पांच माह में दर्ज किए 111 केस
डबवाली (लहू की लौ) पंजाब, राजस्थान से घिरा डबवाली इलाका नशे के लिए बदनाम रहा है। दोनों राज्यों से आसानी से अफीम, पोस्त की तस्करी होती है, तो वहीं चिट्टा युवाओं की नस-नस में बैठ चुका है। नशे की रोकथाम के लिए पुलिस प्रयासरत हुई है तो कई नशा तस्कर लॉक डाऊन हो गए हैं। पिछले पांच माह के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पता चलता है कि सिटी पुलिस डबवाली, सदर डबवाली तथा ओढ़ां थाना में एनडीपीएस के कुल 111 मामले दर्ज हुए हैं। नशे के खिलाफ मिली सफलता के लिए जिला पुलिस कप्तान डॉ. अरुण नेहरा की गाइडलाइंस को अहम् माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे को मुख्य टारगेट के तौर पर लिया गया था। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी के साथ सोर्स स्थापित किए। तभी हम नशा तस्करों पर शिकंजा कस सकें। बताया जाता है कि तीनों थानों से कुछ ऐसे पुलिस कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया था, जो काफी समय से थानों में विराजमान थे। पुलिस को उनकी गतिविधियों पर संदेह था। इसके बाद ही पुलिस ने टारगेट को फॉलो करना शुरु किया था।मादक अधिनियम के तहत दर्ज अभियोग
थाना केस
शहर डबवाली 61
सदर डबवाली 34
ओढ़ां 16
कुल 111
नशीला पदर्थ बरामदगी
हेरोइन 1 किलो 138 ग्राम
गोलियां 35,775
डोडा पोस्त 684 किलो 125 ग्राम
अफीम 7 किलो 608 ग्राम
अफीम पौधे 41 किलो 400 ग्राम
एसएसपी कम डीआइजी डॉ. अरुण नेहरा के कुशल नेतृत्व में हम कार्य कर रहे हैं। उनकी गाइडलाइंस अनुसार नशे को मुख्य टारगेट पर रखा गया है। 1 जनवरी से 29 मई तक सिटी डबवाली, सदर डबवाली तथा ओढ़ां थाना में 100 से ज्यादा मामले एनडीपीएस के दर्ज हुए हैं।
-डीएसपी कुलदीप बेनीवाल, डबवाली
30 मई 2020
कार पर मोबिल फेंक पैसों से भरा बैग उठा ले गए शातिर
डबवाली(लहू की लौ)शुक्रवार सुबह चौटाला हाईवे पर खड़ी कार से हजारों रुपये से भरा बैग चोरी हो गया। वारदात को दो शातिर चोरों ने अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि दोनों बाइक पर सवार थे। शहर थाना पुलिस ने डबवाली के वार्ड नं. 12 निवासी राजकुमार की शिकायत पर केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह कालांवाली में इंवर्टर-बैटरी का कार्य करता है। उसने किसी व्यक्ति को 20 हजार रुपये का भुगतान करना था। ईजी-डे के सामने भुगतान करने के लिए अपने मित्र संजीव के साथ रुका हुआ था। उसने शेष 85 हजार रुपये से भरा बैग कार की पिछली सीट पर रख दिया। इसी दौरान बाइक सवार युवक आया, उसने कहा कि गाड़ी का मोबिल लीकेज हो रहा है। वे बॉर्नेट उठाकर देखने लगे तो बाइक सवार का साथी पिछली सीट से बैग उठा ले गया। बाइक पर सवार साथी के साथ बैठकर फरार हो गया। वारदात सुबह करीब 10.12 से 10.22 के बीच हुई। बताया जाता है कि जो लड़का बैग उठाकर ले गया है, उसने ही मोबिल फेंका था। युवक ने अपना मुंह ढांप रखा था। राजकुमार के अनुसार उसके बैग में 1 लाख 05 हजार रुपये थे। उसने 20 हजार रुपये निकाल लिए थे। उसे संदेह है कि उसी दौरान बदमाशों को पता चल गया, तभी वारदात को अंजाम दिया।डबवाली निवासी राजकुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि चोरी हुए बैग में 85 हजार रुपये की नकदी थी। सीसीटीवी फुटेज में दो लोग वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।
-एसएचओ सत्यवान, शहर थाना डबवाली
संदिग्ध परिस्थितियों में प्रवासी मजदूर की मौत, तीसरी मंजिल
डबवाली (लहू की लौ) डबवाली में मिठाई की दुकान पर कार्यरत उत्तर प्रदेश के जिला कौशाम्बी तहसील मंझनपुर के गांव सैदनपुर निवासी जितेंद्र (27) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव दुकान की तीसरी मंजिल पर बने एक कमरे में मिला। मृतक करीब छह माह पहले डबवाली आया था। इससे पहले दक्षिण दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन इलाके में रहता था।
चौटाला हाईवे पर शहर थाना से सटी दुकान आशीर्वाद स्वीट्स पर मृतक का भाई मान सिंह मुख्य हलवाई के तौर पर करीब 12 वर्षों से कार्यरत है। उसने जितेंद्र को सहायक के तौर पर रख लिया था। दोनों भाईयों के लिए अलावा दुकान पर बिहार के जिला कटिहार निवासी छोटू कार्यरत है। तीनों दुकान की दूसरी तथा तीसरी मंजिल पर ही सोते थे। रात को तीसरी मंजिल पर दो चारपाई पर जितेंद्र तथा छोटू सोए हुए थे। जबकि मान सिंह दूसरी मंजिल पर सोया हुआ था। बताया जाता है कि रात 2 बजे छोटू ने जितेंद्र को छत पर टहलते हुए देखकर, उसे सोने के लिए कहा था। शुक्रवार सुबह करीब 6.15 बजे भाई को उठाने के लिए मान सिंह ऊपर आया तो वह चारपाई पर नहीं मिला। एक कमरे के भीतर गया तो उसने भाई के गले में रस्सी देखी। जिस पर दो गांठे लगी हुई थी। उसकी नाक तथा कान से खून बह रहा था। उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना उसने दुकान मालिक को दी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए उपमंडल नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
फांसी खाने से जान गई
चिकित्सक प्रकृति तथा उनके सहयोगी अर्चित ने पोस्टमार्टम किया है। सामने आया है कि फांसी खाने से जान गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस को सौंप दिया गया है।
-एमके भादू, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डबवाली
मृतक के भाई मान सिंह के बयान पर धारा 174 सीआरपीसी के तहत इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई अमल में लाई गई है। उसका कहना है कि जितेंद्र दो-तीन दिन से परेशान चला आ रहा था। इसी परेशानी में उसने जान दे दी। कमरे में लगी खूंटी पर रस्सी डालकर उसने फंदा बनाया था। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके वारिसों को सौंप दिया गया है।
-एसएचओ सत्यवान, शहर थाना डबवाली
25 ग्राम हेरोइन समेत काबू
शराब तथा नशे में प्रयोग होने वाली गोलियां बरामद
28 मई 2020
लाखों रूपये की 70 ग्राम हेरोइन सहित मोटरसाइकिल सवार युवक काबू
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान संदीप कुमार उर्फ दीपू पुत्र महावीर प्रसाद निवासी वार्ड नं. 1 ओढां के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ ओढां थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तालाश शुरु कर दी है । डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक जागर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव ओढां क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जावेगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही कीजाएगी। डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बेनीवाल ने बताया कि हेरोइन तस्करी से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीआईए डबवाली की टीम का गठन किया गया है और शीघ्र ही दबिश देकर सप्लायर समेत उस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
