12 सितंबर 2009

तालिबान धमकी से छूटे पुलिसवालों को पसीने, डयूटी से नदारद

पेशावर, 12 सितंबर। पाकिस्तान के खैबर जिले में तालिबान से जुडे एक अन्य आतंकी गिरोह की धमकी से घबराए 500 पुलिसकर्मी डयटी से नदारद हो गए हैं। खैबर के प्रशासनिक प्रमुख तारिक हयात ने बताया कि खैबर में सक्रिय एक आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-इस्लाम की धमकियों के बाद तकरीबन पांच सौ आदिवासी पुलिसकर्मियों ने डयूटी पर आना छोड दिया। इन लोगों को नोटिस देकर चौबीस घंटों के भीतर डयूटी पर उपस्थित होने को कहा गया है। यदि वे फिर भी डयूटी पर नहीं आते हैं तो उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाएगा। इस जिले में आदिवासी पुलिसकर्मियों की कुल तादाद ढाई हजार के लगभग है। तहरीक के कमांडर मंगल बाग ने एफएम रेडियो प्रसारण में धमकी दी थी कि यदि यहां पर तैनात सेना और अद्र्धसैनिक बल अपनी नौकरी नहीं छोडेंगे, तो उनके घरों को उडा दिया जाएगा और उन पर कडा जुर्माना लगाया जाएगा। इस प्रसारण के बाद ही आतंकवादियों ने तीन पुलिसवालों के घरों को विस्फोट करके तहस-नहस कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: