11 सितंबर 2009

मैनेजर पर जानलेवा हमला

डबवाली (लहू की लौ) यहां के न्यू बस स्टैण्ड रोड़ पर एक व्यक्ति ने हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम सिरसा के डिप्टी मैनेजर के पेट में राम्पी मारकर उसे घायल कर दिया। जिसे लोगों ने गंभीर हालत में डबवाली के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें सिरसा रैफर कर दिया गया। घायल राजेन्द्र प्रसाद शर्मा डिप्टी मैनेजर हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम सिरसा ने बताया कि वह अक्सर निगम द्वारा दिये गये ऋणों की किश्त लेने के लिए डबवाली आता-जाता है। इसी संदर्भ में वीरवार को डबवाली आया था। इस सिलसिले में वह न्यू बस स्टैण्ड रोड़ पर जूती बनाने का काम करने वाले हंसराज की दुकान से बाहर निकला ही था कि अचानक एक व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया और आनन-फानन में ही उसके पेट में चमड़ा काटने वाली राम्पी घुसेड़ दी और फरार हो गया। शर्मा ने यह भी बताया कि उस व्यक्ति ने उससे सिर्फ इतना ही कहा था कि वह लोन लेना चाहता है। उसके यह कहने पर कि इसके लिए बीपीएल कार्ड चाहिए, जो उसके पास नहीं है। मौका पर उपस्थित दुकानदार हंसराज और पूर्ण चन्द जगरवाल ने बताया कि उन्होंने सड़क पर खड़े राजेन्द्र प्रसाद को घायल अवस्था में रिक्शा से निकटवर्ती एक प्राईवेट अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन वहां से उन्हें सरकारी अस्पताल में चले जाने के लिए कहा गया। इस मौके पर संदीप नामक एक युवक ने घायल को मोटरसाईकिल पर बैठा कर अस्पताल पहुंचाया। सिविल अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक चिकित्सा करके गंभीर हालत में घायल को सिरसा रैफर कर दिया। आरोपी की पहचान बंसी लाल पुत्र दौलत राम के रूप में हुई है और घटना के समय वह शराब पीये हुए था।

कोई टिप्पणी नहीं: