Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

14 सितंबर 2009

एसी का सिलेंडर फटने से मिस्त्री की मौत

सिरसा (लहू की लौ) स्थानीय माल गोदाम रोड पर सोमवार दोपहर बाद एक कार के एसी सिलेंडर में गैस भरते समय सिलेंडर फटने से मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार माल गोदाम रोड पर 32 वर्षीय सुखविंद्र सिंह उर्फ बोबी पुत्र जीत सिंह वाहनों के एसी के सिलेंडरों में गैस भरने का कार्य करता था। सोमवार दोपहर बाद उसके पास एक व्यक्ति मारुति जेन कार लेकर आया और एसी के सिलेंडर में गैस भरवाने कि लिए कहा। जिस समय बोबी सिलेंडर में गैस भर रहा था तो अचानक सिलेंडर फट गया जिसके टुकड़े उसके शरीर में जा धंसे। इस हादसे में बोबी लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोग और दुकान के ऊपर रह रहे परिजन मौके पर पहुंचे और बोबी को उठाकर उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया।

महिलाओं को घर से बाहर खींचकर की धुनाई

सिरसा (लहू की लौ) देह व्यापार के धंधे में लिप्त होने का आरोप लगाकर गौशाला मोहल्लावासियों ने सोमवार की प्रात: कुछ महिलाओं को घर से बाहर खींचक र उनकी जमकर धुनाई की और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना का लेकर मोहल्ला में अफरा तफरी मच गई। बाद में हंगामा कर रहे युवकों को पुलिस ने लाठी के बल पर खदेड़ा और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है, थाना प्रभारी ने कहा कि अभी तक किसी की ओर से कोई शिकायत नहंी मिली है मामले की जांच में अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। रविवार को भी गौशाला मोहल्लावासियों ने कुछ महिलाओं पर देह व्यापार के धंधे में लिप्त होने का आरोप लगाकर हंगामा किया था। तब पुलिस ने कुछ महिलाओं को थाना में बुलाकर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया था। सोमवार की प्रात: गौशाला मोहल्ला में एक महिला ने पुलिस में शिकायत करने वालों को खरी खोटी सुनाई जिस पर लोग भड़क उठे और उन्होंने महिला को घर से बाहर निकालकर उसकी जमकर धुनाई की। धुनाई करने वालों में महिलाएं भी शामिल थी। जैैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया कि वे कानून हाथ में न ले अगर किसी महिला पर शक है तो उन्हें सूचित किया जाए। एक ओर पुलिस अधिकारी मोहल्लावासियों से बातचीत कर रहे तो दूसरी ओर युवाओं का एक गुट कुछ महिलाओं पर देह व्यापार के धंधे में लिप्त होने का आरोप लगाकर घर से बाहर खींचकर उनकी पिटाई कर रहा था। इससे मोहल्ला में अफरा तफरी मच गई। प्रदर्शनकारियों में शामिल महिलाएं और बच्चे बुरा काम का बुरा नतीजा के नारे लगा रहे थे। मोहल्लावासियों द्वारा की गई पिटाई से एक महिला बेहोश हो गई। पुलिस मोहल्लावासियों द्वारा पकड़ी गई महिलाओं को बाद में थाना ले गई। स्थिति बिगड़ती देखकर बाद में अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुला लिया गया। यातायात थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। बाद में थाना शहर प्रभारी हंसराज बिश्रेाई और अन्य पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। साथ ही हल्का लाठीचार्ज किया जिससे प्रदर्शन कर रहे युवक भाग खड़े हुए। बाद में पुलिसकर्र्मियों ने गौशाला मोहल्ला की हर गली में गश्त की और शरारती तत्वों को चेतावनी दी। उधर थाना प्रभारी हंसराज ने बताया कि इस मामले में किसी ने भी अभी तक शिकायत दर्ज नहंी करवाई है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जंाच की जा रही है अगर कोई महिला इस धंधे में लिप्त पाई गई तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति ने कानून हाथ में लिया तो उसके विरूद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से गौशाला मोहल्ला में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया साथ ही कुछ प्रबुद्ध लोगों को थाना में बुलाकर उनसे शंाति बनाए रखने और पुलिस को सहयोग देने की अपील की गई।

सचिन के 44वें शतक के साथ भारत की स्थिति मजबूत

कोलंबो, 14 सितंबर। त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल मे भारत-श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सचिन तेंदुलकर ने अपने खेल जीवन के वनडे मैचों में 44वां शतक लगाया है। सचिन के शतक के साथ ही भारतीय टीम का कुल योग 184 रन हो गया है। इस समय इस सचिन तेंदुलकर 101 रन पर और घोनी 53 रन बनाकर खेल रहे है। भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 197 रन हो गया है। सचिन ने अपनी शतकीय पारी में 92 गेदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए। श्रीलंका के खिलाफ सचिन का यह 8वां शतक है। 37 साल की उम्र में भी सचिन आज उतने ही फिट है जितने पहले हुआ करते थे। उन्होंने 100 रनों की पारी में मात्र 32 रन (आठ चौके) चौके की मदद से बनाए और बाकी के 68 रन दौडकर बनाए है। भारत ने पहला विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाये है। भारत का पहला विकेट के रूप में राहुल द्रविड (39) के रूप में गिरा। राहुल द्रविड का विकेट जयसूर्या ने लिया। इस मैच में दिनेश कार्तिक की जगह विराट कोहली को लिया गया है। इस समय कप्तान महेन्द्र सिंह घोनी (2) और सचिन तेंदुलकर (60) पर खेल रहे है। यह मैच जीतकर भारतीय टीम न सिर्फ नए सत्र में अपना पहला खिताब जीतना चाहेंगी बल्कि उसका लक्ष्य शीर्ष वरीयता वनडे टीम की खोयी कुर्सी सिर्फ से प्राप्त करना भी होगा। शनिवार को इस मैदान पर खेले गए दूसरे लीग मैच में श्रीलंका से मिली शर्मनाक हार के कारण भारतीय टीम को नंबर वन वनडे कुर्सी से हाथ घोना पडा था। यह मुकाम उसने शुक्रवार को न्यूजीलैड को हराकर हासिल किया था।
भारतीय टीम ने न्यूजीलैड को जितने सरल अंदाज में हराया था, श्रीलंका के खिलाफ उसने उतने ही तरीके से मैच खो दिया। इस मैच के परिणाम से भारत को फाइनल में पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन उससे सर्वोच्चा वरीयता वनडे टीम का 24 घंटे के भीतर ताज छिन गया। दक्षिण अफ्रीका को एक अंक के अंतर से पछाडकर पहली बार इस मुकाम तक पहुंचने वाली भारतीय टीम ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका को यह ताज सौप दिया था।

लादेन ने दी अमेरिका को चेतावनी


दुबई, 14 सितंबर। दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकी संगठन अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन ने कई दिनों की चुप्पी के बाद एक ऑडियो टेप जारी करके कहा कि राष्ट्रपति ओबामा भी वहीं गलतियां कर रहे है, जिनका नतीजा अमेरिका के लोग आज तक भुगत रहे है टेप में कहा गया है कि ओबामा के पीछे भी वही लोग खडे है, जो जॉर्ज बुश के समय में थे और असल सत्ता ओबामा के हाथ में नही है। अमेरिका की सत्ता में बैठे लोग अब भी इस्लाम को अपना दुश्मन मानते है और उसे खत्म करने का इरादा रखते है। ऑडियों टेप में लादेन ने अमेरिकियों को इजरायल के साथ घनिष्ठ संबंघों के खिलाफ चेतावनी दी है। लादेन ने अमेरिकियों से कहा कि अब वह समय आ गया है कि वे खुद को नवरूढिवादियों के वैचारिक आतंकवाद, भय और इजरायली लामबंदी से आजाद करे। आप से हमारे विवाद का एकमात्र कारण यह है कि आप अपने सहयोगी इजरायल का समर्थन करते है, जिसने हमारी फलस्तीन की घरती पर कब्जा कर रखा है। अमेरिकी जनता के लिए एक बयान शीर्षक से जारी यह टेप 11 मिनट लंबा है और यह 11 सितंबर 2001 के हमले की 8वीं बरसी के मौके पर जारी किया गया है। लादेन ने कहा कि बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने से अमेरिकी नीतियों में कोई खास परिवर्तन नही आया है।

इनेलो महिला विंग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की सूची जारी

सिरसा (लहू की लौ) इंडियन नेशनल लोकदल के राष्टï्रीय अध्यक्ष चौ. ओ३म प्रकाश चौटाला , इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक अरोड़ा, इनेलो प्रधान महासचिव एवं राज्यसभा सांसद भाई अजय सिंंह चौैटाला, खेलरत्न व हरियाणा ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष भाई अभय सिंह चौैटाला, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्रीमती शीला भ्याण व इनेलो जिला अध्यक्ष श्री पदम जैन से विचार विमर्श करके महिला विंग प्रकोष्ठ की जिला संयोजक श्रीमती कृष्णा फोगाट ने अपने प्रकोष्ठ कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की है। महिला कार्यकारिणी में रूकमा सिहाग घुकांवाली को महिला सैल की जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष व बिमला भाकर चाहरवाला, कृष्णा सैनी सुभाष बस्ती, हरबंस कौर गदराना, संतोष जागड़ा शेखूपुरिया, सिमरनजीत हारनी, प्रोमिला पूनिया खेड़ी को जिला उपप्रधान नियुक्त किया है। पुष्पा नारंग कालांवाली को जिला प्रधानमहासचिव व आशा बाल्मीकी डबवाली, रानी रंधावा मौहल्ला थेड़, परमजीत कौर ऐलनाबाद, सरोज वर्मा रोड़ी, बिमला देवी एमसी नौहरिया बाजार, गीता बिश्रोई अबूबशहर को जिला महासचिव व रेशमा देवी तलवाड़ा, सुमन दड़बी, भप्पो देवी ब्लॉक चेयरमैन दादू, सुनीता देवी ब्लॉक मैम्बर लौहगढ़, सुशीला शर्मा मौहल्ला थेड़ को जिला सचिव निुयक्त किया है। जबकि हरीश बाला कंगनपुर रोड़ को जिला संगठन सचिव, विजय लक्ष्मी बिश्रोई कंगनपुर रोड़ को कोषाध्यक्ष, पुष्पा देवी मंडी डबवाली को जिला प्रचार सचिव नियुक्त किया है। इसीप्रकार मनजीत कौर फूलकां को हलका सिरसा, सावित्री देवी गुढिय़ाखेड़ा को हलका ऐलनाबाद, सीमा धनूर को हलका रानियां, सीता देवी डबवाली को हलका डबवाली, वीना मेहता ढ़ाबा को हलका कालांवाली का हलका अध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि शहरी अध्यक्षों में संतोष नरूला को सिरसा, कृष्णा देवी को कालांवाली, अंजु बाला बांसल को डबवाली, सुखविंद्र कौर को ऐलनाबाद, कांता देवी को रानियां का शहरी अध्यक्ष नियुक्त किया है।

चौधर आम आदमी के हाथ में देने के लिए इनेलो का साथ दें-अजय चौटाला

सिरसा (लहू की लौ) भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पिछले चुनावों में रोहतक की चौधर का नारा देकर सत्ता पर कब्जा किया था परन्तु सत्ता में आने की बाद यह चौधर एक व्यक्ति तक ही सीमित हो कर रह गई और सरकार ने तानाशाह रवैया अख्त्यिार कर लिया। पूरे प्रदेश के लोग विकास कार्यों व नौकरियों के लिए सरकार का मुंह ताकते रहे परन्तु पौने पांच वर्षों में किसी वर्ग को हताशा के सिवाय कुछ नहीं मिला। परन्तु मैं वायदा करता हूं कि इनेलो की सरकार बनने पर हरियाणा की चौधर व्यक्ति विशेष के हाथ में नहीं बल्कि, हर किसान, मजदूर, कामगार, मजदूर व नवयुवक के हाथ में होगी और आम आदमी की सरकार होगी। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला ने कही। वे सोमवार को प्रात: बरनाला रोड स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इनेलो सांसद ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी आम आदमी से जुड़ी पार्टी है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने गरीब, किसान व पिछड़े वर्गों के हितार्थ कार्य करने के लिए इस पार्टी का गठन किया था और आज इनेलो उन्हीं की बताई गई नीतियों पर चल रही है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने जमीन से जुड़े व्यक्तियों को सत्ता के शिखर तक पहुंचाया और उन्हें राजनीति में भागीदारी दी। उन्होंने कहा कि उन्हीं की नीतियों का परिणाम है कि इनेलो आम आदमी से जुड़ा हुआ सबसे अनुशासित संगठन है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि और पार्टी एक मात्र उद्देश्य प्रदेश के हर वर्ग को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर क्षेत्रवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने एक विशेष जिले को छोड़ कर किस क्षेत्र के लिए कितना विकास किया है, यह बात हर कोई जानता है। जहां तक रोजगार उपलब्ध करवाने की बात है, मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के लाखों युवकों के साथ धोखा किया। रोजगार देने के नाम पर युवकों को गुमराह किया गया और थोड़ी बहुत नौकरियां दी गई, वह केवल किलोई क्षेत्र तक ही सीमित हो कर रह गई। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती के नाम पर बेरोजगारों के साथ बड़ा धोखा हुआ और वे पिछले साढ़े चार वर्ष से परिणाम घोषित होने के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि प्रदेश की चौधर को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए इनेलो का साथ दें। इस अवसर पर इनेलो प्रत्याशी पदम चंद जैन, कृष्णा फोगाट, राधेश्याम शर्मा, गंगाराम बजाज सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

हुड्डा का फीलगुड डबवाली के लोगों को हुआ फील

रविवार को पूरा दिन बन्द रही बिजली
डबवाली (लहू की लौ) करीब साढ़े चार वर्ष पूर्व बिजली समस्या के समाधान के नारे के साथ हरियाणा की सत्ता में आई कांग्रेस को इस बार बिजली करारा झटका दे सकती है। विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और सरकार बिजली फालतू होने का ढोंग रच रही है। जबकि वास्तविकता में रविवार को पूरा दिन डबवाली में बिजली नहीं आई और लोगों को हुड्डा का फीलगुड का नारा भी अच्छी प्रकार से फील हो गया। रविवार को अचानक सुबह करीब 6.45 पर बिजली लोगों को धोखा देकर अलविदा कह गई। लोग दोपहरी में भी टकटकी लगाकर देखते रहे कि शायद बिजली अब आई...अब आई...। लेकिन एक बार गई कब वापिस आने वाले थी। दक्षिण हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम डबवाली मण्डल के एक्सीयन आर.के. वर्मा से जब इस संदर्भ में पूछने का प्रयास किया गया तो पहले तो उन्होंने मोबाइल उठाया नहीं, घण्टी जाती रही। बाद में स्विच ऑफ कर दिया। शायद वे जानते थे कि लोग उनसे बिजली न आने का कारण ही पूछ रहे हैं। इसके बाद एसडीई गुलशन वधवा से बातचीत की गई तो उन्होंने मोबाइल पर बताया कि उसे मालूम नहीं बिजली क्यों बन्द है। लेकिन जानकारी के लिए जेई गुरबख्श से बातचीत करें। जब जेई से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया, घण्टी बजती रही। इसके बाद फिर एसडीई से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मिठड़ी के पास 132केवी लाईन की तार टूट गई है। इसको ठीक करने का कार्य चल रहा है। लेकिन कब तक ये बहाल होगी, फिलहाल इसके सम्बन्ध में अभी कुछ कहना कठिन है। यहां अभी देखना बाकी है कि इन विधानसभा चुनावों में हुड्डा का गुडफील का नारा कहींं भाजपा के शाईनिंग इण्डिया के नारे की तरह बैडफील तो साबित नहीं होगा।

हत्यारिन मां व उसका प्रेमी पुलिस की गिरफ्त में

औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) गांव चोरमार में अपने पुत्र की हत्यारिन मां व उसके प्रेमी को ओढ़ां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि चोरमार निवासी मलकीत कौर विधवा दर्शन सिंह व उसके प्रेमी नौरंग निवासी चरणजीत सिंह उर्फ सोहन सिंह पुत्र दयाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है कि उन्होंने ही एक योजनाबद्ध तरीके से सुक्खा सिंह को शराब में स्प्रे मिलाकर पिलाया और उसके बेहोश हो जाने पर उसके मुंह पर सिरहाना रखकर उसका गला घोंट दिया। उन्होंने बताया कि स्प्रे वाली खाली शीशी बरामद कर ली है और उन दोनों को कल अदालत में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात को चोरमार निवासी सुक्खा सिंह की कलियुगी मां मलकीत कौर व उसके प्रेमी चरणजीत सिंह ने उसकी हत्या करके सुबह उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। अंतिम संस्कार से पूर्व जब मृतक की दादी सुजान कौर ने सुक्खा सिंह के गले पर गला घोंटे जाने के निशान देखे तो उसे शक हो गया था कि उसकी हत्या की गई है और वो बेहोश हो गई। संस्कार के बाद जब उसक होश आया तो उसने अपना शक पुलिस पर जाहिर कर दिया और पुलिस ने तत्काल उसके बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके शमशानघाट से मृतक सुक्खा सिंह के जले हुए अवशेष उठा लिए जिनकी जांच की जाएगी।

गांव वासियों ने लहू की लौ के प्रति आभार जताया

बनवाला (जसवंत जाखड़) गांव बनवाला में नहर से जलघर तक आने वाली पाइप लाईन के लीक होने के कारण जलघर तक पर्याप्त जल नहीं पहुंचने संबंधी समाचार लहू की लौ में छपने के बाद बनवाला में पाइप लाइन की लीकेज बंद करने और एक टूटे हुए वाटर टैंक को बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। गांववासियों ने इस हेतु लहू की लौ को धन्यवाद दिया है। गांववासी प्रदीप जाखड़, जगदीश, बिरमा राम, अमीचंद, गोविन्द राम, बलराम, बलदेव, राकेश कुमार, बनवारी लाल व फूसा राम आदि ने बताया कि गत 27 अगस्त को लहू की लौ में समाचार प्रकाशित होते ही अधिकारियों ने जलघर को आने वाली पाइप लाइन के निरीक्षण का कार्य आरंभ कर दिया था और पाइप लीकेज के स्थानों को चिन्हित कर दिया था। उसके बाद नहर के बंद होते ही जगह-जगह से लीक पाइप की लीकेज बंद की गई और जोहड़ के निकट पाइप लाइन पर बने क्षतिग्रस्त हो चुके वाटर टैंक को नए सिरे से बनाने का काम शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अब खेतों में पाइप लीकेज वाले स्थानों पर फसल का नुकसान नहीं होगा और जलघर तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचने लगेगा जिससे गांव में पर्याप्त मात्रा में जल सप्लाई किया जा सकेगा। पाइप लाइन पर नए सिरे से बनाए जा रहे वाटर टैंक का निर्माण कार्य कर रहे मिस्त्री राधेश्याम ने बताया कि यह काम दो दिन में पूरा कर दिया जाएगा क्योंकि अधिकारियों द्वारा उन्हें इस कार्य को शीघ्र सम्पन्न करने के आदेश दिए गए हैं।

हरियाणा एसजीपीसी का गुरुद्वारे पर आठ घंटे कब्जा, टकराव टला


कुरुक्षेत्र। हरियाणा के लिए अलग एसजीपीसी की मांग कर रहे सिख नेताओं ने शनिवार को कुरुक्षेत्र के प्रतिष्ठित छठी पातशाही गुरुद्वारा की जिम्मेदारी संभाल ली। उधर, शीर्ष निकाय ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि इस कदम को भूपिंदर सिंह हुड्डा सरकार का समर्थन हासिल है।स्वनियुक्त हरियाणा एसजीपीसी के अध्यक्ष जगदीश सिंह झिंदा ने कहा कि उन्होंने छठी पातशाही गुरुद्वारा की जिम्मेदारी संभाल ली है और इस दौरान उन्हें गुरुद्वारा के मौजूदा पदाधिकारियों से किसी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा परिसर में सिर्फ दो लोग मौजूद थे और हरियाणा एसजीपीसी के नियंत्रण के बाद दोनों चले गए। उन्होंने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि राज्य सरकार हरियाणा के लिए अलग एसजीपीसी की मांग करने वालों के साथ न्याय करने में नाकाम रही है।
शीर्ष निकाय एसजीपीसी ने इस कदम का जोरदार विरोध करते हुए भूपिंदर सिंह हुड्डा सरकार पर आरोप लगाया कि वह ऐतिहासिक गुरुद्वारा पर जबरन नियंत्रण के लिए कुछ सिखों का समर्थन कर रही है। गुरुद्वारों का प्रबंधन करने वाली शीर्ष निर्वाचित संस्था एसजीपीसी ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर गुरुद्वारे का नियंत्रण वापस लेगी। कुरुक्षेत्र रवाना होते हुए एसजीपीसी प्रमुख अवतार सिंह मक्कड़ ने कहा कि भूपिंदर सिंह हुड्डा सरकार कुछ हथियारबंद सिखों का समर्थन कर रही है जिन्होंने कुरुक्षेत्र में एक ऐतिहासिक गुरुद्वारे पर जबरन नियंत्रण स्थापित कर लिया है। हरियाणा सरकार और कुरुक्षेत्र जिला प्रशासन की आलोचना करते हुए मक्कड़ ने कहा कि एसजीपीसी किसी भी कीमत पर गुरूद्वारे का नियंत्रण वापस लेगी।

गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी ने डॉ. केवी सिंह को भेंट किया सरौपा और तलवार


डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के पूर्व ओएसडी तथा हल्का डबवाली से कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह ने कहा कि गुरूद्वारा कलगीधर सिंह सभा को जो जमीन लंगर हाल के लिए हुड्डा ने दी है, वे इसके लिए मुख्यमंत्री के आभारी हैं और श्री गुरूग्रंथ साहिब का भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इस कार्य के लिए मुझे माध्यम बनाया। वे रविवार को गुरूद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि वे भले ही सिक्ख नहीं है लेकिन श्री गुरूग्रंथ साहिब के श्रद्धालु जरूर हैं। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि लंगर हाल के लिए और लंगर के लिए जो भी आदेश वे करेंगे उसे वे अपनी नेक कमाई से देंगे। इस मौके पर कांग्रेस के संजय हिटलर, संदीप चौधरी, जसवन्त सिंह बराड़, रणजीत सिंह एडवोकेट, बलजीत सिंह एडवोकेट, सुरेन्द्र सिंह ठेकेदार, रामजी लाल प्रजापत, दरबारा सिंह शेरगढ़, भारत निरंकारी, बघेल सिंह, सुखविन्द्र सिंह खालसा, रविन्द्र बिन्दू, भोला सिंह सकताखेड़ा, जसवन्त सिंह सूबेदार, डॉ. सुखदेव सिंह, सुरेन्द्र सिंगला, बख्तावर मल दर्दी, जगसीर मिठड़ी, रामसरूप लखुआना, गोपाल मित्तल, हरचरण सिंह बराड़, जगदीप सूर्या पार्षद, रमेश बागड़ी पार्षद, ओमप्रकाश धानक पार्षद, बिन्दिया महन्त पार्षद, दीपक गर्ग, राजेन्द्र जैन, सुन्दर कण्डा, जितेन्द्र सिंह दंदीवाल एडवोकेट, केशव शर्मा, मोहन लाल कौशिक आदि उपस्थित थे। इस मौके पर गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी की ओर से केवी सिंह को सरौपा और कृपाण देकर सम्मानित किया। यहां विशेषकर उल्लेखनीय है कि डॉ. केवी सिंह गुरूद्वारा में पगड़ी बांधकर आये।

13 सितंबर 2009

देह व्यापार के विरोध में किया प्रदर्शन

सिरसा (लहू की लौ) गौशाला मोहल्ला में रविवार को कथित देह व्यापार के धंधे में लिप्त युवकों की महिलाओं और वार्डवासियों ने जमकर धुनाई की जो बाद में मौके से फरार हो गए। ध्ंाधे में लिप्त महिलाओं के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर युवकों ने प्रदर्शन किया। बाद में आयोजित पंचायत में फैसला किया गया कि इस धंधे में लिप्त संदिग्ध महिलाओं पर निगरानी रखी जाएगी और उनके घर में प्रवेश करने वाले बाहरी लोगों की पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले किया जाएगा। उधर पुलिस अधिकारियों ने अपील में कहा कि धंधे में शामिल महिलाओं और लोगों के बारे में उन्हें सूचित किया जाए ताकि उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सके। रविवार की प्रात: गौशाला मोहल्ला में एक महिला के घर में जाते हुए युवकों को मोहल्लावासियों ने देख लिया। मोहल्लावासियों को शक है कि महिला अवैध धंधा करवाती है। ऐसे में मोहल्ले की महिलाओं और युवकों ने घर में घुसे युवकों को दबोच लिया और उनकी जमकर धुनाई की। बाद में युवक मौके से फरार हो गए। इसके बाद मोहल्ला के सैकड़ों युवकों ने देह व्यापार के धंधे में लिप्त महिलाओं के विरूद्ध जोरदार प्रदर्र्शन किया और उनके विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। उधर सूचना मिलतेे ही पुलिस की अनेक गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। मोहल्लावासियों में बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किए जाने को लेकर पहले ही रोष व्याप्त था। इसके बाद में गौशाला मोहल्ला स्थित चाचाणों वाली धर्मशाला में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें मोहल्लावासियों के साथ साथ महिलाओं ने भाग लिया। इस पंचायत में पार्षद कीकर सिंह, पूर्व पार्र्षद सुशील सैनी, डा.नौरंग, शीशपाल, कृष्ण कुमार, विनोद कुमार, भगवानदास आदि ने भाग लिया। पंचायत में फैसला किया गया कि अब युवाओं की कमेटियां बनाकर दिनरात धंधे में लिप्त लोगों और महिलाओं पर निगरानी रखी जाएगी, जो भी पुरूष पकड़ा जाएगा उसकी पुरूषों द्वारा और महिला की महिलाओं द्वारा पिटाई की जाएगी, बाद में उन्हें पुलिस के हवाले किया जाएगा। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को मोहल्लावासियों ने इस कथित धंधे में लिप्त लोगों के बारे में जानकारी दी तथा उनके विरूद्ध कानूनी कार्र्रवाई किए जाने की मांग की। पुलिस अधिकारी सीताराम ने मोहल्लावासियों से अपील की कि कानून हाथ में लेने के बजाए उन्हें सूचित किया जाए ताकि ऐसे धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सके। पंचायत के बाद युवा प्रदर्शन करते हुए चले गए।

बालिका से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी दबोचा

सिरसा (लहू की लौ) शनिवार की रात गौशाला मोहल्ला में आयोजित रामलीला देखने गई एक छह वर्षीय बालिका का युवक ने अपहरण कर बलात्कार का प्रयास किया, जिसे लोगों ने दबोच लिया। आरोपी की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बालिका के नाना की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उधर एक पंचायत में आरोपी के परिवार के सामाजिक बहिष्कार की घोषणा की गई। साथ ही 10 दिन के भीतर मोहल्ला छोडऩे का आदेश भी दिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव गोरीवाला निवासी छह वर्षीय सोनू (काल्पनिक नाम) सिरसा के गौशाला मोहल्ला में अपने नाना मांगेराम के पास रह रही है। सोनू शनिवार की रात मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ रामलीला देखने गई थी। देर रात को गौशाला मोहल्ला निवासी संजय पुत्र राजकुमार सोनू को बहला-फुसला कर ले गया। संजय ने गांव खाजाखेड़ा के समीप स्थित एक खेत में ले जाकर सोनू के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। सोनू द्वारा शोर मचाए जाने पर आस-पास खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे तो संजय मौके से फरार हो गया। तब तक सोनू की तलाश करते हुए मोहल्लावासी मौके पर पहुंच गए थे। बाद में मोहल्लावासियों ने पीछा कर संजय को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बालिका के नाना की शिकायत पर संजय के विरुद्ध धारा 364/366ए/506/376/511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उधर इस मामले को लेकर मोहल्लावासियों ने भारी रोष व्याप्त है। इस मामले को लेकर गौशाला मोहल्ला स्थित चाचाणों की धर्मशाला में एक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से आरोपी के परिवार के सामाजिक बहिष्कार की घोषणा की। पंचायत में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। पंचायत ने आरोपी के परिवार के 10 दिन के भीतर मोहल्ला छोडऩे के आदेश दिए। पंचायत में आरोपी की ओर से कोई परिजन मौजूद नहीं था। आरोपी के एक मित्र ने पंचायत को आश्वासन दिया कि आरोपी अब इस मोहल्ले में धाखिल नहीं होगा। इस घटना को लेकर युवाओं में विशेष रोष देखा गया। पंचायत के दौरान धर्मशाला के बाहर पुलिस बल मौजूद था।

जयपुर में धमाका, दो की मौत




जयपुर। गुलाबी शहर के विश्वकर्मा आद्योगिक क्षेत्र में आज एक बंद पडी फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ। धमाके में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार धमाका खाली पडे प्लांट में सफाई के दौरान हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था मरने वालों के चिथडे उड गए। वहीं, आस-पास दीवारों में दरारें भी पड गई हैं। घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

जयपुर में धमाका, दो की मौत


हिंदी को आमजन की भाषा बनाने में भागीदारी निभाएं: मुख्यमंत्री

जयपुर, 13 सितंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शासन-प्रशासन और सेवाभावी संगठनों सहित सभी नागरिकों का आव्हा्न किया है कि वे हिंदी भाषा को हर स्तर पर व्यवहार में अपनाने का संकल्प लें, जिससे हिंदी आम जन की भाषा बन सके। गहलोत ने हिंदी दिवस पर जारी अपने संदेश में प्रदेशवासियों को हार्दिक बघाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी संविघान निर्मात्री सभा द्वारा हिंदी को राजभाषा बनाने की घोषणा आज से 60 वर्ष पहले 14 सितंबर, 1949 को की गई थी। इन छह दशकों में हिंदी का प्रयोग निरंतर बढा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि सूचना, संचार, आविष्कार, विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में भी हिंदी का प्रयोग अघिकाघिक हो। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि हिंदी दिवस पर होने वाले कार्यक्रम इस भाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार में सहायक होंगे।

पाक में 16 भारतीय मछुआरे गिरफ्तार

इस्लामाबाद, 13 सितंबर। पाकिस्तानी अधिकारियों ने देश की समुद्री सीमा का उल्लंघन करने के आरोप में 16 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है। मेरीटाइम सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा पकडी गई तीन नौकाओं पर सवार इन मछुआरों को शनिवार को कराची ले जाया गया। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय मछुआरों को पाकिस्तान के एक्सक्लूसिव इकॉनोमिक जोन का अतिक्रमण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चिकित्सीय परीक्षण और खुफिया एजेंसियों द्वारा पूछताछ के बाद मछुआरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इन मछुआरों को सोमवार को अदालत में पेश किए जाने की संभावना है। भारत और पाक समुद्री सीमा उल्लंघन के आरोप में हर साल अनेक मछुआरों को गिरफ्तार करते हैं। कई बार तो मछुआरों को अनेक वर्षो तक जेल में रहना पडता है।

ब्रम्हा, विष्णु, महेश का दर्जा गांधी, नेहरू और जिन्ना को

भोपाल, 13 सितंबर। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री जयराम रमेश का कहना है कि निस्संदेह भारतीय राजनीति के ब्रम्हा, विष्णु, महेश का दर्जा महात्मा गांधी, पं. नेहरू और मो. अली जिन्ना को प्राप्त है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए रमेश जयराम ने कहा कि गांघी, नेहरू और जिन्ना भारतीय राजनीति के ब्रम्हा, विष्णु, महेश थे।
मघ्य प्रदेश के दौरे पर आए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयराम पत्रकारों से चर्चा में एक सवाल के जबाव में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू के प्रति भारतीय जनता पार्टी की नफरत जिन्ना के प्रति प्रेम के रूप मे फूटी है। उनसे भाजपा में जिन्ना को लेकर मचे बवाल पर सवाल किया गया था। उन्होंने कहा कि पूर्व में बीजेपी गांधी के प्रति विद्वेष रखती थी, लेकिन अब नेहरू के प्रति उसने आक्रामक रूख अपनाया है। इसी वजह से बीजेपी के नेता अब जिन्ना से प्रेम करने लगे है।

अटॉरी बॉर्डर पर रॉकेट के दो खोल मिले

चंडीगढ, 13 सितंबर। पाकिस्तान की सीमा पर अटारी में रविवार को फिर दो रॉकेट के खोल मिले हैं। माना जा रहा है कि शुक्रवार को सरहद पार से जो रॉकेट दागे गए थे ये भी उसी दौरान दागे गए हैं। उस दिन तीन रॉकेट मिले थे। ये रॉकेट आज दांडे गांव में मिले। इस बारे में भारत ने फ्लैग मीटिंग के दौरान पाक रेंजर्स से जवाब मांगे हैं। इसी साल चार जुलाई को भी तीन रॉकेट बॉर्डर पर मिले थे। तब पाकिस्तान को नोटिस भी दिया गया था लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला।

ठेकेदार को मृतक मजदूर के अभिभावकों को 2 लाख 95 हजार रूपये देने के आदेश

डबवाली (लहू की लौ) डबवाली के बठिण्डा रोड़ पर सीवरेज डालते समय मिट्टी गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो जाने पर अदालत ने सम्बन्धित ठेकेदार को 2 लाख 95 हजार रूपये मुआवजा अदा करने का आदेश दिया है। जिसमें कोर्ट की फीस भी शामिल है। प्राप्त जानकारी अनुसार 22 फरवरी 2004 को गांव मिड्डूखेड़ा का गोरा नामक लड़का बठिण्डा रोड़ पर जनस्वास्थ्य विभाग डबवाली द्वारा ठेके पर डलवाये जा रहे सीवरेज पाईप के दौरान मिट्टी गिरने से मौत का शिकार हो गया था। उसके पिता लक्खा सिंह तथा उसकी माता सुखपाल कौर ने 19 अप्रैल 2005 में डबवाली की अदालत में एक वाद दायर करके हर्जाना की मांग की थी। वादियों ने इस केस में हरियाणा सरकार, जनस्वास्थ्य विभाग तथा एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग डबवाली और ठेकेदार बजरंग गोयल को पार्टी बनाया था। शनिवार को सिविल जज (वरिष्ठ मण्डल) महावीर सिंह की अदालत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए सम्बन्धित पक्षों को सुनने के बाद इसके लिए 22 वर्षीय गोरे की मौत के लिए ठेकेदार को जिम्मेवार ठहराते हुए अन्य तीन पार्टियों को इस केस से मुक्त करते हुए ठेकेदार को 2 लाख 95 हजार रूपये बतौर हर्जाना वादियों को अदा करने के आदेश दिये। इस केस में प्रतिवादी 50 हजार रूपये की राशि पहले ही वादी को दे चुका है। अदालत ने अपने इस महत्वपूर्ण निर्णय में निर्धारित मुआवजा में से पहले दी गई 50 हजार रूपये की राशि कम करने और 16 हजार 175 रूपये कोर्ट फीस के रूप में अदालत में जमा करवाने के भी आदेश दिये। इस प्रकार अब ठेकेदार को 2 लाख 28 हजार रूपये मृतक मजदूर के अभिभावकों को देने होंगे।

मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा-कांडा

सिरसा (वि.) टेलिफोन एक्सचैंज के पीछे स्थित मौहल्ला जेल ग्राउंड में रविवार सुबह 10 बजे श्री कृष्ण सुदामा मानव सेवा समिति का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर डेरा बाबा सरसाईनाथ के महंत सुंदराईनाथ जी मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुए जबकि श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। इस मौके पर महंत सुंदराईनाथ जी ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इससे बड़ी सेवा दूसरी कोई नहीं है। गोबिंद कांडा ने समिति के शुभारंभ अवसर पर संचालकों को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि समिति द्वारा नि:स्वार्थ रूप से समाजसेवा के कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 40 लोगों ने रक्तदान कया।

दीवाली तक 18,000 रूपए हो सकते है सोने के दाम

नई दिल्ली, 13 सितंबर। दीवाली पर सोना खरीदने का इरादा रखने वाले जल्द खरीदारी कर लें, क्योंकि इसके दाम 16,000 से बढकर 18,000 रूपए हो सकते है। हालांकि दीपावली के बाद इसके दाम नीचे गिरना शुरू हो जाएंगे। उद्योग संगठन एसोचैम ने यह अनुमान व्यक्त किया है। उसका मानना है कि पिछले लगभग एक वर्ष से, सोने के दाम में निरंतर तेजी का रूख रहा है और इस समय वह 16,000 रूपए का दस ग्राम है। पर संभावना है, आगामी दीपावली तक इसके दामों में दो हजार रूपए की तेजी और आएगी तथा यह बढकर 18,000 रूपए का दस ग्राम हो जाएगा। एसोचैम के अघ्यक्ष सज्जन जिंदल के अनुसार, व्यापार में लेनदेन के लिए केवल सोना का इस्तेमाल होता है। आने वाले समय में पहले त्यौहारों और फिर विवाहों का मौसम आने वाला है। इसकी मांग के बढने तथा अंतर्राष्ट्रीय उत्पादन कम होने पर निवेशक सोना खरीदने को ही सबसे सुरक्षित समझ रहे है।

राजस्थान: सडक दुर्घटनाओं में 11 की मौत

जयपुर, 13 सितंबर। प्रदेश में रविवार को तीन अलग-अलग सडक दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार उदयपुर जिले के केलवा थाना क्षेत्र में निजी बस और ट्रॉले में हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई तथा 10 घायल हो गए। वहीं राजसमंद जिले के गोगुंगदा थाना क्षेत्र में जीप और ट्रक में हुई भिडंत में चार लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में भी एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कबाड की दुकान में विस्फोट, दो बच्चों की मौत

पंचकुला (हरियाणा), 13 सितंबर। पंचकुला जिले में रविवार को कबाड की एक दुकान में विस्फोट हो जाने से दो बच्चों की मौत हो गई। पंचकुला के पुलिस अघीक्षक अमिताभ ढिल्लों ने कहा कि यह विस्फोट तब हुआ जब बच्चो इस दुकान में एक बम से तांबा निकालने की कोशिश कर रहे थे। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

12 सितंबर 2009

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे: बीएसएफ


अमृतसर। पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में 107 एमएम रॉकेट दागे जाने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि वे पड़ोसी देश की ओर से होने वाली किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार हैं। पाकिस्तान ने हालांकि अपनी सीमा की ओर से रॉकेट दागे जाने से इंकार किया है।
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार सुबह उन स्थानों का मुआयना किया, जहां रॉकेट दागे गए थे। अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार रात अटारी-वाघा सीमा चौकी पर 107 एमएम के तीन रॉकेट दागे गए थे। पंजाब सीमा के पुलिस उपमहानिरीक्षक जागीर सिंह ने आईएएनएस को बताया, “दुनिया भर में 107 एमएम रॉकेट का इस्तेमाल सेना द्वारा किया जाता है। कुछ आतंकवादी संगठन भी इनका इस्तेमाल करते हैं। जुलाई में भी इस क्षेत्र में ऐसे ही रॉकेट दागे गए थे। हम घटना की जांच कर रहे हैं।”
सिंह ने कहा, “हमने शुक्रवार रात पाकिस्तानी रेंजरों के साथ बैठक की थी हालांकि रेंजरों ने पाकिस्तान की ओर से रॉकेट दागे जाने से इंकार किया है। हमने उन्हें मामले की जांच के लिए वक्त दिया है। उन्होंने हमसे कहा कि वे मामले की जांच करेंगे। इस संबंध में हम उनसे फिर मुलाकात करेंगे।” पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार रात भारतीय सीमा में अमृतसर सेक्टर पर रॉकेट दागे जाने के बाद बीएसएफ के जवानों ने भी मशीनगन से जवाबी गोलीबारी की थी। रॉकेट अटारी संयुक्त सीमा चौकी के समीप पुल कंजारी क्षेत्र के गांवों में आकर गिरे थे। घटना के बाद यहां तनाव है हालांकि बीएसएफ ने गश्त बढ़ा दी है।
पंजाब सीमा पर बीएसएफ के पुलिस महानिरीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि अटारी- वाघा सीमा के समीपवर्ती गांवों के लोगों ने खेतों में रॉकेट गिरने के बारे में बीएसएफ के अधिकारियों को सूचित किया था। बाद में बीएसएफ ने इलाके की घेराबंदी कर जवाब में मशीनगनों से गोलीबारी की थी। बीएसएफ के कमांडेंट्स और पाकिस्तान रेंजर्स ने मामले की जांच के लिए शनिवार तड़के बैठक की। बैठक में भारतीय पक्ष ने सीमा पार से बार-बार होने वाली गोलाबारी पर कड़ा ऐतराज जताया। इससे पहले भी जुलाई में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर तीन रॉकेट दागे गए थे।
शुक्रवार को इस सीमा पर पहली बार महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान की ओर से ये रॉकेट दागे गए। अधिकारी ने कहा, “इस घटना से महिला सुरक्षाकर्मियों के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्हें सीमा से हटाने का कोई कदम नहीं उठाया जाएगा।” बीएसएफ की 118 महिला सुरक्षाकर्मियों को शुक्रवार को यहां तैनात किया गया था।

तालिबान धमकी से छूटे पुलिसवालों को पसीने, डयूटी से नदारद

पेशावर, 12 सितंबर। पाकिस्तान के खैबर जिले में तालिबान से जुडे एक अन्य आतंकी गिरोह की धमकी से घबराए 500 पुलिसकर्मी डयटी से नदारद हो गए हैं। खैबर के प्रशासनिक प्रमुख तारिक हयात ने बताया कि खैबर में सक्रिय एक आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-इस्लाम की धमकियों के बाद तकरीबन पांच सौ आदिवासी पुलिसकर्मियों ने डयूटी पर आना छोड दिया। इन लोगों को नोटिस देकर चौबीस घंटों के भीतर डयूटी पर उपस्थित होने को कहा गया है। यदि वे फिर भी डयूटी पर नहीं आते हैं तो उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाएगा। इस जिले में आदिवासी पुलिसकर्मियों की कुल तादाद ढाई हजार के लगभग है। तहरीक के कमांडर मंगल बाग ने एफएम रेडियो प्रसारण में धमकी दी थी कि यदि यहां पर तैनात सेना और अद्र्धसैनिक बल अपनी नौकरी नहीं छोडेंगे, तो उनके घरों को उडा दिया जाएगा और उन पर कडा जुर्माना लगाया जाएगा। इस प्रसारण के बाद ही आतंकवादियों ने तीन पुलिसवालों के घरों को विस्फोट करके तहस-नहस कर दिया था।

तालिबान ने 7 पुलिस अफसरों को मौत के घाट उतारा

काबुल, 12 सितंबर। अफगानिस्तान में तालिबान ने शनिवार को एक नाके पर हमला कर सात पुलिस अफसरों को मौत के घाट उतार दिया। कुंदूज में हुए इस हमले में इस नाके का पुलिस कमांडर भी मारा गया। घटना की अभी विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। इस साल की शुरूआत तक कुंदूज में अन्य स्थानों की तुलना में शांति थी, लेकिन उसके बाद वहां हमलों की संख्या बढ गई है। एक सप्ताह पहले तालिबान ने वहां दो पत्रकारों का अपहरण कर लिया था। इनमें से एक न्यूयार्क टाइम्स के पत्रकार स्टीफन फैरल और उनके सहयोगी सुलतान मुनादी थे। नाटो के सैन्य अभियान में स्टीफन को तो छुडा लिया गया, मगर उसमें सुलतान मुनादी मारे गए थे।

मणिपुर में बीएसएफ के तीन जवान शहीद

इम्फाल, 12 सितंबर। मणिपुर में शनिवार को अलगाववादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन जवानों की मौत हो गई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इम्फाल से करीब बीस किलोमीटर दूर ओक्सू गांव के नजदीक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के अलगाववादियों ने बीएसएफ के एक काफिले पर भारी गोलीबारी की। बीएसएफ जवान नियमित गश्त से लौट रहे थे, उसी दौरान एक पहाडी से अलगाववादियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। अलगावादी हमले में मारे गए जवानों के हथियार लेकर फरार हो गए। इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि उनके पास विस्तृत जानकारी नहीं है। यह स्पष्ट नहीं है कि बीएसएफ के जवान जवाबी कार्रवाई करने में सक्षम थे या नहीं। पीएलए मणिपुर में मेतेई समुदाय के लिए अलग राज्य की मांग कर रहा है। राज्य में करीब बीस अलगाववादी संगठन सक्रिय हैं।

फकीर चन्द प्रकरण को लेकर सीबीआई पहुंची दीवानखेड़ा

डबवाली (लहू की लौ) डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक फकीर चंद की गुमशुदगी के मामले में जांच में जुटी सीबीआई के टीम दूसरे दिन भी सिरसा में रूकी रही। टीम के डीएसपी सतीश डागर के नेतृत्व में आए टीम के सदस्य आज दीवानखेड़ा, गांव में गए। इस मामले में शिकायतकर्ता रामकुमार बिश्रोई से जानकारी जुटाई। मालूम हो कि डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक फकीरचंद एकाएक लापता हो गए थे। करीब डेढ़ दशक पूर्वक गायब हुए फकीरचंद का कोई सुरा$ग नहीं लगा। इस सिलसिले में परिजनों की गुहार पर की गई पुलिस जांच में भी फकीरचंद के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। दूसरी ओर डेरा के पूर्व साधु रामकुमार बिश्रोई ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। इस याचिका के माध्यम से फकीरचंद की गुमशुदगी के मामले में उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की गई। उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने सीबीआई को फकीरचंद के लापता होने की जांच के आदेश दिए थे। इस सिलसिले में एक पखवाड़े पूर्व भी सीबीाआई की उच्चस्तरीय टीम सिरसा में आई थी। उस समय टीम ने डेरा सच्चा सौदा तथा फूलकां सहित अन्य स्थानों पर फकीरचंद से संबंधित दस्तावेज एकत्रित किए थे। कल सीबीआई की टीम केस के सिलसिले में सिरसा पहुंची। टीम ने अपने स्तर पर कई जगह पूछताछ की। दूसरी ओर, आज टीम के सदस्य दीवानखेड़ा गांव में गए और मामले के शिकायतकर्ता से जानकारी जुटाई।

बेदी आत्महत्या प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

सिरसा (लहू की लौ) बहुचर्चित सुखविन्द्र बेदी आत्महत्या मामले में पीडि़त परिजनों ने आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। पीडि़त परिजनों का कहना है कि इस मामले को एक वर्ष हो गया है लेकिन पुलिस अब तक केवल एक ही व्यक्ति को गिरफ्त में ले सकी है। शेष सभी आरोपी खुले घूम रहे हैं। मालूम हो कि एक साल पहले फाइनेंसरों के दबाव के चलते रेडीमेड गारमेंट संचालक सुखविन्द्र बेदी ने आत्महत्या कर ली थी। मृतक ने सुसाइड नोट में करीब आधा दर्जन लोगों के नाम लिखे थे और उन्हीं लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर छह लोगों को नामजद किया था। बाकायदा मधुबन स्थित पुलिस प्रयोगशाला से सुसाइड नोट की जांच करवाई गई थी जिसमें पुष्टि हुई थी कि सुसाइड नोट मृतक सुखविन्द्र बेदी के द्वारा ही लिखा गया था। मृतक की पत्नी गुरविन्द्र कौर व मां मंजीत कौर ने जारी किए प्रेस वक्तव्य में पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया। उनका कहना है कि 13 सितंबर 2008 को मामला दर्ज किया गया था लेकिन अब तक केवल एक भूप सिंह नामक आरोपी को ही पुलिस गिरफ्तार कर सकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। इसी वजह से अब तक उन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई।

अफीम के साथ युवक काबू

रोड़ी (लहू की लौ) बड़ागुढ़ा पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 320 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूृत्रों के अनुसार बड़ागुढ़ा पुलिस गांव लकड़ावाली क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया। आरोपी को काबू कर पूछताछ की गई, लेकिन युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक की तलाशी ली। युवक के कब्जे से 320 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार अफीम की अनुमानित कीमत 16 हजार रुपये आंकी गईहै। युवक की पहचान लकड़ांवाली निवासी जगदीप सिंह पुत्र बाला सिंह के रूप में हुई है।

दहेज प्रकरण में तीन पर केस दर्ज

रानियां (लहू की लौ) न्यायालय के आदेश पर रानियां थाना पुलिस ने दहेज प्रताडऩा के आरोप में ससुराल पक्ष के तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार संतनगर निवासी सुमित्रा पुत्री दारासिंह का विवाह दमदमा निवासी बलकार सिंह पुत्र सोहनसिंह के साथ हुआ। ससुराल पक्ष द्वारा विवाहोपरांत दहेज की मांग को लेकर सुमित्रा को प्रताडि़त किया जाने लगा। पीडि़ता ने पुलिस में शिकायत दी किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। सुमित्रा ने न्यायालय में ससुराल पक्ष पर कार्रवाई को लेकर इस्तगासा दायर किया। आरोप लगाया कि पति बलकार सिंह, ससुर सोहनसिंह व सास रूपो उसे और दहेज लाने के लिए दबाव बनाते थे। दहेज न लाने की सूरत में उसे जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप था कि उक्त लोगों द्वारा प्रताडि़त किए जाने का सिलसिला जारी रहा। न्यायालय ने रानियां थाना पुलिस को उक्त तीनों के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताडऩा व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

डबवाली गौशाला पर कब्जे को लेकर फिर उठा विवाद

डबवाली (लहू की लौ) यहां की गौशाला एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। जब नई प्रबन्धक कमेटी के खिलाफ पुरानी कमेटी ने बैठक कर जंग का ऐलान करते हुए नई कमेटी शीघ्र ही गठन करने की घोषणा कर डाली है। गौशाला पर कब्जे को लेकर पुरानी कमेटी ने अपनी रणनीति तय करने के लिए श्री वैष्णों माता मन्दिर में आज सुबह अपनी एक बैठक बुलाई। इस बार पूर्व प्रधान हेमराज जिन्दल तथा पूर्व सरप्रस्त दीपक गर्ग ने अपने साथ किलियांवाली के भाटी परिवार और साथ लगते गांवों के कुछ लोगों को भी इस बैठक में शामिल किया। इस मौके पर गौशाला की व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए उपस्थित लोगों ने कहा कि व्यवस्था सुधारने की जरूरत है और यह भी कहा कि नई कमेटी असवैधानिक है। इस बैठक में घोषणा की गई कि शीघ्र ही शहर की बैठक बुलाकर गौशाला की नई कमेटी बनाई जाएगी। पुरानी प्रबन्धक कमेटी के लोगों ने बैठक में किलियांवाली के भाटी परिवार को मोहरा बनाते हुए उनसे यह ब्यान दिलवाये कि उनके परिवार ने डबवाली गौशाला के निर्माण के समय 10 एकड़ जमीन दान में दी थी। लेकिन आज उनके परिवार को पूछा तक नहीं जाता। बल्कि वे लोग गौशाला की अव्यवस्था के माहौल से आहत हैं। इस मौके पर यह मुद्दा भी उठाया गया कि गौशाला की वर्तमान प्रबन्धक समिति ने श्री सौदागर मल ट्रस्ट के परिवार के सदस्यों को भी मान-सम्मान नहीं दिया। जबकि गौशाला के लिए वे अपनी जमीन की पैदावार का एक तिहाई हिस्सा देते हैं। इस बैठक में गौशाला प्रबन्धक समिति के पूर्व प्रधान हेमराज, पूर्व उपप्रधान सतपाल जिन्दल, पूर्व सरप्रस्त दीपक गर्ग के साथ-साथ निर्मल कण्डा, मनोज सिडाना, मनोज शर्मा, राजेन्द्र गर्ग, राधेश्याम शर्मा, अंग्रेज सिंह बनवाला, सुखमन्दर सिंह भाटी, विकास शर्मा, जग्गी शर्मा, राजविन्द्र सिंह भाटी, बंटू भाटी, राजा भाटी, गुरबाज सिंह बनवाला, कुलवीर बनवाला, नवीन डूडी, कुलवन्त सिंह सरपंच सिंघेवाला, गुरदास बनवाला, प्रकाश चन्द, अजीत सिहाग, सुखराज सिंह धौला किंगरा, जसकरण सिंह भारू, मन्दर भाटी, भिन्द्र भाटी, रूपा भाटी और गौ सेवा समिति के सुरेश बिश्नोई उपस्थित थे। इस मौके पर सुरेश बिश्नोई ने नई प्रबन्धक कमेटी का पक्ष भी रखा।

रूईं के गोदाम में आग, लाखों का नुक्सान

डबवाली (लहू की लौ) यहां के चौटाला रोड़ पर स्थित मै. ज्योति लाल चिरंजी लाल की कॉटन फैक्ट्री में बने रूईं के गोदाम में अचानक आग लग जाने से करीब दो लाख रूपये की रूईं जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड सूत्रों ने बताया कि डबवाली की नगरपालिका फायर ब्रिगेड सूचना मिलते ही मौका पर पहुंची और कड़े संघर्ष के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है।

शिक्षण संस्थान से हजारों के कम्प्यूटर उपकरण चोरी

डबवाली (लहू की लौ) यहां के सिविल अस्पताल के नजदीक स्थित एक शिक्षण संस्थान में चोरों ने सेंध लगाकर करीब 50 हजार रूपये के कम्प्यूटर और उसके उपकरण चुरा लिये और फरार हो गये। नेशनल इंस्टीच्यूट की संचालिका सविता चौधरी ने बताया कि रात को उनके इंस्टीच्यूट की छत पर अज्ञात चोर आये और सीढिय़ों के गेट को तोड़कर इंस्टीच्यूट के भीतर घुस गये। चोरों ने गेट को तोडऩे के लिए सब्बल का प्रयोग किया। जाते हुए चोर सब्बल को वहां छोड़ गये। उनके अनुसार चोर तीन एलएसडी, दो सीपीयू व अन्य सामान चुरा ले गये। जिसकी कीमत करीब 50 हजार रूपये आंकी गई है। यहां विशेषकर उल्लेखनीय है कि पिछले करीब एक सप्ताह से लगातार नगर में चोरों का आतंक कायम है। कहीं न कहीं असामाजिक तत्व वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते हैं।

मोटरसाईकिल चोरी

डबवाली (लहू की लौ) यहां के कांग्रेसी नेता पवन गर्ग के बेटे टोनी का नया सपलेंडर मोटरसाईकिल कोई अज्ञात व्यक्ति रात को पीरखाना के आगे से चुरा ले गया। टोनी ने बताया कि पीरखाना में भण्डारा था और वह रात को करीब 10 बजे अपने बाला जी टैण्ट हाऊस से निवृत होकर माथा टेकने के लिए अपने मोटरसाईकिल पर गया था। लेकिन जब वापिस पीरखाना से लौटा तो देखा कि पीरखाना के बाहर खड़ा उसका लाल रंग का सपलेंडर मोटरसाईकिल नं. पीबी03के-2215 गायब है। टोनी के अनुसार उसने हाल ही में इस मोटरसाईकिल को खरीदा था। जिसकी कीमत करीब 32,000 रूपये है। इसकी सूचना पुलिस को दी जा चुकी है।

करंट लगने से बकरियां मरी

डबवाली (लहू की लौ) यहां के खेल स्टेडियम के पास लगे ट्रांस्फार्मर की जाली में करंट आ जाने से एक भेड़ पालक की तीन बकरियां दम तोड़ गई। भेड़ पालक जसवीर सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह डबवाली का निवासी बताया जाता है। वह स्टेडियम क्षेत्र में अपनी भेड़-बकरियां चरा रहा था कि अचानक बकरियां जैसे ही खम्बे की जाली के नजदीक पहुंची तो करंट के आगोश में आ गई और वहीं दम तोड़ गई। इससे उसका करीब 10,000 रूपये का नुक्सान हो गया।

सत्संग करने से दूर होते हैं दोष-मुक्तानन्द

डबवाली (लहू की लौ) डॉ. स्वामी मुक्तानन्द महाराज ने कहा कि समाज में ईष्र्या, द्वेष, क्रोध, लोभ भयंकर रूप से व्यप्त होने के कारण समाज सुख-शांति से वंचित है। महापुरूषों के सत्संग करने से ही जीवन से दुर्गुण, दुव्र्यसन, दुराचार आदि दोष दूर होते हैं। वे यहां के वाटर वक्र्स के सामने स्थित शिव मन्दिर में सत्संग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महापुरूषों का जीवन परोपकार के लिए होता है और महापुरूषों के संग से प्रेम, मैत्री, करूणा, कृपा आदि सद्गुण आ जाते हैं। उनके अनुसार मन, वाणी एवं शरीर से होने वाले सभी कर्मो को ईश्वर के प्रति समर्पण भाव से करना ही निष्काम कर्म है। यही उपदेश श्री कृष्ण ने अर्जुन को दिया था।

विदेशों से आते है नकली नोट

रायपुर, 12 सितंबर। रिजर्व बैक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने अन्य राज्यों में पकडे गए नकली नोटों के स्क्रीनिंग के बाद यह खुलाया किया है। रिपोर्ट के बाद साफ हो गया है कि नकली नोटों का रैकेट अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऑपरेट कर रह है।
छतीसगढ में इस रिपोर्ट के आने के बाद खुफिया तंत्र हरकत में आ गया है। शुक्रवार को पुलिस की दो टीमें अलग-अलग राज्यों के लिए रवाना की गई। आघा दर्जन टीमें पहले से बंगाल और महाराष्ट्र में बोर जहान से मिली जानकारी के आघार पर हडताल कर रही है। मालदा जिले की पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर नकली नोटों के सप्लायरों का नेटवर्क भेदने के प्रयास हो रहे है। पुलिस को शक है कि राज्य के कुछ अन्य शहरों में भी नोट छपाने वाले सक्रिय है। इसके चलते सभी जिलों की पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। आईजी एमडी अवस्थी ने बताया कि इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) ने पहले ही रिपोर्ट दी है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई नकली नोट छापकर भारत के विभिन्न राज्यों में सप्लाई कर रही है। बरखा होटल से जब्त नोट इंटरनेशनल क्वालिटी के है। इससे यह स्पष्ट है कि इन नोटों को आईएसआई ने छापकर बंगलादेश के माघ्यम से यहां भेजा है।
गौरतलब है कि मंगलवार को देवेंद्रनगर से बोर जहान नकली नोटों के साथ पकडा गया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बरखा होटल से दो लाख के नकली नोट जब्त किए। बोर जहान का साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। तस्कर से पुलिस की एक विशेष टीम लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि बांगलादेश नकली भारतीय करंसी का बडा कंसाइनमेट लाया गया था, जिसे साथ में लेकर कई लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में निकल गए थे।

पायलट के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई की जाएगी

अमृतसर 12,सितम्बर। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के हैलीकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिग मामले में पंजाब सरकार डीजीसीए से शिकायत करने जा रही है। हेलीकॉप्टर में पायलट के साथ को-पायलट बैठी हुई थी यही नहीं, पायलट की महिला मित्र के पास लाइसेंस भी नही था। उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिह बादल ने इसे सुरक्षा में बडी चूक बताते हुए कहा कि हेलिकॉप्टर कम्पनी और पायलट के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली से जलालाबाद के लिए उडे सुखबीर सिंह बादल को इमरजेंसी लैडिंग करनी पडी थी। यह घटना 30 अगस्त की है। उल्लेखनीय है कि राजशेखर रेड्डी का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत के लिए भी पायलट को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रेड्डी के हेलीकॉप्टर के पायलट भाटिया अनुभवी पायलयट नहीं थे और उनकी लापरवाही के कारण ही हलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई।
अमृतसर 12,सितम्बर। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के हैलीकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिग मामले में पंजाब सरकार डीजीसीए से शिकायत करने जा रही है। हेलीकॉप्टर में पायलट के साथ को-पायलट बैठी हुई थी यही नहीं, पायलट की महिला मित्र के पास लाइसेंस भी नही था। उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिह बादल ने इसे सुरक्षा में बडी चूक बताते हुए कहा कि हेलिकॉप्टर कम्पनी और पायलट के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली से जलालाबाद के लिए उडे सुखबीर सिंह बादल को इमरजेंसी लैडिंग करनी पडी थी। यह घटना 30 अगस्त की है। उल्लेखनीय है कि राजशेखर रेड्डी का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत के लिए भी पायलट को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रेड्डी के हेलीकॉप्टर के पायलट भाटिया अनुभवी पायलयट नहीं थे और उनकी लापरवाही के कारण ही हलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई।

छात्रों की गुन्डागर्दी से मची भगदड

नई दिल्ली 12,सितम्बर। दिल्ली में उच्च माघ्यमिक विद्यालय में पढने वाले लडको द्वारा छेड-छाड की गई थी तथा लडकियों के कपडे फाडे गये थे जिसकी वजह से स्कूल में भगदड मच गई थी और यह दहलाने वाला हादसा हुआ। यह लडके दूसरी पारी में पढने के लिए स्कूल में आते है। फिलहाल पुलिस और सरकार मुजरिमों की तलाश करने में जुटी है, स्कूल प्रबन्घन से छात्राओं ने कई बार शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन स्कूल प्रबन्घन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की थी।
इस भगदड में मारी गई मुमताज की सहपाठी  ने बताया कि वह दोनों एक साथ स्कूल गई थी। उनका अंग्रेजी का पेपर था। वे लोग स्कूल की ऊपरी मंजिल पर थे कि अचानक टीचर ने क्लास में बैठी लडकियों से कहा कि आप लोग नीचे जाओ, आपका पेपर नीचे के रूम में होगा। जब छात्रांए नीचे जाने लगी, तो लडको ने छेडछाड शुरू कर दी और उनके कपडे खींचने लगे। इसी बीच स्कूल के अन्य छात्र भी यहां आ गये और इन्होने भी छात्राओं से बदतमीजी शुरू कर दी। सभी लडकियां बहुत डरी हुई थी और बचाव के लिए चिल्ला रही थीं।

पाक ने की उकसावे की कार्रवाई, पंजाब में दागे रॉकेट

अमृतसर, 12 सितंबर। पंजाब के अमृतसर सेक्टर में शुक्रवार देर रात भारत-पाक सीमा से सटे दो गांवों में पाकिस्तान की तरफ से तीन रॉकेट गिरे। इसका जवाब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भी फायरिंग कर दिया। हालांकि इनसे किसी तरह की जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक हिम्मतसिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हाल के वर्षो में पहली बार भारतीय सीमा सुरक्षा बलों ने मशीन गनों से जवाबी कार्रवाई की है। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने भारतीय इलाके में अटारी क्षेत्र के बाघा सीमा से दो-ढाई किलोमीटर दूर स्थित मोदे गांव और लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित धनोए कलां गांव के खेतों में ये रॉकेट शुक्रवार रात करीब साढे दस बजे गिरे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इससे भयभीत गांव वाले अपने घरों से बाहर निकल आए और भोर तक उन्होंने रात बाहर ही बिताई। शनिवार सुबह से बीएसएफ के जवान इस इलाके में इस बात की पडताल में लगे हुए हैं कि कहीं भारतीय सीमा में और रॉकेट तो नहीं गिरे हैं। अमृतसर जिले के पुलिस प्रमुख कंवर विजय प्रताप सिंह के साथ साथ उपमहानिरीक्षक परमपाल सिंह सुद्धू और अन्य पुलिस अधिकारियों ने उस क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है जहां रॉकेट गिरे हैं। इससे पहले गत पांच जुलाई को भी अमृतसर जिले में सीमा से सटे गांवों में तीन रॉकेट गिरे थे।
बीएसएफ ने शनिवार को इस मामले में पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बैठक कर अपना विरोध दर्ज कराया है। साथ ही, अपने जवानों को अलर्ट रहने को कहा है। लेकिन पाकिस्तान ने भारतीय इलाके में रॉकेट दागने की बात से इनकार कर दिया है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने सफाई दी है कि उनकी तरफ से ऎसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बाघा सीमा से उनकी सेना की तरफ भारतीय इलाके में किसी तरह की गोलीबारी नहीं की गई है। हालांकि भारत ने पाकिस्तान की इस सफाई को ठुकरा दिया है।
अमृतसर, 12 सितंबर। पंजाब के अमृतसर सेक्टर में शुक्रवार देर रात भारत-पाक सीमा से सटे दो गांवों में पाकिस्तान की तरफ से तीन रॉकेट गिरे। इसका जवाब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भी फायरिंग कर दिया। हालांकि इनसे किसी तरह की जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक हिम्मतसिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हाल के वर्षो में पहली बार भारतीय सीमा सुरक्षा बलों ने मशीन गनों से जवाबी कार्रवाई की है। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने भारतीय इलाके में अटारी क्षेत्र के बाघा सीमा से दो-ढाई किलोमीटर दूर स्थित मोदे गांव और लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित धनोए कलां गांव के खेतों में ये रॉकेट शुक्रवार रात करीब साढे दस बजे गिरे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इससे भयभीत गांव वाले अपने घरों से बाहर निकल आए और भोर तक उन्होंने रात बाहर ही बिताई। शनिवार सुबह से बीएसएफ के जवान इस इलाके में इस बात की पडताल में लगे हुए हैं कि कहीं भारतीय सीमा में और रॉकेट तो नहीं गिरे हैं। अमृतसर जिले के पुलिस प्रमुख कंवर विजय प्रताप सिंह के साथ साथ उपमहानिरीक्षक परमपाल सिंह सुद्धू और अन्य पुलिस अधिकारियों ने उस क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है जहां रॉकेट गिरे हैं। इससे पहले गत पांच जुलाई को भी अमृतसर जिले में सीमा से सटे गांवों में तीन रॉकेट गिरे थे।
बीएसएफ ने शनिवार को इस मामले में पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बैठक कर अपना विरोध दर्ज कराया है। साथ ही, अपने जवानों को अलर्ट रहने को कहा है। लेकिन पाकिस्तान ने भारतीय इलाके में रॉकेट दागने की बात से इनकार कर दिया है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने सफाई दी है कि उनकी तरफ से ऎसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बाघा सीमा से उनकी सेना की तरफ भारतीय इलाके में किसी तरह की गोलीबारी नहीं की गई है। हालांकि भारत ने पाकिस्तान की इस सफाई को ठुकरा दिया है।

11 सितंबर 2009

सगे भाईयों ने अलग-अलग मनाया पिता का श्रद्धांजलि समारोह

डबवाली (लहू की लौ) बदलते समय के साथ-साथ यहां इंसान आसमान को छू चुका है और इंसान के जीवन की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है। वहीं इंसानी रिश्ते और सामाजिक ताना-बाना भी तार-तार हो रहा है। कभी बेटे बाप के लिए और बाप बेटों के लिए जान देता था। लेकिन अब यह रिश्ता भी बिखरने लगा है। ऐसा ही कुछ डबवाली के इन्दिरा नगर में इस सप्ताह घटित हुआ। जब दो सगे भाईयों ने अपने पिता की मृत्यु के बाद रखे गये पाठ का भोग डालने की रस्म अलग-अलग की। वह भी एक दूसरे के आमने-सामने। जानकार सूत्रों के अनुसार इन्दिरा नगर में रहने वाले रमेश और ज्योति के पिता तीर्थ राम की इस माह अचानक मौत हो गई थी। पिता के पार्थिव शरीर का संस्कार कर दिया गया। लेकिन ज्योति ने अपने बड़े भाई रमेश को संस्कार के बाद होने वाले धार्मिक रीति-रिवाजों में नहीं बुलाया। जिसके चलते रमेश ने लोक-लाज के चलते अपने स्तर पर अपने पिता की स्मृति में अलग से पाठ रख लिया। एक ही तिथि और एक ही समय आमने-सामने टैंट लगाकर दोनों भाईयों ने अपने पिता का श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया। ज्ञातव्य रहे यह पहला मौका है जब दो सगे भाईयों ने अपने-अपने घरों में वह भी एक-दूसरे के आमने-सामने अपने पिता का श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया। लेकिन भाईयों में विवाद का कारण क्या था, यह तो अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया। लेकिन यह सोचना जरूरी हो गया कि ऐसे मौकों पर ही सामाजिक ताने-बाने में एकता टूटने लगे तो उस समाज का क्या होगा।

एक शाम-अमर शहीदों के नाम 26 को

डबवाली (लहू की लौ)भारत की जनवादी नौजवान सभा ने गांव भारूखेड़ा में एक बैठक करके 26 सितम्बर को शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिवस पर सिरसा में एक शाम-अमर शहीदों के नाम का आयोजन करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए जिला प्रधान टोनी सागू ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध रंगकर्मी गुरशरण सिंह उर्फ भाई मना सिंह की नाटक टीम बुत जाग पया, तमाशा मोटयां दा, सरपंचनी आदि नाटकों का मंचन व कारियोग्राफी प्रस्तुत की जायेगी। इस बैठक में डीवाईएफआई की अस्थाई कमेटी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया जिसमें सुनिल, राजपाल, मनसुख, रमेश, संजय, विनोद, अजय, राजेन्द्र, प्रवीण,सोनू, रवि, अनिल, अमित, मांगेराम, रजनीश, विजय, पवन, मुकेश आदि शामिल किये गये।

हजकां ने की 26 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा

डबवाली (लहू की लौ) काफी समय तक गठबंधन के फेर में उलझे रहे हरियाणा जनहित कांग्रेस ने सभी उम्मीदें ध्वस्त होने के बाद आज आखिरकार प्रदेश की 26 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। हजकां के अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई ने आज गुडग़ांव में हुई एक बैठक के दौरान यह घोषणा की। कुलदीप ने जहां स्वयं आदमपुर से चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है, वहीं सिरसा की हॉट सीट के लिए हजकां के एकमात्र दावेदार वीरभान मेहता को चांस दिया गया है। मेहता ने कुलदीप के इस निर्णय को जनता की आवाज करार देते हुए स्वागत किया है। इसके अलावा प्रदेश के इंद्री विधानसभा क्षेत्र से राकेश कम्बोज, गन्नौर से निर्मल चौधरी, तोशाम से कमल सिंह,अटेली से प्रो. रोशन लाल, समालखा से धर्मसिंह छोकर, उकलाना से राजबाला धानक, हांसी से विनोद भयाना, बाढड़ा से रणसिंह, कैथल से सुरेंद्र मदान, नांगल चौधरी से मूलाराम, चरखी दादरी से सतपाल सांगवान, बल्लभगढ़ से चंद्रभाटिया, जींद से बृजमोहन सिंगला, पानीपत ग्रामीण से बिजेंद्र सिंह कादियान, नारनौल से राव नरेंद्र सिंह, हथीन से शक्तिसिंह रावत, रतिया से मंगतराम, बरवाला से सुभाष टांक, फिरोजपुर झिरका से अमन अहमद, थानेसर से बलकार सिंह, अम्बाला शहर से पूर्णप्रकाश सैनी, बहादुरगढ़ से पंडित राज सिंह, नारायणगढ़ से भूपसिंह राणा को उम्मीदवार बनाया गया है।

सीबाआई टीम के डेरा पहुंचने पर डेरा प्रेमियों में हड़कम्प

सिरसा (लहू की लौ) डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक फकीरचंद की हत्या मामले की जांच में जुटी सीबीआई टीम आज फिर सिरसा पहुंची। टीम के सिरसा पहुंचने पर डेरा प्रेमियों में हडकंप मच गया। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी सतीश डागर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम आज फकीरचंद हत्याकांड मामले की छानबीन में सिरसा पहुंची है। ज्ञातव्य हो कि गंगा निवासी रामकुमार बिश्रोई द्वारा डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक फकीर चंद के लापता होने के पीछे हत्या का संदेह जताया गया था। बिश्रोई ने मामले की सीबीआई जांच करवाने के लिए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने याचिका लगाई थी। न्यायालय ने मामला सीबीआई को सौंप दिया।

सीबाआई टीम के डेरा पहुंचने पर डेरा प्रेमियों में हड़कम्प

सिरसा (लहू की लौ) डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक फकीरचंद की हत्या मामले की जांच में जुटी सीबीआई टीम आज फिर सिरसा पहुंची। टीम के सिरसा पहुंचने पर डेरा प्रेमियों में हडकंप मच गया। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी सतीश डागर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम आज फकीरचंद हत्याकांड मामले की छानबीन में सिरसा पहुंची है। ज्ञातव्य हो कि गंगा निवासी रामकुमार बिश्रोई द्वारा डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक फकीर चंद के लापता होने के पीछे हत्या का संदेह जताया गया था। बिश्रोई ने मामले की सीबीआई जांच करवाने के लिए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने याचिका लगाई थी। न्यायालय ने मामला सीबीआई को सौंप दिया।

राजकीय बहुतकनीकि महाविद्यालय पर छात्रों ने जड़ा ताला

डबवाली (लहू की लौ) विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को छात्र संगठन आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) के कार्यकर्ताओं ने राजकीय बहुतकनीकि महाविद्यालय पर प्रदर्शन कर सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की और मुख्यद्वार पर ताला डाल दिया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सोमवार तक उनकी मांगों पर विचार न किया गया तो प्रदेश भर में आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। एआईएसएफ के कार्यकर्ता शुक्रवार को राजकीय बहुतकनीकि महाविद्यालय पहुंचे और मुख्य द्वार पर धरना देकर बैठ गए। छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की और मुख्यद्वार पर ताला डाल दिया। इस मौके पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के प्रदेश संंयोजक रोशन लाल सूचान ने कहा कि प्रदेश सरकार की तानाशाही के चलते प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह से शिक्षक हड़ताल पर है और विद्यार्थियों की एक भी कक्षा नहीं लगी है। उन्होंने कहा कि अगर सोमवार तक सरकार ने प्राध्यपकों की समस्या का समाधान न किया तो सोमवार से प्रदेश भर में उनके संगठन की ओर से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अजीत ङ्क्षसह ने कहा कि प्राध्यापकों की हड़ताल के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है ऐसे में सरकार को चाहिए कि सबसे पहले वह पढ़ाई को बहाल करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालयों में प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर निुयक्तियां की जाए। महाविद्यालय शाखा के प्रधान जगतीत सिंह सचिव तेजेंद्र जीत ङ्क्षसह ने कहा कि सोमवार तक कक्षाएं बहाल न हुई तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। इस मौके पर छात्र नेता विदुर, विक्रांत राठी, तेजेंद्र कुमार, पवन कुमार, सचिन कुमार, अंकुर, वीरेंद्र सिंह, रोहित कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।

बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार

अम्बाला (लहू की लौ) अम्बाला जिला प्रशासन, बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार है और बाढ सम्बन्धी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये पहले से ही नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं। इन नियंत्रण कक्षों पर 24 घंटे कर्मचारी तैनात किये गये हैं जो अधिक पानी होने की स्थिति में तुरंत ब्लाक, तहसील, उपमंडल और जिला स्तर पर गठित किये गये नियंत्रण कक्षों को सूचित करेगें। जिला उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने सिंचाई, जनस्वास्थ्य, राजस्व और स्थानीय निकाय के अधिकारियों के साथ जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण पानी की स्थिति का जायजा लिया और कहा कि अभी तक जिला में बाढ जैसी कोई स्थिति नही है। जिला प्रशासन घग्गर, टांगरी और सतलुज-यमुना लिंक नहर में चल रहे पानी के जल स्तर पर भी निरंतर निगरानी रखे हुए है ताकि अधिक पानी आने की स्थिति में तुरंत आवश्यक कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि हर वर्ष नग्गल ऐरिया में नहर टूटने के कारण होने वाले नुकसान से बचने के लिये जिला प्रशासन द्वारा विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत सतलुज-यमुना लिंक नहर की पंजाब सीमा के 0 बिन्दु से जनसुई हैड तक प्रत्येक आधे किलोमीटर पर रेत से भरे हुए एक हजार से 1500 थैले रखे गये हैं और इन स्थानों पर पत्थर इत्यादि का प्रबन्ध भी पहले से किया गया है। उन्होने कहा कि 11 किलोमीटर क्षेत्र में दो टै्रक्टर-ट्राली और प्रत्येक टै्रक्टर-ट्राली के साथ पांच व्यक्तियों को तैनात किया है ताकि जैसे ही किसी स्थान पर पानी के रिसाव की सूचना मिले तो तुरंत रेत और पत्थर उस स्थान तक पहुंचाया जा सके। उन्होने सिंचाई, जनस्वास्थ्य एवं स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह पानी भराव वाले स्थानों पर पानी निकासी के लिये लगाये गये पम्पों को निरंतर चालू रखें और जहां अतिरिक्त पम्प लगाने की आवश्कता है उसका भी तुरंत प्रबन्ध करें। उन्होने कहा कि सतलुज-यमुना लिंक नहर पर पहली बार इलैक्ट्रिक गेट लगाये गये हैं ताकि पंजाब की ओर से अधिक पानी आने की स्थिति में इन गेटों को तुरंत उठाकर फालतू पानी को आगे निकाला जा सके और नहर टूटने के कारण नग्गल ऐरिया में आने वाली बाढ से बचा जा सके। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय पर जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में मुख्य नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है और यह नियंत्रण कक्ष राजस्व अधिकारी की देखरेख में कार्य कर रहा है। इस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0171-2530401 तथा 2631599 है। इसी प्रकार उपमंडल अम्बाला स्तर पर स्थापित किये गये नियंत्रण कक्ष पर बाढ सम्बन्धित सूचना दूरभाष नम्बर 0171-2530350 पर तथा तहसील स्तर के नियंंत्रण कक्ष में मोबाईल नम्बर 92153-89242 पर दी जा सकती है। नारायणगढ क्षेत्र से सम्बन्धित ऐसी कोई भी सूचना उपमंडल स्तर के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01734-284008 पर तथा तहसील कार्यालय नारायणगढ के दूरभाष नम्बर 01734-284002 पर दी जा सकती है। बराड़ा क्षेत्र के लिये उपमंडल स्तर के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01731-286711 अथवा तहसील कार्यालय बराड़ा के दूरभाष नम्बर 01731-283271 पर दी जा सकती है। श्री सरो ने बताया कि सभी खण्ड मुख्यालयों पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं। उन्होने बताया कि अम्बाला प्रथम विकास खण्ड से सम्बन्धित बाढ सम्बन्धी सूचना दूरभाष नम्बर 0171-2530550 अथवा मोबाईल नम्बर 9215389288 पर, अम्बाला द्वितीय विकास खण्ड से सम्बन्धित सूचना मोबाईल नम्बर 9215389289 पर, बराड़ा से सम्बन्धित सूचना 01731-283021 तथा मोबाईल नम्बर 9215389287, नारायणगढ से सम्बन्धित सूचना 01734-284022, शहजादपुर के लिये मोबाईल नम्बर 9215389293 तथा साहा से सम्बन्धित सूचना दूरभाष नम्बर 9215389290 पर दी जा सकती है। उन्न्होने जिला की जनता से भी अनुरोध किया कि अधिक वर्षा की इस स्थिति में वह संयम बनाये रखें और प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होने यह भी कहा कि किसी भी क्षेत्र में अधिक पानी आने की स्थिति में तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें और नालियों व नालों में पोलिथीन, कुडा-कर्कट व गोबर इत्यादि न डालें क्योंकि पानी निकासी के नाले बाधित होने के कारण भी जल भराव की समस्या उत्पन्न होती है।

पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता को ही बनाया जाएगा उम्मीदवार-पर्यवेक्षक

सिरसा (लहू की लौ) कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और पार्टी के प्रति समर्पित रहने वाले कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है और आज यही तलाश करने के लिए पार्टी पर्यवेक्षक यहां आए है। ये कहना है कांग्रेस पर्यवेक्षक पवन गोदारा और कुलदीप नंदा का। वे आज यहां कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं की सूचि बना कर हाईकमान को सौंप देंगे तथा बाद में शेष कार्य हाई कमान खुद करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी निष्ठावान कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाएगी और प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है। आज उमड़े जम सैलाब से साफ हो गया है कि राज्य में कांग्रेस अभूतपूर्व जीत की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं का जोश है तथा यह चुनाव में चमत्कार दिखाएगा।

पर्यवेक्षकों के समाने कांग्रेसियों में धक्का-मुक्की

सिरसा (लहू की लौ) कांग्रेस की टिकट के सही उम्मीदवार की तलाश में आए पार्टी के पर्यवेक्षकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कांग्रेस भवन में टिकटार्थियों और उनके समर्थकों के भारी हंगामें के कारण व्यवस्था बिगड़ गई और दिनभर तनाव की स्थिति बनी रही। गोल डिग्गी पर जाम लगा रहा और यातायात को नियंत्रित करने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। बरसात ने भी टिकटार्थियों और व्यवस्थापकों के प्रयासों में खूब विघन पैदा किया। आज कांग्रेस पार्टी के दो पर्यवेक्षक राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पवन गोदारा और पंजाब कांग्रेस के महासचिव कुलदीप नंदा के पहुंचते ही कांग्रेस भवन जनसैलाब में डूब गया तथा लोगों ने कांग्रेस के साथ-साथ अपने दावेदारों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। पर्यवेक्षकों ने सबसे पहले पत्रकारों से बात की और बाद में उम्मीदवरों को आमंत्रित किया। इस बीच जो हंगामा हुआ उसे देखकर पर्यवेक्षक भयभीत हो गए और सुरक्षा कर्मियों को कई बार लोगों से दो-चार होना पड़ा। हालात इतने खराब होते चले गए कि लोग एक-दूसरे के ऊपर से होकर आगे निकलने की होड़ करते रहे। हंगामे के कारण व्यवस्था चरमरा गई और शहरवासियों को इसका शिकार होना पड़ा। कांगे्रस भवन के आसपास वाहनों का जमघट परशुराम चौक तक पहुंच गया और यह रास्ता पूरी तरह जाम हो गया। एक-एक हल्के से 20-20 दावेदार अपने समर्थकों के साथ आए तथा एक-दूसरे से उलझते रहे। हालात बिगड़ते देखकर पर्यवेक्षकों को कांग्रेस भवन के ऊपरी तल पर बैठाया गया। इसके बावजूद हंगामा कम नहीं हुआ।

महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

डबवाली (लहू की लौ) इफको ने गांव सांवतखेड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गांव सांवतखेड़ा के सरकारी स्कूल में किया। जिसमें गांव सांवतखेड़ा व नीलियांवाली की 150 महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंच का संचालन रणजीत सिंह सांवतखेड़ा ने किया। इस मौके पर आर.एस. नान्दल क्षेत्रीय प्रबन्धक इफको डबवाली ने उपस्थित भागीदारों व लोगों को इफको द्वारा किसानों एवं ग्रामीणों के हित में चलाई जा रही इफको की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. अमरदीप कौर ने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को किस प्रकार से ठीक रखें विशेषकर गर्भधारण के समय, के सम्बन्ध में जानकारी दी। कार्यक्रम की मुख्यातिथि धनपति मलिक जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि महिलाओं को अपने व अपने बच्चों के शारीरिक विकास के लिए संतुलित पोषाहार पर ध्यान देना चाहिए ताकि परिवार का स्वास्थ्य ठीक रह सकें। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। बेबी शो में गांव सांवतखेड़ा के पारसमणी पुत्र सुखपाल सिंह, देव कुमार पुत्र रामचरण, गुरसिमरन पुत्र मुखदान, रेस्पीज में विद्या देवी सांवतखेड़ा, परमजीत कौर नीलियांवाली, जसविन्द्र कौर नीलियांवाली, क्विज में सांवतखेड़ा की सलोचना, सुनीता, पुष्पा, मलकीत कौर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सरोज कम्बोज बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी भी उपस्थित थीं।

न्यायाधीश ने लगाई कसाब को फटकार


मायावती को सुप्रीम कोर्ट का तगडा झटका

नई दिल्ली, 11 सितंबर। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को तगडा झटका देते हुए राज्य में चल रहे सभी तरह के पार्को के निर्माण को तुरंत प्रभाव से बंद करने और छह घंटे में उन स्थानों को खाली करने के आदेश दिए हैं साथ ही मुख्य सचिव, बसपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सतीश मिश्रा को नोटिस जारी कर पूछा है कि इन स्थानों पर 8 सितंबर के बाद भी कार्य कैसे चलाया गयाक् सुप्रीम कोर्ट ने यह सख्त कदम पार्को में चल रहे कार्यो की मीडिया रिपोट्स सामने आने के बाद उठाया है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में अंबेडकर पार्को में मूर्तियां लगाने से संबंधित याचिका पर गत मंगलवार को सुनवाई करते हुए वहां तुरंत प्रभाव से कार्य रोकने के निर्देश दिए थे। सर्वोच्चा अदालत ने उत्तर प्रदेश में कांशीराम, मायावती और अन्य दलित नेताओं की प्रतिमाओं पर 2600 करोड रूपए की भारी भरकम राशि खर्च करने पर सरकार को लताड लगाते हुए कहा था कि करदाताओं के पैसे का मनमाना उपयोग नहीं किया जा सकता। न्यायाधीश बीएन अग्रवाल और न्यायाधीश आफताब आलम की खंडपीठ ने बेहद तल्ख लहजे में पूछा था कि जब देश के सबसे बडे राज्य की जीडीपी महज दो फीसदी से स्तर पर है, तो ऎसे में इतनी भारी-भरकम राशि मूर्तियों पर कैसे खर्च की जा सकती है। साथ ही खंडपीठ ने निर्देश दिया था कि लखनऊ के उन विभिन्न स्थलों पर और कोई निर्माण न किया जाए जिनको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।

निठारी कांड : कोर्ट के फैसले से गुस्साए लोगों ने किया पथराव

नोएडा, 11 सितंबर। बहुचर्चित निठारी कांड के मुख्य आरोपी के इलाहाबाद हाईर्को से बरी होने पर गुस्साए पीडितों ने शुक्रवार को खूनी कोठी पर जमकर पथराव किया। गौरतलब है कि पूर्व गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने निम्पा हलधर नाम की युवती के अपहरण, बलात्कार और हत्या के मामले में में निठारी कांड के मुख्य अभियुक्त मनिंदर सिंह पंढेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा सुनाई थी, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मनिंदर सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया और सुरेंद्र की सजा बरकरार रखा। अदालत के इस फैसले के बाद मतका के माता-पिता और निठारी कांड के अन्य पीडितों का गुस्सा फूट पडा। वे खूनी कोठी पर जमा हो गए और जमकर पथराव किया। रिम्पा के पिता अनिल हलधर ने कोर्ट के फैसले को गलत बताते हुए इसे गरीबों के साथ अन्याय बताया। उत्तेजित निठारी पीडितों ने मीडिया वाहनों और मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया। मनिंदर के खिलाफ रिम्पा हलधर मामले के अलावा 17 और आपराधिक मामले दर्ज हैं।

23 हजार परमाणु बमों पर सवार दुनिया


वाशिंगटन, 11 सितंबर। शीत युद्ध का काल बीते डेढ दशक हो गया है पर दुनिया में परमाणु हथियारों की होड खत्म होने के बजाय बढती जा रही है। विश्व में अब तक 23,000 परमाणु घोषित रूप से बनाए जा चुके हैं। इनमें से 8100 से ज्यादा बम कभी भी दागे जाने की स्थिति में हैं।
फैडरेशन ऑफ अमरीकन सीइंटिस्ट (एफएएस) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में विश्व में सभी देशों के पास परमाणु हथियारों की विस्तृत जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक विश्व के नौ देशों के पास कुल 23,375 परमाणु आयुध हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की संख्या अब भारत के परमाणु भण्डार से अधिक पहुंच गई है।
एफएएस ने ये आंकडे 28 अगस्त, 2009 को जारी किए थे। आंकडों के मुताबिक रूस का परमाणु जखीरा 13 हजार बमों के साथ सबसे बडा है जबकि अमरीका 9,400 हथियारों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रूसी जखीरे में 2790 हथियार रणनीतिक, 2050 गैर रणनीतिक तथा 4840 ऑपरेशनल हथियार हैं। इसके विपरीत अमरीका के पास 2126 रणनीतिक, 500 गैर रणनीतिक और 2623 ऑपरेशनल हथियार हैं। रूस के पास 1991 में गैर रणनीतिक मुखास्त्र की संख्या 15 हजार थी, जो अब मात्र 5390 रह गई है। लगभग 200 मुखास्त्र निष्क्रिय अवस्था में यूरोपीय भाग में तैनात हैं तथा अतिरिक्त 2500 मुखास्त्र आरक्षित हैं।
इस सूची में चीन 300 परमाणु बमों के साथ तीसरे, 240 बमों के साथ फ्रांस चौथे तथा 185 बमों के साथ ब्रिटेन पांचवें पायदान पर है। इस तरह सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों के पास कुल 23,125 परमाणु हथियार हैं जो विश्व के कुल परमाणु आयुधों का 98.5 प्रतिशत से ज्यादा हैं। अन्य घोषित परमाणु शक्तियों में पाकिस्तान का परमाणु जखीरा इजरायल और भारत की तुलना में कहीं अधिक हो गया है। भारत और पाकिस्तान के पास रणनीतिक हथियार 60-60 है लेकिन कुल हथियारों की संख्या के मामले में भारत के 60 से 80 के मुकाबले पाकिस्तान के पास 70 से 90 तक परमाणु आयुध हैं, जो इजरायल के कुल आयुधों (80) से भी ज्यादा हो सकते हैं। इस प्रकार दक्षिण और पश्चिम एशिया में पाकिस्तान सबसे बडी परमाणु शक्ति हो सकता है।
ताजा परमाणु शक्ति बने उत्तर कोरिया के पास परमाणु हथियारों का ब्यौरा यूं तो किसी के पास नहीं है, लेकिन तमाम सूचनाओं के आधार पर रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके पास दस से अधिक परमाणु बम हैं। उत्तर कोरिया ने अब तक दो परमाणु परीक्षण किए हैं।
रिपोर्ट में इजरायल, पाकिस्तान, भारत और उत्तर कोरिया के पास गैर रणनीतिक एवं ऑपरेशनल यानि दागने के लिए तैयार हथियारों की संख्या अनुलब्ध बताई गई है।

स्वाइन फ्लू से देहरादून स्कूल की कक्षाएं स्थगित

देहरादून, 10 सितंबर। उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू के मरीजों की लगातार बढती संख्या के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त दून स्कूल की कक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। स्कूल में सामूहिक रूप से एकत्र होने, समूह में घूमने तथा अन्य सामूहिक गतिविघियों पर रोक भी लगा दी गई है। स्कूल के सूत्रों के अनुसार संस्थान के कुछ छात्रों की स्वाइन फ्लू के लिए जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। आवासीय विद्यालय होने के चलते हालांकि स्कूल को अभी तक बंद करने का फैसला नहीं किया गया है। अभिभावकों को यह अनुमति दे दी गई है कि वे चाहें तो अपने बच्चाों को घर ल जा सकते हैं। राज्य के स्वाइन फ्लू के नोडल अघिकारी डा. पंकज जैन ने आज यहां बताया कि स्कूल में पांच कर्मचारियों सहित कुल 15 छात्रों के रक्त और थूक के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से नौ छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एहतियात के तौर पर स्कूल में 50 बिस्तरों वाला आइसोलेशन वार्ड खोल दिया गया है। इसमें 26 छात्रों का इलाज भी किया जा रहा है।

पुलिस कर्मियों ने मांगी माफी

डबवाली (लहू की लौ) मंगलवार की रात को नगरपालिका का कूड़ा ढो रहे ट्रेक्टर चालक के साथ पुलिस द्वारा दुव्र्यवहार करने और पिटाई करके घायल करने का मामला दोनों पक्षों में समझौता हो जाने के बाद वीरवार को शांत हो गया। यह जानकारी देते हुए राजेन्द्र जैन ने बताया कि दोनों पक्ष अशोक चलाना के आरा पर इक्ट्ठे हुए और वहां पर आरोपी पुलिस कर्मियों ने ट्रेक्टर-ट्राली चालक को 8,000 रूपये की राशि इलाज के लिए देना स्वीकार किया और नगरपालिका अध्यक्षा से किये दुव्र्यवहार के लिये माफी मांग ली। जिस पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया और ठेकेदार ने भी पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाना में दी शिकायत को वापिस ले लिया।

मैनेजर पर जानलेवा हमला

डबवाली (लहू की लौ) यहां के न्यू बस स्टैण्ड रोड़ पर एक व्यक्ति ने हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम सिरसा के डिप्टी मैनेजर के पेट में राम्पी मारकर उसे घायल कर दिया। जिसे लोगों ने गंभीर हालत में डबवाली के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें सिरसा रैफर कर दिया गया। घायल राजेन्द्र प्रसाद शर्मा डिप्टी मैनेजर हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम सिरसा ने बताया कि वह अक्सर निगम द्वारा दिये गये ऋणों की किश्त लेने के लिए डबवाली आता-जाता है। इसी संदर्भ में वीरवार को डबवाली आया था। इस सिलसिले में वह न्यू बस स्टैण्ड रोड़ पर जूती बनाने का काम करने वाले हंसराज की दुकान से बाहर निकला ही था कि अचानक एक व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया और आनन-फानन में ही उसके पेट में चमड़ा काटने वाली राम्पी घुसेड़ दी और फरार हो गया। शर्मा ने यह भी बताया कि उस व्यक्ति ने उससे सिर्फ इतना ही कहा था कि वह लोन लेना चाहता है। उसके यह कहने पर कि इसके लिए बीपीएल कार्ड चाहिए, जो उसके पास नहीं है। मौका पर उपस्थित दुकानदार हंसराज और पूर्ण चन्द जगरवाल ने बताया कि उन्होंने सड़क पर खड़े राजेन्द्र प्रसाद को घायल अवस्था में रिक्शा से निकटवर्ती एक प्राईवेट अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन वहां से उन्हें सरकारी अस्पताल में चले जाने के लिए कहा गया। इस मौके पर संदीप नामक एक युवक ने घायल को मोटरसाईकिल पर बैठा कर अस्पताल पहुंचाया। सिविल अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक चिकित्सा करके गंभीर हालत में घायल को सिरसा रैफर कर दिया। आरोपी की पहचान बंसी लाल पुत्र दौलत राम के रूप में हुई है और घटना के समय वह शराब पीये हुए था।

खाली हाथ लौटे चोर

डबवाली (लहू की लौ) यहां के थाना शहर के नजदीक स्थित सेठी म्यूजिक एण्ड मोबाइल सैन्टर के मालिक मंगत राम ने बताया कि बीती रात उसकी दुकान में सेंध लगाकर तीसरी बार चोर घुसे। लेकिन उन्हें इस बार खाली हाथ लौटना पड़ा। जबकि इससे पूर्व दो बार वह करीब 30,000 रूपये का सामान चुराकर लेजा चुके हैं। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को भी दी है।

छात्रों और ग्रामीणों ने लगाया जाम

बनवाला (जसवंत जाखड़) छात्रों के लिए पर्याप्त बस सेवा की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं व गांववासियों ने आज सुबह पन्नीवाला मोटा से बिज्जूवाली सड़क मार्ग पर बनवाला में जाम लगा दिया जोकि साढ़े तीन घंटे जारी रहा तथा एक किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई। लोगों की मांग पर हरियाणा रोडवेज सिरसा के जीएम जोगेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर छात्रों की मांग पूरी करने का आश्वासन दिए जाने के बाद जाम खोला गया। स्कूल व कालेज के समय पर बस सेवा की कमी के चलते आज सुबह करीब सात बजे बनवाला से रिसालियाखेड़ा जाने वाले मार्ग पर 40 छात्रों व 30 छात्राओं और 70 के लगभग बनवाला व रिसालियाखेड़ा से सिरसा जाने वाले छात्र छात्राओं ने सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लग जाने वाले पर सैकडों गांववासी भी उनमें शामिल हो गए तथा सड़क मार्ग को पूरी तरह से अवरूद्ध कर दिया। जाम लगने की सूचना पाकर ओढ़ां थाना इंचार्ज राजबीर सिंह एसआई व हंसराज एएसआई के नेतृत्व में पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंची और छात्रों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे टस से मस न हुए और जीएम को मौके पर बुलाने की बात कहते हुए अपनी मांग पर अड़े रहे। छात्र नेता सुरेंद्र जाखड़ ने बताया कि बस सेवा की कमी के चलते विद्यार्थियों को गत 5 वर्ष से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उनकी मांग पर कभी कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण विद्यार्थियों को प्रदर्शन करने और जाम लगाने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक जाम लगा रहेगा। छात्रों की मांग के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि बनवाला से डबवाली सुबह साढ़े 7 बजे और कालूआना से सिरसा के लिए पौने आठ बजे पर्याप्त बसें शुरू की जाएं ताकि विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो। जाम लगाने वालों में छात्र नेता सुरेंद्र जाखड़, रोहताष, रणवीर, अजय, सुशील, विक्रम, मैनपाल व राकेश और छात्राओं निरमा देवी, सुखी देवी, सुमन, सरला, ज्योति, राजबाला, सरोज, किरणबाला, मधू, शारधा, रमना, अंगूरी, दर्शना व ग्रामीण पूर्व सरपंच महावीर सिंह, श्रवण गोदारा व कुंदन सेठ आदि ने बताया कि बनवाला से डबवाली और कालूआना से सिरसा बस सेवा की कमी होने के कारण छात्र छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैऔर छात्र छात्राएं समय पर स्कूल कालेज नहीं पहुंच पाते। उसके बाद आने वाली बसों में भी भीड़ होने के कारण विद्यार्थियों को बस की छत पर बैठकर यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ता है जिससे दुघर्टना होने का भय बना रहता है। जाम लगाकर सड़क पर बैठे छात्र छात्राओं ने हरियाणा सरकार, रोडवेज प्रशासन, कांग्रेस व जीएम मुर्दावाद के नारे लगाए और कहा कि जीएम द्वारा मौके पर पहुंचकर जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता तब तक वे जाम नहीं खोलेंगे। जाम लगने के बाद बनवाला से बिज्जूवाली मार्ग पर वाहनों की एक किलोमीटर लंबी कतार लग गई जबकि दूसरी ओर के वाहन घुक्कांवाली रोड से होकर निकलने लगे, ऐसा होते देख छात्रों व ग्रामीणों ने घुक्कांवाली रोड भी जाम कर दिया तथा दोनों ओर जाम लगने के बाद मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया तथा दोनों ओर वाहनों की कतारें लंबी होने लगी। अंतत: हरियाणा रोडवेज सिरसा के महाप्रबंधक जोगेंद्र सिंह 10 बजे के लगभग मौके पर पहुंचे और उन्होंने आधे घंटे तक छात्रों व गांववासियों से बात की। बातचीत करने और छात्रों की मांगे सुनने के बाद जोगेंद्र सिंह ने कहा कि छात्रों द्वारा की जा रही मांग के अनुसार दोनों रूट कल से ही शुरू कर दिए जाएंगे। यह आश्वासन पाने के बाद छात्र व ग्रामीण जाम खोलने पर राजी हो गए तथा साढ़े 10 बजे जाम खोल दिया गया।

कानूनी हैल्पलाईन सेवा शुरू

डबवाली (लहू की लौ) उपमण्डलीय विधिक सेवा समिति डबवाली के अध्यक्ष तथा एसडीजेएम महावीर सिंह और सचिव तथा जेएमआईसी अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्यालय, चण्डीगढ़ में हैल्पलाईन सेवा शुरू की है। जिसका उद्घाटन न्यायामूर्ति आदर्श कुमार गोयल न्यायाधीश पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया। उन्होंने यह भी बताया कि इस सेवा के शुरू हो जाने से हरियाणा राज्य का कोई भी नागरिक अपनी कानूनी समस्याओं से निपटने हेतू जानकारी हासिल कर सकता है। कानूनी सलाह/सहायता चाहने वाला व्यक्ति उपरोक्त सेवा केन्द्र में व्यक्तिगत तौर पर आकर या दूरभाष नं. पर 0172-2604055 और वैबसाईट : 222.द्धह्यद्यह्यड्ड.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर सुबह 9 से रात के 12 बजे तक सम्पर्क कर सकता है।