11 सितंबर 2009

महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

डबवाली (लहू की लौ) इफको ने गांव सांवतखेड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गांव सांवतखेड़ा के सरकारी स्कूल में किया। जिसमें गांव सांवतखेड़ा व नीलियांवाली की 150 महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंच का संचालन रणजीत सिंह सांवतखेड़ा ने किया। इस मौके पर आर.एस. नान्दल क्षेत्रीय प्रबन्धक इफको डबवाली ने उपस्थित भागीदारों व लोगों को इफको द्वारा किसानों एवं ग्रामीणों के हित में चलाई जा रही इफको की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. अमरदीप कौर ने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को किस प्रकार से ठीक रखें विशेषकर गर्भधारण के समय, के सम्बन्ध में जानकारी दी। कार्यक्रम की मुख्यातिथि धनपति मलिक जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि महिलाओं को अपने व अपने बच्चों के शारीरिक विकास के लिए संतुलित पोषाहार पर ध्यान देना चाहिए ताकि परिवार का स्वास्थ्य ठीक रह सकें। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। बेबी शो में गांव सांवतखेड़ा के पारसमणी पुत्र सुखपाल सिंह, देव कुमार पुत्र रामचरण, गुरसिमरन पुत्र मुखदान, रेस्पीज में विद्या देवी सांवतखेड़ा, परमजीत कौर नीलियांवाली, जसविन्द्र कौर नीलियांवाली, क्विज में सांवतखेड़ा की सलोचना, सुनीता, पुष्पा, मलकीत कौर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सरोज कम्बोज बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी भी उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: