11 सितंबर 2009

छात्रों और ग्रामीणों ने लगाया जाम

बनवाला (जसवंत जाखड़) छात्रों के लिए पर्याप्त बस सेवा की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं व गांववासियों ने आज सुबह पन्नीवाला मोटा से बिज्जूवाली सड़क मार्ग पर बनवाला में जाम लगा दिया जोकि साढ़े तीन घंटे जारी रहा तथा एक किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई। लोगों की मांग पर हरियाणा रोडवेज सिरसा के जीएम जोगेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर छात्रों की मांग पूरी करने का आश्वासन दिए जाने के बाद जाम खोला गया। स्कूल व कालेज के समय पर बस सेवा की कमी के चलते आज सुबह करीब सात बजे बनवाला से रिसालियाखेड़ा जाने वाले मार्ग पर 40 छात्रों व 30 छात्राओं और 70 के लगभग बनवाला व रिसालियाखेड़ा से सिरसा जाने वाले छात्र छात्राओं ने सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लग जाने वाले पर सैकडों गांववासी भी उनमें शामिल हो गए तथा सड़क मार्ग को पूरी तरह से अवरूद्ध कर दिया। जाम लगने की सूचना पाकर ओढ़ां थाना इंचार्ज राजबीर सिंह एसआई व हंसराज एएसआई के नेतृत्व में पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंची और छात्रों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे टस से मस न हुए और जीएम को मौके पर बुलाने की बात कहते हुए अपनी मांग पर अड़े रहे। छात्र नेता सुरेंद्र जाखड़ ने बताया कि बस सेवा की कमी के चलते विद्यार्थियों को गत 5 वर्ष से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उनकी मांग पर कभी कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण विद्यार्थियों को प्रदर्शन करने और जाम लगाने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक जाम लगा रहेगा। छात्रों की मांग के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि बनवाला से डबवाली सुबह साढ़े 7 बजे और कालूआना से सिरसा के लिए पौने आठ बजे पर्याप्त बसें शुरू की जाएं ताकि विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो। जाम लगाने वालों में छात्र नेता सुरेंद्र जाखड़, रोहताष, रणवीर, अजय, सुशील, विक्रम, मैनपाल व राकेश और छात्राओं निरमा देवी, सुखी देवी, सुमन, सरला, ज्योति, राजबाला, सरोज, किरणबाला, मधू, शारधा, रमना, अंगूरी, दर्शना व ग्रामीण पूर्व सरपंच महावीर सिंह, श्रवण गोदारा व कुंदन सेठ आदि ने बताया कि बनवाला से डबवाली और कालूआना से सिरसा बस सेवा की कमी होने के कारण छात्र छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैऔर छात्र छात्राएं समय पर स्कूल कालेज नहीं पहुंच पाते। उसके बाद आने वाली बसों में भी भीड़ होने के कारण विद्यार्थियों को बस की छत पर बैठकर यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ता है जिससे दुघर्टना होने का भय बना रहता है। जाम लगाकर सड़क पर बैठे छात्र छात्राओं ने हरियाणा सरकार, रोडवेज प्रशासन, कांग्रेस व जीएम मुर्दावाद के नारे लगाए और कहा कि जीएम द्वारा मौके पर पहुंचकर जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता तब तक वे जाम नहीं खोलेंगे। जाम लगने के बाद बनवाला से बिज्जूवाली मार्ग पर वाहनों की एक किलोमीटर लंबी कतार लग गई जबकि दूसरी ओर के वाहन घुक्कांवाली रोड से होकर निकलने लगे, ऐसा होते देख छात्रों व ग्रामीणों ने घुक्कांवाली रोड भी जाम कर दिया तथा दोनों ओर जाम लगने के बाद मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया तथा दोनों ओर वाहनों की कतारें लंबी होने लगी। अंतत: हरियाणा रोडवेज सिरसा के महाप्रबंधक जोगेंद्र सिंह 10 बजे के लगभग मौके पर पहुंचे और उन्होंने आधे घंटे तक छात्रों व गांववासियों से बात की। बातचीत करने और छात्रों की मांगे सुनने के बाद जोगेंद्र सिंह ने कहा कि छात्रों द्वारा की जा रही मांग के अनुसार दोनों रूट कल से ही शुरू कर दिए जाएंगे। यह आश्वासन पाने के बाद छात्र व ग्रामीण जाम खोलने पर राजी हो गए तथा साढ़े 10 बजे जाम खोल दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: